सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान की संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ
जालोर 31 मार्च - राजस्थान दिवस पर जिला मुख्यालय पर स्थित वीरम मंच पर बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर के राधेश्याम भाट एण्ड पार्टी ने राजस्थान की संस्कृति पर आधारित विभिन्न गीत एवं नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने वीरम मंच पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, की मौजूदगी में आयोजित सांस्कृतिक का विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलन कर शुभारभ्भ किया तत्पश्चात उदयपुर से आए लोक कलाकार राधेश्याम भाट ने धरती धोरा री.........कान्हा कांकरिया मत मार .........केसरिया हंजारी गुल रो फूल........आदि गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी वही पानी की भरी हुई मटकी लेकर बेहत्तर व मनमोहक नृत्य किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रा मुग्ध हो गए।
इस अवसर पर जालोर की भजन गायिका श्रीमती मधु शर्मा ने भी गीत सुनायें जबकि सुश्री पूजा बालोत ने राजस्थानी गीत पर आकर्षक नृत्य किया। संास्कृतिक संख्या का संचालन रंगकर्मी अनिल शर्मा एवं नूर मोहम्मद ने किया । समारोह के अन्त में कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, जलग्रहण के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, नगर परिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा, पीएमओं पी.आर. चूंडावत, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी एवं सैयद अली सैयद, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ,जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद श्रीमती रेखा माली, साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
----000---
विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित 6 तक जिले के दौरे पर
जालोर 31 मार्च -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 1 से 6 अप्रेल तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकस्त करने के साथ ही विशेष योग्यजनों की समस्याओं को भी सुनेगें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्यमंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 1 अप्रेल शुक्रवार को सायं 5 बजे जयपुर से प्रस्थान कर वाया ब्यावर, पाली होते हुए जालोर पहुंचेंगे तथा 2 अप्रेल को जालोर में ज्योतिबा फुले उ.मा.वि.के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे वही 3 अप्रेल को बागोडा तहसील के धुम्बडिया ग्राम में आयोजित नेत्रा शिविर में भाग लेंगे तथा विशेष योग्यजनों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण व चर्चा करेंगे।
उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित 4 अप्रेल को भीनमाल में क्षेत्राीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 5 अप्रेल को सिद्धेश्वर सांचैर में विद्यालय का लोकार्पण करेंगे एवं विशेष योग्यजन के लिए शिविर आयोजन की तैयारियों पर चर्चा करेंगे वही सांचैर पंचायत समिति में आयोजित होने वाले विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा व उपकरण वितरण शिविर में भाग लेंगे। पुरोहित 6 अप्रेल को जालोर जिले में विभिन्न क्षेत्राीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाउस मंे करंेगे। आयुक्त 7 अप्रेल को प्रातः जालोर से प्रस्थान करेंगे।
---000----
ऋण व अन्य दावें आॅनलाईन प्रस्तुत करने होंगे
जालोर 31 मार्च - मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसरण में 1 अप्रेल से समस्त प्रकार के बीमा, जीपीएफ व अन्य योजनाओं के स्वत्व, ऋण एवं अन्य दावा आवेदन आॅनलाईन प्रस्तुत करने पर ही स्वीकार किये जायेंगे।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा एवं विभाग के निर्देशानुसार 1 अप्रेल, 2016 से समस्त प्रकार के बीमा, जीपीएफ व अन्य योजनाओ के स्वत्व, ऋण एवं अन्य दावा आवेदन विभाग के पोर्टल ूूूण्ेपचचिवतजंसण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आॅनलाईन प्रस्तुत करने पर ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित कार्मिक द्वारा अपने यूजर आई.डी. के माध्मय से आॅनलाईन आवेदन सबमिट करने के पश्चात् सम्बन्धित आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा भी आॅनलाईन अप्रेषित करते हुए आवेदन की हार्ड काॅपी कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।
उन्होंने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी मार्च माह के वेतन बिलों में राज्य बीमा की प्रथम एवं अधिक कटौती के घोषणा पत्रा भी आॅनलाईन प्रस्तुत कर हार्ड काॅपी वेतन बिलो के साथ संलग्न करें।
---000---
सफल पात्रा अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए विकल्प आमन्त्रिात
जालोर 31 मार्च - शिक्षा विभाग ने शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक-ग्रेड थर्ड के पदों पर सफल पात्रा अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए आगामी 5 अप्रैल तक विकल्प आमन्त्रिात किये गये हैं।
जिला शिक्षाअधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक -ग्रेड ।।। वर्ष 2013 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयेाग अजमेर द्वारा चयनित आशार्थियों की नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिकाओं के अन्तिम निर्णय के अध्यधीन की जानी है जिसके अनुसरण में जिला आवंटन के लिए सफल पात्रा अभ्यर्थियों से 31 मार्च से 5 अप्रेल, 2016 तक अवकाश दिवस सहित प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से कार्यालय समय तक विकल्प आमन्त्रिात किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि विकल्प पत्रा में अपनी प्राथमिकतानुसार 33 जिलों को वरियताक्रमानुसार अंकित कर विकल्प पत्रा शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। राज्य से बाहर के चयनित पात्रा अभ्यर्थी राजस्थान के किसी एक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) प्रथम कार्यालय में अपना विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक चयनित पात्रा अभ्यर्थी 33 जिलों के लिए अपनी प्राथमिकता के जिलों को वरियता क्रमानुसार विकल्प में प्रस्तुत कर सकेंगे तथा टी.एस.पी. क्षेत्रा के लिए चयनित आशार्थी केवल टी.एस.पी. क्षेत्रा के पदों एवं अन्य अभ्यर्थी सामान्य क्षेत्रा के पदों के लए ही विकल्प प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि जिले का आवंटन जिले में विज्ञापित संवर्गवार पदों तथा पात्रा अभ्यर्थी के चयन संवर्ग अनुरूप किया जायेगा। विकल्प पत्रा प्रस्तुत नहीं करने अथवा समस्त जिलों के लिए वरियता का विकल्प प्रस्तुत नहीं किये जाने पर आवंटन से शेष रहे उनके चयन वर्ग के पदों के लिए जिला आवंटन किया जायेगा। विकल्प पत्रा का प्रारूप स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं।
---000---
राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वाक्पीठ 1 से
जालोर 31 मार्च -जिले के समस्त राजकीय एवं मान्य प्राप्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रान्त वाक्पीठ 1 अप्रेल से 2 अप्रेल तक हरजी व अरणाय में आयोजित की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि वाक्पीठ ब्लाॅक अनुसार रखी गई हैं जिसके तहत जसवन्तपुरा, आहोर, सायला व जालोर ब्लाॅक की वाक्पीठ आदर्श राजकीय उ.मा.वि. हरजी (आहोर) में तथा भीनमाल, सांचैर, रानीवाडा व सांचैर ब्लाॅक के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ आदर्श राजकीय उ.मा.वि. अरणाय (सांचैर) में आयोजित की जायेगी। वाक्पीठ में संस्था प्रधान को भाग लेना अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि वाक्पीठ में मान्यता प्राप्त विद्यालय के लिए 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश, गत पांच वर्षीय का बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 व 12 में अलग-अलग संकायवार सूचना, साईकिल सम्बन्धी सूचना, समस्त प्रकार की छात्रावृति सूचना, चाईल्ड राईट क्लब की सूचवना, राजपत्रित अधिकारियों का अचल सम्पति ब्यौरा 2015-16 (1 जनवरी 2016) नये प्रारूप में सूचना, विद्यालय भवन की आधारभूत सुविधा व खेल सम्बन्धी सूचना लेकर संस्था प्रधान उपस्थित होंगे।
---000----
दवे/310316