गुरुवार, 22 मार्च 2018

बाड़मेर हनुमान जयन्ती पर षोभायात्रा 22 को सवामणी भोग के साथ उल्लास से मनायेगे हनुमान जयन्ती



बाड़मेर हनुमान जयन्ती पर षोभायात्रा 22 को

सवामणी भोग के साथ उल्लास से मनायेगे हनुमान जयन्ती
बाड़मेर 22 मार्च। हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति की ओर से राम भक्त वीर हनुमान की जयन्ती पर 31 मार्च की षाम को भव्य षोभायात्रा एवं सवामणी भोग का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव कमेटी के कमल सिंहल ने बताया कि 31 मार्च को हनुमान जयन्ती पर भव्य षोभायात्रा विरात्रा वांकल माता मन्दिर प्रागण से प्रारम्भ होगी जो षहर के मुख्य मार्गो से होती हुई सदर बाजार स्थित वीर बालाजी हनुमान मन्दिर पहुंचेगी जहां राम भक्त को सवामणी भोग लगाया जायेगा। सिंहल ने बताया कि षोभायात्रा की तैयारीयां की जा रही है। उन्होने बताया कि इस बार की षोभायात्रा का मुख्य आकर्शण बालाजी महाराज की पालकी होगी जिससे विषेश रूप से तैयार किया जा रहा है। इसके साथ साथ षोभायात्रा को भव्यता देने के लिए घोडे़,गुलाब जल भक्तो पर छिडकने,पुश्प वर्शा,विषेश तौर पर तैयार कराये जा रहे झण्डे होगे साथ साथ ही भक्तो के हाथ सवामणी भोग होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें