शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

बाड़मेर विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कमेटियां करेगी व्यय की मोनेटरिंग

 बाड़मेर विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कमेटियां करेगी व्यय की मोनेटरिंग



बाड़मेर, 06 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कमेटियां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यय की निगरानी करेगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो सर्विलेंस टीम मंे कम से कम एक अधिकारी एक वीडियोग्राफर रहेगा। किसी जन सभा मंे एक से अधिक टीमांे की नियुक्ति की जा सकेगी। यह टीम राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी की ओर से आयोजित जन सभा की वीडियोग्राफी करेगी। मीटिंग की वीडियोग्राफी की शुरूआत मंे संबंधित टीम को अपनी आवाज मंे टाईटल मंे समय,स्थान, पार्टी एवं अभ्यर्थी के नाम का ब्यौरा देना होगा। यह आयोजन से संबंधित वाहन, फर्नीचर, सिस्टम, बैनर एवं कटआउ आदि स्पष्ट रूप से दृष्टिगत हो सके। उन्हांेने बताया कि आयोजन के पुनः वोइंस मोड मंे वाहनांे की अनुमानित संख्या, कुर्सियां, फर्नीचर, मंच की अनुमानित साइज, बैनर्स, पोस्टर, कटआउट के बारे मंे जानकारी लेनी होगी। इसी तरह वीडियो व्यूइंग टीमंे विडियो सर्वलेंस टीम के जरिए दी जाने वाले सीडियो को चुनाव से संबंधित व्यय एवं एमसीएमसी से संबंधित कार्य संपादित करना होगा। एकाउंटिंग टीम एईओ के निर्देशन मंे कार्य करेगी। फ्लाइंग स्क्वायड कार्यपालक मजिस्ट्रेट,एक पुलिस अधिकारी एवं तीन से चार पुलिसकर्मी तथा 1 वीडियो ग्राफर तैनात रहेगा। यह टीम चुनाव घोषणा के साथ क्रियाशील हो जाएगी। उन्हांेने बताया कि स्टेटिक सर्विलेंस टीमें का गठन प्रत्येक पुलिस स्टेशन स्तर पर होगा। इसमंे दो से तीन पुलिसकर्मी, एक वीडियोग्राफर शामिल होगा। यह टीम मुख्य सड़कांे, नाकांे पर चेकपोस्ट स्थापित कर चुनाव व्यय से संबंधित अनियमित एवं संदिग्ध गतिविधियांे पर नजर रखेगी।

आदर्श आचार सहिंता लागु , राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

आदर्श आचार सहिंता लागु , राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान में एक ही चरण में सात दिसंबर को मतदान होगा. तीन दिन बाद 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.  चुनावों की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के लागू होने के साथ ही अब सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग पर भी रोक लग गई है.

विधानसभा चुनाव 2018 : राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के तारीख का ऐलान कर दिया. राजस्थान में एक साथ एक ही चरण में सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान के तीन दिन बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग की ओर से चुनावों की तारीख को ऐलान करने के बाद अब चुनावी कार्य में तेजी आएगी.

विधानसभा चुनाव के लिए यह रहेगा कार्यक्रम
विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर से नामांकन शुरू होंगे. प्रत्याशी 19 नवंबर तक कर नामांकन कर सकेंगे. उसके बाद 20 नवंबर को नामांकनों की जांच होगी. 22 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सात दिसंबर को सभी 200 सीटों पर एक साथ मतदान होगा. चार दिन बाद 11 दिसंबर को मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे.

अजमेर में बोले मोदी, कहा- राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है, इस बार फिर बीजेपी

अजमेर में बोले मोदी, कहा- राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है, इस बार फिर बीजेपी 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अजमेर में कहा कि पांच साल के शासन के बाद पाई पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना कोई आसान काम नहीं है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर में कहा कि पांच साल के शासन के बाद पाई पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बीजेपी ने कभी इससे मुंह नहीं मोड़ा है. बीजेपी 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की नीति पर काम करने वाली पार्टी है.

modi ajmer के लिए इमेज परिणाम

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से हाल में निकाली गई राजस्थान गौरव यात्रा के समापन पर शनिवार को अजमेर के कायड़ मैदान में आयोजित 'विजय संकल्प सभा' में मोदी ने कहा कि तोड़ना आसान है, लेकिन जोड़ना मुश्किल है. सबको जोड़ने में जिंदगी बीत जाती है. मोदी ने कहा बीजेपी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. पीएम ने प्रदेश में प्रत्येक पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा पर कहा कि इस बार राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है. इस बार यहां फिर बीजेपी आएगी.

चुनाव अभियान का शंखनादइससे पहले अपने निर्धारित समय पर अजमेर पहुंचे मोदी ने कायड़ मैदान में आयोजित 'विजय संकल्प सभा' में मंच पर पहुंचकर जनता का अभिवादन किया. गौरव यात्रा के समापन पर आयोजित इस सभा को संबोधित कर मोदी ने बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया. सभा में तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. पीएम मोदी का मंच पर सीएम राजे ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. वहीं वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने मोदी को राजस्थानी साफा पहनाया.


सीएम ने पीएम के सामने रखा रिपोर्ट कार्डसीएम राजे ने अपने संबोधन में 'चैम्पियन ऑफ द अर्थ' अवार्ड मिलने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड उनके सामने रखा. राजे ने केन्द्र व राज्य की किसान, महिला, बिजली, पानी व सड़कों से जुड़ी योजनाओें का जिक्र करते हुए इनकी सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

एयरपोर्ट पर राजे ने की अगवानीपीएम मोदी सुबह दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंचे थे. जयपुर में एयरपोर्ट पर सीएम राजे ने पीएम की अगवानी की. थोड़ी ही देर बाद मोदी व सीएम राजे हेलीकॉप्टर से अजमेर रवाना हो गए. पीएम मोदी अजमेर से वापस हैलीकॉप्टर से जयपुर पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए.


सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, रोडवेजकर्मियों की धरपकड़पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. अजमेर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. दूसरी तरफ मोदी की सभा का आंदोलनरत रोडवेजकर्मियों के विरोध के ऐलान को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी से अलर्ट मोड पर रहा. रोडवेजकर्मियों की रणनीति को देखते हुए आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शुक्रवार रात से ही छापामार कार्रवाई शुरू कर थी.

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों का एेलान , राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग-नतीजे 11 दिसंबर को

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों का एेलान , राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग-नतीजे 11 दिसंबर को



नई दिल्ली. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एेलान कर दिया गया है। ये हैं मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने तारीखों का एेलान किया। पांच में से अकेला छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां सुरक्षा कारणों से दो चरणों में मतदान होगा। बाकी चार राज्यों में एक ही चरण में पूरी वोटिंग कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। रावत ने कहा कि शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या (कर्नाटक) में उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे। सभी राज्यों में नतीजों का ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा। अभी इन राज्यों में से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। 50 सीटों वाले मिजोरम में विधानसभा को मौजूदा कार्यकाल 15 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा का मौजूदा अवधि 5 जनवरी 2019, 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 7 जनवरी, 200 सीटों वाले राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी तक है।

चुनाव आयोग आज पांच राज्यों में

राजस्थान में चुनाव 7 दिसम्बर को,11 दिसम्बर को मतगणना


राजस्थान में चुनाव 7 दिसम्बर को,11 दिसम्बर को मतगणना



 जयपुर

राजस्थान में लगी आचार संहिता

7 दिसंबर को होगा राजस्थान में मतदान

12 नवंबर को जारी होगा नोटिफकेशन

19 नवंबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन

20 नवंबर को की जाएगी नामांकनों की छटनी

22 नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन

11 दिसंबर को होगी प्रदेश में मतगणना
उम्मीदवार 28 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे चुनाव प्रचार में

आज हो सकता है पांच राज्यों के असेंबली चुनाव की तारीखों का ऐलान

आज हो सकता है पांच राज्यों के असेंबली चुनाव की तारीखों का ऐलान

*राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके मद्देनजर इन राज्यों में चुनाव होना तय है. हालांकि, तेलंगाना को लेकर भी चुनाव आयोग घोषणा कर सकता है, क्योंकि वहां की विधानसभा भंग हो चुकी है*

चुनाव आयोग की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली.चुनाव आयोग आज (शनिवार) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिससे मद्देनजर इन राज्यों में चुनाव होना तय है. हालांकि, तेलंगाना को लेकर भी चुनाव आयोग घोषणा कर सकता है, क्योंकि वहां की विधानसभा भंग हो चुकी है.

इससे पहले ये सूचना थी कि सोमवार या मंगलवार तक इस संबंध में चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला सकता है और तारीखों की घोषणा कर सकता है. लेकिन *आज आयोग ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की निर्णय लिया है.* जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है. ये भी समझा जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव की तारीख प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सार्वजनिक होने के चलते आयोग ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है.
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहता है. आगामी चुनाव के मद्देनजर भी दोनों पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. वहीं, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार थी, लेकिन उन्होंने हाल ही में राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने का फैसला लिया था. अब उम्मीद की जा रही है कि यहां भी प्रस्तावित चार राज्यों के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं.

।। बड़ी खबर ।। हड़ताली कर्मचारियों पर सख्त हुई सरकार, 'नो वर्क नो पे' का आदेश जारी

।। बड़ी खबर ।। हड़ताली कर्मचारियों पर सख्त हुई सरकार, 'नो वर्क नो पे' का आदेश जारी




शुक्रवार को वित्त विभाग ने काम नहीं तो वेतन नहीं फरमान जारी कर दिया।

वित्त विभाग ने हड़ताल, सामूहिक अवकाश व कार्य बहिष्कार पर रोक लगाते हुए बिना स्वीकृति काम पर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव मुकेश शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।

आदेश के मुताबिक काम पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा।

हड़ताल पर बैठे डेढ़ लाख कर्मचारियों के वेतन से कटौती होगी। इसमें मंत्रालयिक कर्मचारी, रोडवेज कर्मी, पंचायती राज कर्मचारी, पटवारी और इंजीनियर्स सहित कई विभागों शामिल हैं।

शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

*बाड़मेर विधानसभा उम्मीदवारों का चयन तय करेगा हार जीत का फैसला* *नए चेहरों पर कर सकते है दोनो दल भरोसा,भजपा के पास उम्मीदवारों का टोटा*

*थार चुनाव रणभेरी 2018*

*बाड़मेर विधानसभा उम्मीदवारों का चयन तय करेगा हार जीत का फैसला*

*नए चेहरों पर कर सकते है दोनो दल भरोसा,भजपा के पास उम्मीदवारों का टोटा*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*


बाड़मेर पश्चिमी सरहद की जिला मुख्यालय विधान सभा सीट पर दोनो दल प्रभावशाली प्रत्यासी खोज रहे है। इस सीट पर व्यक्तिगत प्रभाव ही उम्मीदवार की हार जीत तय करेगा।।कांग्रेस के पास दो दमदार प्रत्यासी है तो भाजपा जितने की संभावना वाले नए चेहरों की तलाश कर रहा। पिछले दो चुनाव कांग्रेस के मेवाराम जैन जीते है।।इस बार भाजपा की टारगेट सीटों में से *बाड़मेर एक सीट है।।जिसे वो हर हाल में जितना चाहती है।।*

*दो लाख बतीस हजार मतदाता करेंगे मतदान*

इस बार बाड़मेर विधानसभा चुनावों में दो लाख बतीस हजार दो सौ उनतीस मतदाता है जिसमे पुरुष मतदाता एक लाख बाईस हजार आठ सौ तीन तो महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख नो हजार चार सौ छब्बीस है। इस बार विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात बढ़ा है गत चुनाव में जंहा 883 था इस बार बढ़कर 891हो गया।।

*गत चुनाव में मृदुरेखा बनी तारणहार*

गत चुनाव में भाजपा की डॉ प्रियंका चौधरी और कांग्रेस के मेवाराम जैन के बीच तीसरी ताकत के रूप में निर्दलीय श्रीमती मृदुरेखा मैदान में थी।।भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी अपने स्वजातीय वोट मिलने के यटी आत्मविश्वास के कारण पिछड़ गई।।21 हजार जाट वोट मृदुरेखा ने लेकर एक तरह से प्रियंका को हरा दिया। जाट वोट के बिखराव का फायदा मेवाराम जैन को मिला वो लगातार दूसरी बार चुनाव जीते। प्रियंका की हार में भाजपा के ही नेताओ का खुला हाथ था।।जाट वोट के अतिरिक्त उन्हें अन्य समाजो से खुलकर वोट मिले।।मेवाराम जैन के व्यक्तिगत प्रभाव के चक्रव्यूह को प्रियंका भेद नही पाई।।अतिआत्मविश्वास उन्हें ले डूबा।साथ ही सहयोगियों की सलाह को दरकिनार करना उन्हें भारी पड़ा।

*इस बार मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होगा*

इस बार विधानसभा चुनावों में अभी उम्मीदवारों की स्थति स्पस्ट नही है। कांग्रेस में वर्तमान विधायक मेवाराम जैन और उदय हुए सितारे आज़ाद सिंह राठौड़ के बीच टिकट को लेकर कशमकश है।।मेवाराम जैन टिकट के कई मोर्चो पर कमज़ोर साबित हो रहे उन्हें स्थानीय कांग्रेस नेताओं का समर्थन नही मिल रहा ।।तो आज़ाद सिंह के पास खोने को कुछ नही है।गत दो सालों में आज़ाद सिंह ने क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई खासकर युवाओ के बीच उनको शानदार छवि है तो स्थानीय कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह के समर्थन में। मेवाराम जैन को भी कमतर आंकना भूल होगी।।
भाजपा के पास उम्मीदवारों के रूप में सीमित नाम है।।डॉ प्रियंका चौधरी, पीयूष डोशी, कर्नल सोनाराम चौधरी ,प्रबल दावेदार है।।प्रियंका चौधरी राजनीति में अपनी पकड़ साबित नही कर पाई गत पांच सालों में।।प्रियंका पर मतदाताओ का आरोप है कि जिन लोगो ने चुनाव में उन्हें वोट नही किये उन्हें तवज्जो देती रही।जातिवाद के आरोप भी है। गत बार उन्हें गैर जाट वोट बड़ी तादाद में मील गए थे मगर इस बार गैर जाट मतदाताओं की नाराजगी उन्हें बेहद कमजोर करती है। प्रियंका की राजनीति बयानों में बचकानी हरकतों और उनके पास कोई सही सलाहकार नही होने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।उनके द्वारा विभिन समाजो पर की गई टिपानिया भी उनके खिलाफ जाएगी।।

भाजपा से पीयूष डोशी भी सशक्त दावेदार है।।अमूमन बाड़मेर सीट पर महाजन जाति के नेताओ का दबदबा रहा है।।वृद्धि चंद जैन और मेवाराम जैन इसके उदाहरण है।।भाजपा के पास जैनों में कोई दमदार चेहरा नही है।।पीयूष डोशी के पारिवारिक राजनीति पृष्टभूमि उनके लिए रामबाण है।।भगवान दास डोशी विधायक रह चुके है।डोशी परिवार की क्षेत्र में विभिन समाजो में अच्छी पकड़ है।पीयूष वर्तमान में बूथ समिति के जिला संयोजक है।।वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को सफल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।।पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओ से उनकी नजदीकियां उन्हें मजबूती दिलाती है।।भाजपा से ही कर्नल सोनाराम बाड़मेर से टिकट के प्रयासो में लगे है।।उन्हें कितनी सफलता मिलती है यह भबिष्य के गर्भ में है।।

भाजपा में चोंकाने वाला नाम भी आ सकता है। सूत्रों की माने तो इस सीट पर भाजपा नए चेहरे की तलाश में है।।भाजपा की सर्वे रिपोर्ट में बाड़मेर क्षेत्र में बेहद कमजोर स्थिति आंकी गई है।।भाजपा के पास मजबूत दावेदार नही है ऐनवक्त स्वामी प्रतापपुरी पर भी दांव खेला सकती है भाजपा।।

जैसलमेर नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण में स्थित बारानी भूमि आवंटन के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने दी षिथिलता जिला कलक्टर को किया आवंटन के संबंध में अधिकृत

  जैसलमेर नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण में स्थित
बारानी भूमि आवंटन के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने दी षिथिलता
जिला कलक्टर को किया आवंटन के संबंध में अधिकृत

     जैसलमेर, 05 अक्टूबर। उपनिवेषन विभाग राजस्थान,जयपुर द्वारा इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण में स्थित बारानी भूमि के आवंटन पर लगी रोक को हटा दी गई है एवं उसमें षिथिलता भी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर जैसलमेर ओम कसेरा ने इस संबंध में राजस्व सचिव से वार्ता कर बारानी भूमि के आवंटन के सम्बन्ध में आ रही पेचेदगियों के निराकरण का आग्रह किया ताकि जिले के भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन का अवसर मिले। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन के सम्बन्ध में षिथिलता प्रदान की गयी है।
       संयुक्त शासन सचिव, उपनिवेषन विभाग महेष प्रकाष शर्मा ने जिला कलक्टर जैसलमेर को पत्र प्रेषित कर भूमि आवंटन के संबंध में प्रदान की गई षिथिलता के बारे में अवगत कराया एवं बताया कि जिन क्षेत्रों के निवासियों के लिए पषुपालन एक व्यवसाय है तथा उन क्षेत्रों में पड़त ,बारानी सिवाय चक भूमि जिस पर बरसात में घास एवं अन्य वनस्पति उगती है जो पशुओं के चराई में काम आती है , के साथ ही चारागाह ,ओरण संबंधी भूमिकों का आवष्यकतानुसार आरक्षण कर शेष भूमियों के आवंटन की कार्यवाही करावें जिसके लिए उनको अधिकृत किया गया है।
       इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों की भूमि जो मिट्टी ,रेत का कटान रोकने के लिये तथा सिंचित भूमि की सुरक्षा के लिए आवष्यक है, ऐसी भूमियों के संबंध में जिले में पदस्थापित कृषि व जल संसाधन ,पषुपालन ,गौपालन विभाग ,काजरी के जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित की जाकर कृषि योग्य भूमियों का चिन्हीकरण कर आवंटन के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही के लिये भी जिला कलक्टर जैसलमेर को अधिकृत किया गया है।
       जिला कलक्टर कसेरा ने इसके संबंध में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे चारागाह ,ओरण संबंधी ऐसी भूमियों का चयन कर आरक्षण की कार्यवाही शीघ्र करावें एवं इसके बाद आवंटन योग्य बारानी भूमियों का चिन्हीकरण कर आवंटन की कार्यवाही भी शीघ्र प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में भूमिहीन किसानों से आवेदन-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।

                                                --000--

जैसलमेर,जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन

 जैसलमेर,जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन
     

जैसलमेर, 05 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर स्वीप कार्यो के सुसम्पादन ,पर्यवेक्षण एवं निर्देषन के लिए जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। आदेष के अनुसार स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर होगें एवं जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होगें। इस कमेटी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर ,पोकरण ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास ,जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) सहायक निदेषक जन सम्पर्क ,आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर ,अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ,समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र जैसलमेर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
       यह कमेटी जिला स्तरीय स्वीप कोर मतदाता जागरुकता के लिए आयोजित गतिविधियों के लिये अपने सुझावों के साथ-साथ निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार गतिविधियाॅं सम्पादित करेगी।
----000----
बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रेक्टिसेज अवार्ड -2018 के नामांकन-पत्र भिजवाएंॅं
     जैसलमेर, 05 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रेक्टिसेज अवार्ड -2018 के लिए निर्देषित किया गया है। इसके अन्तर्गत चार श्रेणियाॅं होगी जिसमें नम्बर 1 श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिए होगी जिसमें भी तीन श्रेणियाॅं होगी उसमें सामान्य श्रेणी पुरस्कार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक के लिए ,विषेष पुरस्कार इन अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य के लिए ,श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार राज्य जिसने निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन किया है को दिया जाएगा। श्रेणी नम्बर 2 राष्ट्रीय सीएसओ पुरस्कार किसी सीएसओ संगठन अथवा व्यक्ति द्वारा स्वीप के अन्तर्गत उत्कृष्ठ नवाचारों के लिये ,श्रेणी नम्बर 3 सरकारी विभाग ,एजेंसी /सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जिसमें सुगम निर्वाचन सहित स्वीप के अन्तर्गत निर्वाचन सहभागिता बढाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। श्रेणी नम्बर 4 में श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिए वार्षिक राज्य पुरस्कार दिया जाएगा।
       अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जोगाराम ने बताया कि पुरस्कार की समस्त श्रेणियों के अन्तर्गत जनवरी 2018 से दिसम्बर 2018 तक की निर्वाचन संबंधी उपलब्धियों/नवाचारों को ही सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने पुरस्कार के चयन के आधार की जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य श्रेणी में पुरस्कार निर्वाचन प्रबंधन ,सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग ,मतदाता सूची प्रबंधन ,सुगम निर्वाचन ,मतदाता षिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता ,सुरक्षा प्रबंधन व नवाचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन पर रहेगा। इसी प्रकार विषेष पुरस्कार के लिए चयन का आधार भी यही रहेगा। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चयन का आधार स्वीप के अन्तर्गत निर्वाचन सहभागिता को बढ़ाए जाने के लिए विभिन्न नवाचारों पर होगा।
       उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिये नामित होने पर सम्बन्धित अधिकारीगणों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आयोग के समक्ष प्रजेन्टेषन देना होगा जिसकी आयोग द्वारा समीक्षा की जाएगी। इन पुरस्कारों के नामांकन के लिए उत्कृष्ठ कार्यो को भी शामिल किया जावें जिसमें विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम ,2018 ,नेषनल इलेक्षन क्वीज ,द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 ,मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण ,परस्पर संवादात्मक स्कूल वचनबद्धता माह जनवरी से जुलाई ,2018 एवं अन्य कोई निर्वाचन संबंधी गतिविधी हो।
       उन्होंने बताया कि श्रेणी 1,2,3 के लिए 15 अक्टूबर ,2018 तक के लिए नामांकन भिजवाया जाना सुनिष्चित करें जबकि श्रेणी 4 के लिए नामांकन पृथक से 15 नवम्बर ,2018 तक भिजवाया जाना सुनिष्चित करें। समस्त नामांकन भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रपत्र में ही प्रेषित किया जाना सुनिष्चित करें।
                                         --000--


बाड़मेर रविवार को मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान

बाड़मेर रविवार को मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान


बाड़मेर, 5 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे समस्त मतदान केन्द्रांे पर रविवार को  विशेष अभियान आयोजित होगा।
         उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष अभियान आयोजित होगा। इसके तहत बीएलओ मतदान केन्द्रांे पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर आम नागरिकों के लिए अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से रह गया हो अथवा संशोधन या विलोपन करना हो तो संबंधित व्यक्ति से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन कर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सुपरवाइजरांे एवं एईआरओ को मतदान केन्द्रांे विशेष अभियान का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जांच कर टिप्पणी सहित भिजवाने के लिए कहा गया है।
परीक्षा आयोजन के लिए आयोग के निर्देशानुसार समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें
- उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। ताकि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से परीक्षा का आयोजन हो सके। समन्वयक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए नियुक्त फ्लाइंग स्कवायर्ड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक के दौरान यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय पर 29 केन्द्रांे पर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए नियुक्त किए गए कार्मिक पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि  परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस कर्मियों का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण करती रहेगी। इस दौरान लक्ष्मीनारायण जोशी ने प्रोजेक्टर के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिक अभिजागर, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी अपने मोबाइल फोन प्रश्न पत्र पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच ऑफ कर जमा करवा दें। इसी तरह परीक्षार्थियांे को प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो परिचय पत्र को छोडकर अन्य किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ मंे लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोड़कर मोबाइल फोन की पूर्णतया मनाही है। वहीं परीक्षार्थियों को हाथ घड़ी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक के दौरान स्कवायर्ड दल के अधिकारी, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे।
अवांछित सामग्री पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्यवाहीः उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के दौरान केन्द्रो पर मोबाइल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास इस तरह की अवांछित सामग्री पाई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कार्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं समस्त प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक परीक्षा के रूप में ली जा रही है, इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलकुलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर उपलब्ध नहीं करवाएं जाएंगे और न ही उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।
उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए हैल्पलाईन कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं।
             उप जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के निर्देशानुसार रविवार को उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 जिला मुख्यालय पर स्थित 29 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष 02982-220007 स्थापित किया गया हैं जो 6 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।
नए पदस्थापित कार्मिकांे की आईडी के लिए आनलाइन आवेदन करने के निर्देश
बाड़मेर, 5 अक्टूबर। विद्यालयांे एवं सरकारी कार्यालयांे मंे नए पदस्थापित कार्मिकांे की आईडी जारी करने के लिए डीडीओ आईडी से आनलाइन आवेदन सबमिट कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को सूचित करें। ताकि कार्मिकांे की आईडी एप्रूव की जा सके।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि एम्पलाई आईडी बनने के साथ नए कर्मचारियांे के प्राण नंबर जारी करने के लिए  Annexure S5 and CSRFआवेदन पत्र एनपीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित करवाकर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बाड़मेर मंे जमा करवाएं। ताकि कर्मचारी के प्राण नंबर जारी करवाए जा सके। उन्हांेने बताया कि किसी भी कर्मचारी को ई-प्राण जारी नहीं करवाना है। क्योंकि ई प्राण जारी करवाने से कर्मचारी की कटौती राशि उनके खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। उनके मुताबिक जिन कर्मचारियांे ने 1 अक्टूबर 2018 से पहले ई प्राण जारी करवाया है इसके उपरांत आईएसएस-1 फार्म भरकर जमा नहीं करवाया है, ऐसे कर्मचारी आईएसएस-1 फार्म जमा करवाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खाते मंे कटौती राशि अपलोड नहीं हो पाई है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारी एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।

 

बाड़मेर गैंगरेप के तीन आरोपी हिरासत में,खाना बनाने वाली के साथ किया गैंगरेप

बाड़मेर गैंगरेप के तीन आरोपी हिरासत में,खाना बनाने वाली के साथ किया गैंगरेप

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कुछ दिन पहले एक विधवा महिला को खाना बनाने के लिए घर पर बुलाकर उसके साथ तीन मित्रो द्वारा गैंगरेप की गहनता मेंआज  पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जल्द चलन पेज़ह कर पीड़ित के न्यायालय में बयान दर्ज करवा दिए जाएंगे।घटना महावीर नगर की है।।

जैसलमेर ग्रामपंचायत कनोई में रिक्त उपसरपंच पद पर संपन्न हुए चुनाव में श्रीमती सुगनों कंवर हुई र्निविरोध निर्वाचित घोषित

जैसलमेर ग्रामपंचायत कनोई में रिक्त उपसरपंच पद पर संपन्न हुए
चुनाव में श्रीमती सुगनों कंवर हुई र्निविरोध निर्वाचित घोषित

       जैसलमेर, 05 अक्टूबर। जिले की पंचायत समिति सम की ग्र्रामपंचायत कनोई में रिक्त उप सरपंच पद के लिए शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान श्रीमती सुगनों कंवर को कनोई पंचायत वृत के उत्कृष्ठ कार्यो के लिए उप सरपंच के रुप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
       उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायत समिति सम , ग्रामपंचायत कनोई के उप सरपंच निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी सुनील कुमार बोहरा ने ग्रामपंचायत कनोई के लिए श्रीमती सुगनों कंवर को उप सरपंच के रुप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर उन्हें ’’ निर्वाचन का प्रमाण-पत्र ’’ परिदत किया गया।
       इस अवसर पर कनाई सरपंच चुतराराम प्रजापत ,मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीना ,गांव के वार्डपंच और मौजीज लोग भी मौजूद थे।
                                         --000--



बाड़मेर गाडी किराये पर लेकर समदडी हल्का में पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चालक से कार को लुटकर ले जाने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार

बाड़मेर गाडी किराये पर लेकर समदडी हल्का में पिस्टल से गोली मारने की धमकी देकर चालक से कार को लुटकर ले जाने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफतार
           

परिवादी श्री चन्द्रभानसिंह बांकावत पुत्र श्री मोहनसिंह बांकावत जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी मोहम्मदपुरा पीएस रामगढ पंचवारा जिला दौसा ने दिनांक 26.09.2018 को पुलिस थाना समदड़ी मे प्रकरण दर्ज करवाया कि वह जयपुर शहर में अपनी गाडी नम्बर त्श्र 29 ज्। 2315 को ओला एवं उबेर कम्पनी में चलाता है। दिनांक 26.9.2018 को दो शक्सो द्वारा गाडी को जयपुर से जोधपुर के लिये किराये पर बुक किया था तथा पाली से आगे जोधपुर हाईवे से समदडी की तरफ जाने वाले सिंगल रोड पर पेशाब करने का बहाना करके उक्त दो शक्सो द्वारा निचे उतर कर परिवादी को गोली से जान से मारने की धमकी देकर गाडी के पिछे की सीट पर बिठाया तथा वहां से गाडी को लेकर गांव पारलू से आगे आकर फिर उक्त दोनो शक्सो द्वारा जान से मारने की धमकी देकर गाडी से निचे धक्का देकर गाडी को लूटकर ले गये। जिस पर प्रकरण संख्या 145 दिनांक 26.09.2018 धारा 392/34, 120बी भादंस थाना समदडी पर प्रकरण दर्ज किया जाकर जिले में नाकाबंदी करवाई जाकर अज्ञात मुलजिमानो की तलाष शुरू की गई।
             ताबाद उक्त दोनो शक्सो द्वारा दिनांक 27.09.2018 पुलिस नाकाबन्दी के डर से उक्त गाडी को बालोतरा से सांचैर जाने वाले मेगा हाईवे पर कालूडी गांव से आगे मरुधर गार्डन रेस्टोरेन्ट पर लूटी गई कार को छोडकर भागने पर गाडी नम्बर आरजे 29 टीए 2315 को प्रकरण में जब्त किया गया। उक्त दोनो शक्सान खेताराम पुत्र लालाराम जाति प्रजापत (कुम्हार ) उम्र 26 साल निवासी नोखडा पुलिस थाना रागेश्वरी जिला बाडमेर एवं मनोहरलाल पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल पैशा पढाई निवासी साकड पुलिस थाना सांचैर जिला जालोर को पचपदरा पुलिस द्वारा प्रकरण संख्या 164/2018 धारा 379 भादंस पुलिस थाना पचपदरा में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। दौराने तफतीश प्रकरण संख्या 145 दिनांक 26.09.2018 धारा 392/34, 120बी भादंस थाना समदडी की घटना कबूल करने पर मुलजिम खेताराम एवं मनोहरलाल को उप कारागृह बालोतरा से पुलिस थाना समदड़ी द्वारा प्रोडेक्सन वारन्ट से प्राप्त कर बापर्दा गिरफतार किये गये। गहनता से पूछताछ की जाकर वाहन की चाबी, मुस्तगिस का मोबाईल फोन एवं वाहन के कागजात की फाईल बरामद की गई है। मुलजिमान द्वारा पुलिस थाना सदर जिला बाडमेर हल्का में भी इसी प्रकार की घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिनसे गहन पुछताछ की जा रही है।
  

बाड़मेर ट्रक में छुपाकर ले जा रहे अवैध शराब व बीयर से भरे 675 कार्टून जब्त करने में सफलता, एक मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर ट्रक में छुपाकर ले जा रहे अवैध शराब व बीयर से भरे 675 कार्टून जब्त करने में सफलता,     एक मुलजिम गिरफ्तार
 

   बाड़मेर  मनिष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.10.2018 को श्री सुमेरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाड़ा जिला सिरोही से मिली मुखबीर ईतला पर श्री् हरचंद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय जाब्ता द्वारा थाना के सामने नाकाबन्दी के दौरान वाहन त्श्र 19 2ळ 0562 को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो गाडी के अन्दर अरण्डी के चारे की बोरिया के नीचे छुपाकर रखी अवैध हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब डब्क्व्ॅम्स्स्ै छव् 01 ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 175 कार्टुन, त्व्ल्।स् ।त्डै त्म्।स् ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 250 कार्टुन, म्टम्त्ल्क्।ल् ळव्स्क् ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 150 कार्टुन, त्व्ल्।स् ब्भ्।स्स्म्छळम् ॅभ्प्ैज्ञल् की बोतलो से भरे कुल 50 कार्टुन, भ्।ल्ॅ।त्क्ै 5000 ैज्त्व्छळ ठम्म्त् के कैन से भरे कुल 45 कार्टुन,  तथा भ्।ल्ॅ।त्क्ै 5000 ैज्त्व्छळ ठम्म्त् के कैन के 05 कार्टुन इस प्रकार कुल 675 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद कर वाहन चालक लाधुराम पुत्र खियाराम जाति विष्नोई निवासी सियागो की बेरी आलेटी पुलिस थाना धोरीमना को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर  आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु द्वारा किया जा रहा है।
विशेष टीम के सदस्य
01. श्री हरचन्दराम उनि श्री रामचन्द्र हैड कानि.709
02. श्री रमेष कुमार कानि. 594
03. श्री मनोहर लाल कानि. 1022
04. श्री देवाराम कानि. 487
05. श्री सीयाराम कानि.1334
06. श्री विक्रमसिंह कानि.1330
07. श्री प्रेमाराम कानि 861