बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने डेल्टा मेघवाल हत्या काण्ड मामले के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की माँग , सौपा ज्ञापन
बाड़मेर। मंगलवार को नौखा बीकानेर में जैन बीएड काॅलेज में अध्ययनरत बीएसटीसी प्रषिक्षषु गडरा निवासी सुश्री डेल्टा मेघवाल पुत्री महेन्द्राराम मेघवाल जो कि जैन आदर्ष कन्या षिक्षण प्रषिक्षण संस्थान रामसर, नौखा बीकानेर के नियत्रंण एवं सरंक्षण में रहती थी। कुमारी डेल्टा को वहां के पीटीआई विजेन्द्रसिंह ने वार्डन प्रिया शुक्ला के सहयोग से बलात्कार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसे वहीं पानी की टंकी में डाल दिया गया। इस वारदात में संस्था संचालक ईष्वरचन्द वैद भी लिप्त रहा।
डेल्टा मेघवाल के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उसके परिवार को न्याय दिलवाने के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बाड़मेर यूनिट ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि वक्त रहते कार्यवाही न हुई तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सम्पूर्ण भारत में उग्र आंदोलन करेगा। काॅलेज ईकाई अध्यक्ष पुखराज वरण ने इस कांड की निंदा करते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान विद्यार्थी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सुरेष कागा, उपाध्यक्ष पीजी काॅलेज, बाड़मेर, पुखराज बम्बानिया महासचिव बीवीएम, रमेष बालाच, भीमाराम गढवीर, मांगीलाल, चैथाराम मेघवाल, सुरेषपाल गोरसिया, भूराराम गोदारा अध्यक्ष पीजी काॅलेज बाड़मेर, तोगाराम मेघवाल, टीकमाराम बिषाला, हेमाराम, प्रेमसिंह मेघवाल, सवाईराम मंगल, नरेन्द्र मेघवाल, सवाईराम पंवार, जयदेव धनाउ, पुखराज सालारिया सहित सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाड़मेर। मंगलवार को नौखा बीकानेर में जैन बीएड काॅलेज में अध्ययनरत बीएसटीसी प्रषिक्षषु गडरा निवासी सुश्री डेल्टा मेघवाल पुत्री महेन्द्राराम मेघवाल जो कि जैन आदर्ष कन्या षिक्षण प्रषिक्षण संस्थान रामसर, नौखा बीकानेर के नियत्रंण एवं सरंक्षण में रहती थी। कुमारी डेल्टा को वहां के पीटीआई विजेन्द्रसिंह ने वार्डन प्रिया शुक्ला के सहयोग से बलात्कार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसे वहीं पानी की टंकी में डाल दिया गया। इस वारदात में संस्था संचालक ईष्वरचन्द वैद भी लिप्त रहा।
डेल्टा मेघवाल के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और उसके परिवार को न्याय दिलवाने के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बाड़मेर यूनिट ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष थानाराम लोहिया ने बताया कि वक्त रहते कार्यवाही न हुई तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सम्पूर्ण भारत में उग्र आंदोलन करेगा। काॅलेज ईकाई अध्यक्ष पुखराज वरण ने इस कांड की निंदा करते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान विद्यार्थी मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सुरेष कागा, उपाध्यक्ष पीजी काॅलेज, बाड़मेर, पुखराज बम्बानिया महासचिव बीवीएम, रमेष बालाच, भीमाराम गढवीर, मांगीलाल, चैथाराम मेघवाल, सुरेषपाल गोरसिया, भूराराम गोदारा अध्यक्ष पीजी काॅलेज बाड़मेर, तोगाराम मेघवाल, टीकमाराम बिषाला, हेमाराम, प्रेमसिंह मेघवाल, सवाईराम मंगल, नरेन्द्र मेघवाल, सवाईराम पंवार, जयदेव धनाउ, पुखराज सालारिया सहित सैकड़ों भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें