गुरुवार, 31 मार्च 2016

अधिस्वीकृत पत्राकारों के बनंेगे डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड



अधिस्वीकृत पत्राकारों के बनंेगे डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड



अजमेर 31 मार्च। सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय, राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत पत्राकारों के डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड बनाये जाएंगे।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रेस-प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम 1995 के अन्तर्गत प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के अधिस्वीकृत पत्राकारों को पूर्व में जारी कार्डों के स्थान पर डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड जारी किये जाएंगे। डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड के लिए निर्धारित आवेदन पत्रा स्थानीय सूचना केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्रा में अधिस्वीकरण कार्ड संख्या, प्रथम अधिस्वीकरण दिनांक, पत्राकार का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, ब्लड ग्रुप, पता मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पेन कार्ड, गृह जिला, संस्थान, पद, नियतकालिकता तथा मीडिया के प्रकार की जानकारी अंकित करनी होगी। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्रा को स्थानीय जिला जन सम्पर्क अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा। प्रमाणीकृत आवेदन पत्रा के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय की कम्प्यूटर शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिजिटल अधिस्वीकरण कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें