गुरुवार, 22 मार्च 2018

सांसद देवजी पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से की भेंट वार्ताे



सांसद देवजी पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से की भेंट वार्ताे
नईदिल्ली। 22 मार्च, 2018 गुरुवार




सांसद देवजी पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट वार्ता कर माउंट आबू, सुन्धामाताजी, 72 जीनालय भीनमाल, सांचोर पाक बाॅर्डर आने का न्यौता दिया एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात के दौरान सांसद पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू आने न्यौता देते हुए बताया माउंट आबू प्राकृतिक खूबसूरती के साथ धार्मिक महत्व का भी केंद्र है। यहां आने वाले सैलानियों का एक बड़ा तबका धार्मिक श्रद्धालुओं का होता है, जो गुरु शिखर, अधर दैवी, देलवाड़ा का प्राचिन जैन मंदिर, अम्बाजी, रसीया बालम, के दर्शनार्थ आते हैं। एवं सुन्धामाता मन्दिर 900 वर्ष पुराना है जो ऊँची पहाड़ियो पर स्थित है जहा पर वर्ष भर देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं। एवं भीनमाल स्थित 72 जिनालय, सांचैर का पाक बोर्डर, जालोर दुर्ग, तोफ खाना जालोर, आदि धार्मिक एवं रमणिय स्थलों के दर्शनार्थ जालोर क्षैत्र दौरे पर आने का आग्रह किया।

सांसद पटेल ने अपने चर्चा के दौरान संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में कार्यान्वित योजनाओ के उन्नयन की जानकारी देते हुए विकास कार्यो से अवगत करवाया तथा विकास के संदर्भ में उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें