सोमवार, 6 जनवरी 2020

जैसलमेर, हनुमान चौराहा स्कूल के बाहर स्थापित होगा रीडिंग कॉर्नर, यूआईटी बना रही है इसे

जैसलमेर,  हनुमान चौराहा स्कूल के बाहर स्थापित होगा रीडिंग कॉर्नर,

यूआईटी बना रही है इसे

जैसलमेर, 6 जनवरी/अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर नगर विकास न्यास द्वारा रीडिंग कॉर्नर विकसित किया जाएगा ताकि स्थानीयों के साथ ही बाहर से आने वाले सैलानी शहर के बीच तसल्ली से स्वाध्याय का सुकून प्राप्त कर सकें। इसके लिए रीडिंग कॉर्नर में पत्र-पत्रिकाओं और रात्रि में पठन के लिए पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी।  जैसलमेर में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को इस स्थल पर अब तक हुए कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य  कार्यकारी अधिकारी, नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियन्ता साहिबराम जोशी आदि अधिकारी साथ थे।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बेहतर रीडिंग कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें स्वाध्याय करने वालों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पूरे कॉर्नर में हरियाली एवं बैठक का सुव्यवस्थित प्रबन्ध किया जाए।

जैसलमेर - भामाशाह की अनूठी पहल नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण का शुभारंभ

जैसलमेर - भामाशाह की अनूठी पहल

नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण का शुभारंभ

जैसलमेर, 6 जनवरी/सोमवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिशु वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए गर्म परिधान वितरण कार्य का शुभारंभ किया।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास ने बताया कि जैसलमेर विकास समिति की प्रेरणा से भामाशाह हड़वंतसिंह भाटी(निवासी जानसिंह की बेरी, हरसाणी ) की ओर से बच्चों के लिए इन गर्म वस्त्रों को उपलब्ध कराया गया है।  शिशु वार्ड में शिशुओं के लिए भामाशाह हड़वन्त सिंह भाटी द्वारा 201 गर्म वस्त्र प्रदान किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया, लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जिला कलक्टर ने जैसलमेर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया,

लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर, 6 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहर चिकित्सालय परिसर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई(एमसीएच यूनिट) का निरीक्षण किया। इस दौरान् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल. बुनकर आदि साथ थे।

विस्तृत अवलोकन किया, और अधिक बेहतरी के निर्देश दिए

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अस्पताल में एमसीएच यूनिट के प्रसव कक्ष, एएनसी कक्ष, एसएनसीयू, शिशु वार्ड, चिकित्सक ओपीडी कक्ष सहित विभिन्न वार्डों, सुविधालयों, काउन्टर्स व परिसरों आदि का अवलोकन किया और साफ-सफाई, सुरक्षा तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाए रखने के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे ठेकेदार को मौके पर बुलाया और पाबन्द किया कि सफाई व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर एवं नियमित रूप से जारी रखें।

जिला कलक्टर ने सभी प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी ली  और इनसे संबंधित पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती बच्चों और प्रसूताओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और महिलाओं से उनकी चिकित्सा सेवाओं और प्रबन्धन आदि के बारे में पूछा।

जिला कलक्टर ने दिए ये निर्देश

जिला कलक्टर ने शैय्याओं के लिए साफ-सुथरी चद्दरों की व्यवस्था, ठण्ड से बचाव के लिए वार्डों में रूम हीटर (बॉयलर) लगवाने, बाथरूम्स एवं टॉयलेट की नियमित सफाई, वार्डों में रोशनी व्यवस्था में सुधार लाने, पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कचरा पात्रों  में निर्धारित रंगों के पॉलिथीन बैग्स लगवाने, अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए भर्ती मरीजों के एक रिश्तेदार को ही सहायक के रूप में प्रवेश देने, मरीजों के रिश्तेदारों/ सहायकों के लिए परिसर में माकूल बैठक व्यवस्था करने, चिकित्सालय में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप खुदवाने, अस्पताल परिसर में मरीजों के सहायकों के बैठने के लिए टीन शेड बनवाने के प्रस्ताव भिजवाने आदि के निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

जिला कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और अधिक से अधिक बेहतर प्रबन्धों के निर्देश दिए। सर्दी को देखते हुए रूम हीटिंग के निर्देश दिए। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए स्थापित कक्ष में हमेशा चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।  जिला कलक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रबन्धों में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियोंं ने जिला कलक्टर को अस्पताल से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने स्त्री  व प्रसूति रोग विशेषज्ञों डॉ. उषा दुग्गड़, डॉ. रवीन्द्र सांखला, डॉ. मघाराम आदि से अलग-अलग चर्चा की और अस्पताल प्रबन्धन को और अधिक बेहतर बनाने के बारे में पूछा। इन चिकित्सकों ने जिला कलक्टर को सुझाव दिए।

इधर निर्देश, उधर पहुंच गए रूम हीटर (बॉयलर्स)

अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला कलक्टर नमित मेहता ने सर्दी के मद्देनज़र शिशुओं और प्रसूताओं के लिए ठण्ड से बचाव के लिए हीटर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के निरीक्षण के तीन-चार घण्टे के भीतर ही रूम हीटर्स मातृ एवं शिशु वार्ड के लिए पहुंच गए। इन्हें लगाने की कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहर की सबसे पुरानी टंकी की ध्वस्त, नव निर्माण की वित्तिय स्वीकृति जारी

बाड़मेर शहरी जल योजना के अंतर्गत साल 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ध्वस्त किया गया। उसकी जगह नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। टंकी को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने और इसकी जगह नई टँकी के निर्माण के आदेश जारी पूर्व में जारी किए जा चुके थे। सोमवार को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच टँकी को ध्वस्त किया गया। बाड़मेर के महावीर नगर स्थित 680 किलोलिटर क्षमता वाले उच्च जलाशय की जर्जर स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास इस जगह नव निर्माण का मामला लंबित था। बीते दिनों आई बरसात में इस टंकी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर जलाशय में गिर गया था।उस वक़्त जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने जलाशय को परित्यक्त घोषित करने के लिए तथ्यात्मक प्रतिवेदन अधीक्षक अभियंता को प्रेषित किया था। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी जिसपर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर दिनेश कुमार मित्तल ने उच्च जलाशय को सुरक्षित रूप से ध्वस्त करने और 99.27 लाख की वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर नव निर्माण के आदेश जारी किये थे। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि इस जलाशय से जुड़े इलाको को दूसरे जलाशयों से जोड़ दिया गया जिससे जलापूर्ति बाधित नही हुई और इस जलाशय को सोमवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। टँकी ध्वस्त करने की कार्यवाई के समय विभाग के नगर खण्ड के जयराम दास, रिंकल शर्मा, अशोक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

रविवार, 5 जनवरी 2020

जैसलमेर मसाज सेन्टर की आड मे अवैध देह व्यापार में लिप्त एक महिला व पुरूष गिरफतार

 जैसलमेर मसाज सेन्टर की आड मे अवैध देह व्यापार में लिप्त एक महिला व पुरूष गिरफतार

वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं जिला पुलिस स्पेषल टीम के प्रभारी के नेतृत्व में की कार्यवाही  


जैसलमेर  जिले में अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर श्याम सुन्दर सिंह आरपीएस तथा जिला स्पेषल टीम के प्रभारी कान्तासिंह निपु के नेतृत्व में कस्बा जैसलमेर में चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 05.01.2020 को मुखबिर ईतला पर संयुक्त टीम के द्वारा बुद्वा मसाज सेन्टर पर बोगस ग्राहक के जरिये मसाज सेन्टर की आड में देह व्यापार मे लिप्त सुश्री पुष्पा पुत्री सरजीत जाति जाट निवासी डाबडी भादरा जिला हनुमानगढ व कुलदीपसिंह पुत्र मेहताबसिंह जाति राजपूत निवासी खेजडली जिला बाडमेर को रंगे हाथो गिरफतार किया गया।  उक्त घटनाक्रम के सम्बध में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।


बाड़मेर सिवाना में फायरिंग प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर  सिवाना में फायरिंग प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार 

  पुलिस थाना सिवाना के छोटूसिंह मर्डर केस में एक आरोपी गिरफ्तार ,एक पुलिस निगरानी में हाॅस्पीटल में भर्ती व एक नाबालिग दस्तयाब


           बाड़मेर   पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री शरद चैधरी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह के निकटतम सुपरविजन में वृताधिकारी बालोतरा श्री सुभाष चन्द्र खोजा मय टीम द्वारा दिनांक   31.12.2019 को सिवाना कस्बे में पेटोल पंप के पास हुई फायरिंग के सभी आरोपियों व घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एक मुख्य आरोपी सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर को गिरफ्तार किया तथा दूसरे आरोपी ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जोधपुर को दस्तयाब कर ईलाज हेतु एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में पुलिस निगरानी में भर्ती करवाया। इस वारदात के मास्टर माइंड आरोपी पृथ्वींसिंह को मृतक छोटूसिहं  व घायल मालमसिंह की कस्बा सिवाना में घटना के दिन उपस्थिति के बारे में पल पल की जानकारी देने वाले विधि से संघर्षरत किषोर को भी पुलिस सरंक्षण में लिया गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 31.12.2019 को श्री गणपत सिंह पुत्र श्री भुरसिंह जाति राजपूत निवासी गुडानाल पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर ने रिपोर्ट  दी कि मेरे पुत्र छोटूसिंह उर्फ कानसिंह उम्र 24 साल की पृथ्वीसिंह वगैराह 8-10 लोगों ने हथियारों से फायर कर हत्या कर दी तथा मेरे रिष्तेदार मालमसिंह पुत्र आम्बंिसह जाति राजपूत निवासी मिठौड़ा पर फायर कर गंभीर घायल कर दिया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात:- प्रकरण हाजा में मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह व घायल मालमसिंह पुत्र श्री आम्बसिंह जाति राजपूत निवासी मिठौडा तथा पृथ्वीसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना के मध्य सिवाना कस्बे में स्थित एक प्लाॅट को लेकर आपसी रंजिष चल रही थी। इसी रंजिष के दौरान इनके आपस में पूर्व में जानलेवा मारपीट के मुकदमें दर्ज हुए। मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह के साथ मृतक छोटूसिंह ने साल भर पहले जानलेवा हमला किया था। इसी रंजिष को लेकर आरोपी पृथ्वीसिंह ने छोटूसिंह उर्फ कानसिंह एवं मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया। पृथ्वींसिंह ने मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह को मारने के लिए जोधपुर के अपने दोस्त कालूपुरी से सहायता मांगी। कालूपुरी पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर कमिष्नरेट का हिस्ट्रीषीटर है जो बाडमेर के दिनेष मांजू हत्याकांड का आरोपी है, उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्तों को साथ लिया। पृथ्वींसिंह ने कुछ दिन पहले जोधपुर जाकर कालूपुरी के साथ यह प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक आरोपी पृथ्वीसिंह घटना के पहले अपने सहयोगी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह की स्काॅर्पिया गाडी आरोपी कालूपुरी को उपलब्ध करवायी। कालूपुरी दिनांक 30.12.2019 को जोधपुर से अपने साथ सुरजसिंह, ललित घांची, राजेष बाबल व बिटू सैन को स्काॅर्पिया गाडी से सिवाना लेकर आता हैं। देर रात तक इनके मध्य छोटूसिंह व मालमसिंह को मारने का प्लान बनाया जाता है। मृतक छोटूसिंह उर्फ कानसिंह तथा मालमसिंह की रैकी करने के लिए मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह ने एक विधि से संघर्षरत किषोर को लगाया जो इनके बारे में पल पल की जानकारी आरोपियों तक पहुॅचाता था। वारदात से कुछ समय पहले एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति पृथ्वींसिंह के आॅफिस से निकलते हैं तथा मालमसिंह के आॅफिस के बाहर खडे होते है। इसी दौरान मालमसिंह और मृतक छोटूसिंह अपनी स्काॅर्पिया गाडी लेने के लिए टायर पिंचर की दुकान पर एक मोटरसाईकिल पर जाते है तो ये मुलजिम भी पीछे पीछे जाते है। टायर पिंचर की दुकान के पास एक गली में मोटरसाईकिल छोडकर वे रैकी करने लगते है। इस दौरान राजेष बाबल पृथ्वीसिंह को इस बारे में सूचना देता है। पृथ्वींसिंह अपने साथियों के साथ आॅफिस से रवाना होता हैं तथा राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह को स्काॅर्पिया गाडी लेकर घटना के बाद में भागने के लिए तैयार रहने को कहता है। पृथ्वीसिंह वहाॅ जाते ही मालमसिंह की स्काॅर्पिया गाडी को साईड से टक्कर मारता हैं तथा नीचे उतरते हीे अंधाधुध फायंिरंग करते है। इससे छोटूसिंह उर्फ कानंिसह को पृथ्वीसिंह नजदीक से फायर कर गिरा देता है तथा अन्य मुलजिमान हथौडेे व पाईप से मारपीट करते है। इसी दौरान मालमसिंह भाग जाता है तो उनके पीछे से आरोपी फायर करते हैं जिससे वह घायल हो जाता है। अंधाधुध फायरिंग में आरोपीगण मृतक छोटूसिंह व मालमसिंह के दोनों तरफ से फायर करते हैं तो इनके स्वयं के भी गोली लग जाती है। मुलजिमानों में ललित घांची के दो गोली लगी हैं जिनको जोधपुर शहर से विभित्र टीमें लगाकर प्राईवेट हाॅस्पीटल से पताकर दस्तयाब कर पुलिस निगरानी में एमडीएम हाॅस्पीटल जोधपुर में भर्ती करवाया है।
वारदात का खुलासा:- सिवाना कस्बा में दिन दहाड़े हुई उक्त संगीन वारदात को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देषन में श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में 10 से अधिक पुलिस टीमांे का गठन कर उनकों अलग अलग टास्क देकर सूत्र सूचना संकलित कर संभावित ठिकानों पर दबीष कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये व वारदात का सूक्ष्म तरीके से विष्लेषण कर पूरी वारदात का खुलासा किया गया। पुलिस को आरोपियों तक पहुॅचने में तकनीकी सहायता तथा 02 दिन पूर्व असाडा में मिली स्काॅर्पिया वाहन से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। मुलजिम वारदात के बाद स्काॅर्पिया वाहन से भागने की फिराक में थे मगर स्काॅर्पिया वाहन मालिक राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह घटना के बाद हडबडा गया तथा वाहन को असाडा में छोडकर फरार हो गया। स्काॅर्पिया वाहन में मुलजिमानो कें कपडे, कागजात तथा फोटो मिले। इसी आधार पर पुलिस ने कडी से कडी जोडकर प्रत्येक मुलजिमान की पहचान कर वारदात का खुलासा किया ।
बापर्दा गिरफ्तार षुदा मुलजिम
1. सुरजसिंह पुत्र श्री आनंदसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी सिंहपोल कायस्थों की घाटी जूनी मंडी जोधपुर पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर
पुलिस निगरानी में ईलाजरत मुलजिम
1. श्री ललित भाटी पुत्र रामरत्न जाति घांची उम्र 29 साल निवासी राव काॅलोनी मसूरिया पुलिस थाना देवनगर
शेष मुलजिमान 
1. पृथ्वींसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
2. विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी देवंदी पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
3. राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपूत निवासी पीपलून पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
4. कालूपुरी उर्फ प्रदीपपुरी पुत्र शंकरपुरी जाति गौस्वामी निवासी  दाउजी की पोल सूंथला जोधपुर पुलिस थाना प्रतापनगर कमिष्नरेट
5. राजेष बाबल पुत्र हरसुखराम जाति बिष्नोई निवासी खेजडली कलां पुलिस थाना सिवाना जिला बाडमेर
6. बिटू सैन पु़़़त्र गौरधनराम जाति सैन निवासी गोदावरी गार्डन के पास न्यू काॅलोनी कुचामन सिंटी नागौर
प्रकरण हाजा में अन्य सरीक नामजद एवं फरार आरोपियों के बारे में पुलिस अनुसंधान जारी है।
आपराधिक विवरण मुलजिमान
          प्रकरण हाजा में सरीक मुख्य आरोपी पृथ्वींिसह के खिलाफ पुलिस थाना सिवाना में मारपीट के 03 मुकदमें, विक्रमसिंह के खिलाफ 06 मुकदमें, कालूपुरी उर्फ प्रदीप पुरी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियारों के पूर्व में 07 मुकदमें दर्ज हैं। सुरजसिंह के खिलाफ पूर्व में 04 मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम
            

पोकरण में फहराएगा 75 फ़ीट ऊंचा तिरंगा ;शाले मोहम्मद

 पोकरण में फहराएगा 75 फ़ीट ऊंचा तिरंगा ;शाले मोहम्मद 

जैसलमेर राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक एवं जन समस्या निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा की कांग्रेस ने जो वादे किए वह लगभग किए पूर्ण जनहित कार्यो को सरकार ने प्राथमिकता से पुरे किये ,जैसलमेर पोकरण के लिए राज्य सरकार ने सारे  विकास कार्यो की स्वीकृतियां जारी की , की पोकरण में लम्बे  ट्रॉमा सेंटर आवश्यकता महसूस की जा रही थी ,सरकार ने प्राथमिकता से ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत किया ,पोकरण में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक  भी स्वीकृत हुए,केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे

उन्होंने कहा की  पोकरण विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को  बढावा,  देने के उद्देश्य से इस साल  मरू मेले का पोकरण से एक दिवसीय आगाज करेंगे।उन्होंने बताया की पोकरण में   राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए आम जनता व पालिका के सहयोग से सुभाष चौक में 75 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जायेगा , साथ ही 10 लाख से होगा खेल मैदान का विकास, जोधपुर जैसलमेर सड़क का होगा सौंदर्यीकरण 3:30 करोड़ में नगरपालिका बनाएगी नई सड़क व डिवाइडर निर्माण किये जायेंगे ,उन्होंने बताया की  गांव व ढाणियों को जल्द नहरी पीने का  पानी आपूर्ति होगा , कैबिनेट  मंत्री ने बताया की जैसलमेर जिले में  विकास को गति मिली हैं मेडिकल कॉलेज  स्वीकृत हुआ  जिससे जिले में चिकित्सको की कमी की समस्या से छुटकारा मिलेगा व्ही जिले में छात्रों को मेडिकल शिक्षा जिले में ही मिलेगी ,उन्होंने  भाजपा सांसद पर आरोप लगते हुए कहा की  कहा कि  क्षेत्र की जनता से लंबी दूरी की रेलो के ठहराव , पाच किलो मीटर नई रेल लाईन का  सर्वे कराना व बिछाने का वादों का चुनावो के वक़्त किया था ,वो वाडे वादे ही रहे ,

शनिवार, 4 जनवरी 2020

बाड़मेर में भी शिशुओं की मौत की भयावह स्थति ,एक साल में 202 शिशुओं की मौत

बाड़मेर में भी शिशुओं की मौत की भयावह स्थति ,एक साल में 202 शिशुओं की मौत 

बाड़मेर कोटा में बच्चों की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है,  इधर  बाड़मेर जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के आंकड़ों को लेकर पड़ताल की तो चौकाने वाला सच सामने आया। कोटा से ज्यादा तो बाड़मेर में बच्चों की मौत हुई है। बाड़मेर में 2019 में 202 बच्चों की मौत हो गई, जो मृत्यु दर 6.81% है। जबकि कोटा में 2019 में बच्चों की मौत की दर 5.61% है। आईसीयू ही नहीं बल्कि गर्भवती महिलाओं, नवजात की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। पांच सालों शिशु मृत्यु दर 14 गुणा ज्यादा इजाफा हो गया। जो अब तक की सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर है। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में अव्यवस्थाएं हावी है, सर्दी के मौसम में खिड़कियों के कांच टूटे है। बच्चों के सामान्य वार्ड में वॉर्मर नहीं है, इससे बच्चों के बीमार होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। बाड़मेर जिला अस्पताल के आईसीयू में जनवरी से दिसंबर 2019 तक 2966 बच्चे एडमिट हुए, जिसमें 202 बच्चों की मौत हो गई। ऐसे में मौत का ग्राफ 6.81% है। सिर्फ दिसंबर में 620 एडमिशन हुए, जिसमें 29 बच्चों की मौत हो गई।

कोटा के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत को लेकर प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है।   बारमेर एम् सी ए में  मौतों के आंकड़ों की पड़ताल की जो सच सामने आया उसे देख चौक गए। कोटा से ज्यादा तो बच्चों की मौत का अनुपात बाड़मेर में है। एमसीए सेंटर में जहां बच्चों के वार्ड है, वहां व्यवस्थाएं चिकित्सा प्रशासन के दावे की पोल खोल रही है। हाल यह है कि सामान्य वार्ड में जहां बच्चे भर्ती है, उस वार्ड की खिड़कियों से कांच गायब है, कागज के गत्ते डाल उन्हें बंद कर रखा है। तीसरे मंजिल पर बच्चों का वार्ड होने से सर्दी का असर भी ज्यादा है।
कोटा में 5.61% तो बाड़मेर में 6.81% बच्चों की मौत हुई, 

खुली खिड़कियां, बच्चों के लिए वॉर्मर नहीं, घर से लाते हंै परिजन कंबल

जिला अस्पताल के एमसीए सेंटर में बच्चों के हाल यह है कि वार्ड की खिड़कियों से शीशे गायब है, कागज के गत्ते लगाकर उन्हें बंद कर रखा है। तेज सर्दी व शीत लहर में मासूम बच्चे और परिजन ठंड से ठिठुर रहे है। हाल ये है कि बच्चों का वार्ड तीसरी मंजिल पर है, ऐसे में शीत लहर का भी इन वार्डों में असर तेज है। अस्पताल में सिर्फ एक छोटी कंबल ओढऩे के लिए दी जा रही है, ऐसे में गांव से आने वाले परिजन टेंटों से कंबल-रजाई किराए पर या खरीद कर लाने के लिए मजबूर है।

एक-एक बैड पर तीन-तीन बच्चे, संक्रमण का भी खतरा

एमसीए सेंटर में बच्चों के वार्ड में बैड पर्याप्त नहीं है, इसी वजह से तीन-तीन बच्चों को एक-एक वार्ड पर भर्ती कर रखा है। जबकि बच्चों में अलग-अलग तरह की बीमारियां है, इससे एक ही वार्ड पर भर्ती बच्चों में संक्रमण फैलने का भी खतरा है। बच्चों के साथ आने वाले परिजन भी बैड नहीं होने से परेशान होते है। कई दिनों तक बैड की चदर भी चेंज नहीं होती है। न तो गर्म हिटर है और न ही वाॅर्मर। इससे तेज ठंड में बच्चों के बीमार पढ़ने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

बाड़मेर में शिशु मृत्यु दर में बीते चार साल में 14 गुना ज्यादा हुई बढ़ोत्तरी

बाड़मेर में शिशु मृत्यु दर 14 गुणा बढ़ गई है। 2014 में गर्भवती महिलाओं की 19 मौत थी, जो अब 53 हो गई। जबकि 2014 में 14 बच्चों की मौत थी, जो अब 196 हो गई। जबकि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सालों से कई योजनाएं संचालित की जा रही है, हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है।
बाड़मेर में 202 बच्चों की हुई मौत

बाड़मेर एमसीए सेंटर के आईसीयू में 2019 में 2966 बच्चों को एडमिट किया गया, जिसमें 202 बच्चों की मौत हुई। प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों से यह आंकड़ा कम है। बाड़मेर में बच्चों के मौत की दर 6.81 प्रतिशत है। दिसंबर में 620 एडमिशन में 29 बच्चों ने दम तोड़ है। अस्पताल के वार्ड में जहां सुविधाओं की कमी है, वहां सुधार किया जा रहा है। -बीएल मंसुरिया, पीएमओ बाड़मेर।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

*कोटा क्यों बाडमेर में शिशुओं की मौत के आंकड़ों पर भी जरा गौर फरमा ले* *बाडमेर की शिशु मृत्यु दर 6 फीसदी,कोटा से एक फीसदी ज्यादा*

*कोटा क्यों बाडमेर में शिशुओं की मौत के आंकड़ों पर भी जरा गौर फरमा ले,बाडमेर की शिशु मृत्यु दर 6 फीसदी,कोटा से एक फीसदी ज्यादा*
संबंधित इमेज
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर इनदिनों कोटा में जे के लोन अस्पताल में 34 दिनों में 106 शिशुओं की मौत पर बवाल मचा है।।सियासी पारा गर्म है।।बाडमेर न्यूज़ ट्रैक ने इसी मंच पर राष्ट्रीय पोषण योजना में बाडमेर जिले में करीब 84 शिशुओं की मौत का खुलासा किया था ।धोरीमन्ना ब्लॉक में   चार बच्चो की पूरी डिटेल भी लिखी थी।।कलेक्टर ने जांच बिठाई।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस भी जारी हुआ था।।इस पर पुनः अगले अंक में बात करेंगे।।आज बात करते है राजकीय अस्पताल बाडमेर में शिशु मृत्य दर की।।बाडमेर अस्पताल में शिशु मृत्यु दर कोटा से कही ज्यादा है।।अधिकृत आंकड़े पर गौर करे तो यह 6 फीसदी है जबकि कोटा में 5 फीसदी है।।बाडमेर अस्पताल में 2019 में 200 से अधिक शिशुओं की मौत के आंकड़े सामने आए है।।

 जानकर सूत्रों के अनुसार बाडमेर राजकीय अस्पताल में लम्बे समय से शिशुओं की मौत का मामला चल रहा था।बाडमेर छोटा शहर है किसी ने गौर नहीं किया।।अस्पताल में डिलीवरी के दौरान और डिलीवरी के बाद नवजात शिशुओं की मौत के आंकड़े और अधिक भयावह है।।इसकी पुख्ता जांच कराने पर सारा मामला खुल सकता है।।बाडमेर में शिशुओं की मौत कोटा की तरह संक्रमण से नही हुई ।यहां शिशुओं की मौत चिकित्सको और चिकित्सा कार्मिकों की लापरवाही से होती आई है।।जब जब मामले उठाये गए ।मामले दबा दिए गए।।गत जुलाई 31 को धोरीमन्ना में राष्ट्रीय कुपोषण योजना में सर्वे रत 84 बच्चो में से 4 की मौत की खबर चलाई एक बरगी विभाग में हड़कम्प मच गया।।अब राजकीय अस्पताल में शिशु मृत्य दर को लेकर आंकड़े छिपाने का खेल LAMA के जरिये चल रहा ताकि बच्चो की मौत की जिम्मेदारी से अस्पताल के अधिकारी बच जाए।अमूम्मं जिस शिशु की मृत्यु होती है उसका रिकार्ड दर्ज नही करते उसके रिकार्ड में लामा दर्ज करते।इसका मतलब उपचार के दौरान परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए।ऐसी स्थति में अधिकारी बच जाते है।चूंकि अब मामला सियासी हो चुका है।बाडमेर के अधिकृत शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों की जांच कमिटी के माध्यम से जांच होनी चाहिए।।प्रति माह कितने शिशु मौत की भेंट चढ़े इसका आंकड़ा सामने आना चाहिए।अभी कुछ रोज पूर्व की दो शिशु जिसमे एक लड़का और एक लड़की अस्पताल में दम तोड़ चुके है।।बाडमेर अस्पताल का शिशु मृत्यु दर कस आंकड़ा छह प्रतिशत से ज्यादा है।2019 में बाडमेर अस्पताल में 200 से अधिक शिशुओं की मौत हो गई।कोटा में बवाल मचा है जिसकी आंच बाडमेर तक पहुंच सकती है आखिर मामला शिशुओं की मौत का है।।जिम्मेदार एक बारगी बाडमेर अस्पताल के आंकड़ों को खंगाल ले।।

बाडमेर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन राष्ट्रीय पर्व पर आमजन की अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर

बाडमेर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन
राष्ट्रीय पर्व पर आमजन की अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर

बाडमेर, 3 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 2020 उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम मंे गरिमामय ढ़ग से मनाया जाएगा। जिसमे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गणतंत्र दिवस की तैयारियांे की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करें। उन्हांेने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बताया कि इस बार जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाए। इसमें उत्कृष्ठ तथा पुरस्कृत कार्यक्रम को अगले दिन मुख्य समारोह में भी प्रदर्शित किया जाए। इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड पर 25 जनवरी को सांय 7 बजे से 9ः30 बजे तक सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण के जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों तथा शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप रूप से आमन्त्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जाए। उन्होने सेना, वायुसेना, बीएसएफ, पुलिस एवं सिविल सेवा के सेवानिवृत अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस राष्ट्रीय पर्व में अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ाव करने को कहा ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को आम आदमी महसूस कर सकें। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह के दौरान राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं उल्लेखनीय कार्याें की झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इन्हें विशेषकर बाड़मेर जिले पर फोकस करने को कहा तथा स्थानीय योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी की तैयारियां समय पर प्रारम्भ कर दें। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। सामूहिक गान, परेड एवं व्यायाम का रिहर्सल 13 जनवरी से रासीमावि स्टेशन रोड़ एवं सामूहिक परेड की तैयारी आदर्श स्टेडियम मंे 17 जनवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाए। उन्हांेने 26 जनवरी की पूर्व संध्या एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त राजकीय कार्यालयांे एवं संस्थाआंे के भवनांे, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आवास तथा शहर के चौराहांे पर लाइटिंग करने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त को दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य, गैर दलांे की प्रस्तुति के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन एवं जिला क्रिकेट संघ के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे क्रिकेट मैच आयोजित होगा। मुख्य समारोह के दौरान उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करवाने के लिए प्रस्ताव 20 जनवरी तक अपर कलक्टर को भिजवाए जा सकते है।
-0-

पंचायत आम चुनाव-2020
नाम निर्देशन पत्र भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज निर्धारित,
इन्हें पंच और सरपंच को नाम निर्देशन पत्र के साथ करना होगा पेश
बाड़मेर, 3 जनवरी। पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत पंच एवं सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अंशदीप ने बताया कि पंच एवं सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं।
इसके लिए नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-4, संतान संबंधी एवं अपराध संबंधी घोषणा-प्रारूप-4 घ, क्रियाशील स्वच्छ शौचालय की घोषणा, उपाबन्ध-1 बी (केवल सरपंच के लिए) - अभ्यर्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति, चल-अचल सम्पत्ति, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में शपथ पत्र (जो 50 रुपए के स्टाम्प पर हो) प्रस्तुत करना होगा और यह शपथ पत्र नोटरी से प्रमाणित शुदा भी अपेक्षित है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सांख्यिकी सूचना फार्म (केवल सरपंच के लिए) मय पासपोर्ट साईज फोटो- इस प्रपत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, मोबाईल नंबर, जाति, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता और राजनैतिक दलों से यदि संबंध है तो दल का विवरण आदि की जानकारी देनी होती है जिसको कहीं से भी प्रमाणित करवाना आवश्यक नहीं है।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए प्रतिभूति निक्षेप राशि (केवल सरपंच के लिए) रुपए 500 है। यदि अभ्यर्थी महिला, ओबीसी, एससी व एसटी का व्यक्ति है और इस बाबत् नाम निर्देशन पत्र के साथ ओबीसी, एससी, एसटी का प्रमाण पत्र पेश करता है तो प्रतिभूति निक्षेप राशि 250 रुपए ही जमा होगी। यह राशि भी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र भरने की दिनांक को रिटर्निंग अधिकारी को जमा करवानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के सरपंच पद के लिए उस आरक्षण श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। यह प्रमाण पत्र नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। आयु के बारे में विवाद होने पर मतदाता सूची में लिखी आयु को शैक्षणिक या जन्म प्रमाण-पत्र में वर्णित जन्म दिनांक को माना जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस निर्वाचन क्षेत्र/ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहा है, उस निर्वाचन क्षेत्र/ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में उसका नाम होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि कोई अभ्यर्थी पूर्व में पंचायतीराज संस्थाओं के किसी पद पर रह चुका है तो उसे उस संस्था यथास्थिति पंचायत समिति या जिला परिषद् से अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त कर नाम निर्देशन के साथ पेश करना होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता के नाम की प्रविष्टि में लिपिकीय त्रुटि होने पर नाम निर्देशन पत्र जांच में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाएगा। प्रयुक्त, मतदाता का वास्तविक नाम लिखने पर इस आधार पर नाम निर्देशन पत्र खारिज योग्य नहीं होता है।
उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों के अलावा किसी भी प्रकार के दस्तावेज यथा चरित्र प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, भामाशाह, मूल निवास तथा पुलिस सत्यापन आदि की आवश्यकता नहीं है।
नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप निःशुल्क होगा उपलब्ध - उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के लिए पंच-सरपंच पदों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप (भरे जाने वाले फार्म) ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आरओ की टीम के पास निःशुल्क उपलब्ध होंगे, जहां से आशार्थी इन्हें प्राप्त कर सभी पूर्तियाँ पूर्ण कर नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
-0-

नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 3 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में राउण्ड दा क्लॉक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज नाथूसिंह राठौड, राजस्व अपील प्राधिकारी बाडमेर होंगे तथा उनके सहायक के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर कार्य करेंगे। इसी प्रकार जिले में पंचायत समिति मुख्यालय पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है।
-0-

थार महोत्सव के सम्बन्ध में बैठक सोमवार को

बाड़मेर, 3 जनवरी। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा थार महोत्सव आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में सोमवार 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने तथा थार महोत्सव आयोजन किये जाने के संबंध में आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं के क्रम में उक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होन संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय व तिथि पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विशेष आमंत्रित सदस्य- जिला कलक्टर अंशदीप ने आदेश जारी कर जिले में पर्यटन को बढावा देन व थार महोत्सव का आयोजन किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित पर्यटन विकास स्थाई समिति में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर, श्योर संस्था बाड़मेर के सचिव, लायन्स क्लब बाड़मेर के अध्यक्ष, इन्टेक संस्था बाड़मेर के संयोजक, होटल गुडाल के प्रबंधक पुरूषोतमदास खत्री तथा सेवानिवृत कॉलेज व्याख्याता एवं उद्घोषक बंशीधर तातेड को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में मनोनीत किया है।
-0-

रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आज व कल

बाडमेर, 3 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 4 एवं 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को प्रातः 9.30 से सायं 5.30 बजे तक राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा, इसमें क्रमशः 740 एवं 820 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेंगे। उन्होने नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ राजस्थान पंचायतीराज निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों को प्रथम चरण के नामांकन हेतु तहसील कार्यालय कलेक्ट्रेट बाडमेर से रवाना किया जाएगा।

जैसलमेर. ACB ने कार्यालय सहायक को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा

ACB ने कार्यालय सहायक को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा
ACB ने कार्यालय सहायक को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा

जैसलमेर. एसीबी  ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कार्यरत सहायक मनोज कुमार को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार सोनी अधिशासी अभियंता सर्कल तृतीय इंदिरा गांधी नहर परियोजना ने एसीबी में दिनांक 1 जनवरी को कार्यालय सहायक के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि कार्यालय सहायक मनोज कुमार उनसे स्थानांतरण के बाद उनकी सेवा पुस्तिका जैसलमेर मंगवाने एवं सहायक अभियंता पद का चार्ज अन्य अभियंता को दिलाने और पत्रावली चलाने के लिए 500 रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इस पर जैसलमेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार्यालय सहायक मनोज कुमार को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ परिवादी के सहकारी आवास पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लियाएसीबी जैसलमेर के ADSP अनिल पुरोहित ने बताया कि एडिशनल चीफ इंजीनियर ऑफिस में पदस्थ UDC मनोज कुमार ने रिश्वत के रूप में एक हजार रुपये की डिमांड की थी. वेरिफिकेश कराने पर सबकुछ साफ हो गया. 500 रुपये दिए जाने पर बात तय हुई. इसके बाद आरोपी को आज शुक्रवार को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. रिश्वत राशि आरोपी के पहने हुए पैंट के पीछे की जेब में रखे पर्स में से बरामद की गई.

जैसलमेर, आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जैसलमेर ने लगाई ऊँची छलांग, देश भर की रैंकिंग में पाया चौथा स्थान


जैसलमेर, आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जैसलमेर ने लगाई ऊँची छलांग,

देश भर की रैंकिंग में पाया चौथा स्थान

जैसलमेर, 03 जनवरी/नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम में जैसलमेर जिले ने बहुआयामी विकास के मामले में नवम्बर की रैंकिंग में देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम में देश के कुल 117 जिले शामिल हैं। इनमें जैसलमेर जिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इनमें वैयक्तिक एवं सामुदायिक विकास तथा आंचलिक उत्थान से संबंधित नवम्बर माह की रैंकिंग में जैसलमेर जिले ने देश भर में चौथा स्थान हासिल किया है। जिला कलक्टर ने आकांक्षी कार्यक्रम में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को बधाई दी है और कहा है कि जैसलमेर जिले को आकांक्षी कार्यक्रम में देश भर में अव्वल स्थान दिलाने के लिए समर्पित होकर काम करने के लिए कहा है।

---000---

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 19 जनवरी को,

जैसलमेर में हुई तैयारी बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश,

कहा - कोई बच्चा वंचित न रहे, इसके लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करें

जैसलमेर, 3 जनवरी/ आगामी 19 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के मद्देनज़र जिला टॉस्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, बीएसएफ सहित अनेक संस्थाओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास आदि उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में इस दिन 1 लाख 32 हजार 434 बच्चों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए जिले में कुल 911 बूथ स्थापित किए जाएंगे। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले के लिए बनाई गई विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधितों से समन्वय के साथ काम करने का आह्वान किया और कहा कि सभी मिलजुलकर कर हर स्तर पर इस प्रकार के कारगर प्रयास करें कि जिले में कोई भी पात्र बच्चों इससे वंचित न रहे। इसके लिए सैन्य संस्थाओं के साथ ही सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की पूरी-पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि इस मामले में हर स्तर पर पूरी गंभीरता बरती जाए। उन्होंने भीषण सर्दी को देखते हुए जिला अस्पताल मेंं दस हीटर खरीद कर लगाने के निर्देश दिए और कहा कि चिकित्सालय प्रबन्धन को मरीज फ्रैण्डली बनाते हुए उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए, परिसर की साफ-सफाई और माहौल को सुकूनदायी बनाने पर विशेष ध्यान केन्दि्रत किया जाए और जहाँ कोई खास जरूरत हो, उसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया जाए ताकि भामाशाहों के सहयोेग से अथवा आररएमएस से प्रबन्ध कराया जा सके।

डॉ. बारूपाल एवं डॉ. बुनकर आदि ने जिले में 19 जनवरी के अभियान को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

---000---


-----------------------------------------------------

पंचायत आम चुनाव-2020

जैसलमेर - मतदान दलों के अधिकारियों व कार्मिकों के लिये आवास व्यवस्था

जैसलमेर, 03 जनवरी/आगामी पंचायत आम चुनाव - 2020 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदान दलों में नियुक्त हुए दूरस्थ कार्मिकों और अधिकारियों के समुचित ढंग से ठहरने के लिए आवास व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय पर विभिन्न आवास स्थलों का अधिग्रहण किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम.) ओ.पी. विश्नोई द्वारा इस संबंध जारी आदेश के अनुसार इस आवास व्यवस्था के लिए जिला खेल अधिकारी ,जैसलमेर राकेश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 9413106686 हैं। भू-अभिलेख निरीक्षक, भू अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट महेन्द्र खत्री ( 9983933350) को सहायक प्रभारी लगाया गया है।

जारी आदेशानुसार निर्वाचन आवास व्यवस्था के तहत आगामी 6 से 14 जनवरी 2020 तक की अवधि के लिए गीता आश्रम भवन का अधिग्रहण किया गया है। इसी प्रकार 15 से  23 जनवरी 2020 तक हजूरी सेवा सदन, वृद्धाश्रम भवन तथा भाटिया बगैची को आवास व्यवस्था बाबत अधिग्रहित किया गया है। इसी क्रम में आगामी 27 से 30 जनवरी तक की अवधि के लिए जैन भवन का अधिग्रहण किया गया है।

--000---

पंचायत आम चुनाव-2020

जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायतों में निषेधाज्ञा लागू

जैसलमेर, 03 जनवरी/ जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले में 17 जनवरी से होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव - 2020 के लिए चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने एवं जिले के सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गो के मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए असामाजिक, अवांछित, बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था एवं लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

बाड़मेर चैहटन पुलिस द्वारा तीन डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 46 किलो डोडा पोस्त व एक कार जब्त करने में सफलता

बाड़मेर  चैहटन पुलिस द्वारा तीन डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 46 किलो डोडा पोस्त व एक कार जब्त करने में सफलता
                     
               बाड़मेर षरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आगामी पंचायतीराज चुनाव 2020 को देखते हुए मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह आरपीएस वृताधिकारी चैहटन के निकटतम सुपरविजन में चैहटन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 46 किलो डोडा पोस्त व एक होण्डा सिटी कार जब्त की है तथा डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के एक लाख रूपये रोकड़ भी जब्त करने में सफलता हासिल की गई है।
              शुक्रवार को  श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौजा खारावाला पोकरासर में एक संदिग्ध होडा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीए 2227 को दस्तयाब कर चैक किया गया तो अन्दर मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाये जाने पर मुल्जिमान् 01. माधुसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह उम्र 28 साल निवासी गोरड़िया पुलिस थाना गिराब, 02. दिनेषसिंह पुत्र श्री हमीरसिंह उम्र 25 साल निवासी ताणू मानजी पुलिस थाना गिराब को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ करने पर मुलजिम  उदाराम पुत्र श्री दौलाराम उम्र 26 साल निवासी खारावाला पोकरासर पुलिस थाना चैहटन से खरीदना बताया जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम उदाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध पोस्त डोडे बेचने के रूपये 1 लाख रूपये रोकड बरामद कर मुलजिम  को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना चैहटन पर मुकदमा नम्बर 03 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। कार मालिक बाबत् व तस्करों के आपसी नेटवर्क बाबत् गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम सदस्यः-
01. श्री प्रेमाराम चैधरी निरीक्षक पुलिस
02. श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक
03. श्री हनुमानाराम हैड कानि0 271
04. श्री श्रवणकुमार कानि0 1247
05. श्री गोपीकिषन कानि0 891
06. श्री सुरेषकुमार कानि0 1466
07. श्री दुर्गाराम कानि0 53
08. श्री केषाराम रिक्रूट कानि0 1720
09. श्री पृथ्वीसिंह कानि0 चालक 1336

बुधवार, 1 जनवरी 2020

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर के लिए किया प्रस्थान, जैसलमेर एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी विदाई राज्यपाल ने जैसलमेर भ्रमण को बताया अविस्मरणीय सुकूनदायी,

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर के लिए किया प्रस्थान,

जैसलमेर एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी विदाई

राज्यपाल ने जैसलमेर भ्रमण को बताया अविस्मरणीय सुकूनदायी,

टीम जैसलमेर की सराहना की

जैसलमेर, 01 जनवरी/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बुधवार को जैसलमेर से राजकीय विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया। जैसलमेर एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। राज्यपाल 29 दिसम्बर से जैसलमेर प्रवास पर थे।

राज्यपाल को एयरपोर्ट पर विदाई देने वालों में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारत भूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय आदि प्रमुख हैं।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने एयरपोर्ट पर सभी अधिकारियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की और जैसलमेर यात्रा के दौरान प्राप्त आतिथ्य एवं स्वागत-सत्कार और विभिन्न प्रबन्धों आदि के लिए टीम जैसलमेर की सराहना की और अपनी यात्रा को अविस्मरणीय सुकूनदायी बताया।

राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर नमित मेहता से जैसलमेर के परिदृश्य, विकास की संभावनाओं आदि पर  बातचीत की और सुझाव भी दिए।

राज्यपाल ने जैसलमेर यात्रा के अनुभवों को सामने रखते हुए जिले को बहुआयामी विकास की संभावनाओं से भरा बताया और कहा कि जल संरक्षण और सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा गतिविधियों के विकास एवं विस्तार की दिशा में अच्छा काम हो रहा है।

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा दिया जायेगा प्रषिक्षण

 जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ
महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा दिया जायेगा प्रषिक्षण 

प्रथम चरण में 07 दिन तक पुलिस लाईन जैसलमेर में स्थित विधालय मेें दिया जायेगा प्रषिक्षण



जैसलमेर  आज के परिवेष महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुष लगाने हेतु महिलाओं को जागरूक तथा आत्मरक्षा हेतु तैयार करने के लिए श्रीमान् महानिदेषक पुलिस, राजस्थान, जयपुर की पहल पर राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण देने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनंाक 01.01.2020 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर मेें महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। शुभारम्भ के दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, एसआईयुसीएडब्लू, जिला जैसलमेर मुकेष चावडा एवं नि.पु. महेन्द्रसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथुस्रिंह एवं संचित निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों, पुलिस लाईन हवलदार मेजर जालमसिंह व पुलिस के जवान तथा स्थानिय चिकित्सालय से महिला एएनएम उपस्थित रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आत्मरक्षा की आवष्यकता के बारे में दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज के परिवेष में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण की कितनी आवष्यकता है के बारे में जानकारी दी तथा प्रत्येक महिला को अपनी आत्मरक्षा हेतु आवष्यकतानुसार प्रषिक्षित होना चाहिए क्योंकि कठिनाई समय देखकर नहीं आती है तथा उसके लिए हमेषा तैयार रहना चाहिए। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कामकाजी महिलाओं के लिए भी आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण लेना चाहिए।

प्रषिक्षित महिला कानिस्टेबल द्वारा बचाव के तरिकों का किया गया प्रदर्षन
महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ के दौरान महिला कानि. हेमलता एवं पन्नी द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को बदमाष तत्वों से बचाव के लिए विभिन्न तरिकों जैसे पिछे से हमला करना, चैन स्नैचिंग की कोषिष करना तथा अन्य प्रकार के हमले हेतु तैयार होना एवं उससे बचाव के तरिकों का प्रदर्षन किया।
     
वीवीआईपी विजिट एवं नववर्ष सेलिबे्रषन के दौरान सख्त एवं मुस्तैदी से ड्यूटी देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की हौसला अफजाई,
सभी के साथ बैठकर किया अल्पाहार
जिला जैसलमेर में गत एक सप्ताह से लगातार वीवीआईपी विजिट एवं नववर्ष सेलिबे्रषन के उपलक्ष पर जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा लगातार मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। जिसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा आज दिनंाक 01.01.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन कर अधिकारियों एवं जवानों की हौसला अफलाई की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी देने की बात कही। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के साथ अल्पहार लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की हौसला अफलाई करते हुए कहाॅ की आम द्वारा लगातार इस सर्दी के अंदर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया व काबिले तारीफ आप इसी प्रकार आगे भी अपनी ड्यूटी अंजाम देते रहे इसके लिए आपको अलग से सम्मानित भी किया जायेगा। जवानों द्वारा भी भविष्य में इसी प्रकार ड्यूटी देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, एसआईयुसीएडब्लू, जिला जैसलमेर मुकेष चावडा एवं नि.पु. महेन्द्रसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथुस्रिंह एवं संचित निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों, पुलिस लाईन हवलदार मेजर जालमसिंह व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।