बाड़मेर चैहटन पुलिस द्वारा तीन डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 46 किलो डोडा पोस्त व एक कार जब्त करने में सफलता
बाड़मेर षरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आगामी पंचायतीराज चुनाव 2020 को देखते हुए मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह आरपीएस वृताधिकारी चैहटन के निकटतम सुपरविजन में चैहटन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 46 किलो डोडा पोस्त व एक होण्डा सिटी कार जब्त की है तथा डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के एक लाख रूपये रोकड़ भी जब्त करने में सफलता हासिल की गई है।
शुक्रवार को श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौजा खारावाला पोकरासर में एक संदिग्ध होडा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीए 2227 को दस्तयाब कर चैक किया गया तो अन्दर मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाये जाने पर मुल्जिमान् 01. माधुसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह उम्र 28 साल निवासी गोरड़िया पुलिस थाना गिराब, 02. दिनेषसिंह पुत्र श्री हमीरसिंह उम्र 25 साल निवासी ताणू मानजी पुलिस थाना गिराब को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ करने पर मुलजिम उदाराम पुत्र श्री दौलाराम उम्र 26 साल निवासी खारावाला पोकरासर पुलिस थाना चैहटन से खरीदना बताया जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम उदाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध पोस्त डोडे बेचने के रूपये 1 लाख रूपये रोकड बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना चैहटन पर मुकदमा नम्बर 03 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। कार मालिक बाबत् व तस्करों के आपसी नेटवर्क बाबत् गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम सदस्यः-
01. श्री प्रेमाराम चैधरी निरीक्षक पुलिस
02. श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक
03. श्री हनुमानाराम हैड कानि0 271
04. श्री श्रवणकुमार कानि0 1247
05. श्री गोपीकिषन कानि0 891
06. श्री सुरेषकुमार कानि0 1466
07. श्री दुर्गाराम कानि0 53
08. श्री केषाराम रिक्रूट कानि0 1720
09. श्री पृथ्वीसिंह कानि0 चालक 1336
बाड़मेर षरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आगामी पंचायतीराज चुनाव 2020 को देखते हुए मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह आरपीएस वृताधिकारी चैहटन के निकटतम सुपरविजन में चैहटन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 46 किलो डोडा पोस्त व एक होण्डा सिटी कार जब्त की है तथा डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के एक लाख रूपये रोकड़ भी जब्त करने में सफलता हासिल की गई है।
शुक्रवार को श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौजा खारावाला पोकरासर में एक संदिग्ध होडा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीए 2227 को दस्तयाब कर चैक किया गया तो अन्दर मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाये जाने पर मुल्जिमान् 01. माधुसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह उम्र 28 साल निवासी गोरड़िया पुलिस थाना गिराब, 02. दिनेषसिंह पुत्र श्री हमीरसिंह उम्र 25 साल निवासी ताणू मानजी पुलिस थाना गिराब को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ करने पर मुलजिम उदाराम पुत्र श्री दौलाराम उम्र 26 साल निवासी खारावाला पोकरासर पुलिस थाना चैहटन से खरीदना बताया जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम उदाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध पोस्त डोडे बेचने के रूपये 1 लाख रूपये रोकड बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना चैहटन पर मुकदमा नम्बर 03 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। कार मालिक बाबत् व तस्करों के आपसी नेटवर्क बाबत् गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम सदस्यः-
01. श्री प्रेमाराम चैधरी निरीक्षक पुलिस
02. श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक
03. श्री हनुमानाराम हैड कानि0 271
04. श्री श्रवणकुमार कानि0 1247
05. श्री गोपीकिषन कानि0 891
06. श्री सुरेषकुमार कानि0 1466
07. श्री दुर्गाराम कानि0 53
08. श्री केषाराम रिक्रूट कानि0 1720
09. श्री पृथ्वीसिंह कानि0 चालक 1336
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें