* राजस्थान राजनीती। अशोक गहलोत को केंद्र में और सचिन को राज्य में सक्रिय करने के संकेत दिए राहुल गांधी ने*
*हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को कांग्रेस की प्रथम पंक्ति में स्थान देकर यह संकेत दे दिया कि गहलोत को केंद्र में बड़ी जिम्मीदरी एयर पूरा सम्मान दिया जाएगा साथ ही अपने उद्बोधन में कांग्रेस के दमदार युवा नेताओ ज्योतिराजे सिंधिया और सचिन पायलट के लिए यह कहकर की इनके लिए कुर्शिया खाली है।स्पस्ट संकेत दे दिया कि राजस्थान की बागडौर सचिन के हाथ रहेगी।अशोक गहलोत खुद को मिले सम्मान के बाद उनके पास विरोध करने या सचिन पर कटाक्ष करने का कोई रास्ता नही बचा।।जबकि कांग्रेस की योजना राजस्थान में इस तरह की थी कि यदि वसुंधरा राजे को हटाया जाकर कोई दमदार नेता को नेतृत्व सौंपा जाता है तो अशोक गहलोत को सामने उतारते।यदि वसुंधरा राजे रहती है तो उनके मुकाबले सचिन पायलट को बागडौर सम्भालवाते।।अब चूंकि करीब करीब तय हो गया कि वसुंधरा राजे नही हटेगी तो सचिन को बागडौर मिलना तय है।।कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अगले दस् दिनों में सचिन को राजस्थान में मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इधर अशोक गहलोत भी पार्टी में सम्मानजनक स्थान मिलने के संकेत के बाद विरोध की राजनीति त्याग अपनी राजनीति शक्ति कांग्रेस को ठीक करने में लगा अपना कद और बढ़ाने का प्रयास करेंगे।।कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत आ रहे रहे।*
*हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को कांग्रेस की प्रथम पंक्ति में स्थान देकर यह संकेत दे दिया कि गहलोत को केंद्र में बड़ी जिम्मीदरी एयर पूरा सम्मान दिया जाएगा साथ ही अपने उद्बोधन में कांग्रेस के दमदार युवा नेताओ ज्योतिराजे सिंधिया और सचिन पायलट के लिए यह कहकर की इनके लिए कुर्शिया खाली है।स्पस्ट संकेत दे दिया कि राजस्थान की बागडौर सचिन के हाथ रहेगी।अशोक गहलोत खुद को मिले सम्मान के बाद उनके पास विरोध करने या सचिन पर कटाक्ष करने का कोई रास्ता नही बचा।।जबकि कांग्रेस की योजना राजस्थान में इस तरह की थी कि यदि वसुंधरा राजे को हटाया जाकर कोई दमदार नेता को नेतृत्व सौंपा जाता है तो अशोक गहलोत को सामने उतारते।यदि वसुंधरा राजे रहती है तो उनके मुकाबले सचिन पायलट को बागडौर सम्भालवाते।।अब चूंकि करीब करीब तय हो गया कि वसुंधरा राजे नही हटेगी तो सचिन को बागडौर मिलना तय है।।कांग्रेस के सूत्रों की माने तो अगले दस् दिनों में सचिन को राजस्थान में मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया जा सकता है। इधर अशोक गहलोत भी पार्टी में सम्मानजनक स्थान मिलने के संकेत के बाद विरोध की राजनीति त्याग अपनी राजनीति शक्ति कांग्रेस को ठीक करने में लगा अपना कद और बढ़ाने का प्रयास करेंगे।।कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत आ रहे रहे।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें