गुरुवार, 31 मार्च 2016

जालोर सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ



सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ
जालोर 31 मार्च - राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित वीरम मंच पर बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी ने राजस्थान की संस्कृति पर आधारित विभिन्न गीत एवं नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने वीरम मंच पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, की मौजूदगी में आयोजित सांस्कृतिक का विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारभ्भ किया तत्पश्चात उदयपुर से आए लोक कलाकार राधेश्याम भाट ने धरती धोरा री.........कान्हा कांकरिया मत मार .........केसरिया हंजारी गुल रो फूल........आदि गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी वही पानी की भरी हुई मटकी लेकर बेहत्तर व मनमोहक नृत्य किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रा मुग्ध हो गए।

इस अवसर पर जालोर की भजन गायिका श्रीमती मधु शर्मा ने भी गीत सुनायें जबकि सुश्री पूजा बालोत ने राजस्थानी गीत पर आकर्षक नृत्य किया। संास्कृतिक संख्या का संचालन रंगकर्मी अनिल शर्मा एवं नूर मोहम्मद ने किया । समारोह के अन्त में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, नगर परिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा, पीएमओं पी.आर. चूंडावत, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी एवं सैयद अली सैयद, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ,जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद श्रीमती रेखा माली, साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000---

विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित 6 तक जिले के दौरे पर
जालोर 31 मार्च -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 1 से 6 अप्रेल तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकस्त करने के साथ ही विशेष योग्यजनों की समस्याओं को भी सुनेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्यमंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 1 अप्रेल शुक्रवार को सायं 5 बजे जयपुर से प्रस्थान कर वाया ब्यावर, पाली होते हुए जालोर पहुंचेंगे तथा 2 अप्रेल को जालोर में ज्योतिबा फुले उ.मा.वि.के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे वही 3 अप्रेल को बागोडा तहसील के धुम्बडिया ग्राम में आयोजित नेत्रा शिविर में भाग लेंगे तथा विशेष योग्यजनों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण व चर्चा करेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित 4 अप्रेल को भीनमाल में क्षेत्राीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 5 अप्रेल को सिद्धेश्वर सांचैर में विद्यालय का लोकार्पण करेंगे एवं विशेष योग्यजन के लिए शिविर आयोजन की तैयारियों पर चर्चा करेंगे वही सांचैर पंचायत समिति में आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा व उपकरण वितरण शिविर में भाग लेंगे। पुरोहित 6 अप्रेल को जालोर जिले में विभिन्न क्षेत्राीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाउस मंे करंेगे। आयुक्त 7 अप्रेल को प्रातः जालोर से प्रस्थान करेंगे।

---000----

ऋण व अन्य दावें आॅनलाईन प्रस्तुत करने होंगे
जालोर 31 मार्च - मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में 1 अप्रेल से समस्त प्रकार के बीमा, जीपीएफ व अन्य योजनाओं के स्वत्व, ऋण एवं अन्य दावा आवेदन आॅनलाईन प्रस्तुत करने पर ही स्वीकार किये जायेंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा एवं विभाग के निर्देशानुसार 1 अप्रेल, 2016 से समस्त प्रकार के बीमा, जीपीएफ व अन्य योजनाओ के स्वत्व, ऋण एवं अन्य दावा आवेदन विभाग के पोर्टल ूूूण्ेपचचिवतजंसण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आॅनलाईन प्रस्तुत करने पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कार्मिक द्वारा अपने यूजर आई.डी. के माध्मय से आॅनलाईन आवेदन सबमिट करने के पश्चात् सम्बन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा भी आॅनलाईन अप्रेषित करते हुए आवेदन की हार्ड काॅपी कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।

उन्होंने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी मार्च माह के वेतन बिलों में राज्य बीमा की प्रथम एवं अधिक कटौती के घोषणा पत्रा भी आॅनलाईन प्रस्तुत कर हार्ड काॅपी वेतन बिलो के साथ संलग्न करें।

---000---

सफल पात्रा अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए विकल्प आमन्त्रिात

जालोर 31 मार्च - शिक्षा विभाग ने शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक-ग्रेड थर्ड के पदों पर सफल पात्रा अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए आगामी 5 अप्रैल तक विकल्प आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला शिक्षाअधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक -ग्रेड ।।। वर्ष 2013 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयेाग अजमेर द्वारा चयनित आशार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिकाओं के अन्तिम निर्णय के अध्यधीन की जानी है जिसके अनुसरण में जिला आवंटन के लिए सफल पात्रा अभ्यर्थियों से 31 मार्च से 5 अप्रेल, 2016 तक अवकाश दिवस सहित प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से कार्यालय समय तक विकल्प आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि विकल्प पत्रा में अपनी प्राथमिकतानुसार 33 जिलों को वरियताक्रमानुसार अंकित कर विकल्प पत्रा शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। राज्य से बाहर के चयनित पात्रा अभ्यर्थी राजस्थान के किसी एक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) प्रथम कार्यालय में अपना विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक चयनित पात्रा अभ्यर्थी 33 जिलों के लिए अपनी प्राथमिकता के जिलों को वरियता क्रमानुसार विकल्प में प्रस्तुत कर सकेंगे तथा टी.एस.पी. क्षेत्रा के लिए चयनित आशार्थी केवल टी.एस.पी. क्षेत्रा के पदों एवं अन्य अभ्यर्थी सामान्य क्षेत्रा के पदों के लए ही विकल्प प्रस्तुत करें।

उन्होंने बताया कि जिले का आवंटन जिले में विज्ञापित संवर्गवार पदों तथा पात्रा अभ्यर्थी के चयन संवर्ग अनुरूप किया जायेगा। विकल्प पत्रा प्रस्तुत नहीं करने अथवा समस्त जिलों के लिए वरियता का विकल्प प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आवंटन से शेष रहे उनके चयन वर्ग के पदों के लिए जिला आवंटन किया जायेगा। विकल्प पत्रा का प्रारूप स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।

---000---

राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वाक्पीठ 1 से
जालोर 31 मार्च -जिले के समस्त राजकीय एवं मान्य प्राप्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रान्त वाक्पीठ 1 अप्रेल से 2 अप्रेल तक हरजी व अरणाय में आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि वाक्पीठ ब्लाॅक अनुसार रखी गई हैं जिसके तहत जसवन्तपुरा, आहोर, सायला व जालोर ब्लाॅक की वाक्पीठ आदर्श राजकीय उ.मा.वि. हरजी (आहोर) में तथा भीनमाल, सांचैर, रानीवाडा व सांचैर ब्लाॅक के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ आदर्श राजकीय उ.मा.वि. अरणाय (सांचैर) में आयोजित की जायेगी। वाक्पीठ में संस्था प्रधान को भाग लेना अनिवार्य हैं।

उन्होंने बताया कि वाक्पीठ में मान्यता प्राप्त विद्यालय के लिए 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश, गत पांच वर्षीय का बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 व 12 में अलग-अलग संकायवार सूचना, साईकिल सम्बन्धी सूचना, समस्त प्रकार की छात्रावृति सूचना, चाईल्ड राईट क्लब की सूचवना, राजपत्रित अधिकारियों का अचल सम्पति ब्यौरा 2015-16 (1 जनवरी 2016) नये प्रारूप में सूचना, विद्यालय भवन की आधारभूत सुविधा व खेल सम्बन्धी सूचना लेकर संस्था प्रधान उपस्थित होंगे।

---000----

दवे/310316

जैसलमेर अतिवृष्टि प्रभावित और दुर्घटना प्रभावित आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वकृत

जैसलमेर अतिवृष्टि प्रभावित और दुर्घटना प्रभावित आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वकृत 
जैसलमेर पात्र निर्माण श्रमिको का पंजीयन कर योजनाओं से लाभान्वित करावे


जैसलमेर, 31 मार्च/जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि जो भी पात्र निर्माण श्रमिक है। उनका पंजीयन कर श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा प्रदत योजनाओं से लाभान्वित करे। उन्होंने तीनों पंचायत समितियों के विभागों व इंजनियरिंग विभागों से कहा कि प्रचार - प्रसार कर श्रमिको का शत प्रतिषत पंजीयन सुनिष्चित करें तथा उन्हें योजनाओं से लाभ दिलावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ये भी निर्देष दिये कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में जहां कार्य चल रहा है नाडी खुदाई, तालाब खुदाई, व टांका निर्माण का कार्य चल रहा है वहां पर भी पात्र श्रमिकों का पंजीयन करें।

श्रम कल्याणा अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अब तक की प्रगति से अवगत कराया कि इस वितीय वर्ष 2015-16 में उपकर शेष लक्ष्य 2 करोड था। इसके उपरांत इस वितीय वर्ष माह अपे्रल 2015 से मार्च 2016 तक 3 करोड 22 लाख 48 हजार 235 की राषि वसूल कर ली गई है और विभिन्न विभागांे द्वारा ठेकेदारो से उपकर की राषि वसूली जा रही है। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, आई.टी.आई अधीक्षक आई.आर.गेंवा, अधिषाषी अभियंता पी.एच.डी. श्रम विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टांक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।

---000---

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभर्थियो को देय राषि का वितरण पीओएस मषीन से किये जाने का कलेक्ट्रेट परिसर में दिया गया प्रषिक्षण


जैसलमेर, 31 मार्च/जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को देय सामग्री का वितरण पीओएस मषीन से किये जाने के संबंध में जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारांे को कलेक्ट्रेट परिसर में वितरण एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रषिक्षण के दौरान उपस्थित हुए जिले के उचित मूल्य विक्रेताओं को भी पीओएस मषीन का वितरण किया गया एवं उन्हें प्रषिक्षण में इन मषीनों को आॅपरेट करने का प्रषिक्षण भी प्रदान किया गया। जिला रसद अधिकारी कविया ने उपभोक्ताओं से अपील की कि चूंकि अब पीओएस मषीनों से सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस स्थिति में जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनाए है वे तत्काल अपना आधार कार्ड बना लेवे एवं उसकी सीडिंग के लिए आधार नंबर अपना आधार पंजीयन नम्बर अपने ग्राम सेवक एवं उचित मूल्य दुकानदार को देवे जिससे उन्हें राषन सामग्री निर्बाध रुप से मिलती रहे।

---000---

ग्राम पंचायत तनोट के 9 ग्रामों में हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए

लोगो को स्वीकृत की गई आर्थिक सहायता



जैसलमेर, 31 मार्च/सांसद सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार उपखंड अधिकारी जैसलमेर द्वारा की गई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर माह जूलाई 2015 के अंतिम सप्ताह के तहत 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ग्राम पंचायत तनोट के 9 ग्रामों तनोट, रणाऊ, घंटियाली, किषनगढ, गिरदूवाला, नत्थूवाला, साधेवाला, ईसावल, कुरिया गांवों में हुई अतिवृष्टि के कारण प्रभावित लोगो को आवासीय कच्चे मकान पूर्ण एवं आंषिक रुप से क्षतिग्रस्त हुए मकानो को आवष्यम मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए आर्थिक सहायता पेष की है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेष के अनुसार तनोट ग्राम पंचायत के 72 लोगो के लिए कुल राषि रुपये 68 लाख 45 हजार 200 रुपये की भुगतान राषि स्वीकृत की गई। इस प्रकार प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को कच्चा मकान पूर्ण क्षतिपूर्ति के पेटे 95 हजार 100 रुपये की दर से आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आंषिक कच्चा मकान क्षतिपूर्ति के पेटे इसी ग्राम पंचायत के 185 व्यक्तियों के लिए 5 लाख 92 हजार रुपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसमें प्रत्येक आंषिक रुप से प्रभावित हुए व्यक्ति को 3200 - 3200 रुपये की दर से राषि स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि इन प्रभावित लोगो को आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत कराये जाने बाबत तनोट गांव के सरपंच डाॅ अषोक कुमार का विषेष योगदान रहा।

-जिले में हुई अग्नि दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों के लिए 34 हजार 400 रुपये की गई स्वीकृत राषि
जैसलमेर, 31 मार्च/जिले में हुई अग्नि दुर्घटनाओं में जैसलमेर तहसील के तीन एवं भणियाना तहसील के एक इस प्रकार कुल चार परिवारों के लिए मानदण्डानुसार संबंधित तहसीलदार के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के जारी किये गये आदेष के अनुसार जैसलमेर तहसील के अग्नि दुर्घटना प्रभावित बडोडा गांव निवासी किषनाराम पुत्र चंद्रणा राम जाति मेघवाल को 5200 रुपये, जेठवाई निवासी चांदाराम पुत्र बुटाराम भील को 4100 रुपये, जामीन खां पुत्र बच्चु खां निवासी हासवा, भू को 4100 रुपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। आदेषानुसार भणियाणा तहसील के चतुरसिंह पुत्र दुर्गसिंह राजपूत निवासी मसूरिया, राजमथाई को 21000 रुपये इस प्रकार कुल 34 हजार 400 रुपये की राषि की भूगतान करनी की स्वीकृति प्रदान की गई है।

---000---



बाड़मेर आंगनबाड़ियांे का समय आज से बदलेगा, प्रातः 8 से दोपहर 12 तक खुलेगी



बाड़मेर आंगनबाड़ियांे का समय आज से बदलेगा, प्रातः 8 से दोपहर 12 तक खुलेगी
बाड़मेर, 31 मार्च। ग्रीष्मकाल को देखते हुए एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केन्द्रांे को खोलने का समय प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे कर दिया गया है। इसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनियांे को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि आंगनबाडी सहायिका को प्रातः 7.30 से उपस्थित होकर केन्द्र खोलना होगा। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रातः 7.45 बजे एवं आशा सहयोगिनी को प्रातः 8 बजे उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियांे को समस्त सुपरवाईजर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे एवं सहयोगिनियांे तथा पंजीकृत लाभार्थियांे को निर्धारित समय के अनुरूप केन्द्र संचालित करने के निर्देश दिए गए है।

-0-






झालावाड़ सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ करें कार्यवाही - जिला कलक्टर



राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित
झालावाड़ 31 मार्च। जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर 31 मार्च को खेल संकुल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कला जत्थों एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।

खुले मंच एवं खुले पाण्डाल में दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के साथ आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिंह, कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मोजावात, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

--00--

सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ करें कार्यवाही - जिला कलक्टर
झालावाड़ 31 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित ऐजेन्सियों को पाबंद किया है कि वे सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना करें।

जिला कलक्टर ने अपने आदेश मंे कहा है कि तम्बाकू उत्पाद यथा सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, गुटखा, जर्दा, खेनी का विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार करने वालों के विरुद्ध सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनिमय) अधिनियम 2003 की धारा 5 मंे 2 वर्ष का कारावास और 1 हजार रुपये अथवा दोनों के दण्ड का प्रावधान किया गया है। यदि यह अपराध दूसरी, तीसरी अथवा अधिक बार दोहराया जाता है तो दोष सिद्धी पर अधिकतम पांच वर्ष का कारावास और 5 हजार रुपये का जुर्माना करने का प्रावधान है। अतः सभी अधिकारी इस कानून की पालना करवायें।

जिला कलक्टर ने अपने आदेश मंे कहा है कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनिमय) अधिनियम 2003 की धारा 4 के प्रावधाननुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित किया गया है। धारा 4 के उल्लघंनकर्ता पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। सार्वजनिक स्थलों से तात्पर्य ऐसे स्थान से हैं, जहां जनता की पहुंच हो, चाहे अधिकार के रूप मंे हो अथवा नहीं एवं इसमंे ऑडिटोरियम, अस्पताल, रेलवे प्रतीक्षा कक्ष, मनोरंजन के केन्द्र, रेस्टोरेंट, राजकीय कार्यालय, न्यायालय भवन, शैक्षिक संस्थायें, वाचनालय, सार्वजनिक वाहन एवं इसी तरह के अन्य, जो सामान्य जनता द्वारा विजिट किये जा सकते हों, सम्मिलित हैं। अतः समस्त अधिकारी अपने अधीन कार्यक्षेत्रों मंे धूम्रपान रहित क्षेत्र का बोर्ड लगायें तथा कानून का उल्लंघन करने वालों को 200 रुपये जुर्माने से दण्डित करें।

शिक्षण संस्था के निकट नहीं बेच सकते तम्बाकू
जिला कलक्टर ने अपने आदेशों मंे कहा है कि समस्त अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र मंे देखें कि कोई व्यक्ति शिक्षण संस्था के 100 गज के दायरे मंे सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचें। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो 200 रुपये का जुर्माना लगायें। प्रत्येक शैक्षिक संस्था अपने परिसर के बाहर मुख्य स्थान पर इस कानून की सूचना भी लिख कर प्रदर्शित करें तथा तम्बाकू अथवा उसके उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें।

सार्वजनिक स्थानों के मालिक एवं प्रबंधक की जिम्मेदारी है धूम्रपान रोकना
जिला कलक्टर ने अपने आदेश मंे कहा है कि सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनिमय) अधिनियम 2003 की प्रतिषेध नियमावली 2008 के नियम 3 के अनुसार सार्वजनिक स्थान के मालिक, प्रबंधक, प्रोपराईटर, प्रभारी या परिवेक्षक पर तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सेवन तथा धूम्रपान रोकने की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। अतः सार्वजनिक स्थान पर स्थित समस्त भवनों के मालिक भी धूम्रपान रहित क्षेत्र की सूचना का बोर्ड लगायें। यदि ये व्यक्ति धूम्रपान रोकने मंे असफल रहते हैं तो उन पर भी वही कार्यवाही होगी जो तम्बाकू एवं धूम्रपान का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होती है।

--00--

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग मंगलवार को विशेष योग्यजन की समस्याएं सुनेगा
झालावाड़ 31 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक झालावाड़ को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक अटल सेवा केन्द्र झालावाड़ मंे उपस्थित रहकर विशेष योग्यजन की समस्याएं सुनेंगे तथा उनका निराकरण करेंगे।

डॉ. सोनी ने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा जिले मंे विशेष योग्यजन की समस्याओं के निराकरण हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जनसुनवाई मंे प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अलग से एक रजिस्टर मंे अंकित किया जायेगा। इस जनसुनवाई मंे एक चिकित्सक भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा।

--00--


धौलपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के लिए इस वार अधिक सक्रियता दिखाई है जिसके चलते लगातार चार दिनों से जिलेभर के निजी कॉलेजों में नकल रोको धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज विश्वविद्यालय के धौलपुर सेंटर से बनाए दो उड़न दस्तों ने कार्यवाही कर बाड़ी कस्बे के दो निजी कॉलेजों में चल रहे सेंटरों पर छापा मारा और नकल करते हुए एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को दबोचा गया।

dozens-of-munnabhai-caught-red-handed-in-dholpur-37812

इन नकलचियों से नकल की सामग्री भी बरामद की गई है साथ में उड़न दस्ते की टीम ने परीक्षा केंद्र से नकल की भारी सामग्री बरामद की है। फ्लाइंग स्कवॉयड टीम की कार्यवाही अभी भी जारी है और नकलचियों के खिलाफ केस बनाकर यूनिवर्सिटी भिजवाए जा रहे है। कॉलेज फ्लाइंग स्कवॉयड टीम के धौलपुर संयोजक डॉ.मनरूप सिंह मीणा ने बताया की जिले में विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए बाड़ी के दो निजी कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों पर आज कार्यवाही की और दोनों सेंटरों से 14 मुन्नाभाईयों को दबोचा है जिनमेंं 8 लड़कियां शामिल है।



फ्लाइंग टीम नं.1 ने बाड़ी कस्बे के सरिता कॉलेज पर डॉ एसके जैन के नेतृत्व में छापा मारा जहां से 6 लड़कियों सहित 11 नकलचियों को धर-दबोचा गया है। इसके अलावा दूसरी टीम ने डॉ.मनरूप सिंह मीणा के नेतृत्व में तुल्सीवन रोड स्थित राजे महाविद्यालय के सेंटर पर कार्यवाही करते हुए 3 नकलचियों को दबोचा गया जिनमें दो लड़कियां शामिल थी।



कुल मिलाकर आज की कार्यवाही में 14 मुन्नाभाई पकड़े गए है जिनमें 8 लड़कियां शामिल है जिनके खिलाफ विश्वविद्यालय की फ्लाइंग टीम कार्यवाही कर रही है और परीक्षा सेंटरों की जांच भी की जा रही है नकल की भारी सामग्री को जप्त कर टीम ने अपने कब्जे में लिया है फ्लाइंग टीम में डॉ.श्याम कुमार मीणा,विनोद गर्ग,पंकज मिश्रा और मनोज मीणा शामिल है।

अधिस्वीकृत पत्राकारों के बनंेगे डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड



अधिस्वीकृत पत्राकारों के बनंेगे डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड



अजमेर 31 मार्च। सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय, राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत पत्राकारों के डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड बनाये जाएंगे।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रेस-प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम 1995 के अन्तर्गत प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के अधिस्वीकृत पत्राकारों को पूर्व में जारी कार्डों के स्थान पर डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड जारी किये जाएंगे। डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्रा स्थानीय सूचना केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्रा में अधिस्वीकरण कार्ड संख्या, प्रथम अधिस्वीकरण दिनांक, पत्राकार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, ब्लड ग्रुप, पता मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पेन कार्ड, गृह जिला, संस्थान, पद, नियतकालिकता तथा मीडिया के प्रकार की जानकारी अंकित करनी होगी। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्रा को स्थानीय जिला जन सम्पर्क अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा। प्रमाणीकृत आवेदन पत्रा के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय की कम्प्यूटर शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

अजमेर उर्स मेले की व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन



अजमेर उर्स मेले की व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन
अजमेर 31 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने उर्स मेला 2016 के दौरान व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए समितियों का गठन किया है। सड़क यातायात के लिए जिला पुलिस अधीक्षक संयोजक तथा उप अधीक्षक पुलिस यातायात सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त को संयोजक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। जल एवं रोशनी व्यवस्था के संयोजक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तथा सदस्य सचिव अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग होंगे। दरगाह शरीफ के अन्दर बेरीकेटिंग व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को संयोजक और उप अधीक्षक पुलिस दरगाह को सदस्य सचिव बनाया गया है। प्रशासनिक व्यवस्थाओं से संबंधित निर्देशिका के प्रकाशन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर को संयोजक एवं उप निदेशक जनसम्पर्क कार्यालय को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।




गोवा के निर्वाचन आयुक्त 8 अपे्रल को अजमेर में
अजमेर 31 मार्च। गोवा के राज्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ. एम. मुद्स्सर शुक्रवार 8 अपे्रल को अजमेर में प्रवास पर रहेगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि डाॅ.एम. मुद्स्सर अजमेर में दरगाह जियारत के उपरान्त जयपुर प्रस्थान करेंगे।

अक्षर फाउण्डेशन की द्वारकाधीश यात्रा शुक्रवार से
अजमेर 31 मार्च। आदर्श नगर स्थित अक्षर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की आठ दिवसीय निःशुल्क द्वारकाधीश यात्रा शुक्रवार 2 अपे्रल को प्रातः 11 बजे माखुपुरा के रोड़वेज वर्क शाॅप से आरम्भ होगी। इस 8 दिवसीय यात्रा के लिए सोसायटी द्वारा सात बसों की व्यवस्था की गई है।

जैसलमेर। युथ कॉंग्रेस की बेठक सम्पन्न ,युथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेठक रखे अपने विचार

जैसलमेर। युथ कॉंग्रेस की बेठक सम्पन्न ,युथ कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेठक रखे अपने विचार 



जैसलमेर। कॉंग्रेस भवन मे युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री विकास कुमार व्यास की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन रखा गया !जिसमे मुख्य अथिति युवा कॉंग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रधान अमरदिन फकीर ,विशिष्ठ अथिति जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष दिनेशपाल सिंह रहे ! बेठक मे युवा कॉंग्रेस की नवीन कार्यकरिणी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई !सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया !आगामी 6 अप्रैल को बाड़मेर मे होने वाले खाद्य सुरक्षा को लेकर दिये जा रहे विशाल धरने प्रदर्शन को लेकर बाड़मेर जाने की तैयारी हेतु सभी को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई और जल्द ही नवीन कार्यकरिणी बनाने का निर्णय लिया गया !प्रधान अमरदिन फकीर ने कहाँ की हम सबको साथ लेकर चलेंगे और छत्तीस कौम कौम के साथ तत्पर खड़े रहेंगे और उनका सहयोग करेंगे उन्होने कहाँ की पार्टी के अंदर कोई मनमुटाव नही हॆ !दिनेश पाल सिंह जी ने विकास व्यास को बधाई देते हुए कहाँ की युवा सोच के साथ आगे बढे और कॉंग्रेस के हाथ मजबूत करे !विकास व्यास ने सभी का आभर प्रकट किया और कहाँ की जो जिम्मेदारी संगठन ने दी हॆ उसे पूर्णत लग्न के साथ निभाउंगा और सभी कार्यकर्ताओं को कहाँ की नवीन कार्यकरिणी मे जात पात मे न जाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जायेगा !



खटन खाँ ने मंच का संचालन किया और इसमे मनोज किराडू ,शेषपाल सिंह सत्ता ,गेमर सिंह पारेवर ,मनीष व्यास ,अरुण पुरोहित ,अमृत सोनी ,बक्श खाँ ,दिलीप चुरा ,धर्मेंद्र कल्ला ,जितेंद्र केवलीया ,गंगाराम जी ,अल्प संख्यक अध्यक्ष दीनेखान ,बशीर खान ,अमित व्यास ,नीतिन ,विराट ,हरीवल्लभ ,ईधन खाँ ,समुन्द्र खान ,दिलीप सिंह दिलीप शर्मा ,मंगल धोबी,भूर्पाल सिंह,ओम प्रकाश गर्ग ; जाकिर हुसैन ,पार्षद पर्वत सिंह ,गुलाम रशूल ,कुर्बान मेहर साजिद खान.मौसम खाँ ,गंगाधर दैया निखिल कल्ला एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे !

बाड़मेर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला :- डॉ बिस्ट



बाड़मेर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला :- डॉ बिस्ट




बाड़मेर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला के दोरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आरएमएन सीएच+ए रणनीति में किशोर/किशोरियों के अवयव को मजबूत करने के उद्देश्य से तेयार किया गया है | डॉ बिस्ट ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का मुख्य सिदांत युवाओ के संवर्धन एवं समुदाय में इनसे संबंधित सेवाओ का
विस्तार करना है जिनमे पोषाहार, योंन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, चोट तथा हिंसा गेर संचारी, मानसिक स्वास्थ्य, प्रतिबंधित दवाओ का सेवन इत्यादि शामिल है | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में विफ्स साप्ताहिक आयरन फोलिक सेवा, संस्थान आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे क्लिनिक व परामर्श सेवाएँ शामिल है | समुदाय आधारित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसमे पीर एजुकेटर व किशोर स्वास्थ्य दिवस एवं मासिक धर्म स्वछता योजना गतिविधियों का संचालन किया जायेगा | राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक उमेदाराम जाखड़ ने बताया की इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थी की गोपनीयता राखी जायेगी, किशोर/किशोरी क्लिनिक पर आने के लिए सहज महसूस करे इसके लिए क्लिनिक में उनके लिए एकांत व गोपनीयता बनाये रखी जायेगी, किशोर/किशोरीयो का इलाज गरिमा व सम्मान के साथ किया जायेगा | कार्यशाला में जिले स्तर से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश गोतम,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, केयर इंडिया से दलीप सरवटे, केयर्न इंडिया से सुंदर राज, अक्षय गुप्ता एफडीसी यूनिसेफ आदि उपस्थित रहे |

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम ऐतिहासिक होगें

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम ऐतिहासिक होगें



बाड़मेर। स्थानीय पूज्य भगवान झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ में पूज्य सिंधी पंचायत व पूज्य लाल साहब मंदिर द्वारा चेण्टीचण्ड पर्व पर एक से दस अप्रैल तक सैकड़ों कार्यक्रम मंदिर बाबो, गुलाबचंद खुबचंदानी मंदिर अध्यक्ष पवन राजवानी, के नेतृत्व में ऐतिहासिक आयोजन होगें। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि एक अप्रैल को सलाद सजावट, बिन्दी ऐ रंगोली प्रतियोगिता शाम 5 बजे, 2 अप्रैल को कुर्सी जी रांद, मेहंदी प्रतियोगिता, झूलेलाल जी जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता शाम 5 बजे, 3 अप्रैल को रस्साकसी प्रतियोगिता व वित्रित वेषभूषा शाम 5 बजे, 4 अप्रैल अंतराक्षरी, जलेबी रेस, गरबा नृत्य शाम 5 बजे, 5 अप्रैल को भजन प्रतियोगिता, कलष प्रतियोगिता, सिंधि छैज प्रतियोगिता शाम 5 बजे, कुर्सी जी रांद ऐं कैरम प्रतियोगिता रात 9 बजे, 6 अप्रैल को माता की चैकी शाम 5 बजे सिंधि टोक शो, सिंधी छैज प्रतियोगिता रात 9 बजे, 7 अप्रैल कलष यात्रा, झूलेलाल रथ सुभुह 9 बजे, प्रतिभान, भामाषाह, समाजसेवी सम्मान समारोह शाम 5 बजे, मेरिट में प्रथम गोल्ड मेडल, द्वितीय सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चैथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा पाचवंी से नवीं तक 70 प्रतिषत, कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत सभी विद्यार्थीयों खे पुरस्कार व प्रोत्साहन दिनों विदो हौजमालों रंगारंग कार्यक्रम दीपक एण्ड पार्टी, जोधपुर ऐं पाली रात 8 बजे, आम भण्डारों ऐं स्टाल (चूल धाम) सिंधि धर्मषाला, स्टेषन रोड़, रात 8 बजे, भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव (षानदार आतीषबाजी) रात 12 बजे 8 अप्रैल प्रातः 9 बजे मंदिर में ध्वजारोहण, सुबह 10 बजे दोपहिया वाहन रैली, शाम 6 बजे शोभायात्रा बैहराणा साहिब सां, आम भण्डारों, रात्रि 9 बजे सिंधी धर्मषाला स्टेषन रोड़, रात 10 बजे सत्संग, झूलेलाल भजन मण्डली पारा, 9 अप्रैल को बिपारन 1 बजे आम भण्डारों (चूल धाम) शाम 6 बजे बैहराणो साहिब, रात 10 बजे विषाल भजन संध्या मां म्यूजिकल एवेन्टस एण्ड पार्टी मनसुर मध्यप्रदेष, मंदिर मंत्री भगवानदास ठारवाली ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस के रूप में मनाया जायेगा व प्रातः 9 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का फाईनल मैच खेला जायेगा। 

bnt के लिए चित्र परिणाम

मंदिर संयोजक नारायणदास कटारी ने बताया कि भगवान जन्मोत्सव भव्य बनाने के लिए पुरा शहर रंग बिरंगी लाईटें, फरिये, पताकाएं, बेनर, स्वागत द्वार, कटआउट लगाकर सजाया एवं संवारा जायेगा। सिंधि समाज से अपील हर कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर पूण्य लाभ कमाएं।

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने डेल्टा मेघवाल हत्या काण्ड मामले के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग , सौपा ज्ञापन

बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने डेल्टा मेघवाल हत्या काण्ड मामले के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग , सौपा ज्ञापन



बाड़मेर। मंगलवार को नौखा बीकानेर में जैन बीएड काॅलेज में अध्ययनरत बीएसटीसी प्रषिक्षषु गडरा निवासी सुश्री डेल्टा मेघवाल पुत्री महेन्द्राराम मेघवाल जो कि जैन आदर्ष कन्या षिक्षण प्रषिक्षण संस्थान रामसर, नौखा बीकानेर के नियत्रंण एवं सरंक्षण में रहती थी। कुमारी डेल्टा को वहां के पीटीआई विजेन्द्रसिंह ने वार्डन प्रिया शुक्ला के सहयोग से बलात्कार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसे वहीं पानी की टंकी में डाल दिया गया। इस वारदात में संस्था संचालक ईष्वरचन्द वैद भी लिप्त रहा। 

bnt के लिए चित्र परिणाम
डेल्टा मेघवाल के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उसके परिवार को न्याय दिलवाने के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बाड़मेर यूनिट ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि वक्त रहते कार्यवाही न हुई तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सम्पूर्ण भारत में उग्र आंदोलन करेगा। काॅलेज ईकाई अध्यक्ष पुखराज वरण ने इस कांड की निंदा करते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान विद्यार्थी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सुरेष कागा, उपाध्यक्ष पीजी काॅलेज, बाड़मेर, पुखराज बम्बानिया महासचिव बीवीएम, रमेष बालाच, भीमाराम गढवीर, मांगीलाल, चैथाराम मेघवाल, सुरेषपाल गोरसिया, भूराराम गोदारा अध्यक्ष पीजी काॅलेज बाड़मेर, तोगाराम मेघवाल, टीकमाराम बिषाला, हेमाराम, प्रेमसिंह मेघवाल, सवाईराम मंगल, नरेन्द्र मेघवाल, सवाईराम पंवार, जयदेव धनाउ, पुखराज सालारिया सहित सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रुदावल. भरतपुर.: महिला के इनकार करने पर प्रेमी ने किया कातिलाना हमला



रुदावल. भरतपुर.: महिला के इनकार करने पर प्रेमी ने किया कातिलाना हमला


थाना क्षेत्र के गांव रुंध डुमरिया में गुरुवार सुबह एक युवक ने महिला पर कातिलाना हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना स्थल के पास खेत में काम कर रहे श्रमिकों के शोर मचाने पर आरोपित युवक मौके से भाग निकला।

महिला को गंभीर हालत में रुदावल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। हमलावर युवक महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित की तलाश में युवक के गढ़ी बाजना थाना अंतर्गत गांव मांगरौन में दबिश दी लेकिन युवक हाथ नहीं लगा।रुंध डुमरिया गांव में महिला रामपती बरगी (28) मां व अन्य परिजनों के साथ रहती है। महिला की शादी सवाईमाधोपुर में हुई थी, पति रामसिंह की मौत के बाद वह पीयर रुंध डुमरिया में ही रह रही थी।

बताया जा रहा है कि महिला का परिचित युवक लक्ष्मण पुत्र मांगीलाल गुर्जर निवासी मांगरौन थाना गढ़ीबाजना सुबह करीब 7.30 बजे घर पर अकेला देखकर आ गया। उसने महिला से ब्रह्मवाद में चल रहे श्ीातला माता मंदिर के मेले में चलने के लिए कहा, जिस पर महिला ने इनकार दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

कोलकाता।कोलकाता में बड़ा हादसा, 10 की मौत, 100 लोगों के दबे होने की आशंका



कोलकाता।कोलकाता में बड़ा हादसा, 10 की मौत, 100 लोगों के दबे होने की आशंका


पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक फ्लाईओवर गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों की दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए है और उन्होंने कार्य तेजी से शुरू कर दिया है।

ये हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार उत्तरी कोलकाता के गणेश टॉकीज के पास निर्माणधीन फ्लाईओवर अचानक धराशायी हो गया है। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों की दबे होने की आशंका है।

हादसे की वजह से उत्तरी कोलकाता में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है। निमार्णधीन फ्लाईओवर का निर्माणकार्य बीते कई सालों से चल रहा था। राज्य में दो सरकारें बदल गईं लेकिन इसका निर्माण कार्य खत्म नहीं हुआ।

राजनाथ ने जताया दु:ख

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने से कई लोगों के मारे जाने पर दु:ख जताया हैं। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया है।




राजनाथ ने ट्वीट किया, 'कोलकाता में हुई दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की खबर सुनकर मुझे गहरा दु:ख हुआ है। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैंने एनडीआरएफ के महानिदेशक से इस बारे में बात की। एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है।'

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया





— पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर पर अब अधिकतम 5 हजार तक की ही स्टांप ड्यूटी लगेगी, 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी का प्रावधान हटाया
— चार नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे
— शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा
— डॉक्टरों की रिटायरेमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू



जयपुर। विधानसभा मेंं बहस के बाद राज्य का बजट पारित कर दिया गया, वित्त विधेयक पर बहस के जवाब मेें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कई घोषणाएं की। सीएम ने विधायक फंड का पैसा 2 करोड़ से बढाकर 2.25 करने की घोषणा की। पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर, हक त्याग पर बजट में लगाई गई 1.5 फीसदी की स्टांप ड्यूटी को कम करके अब अधिकतम पांच हजार रुपए तक कर दिया है। 5 लाख तक की संपत्ति पर एक हजार रुपए, 5 से 10 लाख की संपत्ति पर 2 हजार और इससे उपर की संपत्ति पर अब अधिकतम पांच हजार की ही स्टापं ड्यूटी देनी होगी। सीएम ने चार नए सरकारी कॉलेज खोलने, शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा की। डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा।


mla-fund-has-been-raised-by-2-point-25-crore-rs-budget-passed-in-assembly-85542
हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है : राजे
इससे पहले बहस का जवाब देते हुए सीएम ने कहा प्रदेश को विकसित बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब हम सभी खुद को जनता के धन का ट्रस्टी मानें। सीएम ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में खर्च की गुणवत्ता की तारीफ की गई है, सामाजिक और विकास के क्षेत्र में राजस्थान का खर्च राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, इतनी खराब आर्थिक हालत विरासत में मिली, फिर भी हमने प्राथमिकताओं को सही रखा। 3.21 लाख करोड़ के एमओयू रिसर्जेंट राजस्थान में हुए, तीन माह बाद 11 हजार करोड़ के 51 एमओयू फिर से हुए। अगर ईज आॅफ डूइंग बिजनस नहीं होता तो तीन माह में इतने एमओयू फिर से नहीं होते। सीएम ने कहा हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है। दो साल में छह लाख नौकरियां बुरी नहीं है। माहौल बनाने के लिए सबको कोशिश करनी होगी। माहौल होगा तो निवेश आएगा ।


मुख्यमंत्री ने कहा,अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा :
सीएम ने कहा कि मौजूदा साल मेेंं हमारे वित्तीय प्रबंधन की बहुत चुनौतियां रही, अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, यह स्थिति हर जगह है, दिल्ली में भी है, 80 हजार करोड़ का बिजली कंपनियों का कर्ज है, इसे हम बहुत मुश्किल से झेलेंगे, अंतरर्राष्ट्रीय बाजाार में तेल की कीमतें गिरने से हमारा राजस्व् कम हुआ है,सब चुनौतियों के बावजूद विकास के कामों में हमने बजट की कटौती नहीं की है। सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल गरीबी हटाओ के नारे में ही निकाल दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटी, इसका फायदा भी उठाया लेकिन अब हम सब मिलकर गरीबी हटाने के काम में जुटेंगे।



मुख्यमंत्री की घोषणाएं :
— महवा, दौसा में नई नगरपालिका की घोषणा
— मांगरोल, बारां में पानी की निकासी के लिए 18 करोड़ के विकास कामों की घोषणा — — कोटा में पांच विकास के बड़े कामों की घोषणा — रंगपुर रोड़ पर आरओबी बनेगा, नयापुरा में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का विकास होगा, दशहरा मैदान के विकास काम, कोटा कलेक्ट्रेट और जिला कोर्ट अंडरग्राउंड मार्ग से जुड़ेगा, दोनों में अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी
— 670 करोड़ की लागत से शहरी विकास के कामों की घोषणा
— माउंटआबू में 100 करोड़ की लागत से पेजल व सीवरेज के काम होंगे
— झालावाड़ और झालरापाटन शहरों में 100 करोड़ की लागत से सीवरेज के काम होंगे
— आयड़ नदी के सौंदर्यकरण और उसमें आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए 120 करोड़ की लागत से विकास के काम
- सवाईमाधोपुर शहर की सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ की लागत से विकास काम
- कोटा शहर की सीवरेज—पेयजल व्यवस्था की समस्या के समाधान के लिए पहले फेज में 250 करोड़ के विकास के काम।

— 80 करोड रूपए की लागत से 32 आरयूबी बनेंगे
— बीकानेर में 135 करोड़ और उदयपुर में 136 करोड़ की लागत से एलीवेटेड सड़क बनेगी
— गढ़ी व घाटोल के बीच चाप नदी पर 6 करोड़ लागत से पुल बनेगा।
— माही अनास नदी पर संगमेश्वर चिखली पुल का निर्माण 100 करोड़ की लागत से करवाया जायेगा।
— मांगनियार बहुल 37 गांव ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा
— अटल सेवा केंद्रों पर आईपीफोन

— परबतसर के मंगलाना, झालावाड़ के चैमहला, उदयपुर के गोगूंदा, और बारां के मांगरोल में सरकारी कॉलेज खुलेंगे

— बारां जिले में 15 करोड़ रुपये की लागत से अटरू - खेड़लीगंज पेयजल योजना शुरू की जाएगी
— डॉक्टरोें की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा
— सीकर में केंद्र के सहयोग से नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा।
— विधायक फंड—एमएलए लैड— का पैसा 2 करोड़ सालाना से बढ़ाकर 2.25 करोड़ करने की घोषणा
— नागौर में बने 80 रुपए बिक्री तक के प्लास, कटर, पिंसर, हथौड़ा कर मुक्त
— फैमिली प्रोपर्टी की रिलीज डीड, सैटलमेंट, पार्टिशन डीड पर 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी, इसमें संशोधन करते हुए अब इसे घटाकर पांच लाख तक की संपत्ति परएक हजार, पांच से 10 लाख की संपत्ति पर दो हजार और 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर पांच हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी लगेगी।
— कपड़ा उत्पादन में काम आने वाले यार्न को प्रोसेसिंग यूनिट तक लाने ले जाने पर एंट्री टैक्स से मुक्ति
— अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए अब 5 लाख का मेडिकलेम
— अधिस्वीकृत पत्रकारों को वोल्वो में फ्री यात्रा की सुविधा की घोषणा

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ही रहते हैं गायब,मरीज़ों की सुनने वाला कोई नहीं

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल के एक्स-रे विभाग के कर्मचारी ही रहते हैं गायब,मरीज़ों की सुनने वाला कोई नहीं



जयपुर। राजधानी के सवाईमान सिंह अस्पताल में एक्स रे विभाग के हालात बद्तर हो गए है। हालात यह है कि एक्सरे विभाग से कर्मचारी गायब है और एक्सरे के लिए मरीज इधर-उधर भटक रहे है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार लोग आंख-कान बंद कर के बैठे है।



एसएमएस अस्पताल में आउटडोर का समय ,एक्सरे के लिए मरीजों की लंबी लाइन लेकिन एक्सरे कक्ष एकदम खाली पड़ा है। वहां न तो एक्सरे टेक्निशियन है और न ही कोई जवाब देने वाला। वहीं अन्य दूसरी एक्सरे विंग में मरीजों की लंबी कतार लगी है। मरीज दो से तीन घंटे लाइन में लगे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। ऐसे बद्तर हालात होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन मौन है और जो जिम्मेदार लोग है वह आंख—कान बंद कर के बैठे है और अस्पताल प्रशाासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है मरीजों को।

radiographers-not-attending-patients-in-sms-hospital-jaipur-16657

जब मरीजों से उनकी परेशानी पूछी गई तो उनका कहना था कि अगर एक्सरे के लिए नंबर आ भी जाता है तो कई घंटो तक एक्सरे जांच की रिपोर्ट के लिए बैठना पड़ता है और जब किसी स्टाफ वाले से पूछो तो वह धमकाकर जाने के लिए बोल देता है। ऐसे में यह भी नहीं पता की अपनी परेशानी अस्पताल में किस को सुनाएं। इतना ही नहीं अस्पताल में कुछ अन्य और भी विभाग है जहां मरीजों को इलाज के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में बेहतर इलाज का दावा करने वाले इस अस्पताल में इलाज नहीं सिर्फ इंतजार है।

राजस्थान दिवस पर बिखरे पारंपरिक व राजस्थानी शानोशौकत के रंग

राजस्थान दिवस पर बिखरे पारंपरिक व राजस्थानी शानोशौकत के रंग


जयपुर। अपनी शानोशौक​त और ऐतिहासिक विरासतों को लेकर देशभर में विशेष स्थान रखने वाले राजस्थान में इन दिनों जश्न का माहौल है। राजस्थान दिवस के अवसर पर गुलाबी नगरी जयपुर में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

scattered-colors-of-traditional-and-splendor-of-rajasthan-on-rajasthan-divas-64871

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, राजस्थान दिवस पर राजस्थान के अद्भुत और मेहनती लोग को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान प्रगति की नई ऊचाईयों को छुए।



राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल को शानदार रोशनी से सजाया गया है। यहां चल रहे समारोह में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर बीबी रशेल का खादी हैरिटेज कलेक्शन और बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान की रॉकिंग परफोर्मेंस ने समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की नई इबारत लिख दी।



इस कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायिका भंवरी ने अपने लो​कगीतों से की, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग राजस्थानी शानोशौकत एवं पारंपरिक रंगों से सराबोर हो उठे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद दुष्यंतसिंह समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

चितौड़ में आंनदपाल की सूचना पर पुलिस की परेड,सीकर में दिखा हमशक्ल

चितौड़ में आंनदपाल की सूचना पर पुलिस की परेड,सीकर में दिखा हमशक्ल



चितौड़गढ़/सीकर। सीकर के खंडेला में आज अचानक उस समय पुलिस हरकत में आ गई जब किसी ने सूचना दी कि आनंदपाल एक काले रंग की कार में जा रहा है और उस कार पर लालबत्ती लगी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रलावात टोल नाके से गाड़ी का पीछा शुरू किया। गाड़ी को खंडेला में रोक लिया गया। लेकिन इससे पहले गाड़ी उतर ली गई थी।



पुलिस ने रोककर गाड़ी में देखा तो उसमें हुबहू आनंदपाल के हुलिया का शख्स बैठा हुआ था। एक बारगी तो पुलिस सकते में आ गई लेकिन गाड़ी में बैठा व्‍यक्ति उतरा। इतनी देर में खंडेला में मजमा लग गया। पूछताछ में गाड़ी में बैठा हुआ व्‍यक्ति झुंझुनू के बुहाना इलाके के मनाना का राकेश कुमार निकला। पूरी तस्दीक के बाद युवक को पुलिस ने जाने दिया। एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर युवक को रोका गया था और पूरी तस्दीक करने के बाद छोड़ दिया गया क्योंकि वह शख्स आनंदपाल नहीं था जिसके बारे में सूचना दी गई थी।



कुछ इसी तरह ही आनंदपाल के चित्तौड़गढ़ जिले में होने की सूचना पर पुलिस महकमा अलर्ट मोड़ में आ गया जिल पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा से तुरंत जिले भर के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर जिले से होकर गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर 'ए' श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर पुलिस के सशस्त्र जवानों को तैनात कर दिया गया। प्रत्येक वाहन की गहनता से तलाशी ली गई किसी भी व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई।



गौरतलब है की जिले से होकर गुजरने वाले कई ग्रामीण क्षेत्रो के मार्ग ऐसे है जिनसे सीधे ही मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा में प्रवेश किया जा सकता है। ऐसे में थोड़ी सी चुक हो जाने पर सीधे राज्य से बाहर निकल जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत खुद नाकाबंदी की मोनिटरिंग में जुटे रहे जिला मुख्यालय सहित कपासन बेगू निम्बाहेडा गंगरार वृत्तो के वृत्ताधिकारी और थानाधिकारी वाहनों की तालाशी में जुटे रहे आनंदपाल का हालाँकि कोई सुराग नहीं लग पाया लेकिन जिले में आनंदपाल के होने की सूचना से पुलिस महकमा गंभीर नजर आया।



duplicate-of-anandpal-seen-in-sikar-36658

(इस फोटो में आप देख सकते हैं कि यह व्यक्ति पूरी तरह से आनंदपाल के जैसा ही लग रहा है और इसी चेहरे की सूचना पर पुलिस की परेड हो गई )

टोंक। दुःखी किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, मंत्री बोले 'जा कर ले'

टोंक। दुःखी किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, मंत्री बोले 'जा कर ले'


टोंक। जिले में मालपुरा के समीप स्थित अविकानगर संस्थान मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान का बुरा बर्ताव देखने को मिला। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम में संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर कई किसान अपनी समस्याओं को लेकर मंत्रीजी से मदद की गुहार लगाने पहुंच गए।

miserable-farmer-threats-for-suicide-minister-said-go-and-get-64984

यहां पहुंचने पर उन्हें किसानों से लेकर खाद-बीज के व्यापारियों और किसानों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं नए कानूनों पर विरोध जताते हुए कानून को वापस लेने की मांग की। साथ ही एक किसान ने तो आत्महत्या तक की चेतावनी दे डाली, जिस पर मंत्रीजी ने भी पलटकर यहां तक कह दिया कि जा कर ले आत्महत्या। कृषिमंत्री से लेकर सांसद, विधायक तक ने उसकी बात तक सुनना गंवारा ना समझा, आखिर किसान के मुंह से निकला कि मर जायेंगे क्या करेंगे।



दरअसल, बिजली विभाग से परेशान गिरीराज जाट नाम के ये किसान इस बात से दु:खी है कि बिजली का टूटा तार उसके पौधों का बर्बाद कर रहा है, जिसके चलते उसके सामने रोजी-रोटी का संकट है। 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है और पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है।



कार्यक्रम के दौरान गिरिराज ने ये बात कई दफा दोहरा दी, जिसके बाद मंत्री संजीव बालियान बिफर उठे और किसान को कहा दिया कि 'जा कर ले' यहां कोई नहीं सुनता। इस पूरे मामले के बाद तुरंत ही मंच पर मौजूद अविकानगर के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने किसान को मंच से हटाकर नीचे ले गए और फिर उसे पांडाल से बाहर कर दिया गया।

राजस्थान में 54 हजार वॉन्टेड अपराधी, विधानसभा में गृह मंत्री का खुलासा

राजस्थान में 54 हजार वॉन्टेड अपराधी, विधानसभा में गृह मंत्री का खुलासा



— बाड़मेर जिले में हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर हुआ हंगामा
— भाजपा विधायक की हिस्ट्रीशीट के आरापों पर हुआ हंगामा, अध्यक्ष ने कार्यवाही से निकलवाया
— प्रश्नकाल में विधायक तरुण राय कागा ने लगाया था सवाल
— गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, वांटेंड अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलेगा
— बाड़मेर में 4 वांटेंड हिस्ट्रीशीटर, उनमें से एक भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं




जयपुर। प्रदेशभर में 54 हजार वांटेंड अपराधी हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है। गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा में तरुण राय कागा और पूरक सवालों के जवाब में इसका खुलासा किया है। कटारिया ने कहा कि वांटेंड अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

home-minister-revealed-in-assembly-that-wanted-criminals-54-thousand-in-rajasthan-36597

इससे पहले तरुण राय कागा के मूल सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में 4 वांटेंड अपराधी हैं, इनमें से एक भी किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। कटारिया के जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने एक भाजपा विधायक की हिस्ट्रीशीट खुली होने का आरोप लगाया।



इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ और आरोप प्रत्यारोप लगे। अध्यक्ष ने भाजपा विधायक पर लगे आरोप प्रत्यारोपों को कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया।

प्रदेश में 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी डोडा पोस्त की बिक्री

प्रदेश में 1 अप्रैल से बंद हो जाएगी डोडा पोस्त की बिक्री


जयपुर। प्रदेशभर में कल यानि 1 अप्रैल से डोडा पोस्त की बिक्री बंद हो जाएगी। इसके बाद किसी भी दुकान पर डोडा पोस्त नहीं मिलेगा। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक भंवर सिंह भाटी ने स्थगन के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अब भी बड़ी संख्या में डोडा पोस्त का सेवन करने वाले लोग हैं। ये ऐसे व्यसनी हैं, जिन्हें डोडा पोस्त नहीं मिलने पर मौत भी हो सकती है। सरकार ने नशा मुक्ति कैंप लगाए, लेकिन सबको नशा नहीं छुड़ा सके, जब तक सबको नशामुक्त नहीं कर दिया जाता, तब तक डोडा पोस्त की बिक्री पर रोक हटाई जाए।

poppy-of-doda-saling-will-stop-from-april-1-in-the-state-54568

निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कई बुजुर्ग सालों से डोडा पोस्त का सेवन कर रहे हैं, अब बिक्री पर पाबंदी लगने से डोडा पोस्त की तस्करी बढ़ेगी। मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने सदन में माना कि प्रदेश में अब भी बड़ी संख्या में डोडा पोस्त के व्यसनी हैं, डोडा पोस्त पर पाबंदी केंद्र सरकार ने लगाई है, राज्य सरकार प्रतिबंध की अवधि में छूट देने का केंद्र से आग्रह करेगी, लेकिन यह फैसला केंद्र के हाथ में ही है। पूरे देश में पाबंदी लग रही है।



राजपाल सिंह ने कहा कि नया सवेरा योजना में 800 कैंप लगाने थे, लेकिन उतने कैंप नहीं लग पाए। 2014 में 198 और 2015 में 398 कैंप लगाए गए, जिनमें 60 हजार लोगों को डोडा पोस्त छुड़वाया गया।



स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में 19 हजार 296 परमिट धारी डोडा पोस्त सेवन करने वाले हैं। अब भी दो लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनके पास परमिट नहीं है, लेकिन डोडा पोस्त का सेवन करते हैं। डोडा पोस्त पर पाबंदी लगने से इसके व्यसनियों का तुरंत उपचार करने के लिए सभी अस्पतालों में व्यवस्था की गई है। इसके लिए 2.99 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

बाड़मेर। सरपंच संघ आज होगा जयपुर रवाना ,1 अप्रेल को करेंगे विधानसभा का घेराव

बाड़मेर। सरपंच संघ आज होगा जयपुर रवाना ,1 अप्रेल को करेंगे विधानसभा का घेराव


बाड़मेर। सरपंच संघ जिला शाखा बाड़मेर जिलाध्यक्ष उगमसिह राणीगांव के नेतृत्व में जयपुर रवाना होगा। जिला प्रवक्ता हिन्दूसिंह तामलोर ने बताया कि सरपंच संघ आज गुरुवार शाम महावीर पार्क में एकत्रित होने के पश्चात जयपुर के लिए रवाना होगा। 1 अप्रैल को प्रदेशभर  के सरपंचों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जायेगा । सरपंच संघ द्वारा पिछले लम्बे समय से टेंडर प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है। बाड़मेर जिले के समस्त ब्लाॅकों के सरपंच बाड़़मेर से जयपुर के लिए रवाना होगें।

बाड़मेर। काजू-बादाम से भी महंगे कैर-सांगरी

बाड़मेर। काजू-बादाम से भी महंगे कैर-सांगरी


बाड़मेर।शीतला सप्तमी के पर्व पर घर-घर बनने वाले बास्योड़ा में कैर-सांगरी की सब्जी जरूरी व्यंजन है। गुरुवार को शीतला सप्तमी है और बुधवार को कैर-सांगरी के सर्वाधिक उत्पादन करने वाले रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में भी यह आलम रहा है कि कैर 1600 और सांगरी 1200 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। इस पंचकूटे में स्वाद के लिए मिलाए जाने वाले सूखे मेवे काजू, किसमिस, बादाम और पिस्ता के दाम भी इससे कहीं कम रहे।



कैर-सांगरी क्यों
बास्योड़ा में कैर-सांगरी की सब्जी बनाने का मुख्य कारण है कि अन्य सब्जियां गर्मी के दिनों में खराब हो जाती है। सूखे कैर-सांगरी की सब्जी के स्वाद में कोई अंतर नहीं आता। कई परिवार शीतला सप्तमी का अगता यानि ठंडा भोजन तीन दिन तक भी खाते हंै। एेसे में इस सब्जी को ही प्राथमिकता दी जाती है।



हरी से सूखी महंगी
पंचकूटा में सूखे कैर और सांगरी, कुम्मट, काचरा, अमचूर, सूखे मेवे डालकर सब्जी बनती है। सूखे कैर और सांगरी की सब्जी ही तरोताजा रहती है। हरे कैर और सांगरी की सब्जी खराब हो जाती है। हरे कैर सौ रुपए और सांगरी भी करीब इसी दाम पर मिल रही है।



सभी राज्यों में मांगइन दिनों कैर व सांगरी की मांग बनी हुई है। जो कैर-सांगरी पहले गांवों में मुफ्त में ही मिल जाती थी, अब बाजार में बिकने आती है। इसमें भी कच्चे कैर और सांगरी केवल 15 दिन से महीना भर ही रहते हैं। इस दौरान अचार बनाने के लिए कैर की मांग बढ़ जाती है और सांगरी को कच्ची तोड़कर सुखाने पर ही सब्जी के काम आती है। पकने के बाद यह खोखा हो जाती है, जो सब्जी के काम की नहीं रहती।

लाखों की कमाईगांवों मेंं इन दिनों गरीब परिवारों के लिए यह रोजगार का बड़ा साधन बना हुआ है। बच्चे और महिलाएं कैर-सांगरी को एकत्र कर बाजार में पहुंचा रहे हैं और उनके लिए प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक की आमदनी हो रही है।

भावों पर एक नजर
सूखे कैर : 1600 रुपए

सांगरी : 1200 रुपए

कुम्मट : 100 रुपए

गूंदा : 300 रुपए

अमचूर : 300 रुपए

काचरा : 200 रुपए

काजू : 600 रुपए

किशमिश : 170-200 रुपए

बादाम :750 रुपए

(भाव प्रतिकिलो के हिसाब से हैं।)

जानिए केसा रहेगा नव संवत्सर (विक्रम संवत्)--2073

जानिए केसा रहेगा नव संवत्सर (विक्रम संवत्)--2073
पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री


नव विक्रमी संवत 2073 का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी नवरात्र के पहले दिन (आठ अप्रैल) से होगा। इस वर्ष का राजा शुक्र और मंत्री बुध है। 60 संवत्सर में ये 43 वॉं सौम्य संवत्सर है जिसका स्वामी चन्द्र है।


हालाँकि 23 मई 2016 को 11 बजकर 01 मिनट से साधारण नामक संवत्सर का प्रवेश होगा लेकिन संवत्सर का आरम्भ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा दिनांक 08 अप्रैल 2016 शुक्रवार के समय सौम्य नामक संवत्सर रहेगा अतः वर्ष पर्यन्त संकल्पादि में सौम्य संवस्तर का ही विनियोग करना चाहिये। और वर्ष पर्यन्त इसी नाम के संवत्सर का फल प्राप्त होगा।




सौम्य संवत्सर होने से इस साल अनुकूल वर्षा होने के साथ ही ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार फैशन जगत के क्षेत्र में नए प्रचलन आने की बात कही है। साथ ही कहा है कि बुध के मंत्री होने से पेट्रोलियम वस्तुओं के भाव बढ़ेंगे।

चैत्र नवरात्र के पहले दिन जो वार होता है उसे वर्ष का राजा माना जाता है और बैसाखी के दिन जो वार होता है उसे वर्ष का मंत्री माना जाता है। इस हिसाब से साल का राजा शुक्र और मंत्री बुध है।

इसी दिन चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हाेगा। और समापन 15 अप्रैल को शुक्रवार के ही दिन होगा। गत वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्र आठ दिन की ही होगी। इसकी वजह कुछ पंचांगों में चतुर्थी व पंचमी तो किसी में पंचमी व षष्टी तिथि का एक दिन होना है। शुक्रवार से नव संवत्सर का शुभारंभ होना पंडित पूरे वर्ष के लिए लाभकारी मान रहे हैं। इसकी वजह यह है कि शुक्रदेव वैभव,विलासिता व भौतिक सुख साधन देने वाले देव हैं,जबकि इस दिन की अधिपति देवी मां लक्ष्मी हैं,जो सुख,धन व ऐश्वर्य प्रदान करती है।




पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार सौम्य संवत्सर होने से देश में अनुकूल वर्षा होगी।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान आदि देशों में उपद्रव विस्फोट एवं अशांति फैलेगी। तिवारी के अनुसार अतिवृष्टि से बाढ़ आदि का प्रकोप पश्चिमी प्रदेशों में रहेगा। आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में अचानक वृद्धि होगी।




इस वर्ष विक्रम सम्वत् (नव संवत्सर( 2073 में ग्रहों की सत्ता इस बार शुक्र के हाथ में होगी। दोहरी जिम्मेदारी के रूप में वित्त मंत्रालय भी शुक्र को संभालना होगा। मंत्री का पद बुध के पास आ जाएगा।

कानून-व्यवस्था भूमिपुत्र मंगल के जिम्मे होगी। सत्ता के इन चार महत्वपूर्ण पदों में से तीन की जिम्मेदारी सौम्य ग्रहों के पास रहेगी।

अभी राजा का पद शनि व मंत्री का जिम्मा मंगल ने संभाल रखा है।




आगामी नवसंवत्सर 2073 से सत्ता में बड़ा बदलाव हो रहा है। ग्रहों के नए मंत्रिमंडल में हर ग्रह की जिम्मेदारी बदल जाएगी। इससे पहले संवत 2069 में शुक्र प्रधानमंत्री बने थे।




ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार 8 अप्रेल को विक्रम संवत 2073 शुरू होगा और नवसंवत्सर के पहले दिन से ही नया मंत्रिमंडल प्रभावी हो जाएगा।




हालांकि प्रतिपदा एक दिन पूर्व 7 तारीख से शुरू हो जाएगी लेकिन सूर्योदय के समय प्रतिपदा 8 को रहने से नवसंवत्सर इस दिन से शुरू होगा।।




***** तिलक की विदाई, सौम्य का राज---

नए मंत्रिमण्डल में सत्ता सौम्य ग्रह के पास होने के साथ सवंत्सर का नाम भी सौम्य ही होगा। इसी के साथ पुराने संवत्सर तिलक की विदाई हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि सौम्य के राज में जनता में भौतिक सुख-सुविधाओं से जीवन यापन करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। इस दौरान सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही में भी वृद्धि देखी जाएगी।




**** जानिए ग्रह स्थिति और उसका फल----

राजा (प्रधानमंत्री) शुक्र :-- धान्य उत्पादन में वृद्धि, समाज में महिलाओं का वर्चस्व तेजी से बढ़ेगा।

मंत्री बुद्ध :--- व्यापारियों के लिए विशेष लाभकारी। बैंकों के कारोबार बढऩे के साथ उनका एकीकरण भी बढ़ेगा। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी।

धनेश (वित्त मंत्री) शुक्र :--- शेयर मार्केट में उथल-पुथल रहेगी। देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।

दुर्गेश (गृहमंत्री) मंगल :--- अपराध में बढ़ोतरी होगी लेकिन नवीन तकनीकों से अपराधियों को पकडऩे की रणनीतियां बढ़ेंगी।

अग्र धान्यधीपो (कृषि मंत्री) शनि :---जनता में रोग व पीड़ा बढ़ेगी। सरकार और जनता में तालमेल की कमी होगी।

पश्च धान्यधीपो (खाद्यमंत्री) गुरु :---कृषि विकास एवं भूमि सुधार होगा।

मेघेश (जलदाय मंत्री) मंगल :---कहीं वर्षा कम तो कहीं अधिक होगी।

रसेश (डेयरी एवं गोपालन मंत्री) सूर्य :--- दूध-घी के उत्पादन में कमी होगी। डिब्बा बंद सामग्री का प्रचलन बढ़ेगा।

निरसेश (खनिज, परिवहन मंत्री) शनि :--- पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो जाएंगे। यातायात के साधन बढ़ेंगे।

फलेश (वन एवं पर्यावरण मंत्री) मंगल :-- वृक्षों पर फल-फूल कम लगेंगे।




**** यह रहेगा नया मंत्रिमंडल---

पद ----अभी ग्रह --नए स्वामी---

राजा-- शनि--- शुक्र

मंत्री ---मंगल ---बुध

अग्रधान्यधीपो--- गुरु ---शनि

पश्चधान्यधीपो -- बुध--- गुरु

मेघेश--- चंद्रमा ---मंगल

रसेश--- शनि ---सूर्य

निरसेश ---गुरू ---शनि

फलेश ---चंद्रमा--- मंगल

धनेश--- गुरू---- शक्र

दुर्गेश--- चंद्रमा ----मंगल




**** जानिए सौम्य नामक संवत्सर का फलः--- इस संवत्सर में लोग अन्न अधिक होने,महगाई कम होने,वृष्टि अच्छिी होने के कारण प्रसन्नचित रहते है। राजाओं में आपस में बैर नही होता ब्राहमण अपनी परम्परा के अनुसार चलते रहते है।

साधारण नामक संवत्सर का फलः--

पृथ्वी पर वृष्टि आधी होती है महगाई कम रहती है लेकिन आतंक और भय का वातावरण साधारण आदमी पर छाया रहता है। धनी लोगों को मामूली आमदनी होती है। लेकिन प्रजा प्रसन्न रहती है।




****इस संवत्सर में प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ेगा स्त्रियों का प्रभाव---

पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार शुक्र राजा होने से फैशन आदि के क्षेत्र में नए प्रचलन आएंगे।




आध्यात्मिक प्रवृत्तियां विकसित होंगी। प्रत्येक क्षेत्र में स्त्रियों का प्रभाव बढ़ेगा। पंडित ज्ञानेंद्र पांडे के अनुसार बुध मंत्री होने से पेट्रोलियम वस्तुओं के भाव तेज होंगे।




शनि की दृष्टि उत्तर दिशा की ओर रहेगी, इसके फलस्वरूप उत्तरी प्रांतों बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक प्रकोप एवं पूर्वी राज्यों में सत्ता परिवर्तन की प्रबल संभावनाएं बनेंगी।

*** वर्ष लग्न:- वर्ष कुण्डली में बुध लग्नेश और दशमेश होगर अष्टम बैठ जाने से भारत वर्ष के लिये कोई भी उन्नति संबधी कार्य करने के लिये विशेष मेहनत की आवश्यकता होगी कोई भी उन्नति कार्य आसानी से नही बन पायेगें।

शुक्र गृह धन भाव एंव भाग्य के स्वामी होकर सप्तम भाव में सूर्य और चन्द्र के साथ बैठकर लग्न को देख रहें है अतः देश की आर्थिक स्थिति एंव धन संचय की योजना बनेगी बहुत सारे कार्य भाग्यवश होने की संभावना बनेगी चूकि सूर्य की उपस्थिति शुक और चन्दमा को थोड़ा कमजोर किये हुये है अतः‘ इन तमाम सभावनाओं को बड़ी मेहनत और होशियारी से ही किया जा सकता है।

मंगल गृह वर्ष कुण्डली में स्वग्रही होकर देश की आन्तरिक एंव बाह् सुरक्षा को मजबूत करेगें।

गुरू गृह सुख एंव व्यापार का स्वामी होकर द्वादश भाव में राहु के साथ बैठ कर अन्तराष्टीय स्तर पर कारोबार के उन्नति हेतु भारी मशक्कत करनी होगी ।

शनि पंचम भाव एंव षष्ठ भाव को स्वामी होकर तृतीय भाव में बैठकर भारत की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारी मान सम्मान एंव स्वास्थ्य सम्बन्धी क्षेत्र में कुछ अच्छा होने के आसार हैें।

केतु वर्ष कुण्डली में षष्ठम भाव में बैठ कर असभंव कार्य को भी संभव कर देने की क्षमता पैदा करेंगे।

**** वर्षा योगः--- आद्रा प्रवेशांक के विचार से वर्षा के योग लगभग समान्य ही रहने के आसार हैं ।। बुध लग्नेश होकर द्वादश भाव में बैठने से जहां तहां सूखे का योग रहेगा। चन्द्रमा की दृष्टि लग्न में होने के कारण वर्षा की स्थिति मे सुधार होने की सभावना रहेगी। पूर्वोत्तर राज्योे में वर्षा अच्छी होने के आसार है ।

फसलो का उत्पादन लगभग अच्छा ही होने के आसार रहेंगे।

**** इस वर्ष के राजा शुक का फल:- जिस वर्ष के राजा शुक्र हो उस वष कषि उपज अच्छी होती है। नदियो में भरपूर जल बहाव रहता है। वृक्ष फलों से युत रहतें है । भूजल स्तर अच्छा रहता है । जल वृष्टि अच्छी हो गाये अधिक दूध देवें।




****इस वर्ष के मंत्री बुध का फल:- धन किस तरह संचय होगा शत्रुओं को पराजित कैसे किया जाये और अपनी विदेश नीति कैसी को इस सब पर गहन चिन्तन का वष रहेगा। बुध का मंत्री होने के कारण स्त्रियां पति के साथ सुख पूर्वक जीवन बितायेगीं।धन इकठठा होगा।

-----------------------------------------------------------

**** भारत का संभावित भविष्यफल सम्वत् 2073 में ---

भारत वर्ष कि यदि नाम राशि धनु माने तो इस पूरे वर्ष शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा इस वर्ष शनि धन एंव पराक्रम के स्वामी होने कारण धन संचय एंव विश्व स्तर पर मान सम्मान बरकरार रखने के लिये कठोर परिश्रम करना पड़ेगा।

अन्तराष्ट्रीय व्यापारिक सम्बन्ध मधुर होंगें।। विश्व के बड़ी हस्तियों के सहयोग से चारों तरफ मान सम्मान बढ़ेगा।

ग्रह योग बताते हैं कि अर्थव्यवस्था पर पूरे नव संवत्सर 2073 के चलते शुक्र का खास प्रभाव दिखाई देगा। भूमि,भवन,वाहन,ज्वैलरी और खाद्यान्न और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पदार्थों की कीमतों में कभी एकदम तेजी तो कभी भारी गिरावट आएगी। न्याय और प्रशासनिक तंत्र मजबूत होगा। इसकी वजह शुक्र व शनि ग्रह में मित्रता है। शनि को न्याय का देवता माना जाता है। शुक्र व बुध के सामंजस्य की वजह से सत्तारूढ़ दल व विपक्षियों के बीच मतभेद के बावजूद आर्थिक मामलों में सामंजस्य भी बनेगा। दूसरी ओर शुक्र गृह के इस साल का राजा होने के कारण कला व साहित्य के क्षेत्र के लोगों के लिए उन्नतिकारक होगा।

पं.दयानन्द शास्त्री के अनुसार शुक्र के राजा रहने पर इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं,सौंदर्य प्रसाधन,सिनेमा व्यवसाय में तेजी व लेखन के क्षेत्र में साहित्यकारों की ख्याति बढ़ेगी। दूसरी ओर खाद्यान्न के भावों में कभी तेजी,कभी मंदी रहेगी। कई देशों से भारत की आर्थिक व सामरिक संधियां होंगी। महिलाओं की सुरक्षा व उनके संवैधानिक अधिकार और बढ़ेंगे। महिला कला नेत्रियों को उच्च पद व पुरस्कार मिलेंगे।

****उपरोक्त राशिफल चन्द्र राशि आधारित हैं।। देश, काल और परिस्थिति अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं।। अपनी कुंडली के अनुसार गोचर फल का भी ध्यान रखें।।

------------------------------------------------------------

***** राहु एंव केतु गृह की स्थितिः---

राहु:- वर्षभर सिंह राशि मे रहकर तुला मिथुन मीन राशि के लिये शुभ रहेगा।

केतुः- वर्ष भर मेष धनु एंव कन्या राशि वालों के लिये शुभ रहेगी।




**** गुरू की स्थिति:----

गुरू 07 अगस्त 2016 की 12.41 रात से गुरू कन्या राशि में चलें जायेगें तारीख 15 जनवरी 2017 करे तुला राशि में जायेगे। फिर वक्री होकर 01 मार्च 2017 को कन्या में वापस आ जायेगें जो संवत्सारन्त कन्या में रहेंगे।

-------------------------------------------

गृहण की स्थितिः- इस वर्ष विश्व में 02 सूर्य गृहण होगें एक 01 सितम्बर 2016 व दूसरा 26 फरवरी 2017 इनमें से कोई भी भारत वर्ष में नहीं दिखंगें ।

इस वर्ष विश्व में कोई भी चन्द्र गृहण नही होगें।

----------------------------------------------------

जानिए 12 राशियों का सम्वत् 2073 का सूक्ष्म वर्षफल---

मेष राशि – सामान्य रूप से अच्छा काम रहेगा।। बिगाडेगी शनि की अढ़ैया।

वृष राशि – कुछ दिक्कतों के अतिरिक्त शेष शुभफलकारक रहेगा वर्ष।

मिथुन राशि- इन राशि वालों के लिये यह वर्ष शुभफलकारक रहेगा।

कर्क राशि- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।

सिंह राशि- आर्थिक स्थिति कमजोर कर सकती है । शनि की अढ़ैया।

कन्या राशि- सम्मान एंव यश मिलेगा।

तुला राशि – शनि की साढे़साती करायेगी धन लाभ।

वृश्चिक राशि--- मानसिक तनाव पैदा कर सकती है , शनि की साढ़ेसाती ।

धनु राशि- धन संचय में सहयोग करेगी शनि की साढ़ेसाती ।

मकर राशि--- लाभ प्राप्त होने का समय रहेगा 2016 लकिन फरवरी 2017 में इस राशि में शनि की साढ़ेसाती मानसिक तनाव दे सकती है।

कुम्भ राशिः--- आत्म मंथन एंव चिन्तन का समय मिला जुला रहेगा 2016।




मीन राशि--- सभी प्रकार के सुख प्राप्त होने का समय ।

****उपरोक्त राशिफल चन्द्र राशि आधारित हैं।। देश, काल और परिस्थिति अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं।। अपनी कुंडली के अनुसार गोचर फल का भी ध्यान रखें।।

---------------------------------------------------------