शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

अजमेर में बोले मोदी, कहा- राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है, इस बार फिर बीजेपी

अजमेर में बोले मोदी, कहा- राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है, इस बार फिर बीजेपी 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अजमेर में कहा कि पांच साल के शासन के बाद पाई पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना कोई आसान काम नहीं है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर में कहा कि पांच साल के शासन के बाद पाई पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बीजेपी ने कभी इससे मुंह नहीं मोड़ा है. बीजेपी 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की नीति पर काम करने वाली पार्टी है.

modi ajmer के लिए इमेज परिणाम

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से हाल में निकाली गई राजस्थान गौरव यात्रा के समापन पर शनिवार को अजमेर के कायड़ मैदान में आयोजित 'विजय संकल्प सभा' में मोदी ने कहा कि तोड़ना आसान है, लेकिन जोड़ना मुश्किल है. सबको जोड़ने में जिंदगी बीत जाती है. मोदी ने कहा बीजेपी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. पीएम ने प्रदेश में प्रत्येक पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा पर कहा कि इस बार राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है. इस बार यहां फिर बीजेपी आएगी.

चुनाव अभियान का शंखनादइससे पहले अपने निर्धारित समय पर अजमेर पहुंचे मोदी ने कायड़ मैदान में आयोजित 'विजय संकल्प सभा' में मंच पर पहुंचकर जनता का अभिवादन किया. गौरव यात्रा के समापन पर आयोजित इस सभा को संबोधित कर मोदी ने बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया. सभा में तीन लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. पीएम मोदी का मंच पर सीएम राजे ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. वहीं वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने मोदी को राजस्थानी साफा पहनाया.


सीएम ने पीएम के सामने रखा रिपोर्ट कार्डसीएम राजे ने अपने संबोधन में 'चैम्पियन ऑफ द अर्थ' अवार्ड मिलने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड उनके सामने रखा. राजे ने केन्द्र व राज्य की किसान, महिला, बिजली, पानी व सड़कों से जुड़ी योजनाओें का जिक्र करते हुए इनकी सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

एयरपोर्ट पर राजे ने की अगवानीपीएम मोदी सुबह दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंचे थे. जयपुर में एयरपोर्ट पर सीएम राजे ने पीएम की अगवानी की. थोड़ी ही देर बाद मोदी व सीएम राजे हेलीकॉप्टर से अजमेर रवाना हो गए. पीएम मोदी अजमेर से वापस हैलीकॉप्टर से जयपुर पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए.


सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, रोडवेजकर्मियों की धरपकड़पीएम मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. अजमेर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. दूसरी तरफ मोदी की सभा का आंदोलनरत रोडवेजकर्मियों के विरोध के ऐलान को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी से अलर्ट मोड पर रहा. रोडवेजकर्मियों की रणनीति को देखते हुए आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेताओं की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शुक्रवार रात से ही छापामार कार्रवाई शुरू कर थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें