एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की
बाडमेर 21 मार्च
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जा भर्ती पषुधन सहायक भर्ती में एएचडीपी अंतिम वर्ष के छात्रों ने पषुधन सहायक भर्ती में शामिल करने की मांग की। भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक उतीर्ण होना अनिवाय हैै। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मांग की कि अन्य भर्ती परीक्षाओं सुपरवाईजर व संगणक की जारी विज्ञप्ति में अंतिम वर्ष के अभ्यार्थियों को आवेदन में छूट दी गई है। पूर्व में हुई भर्ती में भी द्वितीय वर्ष के छात्रों को योग्य माना और भर्ती परीक्षा में शामिल किया था। छात्रों ने आरोप लगाया कि आरपीएससी, यूपीएससी व अन्य विभागों द्वारा भी योग्यता के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यार्थी को अवसर प्रदान किया जाता है। छात्रों ने आवेदन पत्र में एपीयरिंग के आफ्षन की मांग की है। ज्ञापन के दौरान चन्द्रप्रकाष ,चेतनलाल, भैराराम, किषोरसिंह कानौड़, ललित कुमार, जगाराम, रमेष ,हीराराम सहित कई छात्र उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें