बाड़मेर तीन मरणोपरांत और 31 कर्मवीर महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से नवाजा जाएगा।चयन आज
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर छबीस नवम्बर को आयोजित होंने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड समारोह में तीन सेवा भावी महिलाओ को मरणोपरांत और 31 महिलाओं को समानित किया जाएगा।।जिनका अंतिम चयन मंगलवार को किया जायेगा
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में पहली बार महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे जमीन से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा में जुटी हैं।उन्होंने बताया कि सत्तर से अधिक आवेदन ग्रुप के पास आये जिनको चयन कमेटी के समक्ष पेश कर दिया हैं। चयन कमिटी के अध्यक्ष संजय शर्मा,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,महेश दादानी, श्रीमती ज्योति पनपालिया ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,डॉ हरपाल राव,मदन बारूपाल अंतिम निर्णय कर महिलाओं का चयन करेंगे।।उन्होंने बताया कि आयोजन कमिटी अवार्ड समारोह की तैयारियों में जुटी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठीड ने बताया कि शिक्षा,लोक कला,हस्तशिल्प,मृणकला, समाज सेवा,सरकारी सेवा,सुरक्षा,साहित्य,खेलकूद,सहित विभिन क्षेत्रो से महिलाओं का चयन किया जाएगा।।यह पहला अवसर है जब जमीन से जुड़ी महिलाओं का सम्मान हो रहा हैं।।समारोह में सफल मातृ शक्ति ही अतिथि होंगे।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर छबीस नवम्बर को आयोजित होंने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड समारोह में तीन सेवा भावी महिलाओ को मरणोपरांत और 31 महिलाओं को समानित किया जाएगा।।जिनका अंतिम चयन मंगलवार को किया जायेगा
ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर जिले में पहली बार महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे जमीन से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो पर्दे के पीछे रहकर जनसेवा में जुटी हैं।उन्होंने बताया कि सत्तर से अधिक आवेदन ग्रुप के पास आये जिनको चयन कमेटी के समक्ष पेश कर दिया हैं। चयन कमिटी के अध्यक्ष संजय शर्मा,अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,महेश दादानी, श्रीमती ज्योति पनपालिया ,श्रीमती निर्मला सिंघल ,डॉ हरपाल राव,मदन बारूपाल अंतिम निर्णय कर महिलाओं का चयन करेंगे।।उन्होंने बताया कि आयोजन कमिटी अवार्ड समारोह की तैयारियों में जुटी हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठीड ने बताया कि शिक्षा,लोक कला,हस्तशिल्प,मृणकला, समाज सेवा,सरकारी सेवा,सुरक्षा,साहित्य,खेलकूद,सहित विभिन क्षेत्रो से महिलाओं का चयन किया जाएगा।।यह पहला अवसर है जब जमीन से जुड़ी महिलाओं का सम्मान हो रहा हैं।।समारोह में सफल मातृ शक्ति ही अतिथि होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें