गुरुवार, 22 मार्च 2018

बाड़मेर औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श,प्राथमिकता से करें भूखंड आवंटन



बाड़मेर औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श,प्राथमिकता से करें भूखंड आवंटन
-चार स्टोन क्रेशर के विद्युत कनेक्शन काटने एवं पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश।
बाड़मेर, 22 मार्च। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान औद्योगिक विकास पर विचार-विमर्श के साथ शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे प्राथमिकता से भूखंड आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे को कौशल विकास से जोड़ा जाए। बैठक के दौरान रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण मंे हितबद्व पक्षकारांे की तामीरांे के अवार्ड का भुगतान करवाने, चौहटन मंे नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए भूमि की उपयुक्तता संबंधित रिपोर्ट भिजवाने, शिव के औद्योगिक क्षेत्र मंे पानी की व्यवस्था के साथ भूखंडांे का आवंटन करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण मंे शहर के पुराने रंगाई छपाई उद्योगांे को प्राथमिकता से भूखंड आवंटन कर उद्योग शिफ्ट करने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे ओवर हैंड टैंक संबंधित रिपोर्ट मंगवाने, रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे सड़क एवं डेªनेज का कार्य करवाने, मोकलसर मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र मंे आवंटित भूमि मंे से निरस्त भूमि की प्रीमियम राशि लौटाने, स्टोन क्रेशर से होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम, रीको औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले स्टोन स्लरी के डंपिग यार्ड का चिन्हिकरण, रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा मंे औद्योगिक इकाइयांे के वेस्ट पानी को लूणी नदी मंे छोड़ने से रोकने, एसपीवी गठन, खनिजांे के नमूनांे की जांच, गुड़ामालानी औद्योगिक भूमि मंे उद्योग नहीं लगाने वाले उद्यमियांे के भूखंड आवंटन निरस्त करने एवं सेड़वा मंे नमक क्षेत्र मंे भूखंड आवंटन पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देशः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे एवं आरपीसी को खान एवं उद्योगांे को जारी किए गए पर्यावरण क्लीयरेंस की जांच करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देशः औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्टोन क्रेशर उद्योगांे से होने वाले वायू प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रक नियमांे की पालना नहीं करने वाले 4 स्टोन क्रेशर उद्योगांे के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

वंचित पात्र परिवारों के लिए अब 16 से 30 अपैल तक आयोजित होंगी ग्राम सभाएं

बाड़मेर, 22 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों में वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित करने के लिये 16 से 30 अप्रैल 2018 तक पुनः ग्राम सभाएं आयोजित होंगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी ने बताया कि पूर्व में जिला स्तर पर विचाराधीन अपीलें एंव प्राप्त नवीन आवेदन पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले परिवारों की पहचान एवं जोड़े जाने की प्रक्रिया की शत प्रतिशत पालन करते हुए 5 जून 2018 तक पूर्ण कर राज्य की सूची प्रेषित करने के लिए समस्त जिला कलक्टरों को निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि जिलों से प्राप्त सूची को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को राज्य स्तर से सक्षम परीक्षण कर अनुमोदन के उपरान्त प्रस्तुत की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पूर्व में यदि ग्राम सभाएं आयोजित हो गई हो, तो भी उन ग्राम पंचायतों में अन्य छूटे हुए वंचित पात्र परिवारों से प्रार्थना पत्र आमन्त्रित करते हुए पुनः ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का

व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश


बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरूवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को राजस्थान दिवस के संबंध में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को बाइकर्स रैली में शामिल होने वाले वाहन प्रातः 7बजे से पूर्व भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंच जाए। साथ ही उन्होने वाहनों के इन्श्युनेस, फिटनेस सहित सम्पूर्ण डिटेल रखने के निर्देश दिए। उन्होने बाईकर्स रैली के दौरान एम्बुलेन्स इत्यादि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार क्रिकेट मैत्री मैच के दौरान 25 मार्च को आदर्श स्टेडियम पर्याप्त सफाई कराने तथा पेयजल, बैठक एवं माइक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 26 से 30 मार्च तक सूचना केन्द्र में आयोजित होने वाली राजस्थान की विकास यात्रा प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यो के फोटोग्राफ्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं, उपलब्धियों के फोटोग्राफ्स भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने विकास यात्रा प्रदर्शनी के दौरान अधिकाधिक लोगों को आमन्त्रित करने के निर्देश ताकि योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होने 26 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले शास्त्रीय नृत्य एवं महिलाओं के कार्यक्रम में पेयजल, साउण्ड सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने 27 मार्च को गडरा सर्किल से प्रारम्भ होने वाली राजस्थान दिवस मैराथन दौड के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को सफेद आकडा महाबार रोड महादेव मंदिर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले भक्ति संगीत कार्यक्रम में ख्यातनाम भक्तिसंगीत कलाकारों को आमन्त्रित किया गया है। इसी प्रकार 29 मार्च को राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले कव्वाली कार्यक्रम में साबिर ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सायं 7 बजे से आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के दौरान परम्परागत लोग गीत एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को कव्वाली एवं सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्टेज, बेरिकेटिंग, विद्युत एवं पेयजल, साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, , जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भेराराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मा.सवाईसिंह, खेल अधिकारी रामकरण विश्नोई, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, व्याख्याता दीपसिंह, होटल व्यवसायी पुरूषोतम खत्री, लोक कलाकार बिहारी पंवार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च

बाडमेर, 22 मार्च। भारी वाहनांे का अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस अवधि तक कर जमा नहीं कराने वाले वाहनांे की धरपकड़ की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि बाड़मेर जिले को राजस्व अर्जन के लिए 16 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है। अब तक 6 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्हांेने बताया कि भारी वाहनांे का टैक्स जमा कराने के लिए जिला परिवहन कार्यालय मंे अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है। ताकि वाहन स्वामियांे का टैक्स जमा कराने मंे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्हांेने बताया कि परिवहन कार्यालय की ओर से तीन उड़नदस्तांे का भी गठन किया गया है। उनके मुताबिक अब वाहन सीज होने पर आनलाइन टैक्स जमा कराने की रसीद प्रस्तुत करने पर ही वाहन छोड़ा जाएगा। उन्हांेने बताया कि टैक्स का ईग्रास पर आनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें