शुक्रवार, 30 मई 2014

मोदी का असर: भारत को पाक देगा एनडीएमए दर्जा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनका देश भारत को गैर भेदभाव बाजार पहुंच "एनडीएमए" वाले राष्ट्र का दर्जा दिया जाएगा। खान ने कहा कि भारत को तरजीही राष्ट्र का दर्जा नहीं दिया गया है बल्कि एनडीएमए के तहत पाकिस्तान बाजार तक भारत की पहुंच सुनिश्चित करने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
pakistan to grant india the status of ndma 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा सकारात्मक रही है। वर्ष 2012-13 में भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय व्यापार 2.6 अरब डालर का रहा, जो इसके पिछले वर्ष के 1.94 अरब डालर से 34.4 प्रतिशत अधिक है।

भारत ने 1996 में पाकिस्तान को तरजीही राष्ट्र का दर्जा प्रदान किया था। खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर रहे तो पाकिस्तान के निर्यात में वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमें भारतीय उत्पादों और बाजार से चिंतित नहीं होना चाहिए। भारत के अधिकांश उत्पादों को पाकिस्तान नकारात्मक सूची में डाला हुआ है। वर्ष 2012 से कुछ भारतीय उत्पादों को पाकिस्तान में बेचने की अनुमति दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें