शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

जैसलमेर यूआईटी की अभिनव पहल सैलानियों के स्वागत को सदैव समुत्सुक है स्वर्ण नगरी जैसलमेर

जैसलमेर यूआईटी की अभिनव पहल

सैलानियों के स्वागत को सदैव समुत्सुक है स्वर्ण नगरी जैसलमेर

जैसलमेर, 17 जनवरी/देश-विदेश में विख्यात जैसलमेर शहर के सौन्दर्यीकरण की दिशा में नगर विकास न्यास लगातार अग्रणी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।  जैसलमेर शहर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर सैलानियों को स्वागत का संदेश देने वाली स्वागत गैन्ट्री लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

इसके अन्तर्गत जोधपुर रोड एवं सम रोड पर स्वागत गेन्ट्री लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि अब बाड़मेर रोड एवं एयरपोर्ट सड़क पर स्वागत गेल्ट्री शीघ्र लगाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता एवं सचिव अनुराग भार्गव ने हाल ही नगर विकास न्यास द्वारा शहरी विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान जैसलमेर शहर में प्रवेश करनी वाली चार मुख्य सड़कों पर स्वागत गेन्ट्री लगाए जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर विकास न्यास ने इस कार्य को मूर्त रूप देना आरंभ कर दिया है।

जैसलमेर - जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक, जिला कलक्टर ने की समीक्षा, दिए निर्देश युवाओं के सुनहरे भविष्य का लक्ष्य साकार करें - नमित मेहता

जैसलमेर - जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक,

जिला कलक्टर ने की समीक्षा, दिए निर्देश

युवाओं के सुनहरे भविष्य का लक्ष्य साकार करें - नमित मेहता

जैसलमेर, 17 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने युवाओं के सर्वांगीण विकास और रचनात्मक गतिविधियों के विस्तार में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समर्पित प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक में यह आह्वान किया। जिला कलक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशों के अनुरूप जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली और इन सभी को उपादेय एवं यादगार बनाने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई,  अग्रणी जिला प्रबन्धक रामजीलाल मीणा, उम्मेदसिंह तँवर, स्काउट गाइड के स्थानीय संघ सचिव विनोद कुमार बिस्सा, जयसिंह परिहार, भीखसिंह, वीरमसिंह, जोरावरसिंह, घनश्याम आदि ने विचार व्यक्त किए।

बैठक में जिला युवा समन्वयक फतहलाल भील  ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों, अब तक हुए कार्यक्रमों तथा भावी आयोजनों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने फिट इण्डिया कार्यक्रम, पल्स पोलियो जागरुकता अभियान आदि सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और इस तरह के कार्यक्रमों में बॉस्केट बॉल खेल अकादमी और शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं के साझा प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के साथ करने का सुझाव दिया।

बाड़मेर, नगरीय निकाय 21 दिन में होगा नामांतरण, न जमीन का मुआयना न नक्शों की जांच

बाड़मेर,   नगरीय निकाय
21 दिन में होगा नामांतरण, न जमीन का मुआयना न नक्शों की जांच


बाड़मेर, 17 जनवरी । नगरीय विकास विभाग ने नियमों में बदलाव करते हुए नाम हस्तांतरण के मामलों में होने वाली प्रक्रिया को अब आसान कर दिया है । अब ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ना तो मौके पर जांच होगी और ना ही लेआउट और नक्शे की जांच होगी । आवश्यक दस्तावेज आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं तो केवल उत्तराधिकारी और पंजीकृत/अपंजीकृत वसीयत के मामलों में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित करने की कार्यवाही की जाएगी। विक्रय पत्र और गिफ्ट डीड के मामलों में जहां नगरीय निकाय से पट्टा जारी होने के 1 से अधिक बार हस्तांतरण हुआ हो तो ऐसे मामलों में भी विज्ञप्ति प्रकाशित करनी होगी । अन्य किसी मामलों में विज्ञप्ति के प्रकाशन की आवश्यकता नहीं होगी । लेकिन प्रकाशित एक राज्यस्तरीय अखबार में होना आवश्यक है, जिसका खर्चा आवेदक को भुगतना होगा । इसके साथ ही भूखंड पर बकाया कि रिपोर्ट लेकर बकाया राशि का निर्धारण कर राशि जमा करने की कार्यवाही भी की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को 21 दिनों के भीतर ही करना होगा।
      संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी किए आदेश में स्पष्ट किया है कि नगर पालिका अधिनियम की धारा 60ए के तहत लंबित आवेदन पत्रों, भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 90ए के तहत लंबित मामलों, नीलामी द्वारा बेचे या लॉटरी द्वारा आवंटित भूखंडों एवं नियमन से शेष अन्य मामलों में नामांतरण आवश्यक दस्तावेजों को लेकर किया जाए भले ही भूखंड का पट्टा जारी नहीं किया हुआ हो।
-0-

--

बाड़मेर, कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट, आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई

 बाड़मेर,  कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा में एक साल की छूट,
आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिन बढ़ाई

बाड़मेर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में 5 हजार पदों पर की जाने वाली कांस्टेबल भर्ती-2019 के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में एक वर्ष की शिथिलता प्रदान करने तथा आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 4 दिसम्बर, 2019 को विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 को आधार मानकर की गई थी। अब आयु की गणना एक जनवरी, 2021 को आधार मानकर की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस कांस्टेबल के लिए गत भर्ती वर्ष 2018 में हुई थी, इसमें अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी, 2019 को आधार मानकर की गई थी। चूंकि वर्ष 2019 में कांस्टेबल की भर्ती नहीं हो सकी, इसलिए श्री गहलोत ने अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया हैं।
-0-

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर. राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी   के संयोजक हनुमान बेनीवाल   पर गुरुवार को बाड़मेर में चाकू से हमले की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि खरथाराम बाना ने उनपर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि सांसद बेनीवाल समर्थकों ने खरथाराम को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खरथाराम को भीड़ से छुड़वा कर हिरासत में ले लिया है. बता दें कि आरोपी खरथाराम बाना ने कर्नल सोनाराम को भीड़ में थप्पड़ मारा था. यही नहीं JNVU वीसी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं

.टिड्‌डी प्रभावित किसानों को मुआवजे की कर रहे मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार से 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. बेनीवाल यहां टिड्डी प्रभावित क्षेत्र  का जायजा लेने पहुंचे और किसानों के बीच कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बुधवार की रात भी टिड्डी प्रभावित गांव में बिताई और गुरुवार को किसानों को फसल खराबे  मुआवजा दिलाने की मांग पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे.सांसद बेनीवाल ने बताया कि टिड्डी प्रभावित किसानों के फसल खराबे के मुआवजे के लिए विशेष राहत पैकेज देने और बढ़ते टिड्डी प्रकोप को रोकने को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव-प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां सांसद के साथ रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूदथे .

जैसलमेर - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,, नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर  - स्वर्ण नगरी को बदरंग करने वालों की अब खैर नहीं,,

नगर परिषद ने चलाया सख्त अभियान, पाँच प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जैसलमेर, 16 जनवरी/जैसलमेर शहर के सौन्दर्य को बिगाड़ने वालों की अब खैर नहीं। शहर में मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों एवं विद्युत खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चस्पा किया जाना नियम विरूद्ध है। इससे न केवल शहर के सौन्दर्य पर बुरा असर पड़ता है बल्कि शहर बदरंग दिखता है। इस स्थिति से पर्यटन की दृष्टि से विश्वविख्यात स्वर्ण नगरी में पीले पत्थरों की खूबसूरती खराब हो रही है।

इन हालातों को देखते हुए जैसलमेर नगर परिषद ने शहर की धरोहर को बचाने तथा शहरी सौन्दर्य को बरकरार रखने के मद्देनज़र जैसलमेर शहर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बिजली के खंभों आदि पर अपनी संस्था, कोचिंग, होटल, कंपनी आदि से संबंधित पोस्टर चिपकाने वाले पांच प्रतिष्ठानों के खिलाफ सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2006 के तहत जैसलमेर कोतवाली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें जैसलमेर शहर अन्तर्गत तनोट लाइब्रेरी, ढिब्बा पाड़ा, हालो जैसलमेर, गड़ीसर लैक, जगदम्बा क्लासेज, गांधी कॉलोनी, जागृति क्लासेज, गांधी कॉलोनी/हनुमान चौराहा तथा रिनॉल्ट कार पोकरण शामिल है।

आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि जैसलमेर शहर के स्वरूप को बदरंग करने की कोशिश करने वालाें के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम - 2006 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड

जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020

जिला कलक्टर ने किया लोक कलाकारों से सीधा संवाद,

आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान,

 जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड


जैसलमेर, 16 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित परंपरागत मरु महोत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान जैसलमेर जिले के लोक कलाकारों से किया है।

जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में मरु महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार मरु महोत्सव के अंतिम दिन सम के रेतीले धोरों पर क्षेत्र भर तथा आस-पास के क्षेत्रों से 700 से 1 हजार कलाकार मिलकर एक साथ अपनी साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की घण्टे भर तक धूम मचाते हुए वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे।

जिला कलक्टर ने सभी मशहूर लोक कलाकारों से कहा कि वे इसकी अभी से तैयारियां आरंभ करें और इस प्रकार सारे प्रबन्ध सुनिश्चित करें कि सम में मरु महोत्सव की सुरमई सांस्कृतिक साँझ दुनिया में रिकार्ड के तौर पर दर्ज हो।

सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सामूहिक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम सहित पर्यटन विभागीय कार्मिक एवं जाने-माने लोक कलाकार उपस्थित थे।  लोक कलाकारों ने इस आयोजन की सराहना की और हरसंभव भागीदारी का विश्वास दिलाया।

जैसलमेर. भारत पाक सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू,सरहद पर विशेष चौकसी*

जैसलमेर. भारत पाक सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू,सरहद पर विशेष चौकसी*

जैसलमेर. सर्द मौसम में मौसमी कारणों से सरहदी क्षेत्र में घुसपैठ की आशंका व अवांछनीय गतिविधियिों को रोकने के लिहाज से ऑपरेशन सर्द हवा गुरुवार से भारत पाक सरहद पर शुरू हो गया। पैदल जवानों, वाहनों के साथ ऊंटों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ाई गई है। सीसुब सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया, जो आगामी 29 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अवधि तक निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाएगा और सुरक्षा पहरा और कड़ा करने के लिए नफरी बढ़ाई गई है। अगले 15 दिन बीएसएफ के अधिकारी सीमा चौकियों में दिन-रात रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे। गत दिनों बीकानेर सेक्टर में बॉर्डर की तारबंदी के समीप दो संदिग्धों के पहुंचने के बाद सीमा सुरक्षा बल ने सुरक्षा पहरा बढ़ा दिया है। ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सुरक्षा प्रहरियों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए पाबंद किया गया है। सीसुब सूत्रों की मानें तो सीसुब के सेक्टर और बटालियन मुख्यालय पर रिजर्व जाब्ते और कार्यरत अधिकारियों, साजो-सामान को बॉर्डर भेजने की कवायद मंगलवार से होगी। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विशेष सतर्कता के निर्देश मिले है।पिछले एक माह से सरहदी क्षेत्रो में हाड़ कंपाने वाली ठंड और जबरदस्त कोहरे के चलते पाकिस्तान की और से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सरहद पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।।

जैसलमेर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर की बड़ी कार्रवाई,दो हज़ार की रिश्वत के साथ संविदाकर्मी गिरफ्तार

जैसलमेर  भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो  जैसलमेर की बड़ी कार्रवाई,दो हज़ार की रिश्वत के साथ संविदाकर्मी गिरफ्तार 


जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर के सम ब्लॉक में कार्यरत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर को दो हज़ार की रिश्वत राशि लेते हुए भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया,ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बतया की ब्लॉक ऑफिस में कार्यरत डी इ ओ  देवी सिंह भाटी ने शिकायत दर्ज कराई की बी पी एम् सुरेंद्र कुमार उसके चार माह के बकाया अलाउंस बिलो को भुगतान के लिए आगे भेजने की एवज में प्रति माह पांच सौ रूपये के हिसाब से चार माह के
दो हजार रूपये रिश्वत के मांगे ,जिस पर ब्यूरो ने रंग लगे नोट परिवादी को देकर बी पी एम्  का ,आज सुबह परिवादी ने रूपये  एम् को दिए तभी ब्यूरो ने बी पी एम् की पिछली जेब से रिश्वत की राशि बरामद कर उसे गिरफ्तार किया,कार्यवाही जारी हैं ,

बुधवार, 15 जनवरी 2020

जैसलमेर कॉलेज में सात दिवसीय महिला शक्ति आत्म रक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर कॉलेज में सात दिवसीय महिला शक्ति आत्म रक्षा कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर, 15 जनवरी/स्थानीय एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय में महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा की जागरूकता के लिए महिला अनुसंधान अपराध प्रकोष्ठ द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशन में हुआ।

 शिविर में पुलिस अधिकारी महेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय छात्राओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिला अपराधों को रोकने लिए निर्धारित विभिन्न धाराओं एवं कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।  सोशल मीडिया व अपराधों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके हैल्प लाइन नम्बर से परिचित कराया गया।

इस शिविर में पुलिस की महिला कमाण्डो हेमलता एवं पन्नी के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न आत्मरक्षा की तकनीकों के बार में जानकारी दी एवं साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया।  कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्राचार्य के.आर. गर्ग ने महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आयोजित इस विशेष शिविर के लिए जिला पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय संकाय सदस्य अशोक दलाल, डॉ अशोक तंवर, डॉ एस.एस.मीना, मेहराब खाँ, नेमीचन्द गर्ग, शीशराम, चन्द्रप्रकाश बारूपाल, ममता शर्मा आदि की सहभागिता रही।

बाड़मेर पंचायत राज आम चुनाव 2020 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयों/जवानों को किया ब्रीफ

 बाड़मेर   पंचायत राज आम चुनाव 2020 शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारीयों/जवानों को किया ब्रीफ


            षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते बताया कि आज दिनांक  15.01.20 को पंचायती राज आम चुनाव 2020 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लाइन बाड़मेर में श्री अंशदीप कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, श्री दुर्गेष कुमार बिस्सा जिला चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी व श्री षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री खींव सिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री राकेष कुमार षर्मा अतिरिक्त कलक्टर बाड़मेर द्वारा पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवंटित प्रत्येक पोलिंग बूथ पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने, कानून व्यवस्था बनाए रखने व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संभावित तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही करने के समुचित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनाव के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना करने, निश्पक्ष व षांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर डियूटी का निर्वहन किया जावें। ब्रीफिंग के दौरान आरएसी व पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मविष्वास से पूछे सवाल

झालावाड़ कॉफी विद कलक्टर कार्यक्रम में बालिकाओं ने
आत्मविष्वास से पूछे सवाल


झालावाड़ 15 जनवरी। झालावाड़ 15 जनवरी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग झालावाड़ के सहयोग से जिले की कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रही छात्राओं के साथ जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के सभाकक्ष में अनौपचारिक वार्तालाप की अनूठी पहल कॉफी विद कलक्टर के अन्तर्गत विचार साझा किए। इस दौरान बालिकाओं मानवी, लक्षिता, रेणुका, दिव्यांशी, लुब्ना खानम, आफरीन, अपूर्वा और गरिमा पांचाल आदि बालिकाओं ने पूरे आत्मविश्वास से खुलकर जिला कलक्टर से सवाल पूछे और जिला कलक्टर ने उन सभी प्रश्नों का जवाब देकर बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया।
मानवी: जिला कलक्टर के पद तक पहुंचने के लिए आपने कैसे तैयारी की ? आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी के लिए क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: छोटे उद्देश्य बनाएं और उन्हें पूरा कर बड़े लक्ष्य को अर्जित करें। जीवन की मंशा व दिशा तय कर समय प्रबंधन पर ध्यान दें और विषय में जिस पाठ में से अधिक अंक अर्जित किए जा सकें, उसे पहले पढं़े।
दिव्यांषी: मैं प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हूं लेकिन मुझमें आत्मविश्वास की कमी है इससे निजात पाने के लिए क्या करूं ?
जिला कलक्टर: खुद पर विश्वास रखें, तैयारी अच्छी करें, प्रतिभा का सही उपयोग करेंगी तो आत्मविश्वास खुद ब खुद आ जाएगा।
गरिमा पांचाल: अपने विद्यार्थी जीवन में आने किन समस्याओं का सामाना किया और क्या आप उस जीवन में से कुछ बदलना चाहेंगे ?
जिला कलक्टर: मैं अपने स्कूली जीवन में किताबों से हटकर अन्य गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय नहीं रह पाया लेकिन कॉलेज में मैने खुद को काफी सक्रिय किया। यही एक चीज में बदलना चाहूंगा।
अपूर्वा: समाज में लड़कों को आजादी काफी है, लड़कियों को बहुत कम। क्या इस समस्या का कोई हल नहीं ?
जिला कलक्टर: समाज की सोच शिक्षा से बदली जा सकती है। बालिकाओं की सुरक्षा का सवाल देश में प्रमुखता से उठाया जाने लगा है, इस दिशा में बहुत अच्छे प्रयास हुए हैं और इस दशक के अंत तक स्थिति बहुत बदलेगी।
आफरीन: बाल विवाह की समस्या का हल क्या होना चाहिए ?
जिला कलक्टर: शिक्षा के प्रचार-प्रसार से मानसिकता धीरे-धीरे बदल रही है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति है इसकी रोकथाम प्रशासन की पहली प्राथमिकताओं में है। न्याय पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से बाल विवाह जैसी कुरूति को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्पित है। अगर किसी बालिका का बाल विवाह उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है तो वे इसकी सूचना अपने शिक्षकों के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि झालावाड़ जिले में आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान निश्चित रूप से करेगा।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं को मनोबल बढ़ाने के लिए एवं उन्हें करियर काउन्सिलिंग देने के लिए आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। जो बालिकाएं 12वीं व 10वीं बोर्ड में टॉपर रहेंगी उन्हें शिक्षा विभाग के माध्यम से करियर काउन्सिलिंग के लिए कलेक्ट्रेट में बुलाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने स्वागत संबोधन दिया। संचालन पूनम रौतेला ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रंगलाल मीणा, सहायक निदेशक सुभाष सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चौधरी, रवि वशिष्ठ, प्रधानाचार्य राबाउमावि रजंना वर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि गोविन्दपुरा रजनीगंधा सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा राबाउमावि झालावाड़, राबामावि बृजकंवर, राउमावि ऑल्ड ब्लॉक, रामावि तोपखाना की करीब 300 बालिकाएं उपस्थित रहीं।
---00---
प्रथम व तृतीय चरण के लिए लोकबन्धु प्रेक्षक नियुक्त
झालावाड 15 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रथम चरण में सम्मिलित जिला झालावाड़ की पंचायत समिति अकलेरा (आंशिक 14 ग्राम पंचायतें), मनोहरथाना, भवानीमण्डी एवं डग तथा तृतीय चरण पंचायत समिति बकानी एवं खानपुर के पंच एव सरपंच के चुनावों हेतु लोकबन्धु (आई.ए.एस.) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) दाताराम ने बताया कि प्रथम चरण हेतु प्रेक्षक सर्किट हाऊस, झालावाड के कमरा नं. ए-2 में 15 जनवरी, 2020 से 18 जनवरी तक प्रवास करेंगें। उन्हें चुनाव कार्य से संबंधित सुझाव व शिकायतें दूरभाष नम्बर 07432-230025 की जा सकती हैं।
---00---

जैसलमेर पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*
























































पुलिस के बदलते दोस्ताना चेहरे की पहचान बनी आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु*

चंदन सिंह भाटी 



*जैसलमेर पुलिस का मतलब ख़ौफ़।।बेशक अपराधियो में।।यह पुलिस अधिकारी की क्षमता पर निर्भर करता है कि जिले का मुखिया अपने पद का कितना डेकोरम रखता है साथ ही अपने अधीनस्थ अद्धिकारियो और कार्मिकों पर कितना विश्वास रखता है पुलिस अधीक्षक की सफलता इसी पे निर्भर होती है।।जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंधु इस मायने में खरी उतरी।।जेसलमेर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था,साल भर में जघन्य अपराधों पे अंकुश ,अपराधियो की धरपकड़,आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखना,जनता के साथ सीधा संवाद, पर्यटकों के लिए आरामदेह माहौल,शहर की यातायात व्यवस्था,कार्मिकों के साथ आत्मीयता,अद्धिकारियो का बिश्वास, सामाजिक सरोकार में भागीदारी,यह सब विशेषताएं जेसलमेर की वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग पर फिट बैठती है।।किरण कंग ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के साथ सफलता का दामन थाम लिया था जो अनवरत चल रहा है।।कानून व्यवस्था की बात करे तो उनके नेतृत्व में कई जघन्य अपराधों का पर्दाफाश हुआ।।नशीले और मादक पदार्थो के खिलाफ अभियानों में बड़ी सफलताएं मिली।वाहन चोरों की धरपकड़ बड़े पैमाने पर हुई।।शहर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं, पुलिस गश्त ,अलर्ट सिपाही यह साबित करता है कि पुलिस अधीक्षक के रूप में किरण कंग का कोई सानी नहीं।।शांत स्वभाव,धीर गंभीर दिखने वाली किरण कंग ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।।जेसलमेर शहर में पहली बार पीटा एक्ट की कार्यवाही,पोक्सो एक्ट में त्वरित कार्यवाही ,मादक पदार्थो के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्यवाहियां,शराब की दुकानों पर जिला कलेक्टर के साथ छापेमारी,टूरिस्ट सीजन में स्वयं के नेतृत्व में शहर की गश्त,व्यवस्थाओं का निरीक्षण,इस भरपूर सर्दी में जनता के लिए अलर्ट रहना ,बालिकाओ के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण,गरीब जरुरतमंदो को कंबल वितरण,साबित करता है, किरण कंग आने वाले वक्त में राजस्थान के लीडिंग पुलिस अद्धिकारियो में सुमार होगी।।पुलिसकर्मियों के लिए नवाचार अक्सर करते रहते है। ।सबसे बड़ी बात पुलिसकर्मी अपने अधिकारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।।जैसलमेर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार की बात करे तो इन दिनों हनुमान सर्किल से अमर सागर प्रोल की सुखद स्थति आंखों से देख सकते है।।एक महिला अधिकारी के लिए बहुत सी चुनोतियाँ होती है कार्यकाल को सफल बनाने में।।किरण कंग ने अपने आपको साबित किया है कि वह दमदार पुलिस अधिकारी है।।पिछले दिनों पुलिस महानिरीक्षकों की विजिट थी।संयोगवश हवा सिंह घुमरिया और विपिन पांडे से पुराने तालुकात के चलते मुलाकातें हुई।।दोनो ने किरण कंग के प्रयासों को सराहा।।रामदेवरा मेला हो या अन्य वी वी आई पी विजिट उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया।।नव वर्ष को राज्यपाल विजिट पे थे तो जेसलमेर पर्यटकों की रेलमपेल से हरा भरा था।किरण कंग की शहर में जो व्यवस्थाएं धरातल पर उतारी वह काबिल ए तारीफ थी।।सड़क हादसों के प्रति जागरूकता के उनके प्रयास निसंदेह बेहतर रहे।।कार्मिकों की हौसला अफजाई के लिए कई मर्तबा पुलिस अधीक्षक उनके बीच दाद देने पहुँची।पुलिकर्मियों के लिए खास टूर से नेत्र जाँच और हार्ट स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन के साथ पूर्व पुलिसकर्मियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने जैसे कई कार्य उनके द्वारा किये गए जो उनको अन्य पुलिस अधिकारियो से उन्हें जुदा बनती हैं ,।जैसलमेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में निसंदेह डॉ किरण कंग का कार्यकाल श्रेष्ट रहा हैं ,

सोमवार, 13 जनवरी 2020

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे

जैसलमेर में मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक,

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे   

जैसलमेर इस बार नए आकर्षणों की सुनहरी आभा दिखाएगा महोत्सव,पोकरण एवं खुहड़ी में भी होंगे कार्यक्रम


जैसलमेर, 13 जनवरी/परंपरागत मरु महोत्सव इस बार कई नए आकर्षणों और अनूठे मनोहारी कार्यक्रमों से भरा रहेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर बहुआयामी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी को होगा। इससे एक दिन पूर्व 6 फरवरी पोकरण में महोत्सव की आरंभिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इस बार अन्य सभी कार्यक्रमों और सम के साथ-साथ खुहड़ी के रेतीले धोरों पर साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री में तैयारियों की बैठक ली और विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों को तेज करने तथा पिछले वषोर्ं के मुकाबले मरु महोत्सव को और अधिक भव्य, नवीन आकर्षणों से भरा तथा अविस्मरणीय यादगार बनाने के लिए विभिन्न निर्देश दिए।

बैठक में प्रशासनिक, पुलिस, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन व मरु महोत्सव से संबंधित संस्थाओं और प्रबन्धों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों, कलामर्मज्ञों आदि ने हिस्सा लिया। मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं ) भारतभूषण गोयल ने मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव से संबंधित हरेक आयोजन और उसकी तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से चर्चा की और गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर गतिविधि को पूरी गंभीरता के साथ पूरा किया जाए।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि दिलाने के लिए सभी प्रकार के मीडिया के भरपूर उपयोग, लाईट एवंए साउण्ड सिस्टम को उच्चस्तरीय एवं प्रभावी बनाने, जैसलमेर शहर सहित सभी आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, सुन्दरीकरण, आकर्षक विद्युत सज्जा, गड़ीसर से दुर्ग तक हेरिटेज वॉक, फोर्ट पर लेजर शो, 500 से 700 लोक कलाकारों की एक साथ प्रस्तुतियों का रिकार्ड बनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उम्दा और बेहतरीन कार्यक्रम और मशहूर कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने आदि के बारे में निर्देश दिए और बताया कि मरु महोत्सव की प्रत्येक गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों की सुख-सुविधाओं और निर्बाध आवागमन आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे की सभी व्यवस्थाओं को समय पर गुणवत्ताजनक ढंग से पूर्ण करें और इस महोत्सव को यादगार बनाएं।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप, मरु महोत्सव में अर्से से भागीदारी निभाने वाले तथा पर्यटन से संबंधित विशेषज्ञों, पर्यटन व होटल व्यवसायियों आदि ने सुझाव दिए।

बैठक में नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं अजय, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जैसलमेर. पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर.  पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी

जैसलमेर. स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था में परेशानी का कारण बन रही पॉलीथिन की समस्या को देखते हुए अब नगरपरिषद घर-घर जूट के थैलों का वितरण करेगी। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि वार्ड स्तर पर जूट के थैलों का वितरण किया जाएगा, वही वार्ड पार्षद को भी वार्ड स्तर में पालीथिन पाबंदी के लिए जन जागरुकता जगाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । उन्होंने बताया कि दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों के बाहर डस्ट बिन रखने की अपील की गई है, ताकि सूखा कचरा नहीं बिखर सके । आमजन के सहयोग से ही स्वर्णनगरी को साफ सुथरा बनाए रखना संभव है। कल्ला ने बताया कि आज पॉलीथिन के उपयोग में होने से स्वर्णनगरी की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पालीथिन के उपयोग से नालियां व सीवरेज जाम हो जाते है । जिससे मुख्य सडक़ मार्ग पर गंदगी फैल जाती है ।