बाड़मेरः-
शिव विधानसभा क्षैत्र में तेरह विधालय उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नतशिव विधायक मानवेन्द्र्र सिंह के प्रयासों से सीमावर्ती क्षैत्र की तेरह राजकिय माध्यमिक विधालयों को उच्च माध्यमिक विधालयों में क्रमोन्नत करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किये हेै।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर किसी प्रकार की उच्च माध्यमिक विधालय नही होने के कारण उक्त ग्रंाम पंचायत मुख्यालय पर विधालय क्रमोन्न्त करने की मांग की थी ।
राज्य सरकार द्वारा विधायक मानवेन्द्र सिंह की मांग पर विधानसभा क्षैत्र शिव के ग्रंाम पंचायत हड़वा की रामावि हड़वेचा,ग्रंाम पंचायत बलाई की रामावि बलाई ग्रंाम पंचायत जुनेजो की बस्ती की रामावि जुनेजों की बस्ती, इसी प्रकार ग्रंाम पंचात तामलियार की रामावि फौजाणियों की ढाणी,ग्रंाम पंचायत पादरिया की रामावि पदारिया ग्रंाम पंचायत गंगाला की रामावि गंगाला, ग्रंाम पंचायत सज्जन कापार की रामावि सज्जन का पार, ग्रंाम पंचायत पौशाल की रामावि पौशाल, ग्रंामपंचायत ,खुडाणी की रामावि खुडाणी, ग्रंाम पंचायत खारची की रामावि खारची ग्रंाम पंचायत बाण्डासर की रामावि बाण्डासर,ग्रंाम पंचायत रावतसर की रामावि रावतसर, इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत रतरे़ड़ी कला की रामावि रतरेडी कला का उमावि में क्रमोन्नत किया गया है उक्त विधालयों का क्रमोन्नयन सत्र 2018-2019 से प्रारम्भ होगा । शेष रही ग्रंाम पंचायतों जिस पर रामावि नहीं है उक्त को तत्काल मावि में क्रमोन्नत करने की विधायक द्वारा राज्य सरकार को मांग की गई हेै जल्दी की मावि में क्रमोन्नत के आदेश जारी होगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें