गुरुवार, 31 मार्च 2016

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया

विधानसभा में पारित हुआ राजस्थान का बजट, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, एमएलए फंड का पैसा 2 करोड़ से बढ़ाकर 2.25 करोड़ किया





— पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर पर अब अधिकतम 5 हजार तक की ही स्टांप ड्यूटी लगेगी, 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी का प्रावधान हटाया
— चार नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे
— शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा
— डॉक्टरों की रिटायरेमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू



जयपुर। विधानसभा मेंं बहस के बाद राज्य का बजट पारित कर दिया गया, वित्त विधेयक पर बहस के जवाब मेें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कई घोषणाएं की। सीएम ने विधायक फंड का पैसा 2 करोड़ से बढाकर 2.25 करने की घोषणा की। पारिवारिक संपत्ति के ट्रांसफर, हक त्याग पर बजट में लगाई गई 1.5 फीसदी की स्टांप ड्यूटी को कम करके अब अधिकतम पांच हजार रुपए तक कर दिया है। 5 लाख तक की संपत्ति पर एक हजार रुपए, 5 से 10 लाख की संपत्ति पर 2 हजार और इससे उपर की संपत्ति पर अब अधिकतम पांच हजार की ही स्टापं ड्यूटी देनी होगी। सीएम ने चार नए सरकारी कॉलेज खोलने, शहरी विकास के लिए 670 करोड़ रुपए के विकास के कामों की घोषणा की। डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा।


mla-fund-has-been-raised-by-2-point-25-crore-rs-budget-passed-in-assembly-85542
हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है : राजे
इससे पहले बहस का जवाब देते हुए सीएम ने कहा प्रदेश को विकसित बनाने का सपना तभी पूरा होगा, जब हम सभी खुद को जनता के धन का ट्रस्टी मानें। सीएम ने विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में खर्च की गुणवत्ता की तारीफ की गई है, सामाजिक और विकास के क्षेत्र में राजस्थान का खर्च राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, इतनी खराब आर्थिक हालत विरासत में मिली, फिर भी हमने प्राथमिकताओं को सही रखा। 3.21 लाख करोड़ के एमओयू रिसर्जेंट राजस्थान में हुए, तीन माह बाद 11 हजार करोड़ के 51 एमओयू फिर से हुए। अगर ईज आॅफ डूइंग बिजनस नहीं होता तो तीन माह में इतने एमओयू फिर से नहीं होते। सीएम ने कहा हमने छह लाख नौकरियां तो दे दी हैं, यह दस्तावेजों में है। दो साल में छह लाख नौकरियां बुरी नहीं है। माहौल बनाने के लिए सबको कोशिश करनी होगी। माहौल होगा तो निवेश आएगा ।


मुख्यमंत्री ने कहा,अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा :
सीएम ने कहा कि मौजूदा साल मेेंं हमारे वित्तीय प्रबंधन की बहुत चुनौतियां रही, अगले साल में हमें और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, यह स्थिति हर जगह है, दिल्ली में भी है, 80 हजार करोड़ का बिजली कंपनियों का कर्ज है, इसे हम बहुत मुश्किल से झेलेंगे, अंतरर्राष्ट्रीय बाजाार में तेल की कीमतें गिरने से हमारा राजस्व् कम हुआ है,सब चुनौतियों के बावजूद विकास के कामों में हमने बजट की कटौती नहीं की है। सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल गरीबी हटाओ के नारे में ही निकाल दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटी, इसका फायदा भी उठाया लेकिन अब हम सब मिलकर गरीबी हटाने के काम में जुटेंगे।



मुख्यमंत्री की घोषणाएं :
— महवा, दौसा में नई नगरपालिका की घोषणा
— मांगरोल, बारां में पानी की निकासी के लिए 18 करोड़ के विकास कामों की घोषणा — — कोटा में पांच विकास के बड़े कामों की घोषणा — रंगपुर रोड़ पर आरओबी बनेगा, नयापुरा में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का विकास होगा, दशहरा मैदान के विकास काम, कोटा कलेक्ट्रेट और जिला कोर्ट अंडरग्राउंड मार्ग से जुड़ेगा, दोनों में अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी
— 670 करोड़ की लागत से शहरी विकास के कामों की घोषणा
— माउंटआबू में 100 करोड़ की लागत से पेजल व सीवरेज के काम होंगे
— झालावाड़ और झालरापाटन शहरों में 100 करोड़ की लागत से सीवरेज के काम होंगे
— आयड़ नदी के सौंदर्यकरण और उसमें आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए 120 करोड़ की लागत से विकास के काम
- सवाईमाधोपुर शहर की सीवरेज समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ की लागत से विकास काम
- कोटा शहर की सीवरेज—पेयजल व्यवस्था की समस्या के समाधान के लिए पहले फेज में 250 करोड़ के विकास के काम।

— 80 करोड रूपए की लागत से 32 आरयूबी बनेंगे
— बीकानेर में 135 करोड़ और उदयपुर में 136 करोड़ की लागत से एलीवेटेड सड़क बनेगी
— गढ़ी व घाटोल के बीच चाप नदी पर 6 करोड़ लागत से पुल बनेगा।
— माही अनास नदी पर संगमेश्वर चिखली पुल का निर्माण 100 करोड़ की लागत से करवाया जायेगा।
— मांगनियार बहुल 37 गांव ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा
— अटल सेवा केंद्रों पर आईपीफोन

— परबतसर के मंगलाना, झालावाड़ के चैमहला, उदयपुर के गोगूंदा, और बारां के मांगरोल में सरकारी कॉलेज खुलेंगे

— बारां जिले में 15 करोड़ रुपये की लागत से अटरू - खेड़लीगंज पेयजल योजना शुरू की जाएगी
— डॉक्टरोें की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने का प्रावधान इसी महीने से लागू माना जाएगा
— सीकर में केंद्र के सहयोग से नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा।
— विधायक फंड—एमएलए लैड— का पैसा 2 करोड़ सालाना से बढ़ाकर 2.25 करोड़ करने की घोषणा
— नागौर में बने 80 रुपए बिक्री तक के प्लास, कटर, पिंसर, हथौड़ा कर मुक्त
— फैमिली प्रोपर्टी की रिलीज डीड, सैटलमेंट, पार्टिशन डीड पर 1.5 फीसदी स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी, इसमें संशोधन करते हुए अब इसे घटाकर पांच लाख तक की संपत्ति परएक हजार, पांच से 10 लाख की संपत्ति पर दो हजार और 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर पांच हजार रुपए की स्टांप ड्यूटी लगेगी।
— कपड़ा उत्पादन में काम आने वाले यार्न को प्रोसेसिंग यूनिट तक लाने ले जाने पर एंट्री टैक्स से मुक्ति
— अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए अब 5 लाख का मेडिकलेम
— अधिस्वीकृत पत्रकारों को वोल्वो में फ्री यात्रा की सुविधा की घोषणा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें