बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

*एसीबी ने सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया*

*एसीबी ने सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया*

          जयपुर, 20 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, भरतपुर एसीबी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुये पुलिस थाना-नंदबई,जिला भरतपुर में कार्यरत जगमोहन सिंह सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

            भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत देकर बताया कि नंदबई थाने में मेरी पत्नी द्वारा एक मुकदमा एफआईआर संख्या 70/19 दर्ज करवाया गया है। जिसमें कार्रवाई करने एवं आईपीसी धारा 354, 452 को नहीं हटाने की एवज में एएसआई जगमोहन सिंह मुझसे 12 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

            भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उप अधीक्षक पुलिस भरतपुर श्री अशोक चैहान के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के समय एएसआई जगमोहन सिंह ने 1 हजार रूपये की रिश्वत ली एवं आज ट्रैप कार्रवाई के दौरान जगमोहन सिंह,सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें