गुरुवार, 22 मार्च 2018

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण में 24 मार्च तक तकनीकी एवं



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण में 24 मार्च तक तकनीकी एवं
वित्तीय स्वीकृति जारी करावें:-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 22 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण की चर्चा करते हुए संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिए कि इस अभियान में अभी तक जिन कार्यो की तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है उन कार्यो की 24 मार्च तक वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यो को चालु कराने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को महानेरगा योजना में 25 प्रतिषत से अधिक कार्य मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत लेने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्मयंत्री जल स्वावलंबन अभियान (ग्रामीण) तृतीय चरण व बीएडीपी की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा के साथ ही विकास अधिकारी एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने सभी कार्यकारी एजेन्सी अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को शीघ्र चालू कर 20 जून 2018 तक पूर्ण करावें। उन्होंने इस अभियान के कार्यो पर जिलाधिकारियों का प्रत्येक गुरुवार श्रमदान कराने की व्यवस्था करने के साथ ही अच्छे कार्यो की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाकर उसका प्रलेखन तैयार कराने के कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए।

25 मार्च तक पूर्णता प्रमाण-पत्र पेष करें

उन्होंनंे इस दौरान बीएडीपी के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को निर्देष दिए कि वर्ष 2016-17 में जितने कार्य पूर्ण हो चुके है उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र व जो कार्य प्रगति पर है उन कार्यो का उपयोगिता प्रमाण-पत्र 25 मार्च तक गंभीरता के साथ पेष करावें। उन्होंने बीएडीपी योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 की कार्ययोजना 31 मार्च तक पेष करने के निर्देष दिए।

उन्होंने सम ग्रामपंचायत में वर्ष 2016-17 में बीएडीपी में 58 लाख रुपए के जो कार्य स्वीकृत हुए है जो अभी तक चालू नहीं हुए है उसे जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करावें व ग्रामसेवक को नोटिस जारी करें साथ ही उसे हिदायत दें कि यदि वह तीन दिवस में कार्य चालू नहीं करता हैं तो कमेटी गठित करके कार्य को चालू करावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जिने कार्यो की जी.ओ.टैकिंग आॅनलाईन नहीं हो रही है उन कार्यो की आॅफलाईन स्वीकृति जारी करने के लिये उच्च स्तर से मार्गदर्षन प्राप्त करावें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में समय पर हो भुगतान

जिला कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे समय पर किष्तों के भुगतान करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने वर्ष 2017-18 के सभी आवासों की स्वीकृति जारी करने के निर्देष दिये।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान तृतीय चरण (ग्रामीण) में कार्यकारी एजेन्सी द्वारा स्वीकृत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे जिन कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी हो गई है उन कार्यो को तत्काल ही चालू करावें एवं साथ ही कार्य की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने मौके पर चालू हुए कार्यो का निरीक्षण कराने के निर्देष दिए।

-----000----

राजस्थान दिवस समारोह-2018

‘‘ राजस्थान दिवस मैराथन मषाल दौड ’’ शुक्रवार को , सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

दौड़ के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता जरुरी

जैसलमेर, 22 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समारोह - 2018 कार्यक्रमों की कडी में 23 मार्च शुक्रवार को प्रातः 7ः30 बजे इण्दिरा इण्डोर स्टेडियम से जिला मुख्यालय पर ’’ रन फाॅर राजस्थान ‘‘ मैराथन मषाल दौड का आयोजन होगा। इस मषाल दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि यह मैराथन मषाल दौड़ फ्लेग आॅफ से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्वर्ण नगरी के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधपुर रोड़ स्थित नगरपरिषद चुंगी नाका पर जाकर समाप्त होगी। उन्होंने जिले के जनप्रतिधियों के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों व नगरवासियों से आह्वान किया कि वे इस मषाल दौड़ में अपनी सहभागिता दर्ज करावें। पुलिस विभाग एवं सीमा सुरक्षा बल के 50-50 जवान या खिलाडी इस मसाल दौड में इन्दिरा स्टेडियम से चूंगीनाका जोधपुर रोड तक साथ रहेंगें। इण्डोर स्टेडियम में इस मषाल को मुख्य अतिथि से प्राप्त कर जैसलमेर विधायक, नगर विकास न्यास, सभापति नगरपरिषद, जिला प्रमुख, पुलिस अधीक्षक द्वारा मषाल को होटल रंग महल तक ले जाएगें।

यह मषाल दौड़ इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से होटल रंगंमहल से मषाल कमांडेन्ट बाॅर्डर होमगार्ड, एमडी होटल रंगंमहल, हेरीटेज एवं गोरबन्ध पैलेस के स्टाफ के साथ बीएसएफ तक आयेंगंे एवं खेल छात्रावास के धावक साथ रहेंगें। बीएसएफ गेट पर कमाण्डेट एवं उनके अधिकारी मषाल लेकर न्याय काॅलोनी तक जायेगें। वहां पर यह मसाल जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अधिवक्ता को सौपंेगे एवं वे वहा से डाइट तक मसाल लायेंगंे एवं प्रार्चाय डाईट को सौपेंगे।

वहा से डाईट के प्रार्चाय व स्टाॅफ मसाल लेकर रिजर्व पुलिस लाईन मुख्य गेट तक आयेंगे वहां पर मसाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपेंगे एवं वहा से पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मसाल लेकर मूमल टूरिस्ट बंगलों तक लायेंगे एवं वहा पर मैनेजर टूरिस्ट बंगलों एवं मैनेजर जवाहर निवास पैलेस, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीएचडी को सौपेंगे एवं वे वहां से मसाल लेकर जिला कलक्टर कार्यालय तक आयेंगे। यहां पर यह मसाल अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रहण करेंगे एवं कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कर्मचारी इसे लेकर उच्च माध्यमिक विधालय तक आयेंगें एवं वहां पर जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को सौपंेगे जहां से मसाल लेकर हनुमान चैराहा पर आयेंगें।

हनुमान चैराहा पर सहायक निदेषक जनसम्पर्क के नेतृत्व में मीडियाकर्मा मषाल को लेकर गांधी चैक तक ले जायेंगें तथा वहां पर मसाल मंदिर पैलेस के आगे पूर्व महारावल को सौपंेगे तथा यह मसाल लेकर छंगाणी पाडा मोड तक ले जायेंगे। छंगाणी पाडा मोड से समाजसेवी जिंदानी चैक तक ले जायेंगे। वहां से यह मषाल लाॅयन्स क्लब, राॅटरी क्लब के पदाधिकारियों को सौपंेगे एवं वे वहां से गौपा चैक तक ले जायेगे। गौपा चैक से मसाल समस्त जनप्रतिनिधि ,पार्षदगण शामिल होंगें एवं इसको लेकर मोतीमहल तक जायेंगें वहां पर मिस्टर डेजर्ट को सौंपेंगे एवं इनके साथ लोक कलाकार व पर्यटन विभाग के अधिकारी रहेंगें। वहा से इसको लेकर सत्यदेव व्यास सर्कल तक ले जायेगंे। यहां पर समस्त खेल संघो के पदाधिकारी, सभी बैंको के मैनेजर मषाल लेकर गडीसर चैराहा तक जायेंगे एवं वहां पर एनरकोन एवं सुजलोन के पदाधिकारी व कर्मचारी बाडमेंर चैराहा तक जायेंगे।

यहां से मुख्य अभियंता इगानप, प्राचार्य काॅलेज, केन्द्रीय बस डिपो के अधिकारी कर्मचारी मषाल को लेकर गिरधर पेट्रोल पंप तक ले जायेंगें एवं वहां से इसको प्रार्चाय आईटीआई व उसके स्टाफ रेल्वे स्टेषन तक जायेंगं वहां पर स्टेषन मास्टर एवं कर्मचारी इस मसाल को लेंगे एवं वहां से डीआडीए काॅलोनी तक ले जायेंगें । वहां पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय को सौपंेंगे तथा वे वहां से इस मसाल को उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ प्रथम के अधिकारी व जवान लेकर नगर पालिका चुगीनाका तक ले जायंेगे। वहां से यह मषाल लेकर संभाग स्तर पर खेल छात्रावास के खिलाडी व प्रषिक्षक बस द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-----000-----

शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 31 मार्च तक आमंत्रित
जैसलमेर, 22 मार्च। राजस्थान राजस्व मण्डल (षपथ आयुक्तों की नियुक्ति )नियम, 1970 के तहत जैसलमेर में स्थित राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ-पत्रों के प्रमाणीकरणके लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति आगामी एक अप्रेेल ,2018 से 31 मार्च ,2019 तक की समयावधि के लिये की जानी है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शपथ आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में आवेदन-पत्र 31 मार्च ,2018 तक व्यक्तिषः अथवा डाक से आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में प्रस्तुत करने होगें। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अभिभाषक अपने प्रार्थना-पत्र में स्थान विषेष, वर्ष एनरोलमेंट नम्बर आदि की फोटोप्रति सहित तथा यदि गत वर्षो में शपथ आयुक्त का कार्य किया हो तो उसका भी स्पष्ट उल्लेख प्रार्थना-पत्र में अवष्य करें। यदि आवेदनकर्ता को गत वर्ष जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर द्वारा शपथ आयुक्त नियुक्त किया गया था तो उनके द्वारा शपथ आयुक्तों के नियम 7 के तहत रखे जाने वाले रजिस्टर को भी पेष करना होगा। उल्लेखनीय है कि निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

---000---

ग्राम पंचायत कुण्डा में रात्रि चैपाल आज

जिला कलक्टर मीना सुनेगें ग्रामीणों की परिवेदनाएं


जैसलमेर, 22 मार्च। ग्राम पंचायत कुण्डा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 23 मार्च को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगें एवं उनका समाधान करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने कुण्डा पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर जारी कराने के निर्देष
जैसलमेर, 22 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट कैलाष चन्द मीना ने उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को निर्देषित किया है कि जिन शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर जारी नहीं किए गए है उन्हें तत्काल यूनिक नम्बर जारी करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना पोर्टल पर शस्त्र अनुज्ञापत्रों का डाटा अपलोड करने की तिथि 31 मार्च 2018 तक बढा दी जाना प्रतिवेदित की गई है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करावें।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय से जारी नवीनीकृत अनुज्ञापत्र धारी एवं उपखण्ड कार्यालय द्वारा फार्म 4 में टोपीदार गन के जारी अनुज्ञापत्रधारी जिन्होंने अभी तक यूनिक आईडी नम्बर जारी करवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया वे कार्यालय में सम्पर्क कर यूनिक नम्बर जारी करवाए जाने की कार्यवाही समयावधि में करावंे।

----000----

इंदिरा गांधी नहर परियोजना से पानी की चोरी रोकने

के लिए गठित उडन दस्त पूर्ण सतर्कता से कार्य करें

जैसलमेर, 22 मार्च। जिले में 29 मार्च से 2 मई तक नहर बन्दी के दौरान पोण्डिग, पेयजल के भण्डारण एवं आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने के लिए नहर तथा नहर के आस-पास की डिग्गियों/टांकों व अन्य स्थलों पर पेयजल का संग्रहण किया जाएगा एवं वहां से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर पानी संग्रहण स्थलों एवं नहर से पानी की चोरी को रोकने के लिए पूर्व में गठित 3 उडन दस्ते को नहर बन्दी के दौरान पानी की चोरी किसी भी सूरत में न हो इसके लिए पूर्ण सतर्कता से कार्य संपादित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार रामगढ-सम क्षेत्र (सागरमल गोपा शाखा) में पानी की चोरी को रोकने के लिए उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू को इस उडन दस्ते का प्रभारी लगाया गया है जिनके अधीन 14 अधिकारी कार्य करेगें। इसी प्रकार मोहनगढ क्षेत्र (सागरमल गोपा शाखा) के लिए तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी को प्रभारी लगाया है इनके अधीन भी 12 अधिकारी कार्य करेगें। इसी प्रकार नाचना क्षेत्र के लिए उपायुक्त उपनिवेषन नाचना नरेन्द्र कुमार चैधरी को उडन दस्ते का प्रभारी लगाया है इनके अधीन भी 16 अधिकारी कार्य करेगें।

उन्होंने उडन दस्ते के प्रभारी के साथ ही दल में लगाए गए अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने कार्य क्षेत्र में नहर बन्दी के दौरान विषेष रूप से सतर्कता रखेगें एवं इंदिरा गांधी नहर व संग्रहण स्थलों का समय-समय पर भ्रमण व निरीक्षण करेगें एवं पानी चोरी तथा अवैध रूप से पानी निकालने की जांच कर तत्काल रोकथान की कार्यवाही करेगें। प्रतिदिन पेट्रोलिंग किया जाना भी इस दौरान आवष्यक होगा। उन्होंने यह भी निर्देष दिए है कि पानी चोरी मामले पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावें।

----000----

बाड़मेर शाम-ए-कव्वाली मंे साबरी ब्रदर्स देंगे प्रस्तुतियां



बाड़मेर शाम-ए-कव्वाली मंे साबरी ब्रदर्स देंगे प्रस्तुतियां
-राजस्थान दिवस पर 29 मार्च को होगा कव्वाली का आयोजन।

बाड़मेर, 22 मार्च। जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 29 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली का आयोजन होगा। इसमंे साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।

राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने बताया कि कव्वाली कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। फरीद एवं आमीन साबरी ब्रदर्स राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के साथ 50 से अधिक फिल्मांे मंे गीतांे मंे अपनी आवाज की प्रस्तुति दे चुके है। इसमंे फिल्म हीना, परदेस, सिर्फ तुम, परवाना, ये दिल आशिकाना जैसी फिल्में शामिल है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित कार्यशाला 26 मार्च को
-गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाआंे के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना।

बाड़मेर, 22 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस दौरान संभागियांे को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया जाएगा। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे अंतरित की जाती हैं। पात्र लाभार्थियांे को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडांे के अनुसार शेष नकद प्रोत्साहन प्राप्त होगा। ताकि एक महिला को औसतन 6 हजार रूपए मिल सके। उन्हांेने बताया कि इस योजना का उददेश्य नकद प्रोत्साहन के जरिए मजदूरी हानि का आंशिक मुआवजा प्रदान करना है, जिससे महिला बच्चे के जन्म से पहले एवं बाद मंे पर्याप्त आराम कर सके। इसके तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है।

कैसे मिलेगा योजना का लाभः प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भधारण के समय पंजीकरण के मामले मंे 1 हजार रूपए मिलेगी। इसके लिए एमसीपी कार्ड मंे गर्भधारण के समय से पंजीकरण का प्रमाण ,स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी, पदाधिकारी जिसकी रैंक एएनएम से कम नहीं हो, प्रमाणित करवाना होगा। इसी तरह दूसरी किश्त गर्भधारण के छह माह बाद 2 हजार रूपए दी जाएगी। तीसरी किश्त दो हजार देने का प्रावधान है। इसके लिए क्रमशः प्रसव पूर्व जांच का प्रमाण पत्र एवं बच्चे के जन्म को प्रमाण के रूप मंे स्वीकार किया जाएगा।

क्या है इस योजना का उददेश्यः देश मंे प्रत्येक तीसरी महिला कुपोषित है। प्रत्येक दूसरी महिला में एनीमिया है। ये महिलाएं कम वजन के बच्चों को जन्म देती है और अल्प पोषण जन्म से प्रारंभ होकर पूरे जीवन को प्रभावित करता है। आर्थिक सेवा सामाजिक परिस्थितियों के कारण कई महिलाओं को प्रसव के एक दिन पहले तक काम करना पड़ता है और प्रसव के कुछ ही दिन बाद काम पर वापस आना पड़ता है। हालांकि उनका शरीर इस कार्य के लिए कुछ समय उपयुक्त नहीं होता है। इसके चलते शिशुओं को समय पर स्तनपान भी नहीं करा पाती हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से उन महिलाओं के नुकसान की भरपाई-उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना है। केंद्र और राज्य कर्मचारी, किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार पाने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।

लाभार्थियों के चयन के लिए समितियांःलाभार्थियों के चयन के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर समिति के गठन का प्रावधान है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलक्टर, उपाध्यक्ष जिला परिषद सीईओ, सचिव समेकित बाल विकास विभाग के उप निदेशक होंगे। जिले के सांसद, विधायक, सीएमएचओ और आठ अन्य विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे।

बाड़मेर अग्नि पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर अग्नि पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 22 मार्च। संबंधित उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर अग्नि पीडि़तांे को 1 लाख 43 हजार 300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर जोगासर निवासी शकूरखान पुत्र वली खान, नगोणी धतरवालांे की ढाणी निवासी कनाराम पुत्र सताराम, मदरूपोणियो की ढाणी पनावड़ा निवासी आईदानराम पुत्र अन्नाराम, गोदारो की ढाणी, कूंपलिया निवासी दीपाराम पुत्र मगाराम, कोलू निवासी वीरसिंह पुत्र मानसिंह, जूनी आटी निवासी प्रहलादराम पुत्र भीमाराम को 4100-4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह मोराला, कोलू निवासी पोकरराम पुत्र मोटाराम को 8200, धोलू ग्राम पंचायत संतरा निवासी मगसिंह पुत्र शिवसिंह को 18200, माताजी की भाखरी निवासी अमराराम पुत्र फूसाराम को 18200, सवाउ पदमसिंह निवासी सांगाराम पुत्र लूंभाराम को 6200, देवलियाली जोगियो की बस्ती निवासी देवनाथ पुत्र शेरनाथ को 7900, भीलो की ढाणी लालाणा निवासी चन्द्राराम पुत्र मंगलाराम को 10 हजार, गुणेशाराम पुत्र पूंजाराम निवासी राइको की ढाणी को 30 हजार, लच्छाराम पुत्र धनाराम निवासी सिणधरी चारणान को 7900 एवं गंगासरिया निवासी केसाराम पुत्र खेताराम को 12100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

हादसांे के पीडि़तांे को सहायता राशि स्वीकृतः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक अन्य आदेश जारी कर विभिन्न हादसांे मंे मृत्यु होने अथवा घायल होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि जारी की है। आदेश के अनुसार भावना पुत्री रामाराम निवासी गंगासरा, देवीलाल उर्फ देवाराम पुत्र हरचंदराम निवासी गंगासरा, राणीगांव निवासी उकाराम पुत्र फूठाराम, भंवराराम पुत्र चिमाराम निवासी हीराणियो की ढाणी, महबूबखान पुत्र सतार खान निवासी शाह नगर, बोटला पुरोहितान निवासी कूंपसिंह पुत्र भंवरसिंह की सड़क हादसे मंे मृत्यु होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह शंकर पुत्र पदमाराम निवासी सांसी कालोनी, धनाराम पुत्र सुराराम निवासी सांसी कालोनी की टांके की दीवार ढहने से मृत्यु होने पर 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

सिलिकोसिस से ग्रसित श्रमिकांे को 7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर जिले मंे सिलिकोसिस से ग्रसित पांच श्रमिकांे को सात लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाणियावास निवासी छोलाराम पुत्र अमराराम, नवोड़ा बेरा, पाटोदी निवासी मालाराम पुत्र गोरखाराम, सवाउ पदमसिंह निवासी सताराम पुत्र चोखाराम को एक-एक लाख एवं तिरसिगड़ी निवासी खान श्रमिक गिरधारीराम भील की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी कमलादेवी को तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेला 24 को
बाड़मेर, 22 मार्च। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र दांता मंे 24 मार्च को प्रातः 10 से किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि इस मेले मंे कृषकांे के आने-जाने, बस, रेल का वास्तविक किराए का भुगतान किया जाएगा। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कार्यालय की ओर से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि संबंधित सहायक कृषि अधिकारियांे को आत्मा योजनान्तर्गत पुरस्कृत किसानांे, कृषक मित्रांे, लघु एवं सीमांत, अजा, अजजा एवं महिला काश्तकारांे को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

रामनवमी एवं महावीर जयंती के दौरान

शांति एवं कानून व्यवस्था के निर्देश

बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर जिले में राम नवमी एवं महावीर जयंती के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सभी उपखंड अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड मजिस्ट्रेटों को संबंधित क्षेत्र में रामनवमी एवं महावीर जयंती पर्व पर जुलूस एवं आयोजन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्हांेने इन पर्वो पर शोभा यात्रा एवं जुलूस निकाले जाने वाले मार्गो का स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पूर्व में निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त कार्मिकांे की तैनाती कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उनके मुताबिक जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अन्य समूदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने वाले नारे एवं भड़काऊ भाषा का उपयोग नहीं करें, इसकी कड़ाई से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बैठक लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सांसद देवजी पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से की भेंट वार्ताे



सांसद देवजी पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से की भेंट वार्ताे
नईदिल्ली। 22 मार्च, 2018 गुरुवार




सांसद देवजी पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट वार्ता कर माउंट आबू, सुन्धामाताजी, 72 जीनालय भीनमाल, सांचोर पाक बाॅर्डर आने का न्यौता दिया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू आने न्यौता देते हुए बताया माउंट आबू प्राकृतिक खूबसूरती के साथ धार्मिक महत्व का भी केंद्र है। यहां आने वाले सैलानियों का एक बड़ा तबका धार्मिक श्रद्धालुओं का होता है, जो गुरु शिखर, अधर दैवी, देलवाड़ा का प्राचिन जैन मंदिर, अम्बाजी, रसीया बालम, के दर्शनार्थ आते हैं। एवं सुन्धामाता मन्दिर 900 वर्ष पुराना है जो ऊँची पहाड़ियो पर स्थित है जहा पर वर्ष भर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। एवं भीनमाल स्थित 72 जिनालय, सांचैर का पाक बोर्डर, जालोर दुर्ग, तोफ खाना जालोर, आदि धार्मिक एवं रमणिय स्थलों के दर्शनार्थ जालोर क्षैत्र दौरे पर आने का आग्रह किया।

सांसद पटेल ने अपने चर्चा के दौरान संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में कार्यान्वित योजनाओ के उन्नयन की जानकारी देते हुए विकास कार्यो से अवगत करवाया तथा विकास के संदर्भ में उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

बाड़मेर औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श,प्राथमिकता से करें भूखंड आवंटन



बाड़मेर औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श,प्राथमिकता से करें भूखंड आवंटन
-चार स्टोन क्रेशर के विद्युत कनेक्शन काटने एवं पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश।
बाड़मेर, 22 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श के साथ शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे प्राथमिकता से भूखंड आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ा जाए। बैठक के दौरान रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण मंे हितबद्व पक्षकारांे की तामीरांे के अवार्ड का भुगतान करवाने, चौहटन मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि की उपयुक्तता संबंधित रिपोर्ट भिजवाने, शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था के साथ भूखंडांे का आवंटन करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण मंे शहर के पुराने रंगाई छपाई उद्योगांे को प्राथमिकता से भूखंड आवंटन कर उद्योग शिफ्ट करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे ओवर हैंड टैंक संबंधित रिपोर्ट मंगवाने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे सड़क एवं डेªनेज का कार्य करवाने, मोकलसर मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे आवंटित भूमि मंे से निरस्त भूमि की प्रीमियम राशि लौटाने, स्टोन क्रेशर से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम, रीको औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले स्टोन स्लरी के डंपिग यार्ड का चिन्हिकरण, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा मंे औद्योगिक इकाइयांे के वेस्ट पानी को लूणी नदी मंे छोड़ने से रोकने, एसपीवी गठन, खनिजांे के नमूनांे की जांच, गुड़ामालानी औद्योगिक भूमि मंे उद्योग नहीं लगाने वाले उद्यमियांे के भूखंड आवंटन निरस्त करने एवं सेड़वा मंे नमक क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देशः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे एवं आरपीसी को खान एवं उद्योगांे को जारी किए गए पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देशः औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्टोन क्रेशर उद्योगांे से होने वाले वायू प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रक नियमांे की पालना नहीं करने वाले 4 स्टोन क्रेशर उद्योगांे के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

वंचित पात्र परिवारों के लिए अब 16 से 30 अपैल तक आयोजित होंगी ग्राम सभाएं

बाड़मेर, 22 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों में वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित करने के लिये 16 से 30 अप्रैल 2018 तक पुनः ग्राम सभाएं आयोजित होंगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी ने बताया कि पूर्व में जिला स्तर पर विचाराधीन अपीलें एंव प्राप्त नवीन आवेदन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले परिवारों की पहचान एवं जोड़े जाने की प्रक्रिया की शत प्रतिशत पालन करते हुए 5 जून 2018 तक पूर्ण कर राज्य की सूची प्रेषित करने के लिए समस्त जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिलों से प्राप्त सूची को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को राज्य स्तर से सक्षम परीक्षण कर अनुमोदन के उपरान्त प्रस्तुत की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पूर्व में यदि ग्राम सभाएं आयोजित हो गई हो, तो भी उन ग्राम पंचायतों में अन्य छूटे हुए वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमन्त्रित करते हुए पुनः ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का

व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश


बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरूवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को बाइकर्स रैली में शामिल होने वाले वाहन प्रातः 7बजे से पूर्व भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंच जाए। साथ ही उन्होने वाहनों के इन्श्युनेस, फिटनेस सहित सम्पूर्ण डिटेल रखने के निर्देश दिए। उन्होने बाईकर्स रैली के दौरान एम्बुलेन्स इत्यादि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्रिकेट मैत्री मैच के दौरान 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम पर्याप्त सफाई कराने तथा पेयजल, बैठक एवं माइक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र में आयोजित होने वाली राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने विकास यात्रा प्रदर्शनी के दौरान अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के निर्देश ताकि योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होने 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाओं के कार्यक्रम में पेयजल, साउण्ड सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने 27 मार्च को गडरा सर्किल से प्रारम्भ होने वाली राजस्थान दिवस मैराथन दौड के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को सफेद आकडा महाबार रोड महादेव मंदिर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले भक्ति संगीत कार्यक्रम में ख्यातनाम भक्तिसंगीत कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। इसी प्रकार 29 मार्च को राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में साबिर ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के दौरान परम्परागत लोग गीत एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को कव्वाली एवं सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्टेज, बेरिकेटिंग, विद्युत एवं पेयजल, साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, , जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भेराराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मा.सवाईसिंह, खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, व्याख्याता दीपसिंह, होटल व्यवसायी पुरूषोतम खत्री, लोक कलाकार बिहारी पंवार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च

बाडमेर, 22 मार्च। भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस अवधि तक कर जमा नहीं कराने वाले वाहनांे की धरपकड़ की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले को राजस्व अर्जन के लिए 16 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है। अब तक 6 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्हांेने बताया कि भारी वाहनांे का टैक्स जमा कराने के लिए जिला परिवहन कार्यालय मंे अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है। ताकि वाहन स्वामियांे का टैक्स जमा कराने मंे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्हांेने बताया कि परिवहन कार्यालय की ओर से तीन उड़नदस्तांे का भी गठन किया गया है। उनके मुताबिक अब वाहन सीज होने पर आनलाइन टैक्स जमा कराने की रसीद प्रस्तुत करने पर ही वाहन छोड़ा जाएगा। उन्हांेने बताया कि टैक्स का ईग्रास पर आनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

बाड़मेर हनुमान जयन्ती पर षोभायात्रा 22 को सवामणी भोग के साथ उल्लास से मनायेगे हनुमान जयन्ती



बाड़मेर हनुमान जयन्ती पर षोभायात्रा 22 को

सवामणी भोग के साथ उल्लास से मनायेगे हनुमान जयन्ती
बाड़मेर 22 मार्च। हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति की ओर से राम भक्त वीर हनुमान की जयन्ती पर 31 मार्च की षाम को भव्य षोभायात्रा एवं सवामणी भोग का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव कमेटी के कमल सिंहल ने बताया कि 31 मार्च को हनुमान जयन्ती पर भव्य षोभायात्रा विरात्रा वांकल माता मन्दिर प्रागण से प्रारम्भ होगी जो षहर के मुख्य मार्गो से होती हुई सदर बाजार स्थित वीर बालाजी हनुमान मन्दिर पहुंचेगी जहां राम भक्त को सवामणी भोग लगाया जायेगा। सिंहल ने बताया कि षोभायात्रा की तैयारीयां की जा रही है। उन्होने बताया कि इस बार की षोभायात्रा का मुख्य आकर्शण बालाजी महाराज की पालकी होगी जिससे विषेश रूप से तैयार किया जा रहा है। इसके साथ साथ षोभायात्रा को भव्यता देने के लिए घोडे़,गुलाब जल भक्तो पर छिडकने,पुश्प वर्शा,विषेश तौर पर तैयार कराये जा रहे झण्डे होगे साथ साथ ही भक्तो के हाथ सवामणी भोग होगा।

अजमेर 548 दिव्यांगों को उपकरण वितरित



अजमेर 548 दिव्यांगों को उपकरण वितरित
अजमेर, 22 मार्च। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के अन्तर्गत दो दिनों में 548 दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण वितरित किए गए।

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त सचिव श्री सुरेश मेहरा ने बताया कि गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अरूण गर्ग एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सूफियान चौहान ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित कर उनका प्रोत्साहन किया। इन दो दिनों में 42 कृत्रिम पैर, 98 कैलिपर्स, 89 बैसाखियां, 102 ट्रायसाईकल, 75 व्हील चेयर, 66 श्रवण यंत्र, 10 कृत्रिम हाथ, 66 स्टीक आदि उपकरण वितरित किए गए।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, नसीराबाद, पुष्कर एवं किशनगढ़ के समस्त क्षेत्रों के चिन्हित दिव्यांगों को उपकरण दिए जाएंगे। इन क्षेत्रों में चिन्हिकरण से वंचित भी मौके पर अपना चयन करवा सकते है। अजमेर सूचना केन्द्र के प्रदर्शनी हाल में वर्कशाप में कृत्रिम हाथ भी लगवाये जा रहे है। इस दिन मध्यान्ह 12 बजे 25 दृष्टि बाधित व्यक्तियों को ब्लाइन्ड स्टीक का वितरण भी किया जाएगा। जयपुर टीम के श्री सतीश सेन के नेतृत्व में वर्कशाप में सराहनीय कार्य किया।

पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित
अजमेर, 22 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले में सोनोग्राफी मशीनों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण पर चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि बैठक में नवीनीकरण, मशीन स्थानान्तरण तथा क्रय करने के दो-दो प्रकरणों पर विचार विमर्श कर नियमानुसार निस्तारित किया गया।

इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, उप निदेशक डॉ. वंदना चौधरी, डॉ. अजय सिंह राठौड़, डॉ. नीता यादव एवं समन्वयक श्री ओमप्रकाश टेपण उपस्थित थे।



जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 22 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले के औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई।

श्री शर्मा ने कहा कि रीको के स्थानीय प्रबंधक एवं औद्योगिक क्षेत्र एसोएिशन आपसी समन्वय के साथ डम्पिंग यार्ड के लिए जगह का चिन्हिकरण करेंगे। इसी प्रकार पीपलाज एवं काना खेड़ा के औद्योगिक क्षेत्रो में प्रदूषण कम करने के लिए सड़के बनाने पर चर्चा की गई। ब्यावर के खनि अभियंता एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको क्षेत्र का मौका मुआयना करेंगे। तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर डीएमएफटी योजना के प्रावधानों के अनुसार सड़के बनाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पर्वतपुरा क्षेत्र में वाणिज्यक परियोजनार्थ आरक्षित भूमि पर से अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश प्रदान किए। विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमणों के संबंध में उपखण्ड अधिकारी के द्वारा मौका जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से समस्त औद्योगिक संघों एवं एसोसिएशनों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए पर्याप्त जन सहयोग प्राप्त किया जाएगा। यह सहयोग धनराशि, मशीनरी, सामग्री एवं श्रमदान के रूप में प्रदान किया जा सकता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूुियान चौहान, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री अशोक कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के नोडल अधिकारी श्री शरद गेमावत, लघू उद्योग भारती के श्री महेन्द्र पाटनी एवं दीपक शर्मा, उद्योगपति श्री सुगनचंद एवं आशुतोष सिंघल सहित अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित थे।



जुम्मे की नमाज के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 22 मार्च। गरीब नवाज के 806वें उर्स के दौरान शुक्रवार 23 मार्च को जुम्मे की नमाज के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि क्षेत्र बुलंद दरवाजा के लिए जिला रसद अधिकारी श्री संजय कुमार माथुर, महफिल गेट के लिए रूपनगढ़ तहसीलदार श्री रामकुमार टाड़ा, बेगमी दालान के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री तेजपाल उपाध्याय, जन्नती दरवाजे पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान एवं जिला अल्प संख्यक अधिकारी श्री उमर दराज खान, निजाम गेट पर जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल राठी, पायंती दरवाजे पर एडीए तहसीलदार श्री रामसिंह, छतरी गेट पर जिला परिषद के एसीईओ श्री भगवंत सिंह राठौड़, मोती कटला पर जिला रसद अधिकारी श्री विनय शर्मा एवं पुष्कर तहसीलदार श्री वीमलेन्द्र राणावत, फूल गली पर महिला एवं बाल विकास विभाग की डॉ. अनुपमा टेलर एवं नगर निगम उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, महेश मेडिकल पर एडीए उपायुक्त श्री हेमंत स्वरूप माथुर, कमानी गेट पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री बनवारीलाल, सौलह खंभा पर तहसीलदार श्री अनुराग हरित तथा देहली गेट पर नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री हीरालाल सैनी को तैनात किया गया है। ये मजिस्ट्रेट अपने बाजू पर लाल रंग का कार्यपालक मजिस्ट्रेट का बाजूबंद एवं अपनी जेब पर बैच लगाकर रखेंगे। आरक्षित मजिस्ट्रेट राजस्व मण्डल की उप निबंधक श्रीमती सीमा शर्मा एवं तहसीलदार श्रीमती सुनिता यादव मोती कटला प्रशासनिक कैम्प पर मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

बाड़मेर रामनवमी पर हाई स्कुल से 25 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे निकलेगी विशाल शोभायात्रा



बाड़मेर रामनवमी पर हाई स्कुल से 25 मार्च 2018 को प्रातः 9 बजे निकलेगी विशाल शोभायात्रा



श्री रामनवमी महोत्सव समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी बड़े धूम धाम से मनाई जाएगी।इसके लिए जोरो से तैयारिया चल रही हे।रामनवमी महोत्सव समिति के शोभायात्रा सह प्रमुख रमेशसिंह इन्दा ने बताया की बाड़मेर में इस वर्ष भी रामनवमी पर विशाल शोभा यात्रा,51 झांकिया सर्व समाज की,माताओ व बहनो द्वारा 1100 कलश यात्रा,हजारो की संख्या में युवा अपने हाथो में केसरिया ध्वज लेकर चलेगे व कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे।इसके लिए साधू सन्तों,सर्व समाज,महिला मण्डल,विधालय,होस्टलों व सभी हिन्दू धार्मिक संघठन एवं सभी धर्मप्रेमि कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।

रामनवमी की विशाल शोभायात्रा 25 मार्च 2018 को प्रात 9:00 बजे हाई स्कुल से पारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर हनुमान जी मन्दिर पर समापन होगा।वहाँ पर प्रशाद की व्यवस्था की गई हे।कार्यक्रम में शोभायात्रा स्वागताध्यक्ष श्री तनसिंह चौहान समाजसेवी,मुख्य अतिथि श्री एन आर चौधरी मुख्य अभियन्ता रेलवे,विशिष्ट अतिथिगण डॉ प्रियंका चौधरी यूआईटी अध्यक्ष,श्री शिवप्रकाश एम नकाते जिला कलेक्टर,श्री ओमप्रकाश विश्नोई अति.जिला कलेक्टर,श्री श्यामसिंह विभाग प्रचारक,श्री पुखराज गुप्ता जिला संघचालक,श्री रमन चौधरी युवा नेता भाजपा,श्री मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर,श्री कैलाश चौधरी,श्री लूणकरण बोथरा सभापति नगर परिषद व श्री गिरधारीदान चारण प्रांत सह मंत्री विहीप उपस्थित रहेगे।कार्यक्रम में सन् 1990 व 1992 कार सेवको का बहुमान किया जायेगा। कार्यक्रम के लिए पिछले एक महीने से सभी कार्यकर्ता लगे हुए है।रामनवमी महोत्सव समिति सभी धर्मप्रेमी व माताओ व बहनो को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे। अपने अपने घरो पर केसरिया पताका लगावे और साम को अपने घर के बाहर एक दीपक जलावे।

बीच सड़क पर पति ने पत्नी के साथ की ऐसी हरकत कि थम गया बाज़ार

बीच सड़क पर पति ने पत्नी के साथ की ऐसी हरकत कि थम गया बाज़ार
 हाल ही में मुंबई के मानखुर्द स्टेशन के बाहर कुछ ऐसा हुआ कि वहां से गुज़रने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. सुबह 7 बजे के करीब यहां सड़क पर जो कुछ भी घटा उसे देख और सुनकर आप सहम जाएंगे. मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में दिन दहाड़े ऐसी घटना का होना किसी के भी कल्पना से परे है. इस घटना ने सुरक्षा के दावों के सारे पोल भी खोलकर रख दिए. वहीं ये घटना रिश्तों को तार-तार करने वाली है.मुंबई के मानखुर्द में एक पति ने पत्नी पर आपसी झगड़े के चलते कुछ ऐसा किया कि लोग देखकर सिहर उठे.हाल ही में मुंबई के मानखुर्द स्टेशन के बाहर कुछ ऐसा हुआ कि वहां से गुज़रने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. सुबह 7 बजे के करीब यहां सड़क पर जो कुछ भी घटा उसे देख और सुनकर आप सहम जाएंगे. मुंबई जैसे सुरक्षित शहर में दिन दहाड़े ऐसी घटना का होना किसी के भी कल्पना से परे है. इस घटना ने सुरक्षा के दावों के सारे पोल भी खोलकर रख दिए. वहीं ये घटना रिश्तों को तार-तार करने वाली है.दरअसल मानखुर्द स्टेशन के बाहर एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी मार्केट से गुज़र थी कि अचानक पीछे से पति ने उसका गला रेतने की कोशिश की.शख्स ने चाकू से अपनी पत्नी पर कई बार हमला किया और उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया.घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच पति चाकू से अपनी पत्नी का गला रेतने की कोशिश करता है, फिर उसपर चाकू के कई वार करता है और वहां से फरार हो जाता है.जाकिर हुसैन नगर की रहने वाली शुभांगी विजय इंगले वाशी के एक एसबीआई ब्रांच में स्वीपर का काम करती है. रोज़ की तरह घटना वाले दिन वो काम पर जाने के लिए मानखुर्द स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी.स्टेशन के पास ही पति विजय इंगले पहले से खड़ा होकर शुभांगी के आने का इंतज़ार कर रहा था. जैसे ही पत्नी स्टेशन के पास पहुंची पीछे से आकर पति विजय ने उसपर हमला कर दिया.घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था.













10वीं फेल पति को मारती थी BA पास पत्नी ताने, ख़ुदकुशी के लिए उकसाने में गिरफ़्तार

10वीं फेल पति को मारती थी BA पास पत्नी ताने, ख़ुदकुशी के लिए उकसाने में गिरफ़्तार
 देहरादून के सहसपुर में रहने वाले पुनीत नाम के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया है. पत्नी पर पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
देहरादून के सहसपुर में रहने वाले पुनीत नाम के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया है. पत्नी पर पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.देहरादून के सहसपुर में रहने वाले पुनीत नाम के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया है. पत्नी पर पुनीत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.पुनीत की आठ मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घुटना (फ़ांसी लगना) पाई गई थी. 26 साल का पुनीत बिजनौर के चांदपुर का निवासी था और सहसपुर में किराए पर रहता था.इसी बात को लेकर स्वाति पुनीत को ताने दिया करती थी और कहीं पर भी किसी के भी सामने उसको बेज्जत करती थी जिससे पुनीत बहुत परेशान था. धन सिंह का कहना था कि स्वाति पुनीत को आत्महत्या करने के लिए उकसाती रहती थी, इसी कारण उसने आठ मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.




मां को राजी नहीं था प्रेमी, तो पहनवाया तांत्रिक से ताबीज, अचानक प्रेमिका के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना.!

मां को राजी नहीं था प्रेमी, तो पहनवाया तांत्रिक से ताबीज, अचानक प्रेमिका के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना.!
 दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है. प्रेम प्रसंग में नाराज एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के उपर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा कर दिया है. खून से लथपथ प्रेमिका को शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कई बार प्रेम घर वालों को रास नहीं आता. वाकया मध्य प्रदेश का है जहां लड़का और लड़की एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे. लेकिन ये प्रेम संबंध लड़की की मां को रास नहीं आया सो उसने तांत्रिक के जरिये लड़की के गले में एक ताबीज डलवाया. उसके बाद जो हुआ वह बहुत ही दिल दहला देने वाला था.कई बार प्रेम घर वालों को रास नहीं आता. वाकया मध्य प्रदेश का है जहां लड़का और लड़की एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे. लेकिन ये प्रेम संबंध लड़की की मां को रास नहीं आया सो उसने तांत्रिक के जरिये लड़की के गले में एक ताबीज डलवाया. उसके बाद जो हुआ वह बहुत ही दिल दहला देने वाला था.दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है. प्रेम प्रसंग में नाराज एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के उपर दिनदहाड़े चाकू से जानलेवा कर दिया है. खून से लथपथ प्रेमिका को शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.शहडोल की कोतवाली पुलिस के अनुसार यह घटना शहर के मोहनराम तालाब के समीप सोमवार सुबह की है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी जयसिंह को उसके घर कुदरी से गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी पेशे से ऑटो चालक है. पुलिस के अनुसार 18 मार्च की शाम को भी प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत रेल पुलिस को दी गई थी.शहडोल की कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी जयसिंह का युवती के साथ 15 साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी लगातार युवती पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन प्रेमिका की मां को यह रिश्ता रास नहीं आ रहा था. वह दोनों के प्रेम संबंध का विरोध कर रही थी. मां ने एक तांत्रिक का सहारा लिया और अपनी बेटी को एक ताबीज पहना दिया. मां ने बेटी को सख्त हिदायत दी थी कि वह उस ताबीज को अलग नहीं करेगी. जबकि प्रेमी लगातार प्रेमिका से ताबीज उतारने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन प्रेमिका नहीं मान रही थी.कोतवाली पुलिस ने बताया कि अरोपी जयसिंह युवती के पास से ताबीज को उतारने के लिए लगातार योजना बना रहा था. उसने सोमवार की सुबह प्रेमिका को उसके घर से मोहनराम तालाब के समीप मिलने के लिए बुलाया. पुलिस ने बताया कि अरोपी जयसिंह ने अपने एक दोस्त से चाकू भी मांगा कि वह आज प्रेमिका के शरीर से उस ताबीज को उतार ही देगा.घटना के बाद खून से लथपथ प्रेमिका को शहडोल के जिला अस्पताल में प्रेमी ने ही भर्ती कराया. प्रेमिका भी अपने प्रेमी के बचाव में उतर आई है. प्रेमिका का कहना है कि उसके कारण ही उसे चोट लगी है. जबकि पुलिस के समक्ष अरोपी ऑटो चालक जयसिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.











रेप पीड़िता की मां ने पुलिस के सामने आरोपी की कर दी जमकर धुनाई

रेप पीड़िता की मां ने पुलिस के सामने आरोपी की कर दी जमकर धुनाई
रेप पीड़िता की मां ने पुलिस के सामने आरोपी की कर दी जमकर धुनाई
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे रेप के मामलों के बीच बुधवार को इंदौर में ही एक और घटना देखने को मिली. इस मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी को पुलिस के सामने पकड़कर सरेआम पीट दिया. पीड़िता की मां का आरोपी को पीटते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने ही पीड़िता की मां पुलिस के हिरासत में हथकड़ी डाले आरोपी की जमकर धुनाई कर दी.वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हथकड़ी पहने आरोपी पीड़िता की मां से मार खा रहा है. साथ में खड़े पुलिस वालों ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की और महिला आरोपी की ताबड़तोड़ पिटाई करती रही.

आपको बता दें कि इंदौर में बलात्कार के बाद 17 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया था. वारदात में शामिल होने के आरोप में मृतक लड़की की मुंहबोली बहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पत्नी के थे जीजा से अवैध संबंध, पति ने कर दिया सिर धड़ से अलग

पत्नी के थे जीजा से अवैध संबंध, पति ने कर दिया सिर धड़ से अलग
पत्नी के थे जीजा से अवैध संबंध, पति ने कर दिया सिर धड़ से अलग

फरीदाबाद में पत्नी ने की पति से वेवफाई तो पति ने दी सजाए मौत, घटना बीते 17 मार्च की है. बता दें की 17 मार्च को फरीदाबाद के पॉश इलाके ग्रीनफील्ड के मकान में एक महिला की सिर धड़ से अलग कर हत्या करने का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी.




घटना के बाद से महिला का पति फरार चल रहा था जिसके चलते महिला के पति पर ही हत्या का शक गहराता जा रहा था. घटना के बाद से पुलिस आरोपी पति को पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन फरार चल रहे पति ने पुलिस को सरेंडर कर अपना जुर्म काबुल लिया और बताया की वह अपनी पत्नी को बहुत प्यार करता था. लेकिन वह उसके साथ विश्वास घात कर रही थी, वो उसके साथ वेवफ़ाई कर रही थी. आरोप है कि उसकी पत्नी के उसके जीजा से अवैध संबन्ध थे जिसके चलते उसने उसे मौत के घात उतार दिया.पति के मुताबिक उसने उसे समझाने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और एक बार तो उसके साथ भाग भी गई और दोबारा भागने की धमकी दे रही थी. उसके मुताबिक घटना वाले दिन भी वह उसे समझने का प्रयास ही कर रहा था, लेकिन वह उससे झगड़ने लगी और दोनों में हाथापाई हो गई. पहले उसकी पत्नी ने ही उस पर हमला किया जिसके बाद उसने कैंची से उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.







पुलिस की मानें तो आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी डर से आरोपी पति ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहां से उन्होंने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया है की उसकी पत्नी के उसके जीजा के साथ अवैध संबंध थे जिसके चलते दोनों का आपस में झगड़ा होता रहता था और उस दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में आपस में झगड़ा हो गया और पति ने पत्नी को कैंची से मारकर मौत के घाट उतार दिया.

आर्म्स लाइसेंसधारकों को एक अप्रैल से पहले लेना होगा यूनिक आईडी नम्बर

आर्म्स लाइसेंसधारकों को एक अप्रैल से पहले लेना होगा यूनिक आईडी नम्बर
आर्म्स लाइसेंसधारकों को एक अप्रैल से पहले लेना होगा यूनिक आईडी नम्बर
आर्म्स लाइसेंसधारकों को एक अप्रैल से पहले यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नम्बर लेना होगा. इसके बिना आर्म्स लाइसेंस अवैध माना जाएगा. इस अनिवार्यता के चलते जयपुर जिला प्रशासन ने आर्म्स लाइसेंसधारकों को यूनिक आई डी जारी करने की अवधि 11 दिन बढ़ा दी है. अब यह अवधि 31 मार्च कर दी गई है.




राष्ट्रीय आंकड़ा कोष परियोजना के तहत गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार यूनिक आइडेन्टिफिकेशन नम्बर के बिना किसी भी आयुध लाइसेंस को एक अप्रेल 2018 से वैध नहीं माना जाएगा. इस संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित आयुध लाइसेंसधारकों को नोटिस जारी कर यूनिक आईडी 31 मार्च तक लेने की सूचना दी है.

जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्राधिकार के ऐसे लाइसेंसधारक, जिन्होंने अभी तक यूनिक आईडी नम्बर प्राप्त नहीं किए हैं, वे एनडीएएल के प्रत्येक कॉलम की पूर्ति कर उसे अपने क्षेत्र से संबंधित थानाधिकारी से सत्यापित करवाकर उसे 31 मार्च से पहले जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, जयपुर की न्याय शाखा में प्रस्तुत करें. यूनिक आईडी के अभाव में एक अप्रेल 2018 से आर्म्स वैध नहीं माना जाएगा. लाइसेंसधारकों की सुविधा के लिए यह तिथि बढ़ाई गई है. पहले इसके लिए 20 मार्च तिथि तय थी. अब तिथि बढ़ जाने से लाइसेंसधारकों को 11 दिन का अतिरिक्त समय मिल जाएगा.

अहंकारी अधिक दिन पद पर नहीं रहता- सीएम वसुंधरा

अहंकारी अधिक दिन पद पर नहीं रहता- सीएम वसुंधरा
अहंकारी अधिक दिन पद पर नहीं रहता- सीएम वसुंधरा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि अहंकारी व्यक्ति ज्यादा दिन पद पर नहीं रहता, हमें लोगों की सेवा का मौक़ा मिला है. हम सभी मिलकर प्रदेश के लोगों की ज़िंदगी बदल सकते हैं. मुझे मालूम है प्रदेश चलाना कितना मुश्किल काम है, और यह अकेले नहीं मिलकर ही पूरा हो सकता है. सीएम वसुंधरा ने यह बात गुरुवार को राजधानी जयपुर स्थित शासन सचिवालय में कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कही. वसुन्धरा राजे ने अपने संबोधन में प्रदेशभर के कार्मिकों को जनता की सेवा के लिए ‘थिंक बिग, वर्क बिग एंड हैल्प बिग’ का मूलमंत्र दिया.उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को जनता की सेवा का विशेष अवसर मिला है. इसलिए वे पूरी निष्ठा और सद्भाव के साथ काम करते हुए आमजन की तकलीफों को दूर करने की हर सम्भव कोशिश करें. उन्होंने कहा कि सचिवालय में प्रदेश के किसी भी कोने से कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आए तो वह यहां से चेहरे पर मुस्कान लेकर जाए.
कर्ज के बावजूद सातवां वेतनमान लागू किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कई राज्यों में अभी तक 7वें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है, लेकिन ढाई लाख करोड़ से भी अधिक के कर्जे के बावजूद राज्य में 7वां वेतनमान लागू किया गया. इसके साथ ही डीपीसी के लिए अनुभव में शिथिलता, दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव, स्वास्थ्य बीमा की राशि में बढ़ोतरी, सचिवालय में क्रेच तथा तीसरी संतान सम्बंधी नियमों में शिथिलता सहित कई निर्णय कर्मचारियों के हित में लिए.

हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए, काम पर लौटें एंबुलेंस कर्मचारी

हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए, काम पर लौटें एंबुलेंस कर्मचारीहाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए, काम पर लौटें एंबुलेंस कर्मचारी
राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को आवश्यक सेवा के तहत एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल को गलत मानते हुए इसे तत्काल खत्म करने के निर्देश दिए. डॉ. जस्टिस पीएस भाटी की कोर्ट ने एंबुलेंस कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर तुरंत काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एएजी पीआर सिंह को शुक्रवार सुबह तक कर्मचारियों को न्यूनतम सैलेरी दिलाने के निर्देश भी दिए. मौखित टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर कोर्ट को आदेश जारी करना पड़ेगा.

बता दें कि राजस्थान में 104 और 108 एंबुलेंस सेवाओं को बहाल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से तीसरे दिन गुरुवार को भी प्रयास जारी रहे. धरना स्थल से रवाना की गई एंबुलेंस को मुख्य रूप से नेशनल हाईवे और ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया.

एनएचएम के एमडी नवीन जैन ने बताया कि हड़ताली कर्मचारियों ने कुछ एंबुलेंस की बेट्री के वायर काट दिए हैं तो कुछ की हवा निकाल दी हैं, जिन्हें आज मैकेनिक बुलाकर दुरुस्त कराया जा रहा है. ताकि एंबुलेंस सेवा को बहाल किया जा सके.

जैन ने कहा कि सरकार के द्वार वार्ता के लिए हमेशा खुले हैं क्योंकि सरकार की मंशा है कि हड़ताल जल्द से जल्द खत्म हो. और संचालन कम्पनी और कर्मचारियों के बीच बना गतिरोध टूट सके और सेवाएं बहाल हो सके.

जैसलमेर की फायरिंग रेंज में गूंज रही होवित्जर तोप

जैसलमेर की फायरिंग रेंज में गूंज रही होवित्जर तोप
जैसलमेर की फायरिंग रेंज में गूंज रही होवित्जर तोप

सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक बार फिर अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन 155 एम.एम 777 की गूंज पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सुनाई देने लगी है. गत वर्ष 2 सितंबर को जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में परीक्षणों के दौरान गन के बैरल में मजल ब्रेक होने के बाद रुके परीक्षण एक बार फिर शुरू हो गए हैं. होवित्जर गन ने लंबी दूरी की परीक्षण की शुरुआत के दौरान अचूक निशाने साध कर पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज को धमाकों से गूंजायमान कर दिया.




इस अवसर पर सेना के तोपखाना यूनिट के अधिकारी अमेरिका सरकार के डेलिगेट्स, अमेरिकन गन कंपनी बी.ए.ई सिस्टम के प्रतिनिधि सहित कई विशेषज्ञ मौजूद हैं. यह ट्रायल दो महीने से अधिक चलेगा. इसकी फायर डेटा टेबल बनाई जा रही है ताकि जब इसे सेना को सौंपा जाए तो जवानों को इसे दागने में कोई तकलीफ न हो. इसकी रेन्ज 30 से 40 किमी तक बताई गई हैं. इस गन से एक मिनट में 4 गोले फायर किए जा सकते हैं.




4.4 टन की इस गन को 3 मिनट में एक्शन में लाया जा सकता हैं और दो मिनट में पैकअप किया जा सकता है. इसे हेलिकॉप्टर के जरिए पहाड़ी इलाकों सहित कहीं भी किसी इलाके में लाया ले जाया सकता हैं. इसमें 155 एमएम का करीब 45 से 48 किलो तक का कोई भी गोला फायर किया जा सकता है.

बुधवार, 21 मार्च 2018

गंदी परंपरा: MP का एक इलाका- यहां बेटी-बहनों से कराई जाती है वेश्यावृत्ति, भाई-पिता लाते हैं ग्राहक

गंदी परंपरा: MP का एक इलाका- यहां बेटी-बहनों से कराई जाती है वेश्यावृत्ति, भाई-पिता लाते हैं ग्राहक

गंदी परंपरा: MP का एक इलाका- यहां बेटी-बहनों से कराई जाती है वेश्यावृत्ति, भाई-पिता लाते हैं ग्राहक
.भारत में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है। सरकारों ने वक्त-वक्त पर इसे खत्म करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए। दुख की बात ये है कि देश के कुछ हिस्सों में आज भी यह काम सिर्फ परंपरा के नाम पर अंजाम दिया जा रहा है। यहां बात मध्य प्रदेश के नीमच-मंदसौर और रतलाम जिलों की। इस क्षेत्र में बांछड़ा समुदाय कई साल से वेश्यावृति का धंधा कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस समुदाय के लोगों के लिए यह घृणित परंपरा इतनी आम है कि वो लड़कियों को इस धंधे में उतारने में बिलकुल नहीं हिचकिचाते।




भाई-पिता लाते हैं कस्टमर

- दरअसल, बांछड़ा समुदाय में आजीविका चलाने का प्रमुख साधन ही वेश्यावृति है। यहां लड़कियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है क्योंकि उनके लिए यही आगे चलकर घर चलाने का जरिया बन जाती हैं। इस समुदाय के पुरुष महिलाओं से वेश्यावृति कराने को जायज़ मानते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी,ये प्रथा चली आ रही है।

- मां-बाप के द्वारा 12 से 14 साल की होने पर लड़कियों को इस धंधे में धकेल दिया जाता है। यहां तक कि लड़कियों के भाई-पिता उनके लिए कस्टमर लेकर आते हैं। घरों में बाकायदा सिर्फ इसी के लिए एक कमरा रखा जाता है।

75 गांवों में घृणित कारोबार

- बांछड़ा समुदाय नीमच-मंदसौर, रतलाम के तकरीबन 75 गांवों में फैली हुई है। इस समुदाय के लगभग 23,000 लोग यहां रहते हैं जिनमें से 65 प्रतिशत महिलाएं हैं।- नीमच-मंदसौर हाइवे पर चारपाई पर चमकीले कपड़ों में सजी-धजी और भड़कीला मेकअप किए हुए कई लड़कियां ग्राहकों के इंतजार में बैठी दिख जाती हैं। इनके ज्यादातर कस्टमर ट्रक ड्राइवर या दूसरे गांवों के पुरुष होते हैं। इनसे जो कमाई होती है, उसी से इन महिलाओं के घर चलते हैं।

शादी के दूसरे दिन ही गहने लेकर भागी दुल्हन, वाट्स एप पर भेजी दूसरी शादी की फोटो

शादी के दूसरे दिन ही गहने लेकर भागी दुल्हन, वाट्स एप पर भेजी दूसरी शादी की फोटो

शादी के दूसरे दिन ही गहने लेकर भागी दुल्हन, वाट्स एप पर भेजी दूसरी शादी की फोटो
सारनी(भोपाल). एक दुल्हन ने शादी के अगले दिन मायके आने के बाद प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी भोपाल के नजदीक इटारसी में हुई थी, लेकिन उसे ये शादी मंजूर नहीं थी। दुल्हन के पहली ससुराल वालों ने लड़की के ऊपर रकम और केश लेकर भागने का आरोप लगाया है। साथ ही साथ शादी में जो भी खर्चा हुआ था उसे वापस करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। ये था मामला...




- दुल्हन का नाम संजना खातरकर है जो कि पाथाखेड़ा (सारनी) की रहने वाली है।

- संजना की शादी 28 फरवरी 2018 को इटारसी के तवा नगर में रहने वाले नीतेश नागले से हुई थी।

- शादी के अगले दिन रस्मों की मुताबिक जब दुल्हन अपने मायके आई तो उसने यहां आकर अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली।

- जिसके बाद लड़की ने प्रेमी के साथ शादी की फोटो व्हॉट्सएप पर पति के साथ सबको भेज दी और उसके बाद सभी को उन दोनों की शादी के बारे में पता चला।

ऐसे पता चला ससुराल वालों की बहू ने कर ली है दूसरी शादी

- पाथाखेड़ा इन्चार्ज नितिन पाल ने भास्कर.कॉम को बताया कि नागले फैमिली ने अपनी बहू पर गहने लेकर भागने का आरोप लगाया है।आवेदन में लिखा है कि 28 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी और शादी के अगले दिन ही संजना जेवर और कैश लेकर भाग गई।

- कुछ समय बाद ससुराल वालों ने संजना के बारे में पता किया तो उन्हें पता चला कि उसने अपने प्रेमी से दूसरी शादी कर ली है।

- लड़की के ससुराल वालों ने शादी में हुए खर्च को देखते हुए SDOP पंकज दीक्षित से संपर्क किया और उन्हें पूरा मामला बताया।

- फिर ससुराल वालों ने संबंधित थाने पाथाखेड़ा में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

पति चाहता था बच्चा पर पत्नी ने किया इंकार, दूसरी शादी में रोड़ा बनी तो बेरहमी से किया कत्ल

पति चाहता था बच्चा पर पत्नी ने किया इंकार, दूसरी शादी में रोड़ा बनी तो बेरहमी से किया कत्ल

पति चाहता था बच्चा पर पत्नी ने किया इंकार, दूसरी शादी में रोड़ा बनी तो बेरहमी से किया कत्ल
भोपाल/मंडीदीप. मैं अपनी पत्नी आरती से बच्चा चाहता था, मगर उसने मां बनने से इंकार कर दिया। इस कारण मैं दूसरी शादी करना चाहता था। इसमें भी वह रुकावट बन रही थी, इसीलिए मैंने उसकी हत्या कर दी। यह स्वीकारोक्ति पत्नी की हत्या करने वाले विनय पटेरिया ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बताई है। मंडीदीप टीआई अभय नेमा ने बताया कि डेढ़ साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी विनय पटेरिया को हबीबगंज रेलवे स्टेशन से मंगलवार को इंदौर जाते समय घेराबंदी करके गिरफ्तार किया।




-बता दें 28 दिसंबर 2016 को वार्ड 6 संतोष नगर में सुबह एक महिला की नग्न अवस्था में अधजली लाश मिली थी। उक्त अज्ञात महिला की लाश की पहचान दो दिन बाद विनय पटेरिया की पत्नी आरती पटेरिया के रूप में हुई थी। इस बीच मौका पाकर विनय पटेरिया झांसी जाने का बहाना कर मंडीदीप से फरार हो गया था।

मुंहबोली बहन से मिलने मंडीदीप आ रहा था

-आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को संदेही के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वह इंदौर में आयशर कंपनी में रहता है। मंडीदीप में अपने रिश्ते की बहन से मिलने आ रहा है। उक्त मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अभय नेमा अपने स्टाफ के साथ संदेही विनय पटेरिया की तलाश में रवाना हुए। संदेही भोपाल से इंदौर जाने की फिराक में हबीबगंज स्टेशन पर खड़ा था, तभी पुलिस ने उसको घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने पूछताछ की तो विनय पटेरिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बीना में हुई थी मुलाकात, फिर किया प्रेम विवाह

आरोपी ने पुलिस को बताया कि काम के सिलसिले में जाते समय बीना रेलवे स्टेशन पर आरती से उसकी पहली मुलाकात हुई थी। उसे फोन करके फिर से बीना स्टेशन बुलाया, काम दिलाने के बहाने खंडवा ले गया, जहां छह महीने रहा। वहां पर आरती को पत्नी बनाकर रखा। बाद में आरती से ओरछा मंदिर में परिजनों ने उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से कराई थी।

ऐसे किया था बेरहमी से पत्नी का कत्ल




-विनय आरती जानकी से शादी करना चाहता था, इसीलिए आरती को मारने की योजना बनाई। घटना वाली रात आरती को कोल्ड ड्रिंक माजा में नींद की 10 गोलियां मिलाकर पिला दी, आरती बेहोश हो गई तो उसका गला दबाया। इसके बाद भी आरती नहीं मरी तो रस्सी से उसका गला घोंट दिया, फिर लोहे के चाकू से आरती के गले और पेट पर वार किया। इससे भी संतुष्टि नहीं हुई तो हत्यारे ने आरती के शरीर को नग्न अवस्था में कमरे में ही पलंग के नीचे रख दिया। दूसरे दिन रात में घर के बाहर कचरे के पास लाकर पेट्रोल डालकर जला दिया था।

भीनमाल। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का किया शुभारंभ



भीनमाल। 
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का किया शुभारंभ




हितकारी सेवा संगठन के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क पानी पिलाने का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, रेलवे अधीक्षक अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, पूर्व खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, दिनेश दवे, (नेता), रमेश भाटी (तकी), जबराराम भाटी, शैतान सिंह भाटी, जुठाराम सेन, पृथ्वीराज सोनी, विजय शर्मा, चेतन गहलोत, टैक्सी चालक ललित एवं रतन लाल सोनी एवं तमाम अतिथियों का संगठन के सदस्यों द्वारा तिलक एवं मोली बांधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से तन मन धन से सेवा करता है, वही सच्ची प्राणी मात्र की सेवा होती है. । . इसके लिए युवाओं को समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रेलवे अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हितकारी संगठन ही एक ऐसा संगठन है जो निरंतर 6 साल से मानव सेवा के लिए अपना सहयोग दे रहा है, इनकी सेवा काबिले तारीफ है। नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी एवं नरेश अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए एवं समाज सेवा में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए तभी हमें यश एवं कीर्ति प्राप्त होती है । संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनगरा ने बताया कि पिछले 6 सालों से कड़ी मेहनत एवं निष्ठा के साथ हमारी पूरी टीम समाज सेवा के क्षेत्र में तन मन धन से अपना कार्य कर रही है जिसमे भामाशाहों ने भी हमारा बहुत सहयोग किया। उसके बाद समस्त अतिथियों के द्वारा दादर बीकानेर सुपर फास्ट गाड़ी में अपने हाथों से यात्रियों को पानी पिलाकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। तत्पश्चात तमाम अतिथियों के द्वारा संपूर्ण हितकारी संगठन टीम को शानदार कार्य करने पर धन्यवाद प्रदान किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनगरा, कोषाध्यक्ष प्रवीण लखारा, उपाध्यक्ष रमेश जीनगर, सचिव महिपाल भाटी, मीडिया प्रभारी प्रकाश माली, मदन लाल जैन, संजय सुखाड़िया, गोपाल वैष्णव, जसवंत सुखाडिया, हितेश सेन, प्रशांत सेन, महेंद्र सुंदेशा, दशरथ सिंह, अनिल जीनगर, कैलाश एवं मोंटू कई सदस्य मौजूद रहे।

एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की



एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की
बाडमेर 21 मार्च

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा भर्ती पषुधन सहायक भर्ती में एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की। भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक उतीर्ण होना अनिवाय हैै। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मांग की कि अन्य भर्ती परीक्षाओं सुपरवाईजर व संगणक की जारी विज्ञप्ति में अंतिम वर्ष के अभ्यार्थियों को आवेदन में छूट दी गई है। पूर्व में हुई भर्ती में भी द्वितीय वर्ष के छात्रों को योग्य माना और भर्ती परीक्षा में शामिल किया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि आरपीएससी, यूपीएससी व अन्य विभागों द्वारा भी योग्यता के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यार्थी को अवसर प्रदान किया जाता है। छात्रों ने आवेदन पत्र में एपीयरिंग के आफ्षन की मांग की है। ज्ञापन के दौरान चन्द्रप्रकाष ,चेतनलाल, भैराराम, किषोरसिंह कानौड़, ललित कुमार, जगाराम, रमेष ,हीराराम सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

बाड़मेर :-स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ:- डॉ दीपन



बाड़मेर :-स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ:- डॉ दीपन
नर्सिंग विद्यार्थी एवं आशा सहयोगिनी द्वारा घर-घर जाकर की एंटी लार्वा एक्टिविटी
:

बाड़मेर :-22 मार्च बुधवार । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य दल आपके द्वार का बुधवार को शुभारम्भ किया गया । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी.सी.दीपन ने बताया की सरकारी व निजी नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी द्वारा मच्छरों से प्रभावित क्षेत्रों में घर.घर जाकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का कार्य किया । डॉ दीपन ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर मोनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे |

डॉ मुकेश गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट ने बताया की जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 355 टीमो का गठन किया गया, बाड़मेर शहर में 40 टीम एवं बालोतरा शहर में 41 टीम का गठन कर कार्य किया गया, एवं यह टीम कुल तिन दिन तक एंटी लार्वा एक्टिविटी का कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के बीस हजार नो सो नब्बे घरो का सर्वे किया गया, ऊनीस हजार दो सो तिस टांको में टेमी फोस डाला गया एवं बतीस विधालयो का भी सर्वे कर विधार्थियों को जागरूक किया गया | भाटी ने बताया की सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनीयो को लार्वा की पहचान करने हेतु एंटीलार्वल गतिविधि का प्रशिक्षण दिया गया है, मलेरिया सहायक कुंदनमल सोनी ने बताया की अभियान के दौरान ऑडियों क्लीप एवं आमजन में पेम्पलेट के माध्यम से मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया गया

जैसलमेर, इण्डौर स्टेडियम में मीठे पानी के लिए लगावें आर.ओ.प्लान्ट -जिला कलक्टर मीना



जैसलमेर, इण्डौर स्टेडियम में मीठे पानी के लिए लगावें आर.ओ.प्लान्ट -जिला कलक्टर मीना
चीखल ऊंट पोलो डेडानसर स्टेडियम की दर्षक दीर्घा बनेगी पहाड़ी की रिझ में
जैसलमेर, 21 मार्च। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें खेल विकास गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे इण्डोर स्टेडियम में खेल अकादमी के खिलाड़ियों के मीठे पानी के लिए शीघ्र आर.ओ प्लान्ट लगाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने चीखल ऊंट पोलो डेडानसर स्टेडियम दर्षक दीर्घा को पहाड़ी की रिझ में बनाने के निर्देष दिये। बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्यों ने इंडौर स्टेडियम में लगभग 85 लाख रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्यो के प्रति जिला कलक्टर एवं नगरपरिषद का आभार जताया।

बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी ने बताया कि जैसलमेर में 17 से 20 मई तक राज्य यूथ बास्केट बाॅल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है इसके लिए जिला प्रषासन को पूरा सहयोग करने का आग्रह किया। बैठक में जिला क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी, समिति सदस्य मुकेष सांवल, उम्मेद इणखिया, मुकेष शर्मा, अनिल व्यास, पंकज सिंह पंवार, सुरेन्द्र व्यास, शरद भाटिया, आयुक्त झब्बरसिंह चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, सहायक अभियंता नगरपालिका पोकरण, धमेन्द्र यादव उपस्थित थें।

बैठक में समिति सदस्यों ने पोकरण में 3 बाॅलीबाॅल एवं 3 क्रिकेट के मैदान को विकसित कराने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने नगरपालिका पोकरण के अभियंता को निर्देष दिए कि वे 20 दिवस में इन मैदानों को विकसित कर दें। उन्होंनें पोकरण स्टेडियम में विकास कार्यो के लिए मेचिंग ग्राण्ट योजना के अन्तर्गत 20 लाख रूपये के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देष दिए। उन्होंने सुन्दर नगर में जो मैदान के रूप मे सरकारी भूमि काम आ रही है उसकी चार दीवारी कराने के भी निर्देष दिए।

उपाध्यक्ष चैधरी ने मोहनगढ, नाचना, हमीरा, राजमथाई, खेतोलाई, लाठी में भी खेल सुविधाओ को विकसित कराने की आवष्यकता जताई। वहीं बताया कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन कर रही है वह वास्तव में अनुकरणीय है एवं जैसलमेर में इससे खेल गतिविधियों में विकास हुआ है।



बैठक में खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने बताया कि बैठक में बताया कि जैसलमेर बाॅस्केट बाॅल अकादमी के राजवीरसिंह, एषियन बाॅस्केट बाॅल चैम्पियनषिप के युथ वर्ग में चीन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगें जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंनंे बैठक में जिले में की गई खेल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

--000--



राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा डीडीओ की हुई कार्यषाला
विस्तार से दी गई राज्य बीमा मेडिक्लेम इत्यादि योजनाओं की जानकारी
जैसलमेर 21 मार्च। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के तत्वावधान में स्थानीय राज्य बीमा कार्यालय परिसर में बुधवार को जिले के आहरण-वितरण अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला के अवसर पर आई.टी.आई जैसलमेर के प्राचार्य आई.आर.गैंवा ,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के पदाधिकारीगण/कार्यालय अधीक्षक कपिल थानवी तथा अच्छी संख्या में विभिन्न विभागों से आए डीडीओ व प्रतिनिधिगण तथा कार्मिकगण मौजूद थे।

कार्यषाला के प्रारंभ में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के सहायक निदेषक मोहमद रउफ ने उपस्थित सभी आहरण व वितरण अधिकारियों का कार्यषाला में पधारने पर हार्दिक स्वागत करते हुए मेडिक्लेम योजना , साधारण बीमा निधि , एनपीए, जीपीएफ योजना ,राज्य बीमा योजना और समूह बीमा दुर्घटना इत्यादि के साथ ही एसआईपीएफ पोर्टल पर किए जाने आॅनलाईन कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्हानें एस.एस.ओ.आई डी को बेहतरीन ढंग से संचालन करने को कहा।

सहायक निदेषक रउफ ने कार्यषाला में आहरण-वितरण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके विभाग से संबंधित यदि कोई भी समस्या उनके सामने आ रही हो तो उसका वे उनके कार्यालय में कार्यालय समय में आकर समाधान करवाए। इस अवसर पर कई विभागों से आए डीडीओ/प्रतिनिधिगणों ने उनके समक्ष राज्य बीमा योजना इत्यादि के बारे में समस्याएॅं रखी तो उन्हानें उनकी इन समस्याओं का पूर्ण संवेदीषीलता के साथ त्वरित गति से समाधान करवाने का पूर्ण विष्वास दिलाया। उन्हानें कहा कि आज का युग डीजिटल का है इसलिए हमें कम्प्यूटर के कार्य का पूर्ण अनुभव होना अति जरुरी है तभी हम दिषा में भली भांति आॅनलाईन कार्य कर पाएगें। इसके साथ ही उन्होंने कार्मिकों को अपने-अपने नोमीनी का सही नाम अंकित करने के साथ ही संबंधित बैंक में स्पष्ट खाता सही ढंग से खोले जाने और अधिक घोषणा पत्र की आवष्यक पूर्ण पूर्ति कर भिजवाए जाने पर विषेष जोर दिया।

कार्यषाला के दौरान सहायक निदेषक ने समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों व प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उनके कार्यालय में कार्यरत ऐसे पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण जो आगामी 31 मार्च 2019 से पूर्व राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने जा रहे है के राज्य बीमा क्लेम के भुगतान होने है, उनके स्वत्व प्रपत्र की आवष्यक पूर्ति बेहतरीन ढंग से समयपूर्वक करवाया जाना सुनिष्चित करावें ताकि 01 अप्रेल 2018 को भुगतान की राषि उनके खातों में यथासमय सुविधापूर्वक जमा कराई जा सकें।

उन्होंने बताया कि हमारे विभाग द्वारा वर्तमान में ओल्ड लैजर को लेकर सक्रीयता से पूरी टीम द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि अगले पांच सालों में राजकीय सेवा से सेवानिवृत रहे कार्मिकों के लम्बित प्रकरणों को तत्परतापूर्ण तरीके से सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निपटाया जा सकें। सहायक निदेषक ने मेक्लिेम के कार्य को एम्पाॅय आई.डी के साथ निर्धारित की 90 दिवसीय समय सीमा के तहत पूर्ण रुप से सुम्पादित करने की हिदायत दी। सभी विभागों के अधिकारियो को अपनी-अपनी ई-मेल आई डी अनिवार्य रुप से राज्य बीमा विभाग को भिजवाने को कहा और डीडीओ के किसी कारणवष चैंज होने की स्थिति में उनकी आई.डी व पासवर्ड को भी शीघ्र परिवर्तन करने की आवष्यकता जताई। सहायक निदेषक ने कार्यषाला के अंत में सभी आगन्तुक डीडीओ/प्रतिनिधिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000--

राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक 26 मार्च , सोमवार को
जैसलमेर , 21 मार्च। जिले के सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की 26 मार्च, सोमवार को अपरान्ह 2ः30 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक का आयोजन रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एम.स्वामी ने संबंधित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस बैठक में नियत समय पर पूर्ण जानकारी के साथ आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

बीस सूत्री कार्यक्रम के संबंध में बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 21 मार्च। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए 22 मार्च ,गुरुवार को सायं 5ः00 बजेः कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।

---000---

स्थाई लोक अदालत में 09 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर , 21 मार्च। सम रोड़, डाईट के पास के पास स्थित जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र पर आज जन उपयोगी विवादों के निस्तारण के संबंध में श्रीमान् जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर श्री मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में स्थाई लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें 09 प्रकरणों का निस्तारण हआ। स्थाई लोक अदालत के सदस्य अधिवक्ता श्री मुरलीधर जोशी एवं ओमप्रकाश वासु उपस्थित रहे।

स्थाई लोक अदालत में सचे खान, मनोहरलाल, हुकमसिंह, सवाईसिंह देवड़ा, भुवनेश उज्जवल, पीराणे खां, श्रीमती गुड्डी, नरपतसिंह एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संस्थान द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों में पक्षकारों द्वारा चाहा गया अनुतोष प्राप्त होने अथवा समस्या का समाधान होने की स्थिति में निस्तारित किया गया। इस प्रकार कुल 09 प्रकरणों को स्थाई लोक अदालत में निस्तारित किया गया।

अधिवक्ता संघ जैसलमेर की ओर से एक याचिका प्रस्तुत कर अधिवक्ता काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु अनुतोष चाहा गया। जिसमें नगरपरिषद् जैसलमेर के आयुक्त श्री झबरसिंह ने जवाब प्रस्तुत कर 06 माह के भीतर संपूर्ण विकास कार्य संबंधित अधिवक्ता काॅलोनी में पूर्ण करने के लिए समय चाहा। ऐसी स्थिति में न्यायालय द्वारा आयुक्त नगरपरिषद् जैसलमेर को आदेशित किया गया कि वे संबंधित काॅलोनी में उनके जवाब में प्रस्तुत तमाम विकास कार्य जैसे सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज व अन्य जरूरी सुविधाएं आदेश की दिनांक से 06 माह के भीतर संपूर्ण करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे। उक्त आदेश पारित करने के संबंध में वकील प्रार्थी श्री एम.आर. बारूपाल ने सहमति व रजामंदी देकर प्रकरण को सफलतापूर्वक निस्तारित करवाया। सचे खां द्वारा प्रस्तुत याचिका में संबंधित ढ़ाणी में लगी पाईप लाईन में अविलम्ब कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए। हुकमसिंह द्वारा प्रस्तुत याचिका में उसके घर के आगे गंदे पानी की समस्या में आदेश दिया गया कि 03 माह के अंदर सीवरेज लाईन बिछाई जाकर स्थाई समाधान किया जावें। साफ सफाई की व्यवस्था नगरपरिषद् जैसलमेर शीघ्र करें।

----000----

बाड़मेर तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर, 21 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से तेनजिंग नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।




जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से हर वर्ष की भांति तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेन्चर अवार्ड-2017 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार भूमि, समुद्र और वायु क्षेत्र में रोमांच के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता हैं। इस पुरस्कार में 5 लाख रूपए की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि वे इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्ति के प्रस्ताव भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर,गांधी शान्ति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित



बाड़मेर,गांधी शान्ति पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 21 मार्चं। संस्कृति मंत्रालय केन्द्र सरकार की ओर से गांधी शांति पुरस्कार के लिए योग्य व्यक्तियांे एवं संस्थाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से गांधी शांति पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। पुरस्कार में 1 करोड़ की धनराशि, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गांधी शांति पुरस्कार के संबंध में अपने कार्यक्षेत्र में योग्य व्यक्ति एवं संस्थाओं के प्रस्ताव मय अभिशंषा सहित शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें।

बाड़मेर राज्य बीमा पॉलिसी के लिए घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट करना होगा

बाड़मेर राज्य बीमा पॉलिसी के लिए घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट करना होगा


बाड़मेर, 21 मार्च। मार्च माह से राज्य बीमा पॉलिसी एवं फरदर के लिए घोषणा पत्रा एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि विभागीय योजनाओं के लेखों एवं कार्य प्रक्रियाओं को कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से एसआईपीएफ पोर्टल विकसित किया जाकर राज्य बीमा एवं जीपीएफ संबंधित कार्य ऑनलाइन सम्पादित किये जा रहे हैं। माह मार्च 2018 में जिन राज्य कर्मचारियों की प्रथम कटौती या अधिक कटौती होनी हैं उन्हें घोषणा पत्रा एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट करना होगा तथा 1 अप्रेल, 2018 को जिन कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी जारी की जानी हैं उन सभी पात्र राज्य कर्मचारियों को उनके स्वयं के लॉगिन आईडी से पोर्टल पर एसआई-ट्रांजेक्शन-फर्स्ट डिक्लेरेशन पर प्रथम घोषणा पत्रा का फॉर्म सबमिट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। ऐसे कर्मचारी जिनकी ओर से 1 अप्रैल, 2018 को अधिक कटौती करवाई जानी हैं वे अपना अधिक कटौती घोषणा पत्र संबंधित फॉर्म उपलब्ध स्क्रीन फरदर डिक्लेरेशन के जरिए सबमिट करवा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से मार्च, 2018 में अपना फर्स्ट डिक्लेरेशन या फरदर डिक्लेरेशन फॉर्म पोर्टल पर सबमिट कर उसका प्रिन्ट प्राप्त कर प्रिन्ट प्रति पर स्वयं एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी के हस्ताक्षर करवाकर वेतन बिल के साथ संलग्न करेंगे। साथ ही एसआईपीएफ पोर्टल पर डीडीओ को सबमिट करेंगे, जिसके पश्चात् संबंधित डीडीओ इन घोषणा पत्रों को एसआईपीएफ कार्यालय को फॉरवर्ड करेंगे। साथ ही कर्मचारी को प्रिन्ट हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर सहित फॉर्म एसआईपीएफ जिला कार्यालय को भिजवाना होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राज्य बीमा योजना की नई प्रीमियम स्लेब दर 30 अक्टूबर, 2017 को घोषणा की गई हैं, जिसके अनुसार अधिक जोखिम के लिए सामान्य दर पर कटौती होने पर घोषणा पत्र भरने की आवश्यकता नहीं हैं किन्तु सामान्य दर से एक या दो स्लेब आगे की कटौती कराने पर घोषणा पत्र आवश्यक हैं।

बाड़मेरः- शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत



बाड़मेरः-
शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत

शिव विधायक मानवेन्द्र्र सिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र की तेरह राजकिय माध्यमिक विधालयों को उच्च माध्यमिक विधालयों में क्रमोन्नत करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किये हेै।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर किसी प्रकार की उच्च माध्यमिक विधालय नही होने के कारण उक्त ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर विधालय क्रमोन्न्त करने की मांग की थी ।

राज्य सरकार द्वारा विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर विधानसभा क्षैत्र शिव के ग्रंाम पंचायत हड़वा की रामावि हड़वेचा,ग्रंाम पंचायत बलाई की रामावि बलाई ग्रंाम पंचायत जुनेजो की बस्ती की रामावि जुनेजों की बस्ती, इसी प्रकार ग्रंाम पंचात तामलियार की रामावि फौजाणियों की ढाणी,ग्रंाम पंचायत पादरिया की रामावि पदारिया ग्रंाम पंचायत गंगाला की रामावि गंगाला, ग्रंाम पंचायत सज्जन कापार की रामावि सज्जन का पार, ग्रंाम पंचायत पौशाल की रामावि पौशाल, ग्रंामपंचायत ,खुडाणी की रामावि खुडाणी, ग्रंाम पंचायत खारची की रामावि खारची ग्रंाम पंचायत बाण्डासर की रामावि बाण्डासर,ग्रंाम पंचायत रावतसर की रामावि रावतसर, इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत रतरे़ड़ी कला की रामावि रतरेडी कला का उमावि में क्रमोन्नत किया गया है उक्त विधालयों का क्रमोन्नयन सत्र 2018-2019 से प्रारम्भ होगा । शेष रही ग्रंाम पंचायतों जिस पर रामावि नहीं है उक्त को तत्काल मावि में क्रमोन्नत करने की विधायक द्वारा राज्य सरकार को मांग की गई हेै जल्दी की मावि में क्रमोन्नत के आदेश जारी होगें ।

ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



ब्लड बैंक का स्टॉक जीरो रक्तदाता ने 50 किलोमीटर सफर कर किया रक्तदान.....



बाड़मेर। रक्तदान एक महान कार्य है आपके दान किए हुए रक्त से किसी जरुरतमंद को नई जिंदगी मिल सकती है 


बुधवार को रोड एक्सीडेंट में जेठाराम पुत्र श्री भगाराम का पैर फैक्चर होने की वजह से ज्यादा ब्लीडिंग हुई। उनके परिजन उनको बाड़मेर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर मरीज का तुरंत ऑपरेशन करने के लिए बोला गया एवं खून की कमी होने के कारण ए नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था के लिए कहा गया जब परिजन बाड़मेर ब्लड बैंक पहुंचे तब ब्लड बैंक में ए नेगेटिव ब्लड नहीं होने के कारण उन्होंने अपने सभी मित्रों को बुलाकर ब्लड ग्रुप चेक करवाया काफी मशक्कत करने के बाद भी नहीं मिलने पर उनके परिजन खेमसिद्ध डोनर क्लब के हरीश गोदारा से संपर्क किया एवं उनकी मुहिम जरूरतमंद मरीज के रक्तदाता की व्यवस्था करने के तहत उन्होंने अपनी रजिस्ट्रेशन लिस्ट खंगालने पर ए नेगेटिव रक्त दाताओं की सूची मिली। उन्होंने रक्तदाता बलवीर चौधरी निवासी बीजराड़ को सूचना दी। रक्तवीर अपने दैनिक कार्य छोड़कर वह अपने स्तर पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर पहुंच कर रक्तदान किया। इस दौरान बाड़मेर कैंसर नोडल अधिकारी डॉ रामजीवन बिश्नोई ने रक्तदाता को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्थिति में जो रक्तदान करता है वह बहुत बडे पुण्य के भाग्यशाली होते हैं। इस दौरान रक्त सेवक जगदीश जाखड़,जोगेंद्र सहारण, मूलशंकर सारण सहित दर्जनभर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

* राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*

 * राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*

*हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को कांग्रेस की प्रथम पंक्ति में स्थान देकर यह संकेत दे दिया कि गहलोत को केंद्र में बड़ी जिम्मीदरी एयर पूरा सम्मान दिया जाएगा साथ ही अपने उद्बोधन में कांग्रेस के दमदार युवा नेताओ ज्योतिराजे सिंधिया और सचिन पायलट के लिए यह कहकर की इनके लिए कुर्शिया खाली है।स्पस्ट संकेत दे दिया कि राजस्थान की बागडौर सचिन के हाथ रहेगी।अशोक गहलोत खुद को मिले सम्मान के बाद उनके पास विरोध करने या सचिन पर कटाक्ष करने का कोई रास्ता नही बचा।।जबकि कांग्रेस की योजना राजस्थान में इस तरह की थी कि यदि वसुंधरा राजे को हटाया जाकर कोई दमदार नेता को नेतृत्व सौंपा जाता है तो अशोक गहलोत को सामने उतारते।यदि वसुंधरा राजे रहती है तो उनके मुकाबले सचिन पायलट को बागडौर सम्भालवाते।।अब चूंकि करीब करीब तय हो गया कि वसुंधरा राजे नही हटेगी तो सचिन को बागडौर मिलना तय है।।कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अगले दस् दिनों में सचिन को राजस्थान में मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इधर अशोक गहलोत भी पार्टी में सम्मानजनक स्थान मिलने के संकेत के बाद विरोध की राजनीति त्याग अपनी राजनीति शक्ति कांग्रेस को ठीक करने में लगा अपना कद और बढ़ाने का प्रयास करेंगे।।कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत आ रहे रहे।*

राजस्थान भाजपा का डेमेज कण्ट्रोल यही टीम वर्क तीन साल पहले किया होता तो ये दिन नही देखने पड़ते भाजपा को*



राजस्थान भाजपा का डेमेज कण्ट्रोल यही टीम वर्क तीन साल पहले किया होता तो ये दिन नही देखने पड़ते भाजपा को*



*भाजपा की राजस्थान में पतली हालत से केंद्रीय नेतृत्व भी वाकिफ है।राजस्थान में बुरी हालत के बाद भी केंद्रीय नेतृत्व को ठोस निर्णय नही ले पा रहा केंद्रीय नेतृत्व को डर हेकि वसुंधरा राजे को वर्तमान हालत का जिम्मेदार मान हटाया तो वसुंधरा राजे अलग दल बना सकती है।अब चूंकि हालत इतने बुरे है कि केंद्रीय नेतृत्व को भी लग रहा कि वसुंधरा को ही जिम्मीदरी जितने की दी जाए।।यही सोच वसुंधरा को फ्री हैंड किया।।कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कभी भी मंत्री मंडल का पुनर्गठन ह्योग जिसमे कई चोंकाने वाले नाम आएंगे।।इसके बाद मंत्रियों और सांसदों और संगठन पदधिकारियोँ को जिलो में तीन तीन दिवस के प्रवास की जिम्मीदरी दी है जिसके चलते रूठो को मनाना मुख्य कार्य रहेगा।।लेकिन सूची देखने के बाद यह लग रहा है कि कई जिलों को प्रभावहीन लोगो को जिम्मीदरी दी है।मसलन बाड़मेर रामचरण बोहरा को दिया।जबकि बाड़मेर में राजपूत मंत्री या अर्जुन मेघवाल या संगठन के व्यक्ति को जिम्मीदरी दी जाती तो प्रभावी होता।ऐसे है अर्जुन मेघवाल को जैसलमेर दिया।जबकि अर्जुन मेघवाल के लिए जैसलमेर में करने को कुछ नही होगा।।जबकि होना यह चाहिए था कि जिस नेता का प्रभाव जिस क्षेत्र में है उन्हें वहां भेज दिया जाता।चूंकि यह कवायद बहुत देर से शुरू हुई है तो इसके परिणाम कितने सार्थक रहेंगे यह भाजपा के लोग ही बेहतर बता सकते है ।राजस्थान की जनता का मानस वसुंधरा राजे सरकार पढ़ने में कितनी सफल होगी यह भविष्य के गर्भ में है।।मगर जनता इन नेताओं को भली भांति पढ़ चुके।।जैसलमेर में प्रभारी के रूप में अमराराम और बाड़मेर में सुरेंद्र गोयल के होने का कितना फायदा हुआ यह सब जानते है।।बाड़मेर में खत्म हो चुके संगठन में जान डालने का प्रयास प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ ने जरूर किया।।मगर जिला अध्यक्ष के असहयोग के साथ पैराशूट नेता कभी पार्टी के साथ संजीदगी और जिम्मीदरी के साथ खड़े नही दिखे।।वसुंधरा राजे अब जितनी ताकत झोंक रही है इतनी या इससे आधी ताकत तीन साल पहले झोंकी होती तो यह नोबत नही आती।।*

छेड़छाड़ से तंग दिल्ली के नामी स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी, टीचर्स पर 'गंदी' हरकत का आरोप

छेड़छाड़ से तंग दिल्ली के नामी स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी, टीचर्स पर 'गंदी' हरकत का आरोप
छेड़छाड़ से तंग दिल्ली के नामी स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी, टीचर्स पर 'गंदी' हरकत का आरोप

नोएडा । मयूर विहार (दिल्ली) के एल्कॉन स्कूल की नौवीं की छात्रा ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-52 स्थित घर पर खुदकशी कर ली। शाम करीब साढ़े चार बजे परिवार के लोग घर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। छात्रा पिछले दिनों आए रिजल्ट में फेल हो गई थी। खुदकुशी को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है। छात्रा का परिवार सेक्टर 52 में रहता है। उसके पिता कथक नर्तक हैं और नामी कथक गुरु के शिष्य हैं।




परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को परेशान करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्ची के पिता ने मीडिया को बताया कि बेटी ने उन्हें बताया था कि उसके सामाजिक विज्ञान के टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ था। मैं भी एक शिक्षक हूं इसलिए मैंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते, शायद यह गलती से हुआ हो। पर उसने कहा था कि वह डरी हुई है और चाहे जितना अच्छा लिखे, वे लोग उसे फेल कर देंगे और वह सामाजिक विज्ञान में सच में फेल हो गई। उसे स्कूल ने मारा।वहीं, दिल्ली के एलकॉन स्कूल की छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात 1 बजे दो स्कूल टीचर राजीव सहगल व नीरज आनंद के अलावा प्रिंसिपल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व जान से मारने की धमकी देने की धारा में कोतवाली सेक्टर 24 में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर परिवार के सभी लोग कहीं गए हुए थे। छात्रा घर पर अकेली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो मकान का दरवाजा काफी प्रयास के बाद भी नहीं खुला। किसी प्रकार परिजनों ने मकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि छात्रा रेलिंग से फंदे के सहारे लटकी हुई है।

परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से निकाला और सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में रिजल्ट आया था, जिसमें वह एक विषय में फेल हो गई थी।

परिजन स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को परेशान करने और जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगा रहे हैं, हालांकि अभी लिखित तहरीर नहीं दी गई है। छात्रा की एक पारिवारिक सहयोगी ने बताया कि छात्रा का भाई भी पहले इसी स्कूल में पढ़ता था, लेकिन दो वर्ष पहले वह निकल गया था।आरोप है कि छात्रा को स्कूल के कुछ टीचरों द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर उसे जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट आने पर उसकी कॉपी दिखाने के लिए भी परिजनों ने कहा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन इसको लेकर तैयार नहीं हुआ था