बाड़मेर :-स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान का शुभारम्भ:- डॉ दीपन
नर्सिंग विद्यार्थी एवं आशा सहयोगिनी द्वारा घर-घर जाकर की एंटी लार्वा एक्टिविटी
:
बाड़मेर :-22 मार्च बुधवार । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य दल आपके द्वार का बुधवार को शुभारम्भ किया गया । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ पी.सी.दीपन ने बताया की सरकारी व निजी नर्सिंग विद्यार्थी, आशा सहयोगिनी द्वारा मच्छरों से प्रभावित क्षेत्रों में घर.घर जाकर एंटी लार्वा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का कार्य किया । डॉ दीपन ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर मोनिटरिंग सेल का गठन किया गया है जो नियमित रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे |
डॉ मुकेश गर्ग एपिडिमियोलोजिस्ट ने बताया की जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 355 टीमो का गठन किया गया, बाड़मेर शहर में 40 टीम एवं बालोतरा शहर में 41 टीम का गठन कर कार्य किया गया, एवं यह टीम कुल तिन दिन तक एंटी लार्वा एक्टिविटी का कार्य करेगी | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के बीस हजार नो सो नब्बे घरो का सर्वे किया गया, ऊनीस हजार दो सो तिस टांको में टेमी फोस डाला गया एवं बतीस विधालयो का भी सर्वे कर विधार्थियों को जागरूक किया गया | भाटी ने बताया की सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं आशा सहयोगिनीयो को लार्वा की पहचान करने हेतु एंटीलार्वल गतिविधि का प्रशिक्षण दिया गया है, मलेरिया सहायक कुंदनमल सोनी ने बताया की अभियान के दौरान ऑडियों क्लीप एवं आमजन में पेम्पलेट के माध्यम से मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें