गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

BREAKING: जालोर में पुलिस वाहन पलटा, SI और कांस्टेबल की मौत

राजस्थान के जालोर में पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, एक पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार मृतकों में एक एसआई और एक कांस्टेबल है. हादसा जालोर जिले के धानपुर के पास का है.

पुलिस को भीनमाल से जालोर की तरफ आ रही पुलिस की गाड़ी के पलटने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने के एसआई प्रेम सिंह परिहार व जितेंद्र कांस्टेबल किसी मामले की जांच के लिए भीनमाल गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ संबंधित मामले से जुड़े हुए लोग भी थे.

सभी भीनमाल से जालोर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान बागरा और जालोर के बीच धानपुर मोड़ पर पुलिस के वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया. हादसे में कोतवाली थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह परिहार और कांस्टेबल जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अमर सिंह चंपावत व कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अजमेर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, छह लाख रुपए लूटे



अजमेर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, छह लाख रुपए लूटे
अजमेर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, छह लाख रुपए लूटे

अजमेर में गुरुवार को दोपहर में लूट के लिए दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लुटेरे व्यापारी के ऑफिस से छह लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई. पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर वारदात की तफ्तीश में जुटा है. आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है.

वारदात दोपहर बाद करीब चार बजे आगरा गेट पर हुई. वहां मनीष मूलचंदानी की अजमेर फोरेक्स एंड ट्रेवल्स का ऑफिस है। शाम करीब चार बजे चार लुटेरों ऑफिस आए और वहां से छह लाख रुपए की नगदी लूट ली. विरोध करने पर दुकान के बाहर खड़े मनीष मूलचंदानी को गोली मार दी. गोली लगते ही मनीष वहीं पर गिर पड़ा. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही लुटेरे गलियों में गायब हो गए. मौके पर मौजूद लोग घायल मनीष को तत्काल चिकित्सालय लेकर गए. वहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही मनीष मूलचंदानी की मौत हो गई.

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

जैसलमेर, षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के लिए सक्रियता के निर्देष

 जैसलमेर, षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं  के लिए सक्रियता के निर्देष

जैसलमेर, 20 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें तथा वहां बुनियादी सुविधाआंे के विकास के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि जिन उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि उपलब्ध नहीं है उन सभी संस्था प्रधानों को पाबंद कर एक सप्ताह में भूमि आवंटन के आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारियों को उपलब्ध करावें ताकि समय रहते खेल मैदान की भूमि का आवंटन हो सकें। उन्होंनें रमसा एवं सर्व षिक्षा के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि है उनमें विकास कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से शीघ्र ही सम्पर्क कर उनको महानरेगा के प्लान में जुडवाने की कार्यवाही करावें।

उन्होंने मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी को षिक्षा विभाग में एमएसडीपी के अन्तर्गत रमसा तथा समसा के सभी कार्य एक माह में पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्हांेनंे रमसा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में हो रहें विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान दें। उन्होंनंे अभी से ही वित्तीय वर्ष 2019-20 में जो विकास कार्य करवाये जाने है उनको समय पर करवाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंनें एडीपीसी सर्व षिक्षा को निर्देष दिए कि वे संस्था प्रधानों से खर्च की गई राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करें।

उन्होंने मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियांे को अपने क्षेत्र की समस्त स्कूलों का नियमित रूप से सघन निरीक्षण करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालयांे में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ षिक्षा का स्तर भी जांचने के निर्देष दिए। साथ ही भ्रमण के दौरान आवासीय विद्यालयों पर विषेष रूप से ध्यान केन्द्रित करने को कहा। वहां सभी आवष्यक सुविधाएं हर हाल में सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंने आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा में निर्धारित सीटो के अनुरूप नामांकन सुनिष्चित करने को कहा ताकि दूर-दराज के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की षिक्षा मिल सकें।

जिला कलक्टर ने स्वामी विवेकानंद माॅडल विद्यालयांे के अलावा सभी आदर्ष विद्यालयांे में प्रत्येक शनिवार को प्रषासनिक अधिकारियों की माॅटिवेषनल क्लासे आयोजित करने को कहा ताकि बच्चों को प्रेरणा के साथ-साथ कैरियर गाइडेंस मिल सकें।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी रामकृष्ण मीणा, मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास अषोक कुमार गोयल के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

---000---

आवासीय पट्टा एवं भूखण्ड आंवटन अभियान 23 फरवरी से

       जैसलमेर, 20 फरवरी। राज्य सरकार ने पंचायतों के पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे एवं भू-खण्डहीन पात्र व्यक्तियों को भू-खण्ड आंवटित करने का अह्म निर्णय लेते हुए इस संबध में निर्देश जारी किये हैं।

       अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजेश्वर सिंह ने बताया कि पंचायतों के उक्त पात्र व्यक्तियों एवं भू-खण्डहीन पात्र व्यक्तियों को भूखण्ड आंवटित करने हेतु  23 व 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान ही आंवटित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये हैं । जारी निर्देशों के अनुसार पट्टे व भूखण्ड आंवटन के इस विशेष अभियान के कार्य के लिये प्रत्येक जिला परिषद् एवं पंचायत समिति स्तर पर किसी अधिकारी या कार्मिक को प्रभारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया है ।


       उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 23 व 24 फरवरी को होने वाली विशेष ग्राम सभाओं के दौरान ग्राम पंचायतों के पास वर्तमान में पट्टे व भूखण्ड आंवटन से सम्बधित ऐसे लम्बित प्रकरण जिनमें सम्बधित पात्र व्यक्तियों को मात्र पट्टा दिया जाना लम्बित है, ऐसे समस्त पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जावे। इस प्रकार से वितरित किये गये पट्टों की ग्राम पंचायतवार सूचना अधिकारियों को पंचायती राज विभाग को भेजनी होगी व जिन पंचायतों में इस प्रकार के प्रकरण लम्बित नहीं है के बारे में इस आशय का प्रमाण-पत्र भी पंचायती राज विभाग को भेजना होगा।                        ---000---

झालावाड़ बैठक में अनुपस्थित व आक्षेप निस्तारण में शून्य प्रगति पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

झालावाड़ बैठक में अनुपस्थित व आक्षेप निस्तारण में शून्य प्रगति 
पर कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश


झालावाड़ 20 फरवरी। स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की जिला स्तरीय समिति झालावाड़ की वित्तीय वर्ष 2018-19 की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की अतिरिक्त निदेशक पूनम मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की गई।
निधि अंकेक्षण विभाग की अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जिले की संस्थाओं एवं विभागों में 1 अप्रेल 2018 को बकाया आक्षेपों के न्यूनतम 25 प्रतिशत आक्षेपों के निस्तारण कराने के आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध तहत समिति द्वारा चतुर्थ त्रैमासिक बैठक आयोजित करने के पश्चात् चार प्रतिशत तक ही लक्ष्यों की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड झालावाड़ द्वारा 29 प्रतिशत एवं आरपीएमएफ द्वारा 50 प्रतिशत को छोड़कर अन्य किसी भी संस्था द्वारा आपेक्षित लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की गई है। जो कि विभागीय अधिकारियों की कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद्, पंचायत समिति खानपुर, मनोहरथाना, अकलेरा, बकानी, भवानीमण्डी तथा नगर परिषद् झालावाड़, नगर पालिका भवानीमण्डी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झालरापाटन कार्यालय द्वारा आक्षेप निस्तारण में शून्य प्रगति लाई गई है। उन्होंने गंभीरता से लेते हुए इन सभी संस्था प्रधानों को बकाया आक्षेप निस्तारण में उदासीनता दिखाने में कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पंचायत समिति झालरापाटन के विकास अधिकारी, नगर पालिका भवानीमण्डी ईओ, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी झालरापाटन, उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग कोटा को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
संस्था प्रधान वाकपीठ 22 व 23 फरवरी को
झालावाड़ 20 फरवरी। सत्र् 2018-19 सत्रांत संस्था प्रधान वाकपीठ 22 व 23 फरवरी को वर्धमान बीएड कॉलेज सोयत रोड़ पिड़ावा में आयोजित की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त वाकपीठ में जिले के समस्त राजकीय, निजी, मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान वाकपीठ में स्वयं उपस्थित होंगे।
---00---
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दी सीवर के लाभ की जानकारी
झालावाड़ 20 फरवरी। आर.यू.आई.डी.पी. के तत्वाधान में किये जा रहे सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम की एक कड़ी के रूप में शहर के शुक्ला सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालावाड़ में आयोजित सीवर के लाभ पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 85 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में पी.एस.सी., आर.यू.आई.डी.पी. के सामुदायिक अधिकारी श्रीकान्त शर्मा ने आर.यू.आई.डी.पी. के तहत झालावाड़ शहर के विकास में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत झालावाड़ शहर की सीवर प्रणाली की उपयोगिता के बारें मे विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में आर.यू.आई.डी.पी. के अधिशाषी अभियंता द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विद्यार्थियों को सीवर की उपयोगिता बताई।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना शुक्ला ने विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता के आयोजन पर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन करते रहने से विद्यार्थियों की सीवर प्रणाली के प्रति समझ विकसित होती है।
कार्यक्रम में शुक्ला सीनियर सैकण्डरी स्कूल के निदेशक नूतन प्रकाश शुक्ला, पी.सी. स्नेहल फर्म से पीआरओ हिरा लाल चारण, यशोदा कुशवाह एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
---00---

बाड़मेर,आवासीय पट्टा एवं भूखण्ड आंवटन अभियान 23 फरवरी से

389 सेक्टर अधिकारी एवं एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त


बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर लोकसभा चुनाव के लिए 389 सेक्टर अधिकारियांे एवं एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इन सेक्टर अधिकारियांे एवं एरिया मजिस्टेªटस को निर्देश दिए गए है कि निर्धारित दिनांक को संबंधित स्थान पर पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके अलावा समय-समय पर जारी होने वाले निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें।
चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने मंे मास्टर टेªनर्स की भूमिका महत्वपूर्णःगुप्ता
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्रारंभ।
बाड़मेर, 20 फरवरी। चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने मंे मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर्स निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलूआंे को गंभीरता से समझे। ताकि वे आगामी दिनांे मंे अन्य कार्मिकांे को आसानी से प्रशिक्षण दे सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के दौरान संभागियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण मंे कुशलता एवं विशेषज्ञता हासिल करें। ताकि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया जा सके। उन्हांेने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा है कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता मंे इजाफा किया जाए। ऐसे मंे मास्टर ट्रेनर्स सजगता एवं गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। आगामी दिनांे मंे लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकांे को चुनाव प्रक्रिया के विविध पहलूआंे तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की विस्तार से जानकारी दी जाए। उनको निर्देशित किया जाए कि वे चुनाव आयोग के निर्देशांे के अनुरूप अपने कर्त्तव्यांे एवं उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्हांेने प्रशिक्षण के दौरान संभागियांे को दी जाने वाली जानकारी के बारे मंे संक्षिप्त नोट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी प्रतापसिंह ने चुनाव आयोग के निर्देशांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए गंभीरता से प्रशिक्षण देने के लिए कहा। इस दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, पांचाराम चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़, राजेश नामा ने मास्टर ट्रेनर्स को चुनाव प्रक्रिया संपादित करवाने तथा प्रशिक्षण से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। यह प्रशिक्षण आगामी दो दिन तक चलेगा।


बाड़मेर,आवासीय पट्टा एवं भूखण्ड आंवटन अभियान 23 फरवरी से

बाड़मेर, 20 फरवरी। राज्य सरकार ने पंचायतों के पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि के पट्टे एवं भू-खण्डहीन पात्र व्यक्तियों को भू-खण्ड आंवटित करने का अहम निर्णय लेते हुए समस्त जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह की ओर से जारी किए गए निर्देशांे के मुताबिक ग्राम पंचायतों मंे 23 एवं 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान पात्र व्यक्तियों एवं भू-खण्डहीन पात्र व्यक्तियों को भूखण्ड आंवटित किया जाना है। पट्टे एवं भूखण्ड आंवटन के इस विशेष अभियान के कार्य के लिये प्रत्येक जिला परिषद् एवं पंचायत समिति स्तर पर किसी अधिकारी या कार्मिक को प्रभारी नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 23 एवं 24 फरवरी को होने वाली विशेष ग्राम सभाओं के दौरान ग्राम पंचायतों के पास वर्तमान में पट्टे व भूखण्ड आंवटन से सम्बधित ऐसे लम्बित प्रकरण जिनमें सम्बधित पात्र व्यक्तियों को मात्र पट्टा दिया जाना लम्बित है, ऐसे समस्त पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस प्रकार से वितरित किये गये पट्टों की ग्राम पंचायतवार सूचना अधिकारियों को पंचायती राज विभाग को भेजनी होगी। जिन पंचायतों में इस प्रकार के प्रकरण लम्बित नहीं है के बारे में इस आशय का प्रमाण-पत्र भी पंचायती राज विभाग को भेजना होगा। इस अभियान में पट्टे एवं भूखण्ड आंवटन के लिए सभी पात्र व्यक्तियों एवं भू-खण्डहीन पात्र व्यक्तियों के नये आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से इस बारे मंे स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। इस अभियान मंे पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का निराकरण करने एवं मोनीटरिंग करने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर एक प्रकोष्ठ गठित किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्रों के निस्तारण करने के लिए 1 एवं 11 मार्च को ग्राम पंचायतों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

जयपुर सेंट्रल जेल में PAK कैदी की हत्या! जेल प्रशासन में हडकंप*

जयपुर सेंट्रल जेल में PAK कैदी की हत्या! जेल प्रशासन में हडकंप*

जयपुर।

जयपुर सेंट्रल जेल में बुधवार को पाकिस्तान के कैदी की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। पुलिस के मुताबिक हत्या के मामले में जेल में बंद तीन बंदियों का नाम सामने आ रहा है। जिनसे पूछताछ जारी है। अभी पाक कैदी के मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभी पुलिस के अधिकारी इस मामले में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं।

पुलिस अधिकारी और लाल कोठी थाना पुलिस जेल परिसर का मौका मुआयना कर रहे हैं। उनके बाहर आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। अभी तक हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो सका है।



पुलवामा हमले का असर तो नहीं
सूत्रों के अनुसार पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इसके चलते यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पाकिस्तान कैदी की बंदियों ने हत्या की है।

*बाडमेर शहीद स्मारक तोड़फोड़ के खिलाफ युवाओ का आक्रोश,हाई वे किया जाम,दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को मांग*

**बाडमेर  शहीद स्मारक तोड़फोड़ के खिलाफ युवाओ का आक्रोश,हाई वे किया जाम,दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को मांग*

*बाडमेर बीते दिन सिणधरी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर देशद्रोहियों द्वारा को गई तोड़फोड़ के 24 घण्टे स्व अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है।।पुलिस दोषियों तक पहुंच नही पाई।।इधर युवाओ मेंस घटना को आक्रोश चरम पर है। युवाओ ने आज सुबह इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।हाई वे जमकर टायर जलाए।।युवाओ का आरोप है कि पुलिस मामले तो गम्भीरत से नही ले रही।।इधर पुलिस ने शहीद स्मारक के पास गस्त बढ़ा ,पुलिस कर्मी नियुक्त कर दिए।।

*एसीबी ने सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया*

*एसीबी ने सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया*

          जयपुर, 20 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भरतपुर एसीबी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुये पुलिस थाना-नंदबई,जिला भरतपुर में कार्यरत जगमोहन सिंह सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

            भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत देकर बताया कि नंदबई थाने में मेरी पत्नी द्वारा एक मुकदमा एफआईआर संख्या 70/19 दर्ज करवाया गया है। जिसमें कार्रवाई करने एवं आईपीसी धारा 354, 452 को नहीं हटाने की एवज में एएसआई जगमोहन सिंह मुझसे 12 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

            भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप अधीक्षक पुलिस भरतपुर श्री अशोक चैहान के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के समय एएसआई जगमोहन सिंह ने 1 हजार रूपये की रिश्वत ली एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान जगमोहन सिंह,सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है।

*एसीबी ने गिरदावर को एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा*

  *एसीबी ने गिरदावर को एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा*

          जयपुर, 20 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,प्रतापगढ़ एसीबी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुये पंचायत समिति देवगढ़ तहसील प्रतापगढ़ में कार्यरत गिरदावर बलवीर सिंह को एक हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

     भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी जीतमल ने एसीबी में एक लिखित शिकायत देकर बताया मेरे खाते की जमीन का फ्रन्ड रोड साईड तरमीम करने की एवज में गिरदावर बलवीर सिंह 4 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था एवं मेरे से 2 हजार रूपये की रिश्वत ले भी चुका था।

        भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चिंरजी लाल मीणा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाकर आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान 1 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया अग्रिम कार्रवाई जारी है।

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर  अवैध शराब जब्त करने में सफलता 

              पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषों के तहत कार्यवाही करते हुए निम्न थानों द्वारा अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई है:-

पुलिस थाना सेड़वा:- श्री अमराराम हैड कानि. पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम द्वारा सरहद गंगासरा मे मुलजिम नरपतसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत निवासी गंगासरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 24 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त नरपतसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सेड़वा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा सिणधरी चोराया के पास मुलजिम जगदीष पुत्र बाबुसिंह रावणा राजपूत निवासी बलदेव नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 55 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त जगदीष को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री माधाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद नोखड़ा मे मुलजिम धर्माराम पुत्र चेतनराम जाट नि. हुडो की ढाणी नोखडा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 59 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त धर्माराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री पदमाराम हैड कानि. पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस टीम द्वारा आरजीटी चोराया, मालियों की ढाणी मे मुलजिम गणपतसिंह पुत्र छगनसिंह रावणा राजपूत निवासी धांधलावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 56 पव्वे देषी शराब बरामद कर अभियुक्त गणपतसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर पिता की हत्या करने वाला कलयुगी पुत्र गिरफतार

बाड़मेर  पिता की हत्या करने वाला कलयुगी  पुत्र गिरफतार
         

    बाड़मेर दिनांक 19.02.2019 को रात्री करीबन 09.30 बजे कस्बा मोकलसर मे जोगाराम पुत्र फुसाराम जाति भील उम्र 40 साल निवासी मोकलसर को घरेलु क्लेष के कारण उसके पुत्र पुखराज उर्फ प्रकाष उम्र 20 साल ने लाठी से हमला कर घायल कर फरार हो गया था जिसकी जैर ईलाज मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध मे मृतक के पिता फुसाराम पुत्र रगाराम जाति भील निवासी मोकलसर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्रीमति राषि डोगरा डूडी ने गम्भीरता से लेते हुए श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री तेजुसिंह उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व मे कानि0 चन्द्रपालसिंह, पेंपसिंह, संदीप कुमार, महिला कानि0 उषा, शोभाराम, चैकी मोकलसर से हैड कानि0 अमरसिंह, पुनाराम, फरसाराम की एक विषेष टीम का गठन कर आरोपी को षिघ्र गिरफतार करने के निर्देष दिये गये। उक्त टीम ने मेहनत व लग्न से कार्य कर आरोपी पुखराज उर्फ प्रकाष पुत्र जोगाराम जाति भील उम्र 20 साल निवासी मोकलसर को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की। मुलजिम ने पुछताछ पर अपने पिता द्वारा आये दिन घर मे छोटी-छोटी बातो को लेकर झगड़ा व मारपीट करना बताया इस बात को लेकर आवेष मे आकर उसने अपने पिता पर लाठी से जानलेवा हमला किया जिससे जोगाराम की मृत्यु हो गई। आरोपी से इस सम्बन्ध मे गहन पुछताछ जारी जिसे कल दिनांक 21.02.2019 को पुलिस अभिरक्षा हेतु श्रीमान जेंएम कोर्ट सिवाना मे पेष किया जावेगा। 


जैसलमेर पुलवामा शहीदों के सहायता कोष में एक लाख छह हज़ार भेंट किये गुजरात मजदूर संघ ने

जैसलमेर पुलवामा शहीदों के सहायता कोष में एक लाख छह हज़ार भेंट किये गुजरात मजदूर संघ ने 


जैसलमेर पुलवामा शहीदों की सहायतार्थ विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड शाखा जैसलमेर की गुजरात मजदुर शाखा द्वारा आज पूर्व सभापति अशोक तंवर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर नमित  मेहता को एक लाख छह हज़ार रूपये की सहायता राशि का चेक सौंपा ,जिला कलेक्टर मेहता ने कहा की यह अनुकरणीय पहल हे इससे लोग प्रेरणा लेंगे ,नेक कार्य के लिए आपका सधिवाद ,इस अवसर पर कामदार मॉल सिंह ,शम्भू सिंह ,कैलाश बुरडक ,दिनेश कुमावत ,रविकांत सोनी ,जोगेंद्र सिंह ,भंवरदान ,हरीश प्रजापत ,भंवर लाल ,समाज सेवी दलवीर सिंह भाटी सहित संघ के कई लोग उपस्थित थे ,

जैसलमेर हज़ूरी समाज ने समाज की सम्पति को लेकर जिला कलेक्टर को तथ्यों से अवगत करा ज्ञापन दिया

जैसलमेर हज़ूरी समाज ने समाज की सम्पति को लेकर जिला कलेक्टर को तथ्यों से अवगत करा ज्ञापन दिया 



जैसलमेर जिला हज़ूरी समाज सेवा संसथान द्वारा आज एयरफोर्स रोड स्थित समाज की भू सम्पति के समाज के खिला असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द कर उन्हें तथ्यों से अवगत कराया,जिला अध्यक्ष किशन लाल सोलंकी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा हे की कुछ असामाजिक तत्वों एवं भूमाफियो द्वारा एयरफोर्स रोड स्थित श्री हज़ूरी समाज की सम्पति खसरा नंबर ५१८/१०२३ ,१०२४ को लेकर भ्रम की स्थति पैदा कर रहे हे जबकि यह सम्पति हज़ूरी समाज के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हे ,ज्ञापन के साथ  भू प्रबंध विभाग राजस्थान द्वारा १९७१ में आज्ञा पत्र जारी किया गया व्ही खसरो के नक्से में तरमीम कर निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट करने ,भू प्रबंध विभाग की परचा खतौनी ,जिला परिषद् द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृति ,नगर परिषद् द्वारा जारी निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश किये गए ,समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया की जिला मुख्यालय पर ससंगठित भूमाफिया गिरोह द्वारा दुष्प्रचार किया जाकर तनाव पैदा करने का असफल प्रयास किया जा रहा हे  , माफियो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा पूर्व में मुकदमे दर्ज करवा रखे हे ,समाज की तरफ से राणजी चौधरी ,अशोक तंवर ,उम्मेद सिंह तंवर,गुमान सिंह भाटी , नरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह गौड़ ,हेम सिंह राठोड सहित समाज के मोजिज लोग उपस्थित थे।




मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

झालावाड़ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान - जिला कलक्टर

झालावाड़ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान
- जिला कलक्टर 


झालावाड़ 19 फरवरी। पंचायत समिति खानपुर की मूण्डला ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान कृषकों ने अपना खेत अपना काम योजना के अन्तर्गत दूसरी पंचायत के मुकाबले मूण्डला ग्राम पंचायत में कम स्वीकृतियां जारी होने की शिकायत की। जिस पर जिला कलक्टर ने इस योजना के तहत अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी कर किसानों को अपना खेत अपना काम योजना में लाभान्वित करने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान पालनहार योजना के अन्तर्गत फुला बाई द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर फुला बाई को इस योजना के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी लाभान्वित किए जाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने भैरूजी का बाग की सरकारी भूमि तथा रास्ते के अतिक्रमण को सात दिवस में हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी निर्देश को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन ग्रामीणों ने अभी तक भूखण्डों के पट्टों के लिए आवेदन नहीं किया है वे बुधवार को ही ग्राम सचिव के यहां पट्टे बनवाने के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यों का समूह मापन करवाया जाए ताकि उन कार्यों में लगे मजदूरों को उचित मजदूरी मिले।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. जी.एम. सैयय्द ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लडकी और 21 वर्ष से कम उम्र के लडके का विवाह करना गैर कानूनी है अगर कोई माता-पिता, रिश्तेदार इससे कम उम्र के बच्चों का विवाह करता हुआ पाया गया और इससे संबंधित टेन्ट, बैण्डबाजे डेकोरेशन, कार्ड छापने वाली प्रिन्टिग मशीन के मालिक, किराना दुकानदार सहित अन्य विवाह में सेवाप्रदाता कोई भी व्यक्ति शामिल होता है तो उसे कानूनी तौर पर बाल विवाह का गुनाहगार मानते हुए 2 वर्ष की सजा व 2 लाख रूपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अन्तर्गत सरपंच शिमला देवी व जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, द्वारा गर्भवती महिला गीता बाई की गोद भराई की रस्म करवाई गई। बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भागीरथ राम, विकास अधिकारी सुधीर पाठक सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में पौघारोपण भी किया गया।
---00---

जैसलमेर, सम में उंट दौड रही दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र

जैसलमेर, सम में उंट दौड रही दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र

सायबदीन का उंट रहा प्रथम, जिला कलक्टर व जिला प्रमुख व

पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किए विजेताओं को पुरूस्कार








जैसलमेर, 19 फरवरी। मरू महोत्सव के तीसरे दिन सम में सम कैम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोयायटी के प्रायोजन से उंटों की दौड आयोजित की गई। जिसमें 30 उंट धावकों ने भाग लिया। जिसमें 06-06 उंटों की पाॅंच हीट रखी गई। जिसमें प्रत्येक हीट में 2-2 विजेता रहें। उंट धावक अन्तिम हीट में शामिल हुए। इस प्रकार अन्तिम दौड में 10 उंटों की दौड हुई जो 1 किलोमीटर थी। जिसमें सबसे पहले सगरों की बस्ती का सायबदीन का उंट सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहुंचा, इस प्रकार सायबदीन का उंट प्रथम स्थान रहा। वहीं लूणों की बस्ती अदरीम खां का उंट द्वितीय स्थान पर तथा मतुओं की बस्ती के सुमेरखां का उंट तृतीय स्थान पर रहा।

इस  दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने पहले स्थान पर रहें सायबदीन को 11 हजार रूपये का चैक एवं ट्राॅफी तथा द्वितीय विजेता अदरीमखां  को 7100 का चैक व ट्राॅफी तथा तृतीय विजेता सुमेरखां को 5100 चैक व ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा, उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, सम रिसोर्ट एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास, उपाध्यक्ष उस्मानखां, सचिव गुलाम कादिर, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, उपस्थित थें। इस रोमांचक उंट दौड में हजारों की संख्या में दर्षकों ने उत्साह के साथ देखा एवं अपने कैमरे में कैद किया।

उंट दौड मंे प्रथम हीट में मेहरानखां का उंट प्रथम, उर्सखां का उंट द्वितीय रहा। वहीं द्वितीय हीट में मुकीमखां का उंट प्रथम, सुमेर का उंट द्वितीय, तृतीय हीट में अलाजवामा का उंट प्रथम, जाकबखां का उंट द्वितीय तथा चतुर्थ हीट में अदरीमखां का उंट प्रथम, जगमाल का द्वितीय का उंट रहा। इसी प्रकार पांचवी हीट में सायबदीन का उंट प्रथम, फैजा का उंट द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के रैफरी लक्ष्मण सिंह तंवर, राकेष विष्नोई थें जिनके द्वारा विसल बजाते ही उंट दौड प्रारम्भ हुई। निर्णायक के रूप में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आरआई चुतर सिंह ने भूमिका निभाई। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा, सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया वहंी उदघोषणा कर रहे विजय  बल्लाणी को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस उंट दौड के सभी प्रतिभागियों का सोसायटी द्वारा 1 वर्ष के लिए उंट एवं सवार दोनों का बीमा किया गया।

रोमांचक रही रस्साकषी

पायल सफारी कैम्प द्वारा प्रायोजित सम में ग्रामीण एवं विदेषी पर्यटकों के बीच रस्साकषी का आयोजन किया यह प्रायोजक करीम खां द्वारा किया गया। रस्साकषी में तीन हीट रखी गई जिसमें ग्रामीण एवं विदेषी सैलानियांे ने अपने शारीरिक दमखम लगाकर एक दूसरे की ओर रस्सी को खींची लेकिन लगातार दोनों हीटों में ग्रामीणों की टीम ने जोष दिखाकर इस प्रतियोगिता में वियजश्री का वरण हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को प्रायोजक द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गए।

उंट एवं घोडी का नृत्य भी रहा शानदार

सम में डेजर्ट स्प्रिंक के मंयक भाटिया द्वारा कैमल डांस का आयोजन प्रायोजित किया गया। इस कैमल नृत्य में झंूझूंनु के नेकुराम के श्रृंगारित उंट ने बहुत ही शानदार नृत्य किया एवं इस नृत्य को देखकर दर्षक अचंभित रह गए वहीं प्रषिक्षक नैकुराम ने जो मूक पषु उंट को नृत्य करवाया वह वास्तव में अनुकरणीय रहा। इस नृत्य में प्रथम एवं द्वितीय उंट को क्रमषः 21 हजार व 11 हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया।

इसी प्रकार के.के.रिसोर्ट एण्ड कैम्प के पुष्पेन्द्र व्यास द्वारा घोडी नृत्य का आयोजन भी करवाया गया जो बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रहा। इस घोडी के प्रषिक्षक धमेन्द्र के निर्देषन में घोडी ने वास्तव में ढोल की थाप  दो पैरों पर खडें होकर, खाट पर खडें होकर अति सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसकों देखकर सभी दर्षक अंचभित रह गए। इस कार्यक्रम की उद्घोषणा रंगकर्मी एवं पूर्व मरूश्री विजय बल्लाणी ने की। इस मौके पर सरपंच सम सलीम खां के साथ ही सभी ग्रामीणांे ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

सम के धोरों पर देषी-विदेषी सैलानियांे ने सूर्यास्त के मनोहारी बिम्बों को देखने का उठाया लुत्फ

जैसलमेर, 19 फरवरी। मरू महोत्सव के तीसरे दिन सम के लहरदार रैतीले धोरों पर मरू महोत्सव देखने आए हजारों देषी विदेषी सैलानियों ने जहां सम के धोरों पर लुत्फ उठाया वहीं सूर्यास्त के बींबों को देखने का भरपूर आनंद उठाया एवं सूर्यास्त के नजारे को देखकर अपने कैमरों में कैद किया। वहीं इन सैलानियों ने सम के धोरों पर कैमल सफारी का भी भरपूर आनंद उठाया। दर्षकों की भीड से सम के रेतीले रंग बिरंगें नजर आने लगे।


------000-----

सीकर से बडी खबर् 1 सीकर-- जिले का हार्डकोर अपराधी विक्रम मीणा गिरफ्तार

सीकर से बडी खबर् 
1 सीकर-- जिले का हार्डकोर अपराधी विक्रम मीणा गिरफ्तार    


ए एस पी दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
10 हजार  का इनाम है अपराधी विक्रम मीणा पर
 थोई  थाने के चीपलाटा में गोली मारकर
मुकेश गुर्जर की कर दी थी हत्या
2 -- विक्रम मीणा 28 जनवरी को चीपलाता मे  हत्या कर हो गया था फरार
 वारदात के बाद सीकर पुलिस को थी इसकी तलाश
हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
 पुलिस महा निरीक्षक एस सैगाथर  ने किया था विक्रम मीणा पर इनाम घोषित
3-- एस पी डॉक्टर अमनदीप ने हत्या  वारदात के बाद
 घटना को लेकर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए दिए थे कड़े दिशानिर्देश
 मुकेश गुर्जर की हत्या के बाद
शव को रखकर ग्रामीणों ने थोई  थाने पर किया था प्रदर्शन
4  -- घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर  की थी आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
 पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी का  दिया आश्वासन
सीकर पुलिस को मिली  इस हत्याकांड में बड़ी सफलता
विक्रम मीणा ने  लूट हत्या डकैती सहित कई वारदतो को दिया है अजाम
राजस्थान के बाहर भी कई वारदातो मे है शामिल

जालौर: NH-68 पर दर्दनाक हादसा, 2 की मौत 9 की हालत गंभीर

जालौर: NH-68 पर दर्दनाक हादसा, 2 की मौत 9 की हालत गंभीर


जालौर. जिले के NH-68 पर बस और टेम्पो की बीच टक्कर हो गई. हादसे में टेम्पो पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं करीब नौ लोग गंभीर रूप से घालय हुए हैं.

मामला जिले के एन. एच 68 का है. जहां पर आमने सामने बस और टेम्पो  में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. और आसपास लोगों का भीड़ लग गई. हादसा इतना भयंकर था की टेम्पो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि टेम्मो में सवार लोग सांचोर से गोलासन की तरफ जा रहे थे. पूर्णिमा होने की वजह से गोलासन में हनुमान जी के  मंदिर पर भक्तों का तांता लगता है. हनुमान जी के मंदिर गोलासन जा रहे थे सभी लोग सभी लोग. जहां हाइवे में टेम्पो को सामने से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर में टेम्पो सवार 2 की मौके पर हुई मौत हो गई वहीं  9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायलों को सांचोर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद सांचोर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बस के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है.

जालौर खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 गिरफ्तार

जालौर.खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 गिरफ्तार


जालौर. जिले के सिराणा थाना क्षेत्र में देर रात गौचर में अवैध खनन रोकने के लिए गए एसडीएम की गाड़ी को एक युवक ने टक्कर मार दी. मामले के अनुसार सायला एडीएम रमेश कुमार सिरवी, तहसीलदार, पटवारी को शाम को 6.30 बजे अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे.

सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर देर रात को अवैध खनन करने की जगह दबिश दी. इस दौरान काम रुकवाने के साथ जेसीबी, टै्रक्टर को जब्त किया गया. जैसी ही कार्रवाई कर उस क्षेत्र से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों अधिकारियों से उलझने लगे. इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया और इन लोगों को हिरासत में ले लिया.


इसके बाद जैसे ही रात करीब 10 बजे जाब्त और अधिकारी रवाना हुए तो सिराणा के ही महेंद्र सिंह नाम के युवक ने एसडीएम की गाड़ी को पीछे से टक्कर से मार दी. जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. जिस सायला पुलिस जाब्ते ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. एसआई लूणदान ने बताया कि इस मामले में अभी तक 4 जनों की गिरफ्तारी हुई है. घटनाक्रम में किसी को चोटें नहीं आई है.

आरोपी महेंद्रसिंह जिला परिषद सदस्य का भतीजा बताया जा रहा है, और यह सायला थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.

बड़े स्तर पर चल रहा अवैध खनन-
जिलेभर में अवैध खनन परवान पर है और मुख्य रूप से बजरी का खनन प्रमुख है. जालौर की बात करें तो बिशनगढ़ जवाई नदी पर धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन हो रहा है. जिसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां से बजरी शहर के भीतर और नेशनल हाइवे समेत अन्य प्रोजेक्ट तक पहुंच रही है.
अब तक यहां विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि यहां बजरी के ढेर लगे हुए हैं. सीधे तौर पर रोक के बावजूद बजरी पहुंचने के साथ सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें धड़ल्ले से बजरी का उपयोग किया जा रहा है.


अवैध खनन करने वाले इतने बेखोफ की एसडीएम की गाड़ी तक को मार दी टक्कर. जालोर जिले में बजरी व पत्थर खनन का कारोबार बड़े जोरो से चल रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन रोकने में नाकाम है. बजरी खनन करने वाले बदमाश अपनी गैंग बनाकर गैंगवार तक करते है. पिछले साल बजरी खनन में हुए विवाद के बाद गैंगवार हुई थी जिसमें रघुवीर सिंह की गैंग ने 3 लोगों को गोली तक मार दी थी. अब बदमाशों इतने बेखौफ हो चुके है कि एसडीएम तक की गाड़ी को टक्कर मार रहे हैं.




झुंझुनूं में 4 साल के बेटे ने दी शहीद पिता श्योराम को मुखाग्नि

झुंझुनूं में 4 साल के बेटे ने दी शहीद पिता श्योराम को मुखाग्नि
4-year-old boy in jhunjhunu confessed to shaheed father shiyoram

झुंझुनूं. जिले के एक और लाडले ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया. खेतडी के टीबा गांव का लाडला श्योराम सिराधना पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया, जिसका मंगलवार को उसके पैतृक गांव टीबा में राजकीय और सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए झुंझुनूं के टीबा गांव के जांबाज सिपाही शहीद श्योराम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद श्योराम की शहादत यात्रा में हजारों लोगों ने पहुंचकर शहादत को नमन करते हुए नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.


ऐसे में जैसे ही शहीद का पार्थिव देह उनके पैतृक निवास पर पहुंचा, त्यों ही शहीद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. घर पर शहीद के पार्थिव देह को हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार रसम में अदा करने के बाद सम्मान अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया. शहीद की अंतिम शहादत यात्रा में हजारों लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध जताया. शहीद की शहादत को नमन करने कई आला अधिकारी और कर्मचारी हजारों लोग सहित टीबा पहुंचे. शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत को नमन किया.


शहीद के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और शहीद के शहादत को नमन किया. पुलिस और सीआरपीएफ की टुकड़ी ने शहीद श्योराम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं शहीद के 4 वर्षीय पुत्र खुशांक ने चिता को मुखाग्नि दी. सरकार की ओर से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित किए गए.


सरकार की ओर से मंत्री रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए. रघु शर्मा ने कहा कि बढ़ते आतंकवाद की घटनाएं देश के लिए चिंताजनक हैं. उन्होंने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की पैरवी करते हुए कहा कि मौका है कि सरकारी आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे. वहीं विधायक जितेंद्र सिंह ने विधायक कोटे से सड़क और स्मारक बनाने की घोषणा की.

जैसलमेर, मरु महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई लाणेला के रण में घुडदौड, घुडदौड धावकों ने दिखाई उत्साह

  जैसलमेर, मरु महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई

 लाणेला के रण में घुडदौड, घुडदौड धावकों ने दिखाई उत्साह




      जैसलमेर, 19 फरवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2019 के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन मंगलवार को मरू मेले में इस बार भी घुडदौड का आयोजन किया गया जिसमें दर्षकों ने अच्छी उत्साह दिखाई। घुडदौड का आयोजन इस बार भी जिला प्रषासन की पे्ररणा से लक्ष्मीनाथ घुडदौड संस्था के भवानीसिंह भाटी पूनमनगर एवं उनकी टीम द्वारा लाणेला के रण में किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीना, उपायुक्त उपनिवेषन एंव मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रससिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, संस्था के अध्यक्ष भवानीसिंह भाटी के साथ ही अच्छी संख्या में दर्षकगण एवं घुडदौड प्रेमी उपस्थित थें। इस घुडदौड में गुजरात एवं राजस्थान के घुड धावकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

बडी चाल में इस्माईल भाई का घोडा रहा प्रथम

       लाणेला के रण में आयोजित हुई घुडदौड प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आई एवं इस घुड दौड प्रतियोगिता में 14 घुडदौड प्रतिभागीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें घोडों की बडी चाल रेस, छोटी चाल रेस, गेलफ रेस का आयोजन हुआ। बडी चाल रेवाल प्रतियोगिता में 14 संभागियों ने भाग लिया। यह घुडदौड 3 कि.मी. की थी। इस तेज गति की बडी चाल रेवाल घुडदौड प्रतियोगिता में सूरत के इस्माईल भाई पटेल सूरत का घोडा सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहले पहुंचा एवं प्रथम स्थान अर्जित किया। इस्माईल भाई के घोडे ने ही दूसरा स्थान प्राप्त किया।

छोटी चाल में सांगसिंह की घोडी रही प्रथम

      छोटी चाल रेस भी आकर्षण का केन्द्र रही, यह रेस भी 3 कि.मी. की थी इसमें सांगसिंह बारू की घोडी प्रथम स्थान पर रही वहीं तनसिंह चैहान का घोडा द्वितीय एवं मनोहरसिंह जोधा का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। इस रेस में 15 संभागियों ने भाग लिया।

गेलफ चाल में सांगसिंह का घोडा रहा प्रथम

      गेलफ चाल घुड रेस में सांगसिंह बारू का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं भरतसिंह धउवा का घोडा द्वितीय तथा गेमराराम भील का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। यह घुडदौड भी 3 कि.मी. की थी। इस रेस में 5 संभागियांे ने भाग लिया।

अतिथियों ने दिए पुरूस्कार

      घुडदौड प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा ने स्मृति चिन्ह् एवं पुरूस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उपायुक्त उपनिवेषन एवं मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह

बल्लाणी ने किया संचालन

       कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने अंग्रेजी एंव हिन्दी में करके देषी तथा विदेषी सैलानियों को इस घुडदौड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

-----000-----

राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 22 को

       जैसलमेर, 19 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध मंे 22 फरवरी को सांय 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक रखी गई है।

     उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियांे की हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी उपलब्ध करवाने, ऐसे पात्र व्यक्ति जिसका किसी कारणवंश मतदाता सूची मंे पंजीयन नहीं हुआ हो अथवा अपनी प्रविष्टियांे मंे संशोधन करवाना चाहता है तो उसके आवेदन की प्रक्रिया, एनवीएसपी पोर्टल, मोबाइल एप्प, काल सेंटर 1950 अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिन तक बीएलओ की ओर से प्रदर्शित करने की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक मंे जिलाध्यक्ष इण्डियन नेषनल कांग्रेस (आई), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व जनता दल (यूनाटेड) को आयोजित किया गया है।