शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

बाडमेर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन राष्ट्रीय पर्व पर आमजन की अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर

बाडमेर, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक आयोजन
राष्ट्रीय पर्व पर आमजन की अधिकाधिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर

बाडमेर, 3 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 2020 उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम मंे गरिमामय ढ़ग से मनाया जाएगा। जिसमे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे गणतंत्र दिवस की तैयारियांे की विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर संबंधित अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करें। उन्हांेने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माइक, बेरिकेटिंग तथा यातायात के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने बताया कि इस बार जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाए। इसमें उत्कृष्ठ तथा पुरस्कृत कार्यक्रम को अगले दिन मुख्य समारोह में भी प्रदर्शित किया जाए। इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड पर 25 जनवरी को सांय 7 बजे से 9ः30 बजे तक सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण के जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों तथा शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप रूप से आमन्त्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जाए। उन्होने सेना, वायुसेना, बीएसएफ, पुलिस एवं सिविल सेवा के सेवानिवृत अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस राष्ट्रीय पर्व में अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ाव करने को कहा ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को आम आदमी महसूस कर सकें। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह के दौरान राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं उल्लेखनीय कार्याें की झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इन्हें विशेषकर बाड़मेर जिले पर फोकस करने को कहा तथा स्थानीय योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी की तैयारियां समय पर प्रारम्भ कर दें। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। सामूहिक गान, परेड एवं व्यायाम का रिहर्सल 13 जनवरी से रासीमावि स्टेशन रोड़ एवं सामूहिक परेड की तैयारी आदर्श स्टेडियम मंे 17 जनवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाए। उन्हांेने 26 जनवरी की पूर्व संध्या एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त राजकीय कार्यालयांे एवं संस्थाआंे के भवनांे, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आवास तथा शहर के चौराहांे पर लाइटिंग करने के निर्देश नगर परिषद के आयुक्त को दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य, गैर दलांे की प्रस्तुति के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन एवं जिला क्रिकेट संघ के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे क्रिकेट मैच आयोजित होगा। मुख्य समारोह के दौरान उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करवाने के लिए प्रस्ताव 20 जनवरी तक अपर कलक्टर को भिजवाए जा सकते है।
-0-

पंचायत आम चुनाव-2020
नाम निर्देशन पत्र भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज निर्धारित,
इन्हें पंच और सरपंच को नाम निर्देशन पत्र के साथ करना होगा पेश
बाड़मेर, 3 जनवरी। पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत पंच एवं सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अंशदीप ने बताया कि पंच एवं सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं।
इसके लिए नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-4, संतान संबंधी एवं अपराध संबंधी घोषणा-प्रारूप-4 घ, क्रियाशील स्वच्छ शौचालय की घोषणा, उपाबन्ध-1 बी (केवल सरपंच के लिए) - अभ्यर्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति, चल-अचल सम्पत्ति, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में शपथ पत्र (जो 50 रुपए के स्टाम्प पर हो) प्रस्तुत करना होगा और यह शपथ पत्र नोटरी से प्रमाणित शुदा भी अपेक्षित है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सांख्यिकी सूचना फार्म (केवल सरपंच के लिए) मय पासपोर्ट साईज फोटो- इस प्रपत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, निवास स्थान, मोबाईल नंबर, जाति, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता और राजनैतिक दलों से यदि संबंध है तो दल का विवरण आदि की जानकारी देनी होती है जिसको कहीं से भी प्रमाणित करवाना आवश्यक नहीं है।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए प्रतिभूति निक्षेप राशि (केवल सरपंच के लिए) रुपए 500 है। यदि अभ्यर्थी महिला, ओबीसी, एससी व एसटी का व्यक्ति है और इस बाबत् नाम निर्देशन पत्र के साथ ओबीसी, एससी, एसटी का प्रमाण पत्र पेश करता है तो प्रतिभूति निक्षेप राशि 250 रुपए ही जमा होगी। यह राशि भी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र भरने की दिनांक को रिटर्निंग अधिकारी को जमा करवानी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आरक्षित श्रेणी के सरपंच पद के लिए उस आरक्षण श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। यह प्रमाण पत्र नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। आयु के बारे में विवाद होने पर मतदाता सूची में लिखी आयु को शैक्षणिक या जन्म प्रमाण-पत्र में वर्णित जन्म दिनांक को माना जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस निर्वाचन क्षेत्र/ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रहा है, उस निर्वाचन क्षेत्र/ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में उसका नाम होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि कोई अभ्यर्थी पूर्व में पंचायतीराज संस्थाओं के किसी पद पर रह चुका है तो उसे उस संस्था यथास्थिति पंचायत समिति या जिला परिषद् से अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त कर नाम निर्देशन के साथ पेश करना होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता के नाम की प्रविष्टि में लिपिकीय त्रुटि होने पर नाम निर्देशन पत्र जांच में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जाएगा। प्रयुक्त, मतदाता का वास्तविक नाम लिखने पर इस आधार पर नाम निर्देशन पत्र खारिज योग्य नहीं होता है।
उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों के अलावा किसी भी प्रकार के दस्तावेज यथा चरित्र प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, भामाशाह, मूल निवास तथा पुलिस सत्यापन आदि की आवश्यकता नहीं है।
नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप निःशुल्क होगा उपलब्ध - उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के लिए पंच-सरपंच पदों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप (भरे जाने वाले फार्म) ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आरओ की टीम के पास निःशुल्क उपलब्ध होंगे, जहां से आशार्थी इन्हें प्राप्त कर सभी पूर्तियाँ पूर्ण कर नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
-0-

नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 3 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में राउण्ड दा क्लॉक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज नाथूसिंह राठौड, राजस्व अपील प्राधिकारी बाडमेर होंगे तथा उनके सहायक के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाडमेर कार्य करेंगे। इसी प्रकार जिले में पंचायत समिति मुख्यालय पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है।
-0-

थार महोत्सव के सम्बन्ध में बैठक सोमवार को

बाड़मेर, 3 जनवरी। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा थार महोत्सव आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में सोमवार 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने तथा थार महोत्सव आयोजन किये जाने के संबंध में आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं के क्रम में उक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होन संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय व तिथि पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विशेष आमंत्रित सदस्य- जिला कलक्टर अंशदीप ने आदेश जारी कर जिले में पर्यटन को बढावा देन व थार महोत्सव का आयोजन किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित पर्यटन विकास स्थाई समिति में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर, महिला मण्डल बाड़मेर आगोर, श्योर संस्था बाड़मेर के सचिव, लायन्स क्लब बाड़मेर के अध्यक्ष, इन्टेक संस्था बाड़मेर के संयोजक, होटल गुडाल के प्रबंधक पुरूषोतमदास खत्री तथा सेवानिवृत कॉलेज व्याख्याता एवं उद्घोषक बंशीधर तातेड को विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में मनोनीत किया है।
-0-

रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आज व कल

बाडमेर, 3 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 4 एवं 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को प्रातः 9.30 से सायं 5.30 बजे तक राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाडमेर में आयोजित किया जाएगा, इसमें क्रमशः 740 एवं 820 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेंगे। उन्होने नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ राजस्थान पंचायतीराज निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे रिटर्निंग अधिकारियों एवं पीठासीन अधिकारियों को प्रथम चरण के नामांकन हेतु तहसील कार्यालय कलेक्ट्रेट बाडमेर से रवाना किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें