ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने

शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने





बाड़मेर पालना गृह में छोड़े गए नवजात बच्चों की समुचित देखभाल के लिए शुक्रवार को सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा डायपर उपलब्ध कराए गए।।इन बच्चों के लिए पूर्व में भी ग्रुप द्वारा डायपर की व्यवस्था की गई थी। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,आईदान सिंह इन्दा,जनक गहलोत,राजेन्द्र लहुआ,जितेंद्र छंगाणी सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।सदस्यो द्वारा शिशु गृह में पल रहे तीन मासूम बच्चों के साथ अपना दिन गुजरा।बच्चो के पालन पोषण की व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ उनके लिए और व्यवस्थाएं करने पर सहमति बनी।।ग्रुप सदस्य इन बच्चों को अपनी गोद मे खिलाकर खुश नजर आ रहे थे।शिशुगृह संचालिका द्वारा बच्चो के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की मांग की गई जिस पर सदस्यो द्वारा मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई।।ग्रुप द्वारा दो माह के लिए डायपर की व्यवस्था की गई।महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया ने संचालिका को किसी भी वस्तु की जरूरत होने पर ग्रुप को बताने का आग्रह किया।।संजय शर्मा ने कहा कि बच्चो की समुचित देखभाल होना जरूरी है।।अवलोकन के बाद लग रहा है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ में कमी हैं।सामाजिक अधिकारिता विभाग को शिशुगृह की व्यवस्थाएं प्राथमिकता से करनी चाहिए।।  ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने कहाकि नेक कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ताकि बच्चो की समुचित देखभाल हो सके ,गरिमा सिंह ने बच्चो की आवश्यकताए पूर्ण करने का भरोसा दिलाया ,

रविवार, 14 जनवरी 2018

बाड़मेर कच्ची बस्ती में वस्त्र ,भोजन का वितरण किया ग्रुप फ़ॉर पीपल न

बाड़मेर कच्ची बस्ती में वस्त्र ,भोजन का वितरण किया ग्रुप फ़ॉर पीपल न













बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने मकर सक्रांति के दिन जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और भोजन सामग्री का वितरण किया।ग्रुप की महिला विंग सदस्यो के साथ ग्रुप मेम्बर्स ने करीब दो सौ परिवारो को वस्त्र वितरण किये।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा,जय परमार,छगन सिंह चौहान ,के ड़ी चारण, हर्षद शारदा,जगदीश परमार, कालू माली सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया, एडवोकेट निर्मला सिंहल,डॉ राधा रामावत,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यों ने मकर संक्रांति की शाम को तिलक नगर कच्ची बस्ती  करीब  दौ सौ परिवारों को वस्त्र और खाद्य सामग्री भेंट की ,निर्मला सिंहल ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा वस्त्र बैंक की स्थापना कर  रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया ,साथ ही सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का भी वितरण वितरण इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे 

शनिवार, 30 दिसंबर 2017

जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की आम जन से अपील पुराने वस्त्र दान करे फेंके नही।*

जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की आम जन से अपील पुराने वस्त्र दान करे फेंके नही।*

नव वर्ष पर जरुरतमंदो को कंबल और वस्त्र वितरण होगा 

*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल ने आम जन से अपील की है कि घर मे रखे पुराने ऊनी, सूती वस्त्र,जूते, कम्बल,बर्तन ,खाद्य सामग्री ,और किताबे फेंके नही।अनुपयोगी सामग्री ग्रुप फ़ॉर पीपल को दान करे ताकि किसी जरूरतमंद को दे सके।।ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर विंग की अहम बैठक सार्वजनिक सभा भवन गफ्फुर भट्टा में रविवार को अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नव वर्ष को कच्ची बस्तियों में वस्त्र और कम्बल वितरण के आयोजन पर चर्च करने के साथ फरवरी में मेगा मेडिकल केम्प आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया ।बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,पुखराज सोनी, संजय सिंह राहड़,नवीन वाधवानी,शौकत अली,अशोक भार्गव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।बैठक में नव वर्ष पर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरण का आयोजन करने पे सहमति हुई।ग्रुप सदस्य अनिल शर्मा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,दलवीर सिंह भाटी ,विवेक भाटिया,पंकज तंवर,शैतान सिंह देवड़ा,मांन सिंह देवड़ा,,दीनमोहम्मद रंगरेज,सोनू भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,हर्ष जैन,हरीश सोनी सहित समस्त सदस्यो की सहमति से वस्त्र वितरण और मेडिकल केम्प के आयोजन की रूप रेखा तय की गई।वस्त्र वितरण के लिए देवेंद्र परिहार,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,पर्वत सिंह भाटी,और पुखराज सोनी को जिम्मीदरी दी गई।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने जैसलमेर वासियो से अपील की है कि घरों में रखे अनुपयोगी वस्त्र,कम्बल,जूते,किताबे,बर्तन आदि फेंकने की बजाय ग्रुप के वस्त्र बैंक में दान करे ताकि किसी जरूरतमंद परिवार को इसका लाभ मिले।।बैठक में आगामी कार्यक्रमो पे भी चर्चा की गई।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

बाड़मेर शहीदों की वीरांगनाओ ने थार नारी शक्ति अवार्ड में 73 कर्मशील महिलाओ को किया सम्मानित

बाड़मेर शहीदों की वीरांगनाओ ने थार नारी शक्ति अवार्ड में 73 कर्मशील महिलाओ को किया सम्मानित

थार नारी शक्ति सम्मान समारोह में  73  कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित*









बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में   रविवार सुबह 11  बजे स्थानीय भगवान महावीर टॉउन में    नारी शक्ति सम्मान समारोह में 73  कर्मशील महिलाओ को और तीन मरणोपरांत सेवा भावी महिलाओ को सम्मानित किया  । समारोह  शहीद प्रेम सिंह सारण की वीरांगना रेना चौधरी ,शहीद उगम सिंह की वीरांगना किरण कंवर ,शहीद धर्माराम चौधरी की वीरांगना टेमु देवी , श्रीमती अमृत कौर ,सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह गंगवार ,युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ,ग्रुप महिला विंग संयोजक श्री मति ज्योति पनपालिया के आतिथ्य ,में  आयोजित किया गया ,शहीदों की वीरांगनाओ ने थार की   विभिन क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनन्दन पत्र ,शॉल ,ओढ़ाकर सम्मानित किया ,

समारोह को सम्बोधित करते हुए युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की गौरवमय पल हे जब बाड़मेर में महिला शकिती के कार्यो की सराहना खुले मंच से हो रही ,उन्होंने कहा की आज जिन महिलाओ को सम्मानित किया वो विगत कई वर्षो से बाड़मेर को अपने अपने क्षेत्र में गौरवान्वित कर रहे हे ,आज हर वर्ग की महिलाए जो आने हुनर के डीएम पर परदे के पीछे कार्य कर रही थी उन्हें लोगो के बीच लेन में सफलता हासिल हुई ,बाड़मेर में यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओ के लिए पहला कार्यक्रम हैं ,वीरांगना ने कार्यक्रम में पहुँच समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। डिप्टी कमांडेंट पुष्पेंद्र सिंह गंगवार ने कहा की इस मरुष्ठलीय जिले में आए प्रतिभाए आज सामने हे जिनकी कमसे कम मेने कल्पना नहीं की ,उन्होंने कहा की थार की बेटियों का सम्मान गर्व की बात हैं ,ऐसी प्रतिभाओ को आगे लाना साहस का काम हैं ,इस अवसर पर श्रीमती अमृत कौर ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल वाकई सराहना का पात्र हैं जिन्होंने समाज के विभिन वर्गों से हीरे तरास एक जगह लोगो के सामने लाये ,उन्होंने कहा की महिलाओ को सम्मान से उनका उत्साहवर्धन होता हैं ,श्रीमती निर्मला सिंहल ने कहा की ग्रुप ने एक अनूठी सराहनीय पहल की जिसे आगे भी बरकरार रखा जाए ,समारोह को सम्बोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप  बाड़मेर में जमीन से जुड़े महिलाओ की प्रतिभा लोगो के सामने लाने के लिए कृतसंकल्प था ,आज उसे साकार किया गया ,समारोह को सेवानिवृत कमांडेंट जोर सिंह चौधरी ,शंकर लाल गोली ,हरीश धनदे ,महिला साहित्यकार सुनीता गोदारा ,ने भी सम्बोधित किया ,


 समारोह में  मरणोपरांत नारी शक्ति सम्मान लोक गायिका रुखमा देवी  , राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सावित्री शर्मा और सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती मुमताज़ बेन  को सम्मानित किया गया ,इसी तरह समाज सेवा क्षेत्र में सुश्री लता कछवाह , श्रीमती द्रोपदी शर्मा , सुमित्रा देवी गोयल,श्रीमती हरखू देवी कंवरली, श्रीमती मरियमा , श्रीमती गैरोदेवी , मैथी देवी बालोतरा , श्रीश्रीमती कमला जाटोल , शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती अमृत कौर ,श्रीमती तारा चौधरी , चोहटन से कविता पंवार , श्रीमती पिपली देवी ,शिव से श्रीमती मंजू देवी , गुडा नगर की जुबैदा ,जनाब ,हस्तशिल्प क्षेत्र में श्रीमती रूमा देवी धनाऊ,श्रीमती टीमा देवी ,श्रीमती लक्ष्मी कंवर ,मृण्कला हस्तशिल्प में श्रीमती सरियत बिशाला ,चिकित्सा क्षेत्र में डॉ रीता भाटिया, डॉ शालू परिहार,ललिता कंवर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला परमार, मंजू शर्मा हीरा की ढाणी, अरुणा जीनगर ,सफाई कर्मी, श्रीमती गवरी देवी, श्रीमती रामेश्वरी, न्यायिक क्षेत्र में श्रीमती निर्मला सिंघल, सुनीता चौधरी, महिला सशक्तिकरण में संगीता चारण, तृप्ति शर्मा,किटनोद सरपंच सरोज कुमारी, संपत चारण, प्रशासनिक सेवा में चयनित गंगा चौधरी, दिव्यांग गीता खत्री,लेखन में सुनीता गोदारा,खेल में प्रियंका चौधरी, नोजी कुमारी,रुखमा कुमारी दीनगढ़,अनाथ आश्रम संचालन में स्नेहलता रामसर ,समाज सेवा पपु देवी आटी,लोक गायिकी में श्रीमती अकला देवी दुदाबेरी ,उच्च शिक्षा में ललिता मेहता,शिप्रा साह, और विमला आर्य ,सीमा सुरक्षा बल से  ,निर्मला कुमारी , संवत क्रांति ,रीना , पुलिस निरीक्षक केसर कंवर,पुलिसकर्मी बबरी महिला थाना और कमला ग्रामीण थाना एस टी सी में प्रथम धापू देवी ,महिला सहायता केंद्र की शोभा गौड़ ,विशाल की लोक गायिका दरिया देवी ,पशुपालन डेयरी उत्पादन में सुशीला चौधरी , लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्ञा मंगल ,वंशिता खोथ राजू देवी मेघवाल,हवा कंवर,शायर कंवर सहित विभिन खेल प्रतिभाओं को समानित किया गया ,कार्यक्रम का संचालन रेवन्तदान बारहट और के डी बारहट ने किया ,रमेश सिंह िन्दा ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में कैप्टेन हीर सिंह भाटी मसालग्राम परिहार ,महेश दादनी ,रामकिमार जोशी ,चेतन प्रकाश गोयल ,डॉ हितेश चौधरी ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,मदन बारूपाल ,सहित बड़ी तादाद में महिला शकिती और मोइजिज लोग उपस्थित थे

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान समारोह कल , 70 कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित



बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान समारोह कल , 70 कर्मवीर महिलाए होंगी थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित

बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में कल रविवार सुबह 10 बजे स्थानीय भगवान महावीर टॉउन में आयोजित होने वाले नारी शक्ति सम्मान समारोह में 70 कर्मवीर महिलाओ को और तीन मरणोपरांत सेवा भावी महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा। ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की शुक्रवार को ग्रुप की चयन कमिटी की बैठक का आयोजन महिला विंग की उपस्थिति में हुआ। ग्रुप के पास आये आवेदनों पर विचार विमर्श कर सित्तर महिलाओ कॉनरी शक्ति अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ,कमिटी में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,संजय शर्मा , महेश दादनी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी , महेश पनपालिया , श्रीमती निर्मला सिंघल , श्रीमती ज्योति पनपालिया , नरेंद्र खत्री , महेंद्र सिंह तेजमालता ,भुवनेश शर्मा ,सुरेश जाटोल ,आदिल भाई , डॉ हरपाल राव ,सुरेंद्रसिंह दईया , मनीष सोनी , फकीरा खान , छगनसिंह चौहान , जय परमार , राजेंद्र लहुआ , जगदीश परमार , ललित सऊ , राजेंद्र देदडियार सहित कई सदस्य उपस्थित थे। कमिटी के निर्णयानुसार मरणोपरांत नारी शक्ति सम्मान लोक गायिका रुखमा देवी , राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सावित्री शर्मा और सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती मुमताज़ बेन का चयन किया गया। इसी तरह समाज सेवा क्षेत्र में सुश्री लता कछवाह , श्रीमती द्रोपदी शर्मा , सुमित्रा देवी गोयल,श्रीमती हरखू देवी कंवरली, श्रीमती मरियमा , श्रीमती गैरोदेवी , मैथी देवी बालोतरा , श्रीश्रीमती कमला जाटोल , शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती अमृत कौर ,श्रीमती तारा चौधरी , चोहटन से कविता पंवार , श्रीमती पिपला देवी ,शिव से श्रीमती मंजू देवी , गुडा नगर की जुबैदा ,जनाब ,हस्तशिल्प क्षेत्र में श्रीमती रूमा देवी धनाऊ,श्रीमती टीमा देवी ,श्रीमती लक्ष्मी कंवर ,मृण्कला हस्तशिल्प में श्रीमती सरियत बिशाला ,चिकित्सा क्षेत्र में डॉ रीता भाटिया, डॉ शालू परिहार,ललिता कंवर , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला परमार, मंजू शर्मा हीरा की ढाणी, अरुणा जीनगर ,सफाई कर्मी, श्रीमती गवरी देवी, श्रीमती रामेश्वरी, न्यायिक क्षेत्र में श्रीमती निर्मला सिंघल, सुनीता चौधरी, महिला सशक्तिकरण में संगीता चारण, तृप्ति शर्मा,किटनोद सरपंच सरोज कुमारी, संपत चारण, प्रशासनिक सेवा में चयनित गंगा चौधरी, दिव्यांग गीता खत्री,लेखन में सुनीता गोदारा,खेल में प्रियंका चौधरी, नोजी कुमारी,रुखमा कुमारी दीनगढ़,अनाथ आश्रम संचालन में स्नेहलता रामसर ,समाज सेवा पपु देवी आटी,लोक गायिकी में श्रीमती अकला देवी दुदाबेरी ,उच्च शिक्षा में ललिता मेहता,शिप्रा साह, और विमला आर्य ,सीमा सुरक्षा बल से रीना, राखी, शीतल, पुलिस निरीक्षक केसर कंवर,पुलिसकर्मी बबरी महिला थाना और कमला ग्रामीण थाना एस टी सी में प्रथम धापू देवी ,महिला सहायता केंद्र की शोभा गौड़ ,विशाल की लोक गायिका दरिया देवी ,पशुपालन डेयरी उत्पादन में सुनीता चौधरी , लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्ञा मंगल सहित विभिन खेल प्रतिभाओं को समानित किया जाएगा।​

सोमवार, 20 नवंबर 2017

बाड़मेर तीन मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज

बाड़मेर तीन  मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर छबीस नवम्बर को आयोजित होंने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड समारोह में तीन  सेवा भावी महिलाओ को मरणोपरांत और 31 महिलाओं को समानित किया जाएगा।।जिनका अंतिम चयन मंगलवार को किया जायेगा 

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में पहली बार महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे जमीन से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा में जुटी हैं।उन्होंने बताया कि सत्तर से अधिक आवेदन ग्रुप के पास आये जिनको चयन कमेटी के समक्ष पेश कर दिया हैं। चयन कमिटी के अध्यक्ष संजय शर्मा,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,महेश दादानी, श्रीमती ज्योति पनपालिया ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,डॉ हरपाल राव,मदन बारूपाल अंतिम निर्णय कर महिलाओं का चयन करेंगे।।उन्होंने बताया कि आयोजन कमिटी अवार्ड समारोह की तैयारियों में जुटी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठीड ने बताया कि शिक्षा,लोक कला,हस्तशिल्प,मृणकला, समाज सेवा,सरकारी सेवा,सुरक्षा,साहित्य,खेलकूद,सहित विभिन क्षेत्रो से महिलाओं का चयन किया जाएगा।।यह पहला अवसर है जब जमीन से जुड़ी महिलाओं का सम्मान हो रहा हैं।।समारोह में सफल मातृ शक्ति ही अतिथि होंगे।

रविवार, 12 नवंबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड के आयोजन 26 नवम्बर को,कमेटियों का गठन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड के आयोजन 26 नवम्बर को,कमेटियों का गठन

जमीन से जुड़ी कर्मवीर  महिलाओं का ह्योग समान।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जिले में विभिन क्षेत्रों में जमीन से जुड़ धरातल पर लोगो की सेवा में जुटी उनं महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जाएगा।।आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप  दिया।बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र गिराछ खत्री,स्वरुपे सिंह भाटी,जय परमार,ललित साउ,राजेन्द्र लहुआ,प्रेम सिंह निर्मोही, प्रवीण सिंह मिठड़ी,मगाराम चौधरी, मनीष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि महिला सम्मान का यह कार्यक्रम भव्य और गरिमामय ह्योग।।26 नमवम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह हैं।लगभग सत्तर आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई कर्मवीर महिलाए आवेदन नही कर पाई है ।उनकी सेवा को देखते हुए चयन कमिटी अपने स्तर पर उनका नाम शामिल करें।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंहः भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में महिला सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जो धरातल पर कार्य कर रही है लेकिन लोगो के बीच नही आ पाए।।इसके लिए सभी मेम्बर्स को जी जान से जुटना ह्योग।।बैठक में संजय शर्मा ने कहा कि आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्व में पूर्ण कर ली जाए।।उन्होंने सर्व सम्मति से आयोजन के लिए दस् कमिटियों की घोषणा की।।कार्यक्रम आयोजन समिति में रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौहान,आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,संजय शर्मा,महेश ददानी,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल सिंह राव,श्रीमती ज्योति पनपालिया,तारा चौधरी ,निर्मला सिंघल,को शामिल किया गया।दस् कमिटियों में ग्रुप मेम्बर्स को शामिल कर उन्हें जिम्मेदारियां दी गई।बैठक में रेवंतदान बाराहाट,अमित बोहरा,छोटू सिंह पंवार,रमेश कड़वासरा,मदन बारूपाल,ओमप्रकाश जोशी ,नरेंद्र तनसुखानी ,ललित छाजेड़,सुरेंद्र सिंह दैया,जसपाल डाभी,हितेश मूंदड़ा,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,आदिल भाई, सुरेश जाटोल,आईदान सिंह इन्दा,भुवनेश शर्मा,बलबीर माली ,नरेश माली,महेंद्र सिंह तेजमालता,रघुवीर सिंह तामलोर,जनक गहलोत ,खीमदान, जितेंद्र छंगाणी,अशोक मंगस ,वीरमाराम ,धीरज गोटी ,मदन सिंह सिसोदिया ,रमेश पंवर,विपुल दवे,लूणकरण नाहटा सहित समस्त सदस्यो को विभिन कार्यभार और जिम्मेदारियां दी गई।।स्थानीय टाउन हॉल में 26 नंबर को पृष्ठ ग्यारह बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं।।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

:बाड़मेर ऊंची आवाज व्यक्ति का वर्चस्व खत्म कर देता है---आज़ाद

:बाड़मेर  ऊंची आवाज व्यक्ति का वर्चस्व खत्म कर देता है---आज़ाद 




बाड़मेर जो व्यक्ति धैर्य और संयम रखता है वो ही जिंदगी में आगे बढ़ता हैं ।जो व्यक्ति ऊंची आवाज में बात करता है उनका वर्चव जल्दी खत्म होता हैं।।युवाओ को अपनी भाषा और वाणी पर संयम रखना चाहिए।।यह बात युवा उद्ध्यमि ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा राणा राजपूत छात्रावास में आयोजित एक दिवसीय एज्यूकेशनल एवम बिजनेश मोटिवेशन शिविर के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में कही।।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपना लक्ष्य निर्धारित कर केरियर चुने।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आपकीं सफलता में आपकीं वाणी और चरित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिए खुदको समर्पित करना होगा।।उन्होंने कहा कि व्यापार में उतरने से पहले जो बिजनेश आप करना चाहते है उसके भविष्य की संभावना सर्प्रथम देखे।।उस व्यापार को पहले समझने का कार्य करे।।फिर मैदान में उतरे।।राठौड़ ने युवाओ को बिजनेश और राजनीति में सफल होने के कई टिप्स बताये।।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो निम्ब सिंह पंवार ने कहा कि युवा अक्सर दशवी पास करते केरियर चुनाव के दौरान रास्ता भटक जाते हैं।उन्होंने कहा कि युवा पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर गुरुजनों और अभिभावकों से चर्चा कर सलाह अवश्य ले।।ये महत्वपूर्ण टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए आपको कमरकस तैयारी करनी होगी।।पढ़ाई को अपना दोस्त बना के रखना होगा।।उन्होंने कहा कि आपको अपने ज्ञान का दायरा बढ़ाना होगा तभी सफल हो पाएंगे।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि युवा वर्ग आगे बढ़ना चाहते है तो पहली शर्त आत्म विश्वास होना बेहद जरूरी ।जो युवा आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।साथ ही शिक्षा अर्जन के समय दुसरो पे निर्भर होना छोड़ना होगा।।दुसरो पे निर्भर रहने वाले कभी सफल नही होते।।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अब अपने आदर्श बदलने होंगे।।अब वक्त महात्मा गांधी या नेहरू को आदर्श रख लक्ष्य हासिल करने का नही हैं।उन्होंने कहा अब युवा मदन सिंह इन्दा,गंगा सिंह पुरोहित,देव कुमार भादू जेसे सफल युवाओ को अपना आदर्श बना कर तैयारी करे।।सफलता आपके कदम चूमेगी।।विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा ने कहा कि युवाओ को भेड़चाल से बचकर सुरक्षित केरियर का चुनाव करना चाहिए।।लक्ज़हय निर्धारि करने के बाद आने आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को झोंकना ह्योग।।शिक्षा सीखने से मतलब रखती हैं।जितना सीखो उतना ज्ञान बढ़ेगा।।महोने छात्रावास की व्यवस्थाओ की तारीफ करते हुए कहा कि युवा को छात्रावास में पढ़ रहे है उनका भविज़हय उज्ज्वल हैं।।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दैया ने कहा कि राणा राजपूत समाज शिक्षा की दृष्टि से अभी पिछड़ा हैं। फिर भी इस वर्ष मदन सिंह इन्दा ने विषम परिस्थितयो से लड़ आईएएस तक का सफर तय करने में सफल रहे।।उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन रत छात्रों के मोटीवेशन के लिए विशेष सत्र चलाये जा रहे हैं। उन्होंने छात्रावास की प्रगति का प्रतिवेदन पेश किया।।इस अवसर पर गुलाब सिंह,डॉ हरपाल सिंह राव,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र खत्री,छोटू सिंह पंवार,जय परमार,प्रेम सिंह निर्मोही,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार अमर सिंह नगर,रतन सिंह तामलोर,मदन सिंह राठौड़,भीम सिंह देवलगढ़,प्रवीण सिंह चुली,मोती सिंह परिहार, सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।।।छात्र मोती सिंह परिहार,भवानी सिंह तामलोर ने भी अपने विचार रखे।। अतिथियों का छात्रावास द्वारा साफा और मला पहना कर अभिनन्दन किया ,कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह दहिया ने किया

इन्दा का किया सम्मान

छात्रावास में अध्ययनरत छात्र योगेंद्र सिंह इन्दा के दशवी बोर्ड में बरणवे फीसदी अंक हासिल करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।।
 रक्तदाता पुस्तिका का विमोचन

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज के रक्तदाताओं की सूची मय नाम पत्ते की प्रेम सिंह निर्मोही द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।।रक्तदान के इस सेवा कार्य मे समाज की भागीदारी की प्रसंशा की ।

शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान शुरू करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल।श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाए होगी सम्मानित।*

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान शुरू करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल।श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाए होगी सम्मानित।*

*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर अगले माह थार नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार की शुरुआत की जाएगी। ।।जिसमे बाड़मेर जिले में विभिन क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली नारी शक्ति को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रुप फ़ॉर पीपल एक और नवाचार करने जा रहा है।।थार नारी शक्ति सम्मान का आगाज़ कर रहा है ग्रुप।जिसके तहत बाड़मेर जिले की उन महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य किया।।सम्मेलन को लेकर जल्द तैयारियां आरम्भ कर दी जाएगी।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि ग्रुप के वार्षिक कार्य योजना में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य योजना बनी थी।जिसके तहत नवम्बर माह में बाड़मेर मुख्यालय पर थार नारी शक्ति सम्मान की शुरुआत की जाएगी ।जिसे प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया इस आयोजन को लेकर ग्रुप सदस्यो की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी।बैठक में आयोजन और सम्मान के विभिन क्षत्रो का चिन्हीकरण किया जाएगा।।।

बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

जयपुर *राजेन्द्र राठौड़ के साथ बाड़मेर के ग्रामीण विकास को लेकर हुई चर्चा।ग्रुप कार्यो की सराहना।*

जयपुर *राजेन्द्र राठौड़ के साथ बाड़मेर के ग्रामीण विकास को लेकर हुई चर्चा।ग्रुप कार्यो की सराहना।*





*बाड़मेर ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने जयपुर स्थित उनके आवास पर ग्रुप सरंक्षक प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुलाकात कर बाड़मेर के ग्रामीण विकास को लेकर चर्चा की।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,नरेंद्र गिराछ खत्री,रमेश सिंह इन्दा,और जय परमार ने राठौड़ के साथ मुलाकात की।।ग्रुप सदस्यो द्वारा बाड़मेर में सरकारी योजनाओं के प्रभावी मोनिटरिंग के अभाव में आम जन को योजनाओं का लाभ नही मिलने,नरेगा में लम्बे समय से नए कार्य स्वीकृत न होने ,आदि मुद्दों के साथ बाड़मेर में जन सेवा के कार्यो को लेकर चर्चा की।।ग्रुप सदस्यो द्वारा राठौड़ को बाड़मेर आने का निमंत्रण दिया। राठौड़ ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम तय करने की बात कही। इस दौरान राठौड़ को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया।राठौड़ ने ग्रुप के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि    जैसलमेर बाड़मेर में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर ग्रुप द्वारा बेहतर प्रयास किये ।ग्रुप की मांगों पर हमने भी ऊना वादा निभाया।।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित योजनाओं पर भी सकारात्मक रुख रख लोगो को लाभ पहुंचाने में मदद करे। इस अवसर पर प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने राजेन्द्र राठौड़ का बाड़मेर जैसलमेर में चिकित्सकों की नियुक्ति की ग्रुप की मांगों को पूरा करने पर आभार जताया।उन्होंने कहा कि ग्रुप जन समस्याओं के निराकरण में महती भूमिका निभा रहा।।राजेन्द्र राठीड ने ग्रुप सदस्यो को मिठाई खिला दीपावली की शुभकामनाए दी।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

बाड़मेर गांधी जयंती पर आच्छो बढाणो के लिए दीपमाला सजाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने

बाड़मेर गांधी जयंती पर आच्छो बढाणो के लिए दीपमाला सजाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने





बाड़मेर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अहिंसा सर्किल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत आच्छो बढाणो की दीपमाला सोमवार शाम को सजाई।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,डॉ हरपाल राव,नरेंद्र खत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर।उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद स्वछ भारत अभियान के तहत अहिंसा सर्किल के बाहर आच्छो बढाणो की दीपमाला सज़ा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।राठौड़ में दीप प्रज्वलित कर दीपमाला की शुरुआत की।।सेकड़ो दीपो से स्वच्छता का संदेश जगमगा रहा था।।इस अवसर पर ग्रुप सदस्य महेश पनपालिया,छगन सिंह चौहान,स्वरुपे सिंह भाटी,भंवर लाल जेलिया,मदन बारूपाल,राजेन्द्र लहुआ,नरेश माली,हाकम सिंह भाटी,प्रेम सिंह निर्मोही,गोपाल दास, ललित सऊ,भूपेश आचार्य,विरमाराम ,खेतमल तातेड़,अशोक मंगस,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे ।।दीपदान में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भागीदारी निभा कर स्वच्छता का संदेश दिया।

रविवार, 24 सितंबर 2017

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

*नगर परिषद,सीमा सुरक्षा बल ,ग्रुप फ़ॉर पीपल ,स्काउट टीम ने निभाई भगीदारी*

*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,आयुक्त गुंजन सोनी, अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ता,सभापति लूणकरण बोथरा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,ने किया श्रमदान का आगाज़*














*सीमा सुरक्षा बल के करीब ढाई सौ जवानों ने ग्रामीण बस स्टेंड,इंदिरा सर्किल,मल्लीनाथ सर्किल,में श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को साफ किया जो चुनोउतिपूर्ण था,पूरा सर्किल दो घन्टे में चमक दिया।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,रमेश पंवर,भगवान बारूपाल,शंकर गोली,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र कुमार तनसुखानी,राजेन्द्र लहुआ,छगन सिंह चौहान,जय परमार,हर्षद,मदन सिंह सिसोदिया,आईदान सिंह इन्दा,जितेंद्र छंगाणी,जगदीश परमार,सवाई सिंह राठौड़,नरेश माली,सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान दिया। इंदिरा सर्किल ब्लॉक की झाड़ियों की कटाई के साथ पेड़ो के ठूठ काट साफ किया।।*

*चालीस पार्षदों में मात्र दो पार्षदों अर्जुन कुमार और बादल सिंह ने अपना योगदान दिया*

*आयुक्त गुंजन सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज का श्रमदान यादगार रहा ।बिना औपचारिकता के जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने आधा घण्टा लगातार श्रमदान कर सकारात्मक संदेश दिया। आयुक्त गुंजन सोनी ,अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ताऔर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सराहनीय योगदान दिया।*

*नगर परिषद के कार्मिक स्वरुप आचार्य,सहायक अभियंता पुरखराम,गौरव सिंह,दीपक कुमारचन्द्रजीत खत्री,नरेश जैन,राजेन्द्र,भूपेश कुमार,विष्णु घारू,भगवान दास,सहित कई जनों ने अपना योगदान दिया,*