शनिवार, 30 दिसंबर 2017

जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की आम जन से अपील पुराने वस्त्र दान करे फेंके नही।*

जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की आम जन से अपील पुराने वस्त्र दान करे फेंके नही।*

नव वर्ष पर जरुरतमंदो को कंबल और वस्त्र वितरण होगा 

*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल ने आम जन से अपील की है कि घर मे रखे पुराने ऊनी, सूती वस्त्र,जूते, कम्बल,बर्तन ,खाद्य सामग्री ,और किताबे फेंके नही।अनुपयोगी सामग्री ग्रुप फ़ॉर पीपल को दान करे ताकि किसी जरूरतमंद को दे सके।।ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर विंग की अहम बैठक सार्वजनिक सभा भवन गफ्फुर भट्टा में रविवार को अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नव वर्ष को कच्ची बस्तियों में वस्त्र और कम्बल वितरण के आयोजन पर चर्च करने के साथ फरवरी में मेगा मेडिकल केम्प आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया ।बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,पुखराज सोनी, संजय सिंह राहड़,नवीन वाधवानी,शौकत अली,अशोक भार्गव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।बैठक में नव वर्ष पर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरण का आयोजन करने पे सहमति हुई।ग्रुप सदस्य अनिल शर्मा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,दलवीर सिंह भाटी ,विवेक भाटिया,पंकज तंवर,शैतान सिंह देवड़ा,मांन सिंह देवड़ा,,दीनमोहम्मद रंगरेज,सोनू भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,हर्ष जैन,हरीश सोनी सहित समस्त सदस्यो की सहमति से वस्त्र वितरण और मेडिकल केम्प के आयोजन की रूप रेखा तय की गई।वस्त्र वितरण के लिए देवेंद्र परिहार,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,पर्वत सिंह भाटी,और पुखराज सोनी को जिम्मीदरी दी गई।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने जैसलमेर वासियो से अपील की है कि घरों में रखे अनुपयोगी वस्त्र,कम्बल,जूते,किताबे,बर्तन आदि फेंकने की बजाय ग्रुप के वस्त्र बैंक में दान करे ताकि किसी जरूरतमंद परिवार को इसका लाभ मिले।।बैठक में आगामी कार्यक्रमो पे भी चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें