जैसलमेर, मरु महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई
लाणेला के रण में घुडदौड, घुडदौड धावकों ने दिखाई उत्साह
जैसलमेर, 19 फरवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2019 के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन मंगलवार को मरू मेले में इस बार भी घुडदौड का आयोजन किया गया जिसमें दर्षकों ने अच्छी उत्साह दिखाई। घुडदौड का आयोजन इस बार भी जिला प्रषासन की पे्ररणा से लक्ष्मीनाथ घुडदौड संस्था के भवानीसिंह भाटी पूनमनगर एवं उनकी टीम द्वारा लाणेला के रण में किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीना, उपायुक्त उपनिवेषन एंव मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रससिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, संस्था के अध्यक्ष भवानीसिंह भाटी के साथ ही अच्छी संख्या में दर्षकगण एवं घुडदौड प्रेमी उपस्थित थें। इस घुडदौड में गुजरात एवं राजस्थान के घुड धावकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
बडी चाल में इस्माईल भाई का घोडा रहा प्रथम
लाणेला के रण में आयोजित हुई घुडदौड प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आई एवं इस घुड दौड प्रतियोगिता में 14 घुडदौड प्रतिभागीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें घोडों की बडी चाल रेस, छोटी चाल रेस, गेलफ रेस का आयोजन हुआ। बडी चाल रेवाल प्रतियोगिता में 14 संभागियों ने भाग लिया। यह घुडदौड 3 कि.मी. की थी। इस तेज गति की बडी चाल रेवाल घुडदौड प्रतियोगिता में सूरत के इस्माईल भाई पटेल सूरत का घोडा सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहले पहुंचा एवं प्रथम स्थान अर्जित किया। इस्माईल भाई के घोडे ने ही दूसरा स्थान प्राप्त किया।
छोटी चाल में सांगसिंह की घोडी रही प्रथम
छोटी चाल रेस भी आकर्षण का केन्द्र रही, यह रेस भी 3 कि.मी. की थी इसमें सांगसिंह बारू की घोडी प्रथम स्थान पर रही वहीं तनसिंह चैहान का घोडा द्वितीय एवं मनोहरसिंह जोधा का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। इस रेस में 15 संभागियों ने भाग लिया।
गेलफ चाल में सांगसिंह का घोडा रहा प्रथम
गेलफ चाल घुड रेस में सांगसिंह बारू का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं भरतसिंह धउवा का घोडा द्वितीय तथा गेमराराम भील का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। यह घुडदौड भी 3 कि.मी. की थी। इस रेस में 5 संभागियांे ने भाग लिया।
अतिथियों ने दिए पुरूस्कार
घुडदौड प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा ने स्मृति चिन्ह् एवं पुरूस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उपायुक्त उपनिवेषन एवं मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह
बल्लाणी ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने अंग्रेजी एंव हिन्दी में करके देषी तथा विदेषी सैलानियों को इस घुडदौड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
-----000-----
राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 22 को
जैसलमेर, 19 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध मंे 22 फरवरी को सांय 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियांे की हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी उपलब्ध करवाने, ऐसे पात्र व्यक्ति जिसका किसी कारणवंश मतदाता सूची मंे पंजीयन नहीं हुआ हो अथवा अपनी प्रविष्टियांे मंे संशोधन करवाना चाहता है तो उसके आवेदन की प्रक्रिया, एनवीएसपी पोर्टल, मोबाइल एप्प, काल सेंटर 1950 अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिन तक बीएलओ की ओर से प्रदर्शित करने की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक मंे जिलाध्यक्ष इण्डियन नेषनल कांग्रेस (आई), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व जनता दल (यूनाटेड) को आयोजित किया गया है।
लाणेला के रण में घुडदौड, घुडदौड धावकों ने दिखाई उत्साह
जैसलमेर, 19 फरवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2019 के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन मंगलवार को मरू मेले में इस बार भी घुडदौड का आयोजन किया गया जिसमें दर्षकों ने अच्छी उत्साह दिखाई। घुडदौड का आयोजन इस बार भी जिला प्रषासन की पे्ररणा से लक्ष्मीनाथ घुडदौड संस्था के भवानीसिंह भाटी पूनमनगर एवं उनकी टीम द्वारा लाणेला के रण में किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीना, उपायुक्त उपनिवेषन एंव मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रससिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, संस्था के अध्यक्ष भवानीसिंह भाटी के साथ ही अच्छी संख्या में दर्षकगण एवं घुडदौड प्रेमी उपस्थित थें। इस घुडदौड में गुजरात एवं राजस्थान के घुड धावकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
बडी चाल में इस्माईल भाई का घोडा रहा प्रथम
लाणेला के रण में आयोजित हुई घुडदौड प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आई एवं इस घुड दौड प्रतियोगिता में 14 घुडदौड प्रतिभागीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें घोडों की बडी चाल रेस, छोटी चाल रेस, गेलफ रेस का आयोजन हुआ। बडी चाल रेवाल प्रतियोगिता में 14 संभागियों ने भाग लिया। यह घुडदौड 3 कि.मी. की थी। इस तेज गति की बडी चाल रेवाल घुडदौड प्रतियोगिता में सूरत के इस्माईल भाई पटेल सूरत का घोडा सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहले पहुंचा एवं प्रथम स्थान अर्जित किया। इस्माईल भाई के घोडे ने ही दूसरा स्थान प्राप्त किया।
छोटी चाल में सांगसिंह की घोडी रही प्रथम
छोटी चाल रेस भी आकर्षण का केन्द्र रही, यह रेस भी 3 कि.मी. की थी इसमें सांगसिंह बारू की घोडी प्रथम स्थान पर रही वहीं तनसिंह चैहान का घोडा द्वितीय एवं मनोहरसिंह जोधा का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। इस रेस में 15 संभागियों ने भाग लिया।
गेलफ चाल में सांगसिंह का घोडा रहा प्रथम
गेलफ चाल घुड रेस में सांगसिंह बारू का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं भरतसिंह धउवा का घोडा द्वितीय तथा गेमराराम भील का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। यह घुडदौड भी 3 कि.मी. की थी। इस रेस में 5 संभागियांे ने भाग लिया।
अतिथियों ने दिए पुरूस्कार
घुडदौड प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा ने स्मृति चिन्ह् एवं पुरूस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उपायुक्त उपनिवेषन एवं मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह
बल्लाणी ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने अंग्रेजी एंव हिन्दी में करके देषी तथा विदेषी सैलानियों को इस घुडदौड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
-----000-----
राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 22 को
जैसलमेर, 19 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध मंे 22 फरवरी को सांय 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक रखी गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियांे की हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी उपलब्ध करवाने, ऐसे पात्र व्यक्ति जिसका किसी कारणवंश मतदाता सूची मंे पंजीयन नहीं हुआ हो अथवा अपनी प्रविष्टियांे मंे संशोधन करवाना चाहता है तो उसके आवेदन की प्रक्रिया, एनवीएसपी पोर्टल, मोबाइल एप्प, काल सेंटर 1950 अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिन तक बीएलओ की ओर से प्रदर्शित करने की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक मंे जिलाध्यक्ष इण्डियन नेषनल कांग्रेस (आई), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व जनता दल (यूनाटेड) को आयोजित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें