सोमवार, 2 सितंबर 2019

जैसलमेर पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिए कल होगा रवाना, 36 क़ौम के सैकड़ो यात्री पैदल करेंगे यात्रा : अर्जुन सिंह

जैसलमेर  पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिए कल होगा रवाना,  36 क़ौम के सैकड़ो यात्री पैदल करेंगे यात्रा : अर्जुन सिंह 


श्री जय बाबा रामदेव सेवा समिति के संरक्षक एवं श्री हजूरी समाज़ सेवा संस्थान अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार ने बताया कि पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा वरिष्ठ सदस्यों एंव युवा सक्ति के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जैसलमेर शहर का सबसे बड़ा पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिये  दिनांक 03.09.2019 को दोपहर 3.00 बजे श्री हजूरी समाज सेवा सदन तालरिया पाड़ा से प्रस्थान करेगा। संघ को विधायक रूपाराम,  ज़िला प्रमुख अंजना तनेराम मेघवाल,  नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री एवं पूर्व ज़िला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  श्रध्दालुओ का प्रथम रात्रि विश्राम बासनपीर पंचायत, दोपहर- चांधन दितीय रात्रि विश्राम सोढा कोर, दोपहर - गंगा राम की ढाणी, तृतीय रात्रि विश्राम चाचा स्कूल एंव सुबह कच्चे रास्ते नाड़िये के पास विश्राम पश्चात रूणेचा दरबार के दर्शन करेंगे ।  12 वर्ष से छोटे बच्चों को व अधिक बीमार सदस्य को यात्रा की अनुमति नहीँ दी गई है। यात्री अपनी दिनचर्या की आवश्यक सामग्री, दवाई फाकी, टार्च, छोटी दरी, पुराने चप्पल साथ अवश्य रखे।  निःशुल्क सेवा  प्रदान करने के इच्छुक सेवाधारी सेवा सदन कार्यालय समय मेँ सम्पर्क कर सकते है।

रविवार, 1 सितंबर 2019

जैसलमेर*भामाशाह अशौक तँवर ने बाबा जी भंवरलाल जी की मूर्ति मुक्तेश्वर मन्दिर परिसर में स्थापित करवाई*

जैसलमेर, भामाशाह अशोक तँवर ने बाबा जी भंवरलाल जी की मूर्ति मुक्तेश्वर मन्दिर परिसर में स्थापित करवाई*

*साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती ने किया मूर्ति का अनावरण*




जैसलमेर पूर्व सभापति भामाशाह अशोक तंवर द्वारा जन आस्था केंद्र मुक्तेश्वर मन्दिर के संस्थापक बाबा जी भँबर लाल जी की मूर्ति रविवार को शुभ मुहूर्त में स्थापित करवाई।मूर्ति का अनावरण साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती द्वारा किया गया।।मुक्तेश्वर मन्दिर जेसलमेर वासियो के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है जिसकी स्थापना बाबा भंवरलाल जी ने की थी।पूर्व सभापति अशोक तंवर की बाबा जी के प्रति आस्था ने उन्हें बाबा जी की प्रतिमा स्थापित करने को प्रेरित किया।।आज रविवार को साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती द्वारा मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना के बाद अनावरण किया गया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,राणजी चौधरी ,चन्द्र प्रकाश,उम्मेद आचार्य,त्रिलोक खत्री,नटवर लाल व्यास,नवल व्यास,धनराज सोनी,उपेंद्र ,कमलेश ,राजकुमार,ब्रिज रतन छंगाणी,आनंद व्यास,नटवर जंगा,बृजेश आचार्य,पवन सुदा, आज़ाद बिस्सा,जुगल भाटिया,रसाल पुरोहित,शरद व्यास,जगदीश बिस्सा,देवेंद्र परिहार,खीम सिंह,अमित व्यास,अरुण पुरोहित,मानव व्यास,मुरलीधर खत्री,भँबर लाल जोशी,अरविंद,वचनाराम,मनु बिस्सा,कालूराम पुरोहित,प्रदीप भाटिया,राजेश शर्मा,संजय सहित मुक्तेश्वर धाम के समस्त सदस्य उपस्थित थे।।इस अवसर पर साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती ने कहा कि धर्म की रक्षा करने वालो की याद चिरस्थाई बनाने के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित पर पुनीत कार्य किया है।उन्होंने तंवर का साधुवाद करते हुए आशीर्वाद दिया।।विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी बाबा भंवरलाल जी मूर्ति स्थापना नेक कार्य है।।मुक्तेश्वर मन्दिर आज जन जन की आस्था का केंद्र है।।

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद का बढ़ता प्रभाव,विरोधियों की नींद उड़ी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास खबर चन्दन सिंह भाटी*

*जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में 66 साल की राजनीति में पहली बार केबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर   अपना खास मुकाम बनाने वाले सरहद के सुल्तान मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर के बड़े बेटे साले मोहम्मद ने गाज़ी फकीर की सल्तनत को काफी हद तक न केवल संभाल दिया बल्कि अपनी छवि को भी दमदार बनाया।।देखा जाए तो मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद से ही साले मोहम्मद ने अपनी छवि को सर्व समुदाय आधारित बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। चाहे शिव मंदिर में महाभिषेक हो या देवी मंदिर में पूजा अर्चना या बाबा रामदेव मन्दिर की पूजा।।साले मोहम्मद आज साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बन गए।।राजस्थान के तमाम जिलो में उनके कार्यक्रमो की बढ़ती मांग उनके बढ़ते कद की और इशारा करती है।।साले मोहम्मद मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के लोगो के बीच न केवल सर्वाधिक समय दिया बल्कि जन समस्याओं के निराकरण में भी उन्होंने सकारात्मक कदम उठाए।जन नेता बनने के उनके प्रयास सफल होते दिख रहे है।।अपने लोगो के बीच सर्वाधिक समय निकालना उनकी छवि और कद को राजनीति रूप से काफी मजबूत कर गए।।पिछला चुनाव भाजपा ने उनके खिलाफ धर्म की आड़ में लड़ा मगर सफल नही हुए।साले मोहम्मद ने विरोधियों से साम्प्रदायिक मुद्दा पूरी तरह से छीन लिया।सबसे सकारात्मक पहलू साले मोहम्मद के लिए की उनके व्यवहार और कार्य शैली से युवा प्रभावित है।।अच्छी खासी संख्या में हर जाति धर्म ,समाज के लोग उनके साथ व्यक्तिगत जुड़ रहे। आम आदमी से उनका जुड़ाव उनके लिए राहत की बात है। जजेसलमेर के विकास के लिए उन्होंने जो धरातल पर कार्य किया है उसके परिणाम आने वाले दिनों में दिखेंगे।।अलबत्ता एक मंत्री के रूप में उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए भी खास योजनाए बनाई है।शिक्षा और रोजगार के साथ उनकी खेलो के विकास को लेकर बनाई योजनाओं के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलने की उम्मीद है।।अब तक जो छवि कट्टरता की विरिधियो द्वारा बनाई गई थी उस चक्रव्यू को साले मोहम्मद तोड़ चुके है।सबसे बड़ी बात की उनकी कार्य शैली और व्यवहार प्रसाशनिक अद्धिकारियो को भी भा रहा है। साले मोहम्मद राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व सरकार में कर रहे है।।निसंदेह उनकी कार्य शैली बेहद सहज और सरल है। उनके पास काम के लिए गया कोई व्यक्ति निराश नही होता ।बिना किसी भेदभाव और पार्टी पॉलिटिक्स के हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने का प्रयास करते है।।

सीकर:* तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले

*सीकर:*  तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जले 


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 पर कल देर रात कारंगा -मरडाटू छोटी गांव के पास तीन ट्रकों में भिड़ंत हो जाने से दो लोगों जिंदा जल गये और 5 लोग गंभीर घायल हो गए. तीन दमकल की मदद से आग बुझाने के बाद ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात शुरू किया गया. जाम वह हालात पर काबू पाने के लिए दो सौ से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद रहे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर फतेहपुर सालासर के बीच का रंगा मराठो छोटी गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब चावल से भरे दो ट्रक ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से सीमेंट से भरे ट्रक से भिड़ गए. इस हादसे कारण फतेहपुर- सालासर मार्ग पर करीब 4 घंटे तक पांच किमी लंबा जाम लग गया. हास्य में सीमेंट और चावल के ट्रक के केबिन में बैठे दो व्यक्तियों की जलने से मौत हो गई स्थानीय लोगों ने ट्रकों से विक्रम बलराज राजेश हरियाणा निवासी और दिन आराम किशनगढ़ को घायल अवस्था में बाहर निकाला जिन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर कर दिया गया       पुलिस ने बताया कि चावल के ट्रक चालकों ने घटनास्थल से दौ मीटर पहले एक ढाबे से खाना खाकर रवाना हुए थे तीनों ट्रकों में भारी सामान होने के कारण 4 क्रेनों की मदद से देर रात रास्ता साफ कराया जा सका.

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

रामदेवरा (जैसलमेर) जयकारों के साथ बाबा रामदेव जी के भादवा मेले का हुआ आगाज

केबिनेट मंत्री, कलेक्टर, विधायक जैसलमेर एसपी और गादीपति राव ने की पूजा अर्चना
सभी व्यवस्थाएं पुख्ता

रामदेवरा (जैसलमेर) / राणीदान सिंह तंवर



सामाजिक समरसता के प्रतीक और लाखों लोगों के आराध्यदेव बाबा रामदेव जी के 635वें भादवा मेले का आज ब्रह्म मुहूर्त में आगाज हुआ और हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्यदेव बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शनार्थ उमड़ पड़े।
इस अवसर पर बाबा रामदेव जी की समाधि पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग, गादीपति राव भोम सिंह तंवर, जैसलमेर विधायक रूपा राम धनदेव और पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ द्वारा अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई। इस दौरान सम्पूर्ण रामदेवरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कई स्वरचित जयकारे लगाए।
इसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेलाधिकारी विकास राजपुरोहित, सहायक मेला अधिकारी नारायण सुथार, एम एस बिट्टा,पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार रामसिंह जोधा, थानाधिकारी देवीसिंह,ग्रामसेवक चौथाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भादवा मेले में अनुमानित 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है।
मेले में ग्राम पंचायत, प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। मेले में करीब 2,000 के लगभग पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, इसके अलावा सफाई,चिकित्सा व प्रकाश व्यवस्था आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है।