शनिवार, 31 मई 2014

एसबीआई ने दी सौगात, 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी -


SBI Clerk recruitment registration application to start from May 26मुंबई। भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) ने क्लर्क कैडर में असिस्टेंट के 5092 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो चुकी है जो 14 जून तक चलेगी। आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या
5092 पद

फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए फीस 450 रूपये होगी जबकि एसी, एसटी, विकलांग और पूर्व सैनिकों के लिए फीस 100 होगी।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन और फीस जमा कराने की प्रक्रिया 26 मई से शुरू। आवेदन करने और ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 14 जून है। जबकि ऑफलाइन फीस जमा कराने की प्रक्रिया 28 मई से 17 जून तक चलेगी। आवेदन एसबीआई की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसबीआई डॉट इन से किया जाएगा। 

राजकीय सेवा से निवृत्त हुए हिन्दी के व्याख्याता एवं साहित्यकार मनोहर महेचा -

जैसलमेर, 31 मई / अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर विद्यालय में कार्यरत हिन्दी के व्याख्याता एवं साहित्यकार मनोहर महेचा की सेवानिवृत होने के उपरांत स्कूल परिवार की ओर से, विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य बंशीलाल सोनी ने महेचा को चूंदड़ी का साफा पहना कर व माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानाचार्य सोनी ने विद्यालय परिवार की ओर श्री महेचा के दीर्घकालीन अध्यापन कार्य की तहेदिल से प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार बताया और उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की। सोनी ने बताया कि महेचा ने 40 साल की सेवा के दौरान हजारों विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा देकर उच्च विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन करते रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य के समय हमेशा यही कोशिश रही कि सभी बच्चों को शिक्षा देकर समाज का एक सभ्य इंसान बनाए।

 
विदाई समारोह के अवसर पर पूर्व यु.आई.टी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर , पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी , नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर , प्रधान मूलाराम चौधरी , पूर्व प्रधानाचार्य श्रीवल्लभ पुरोहित , मोहनलाल पुरोहित , सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा , जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण , खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ,हजूरी समाज के अध्यक्ष प्रेमसिंह भाटी ( नेण सोपारा ) पूर्व अध्यक्ष भैरुसिंह महेचा , सुखदेवसिंह भाटी , समाजसेवी राणसिंह चौधरी ,चम्पालाल पंवार , वरिष्ठ पत्रकार हरदेवसिंह भाटी ,महेन्द्र भाई बाफना ,राजेन्द्रसिंह चौहान , दीनदयाल तंवर , भीमसिंह पंवार के साथ ही ओमपंवार ,श्यामसिंह देवड़ा ,बजरंगसिंह भाटी ,पार्षद गोपालसिंह महेचा और उगमसिंह महेचा एवं श्रीमती मूलीदेवी और रामकंवर देवड़ा तथा युवा साहित्यकार लक्ष्मीनारायण खत्री अन्य विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े व्याख्याता-अध्यापकगण और नगर के समस्त अन्य समाजों के मौजीज लोग उपस्थित थे।

विदाई समारोह के दौरान पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने महेचा को लोककला ,संस्कृति ,साहित्य ,शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व बताया। पूर्व युआईटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर ने महेचा के साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को प्रेरणादायी बताया और उनके दीर्घायु की मंगलकामना की।

उल्लेखनीय है कि महेचा ने विगत 25 वर्षो से अनवरत जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पर्वो के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मरु महोत्सव , जग विख्यात बाबा रामदवेरा मेला ,राजस्थान दिवस ,समय-समय पर जैसलमेर भ्रमण पर पधारे प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति ,प्रदेश के मुख्यमंत्री ,राज्यपाल इत्यादि विषिष्ट महानुभावों के आगमन पर गरिमामय ढंग से उद्घौषणा का कार्य कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। -

मोदी सरकार 8वीं पास युवकों के लिए करेगी खास पहल

देवरिया। केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि कक्षा आठ पास युवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। साथ ही इन युवकों को पांच से 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
modi government to provide jobs to eighth passed youths says kalraj mishra 
मिश्र ने कहा कि जो बच्चे आईटीआई आदि की ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार हैं उनके लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाकर उन्हें रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश में विकास तथा सुशासन को एक चुनौती केरूप में स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर के न्द्र में बहुमत की सरकार बनाई है। सरकार मंहगाई एवं गरीबी को एक चुनौती के रूप में लेकर कार्य कर रही है और इसके लिए सार्थक प्रयास शुरू किए जाएंगे।

मिश्र ने कहा कि उन्हें जो विभागीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 98 प्रतिशत लघु उद्योगों की भागीदारी होती है जबकि दो प्रतिशत भारी उद्योग आते हैं। छोटे छोटे उद्योग स्थापित करके युवकों को स्वावलम्बी बनाकर देश के युवाओं की बेरोजगारी दूर की जा सकती है।

गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल की बंन्द पड़ी चीनी मिलों के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रिमण्डल में चर्चा करके इस पर सार्थक पहल सरकार द्वारा की जाएगी। गन्ना कि सानों के बकाये के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण किसानों का बकाया है तथा इस पर वार्ता करके जल्द से जल्द कारगर उपाय निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं ।

पूर्वाचल में मस्तिष्क ज्वर के बारे में उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्घन भी चिन्तित हैं और जल्द ही सार्थक परिणाम निकलने की उम्मीद है।

यूपी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू से ही यहां कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यहां की स्थिति और भी बदतर हो गयी है। बदायूं में दो लड़कियों से बलात्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का नतीजा है कि अब यहां महिलाएं और लडकियां सुरक्षित नहीं हैं। सपा सरकार बदलने के बाद ही यहां बेहतर कानून व्यवस्था हो सकती है। जनता को चाहिए कि यहां परिवर्तन कर सुशासन देने वाली सरकार को लाए। - 

बाड़मेर अस्मत बचाने पानी की टंकी पर चढ़ी युवती

बाड़मेर अस्मत बचाने पानी की टंकी पर चढ़ी युवती 

बाड़मेर आवारा लड़को का खौफ बाड़मेर के नागरिको को भी सताने लगा हैं। मनचलो की गन्दी मानसिकता से बाड़मेर की युवतियां भी परेशान हैं। ऐसा ही वाकया आज सुबह बाड़मेर शहर में घटा। अलसुबह अहमदाबाद से बाड़मेर आई एक युवती बस से उतरी ,चौराहे से युवती इंदिरा कॉलोनी रवाना हुई तो चौराहे पर खड़े कुछ मनचले आवारा लड़को ने युवती का पीछा करना शुरू किया। सुबह सुनसान समय में युवको द्वारा युवती का पीछा करने के कारन युवती घबरा गयी ,जैसे तैसे वह इंदिरा कॉलोनी तक आई तेजी से वह स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गयी ताकि युवको से छुटकारा पा सके। युवकी को टंकी पर देख मोहल्लेवासी माजरा समझ गए मगर  तब तक फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा युवती को सुरक्षित अपने साथ ले गए। पुलिस मनचले युवको का  पता लगाने में जुटी हैं

दशरथ मांझी: पत्नी के लिए हिला दिया पर्वत को



Dashrath Manjhi made road in hills for wifeइंसान में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो वह किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचा सकता है कुछ इसी तरह की मिशाल मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के निवाली विकासखंड के गुमडिया खुर्द के पर्वत पुरूष ज्ञान सिंह ने पेश की जिन्होंने स्वयं और ग्रामीणों के श््रमदान से पहाड को काटकर तीन किलोमीटर का रास्ता बना दिया। 50 वर्षीय ज्ञान सिंह के भागीरथी प्रयासों के चलते गुमडिया खुर्द के पहाड पर बसे मेल फलिया से गुराडपानी फलिया के पहाडी घुमावदार क्षेत्र में तीन वर्ष के श््रमदान से करीब तीन किलोमीटर की क च्ची सडक निर्मित कर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से मुक्ति पा ली है। बिहार के पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की बीमार पत्नि ने 70 किलोमीटरदूर चिकित्सक होने के चलते उपचार न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया था। इस पीडा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 22 वर्ष की अथक मेहनत से पहाड में रास्ता काट कर गंतव्य की दूरी नाम मात्र को कर दी थी।

ज्ञान सिंह की प्रेरणा स्त्रोत उनकी चोट थी। वे बताते हैं कि करीब चार वर्ष पूर्व खेत में काम करने के दौरान उनके पेट में बैल ने सींग मार दी। तब ग्रामीणों ने कोई साधन न होने से उन्हें कपडे की झोली में टांग कर अस्पताल पहुंचाया था। ज्ञान सिंह ने कहा, यही बात मुझे चुभ गई और मैंने निश्चय कर लिया कि पहाड काटकर रास्ता बनाएंगे ताकि वाहन अथवा बैलगाडी इस पर चल सके और किसी बीमार को उनकी तरह परेशानी न हो। वे पारम्परिक औजारों से ग्रामीणों की कौतूहल और अविश्वास भरी नजरों के बीच पहाड़ से रास्ता बनाने में जुट गए। पहले वर्ष वे अकेले ही काम करते रहे बाद में उनकी पत्नि सालूबाई भी उनका साथ देने आ जुटीं।

Dashrath Manjhi made road in hills for wife 
काम की धीमी गति के चलते कई बार वे हतोत्साहित हुए लेकिन ध्येय प्राप्ति और पत्नि की हिम्मत बढाने के चलते वे अडिग रहे। दूसरे वर्ष कुछ ग्रामीण भी उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने काफी लम्बा रास्ता तय कर लिया। इस वर्ष जन अभियान परिषद् के सदस्यों की नजर ज्ञान सिंह के काम पर पड़ी और उन्होंने ग्रामीणों को संगठित कर ढास प्रथा के माध्यम से सड़क बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके चलते करीब 70 से 80 ग्रामीण महीने में 10 से 15 दिन श््रमदान करने लगे। ज्ञान सिंह ने बताया कि मेल फलिया की पहाड़ी जहाँ उनका 35 अन्य परिवारों के साथ घर है उस समय गुलजार हो गई जब उनके पुत्र और पुत्री के विवाह में तीन टैंकर पानी ट्रेक्टरों की मदद से पहुँच गया।

परिषद् के जिला समन्वयक विजय शर्मा ने बताया कि इतने लम्बे पहाड़ी मार्ग को निर्मित करने का पूरा श््रेय ज्ञान सिंह को जाता है। परिषद् ने इस वर्ष आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित ढास प्रथा का सहारा लेकर सडक निर्माण कराया। हालांकि आम तौर पर इसके तहत एक गाँव के ग्रामीण सम्मिलित होकर किसी एक व्यक्ति के लिए काम कर उसका सहयोग करते हैं। इसमें उसका मकान कुआं बनाने से लेकर खेत की जुताई बोवनी और कटाई अदि कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह और अन्य ग्रामीण अब इस मार्ग को श््रमदान से आठ किलोमीटर दूर नाले तक बढाना चाहते हैं।

गर्व से भरे ज्ञान सिंह के भाई आशाराम ने बताया कि जहाँ पैदल चलना मुश्किल होता था अब वहां दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर और जीप आसानी से पहुँच जाते हैं। एक अन्य ग्रामीण कैलाश आर्य ने बताया कि बिना किसी सरकारी मदद के तैयार हुआ मार्ग न केवल रोगियों को आसानी से अस्पताल और बच्चों को स्कूल पहुंचाने में मददगार सिद्ध हो रहा है बल्कि पहाडी के नीचे स्थित खेतों से पहाड पर बने मकानों तक कृषि उपज तथा अन्य वस्तुएं भी लाना ले जाना आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि निवाली विकासखंड के मोजाला ग्राम में भी गतवर्ष ग्रामीणों ने श््रमदान से पहाड काट कर करीब 200 फीट लम्बा मार्ग बनाया था।  

जुआ खेलने से रोका तो लड़कियों ने लड़के को पीटा



जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके मे एक लड़के को जुआ खेल रही लड़कियों को टोकना महंगा पड़ गया। टोकने से गुस्साई लड़कियों ने युवक की पिटाई कर दी। पीडित की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Girls beat youth after resisting from gambling in Jaipurपुलिस के मुताबिक, 20 वष्ाीüय शाहरूख सांगानेर थाना इलाके की मदारी कॉलोनी में रहता है। शुक्रवार दोपहर को उसने देखा कि कूड़ा बीनने वाली 3 किशोरियां जुआ खेल रही हैं। शाहरूख उनके पास पहुंचाऔर कॉलोनी में जुआ खेलने से इनकार किया। इस पर किशोरियों की उससे तकरार हो गई। शाहरूख ने सांगानेर थाने में शिकायत करने की धमकी दी तो उससे अभद्रता की।

शाहरूख जब थाने शिकायत करने जाने लगा तो उन्होंने उसे घेर लिया और लात-घूंसों और डंडों से पीटा। इससे उसके सिर में चोट लगी। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाली किशोरियों खानाबदोश हैं। घायल का मेडिकल करा कर मामला दर्ज कर लिया है। -

15 साल की किशोरी से 38 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक 15 साल की किशोरी लड़की से 38 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। मलेशियाई पुलिस अभी तक 13 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
Teenager gangraped in Malayasia 
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, यह घटना उत्तर राज्य केलानटान की है। पीडित लड़की अपनी एक सहेली से मिलने गई थी जो उसे बहला-फुसला कर खाली पड़ी एक झोपड़ी तक ले गई।

बताया जाता है कि यह इलाका स्थानीय नशेबाजों का अड्डा है। रिपोर्ट के मुताबिक, झोपड़ी में 38 लोगों ने किशोरी से बलात्कार किया। पीडित लड़की की सहेली के साथ बलात्कार हुआ है कि नहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस और प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मलेशिया में हाल के दिनों में यौन शोषण के मामलों में वृद्धि हुई है।

जिला पुलिस प्रमुख आझम ओथम के हवाले से मीडिया ने बताया कि इस शर्मनाक घटना मे 38 लोग शामिल थे। 38 में से पकड़े गए 13 आरोपियों ने घटना के वक्त नशीली दवाएं ले रखी थीं। मलेशिया के कानूनों के मुताबिक, रेप का आरोप साबित होने पर आरोपी को फिलहाल 30 साल की सजा दी जाती है। साथ ही कोड़े मारने का भी प्रावधान है। - 

जीत की खुशी में मोदी ने दिया कर्मचारियों को तोहफा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है। कर्मचारियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।
modi declares bonus for bjp employees 
मोदी ने ऎलान किया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को तीन महीने का बोनस देंगे।

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास 7 रेसकोर्स पर बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई। सवा घंटे चली बैठक में पार्टी से जुड़ी मुख्य चीजों को मोदी ने महासचिवों के सामने रखा। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर बात हुई।

बैठक के दौरान महासचिवों से राय मशविरा कर मोदी ने जीत की खुशी में अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की पेशकश रखी। उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने यानि बीजेपी कर्मचारियों को बोनस देंगे।

बोनस में कर्मचारियों तीन माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। मोदी के इस तोहफे से उनके कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी कर्मचारी नरेंद्र मोदी के बोनस के फैसले की सराहना कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिये महासचिवों को चाय पर बुलाया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को पार्टी महासचिवों के साथ यह पहली बैठक थी।

जिसमें उन्होंने उनकी भूमिका के लिये उन्हें धन्यवाद दिया । प्रधानमंत्री निवास पर सुबह 10 बजे शरू हुई। लगभग सवा घंटे चली बैठक में उन्होंने पार्टी को और मजबूत बनाने तथा संगठन से जुडे मुद्दों पर चर्चा की । वैसे तो इस बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं था।

लेकिन मोदी चाहते हैं कि सरकार तथा संगठन में पूरी तरह तालमेल रहे। जिससे की सरकार लोगों की अपेक्षाओं में खरी उतर सके । उन्होंने पार्टी महासचिवों से कहा कि जीत के उत्साह में पार्टी के काम में ढील नहीं आनी चाहिये।

इस बैठक को महाराष्ट्र तथा हरियाणा में इस वर्ष अकतूबर में तथा झारखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले वर्ष होने वाले विधानसा चुनावों की तैयारियों से जोडकर देखा जा रहा है ।

बैठक में बीजेपी नेता रामलाल, धर्मेद्र प्रधान, वरूण गांधी, राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, जेपी नड्डा, अनंत कुमार समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। -

बदायूं गैंगरेप: विवादित बयान देकर फंसे अखिलेश

दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं में दलित बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में विवादित बयान देकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। हर तरफ उनके बयान की आलोचना हो रही है।
up cm is in trouble on his statement on badaun gang rape case 
बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव कानपुर में थे। वहां, गैंगरेप के बाद दलित बहनों की हत्या के मामले में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल किया था। जवाब में अखिलेश यादव ने पत्रकार से कहा था कि "आपको तो खतरा नहीं हुआ!"

अखिलेश यादव के इस अनमने जवाब से वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए थे। कुछ ही देर में अखिलेश यादव के इस बयान ने सुर्खियां बटोर लीं। अखिलेश यादव के इस बचकाने बयान की सभी आलोचना कर रहे हैं।

अखिलेश को दे देना चाहिए इस्तीफा
अखिलेश के बयान पर अब सियासी जंग छिड़ी हुई है। विरोधी दल के सभी नेता उन्हें उनके बयान पर घेर रहे हैं। बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपई ने कहा है कि अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे मुख्यमंत्री के काबिल नहीं हैं।

मुलायम के बयान की देन है बदायूं गैंगरेप
अखिलेश यादव और उनके पिता सपा सुप्रिमो की खिलाफत फेसबुक पर भी जारी है। फेसबुक यूजर्स इस मामले में अपने विचार फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। फेसबुक यूजर्स ने अपनी वॉल पर पोस्ट किया है कि बदायू में हुआ दलति बहनों के साथ गैंगरेप और हत्या मुलायम सिंह यादव के बयान का नतीजा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि "जवानी में लड़कों से गलती हो जाती है, और वे रेप कर देते हैं..।" मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर भी उनकी खूब किरकिरी हुई थी।

मायावती ने भी की आलोचना
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अखिलेश यादव के इस बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने राज्यपाल बीएल जोशी से मांग तक की है कि यूपी में राष्ट्रपति शासन हो। बसपा प्रमुख ने कहा है कि आने वाले महीनों में यूपी के हालात नहीं सुधरे तो वे सख्त कदम उठाएंगी। - 

बीवी का किया कत्ल, अपनी गर्दन भी रेती

पटना। बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक मुहल्ला में आज तड़के एक व्यकित ने अपनी पत्नी की गला रेतने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया।
patna man killed wife and attempt to suicide 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनाईचक मुहल्ला स्थित विद्या लॉज के निकट रहने वाला ऑटो चालक मंटू साह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इसी से आक्रोशित मंटू ने अपनी पत्नी संजू देवी की धारदार हथियार से गला रेतने के बाद अपना गला भी काट लिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पति-पत्नी को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिश्वत के आरोपी एसपी सत्यवीर सिंह निलंबित



जयपुर। रिश्वत लेने के आरोप गिरफ्तार किए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में गुरूवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए। सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Kota city SP Satyaveer Singh suspendedउल्लेखनीय है कि एसीबी ने कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक रहते हुए सत्यवीर को जमीन विवाद में जांच बदलने की एवज में कोटा की एक दलाल दम्पती के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। एसीबी मुख्यालय में सत्यवीर एवं दलाल दम्पती निसार व फरहीन से पूछताछ कर रही है।

एसीबी ने रिश्वत काण्ड की जांच का जिम्मा एएसपी मनीष त्रिपाठी को सौंपा है। वे एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच करेंगे।

स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता लीक, 5 कर्मचारियों पर गिरी गाज -



नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और पीएम नरेन्द्र मोदी की करीबी स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी लीक करने के आरोप में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। यह जानक ारी अधिकारियों के हवाले से दी गई।

HRD Minister Smriti Irani DU Education Information Leak, 5 Suspendedदिल्ली विश्वविद्यालय में संयुक्त अध्यक्ष छात्र कल्याण एवं मीडिया समन्वयक मलय नीरव के मुताबिक स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के पांच शिक्षकेतर कर्मचारियों को गोपनीय फाइल देखने और उसकी जानकारी लीक करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये पांचो कर्मचारी संभाग अधिकारी से नीचली श्रेणी के हैं।

ईरानी की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित लीक हुए दस्तावेज एक हिंदी अखबार में प्रकाशित होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कार्रवाई की है। अखबार ने लिखा है कि स्मृति ईरानी ने पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग में दाखिला लिया था, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई।

स्मृति ईरानी शैक्षणिक योग्यता को लेकर तब विवादों में आ गई जब नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें मानव संसाधन विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। इस मामले को तूल देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईरानी ने अपने शपथपत्र में शक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ईरानी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर शपथपत्र में खुद को कला विषय में स्नातक (बीए) बताया था। दावा किया गया था कि उन्होंने दिल्ली विवि के पत्राचार पाठ्यRम के जरिए 1996 में उपाधि ली थी। लेकिन इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपने शपथपत्र में उन्होंने खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (पत्राचार) से 1994 में स्नातक वाणिज्य पार्ट-1 बताया है।

जबकि इस पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके जवाब में कहा है कि क्या उसने कभी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया की शिक्षा के बारे में सवाल उठाया है? -

शुक्रवार, 30 मई 2014

मोदी का असर: भारत को पाक देगा एनडीएमए दर्जा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनका देश भारत को गैर भेदभाव बाजार पहुंच "एनडीएमए" वाले राष्ट्र का दर्जा दिया जाएगा। खान ने कहा कि भारत को तरजीही राष्ट्र का दर्जा नहीं दिया गया है बल्कि एनडीएमए के तहत पाकिस्तान बाजार तक भारत की पहुंच सुनिश्चित करने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
pakistan to grant india the status of ndma 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा सकारात्मक रही है। वर्ष 2012-13 में भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय व्यापार 2.6 अरब डालर का रहा, जो इसके पिछले वर्ष के 1.94 अरब डालर से 34.4 प्रतिशत अधिक है।

भारत ने 1996 में पाकिस्तान को तरजीही राष्ट्र का दर्जा प्रदान किया था। खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर रहे तो पाकिस्तान के निर्यात में वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमें भारतीय उत्पादों और बाजार से चिंतित नहीं होना चाहिए। भारत के अधिकांश उत्पादों को पाकिस्तान नकारात्मक सूची में डाला हुआ है। वर्ष 2012 से कुछ भारतीय उत्पादों को पाकिस्तान में बेचने की अनुमति दी गई है।

बाड़मेर नकबजन गिरोह का पर्दाफाष कई वारदातो का खुलासा

बाड़मेर  नकबजन गिरोह का पर्दाफाष कई वारदातो का खुलासा




पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा माह मई मे सम्पुर्ण राजस्थान मे चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धित अपराधो मे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा व ओमप्रकाश गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशानुसार कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे बालुसिह एएसआई, कानिस्टेबल जसवन्त दिनेश, गोपीकिशन, इन्द्रसिह , सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम ने काफी लम्बे समय से संदिग्ध मुस्तबा पर निरन्तर नजर रखते हुऐ आज दिनांक 30.05.2014 को अभियुक्त 01. माणक उर्फ रतन पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 02. सवाई पुत्र निम्बाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 03. सवाई पुत्र देवाराम माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर को दस्तायाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किये गये। प्रारम्भिक पुछताछ मे उक्त तीनो मुलजिमानो ने शहर बाड़मेर मे जटियो का पुराना वास, गंगा बाई मन्दिर के पास ,श्री भंवरलाल जैन वकील मार्ग, शरणार्थी क्वार्टर के पीछे , रैन बसेरा के पीछे तथा षिव नगर मे विभिन्न दर्जनो वारदाते करना स्वीकार किया है। उक्त तीनो अभियुक्त शातिर चोर है जो रात्री के समय सुने मकानो के ताले तोड़कर नकदी व आभुषण चुराने की वारदात को अन्जाम देते है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से गहनता से पुछताछ जारी है। जिससे कई ओर वारदाते खुलने की सम्भावना है।

लाखों ग्रामीणों को मिलेगा आरओ का मीठा पानी





लाखों ग्रामीणों को मिलेगा आरओ का मीठा पानी


-जिले के 160 गांवों में लगेगे आरों प्लान्ट


-दस पैसे प्रति लीटर मिलेगा पानी



बाड़मेर अपनी भूजल में मौजूद विपरीत रसायनिक तत्वों के चलते खारे पानी के जान में शुमार बाड़मेर के वाषिन्दों के लिये अच्छी खबर है। जिले के लाखों गा्रमीणों को जल्द ही आरओ का फिल्टर्ड मिठा पानी मुहैया होगा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 160 गांवों में यह मीठा पानी 10 पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा। बाड़मेर जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस वितीय वर्ष में 160 गांवों में आरओ प्लान लगाने जा रहा है जिससे भूजल में मौजूद पानी के खारे पानी से जूझ रहे लाखों ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जायेगा इसको लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और कई गांवों में कार्य पूर्ण भी हो चुके है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में तहत बन रहे इन आरओ प्लान्ट का आगामी 7 वर्षो तक मरम्मत व चलाने का काम निर्माणकर्ता फर्म द्वारा किया जायेगा साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस प्लान्ट के निरिक्षण का कार्य करेगा। आर ओ प्लान्ट से दो रूपये में 20 लीटर पेयजल मुहैया करवाया जायेगा साथ प्लान्ट से ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंचाने का काम भी किया जायेगा। जिले के जिन 160 गांवों का चयन इस योजना के लिये किया गया है वहां पर पानी का स्तर और पानी की गुणवता अत्यन्त खराब है साथ पानी में मौजूद रसायन मानव जीवन के लिये विपरीत प्रभाव डालने वाले है ऐसे में इन गांवों में इन प्लान्ट के लगने के बाद गा्रमीणों को बड़ी राहत मिलेगी जिले के बाड़मेर, बालोतरा, चैहटन, षिव, धोरिमन्ना, और सिणधरी ब्लाॅक में यह योजना धरातल पर उतारी जा रही है। जबकि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़ने के चलते बायतू और उम्मेदसागर धवा लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़ने के चलते सिवाना में इस योजना को अमल में नहीं लाया जायेगा। आगामी मार्च तक पुरा होने वाली इस योजना के लिये सर्फेष वाटर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्वयं मुहैया करवायेगा और सात साल तक निर्माणकर्ता फर्म के पास रहने के बाद विभाग को सुपुर्द कर दिये जायेगें।




इनका कहना है -


आगामी मार्च तक सभी 160 आरओ प्लान्ट काम करना शुरू कर लेगें जिससे लाखों ग्रामीणों को सीधा फायदा पहुंचेगा अब तक जिले भर में 36 गांवों में आरओ प्लान्ट बन चुके है जगह का चयन गांवों में मौजूद पानी की गुणवता और पानी में मौजूद रसायनिक तत्वों के आधार पर किया गया है निर्माणकर्ता ठेकदार द्वारा पानी को घर-घर पहुंचाने का काम भी किया जायेगा।

- बीएल जाटोल अतिरिक्त कार्यभार अधिक्षण अभियंता वृत बाड़मेर
 

जिले के जिन 160 गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत आरओ प्लान्ट लगाये जा रहे है उन गांवों में हर नागरिक इस योजना का लाभ उठाये इसके लिए जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न जन जागृति माध्यमों से हर किसी को इस योजना और इसके महत्व के बारे में बताया जा रहा है।




- अशोकसिंह राजपुरोहिंत, आईईसी कन्सलटैन्ट, सीसीडीयू बाड़मेर


यहां लगेगे आरओ प्लान्ट

बाड़मेर ब्लाॅक - 12


बालोतरा ब्लाॅक - 08


चैहटन ब्लाॅक -45


षिव ब्लाॅक - 27


धोरिमन्ना ब्लाॅक - 30


सिणधरी ब्लाॅक - 38


बायतू ब्लाॅक - नहीं


सिवाना ब्लाॅक - नहीं











बाड़मेर नगर परिषद की करोडो की भूमि पर कूटरचित दस्तावेजो से अतिक्रमण ,परिषद की मिलीभगत

 बाड़मेर नगर  परिषद की करोडो की भूमि पर कूटरचित  दस्तावेजो से अतिक्रमण ,परिषद की मिलीभगत 



बाड़मेर बाड़मेर यहां मुख्यालय स्थित व्यस्ततम मार्ग कल्याणपुरा मार्ग नं. 1 माणक हाॅस्पीटल के पास नगर परिषद् बाड़मेर की कचरा संग्रहण की आरक्षित जमीन थी, जिसके पास में नगर परिषद् की जमीन जो 3 साल पूर्व 4000000/- में निलाम हुई, इस निलाम हुए प्लाॅट के पास नगर परिषद् बाड़मेर के स्वामित्व की सरकारी जमीन पर नगर पालिका के कार्मिकों एवं स्थानीय पार्षद की मिली भगत से फर्जी भवन निमार्ण स्वीकृति, हाउस टेक्स एंट्री कर उस पर भूरचन्द पुत्रश्री अमोलक चन्द ने कब्जा कर वास्तविक भूमाफियों को सुपुर्द कर दी है। उक्त जमीन के पास हमारा पुश्तेनी मकान आया हुआ है, इस खांचा भूमि के आवंटन के लिए हमने नगर परिषद से पूर्व में भी निवेदन किया था, मगर नगर परिषद के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली भगत से उक्त प्लाॅट पर उपरोक्त लिखित व्यक्ति द्वारा भूमाफियों के अधीनस्थ में कब्जा कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया।



इस आशय की शिकायत मूल चाँद जैन ने जिला कलेक्टर बाड़मेर से मिलकर दर्ज कराई। जिला कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं



उन्होंने लिखा हे की चंूकि उक्त जमीन नगर परिषद् के स्वामित्व में है, भूरचंद ने षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नगर परिषद् की मिली भगत से कब्जा कर लिया जिस पर इनके द्वारा शीघ्र निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, चंूकि उक्त कब्जाधारी द्वारा नगर परिषद् बाड़मेर के भवन निर्माण की इजाजत देना बताया गया है जबकि नगर परिषद् के रिकाॅर्ड में इजाजत देना प्रमाणित नहीं होता है।
नगर परिषद् के स्वामित्व इस जमीन को तत्काल अवैध निर्माण रुकवाकर भूमाफियों के कब्जे से मुक्त करवाकर आम जन को राहत प्रदान करें तथा नगर परिषद् द्वारा फर्जी तरीके से भूमाफियों को जाली दस्तावेजों की सम्पूर्ण जांच प्रशासनिक अधिकारी से करवाने की मांग की।

"कांग्रेस के नेताओं पर होगा खुलासा"

सीकर। बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा है कि बाड़मेर के रिफायनरी क्षेत्र में बेनामी जमीन खरीद में घोटाला करने वाले कांग्रेस के कई नेताओं का जल्द खुलासा होगा। इसी मामले में सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।
Barmer refinery in buying land scam explanation says colonel Sonaram 
जमीन के खेल में वहां बिचौलिए व दलालों ने जमकर रूपए कमाए। उन्होंने कहा पचपदरा क्षेत्र में रिफायनरी लेकर जाने की सूचना भी दलालों ने फैलाई थी। बाद में लोगों की जमीन की खरीद फरोख्त कर जमकर रूपए कमाए।

कर्नल सोनाराम गुरूवार को यहां सीकर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के भाजपा नेताओं से मिलने व भाजपा में लौटने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें शामिल कना या न करना आलाकमान पर निर्भर करता है। उन्होंने पार्टी की खिलाफत करके चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह के खिलाफ बोले।

कांग्रेस को बनाया लिमिटेड कम्पनी
सोनाराम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उसके चहेतों ने लिमिटेड कम्पनी बना रखा था। हमने किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कई बार आवाज उठाई।

25 विधायकों को साथ लेकर दिल्ली में सोनिया व राहुल गांधी से भी मिले। हमारी सुनवाई नहीं हुई। नतीजन कांग्रेस का प्रदेश में सूपड़ा साफ हो गया। मुझे हर बार नजर अदांज किया गया जिससे मजबूर होकर मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी।

विस्तार में मिलेगा मौका
कर्नल सोनाराम ने कहा कि राजस्थान के सांसदों का सेल बनाया जाएगा, जिसमें केन्द्र से ली जाने वाली मदद पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की जाएगी। - 

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती: एक और बड़ा खुलासा



बीकानेर। राजस्थान में एक जून को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

rajasthan police constable exam cops arrest two persons in bikaner 
बीकानेर जिले में परीक्षा के ठीक दो दिन पहले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने परीक्षार्थी को हाइटेक तरीके से नकल करवाने की पूरी तैयारी कर रखी थी।

एसपी संतोष चालके ने बताया कि राजस्थान में रविवार को होने वाली कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने की तैयारी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकल कराने के एवज में 50 हजार रूपए की राशि लेने की पेशकश करते थे।

एसपी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना पर पुलिस ने आरोपी के यहां छापा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 मोबाइल, 5 ब्लूटुथ लगी बनियान, 6 चार्जर और 45 हजार रूपए नकद बरामद किए हंै।

उन्होंने बताया कि थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर में कांस्टेबल की परीक्षा का पर्चा कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया। इसे बेचने की कोशिश भी गई है और खरीदने वाले भी कई सामने आए हैं।

इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आप को बता दें कि रविवार को होने वाल कांस्टेबल के 12178 पदों के लिए परीक्षा है। प्रदेश भर में परीक्षा में भाग लेने के लिए बारह लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

गुरुवार, 29 मई 2014

पाकिस्तान में 5 हिंदू बच्चों का स्कूल से लौटते वक्त अपहरण -



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने पांच हिंदू बच्चों को अगवा कर लिया।

5 hindu children kidnapped in Pakistanमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि डेरा अल्लाह यार इलाके से बुधवार शाम पांच बच्चों को अगवा कर लिया गया। बच्चों की उम्र पांच से 10 साल के बीच है। सभी बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि अपहरणकर्ता बच्चों को सिंध प्रांत ले गए हैं। अगवा किए गए बच्चे डेरा अल्लाह यार इलाके में रहने वाले हिंदू समुदाय से हैं। 

राजस्थान के दो सांसदों ने दिया इस्तीफा





जयपुर। सौलहवीं लोकसभा का सदस्य चुने जाने के कारण भाजपा के ओम बिड़ला और बहादुर सिंह कोली ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दोनों सांसद विधानसभा पहुंचे तथा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को इस्तीफा सौंप दिया।

om birla and bahadur singh for Assembly membership Resignation 
कोटा में दूसरी बार विधायक रहे ओम बिडला ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के इज्येराज सिंह को दो लाख से अधिक मतों से हराया है।

इसी तरह बहादुर सिंह कोली ने वैर से विधायक रहते भरतपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा तथा कांग्रेस के डॉ. सुरेश यादव को दो लाख 45 हजार से अधिक मतों से हराया।

वह 1999 में बयाना से भी सांसद रह चुके है। भाजपा ने चार विधायकों को इस बार लोकसभा चुनाव लड़ाया था। इनमें सूरजगढ़ विधायक संतोष अहलावत तथा नसीराबाद से विधायक सांवर लाल जाट, झुंझुनूं और अजमेर से सांसद चुने गए है।

इन दोनों ने अभी विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद नियमानुसार चौदह दिन में विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ता है जिसकी शुक्रवार को आखिरी तारीख है।

यहां ऎसी होती है "बूढ़ी वैश्याओं" की जिंदगी!



मैक्सिको सिटी। कहा जाता है कि वैश्याओं का बुढ़ापा बड़ा खराब होता है, लेकिन दुनिया में एक जगह ऎसी भी है जहां उम्र के इस पड़ाव में ये बड़े मजे से अपने दिन काटती है। इतना ही नहीं बल्कि इन बूढ़ी वैश्याओं को यहां सरकारी तौर पर हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है और उनका पूरा ख्याल रखा जाता है।

Story of prostitutes in Maxicoहाल ही में एक फ्रेंच फोटोग्राफर द्वारा इनकी ली गई तस्वीरों को एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल पर दिखाया गया है जिनसें तो यही बयां होता है कि इनकी बाकी जिंदगी बड़े मजे से गुजरती है। बुढ़ापे के चलते वैश्यावृति छोड़ी चुकी महिलाओं को पूरे सम्मान के साथ जिंदगी बिताने का मौका देने वाली यह जगह मैक्सिको सिटी है। यहां बूढ़ी वैश्याओं की जिंदगी सुकूनभरी और मजेदार होती है।

मैक्सिको सिटी में वैश्यावृति छोड़ चुकी 55 से 85 साल तक की बूढ़ी औरतों के लिए एक खास बड़ा सा घर बनाया गया है जहां वो सब मिलकर रहती है। यहां पर इन्हें खाने-पीने से लेकर हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।

वहीं ये सभी औरतें भी एक दूसरे के साथ मिलकर रहती है और अपनी-अपनी जिंदगी के अनुभव बांटती है। इन्हें यहां पर अपना एक परिवार सा माहौल लगता है जिससें खुशी मिलती है। 

4 जून से शुरू होगा संसद का सत्र,12 जून तक चलेगा



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरूवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 4 जून से संसद का सत्र बुलाने की सिफारिश की गई। संसद सत्र 4 जून से शुरू होगा जो 12 जून तक चलेगा। 16 वीं लोकसभा का यह पहला सत्र होगा।

First Parliament session of 16th Lok Sabha to be held from June 4-12सात दिन तक चलने वाले संसद के सत्र में नए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर कमलनाथ नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद संसद राष्ट्रपति के संबोधन पर चर्चा करेगी। संसद सत्र के दौरान 16 वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा होगी।

नई लोकसभा के पहले सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा ने स्पीकर के पद के चयन के लिए अपने उम्मीदवार की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए दो नाम चल रहे हैं। इनमें इंदौर से आठ बार सांसद सुमित्रा महाजन और 15 वीं लोकसभा में उपाध्यक्ष रहे करिया मुंडा का नाम शामिल है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा संसदीय सीट छोड़ी



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की वडोदरा सीट छोड़ने का फैसला किया है। लोकसभा में मोदी वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। मोदी ने लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जाती हासिल की थी।

PM Narendra Modi to retain the Varanasi seat, vacate the Vadodara seatनरेन्द्र मोदी ने गुजरात की भाजपा ईकाई को वडोदरा सीट छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी दे दी है। वाराणसी सीट को चुनकर मोदी ने अपने राजनीतिक रोडमैप का स्पष्ट संकेत दे दिया है। यह पहले से तय था कि मोदी वडोदरा सीट छोड़ेंगे और बनारस की सीट अपने पास रखेंगे।

वाराणसी में मोदी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चार लाख वोटों से हराया था। यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 80 में से 73 सीटें जीती थी। वडोदरा में नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री को हराया था। वडोदरा में मोदी ने रिकॉर्ड 5.70 लाख मतों से जीत दर्ज की थी। -

आटा मांगने आए "जोगी" ने लूटी विवाहिता की अस्मत



दौसा। घर पर आटा मांगने आए एक जोगी ने घर के बाहर सो रही विवाहिता को हवस का शिकार बना डाला। मामला दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित मैसरा गांव का है। मामला महिला थाना दौसा में दर्ज कराया गया है।

पुलिस के अनुसार मैसरा गांव में रहने वाली तीस वष्ाीüय विवाहिता मंगलवार अल सुबह करीब चार बजे घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थी। इसी दौरान हर रोज आटा मांगने वाला जोगी रामकिशन वहां आया और उसने महिला को जगाकर आटा मांगा। विवाहिता आटा लेकर आई तो रामकिशन की नीयत बिगड़ गई और उसने महिला को हवस का शिकार बना डाला।

Beggar rapes women in her house in Dausaविवाहिता ने इस बारे में बुधवार शाम महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस रामकिशन जोगी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय पीडिता का पति घर में ही था, लेकिन मूक-बधिर होने के कारण वह उसकी आवाज नहीं सुन सका।

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
दौसा महिला थाना पुलिस पीडिता का मेडिकल कराएगी। घटना के बाद पीडिता पहले सदर थाना पुलिस के पास गई थी। लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी और उसे महिला थाना जाने को कहा। पीडिता के साथ उसका पति भी थाने गया था। लेकिन मूक-बधिर होने के कारण वह पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दे सका। बाद में पीडिता ने आपबीती पुलिस को बताई। -

बाड़मेर पति के वियोग में पत्नी ने दी जान

बाड़मेर पति के वियोग में पत्नी ने दी जान 


बाड़मेर जिले के सरहदी सेडवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति की मौत के वियोग में बुधवार को पानी के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली ।महिला के पति का मंगलवार को सड़क हादसे में निधन हो गया था।7

एसपी व दलाल फरहीन में होती थी रोमांटिक बात

जयपुर। रिश्वत मामले में एसीबी के हत्थे चढ़ी फरहीन खान एसपी सत्यवीर सिंह के लिए सिर्फ दलाली का ही काम नहीं करती थी, वह एसपी की बेहद "खासमखास" भी थी। एसीबी के मुताबिक एसपी की दम्पती से रोजाना कई घंटे तक बात होती थी। एसीबी के पास सैकड़ों घंटों की रिकॉर्डिग मौजूद है। इनमें ज्यादातर बातचीत सत्यवीर और फरहीन की है।

एसीबी के डीआईजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि एसपी और फरहीन के बीच मोबाइल पर सब तरह की बातें हुआ करती थीं। आप जितना सोच सकते हो, उससे भी कई ज्यादा। दो माह से ज्यादा समय से इनके फोन सर्विलांस पर थे। दोनों के बीच व्हाट्स एप पर भी कई रोमांटिक मैसेज का आदान-प्रदान हुआ।

नए अफसर को करती मैसेज

फरहीन खान के मोबाइल में कई बड़े पुलिस अफसरों के मोबाइल नम्बर हैं। इनमें से कुछ से वह नियमित सम्पर्क में रहती है, जिनसे उसका लगातार सम्पर्क नहीं होता, उन्हें भी वह व्हाट्स एप पर मैसेज करती थी। एसीबी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। एसीबी सूत्रों ने बताया कि जैसे ही कोटा या आसपास जिले में नया अधिकारी पदस्थापित होता था, तो फरहीन उसके मोबाइल नम्बर ले लेती। व्हाट्स एप के जरिए मोबाइल पर वेलकम मैसेज करती। इसमें खुद का नाम भी लिखती और परिचय भी देती। कई अधिकारी ऎसे भी हैं, जिन्होंने पहला मैसेज मिलने के बाद ही उसके व्हाट्स एप कॉन्टेक्ट को ब्लॉक कर दिया।

एडीजी भी हैं घनिष्ठ

सूत्रों की मानें तो महिला का एक एडीजी स्तर के अधिकारी से गहरा सम्पर्क है। इनसे उसकी खूब बात हुआ करती थी। यह अधिकारी जब भी कोटा आते थे तो फरहीन से बिना मिले नहीं जाते थे। पुलिस में आम चर्चा है कि जिन एडीजी के महिला नजदीक थी, कोटा शहर एसपी उन्हीं के करीबी माने जाते हैं। संभवत: इसी वजह से एसपी कुछ ही दिनों में महिला के करीब आ गए।

नॉनवेज खिलाकर फांसती

एसीबी के मुताबिक अधिकारियों को जाल में फांसने के लिए फरहीन नॉनवेज बनवाकर भेजती थी। लजीज नॉनवेज का स्वाद यदि किसी अधिकारी को मुंह चढ़ जाता तो वह इसके जाल में फंस जाता था।

घर पर वर्दी में पिता की तस्वीर

एसीबी दल ने जब फरहीन के घर छापा मारा तो वहां उसके दिवंगत पिता की वर्दी में तस्वीर लगी हुई थी। उसके पिता पुलिस में उप निरीक्षक थे। ब्राह्मण परिवार में जन्मी मूलत: सुल्तानपुर की फरहीन ने निसार से प्रेम विवाह किया। यूं तो प्रेम विवाह के बाद से ही उसका परिवार उससे दूर हो गया, लेकिन पुलिस की वर्दी के चलते पिता की तस्वीर टांग रखी थी। घर आने वाले लोग भी इस तस्वीर को देखकर उससे प्रभावित होते थे।

सीआई और हैडकांस्टेबल ने फंसाया

एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मुझे एसीबी, गोपीचंद एवं मलिक ने साजिश रच फंसाया है। गोपीचंद मीणा सीआई है, जो पहले कोटा शहर में तथा वर्तमान में कोटा ग्रामीण पुलिस में कार्यरत है। रवीन्द्र मलिक कोटा शहर में हैड कांस्टेबल है। वह सत्यवीर सिंह के कार्यकाल में एक बार निलंबित हो चुका है। एसपी के आरोप के जवाब में गोपीचंद ने पत्रिका को बताया कि मेरी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। मेरी तबीयत खराब होने से मैं दस दिन से अवकाश पर हूं। गोपीचंद ने कहा कि मुझे ट्रेप करवाना होता तो मैं पांच दिन पहले ही करवा देता जब मेरे परिचित बिल्डर से एसपी ने डेढ़ लाख रूपए लिए थे। उधर, मलिक ने भी एसपी के आरोप नकारे हैं।

...और रो पड़ी फरहीन

पेशी के दौरान उपजे हालात देखने के बाद जब तीनों को फिर से अन्वेषण भवन लाया गया तो फरहीन फूट-फूटकर रो पड़ी। जब सुबह न्यायालय में उसने उनके खिलाफ जनाक्रोश देखा तो वह सहम गई। वह करीब 15 मिनट तक रोती रही। यहां उसकी बेटी ने उससे मुलाकात की। मां से मिलकर उसकी भी आंखें भर आई।

सामना कराया तो हो गए पानी-पानी

तीनों अभियुक्तों से एसीबी अधिकारियों की पूछताछ रात 3:30 बजे तक चली। लंबी पूछताछ के दौरान एसपी सत्यवीर सिंह और दलाल फरहीन को आमने-सामने भी बैठाया गया। अधिकारियों ने एसपी से एक ही सवाल किया कि आखिर ऎसे क्या कारण थे, जो वे महिला के कहे अनुसार हर काम को प्राथमिकता से करते रहे? इस पर एसपी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। महिला भी खुद से एसपी के संबंधों को बार-बार नकारती रही। हालांकि, सर्विलांस में सामने आई वार्ता के एक-एक पृष्ठ पढ़कर जब अधिकारी उन्हें सुनाने लगे तो दोनों आंखें भी नहीं मिला पाए।

तफ्तीश बदलने का "अजब" खेल

कोटा शहर में पिछले कुछ दिनों से किसी भी मामले की तफ्तीश बदल दी जाती थी और इसकी मॉनीटरिंग खुद एसपी करते थे। डीआईजी घुमरिया ने बताया कि ऎसे करीब तीन दर्जन ऎसे मामले आए हैं, जिनमें जांच बदलकर दूसरे अधिकारी को सौंपी गई। सभी मामले जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं। यह भी पता चला है कि इनमें से ज्यादातर पत्रावलियों में महिला दलाल फरहीन का दखल था।
 

बाड़मेर बाड़मेर हादसों का दिन रहा बुधवार। चार की मौत

बाड़मेर बाड़मेर हादसों का दिन रहा  बुधवार। चार की मौत
 



पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

बाड़मेर. बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। बाड़मेर शहरी क्षेत्र में दो मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसी तरह सदर थाना क्षेत्र के उण्डखा में खेजड़ी के पेड़ से गिरने से विवाहिता की मौत हो गई। जबकि परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। ऐसे में बुधवार का दिन हादसों भरा रहा।
 

बोलेरो ने दो बच्चों को कुचला
 

बाड़मेर शहर में दो अलग-अलग हादसों में दो मासूम की मौत हो गई। पहला हादसा शहर के कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी चौहटन रोड़ के पास हुआ। चंपालाल माली ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीज परमेश्वर उर्फ कालू पुत्र द्वारकादास माली अपने ननिहाल आया हुआ था। को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने पांच वर्षीय मासूम परमेश्वर को टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन मासूम ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जाजम होटल के पास एक बोलेरो गाड़ी ने 12 वर्षीय मदन पुत्र चूनाराम मेघवाल निवासी कगाऊ को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
 

युवक ने आत्महत्या की
 

बाड़मेर शहर के रीको एरिया में मेघवाल छात्रावास के पीछे 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद सदर थाने से हेड कांस्टेबल हनुमानराम व भंवरसिंह मौके पर पहुंचे। वहीं डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर फंदे से लटके युवक को नीचे उतार रिश्तेदारों से शिनाख्त करवाई। पुलिस थाना सदर में सुरेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि बसंत कुमार पुत्र घनश्यामदास सिंधि निवासी इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर उसके मकान में किराए पर रहता था। बुधवार को आसपास के लोगों ने सूचना दी कि मकान का दरवाज बंद है और उसमें बदबू आ रही है। पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़ देखा तो बसंत कुमार फंदे से लटका हुआ मिला।
 

विवाहिता की हत्या का आरोप
 

बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के उण्डखा गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। विवाहिता के पिता ताजाराम ने बताया कि उसकी पुत्री कुसुंबी की शादी जोगाराम निवासी उण्डखा से हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे और मंगलवार रात में उसकी हत्या कर दी गई। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता खेजड़ी के पेड़ की टहनी टूटने से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। डीएसपी ओमप्रकाश गौतम सहित सदर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां पेड़ की टहनी टूटी हुई थी।

बुधवार, 28 मई 2014

बाड़मेर में पारा 47 डिग्री, अगले 3 दिन और जलाएगा सूरज -



 
बाड़मेर जेठ की अमावस के दिन सूरज नेमरूभूमि को तपा दिया। इसके चलते राजस्थान के अधिकांश शहरों में पारा 45 डिग्री पार हो गया। वहीं बाड़मेर में पिछले तीन साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया, यहां अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री दर्ज कियागया। सुबह सूरज तमतमाया हुआ निकला तो गर्मी का असर दिन निकलने के बाद बढ़ता गया।
Murcury sizzles in Rajasthan, temperature breaks 3 years record in Barmerराजधानी जयपुर सहित सभी बड़े शहर में भीषण गर्मी के चपेट में रहे। पारा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 30 डिग्री से नीचे ही नहीं जा पाया। गर्मी के बीच चली लू ने लोगों का बेहाल कर दिया। 44.1 डिग्री पारे के साथ जयपुर में बुधवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

अगले तीन दिन भीषण गर्मी
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक बी.एन. विश्नोई ने बताया कि अगले तीन दिन तक प्रदेश में भीषण गर्मी व लू का दौर चलेगा। हालांकि हवा की नमी व सूरज की गर्मी से आंशिक रूप से बादल छा सकते है। लेकिन इनका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में बुधवार को पारा
बाड़मेर-- 47. 2
जैसलमेर- 46.6
बीकानेर- 46. 2
चूरू- 45. 7
कोटा- 45. 4
जोधपुर- 45. 2
श्रीगंगानगर- 45. 1 

अमित शाह होंगे भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष !



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट मे राजनाथ सिंह के केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बाद उनकी जगह नया पार्टी अध्यक्ष कौन होगा, इसकी तलाश भाजपा ने शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के नामों पर चर्चा की जा रही है उसमें से एक नाम मोदी के करीबी माने जाने वाले अमित शाह का भी है। शाह ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी रहते हुए 80 मे से 72 सीटें पार्टी की झोली में लाने मे अहम भूमिका निभाई थी।

Amit Shah may become new BJP Presidentहालांकि, सूत्रों ने बताया कि अध्यक्ष पद की दौड़ में पार्टी महासचिव जे पी नद्दा का नाम भी चर्चा में है और वह अभी दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इन नामों में एक नाम और जुड़ गया है और वह है राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर का। माथुर भी मोदी के करीबी माने जाते हैं और आम चुनावों के दौरान वह गुजरात प्रभारी थे।

जैसे जैसे पद के लिए "दौड़" तेज हो रही है, वैसे वैसे अटकलबाजियों का बाजार भी गरम हो रहा है। वहीं, पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि जब प्रधानमंत्री गुजरात से है तो संभवत: पार्टी अध्यक्ष दूसरे राज्य से हो।

नेताओं ने कहा कि मोदी शाह के नाम को आगे बढ़ा सकते हैं ताकि नद्दा के संभावनाओं को कम किया जा सके ताकि माथुर के नाम को भी किसी तरह दौड़ में शामिल किया जा सके। नद्दा पूर्व में मोदी के साथ काम कर चुके हैं और तटस्थ नेता माना जाता है।

माथुर राजस्थान से आते हैं और उनकी प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बनती नहीं है। माथुर और शाह ने बुधवार को आरएसएस के नेताओं से भी मुलाकात की। वहीं, वर्तमान अध्यक्ष और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आरएसएस के मुलाकात की थी। उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि भाजपा अपने नेताओं को दो पदों पर रहने की इजाजत नहीं देती। 

दो चचेरी बहनों से गैंगरेप, हत्या कर शव पेड़ से लटकाए -

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के हुसैत क्षेत्र में दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर शवों को पेड़ पर लटका दिए जाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है।
two sisters Allegedly gang raped, body hanged from tree 
पुलिस के अनुसार हुसैत क्षेत्र के कटरा गांव के जीवन लाल तथा उनके भाई सोहन लाल की नाबालिग पुत्रियों के शव सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर लटके मिले। मृतक किशोरियों के परिजनों का आरोप है कि कुछ बदमाशों ने शौच के लिए गई तीन किशोरियों का मंगलवार शाम अपहरण कर लिया था और उनमें से एक उनके चंगुल से भागने में सफल रही।

परिजनों का आरोप है कि गांव के पप्पू, बृजेश तथा दो अन्य बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी पुत्रियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बाद में उनकी हत्या कर दी तथा शवों को पेड़ पर लटका दिया।

सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन उन्हें वहां गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और मांग की है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां मौके पर आएं। उनकी मांग है कि इस सिलसिले में थाने के सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का आदेश जारी करें।

हादसे के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भेज दिया गया है। इस सिलसिले में पुलिस अधिकारियों ने एक पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 

जानिए, क्या है "विवादित" धारा 370

नई दिल्ली। भारतीय संविधान की धारा-370 इस बार के लोकसभा चुनाव में एक
चर्चा का विषय रही। संविधान की इस धारा के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है।

मोदी सरकार में मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 पर चर्चा के लिए आम सहमति बन गई है। सिंह के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने धमकी दी है कि या तो 370 रहेगा या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा। आईए,जानते हैं संविधान की धारा 370 है क्या ?

आजादी के वक्त जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं था। ऎसे में राज्य के पास दो विकल्प थे या तो वह भारत में शामिल हो जाएं या फिर पाकिस्तान में शामिल हो जाए। जम्मू कश्मीर की अधिकतर जनता पाक में शामिल होना चाहती थी लेकिन तत्कालीन शासक हरि सिंह का झुकाव भारत की तरफ था।

हरी सिंह ने भारत में राज्य का विलय करने की सोची और विलय करते वक्त
उन्होंने "इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्ंसेशन" नाम के दस्तावेज पर साइन किए थे। जिसका खाका शेख अब्दुल्ला ने तैयार किया था। जिसके बाद भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया गया।

शेख अब्दुल्ला को तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर का प्रधानमंत्री बना दिया था। 1965 तक जम्मू और कश्मीर में राज्यपाल की जगह सदर-ए-रियासत और मुख्यमंत्री की जगह प्रधानमंत्री हुआ करता था। अनुच्छेद 370 की वजह से ही जम्मू-कश्मीर का अपना अलग झंडा और प्रतीक चिन्ह भी है।

केंद्र के कानून लागू नहीं

धारा 370 के तहत भारत के सभी राज्यों में लागू होने वाले कानून इस राज्य में लागू नहीं होते हैं। भारत सरकार केवल रक्षा, विदेश नीति, वित्त और संचार जैसे मामलों में ही दखल दे सकती है। इसके अलावा संघ और समवर्ती सूची के तहत आने वालों विषयों पर केंद्र सरकार कानून नहीं बना सकती।

राज्य की नागरिकता, प्रॉपर्टी की ओनरशिप और अन्य सभी मौलिक अधिकार राज्य के अधिकार क्षेत्र में ाते हैं। इन मामलों में किसी तरह का कानून बनाने से पहले भारतीय संसद को राज्य की अनुमति लेनी जरूरी है। अलग प्रॉपर्टी ओनरशिप होने की वजह से किसी दूसरे राज्य का भारतीय नागरिक जम्मू-कश्मीर में जमीन या अन्य प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकता है। इसके साथ ही वहां के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है। एक नागरिकता जम्मू-कश्मीर की तथा दूसरी भारत की होती है। यहां दूसरे राज्य के नागरिक सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर सकते।

यहां का संविधान भारत के संविधान से अलग है। आजादी के वक्त जम्मू-कश्मीर की अलग संविधान सभा ने वहां का संविधान बनाया था। अनुच्छेद 370(ए) में प्रदत्त अधिकारों के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा के अनुमोदन के बाद 17 नवम्बर 1952 को भारत के राष्ट्रपति ने अनुच्छेद-370 के राज्य में लागू होने का आदेश दिया।

नहीं लग सकता आपातकाल

अनुच्छेद 370 के वजह से ही केंद्र राज्य पर धारा 360 के तहत आर्थिक आपातकाल जैसा कोई भी कानून राज्य पर नहीं थोप जा सकता। जिसमें राष्ट्रपति राज्य सरकार को बर्खास्त नहीं कर सकता। केंद्र राज्य पर युद्ध और बाहरी आक्रमण के मामले में ही आपातकाल लगा सकता है। केंद्र सरकार राज्य के अंदर की गड़बडियों के कारण इमरजेंसी नहीं लगा सकता है, उसे ऎसा करने से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेनी होती है।


कई बदलाव हुए

हालांकि अनुच्छेद 370 में समय के साथ-साथ कई बदलाव भी किए गए हैं। 1965 तक वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री नहीं होता था। उनकी जगह सदर-ए-रियासत और प्रधानमंत्री हुआ करता था। जिसे बाद में बदला गया। इसके अलावा पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय नागरिक जाता तो उसे अपना साथ पहचान-पत्र रखना जरूरी थी। जिसका बाद में काफी विरोध हुआ। विरोध होने के बाद इस प्रावधान को हटा दिया गया। 

मोदी सरकार ने पहले दिन ली गंगा की सुध, दिए 18 करोड़ -



नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के इरादे से वाराणसी के घाटों की साफ सफाई और जेट्टी के निर्माण के लिए 18 करोड. रू. की राशि मंजूर की है। पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाईक ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस बात की घोषणा की। वाराणसी से चुनाव जीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान वाराणसी के घाटों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए उनकी मरम्मत कर आकर्षक बनाने की बात कही थी।

Modi government released 18 crores for Ganga purificationनाईक ने कहा कि गंगा की पवित्रता और सफाई के साथ ही इसके किनारे बसे पौराणिक शहरों को देशी और विदेशी पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनाने की योजना उनकी प्राथमिकता में है। पर्यटन मंत्री के रूप में उनकी प्राथमिकता देश में पर्यटकों की आमद बढ़ाने, देशी-विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित, सुविधा संपन्न एवं भयमुक्त पर्यटन उपलब्ध कराने की होगी। उन्होंने बताया देश में कई राज्यों के पास पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपार संभावनाएं हैं।

कैसीनो के पक्ष में नहीं

पर्यटन मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने कहा है निजी तौर पर वह कैसीनो को बढ़ावा देने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन, यह राज्यों का विषय है। पर्यटन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के अवसर पर यह पूछने पर कि क्या वह गोवा की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कैसीनो को बढ़ावा देंगे? नाईक ने कहा कैसिनो यानी जुए से क्या किसी का भला हुआ है। हालांकि यह कई जगहों पर चल रहा है। उनकी राय में इसे धीरे धीरे बंद किया जाना चाहिए। गोवा में कैसीनो है, लेकिन, उसमें स्थानीय लोगों के भाग लेने की मनाही है। -