शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

आदर्श आचार सहिंता लागु , राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

आदर्श आचार सहिंता लागु , राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान में एक ही चरण में सात दिसंबर को मतदान होगा. तीन दिन बाद 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.  चुनावों की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के लागू होने के साथ ही अब सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग पर भी रोक लग गई है.

विधानसभा चुनाव 2018 : राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के तारीख का ऐलान कर दिया. राजस्थान में एक साथ एक ही चरण में सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान के तीन दिन बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग की ओर से चुनावों की तारीख को ऐलान करने के बाद अब चुनावी कार्य में तेजी आएगी.

विधानसभा चुनाव के लिए यह रहेगा कार्यक्रम
विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर से नामांकन शुरू होंगे. प्रत्याशी 19 नवंबर तक कर नामांकन कर सकेंगे. उसके बाद 20 नवंबर को नामांकनों की जांच होगी. 22 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सात दिसंबर को सभी 200 सीटों पर एक साथ मतदान होगा. चार दिन बाद 11 दिसंबर को मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें