शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

जैसलमेर शहर में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था 7 दिवस में सुचारू करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर शहर में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था 7 दिवस में सुचारू करावें-जिला कलक्टर

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध एवं ओवरलोडिंग वाहनांे की सघन जांच करने के दिए निर्दे


जैसलमेर, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्वर्णनगरी में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए महाराणा प्रताप मैदान, हनुमान चैराहा, गुलासतला रोड, मुस्लिम मुसाफिर खाना पर पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को 7 दिवस में सुव्यस्थित एवं सुचारू कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें इसके लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर को कहा कि वे पुलिस उप अधीक्षक एवं आयुक्त नगर परिषद के साथ संयुक्त रूप से शहर का भ्रमण कर इन स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था में सुधार लावें। उन्होंनंे इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा नें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्देष दिए। बैठक में उपख्ंाड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे, समिति सदस्य कमल ओझा, चन्द्रप्रकाष शारदा, लखसिंह भाटी सनावडा के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सदस्यांे की मांग पर उपखंड अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी को विभिन्न स्थानों पर बेतरबीत रूप से खडे ठेला धारको को उचित स्थान पर खडे करवाने की व्यवस्था, आवारा पशुओं की धर-पकड करानें, पार्किंग के लिए लाईनिंग कर वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था कराने के निर्देष दिए।

उन्होंनंे परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों एवं ओवरलोडिंग वाहनों की सघन जांच कर इनकी रोकथाम कराने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे महाराणा प्रताप एवं नेहरू मैदान की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्होंनें उप अधीक्षक पुलिस को कहा कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कर्मियों की विषेष हिदायत दे कि वे वाहनों की पार्किंग को सही ढंग से करावें। उन्होंनें परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सांकडा में पार्किंग के लिए जो पंचायत द्वारा जगह चिन्ह्ति की गई है उसके संबंध में सांकडा थाना अधिकारी एवं सरपंच से संपर्क कर उस स्थान पर उचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर ने पोकरण नगर में व्यास चैराहा एवं तहसील कार्यालय के पास पार्किंग स्थल के लिए 7 दिवस में सूचना प्राप्त करने के परिवहन अधिकारी को निर्देष दिए। उन्होंनें मोहनगढ गांव के अन्दर से जाने वाले जिप्सम के ट्रकांे का आवागमन बाई-पास रोड से करान के निर्देष दिए।

समिति सदस्य कमल ओझा ने अमरसागर गेट के पास आवारा पशुओं की रोकथाम करानंे, गांधी काॅलोनी औद्योगिक क्षेत्र में रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की आवष्यकता जताई। समिति सदस्य चन्द्रप्रकाष शारदा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर हाथठेलों को व्यवस्थित खडा कराने, समिति सदस्य लखसिंह भाटी ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रही अवैध एवं ओवरलोडिंग वाहनों पर रोकथाम कराने की बात कहीं।

जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड ने बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों में हुई अनुपालना रिपोर्ट पेष की वहीं एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा। बैठक में रोडवेज डिपो जैसलमेर के चीफ मैनेजर तसददुक हुसैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक, शहर कोतवाल बुद्वाराम उपस्थित थे।

----000----

नगर के मुख्य चैराहों पर फव्वारा चालू कराने के दिए निर्देष

जिला कलक्टर ने ली पर्यटन विकास समिति की बैठक


जैसलमेर, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पर्यटन सीजन को देखते हुए नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए कि शहर के सभी मुख्य चैराहों पर फव्वारा संचालित कर वहां उचित लाईट की व्यवस्था करावें। उन्होंनें जिले में पर्यटन विकास के लिए जो कार्य कराये जाने प्रस्तावित है उसके संबंध में उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र को निर्देष दिए कि वे इसके संबंध मंे नगर परिषद जैसलमेर से समन्वय स्थापित कर आवष्यक विकास कार्य करावें। उन्होंनें यह निर्देष दिए कि सोनार दुर्ग की फ्लड लाईटें चालू कर दी है वे नियमित रूप से रात्रि में चलंे इस बात का विषेष ध्यान रखा जाये।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, उप निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, इन्टेक को-कन्वीनर वीरेन्द्रसिंह, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, सहायक वन संरक्षक बी.एल.यादव, संग्राहलया अध्यक्ष हेमेन्द्र अवस्थी, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी मनोहर लाल, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने शहर में संचालित सुलभ शौचालयांे की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने, डेडानसर मैदान में सुविधाओं को विकसित करने, पूनम स्टेडियम में लाईट की उचित व्यवस्था करानें के नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिए। उन्होंनें एयरपोर्ट रोड से बाडमेर चैराहा रोड तक सडक को चैडी कराने के लिए नगर विकास न्यास को पत्र लिखने के निर्देष दिए। उन्होंनें कनोई से खाभा सडक जो क्षतिग्रस्त है उसकी मरम्मत कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को आवष्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें कहा कि दुर्ग वासियो के वाहनो के लिए जो स्टीकर लगाए जाने थे उसकी जांच करने एवं जिन वाहनों पर अभी तक स्टीकर नहीं लगे है उन वाहनों पर पुलिस द्वारा स्टीकर लगाने के निर्देष दिए। उन्होंनें सोनार दुर्ग एवं पूनम स्टेडियम के बीच जो मोबाईल टावर लगे है उसकी उंचाई का कम कराने के लिए उपखंड अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस एवं आयुक्त नगर परिषद को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सम सेन्डस डयून्स की पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से सफाई की उचित व्यवस्था कराने के निर्देष दिए।

समिति सदस्य वीरेन्द्रसिंह ने शहर में संचालित सुलभ शौचालयांे की उचित सफाई कराने, कनोई से खाभा क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत कराने, कुलधरा से डेडा रोड की तरफ जसेरी लेक को बर्ड नेचर के रूप में विकसित कराने का सुझाव दिया।

उप निदेषक भानुप्रताप ने बैठक में बताया कि गडीसर पर लाईट एवं साउण्ड शो के लिए प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भिजवाये जा चुके है। उन्होंनें बताया कि खुहडी रोड को चैडा करने के लिए भारत माला में प्रस्ताव शामिल किया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग से इसकी वास्तविक जानकारी लेने के निर्देष दिए। बैठक में पर्यटन विकास के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया कि डेजर्ट नेषलन पार्क में वाईल्ड लाईफ सफारी चालू कर दी गई है इसका होटल व्यवसाइयों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की बात कही गई।

----000----

विभागीय योजनाओं में 15 प्रतिषत अल्पसंख्यक की भागीदारी सुनिष्चित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर 23 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागीय योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों में 15 प्रतिषत अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी सुनिष्चित हों इस बात का अधिकारी विषेष ध्यान रखें। उन्होंनें अल्प संख्यकों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योंजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि निर्धारित प्रतिषत के अनुरूप अल्पसंख्यक समुदाय को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

जिला कलक्टर श्री शर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति सांकडा अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, समिति सदस्य जीवणखां, आलमखां, पारसमल जैन के साथ ही अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने 15 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं कहा कि उसमे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित की जावें। उन्होंनें अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास के कार्याे की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने धनाना पंचायत में महानरेगा के तहत कार्य स्वीकृत कराने की आवष्यकता जताई। प्रधान अमतुल्ला मेहर ने मदरसों में षिक्षा पर विषेष ध्यान देने की बात कहीं। समिति सदस्य आलमखां ने कहा कि इन सूत्रों से जो पूर्व में लाभान्वित हुए है उनको दोबारा लाभान्वित नहीं किया जावें इस बात का पूरा ध्यान रखें। समिति सदस्य जीवनखां ने आईटीआई क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के लिए राज्य सरकार के छूट दिलानें की बात कही।

बैठक में एमएसडीपी योजना 2016-17 के तहत प्रस्तावों पर विस्तार से समीक्षा की एवं जिला कलक्टर ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे योजना की गाईड लाईन के अनुरूप कार्यो का अनुमोदन करें एवं इसकी पूरी जांच पडताल कर लें।

बैठक में अल्पसंख्य कल्याण अधिकारी सत्यनारायण वासु ने एमएसडीपी योजना की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही 15 सूत्री कार्यक्रम की विभिन्न विभागों की त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराया। बैठ में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नाराम मीणा, सर्व षिक्षा के एडीपीसी कानसिंह, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, कार्यक्रम अधिकारी अषोक कुमार गोयल, षिक्षा विभााग के अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी अल्पसंख्यक लियाकत अली उपस्थित थे।

----000----

पालनहार योजना के अन्तर्गत विषेष योग्य जन माता - पिता केे बच्चों कोे मिलेगा अनुदान
जैसलमेर 23 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में विषेष योग्य जन माता या पिता कोेे बच्चों के संरक्षण के लिए उन्हें अनुदान दिया जायेगा। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक ने बताया कि विभाग की पालनहार योजना के अन्तर्गत विषेष योग्य जन माता या पिता के सभी बच्चों को योजना के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना के अन्तर्गत 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को 500 तथा 6 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 1000 रूपये मासिक दर से भुगतान किया जायेगा । उन्होनें बताया कि 2 वर्ष से अधिक के आयु के बच्चों का आंगनवाडी तथा 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का विद्यालय में अध्ययन करने पर ही सहायता दी जायेगी । उन्होंने विषेष योग्य जनों से अपील है कि योजना का लाभ लेने हेतु अधिकाधिक आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त करें ।

मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2017

मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2017
मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2017

हैल्थ: आप फिजिकल श्रम की बजाय मैंटल श्रम अधिक करेंगे। बात-बात पर गुस्सा करने से आप अपने आस-पास के वातावरण को तनाव युक्त बना सकते हैं। इसलिए जहां तक हो सके ज्यादा तनाव न लें व क्रोध करने से बचें। साल 2017 में हैल्थ पर ध्यान देने की ज़रूरत है। गरिष्ठ व अत्यधिक मसाले युक्त भोजन करने से पेट के रोग हो सकते हैं। यात्राओं व मौसम के अनुसार पहनावे के प्रति गंभीर रहें। सुबह की सैर आपके लिए काफी फ़ायदेमंद रहेगी। मौसमी और बारिश से होने वाली बीमारियों से सतर्क रहें।



फैमिली: साल 2017 में आपकी फैमिली लाइफ सामान्य रहेगी। निकट के रिश्तेदारों के साथ बहसबाज़ी से बचें। संतान व लाइफ पार्टनर को हैल्थ संबंधी समस्याओं के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आपके लाइफ पार्टनर को उनके कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा। उनकी नौकरी में प्रमोशन के भी योग बने हुए हैं। साल 2017 इंगित करता है कि लाइफ पार्टनर के साथ यात्रा करने के अच्छे मौक़े मिल सकते हैं। अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं का आदर करें । हल्का-फुल्का वातावरण बनाने से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। संतान की शिक्षा में प्रगति सितम्बर माह से होगी। इस साल माता को हैल्थ से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।



एजुकेशन: स्टूडैंट्स के लिए यह साल उत्तम है। इस साल सितम्बर तक दी गई परीक्षा के परिणाम आपके लिए सुखद अनुभूति लाने वाले हो सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडैंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। क्योंकि आने वाला समय आपके लिए बेहतरीन दिख रहा है। साल 2017 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडैंट्स के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। हालांकि साल का अंतिम भाग प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले जातकों के लिए अनुकूल है और शिक्षा में कोई विशेष सफलता भी प्राप्त हो सकती है। अगर आप विदेश में पढ़ने का मन बना रहे हैं तो वहां किसी प्रतिष्ठित संस्थान में नामांकन हो सकता है।



प्रोफैशन: साल 2017 का प्रारंभ सामान्य रहेगा व अंत धमाकेदार रहेगा। ऑफिस में असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं। आप मैंटल और फिजिकल रूप से काफी ऊर्जावान रहेंगे। ऑफिस में आप काफी व्यस्त रहेंगे व आपका कड़ा परिश्रम ही आपकी सफलता में सहायक होगा। प्रोफैशन की जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने करने की कोशिश करें। किसी की मदद से नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। वेतन वृद्धि से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपका कोई कलीग आपकी सफलता में सहायक हो सकता है। ऑफिस की समस्या पर बात करते समय भेद खोलने से बचें। प्रोफैशन को लेकर आप यात्रा कर सकते हैं। साल के दूसरे भाग में प्रोफैशन में सफलता मिलने के योग हैं। कारोबारी को कोई नया व्यवसाय शुरू करने के भी अवसर मिलेंगे।



लव: साल 2017 लव रिलेशन हेतु अच्छा साबित होगा। जो लोग किसी प्रेमी की तलाश में हैं, उनकी तलाश पूरी होने की संभावना हैं। जो लोग लव रिलेशन में हैं उन्हें किसी भी प्रकार की बहसबाज़ी से बचना चाहिए। कोई इमोशनल बात रिश्ते में परेशानी डाल सकती है। बेरुखी को त्यागें और अपने पार्टनर को कोई उपहार खरीदकर दें। जिससे आपके रिश्तें और मजबूत हो सकें। अगर लव मैरिज करने की सोच रहें हैं, तो समय उत्तम है। अविवाहित लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आने व विवाह होने की संभावना है। इस साल के अंत तक आपके एक सच्चे और अच्छे साथी को पाने की तलाश खत्म हो सकती है।



फाइनेंस: साल 2017 में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन कठोर परिश्रम से अच्छी रहेगी। थोड़ी सूझ-बूझ और अवसर को पहचान कर आप मनचाहा धन कमाने में सफल रहेंगे। इस साल अपने अनावश्यक ख़र्चों पर नियंत्रण रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि अवसर पड़ने पर पैसों की दिक्कत न हो। फरवरी तक सोच-समझकर ही कोई बड़ा निवेश करें। साल के दूसरे भाग में आर्थिक स्थिति में विशेष सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही कोई पुराना फंसा हुआ पैसा भी वापिस मिलने की उम्मीद है। जिससे आप काफी राहत महसूस करेंगे। शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश करें। लॉटरी व सट्टेबाज़ी में धन लगाने के विचारों से दूर रहें।

2017: शनि कब-कब बदलेंगे चाल, बरतें सावधानी!

2017: शनि कब-कब बदलेंगे चाल, बरतें सावधानी!
2017: शनि कब-कब बदलेंगे चाल, बरतें सावधानी!

ज्योतिषशास्त्र के दार्शनिक खंड अनुसार सूर्य पुत्र शनि को पापी ग्रह माना गया है और इसे नवग्रह में न्यायाधीश की उपलब्धि प्राप्त है। शनि को नवग्रह में दास की भी पदवी प्राप्त है। ये कृष्ण वर्ण के हैं तथा इनका लंगड़ाकर चलना इनकी धीमी गति का कारण है। शनि का वाहन कौआ है। इने रोग, दुख, संघर्ष, बाधा, मृत्यु, दीर्घायु, भय, व्याधि, पीड़ा, नंपुसकता व क्रोध का कारक माना गया है। मकर व कुंभ राशियों के स्वामी हैं।


शास्त्रनुसार यदि कुण्डली में सूर्य पर शनि का प्रभाव हो तो व्यक्ति के पितृ सुखों में कमी देखी जाती है। शास्त्रनुसार शनि को पापी ग्रह माना गया है। शनि को मारक, अशुभ व दुख का कारक माना जाता है। शास्त्र उत्तर कालामृत के अनुसार शनि कमजोर स्वास्थ्य, बाधाएं, रोग, मृत्यु, दीर्घायु, नंपुसकता, वृद्धावस्था, काला रंग, क्रोध, विकलांगता व संघर्ष का कारक ग्रह माना गया है। वास्तविकता में शनि ग्रह न्यायाधीश है जो प्रकृति में संतुलन पैदा करता है व हर प्राणी के साथ न्याय करता है। जो लोग अनुचित विषमता व अस्वाभाविकता और अन्याय को आश्रय देते हैं, शनि केवल उन्हीं को प्रताड़ित करता है।


ज्योतिषशास्त्र की गोचर प्रणाली अनुसार शनि गुरुवार दिनांक 26.01.17 को रात 09:34 पर वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के इस राशि परिवर्तन से मकर राशि हेतु शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। वृश्चिक राशि हेतु यह अंतिम चरण की साढ़ेसाती होगी व तुला राशि साढ़ेसाती से मुक्त होंगे। शनि के धनु में आते ही कन्या राशि हेतु लघु कल्याणि शुरू होगी व वृष राशि हेतु अष्ठम शनि की ढ्य्या शुरू होगी। शनि धनु राशि में पहले केतु के नक्षत्र मूल में आकर बाद में शुक्र व सूर्य के नक्षत्र में भ्रमण करेंगे।


साल 2017 में शनि का गोचर अत्यधिक अस्थिर रहेगा क्योंकि यह कुछ समय के लिए वक्री हो कर पुनः वृश्चिक राशि में आकर दोबारा मार्गी होकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। साल 2017 में शनि अपनी वक्र अवस्था से बुधवार दिनांक जून 21.06.17 को रात 01:37 पर धनु से वृश्चिक में जाएंगे तथा पुनः सक्रिय होकर गुरुवार दिनांक 26.10.17 को वृश्चिक से धनु में प्रवेश करेंगे।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

100 से ज्यादा लड़कियों को फंसा चुका है ये शख्स, अपनाता था ये ट्रिक

100 से ज्यादा लड़कियों को फंसा चुका है ये शख्स, अपनाता था ये ट्रिक

इंदौर।इंदौर से लेकर कर्नाटक, आंधप्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों की 100 से ज्यादा लड़कियों को आईटी प्रोफेशनिस्ट बताकर धोखाधड़ी करने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कैसे लड़कियों को अपने जाल में फंसाता और रुपए एेंठता था।पढ़ें, कैसे एक प्रेमी-प्रेमिको को कर दिया अलग...






- एएसपी क्राइम ब्रांच विनय पाल ने बताया आरोपी विपिन पाकनीकर (29) निवासी हैदराबाद सिटी है।

- वह बीएससी पासआउट है, लेकिन सोशल मीडिया पर खुद को आईटी प्रोफेशनलिस्ट बताकर

- आरोपी के खिलाफ कुछ दिन पहले विजय नगर क्षेत्र की साॅफ्टवेयर कंपनी के इंजीनियर कपिल चंपावत ने क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी।

- कपिल ने बताया कि उनके ई-मेल आईडी जैसा ही दूसरा आईडी बनाकर किसी ने उनके साथ काम करने वाली प्रेमिका से संपर्क किया और चैटिंग करने लगा।

- प्रेमिका ने इंजीनियर समझकर आरोपी को अपने पर्सनल फोटो और पासवर्ड शेयर किए।

- इसके बाद आराेपी ने प्रेमिका के फोटो उसे और कर्मचारियों को ई-मेल से भेज दिए।

- कपिल के मुताबिक, इससे प्रेमिका नाराज हो गई और उनसे रिश्ता तोड़ दिया। वहीं, कंपनी ने कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया।

- आरोपी विपिन ने बताया लड़की की जानकारी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिली थी।

- इस पर उसने साइट पर अभिषेक कुलकर्णी नाम से प्रोफाइल बनाई और युवती को मैसेज भेजे थे।

- बात बढ़ने पर लड़की के फेसबुक अकाउंट से कपिल की जानकारी ली थी।

- उसने लड़की से इमोशनली ब्लैकमेल कर पैसे मांगे। जब उसने मना किया तो दोनों में झगड़े हो गए।

- गुस्से में आकर उसने लड़की के फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए थे।

- आरोपी के 14 बैंक अकाउंट्स का पता चला है। वह इनके ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाल रही है।

- पुलिस को उसके गिरफ्तार होने के बाद कई शहरों से उसके द्वारा किए फ्रॉड की जानकारी मिल रही है।

- पुलिस ने सभी प्रदेशों की पुलिस के हेड क्वार्टर में आरोपी के फोटो व फ्रॉड करने की जानकारी भेजी है।

महिला फ्रेंड को सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मारकर ATS के ASP ने किया सुसाइड, पत्नी को लिखा- ये ब्लैकमेल कर रही थी

महिला फ्रेंड को सर्विस रिवाॅल्वर से गोली मारकर ATS के ASP ने किया सुसाइड, पत्नी को लिखा- ये ब्लैकमेल कर रही थी


जयपुर.एटीएस में तैनात एडिशनल एएसपी आशीष प्रभाकर ने गुरुवार रात जयपुर के जगतपुरा रोड पर बॉम्बे अस्पताल के सामने सरकारी कार में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उन्होंने कार में उनके साथ बैठी महिला फ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी। देर रात तक महिला की पहचान नहीं हुई थी। पुलिस को कार में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ये महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। सूत्रों के अनुसार सुसाइड से पहले महिला फ्रेंड व एएसपी में छीना-झपटी के सबूत भी मिले हैं। कंट्रोल रूम फोन कर कहा- बिल्डिंग गिर गई है...

Ats officer suicide in jaipur


- प्रभाकर गुरूवार सुबह रोजाना की तरह ही आफिस पहुंचे थे। काम पूरा करने के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे आफिस से निकले।

- इसके बाद महिला फ्रेंड के साथ घूमते रहे। रात करीब आठ बजे उन्होंने कंट्रोल रूम को फोन कर कहा था कि जगतपुरा रोड पर अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई।

- इसके बाद साथी एएसपी को फोन किया और कुछ देर बाद सुसाइड कर लिया।

- इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। तब मामले का पता चला।

जैसे ही एएसपी ने रिवाल्वर निकाली तो महिलाफ्रेंडसे विवाद हुआ

- घटनास्थल पर दो गोलियां कार के गेट के शीशे पर तो एक छत में लगी मिली है।

- जिसके चलते पुलिस का शक है कि कार में प्रभाकर ने सुसाइड के लिए जैसे ही रिवाल्वर निकाला तब महिला फ्रेंड से विवाद हुआ होगा।

- जिसके चलते महिला फ्रेंड ने सर्विस रिवाल्वर निकालने के दौरान प्रभाकर का हाथ पकड़ा। जिससे गोली कार के गेट व छत पर लगी।

- पुलिस यह भी मान रही है कि सुसाइड नोट महिला फ्रेंड से मिलने से पहले लिखा था।

सुसाइड नोट में पत्नी से मांगी माफी, कहा यह महिला ब्लैकमेल कर रही थी

- सुसाइड नोट में आशीष ने पत्नी से माफी मांगते हुए लिखा है कि वे गलत रास्ते पर चले गए थे। महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी।

- सूत्रों के अनुसार कुछ समय से वे घरेलू विवाद के चलते तनाव में थे। उनकी पत्नी अनिता भी पीहर में रह रही थी।

एक माह पहले भी ट्रेनिंग के दौरान लापता हो गए थे, बाद में जलमहल के पास मिले थे




- करीब एक माह पहले भी एएसपी प्रभाकर ट्रेनिंग के दौरान आरपीए से लापता हो गए थे।

- काफी देर तक जब उनका मोबाइल कनेक्ट नहीं हुआ तो पत्नी अनिता ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर नाकाबंदी कराई थी।

- बाद में वे जलमहल के पास मिले थे। उनके अचानक ट्रेनिंग छोड़ने पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद ही उन्हें एटीएस में जॉइनिंग मिली।

मुस्कराने लगे रेगिस्तान में रोहिड़े के फूल

मुस्कराने लगे रेगिस्तान में रोहिड़े के फूल 


 प्रकृति नेमरुष्ठलीय  में एक से बढकर एक वृक्षों को अपनी थाह दी है। इनमें रोहिड़ा भी शुमार है। रोहिड़ा के फूलों की सुन्दरता किसी से छुपी नही है। फूलो ने इन दिनो खुशबू बिखेरनी शुरू कर दी है। एक दिन की जिन्दगी में अजीब अनुभूति का अहसास कराने वाले फूलों की सुगन्ध दिलो मे वर्षों तक महकती रहती है। रोहिड़ा के फूलों की इन दिनो बहार छाई हुई है। रोहिडा के वृक्ष यद्यपि क्षैत्र मे काफी कम संख्या में है, लेकिन केसरिया रंग के फूलों से लदे वृक्ष देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठते हैं। 

टेकामेला अन्डयूलेटा के नाम से जाने वाले इस वृक्ष की बढ़ोतरी काफी धीमी गति से होती है। जानकारी के मुताबिक इसकी उम्र लगभग शतायु तक होती है और अमूमन आधी उम्र के बाद इसकी लकड़ी परिपक्व होती है, लेकिन मांग मे बढ़ोतरी होने पर इसे परिपक्व होने से पहले ही काट लिया जाता है। नरम जमीन व रेतीले धोरो पर पैदा होने वाला रोहिडा अंधाधुंध कटाई एवं आवश्यक सरक्षण के अभाव मे विलुप्त होता जा रहा है। सागवान से महज कुछ ही कम कीमत पर बिकने वाली रोहिडा की लकडी नक्काशी के लिए उम्दा किस्म की मानी गई है। 

नक्काशीदार फर्नीचर उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोहिडा की मांग में भी इजाफा होता गया। मुलायम एवं चमकदार लकड़ी से बने उतम फर्नीचर व अन्य सामान आलीशान बंगलो,भवनो व विशिष्ठ लोगो के घरो की शान मे चार चांद लगाते है। कम पानी व कुछ हद तक रेगिस्तानी माहौल में उत्पन्न होने वाले इस वृक्ष की लकड़ी पर बारीक नक्काशी व कारीगरी हर किसी को आकर्षित कर लेती है। फर्नीचर की क्षेत्र मे मांग बढऩे से रोहिडा के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दिसम्बर व जनवरी मे इस पर बहार छाने लगती है। 

फरवरी में बसंत ऋतु के चलते रोहिडा वृक्ष केसरिया आभा के लिए फूलों से आच्छादित हो जाता है तो लगता है मानो धरा श्रृंगारित हो गई हो। मार्च में फलियां बन जाती है। महीने के अंत तक फलियां पक जाती है इसका बीज भी हल्का होता है तथा हवा के जरिए उड़कर दुसरे स्थान पर बिखरता है। बरसात के मौसम मे बीज अंकुरित हो जाते है। रोहिडा वृक्ष एक बार उगने के बाद उपर से काटने के बावजूद अकसर जिंदा रहता है। रोहिडा के पते, फूल व फलियां तक भेड-बकरी व ऊट चाव से खाते है। चरवाहो की नासमझी के चलते बीज से भरी फलियां जानवर उदरस्थ कर लेते है। 

इससे इस वृक्ष की पैदावार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यद्यपि प्रशासनिक स्तर पर रोहिडा को संरक्षण जरूर प्राप्त है, किन्तु बढती मांग के कारण कारीगर खेत मालिक से मिलकर सौदा तय कर ही लेते है। दूसरे पेडो की अपेक्षा रोहिडा के दाम भी कुछ ज्यादा ही मिलते है, इस वजह से खेत मालिक आसानी से रोहिडा बेच देते है। वृक्ष को काटकर आरा मशीनो तक पहुचाने मे भी कुछ खास समय जाया नही करना पड़ता है। यद्यपि सरकारी रोकथाम के चलते ये लोग रात मे काफी सतर्कता बरतते है। रोहिडा के फूलो का अंदाज ही निराला है। प्रकृति ने इनके फूलो को भी अनुपम सुन्दरता प्रदान की है। लेकिन फूलो मे भी कुछ प्रजातियां एसी है जो सुन्दरता के साथ अपनी खुश्बू भी बिखेरती है।

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

अजमेर, जिले में 200 से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण



अजमेर, जिले में 200 से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण
बंद मिले केन्द्रों एवं लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

जिला कलक्टर के निर्देश पर आज अधिकारियों ने पूरे जिले में किया निरीक्षण


अजमेर, 22 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के 200 से अधिक आंगनवाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बन्द मिलने वाले, कई जगह बच्चे नही थे, कुछ जगहों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नदारद मिली, कुछ स्थानों पर कमियां पायी गई। इन सभी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों ने आज अपने अपने क्षेत्रा में आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिले में सभी उपखण्डों में 200 से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में आंगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाने वाली सुविधाओं, बच्चों की उपस्थिति, कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति, गर्भवतियों व धात्रियों की उपस्थिति, बच्चों के शैक्षिक स्तर, मिड डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। सभी उपखण्ड अधिकारियों ने अलग अलग दल बनाकर पांच-पांच आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर कुछ आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाए गए, कुछ जगह पर्यवेक्षक नही मिली कई जगह बच्चें अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने आईसीडीएस के अधिकारियों को इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। अजमेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार एवं श्री अबु सूफियान चैहान ने इस औचक निरीक्षण कार्यक्रम की माॅनिटरिंग की। यह औचक निरीक्षण कार्यक्रम आगामी दिनों में विभिन्न विभागों में जारी रहेगा।

बाड़मेर,राजस्थान एकाउन्टेन्टस् एसोसिाएषन लेखा सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग

बाड़मेर,राजस्थान एकाउन्टेन्टस् एसोसिाएषन  लेखा सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग

 

बाडमेर । राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएषन जिला शाखा बाड़मेर द्वारा कोषाधिकारी बाड़मेर   दिनेष बारहट को अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग करते हुए प्रमुख शासन सचिव वित्त राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।जिला महामंत्री श्री महिपाल सिंह रोहड़िया ने बताया कि वेतन विसंगति विचार समिति से निर्धारित तिथि 27.12.2016 से पूर्व अधीनस्थ लेखा संवर्ग की मांगों को प्रक्रिया मे शामिल करने की मांग की गई है।कोषाधिकारी महोदय ने वेतन विसंगति दूर कराने के मांगपत्र को सक्षम कमेटी के समक्ष विचारार्थ रखवाने का आष्वासन दिया। इस मौके पर श्री गोरधनराम सोनी , श्री चन्द्रमोहन कुलरिया ,श्री ललित कुमार जोषी, श्री चन्द्रप्रकाष अग्रवाल,श्री देवपाल मीणा ,श्री यषकुमार जोरम ,श्री मदन षर्मा ,श्री भंवर लाल, श्री सुरेष गोलेच्छा, श्री सुरेश डाबी ,श्री महेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
                                                               

अजमेर।लाखों स्टूडेंट्स के लिए खबर, पीटीईटी-2017 के ऑनलाइन फार्म जनवरी से



अजमेर।लाखों स्टूडेंट्स के लिए खबर, पीटीईटी-2017 के ऑनलाइन फार्म जनवरी से
लाखों स्टूडेंट्स के लिए खबर, पीटीईटी-2017 के ऑनलाइन फार्म जनवरी से

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय प्री-टीचर्स एज्यूकेशन टेस्ट-2017 के ऑनलाइन आवेदन जनवरी में भरवाना शुरू करेगा। परीक्षा तिथि और विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा।

परीक्षा समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी-2017 के फार्म, फीस और अन्य प्रक्रिया फिलहाल तय की जा रही है।

ऑनलाइन आवेदन 9 या 10 जनवरी या इसके बाद शुरू किए जाएंगे। परीक्षा अप्रेल या मई में कराई जाएगी।

कैशलैस फीस पर विचार

विश्वविद्यालय पीटीईटी में कैशलैस फीस पर विचार कर रहा है। इसके लिए विवि राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। इससे अभ्यर्थी एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर सीधे फीस जमा करा सकेंगे।

मौजूदा वक्त पीटीईटी, बीएसटीसी, मेडिकल, जेईई मेन्स, जेईई एडवांस और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस ई-चालान अथवा नकद जमा होती है।

सीकर .सीकर में गोठड़ा भूकरान के सरपंच को 2 साल की सजा, 16 साल पहले किया था यह गुनाह



सीकर .सीकर में गोठड़ा भूकरान के सरपंच को 2 साल की सजा, 16 साल पहले किया था यह गुनाहसीकर में गोठड़ा भूकरान के सरपंच को 2 साल की सजा, 16 साल पहले किया था यह गुनाह


अपर सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या तीन अनिल कौशिक ने अवैध शराब के 16 वर्ष पुराने मामले में अधीनस्थ न्यायालय के फैसले को बहाल रखते हुए ग्राम पंचायत गोठड़ा भूकरान के सरपंच राजेन्द्र कुमार जाट समेत चार आरोपितों को दो-दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।




अन्य आरोपित झुंझुनूं जिले के ढाका की ढाणी निवासी हरिराम, भूरासर का बास निवासी सतवीर एवं खींवासर निवासी करण सिंह है। करण सिंह की अनुपस्थित होने के कारण उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। प्रकरण के अनुसार सदर थाना पुलिस ने वर्ष 2001 के मार्च माह में बाजोर के पास डालाबॉडी जीप से अवैध शराब के 45 सौ पाउच जब्त किए थे। जब्त वाहन राजेन्द्र कुमार का था। एेसे में पुलिस ने चारों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया।






इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या एक ने वर्ष 2011 में 16 सितम्बर को तीन अभियुक्तों को दो-दो वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनाई। करण सिंह को मफरूर घोषित कर दिया। आरोपितों की आेर से इस निर्णय के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में अपील पेश की गई। अपील में न्यायाधीश अनिल कौशिक ने अधिनस्थ न्यायालय के दंडादेश की पुष्टि कर दी।

अलवर.राजस्थानी छात्रों ने बनाया 'एंटी थिप्ट डिवाइस', जो चोरियां रोकेगा, चोरों को भ्रमित कर पुलिस को भी इन्फोर्म करेगा



अलवर.राजस्थानी छात्रों ने बनाया 'एंटी थिप्ट डिवाइस', जो चोरियां रोकेगा, चोरों को भ्रमित कर पुलिस को भी इन्फोर्म करेगा
राजस्थानी छात्रों ने बनाया 'एंटी थिप्ट डिवाइस', जो चोरियां रोकेगा, चोरों को भ्रमित कर पुलिस को भी इन्फोर्म करेगा

जरूरी नहीं कि जो पेरेंट्स चाहें वही पढ़ाई करें या वही काम करें, जरूरी ये है कि जो आप चाहते हैं और सोचते हैं उसी पर आगे बढें। हंसते-हंसाते जुटेंगे तो कामयाब होंगे। जो आपका जी नहीं चाहे उसके लिए हार्ड वर्क भी न करें, बस तय कर लें कि जो पसंद है उसी में अपना करियर है।




लेकिन ऐसा भी नहीं कि आपको किसी गलत काम में मजा आता है, तो वो करें। नहीं, सोच अच्छी हो। रास्ते वहीं हैं जिनके लिए आप किसी के कहने से नहीं बल्कि खुद चलने की सोचकर आगे बढ़ते हों।'




कुछ इसी अंदाज में राजस्थान में ग्रामीण अंचल के तीन छात्रों ने अपना भविष्य तो बनाया ही, दूसरों के लिए भी प्रेरणा बने। खुद तपकर दूसरों के लिए रोशनी फैला रहे हैं। अलवर में बहरोड़ के रहने वाले ये तीन युवा हैं राहुल यादव, साहिल और देवेंद्र। उम्र कोई 19-22 साल। जिनके पग 'मेक इन इंडिया' व डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देते हुए दौड़ रहे हैं।




2014 में तीनों ने विज्ञान वर्ग से 12वीं पास की, घरवाले आगे पढ़ाना चाहते थे। लेकिन लीक से हटकर करने के हौंसले से इन्होंने पढ़ाई थामकर प्रेक्टिकल्स की दुनिया में कदम रखा। शुरु में एक्सप्लोसिव डिवाइस व अन्य टेक्नीक्स के प्रयोग किए, फिर जीपीएस चैटिंग एप तैयार किया। इसके बनने के बाद तीनों ने सोचा कि वे स्टूडेंट्स को महंगी पढ़ाई, कोचिंग्स व रिवीजन पीरियड से इतर एप्स के जरिए तैयारी करने की सुविधा देंगे। बेहद कम समय में 100 से ज्यादा फ्री एजुकेशन एप्स का लोकार्पण किया। इनमें कई राज्यों के बोर्ड पाठयक्रम, जिले व तहसीलों से जुड़ी जानकारियां, एसएसी-बी-एड, आरएसएस व अन्य करियर-कोर्स शामिल हैं।




इस उपलब्धि के साथ ही उन्हें न सिर्फ अलवर, राजस्थान बल्कि देशभर में 'टीन इंडियंस' के तौर पर पहचान मिली। कई जगह कई कार्यक्रमों में उन्हें हस्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। धीरे-धीरे टीमवर्क तैयार हुआ और वे एप्स डेवलपिंग से भी आगे बढ़कर और डिवाइसेस तैयार करने लगे।




राहुल कहते हैं कि समय के साथ-साथ अपराध करने वालों के तरीके भी बदल रहे हैं, इसलिए हमने उनसे निपटने के लिए हाइ-सेफ्टी डिवाइस लोगों को मुहैया कराने का सपना देखा है। यह डिवाइस अगले वर्ष में मार्केट में आ जाएगा। इसकी खासियत यह होगी कि इसके जरिए चोर की उक्त एरिया में हर मूवमेंट पता चल सकेगी और यह उनके लिए विशेष 'डिजिटल लॉक' जैसा हानिकारक भी साबित होगा। इसके अलावा एयरमेसेंजर, मनी ट्रांसफर एवं विद्युत बनाने जैसे डिवाइस के लिए भी कई कंपनियों से करार हुआ है।




ऐसा है 'एंटी थिप्ट डिवाइस'

कई विशेष फीचर्स से लैस इस डिवाइस को 'चोरी रोधक यंत्र' नाम दिया गया है। इसके जरिए लोग अपने घर और व्यापारिक संस्थान जैसे दुकान, ऑफिस, बैंक, एटीएम, यावर्कशॉप को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं।




- जिस भवन में ये डिवाइस लगा होगा, अगर कोई उसमें प्रवेश करने की कोशिश करे तो ये तुरंत सर्वर को सूचित करेगा। जैसे ही वह व्यक्ति दरवाजे ये शटर को छूता है, यह यंत्र एक बहुत ही तीव्र अलार्म देगा। जिससे आस-पड़ोस में रहने वाले सभी लोगों को पता चल जाता है की वहां कुछ गड़बड़ है।

- चूंकि, यह 24 घंटे सर्वर से कनेक्ट रहेगा। अत: किसी भी तकनिकी समस्या की स्थिति में मालिक को कुछ ही मिनटों में खबर मिल जाती है। इसे बंद करना या नियंत्रित करना भवन के मालिक के अतिरिक्त और किसी के बस की बात नहीं है।




- यूजर इसे चाहे तो अपने मोबाइल फोन से भी नियंत्रित कर सकते हैं तथा स्टार्ट या बंद भी कर सकते हैं। यह डिवाइस पॉवर बैंक के साथ आता है जिससे ये बिनाबिजली के भी आसानी से काम करता रहता है।




- व्हाइट फॉग एक्सप्लोशन के साथ ही यह डिवाइस भवन के मालिक को सूचना देदेता है ताकि वह जल्दी से जल्दी वहा पहुच सके। साथ ही साथ यह सूचना नजदीकी पुलिस थाने में भी पहुंचा दी जाती है ताकि पुलिस जल्दी से जल्दी मौके पर पहुँच कर उस चोर को रंगे हाथों पकड़ सके।

- और भी कई खासियतें हैं जिनसे चोरों के हौसले पस्त हो जाएंगे।




उन्हें कई बड़े मीडिया हाउस व कंपनीज में नौकरी का ऑफर भी मिला, लेकिन वह यह सब पैसे के लिए नहीं बल्कि समाज हित व डिजिटल इंडिया में योगदान देने हेतु कर रहे हैं। आज हजारों बच्चे-व्यस्क लोग उनके एप्स और मेहनत के दीवाने हैं।




इमरान से ज्यादा स्ट्रगल, टेक टेस्ट्स

राजस्थान में उनसे पहले एक शिक्षक इमरान खान, जिन्होंने कई एप्स तैयार किए। मोबाइल से पढ़ाई का सपना पूरा कराने की जिद से कई कोर्सेस के टॉस्क भी एप्स में प्रोवाइड कराए। पीएम मोदी ने लंदन में उनका जिक्र किया और राजस्थान सरकार की ओर से उन्हें मदद मिली। लेकिन, इन तीन होनहारों की संघर्षयात्रा कहीं ज्यादा लंबी है। बिना किसी बाहरी मदद खुद के दम पर रात-दिन लगे रहते हैं और कहते हैं कि हमने हार्डवर्क नहीं किया... !




RDS को गूगल ने दिया रेस्पॉन्स

प्ले स्टोर पर उनके एप्स तो हैं ही, तीनों के नाम के अनुरूप आरडीएस (राहुल, देवेंद्र, साहिल) कंपनी भी लोगों के बीच पॉपुलर है। गूगल पर आरडीएस एजुकेशन टॉप ट्रेंड में बने रहता है।

पाली.एसीबी ने लिपिक को दो हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा

पाली.एसीबी ने लिपिक को दो हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा
एसीबी ने लिपिक को दो हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा

पाली. जिला परिषद के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक को गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी कैलाशदान ने बताया कि लोन की किस्त जारी करने की एवज में जैतारण के पूना गांव निवासी रमेश पुत्र बाबूदास वैष्णव से लिपिक प्रकाश सोनी ने रिश्वत मांगी। प्राथी की ओर से शिकायत करने पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए प्रकाश सोनी को दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उदयपुर.स्वच्छता उदयपुर के लोगों के चरित्र में है , यहां के कामों का पाठ दूसरों को भी पढ़ाया जाएगा: मुख्यमंत्री



उदयपुर.स्वच्छता उदयपुर के लोगों के चरित्र में है , यहां के कामों का पाठ दूसरों को भी पढ़ाया जाएगा: मुख्यमंत्री


स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गुरूवार को उदयपुर के इन्दर रेजीडेंसी होटल में दो दिवसीय स्मार्ट एंड क्लीन राजस्थान वर्कशॉप की शुरुआत हुई। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रदेश की मुख्यमंत्री ने शिरकत की। इसमें स्वच्छता अभियान के तहत कई स्थानीय निकायों को अवार्ड दिए गए जिसमें डूंगरपुर, देवली, नागौर, करौली की निकाय टीम को सम्मान मिला।



सीएम ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता की शुरुआत शहर में प्रवेश होने वाले सभी स्थानों से होनी चाहिए जिससे शहर में आने वाले व्यक्ति के मन में शहर की अच्छी छवि बनती है। उदयपुर एक-एक प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से पूरा करता है। उदयपुर के कामों को प्रदेश भर के निकायों के अधिकारियों को दिखाया जाएगा। यहां की जनता के बिना यह संभव नहीं हो पाता। स्वच्छता उदयपुर के लोगों के चरित्र में है।


सीएम ने कहा कि छोटी नगर पालिकाओं को फण्ड की समस्या है। ऐसे में उसे दूर करने के प्रयास होना चाहिए। दो साल में छोटी निकायों को भी मजबूत कर दिया जाएगा। पालिकाओं को डिजिटल क्षेत्र में ज्यादा काम करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव मंजीत सिंह, पूर्व राजघराने के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ भी मौजूद रहे । 2 दिन तक चलने वाली इस वर्कशॉप में प्रदेश भर के सभी नगर निगम, परिषद और पालिकाओं के चेयरमैन और अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दो दिन की वर्कशॉप एक नया विजन देगी। विकसित राजस्थान का सभी का सपना है। सभी को जनता को साथ लेकर इस विजन को पूरा करना है।

उदयपुर.3 साल में सरकार ने जनता से किए 73 प्रतिशत वादे पूरे किए, प्रदेश में कराए 45 हजार करोड़ के काम, कायापलट जनता के सामने



उदयपुर.3 साल में सरकार ने जनता से किए 73 प्रतिशत वादे पूरे किए, प्रदेश में कराए 45 हजार करोड़ के काम, कायापलट जनता के सामने


मुख्यमंत्री बुधवार को दो दिन के प्रवास पर उदयपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने गांधी ग्राउंड में सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने वाला रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी वादे सुराज संकल्प यात्रा में जनता से किए थे, उसमें से 73 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं। लगभग 45 हजार करोड़ के काम सरकार ने महज 3 साल में कराए। अच्छे कामों के साथ परिणाम जनता के सामने है। आज आप 70 साल के शासन को देखें और इन 3 सालों के, आपको कायापलट का पता चल जाएगा।



मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 साल में चुनौतियां कम नहीं थीं। आर्थिक स्थिति खराब, इंफ्रास्ट्रक्चर जर्जर, विरासत में इतना बड़ा कर्ज मिला उसके बावजूद अनेक क्षेत्रों में राजस्थान इस देश में अग्रणी प्रदेश है। जल स्वावलंबन के लिए तो विदेशों से लोगों ने आकर इस काम की सराहना की और इस मॉडल को अपने देशों में लागू करने की बात कही। इसके अलावा भी सरकार ने कई विकास के कार्य कराए और किए जा रहे हैं। गरीब जनता को सबसे ज्यादा राहत देने का काम किया है।




मुख्यमंत्री ने सभा के बाद प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी वितरण, दिव्यांगों को ट्राई-साइकिल वितरण किया। वहीं, खेल महोत्सव के तहत हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने गांधी ग्राउंड में लगाई गई खादी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

उदयपुर.उदयपुर में अन्नपूर्णा रसोई योजना, एटीएम वॉटर कूलर और स्मार्ट ऑटो की शुरुआत, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन



उदयपुर.उदयपुर में अन्नपूर्णा रसोई योजना, एटीएम वॉटर कूलर और स्मार्ट ऑटो की शुरुआत, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन


प्रदेश की मुख्यमंत्री ने उदयपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन गुरूवार को कई योजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम ने होटल इन्दर रेजीडेंसी में पहुंचकर अन्नपूर्णा रसोई योजना, एटीएम वाटर कूलर और स्मार्ट ऑटो की शुरुआत की।



इस अवसर पर सीएम ने अन्नपूर्णा रसोई वैन और स्मार्ट ऑटो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत 8 वैन उदयपुर शहर में संचालित की जाएगी ।







इसके अलावा 5 एटीएम वाटर कूलर का उद्घाटन भी किया। ये शहर के विभिन्न टूरिस्ट पॉइंट पर स्थापित किए जाएंगे। इसमें लोग सिक्का डालकर न्यूनतम दर पर शुद्ध पानी खरीद सकेंगे। वहीं, नगर निगम और पर्यटन विभाग की और संचालित किए जा रहे स्मार्ट ऑटो भी पर्यटकों को शहर के साइट सीन कराने में सहायक साबित होंगे।

उदयपुर.मुख्यमंत्री ने बिलिया गांव में देखी आवासीय परियोजना, यहां 120 विस्थापित परिवारों का किया है पुनर्वास



उदयपुर.मुख्यमंत्री ने बिलिया गांव में देखी आवासीय परियोजना, यहां 120 विस्थापित परिवारों का किया है पुनर्वास


आईएचएसडीपी परियोजना के तहत ग्राम बिलिया में निर्मित आवासीय परियोजना देखने बिलिया ग्राम में गुरूवार को मुख्यमंत्री पहुंची। यहां योजना के लाभार्थी लोग रह रहे हैं।



बिलिया ग्राम में नवनिर्मित आवासीय परियोजना में विस्थापितों का पुनर्वास किया गया है। बिलिया में रह 120 परिवार रह रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात की और घर में जाकर महिलाओं से बातचीत भी की। गृहमंत्री ने पहाड़े पूछे और बच्चों को स्वेटर बांटे। इस दौरान 2 गैस कनेक्शन मुख्यमंत्री ने दिए। राजे के साथ गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मौजूद थे।

गौरतलब है कि ग्राम बिलिया में निर्मित आवासीय परियोजना का उद्घाटन पूर्व में 28 नवंबर को होना था लेकिन व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाई थीं। गुरूवार को भी मुख्यमंत्री करीब 4 घंटे देरी से कार्यक्रम में पहुंचीं थीं।

केकड़ी सीएम को केकडी पालिकाध्यक्ष ने ’एक छोटा सा प्रयास’ पुस्तक भेंट की

केकड़ी सीएम को केकडी पालिकाध्यक्ष ने ’एक छोटा सा प्रयास’ पुस्तक भेंट की

केकड़ी/उदयपुर, 22 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा यूडीएच मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी को केकडी पालिकाध्यक्ष श्री अनिल मित्तल ने नगरपालिका बोर्ड के एक वर्ष के विकास कार्याें पर आधारित पुस्तिका ’एक छोटा सा प्रयास’ भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस प्रयास को सराहा।
पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम की प्रेरणा से केकडी शहर में सभी सार्वजनिक स्थलों पर पालिका की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस प्रयास के लिए संसदीय सचिव श्री गौतम और पालिकाध्यक्ष की सराहना की।

बाड़मेर बोर्डर टयूरिज्म एवं मेलांे के जरिए मिलेगा पर्यटन को बढावा



बाड़मेर बोर्डर टयूरिज्म एवं मेलांे के जरिए मिलेगा पर्यटन को बढावा
बाड़मेर, 22 दिसंबर। बोर्डर टयूरिज्म को विकसित करने के साथ जिले में समय-समय पर आयोजित होने वाले मेलांे के जरिए पर्यटन को बढावा दिया जाएगा। मुनाबाव के बाद अब रेडाणा मंे बाहरी लोगांे के प्रवेश संबंधित रियायत दिलाने के लिए उच्च स्तर पर लिखा जाएगा। इस संबंध मंे गुरूवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे हुई जिला पर्यटन समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिए गए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने पर्यटन को बढावा देने के लिए जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे मंे लगातार विभिन्न प्रकार के आयोजन करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसकी शुरूआत चौहटन कस्बे मंे आगामी कुछ समय मंे लगने वाले सुंइया मेले के दौरान होगी। पर्यटन समिति की बैठक के दौरान बाड़मेर के प्रमुख पर्यटक स्थलांे को विकसित करने, पेट्रो टयूरिज्म के लिए केयर्न इंडिया को कार्ययोजना बनाने, एडवेचर टूरिज्म को बढावा देने, गढ़ मंदिर का रास्ता बड़े वाहनांे के लिए खोलने, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सोननाडी को टयूरिज्म पाइंट एवं पार्क को विकसित करने पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान सहायक पर्यटन अधिकारी खमेन्द्रसिंह ने पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान व्यवसायी पुरूषोतम खत्री, इंटेक चेप्टर के यशोवर्धन शर्मा,धनराज जोशी ने पर्यटन को बढावा देने के संबंध मंे सुझाव दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोननाडी को टयूरिज्म पाइंट के रूप मंे विकसित करने के लिए संपर्क मार्ग संबंधित मौका मुआयना करने के निर्देश नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल को दिए। बैठक के दौरान थार महोत्सव का आयोजन करवाने, जिले मंे पर्यटन के लिहाज से धोरों को चिन्हित करने समेत विभिन्न मुददांे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक मंे केयर्न इंडिया के सुंदरराज, सेवानिवृत कमांडेट जोरसिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर माँ -बाप और चाचा अपनी ही बेटी से करीब पाच वर्ष तक वेश्यावृति करते रहे





बाड़मेर  माँ -बाप और चाचा अपनी ही बेटी से करीब पाच वर्ष तक वेश्यावृति करते रहे 

कहते है बाबुल के घर में बेटी सबसे ज्यादा सुरक्षित रहती है, जब वही रक्षक भक्षक (बाबुल) बन जाये तो बेटी फिर कई सुरक्षित नहीं हो सकती ऐसा ही एक मामला माँ-बाप के रिश्ते को शर्मसार करने वाला सामने आया है सीमावर्ती बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने में तीन माह पूर्व दर्ज हुआ था जहा माँ -बाप और चाचा अपनी ही बेटी से करीब पाच वर्ष तक वेश्यावृति करवाते थे और उसके एवज में पैसे लेते थे और जब इस दरमियान नाबालिग को पांच बार गर्भवती भी हुई लेकिन माँ बाप ने अलग-अलग हॉस्पिटल में ले जाकर बेटी का गर्भपात भी करवा दिया . बार-बार गर्भपात करवाने से उसकी बच्चेदानी बाहर आ गई और करीब एक वर्ष पहले जब उसकी शादी हुई सभोग के दोरान पति को बच्चे दानी के बारे में पता चला तब उसने पुछा तो उसने अपनी आपबीती बताई तब उसके पति ने उसके साथ देते हुए धोरीमन्ना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया .




यह है पूरा मामला

एक बेटी ने अपने ही माता-पिता सहित चाचा पर यौन शोषण करवाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी से पहले लगातार पांच साल तक उसके मां- बाप और चाचा उसको जबरदस्ती वेश्यावृति करवाते थे। इससे उसकी बच्चादानी बाहर आ चुकी है। जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही विवाहिता ने जब शादी के बाद पति को आपबीती बताई और धोरीमन्ना थाने में मां, बाप, चाचा सहित यौन शोषण करने वाले 6-7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच गुड़ामालानी डीएसपी कर रहे है। एफ आई आर के मुताबिक एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी शादी एक साल पहले खारा महेचान हुई थी। उसके मां, बाप और चाचा वर्ष 2010 से 2015 तक लगातार उसका यौन शोषण करवाते थे। इस बीच कई बार उसका गर्भपात करवाया गया। इससे उसको बच्चेदानी की परेशानी हो गई।




शादी के बाद पति को बताई आपबीती
पीडिता ने शादी के बाद सभोग के दोरान पति को आपबीती बताई। इस पर धोरीमन्ना थाना पुलिस जोगाराम, शंकराराम, विरधाराम, रेखाराम, करनाराम, राणाराम, गुमनाराम, आसूराम सहित 20-25 लोगों के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है। मां-बाप उसे जबरदस्ती यौन शोषण करने के लिए मजबूर करते थे। वेश्यावृति के धंधे में लिप्त कर दिया। इसके लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी, उसे कई दिनों तक भूखा-प्यासा भी रखा गया। गर्भपात करवाने से उसकी अब हालत खराब है। जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही विवाहिता का इलाज चल रहा है।




पीडिता ने लगाईं न्याय की गुहार
पीडिता नेआप बीती  बताते हुए कहा की मामला दर्ज हुए करीब तीन माह हो गए लेकिन अभी तक न तो पुलिस ने न किसी को गिरफ्तार किया और न ही किसी प्रकार कार्यवाही की और मै आपके जरिये पुलिस प्रशासन और सरकार से माग करती हू की अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और और मुझे न्याय दिलवाया जाए




पुलिस अधीक्षक को दिया था ज्ञापन

पीडिता के मुताबिक बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देने के बाद धोरीमन्ना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है, जांच गुड़ामालानी डीएसपी कर रहे हैं। विवाहिता का मेडिकल करवाया गया, और पीडिता के कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज हो गए




यह कहना है पुलिस अधीक्षक का ..

पहले महिला ने पुलिस जाच में मदद नहीं की थी और महिला जाँच में मदद करेगी तो पुलिस जल्द कार्यवाही करेगी

डॉ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

अजमेर जिले के 24 गांव बनेंगे कैशलेस



अजमेर जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 22 दिसम्बर। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति बैठक आयोजित हुई। इसमें जिले के यातायात, परिवहन एवं ट्रेफिक व्यवस्थाओं के विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में ब्यावर विधायम शंकर सिंह रावत ने ब्यावर में यातायात पुलिस का जाप्ता बढ़ाने के बारे में प्रस्ताव रखा। इस पर जिला कलक्टर ने ब्यावर के साथ-साथ किशनगढ़ और पुष्कर में भी स्थायी यातयात पुलिस का जाप्ता बढ़ाने का प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए। स्थायी पुलिस जाप्ता मिलने तक नगर परिषद ब्यावर के द्वारा 10 होमगार्ड के जवानो का उपयोग यातायात पुलिस के लिए किया जाएगा। अजमेर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शहर में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की पालना सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर पोस्टर बैनर आदि अवैध तरीके से लगाकर शहर के सौन्दर्य को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवायी जाएगी। लौंगिया में संचालित आयुर्वेद अस्पताल को गंज स्थित यूनानी अस्पताल में शिफ्ट करने पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने कहा कि पूराने आरपीएससी भवन से इंडिया मोटर्स चैराहे तक तथा सुभाष उद्यान के बाहर गाड़िया खड़ी करना प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करवायी जाएगी। सुभाष उद्यान के सामने स्थित पूराने प्राईवेट बस स्टैण्ड का उपयोग पार्किंग के लिए किया जा सकता है। जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों के चैराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा । चैराहे से 100 मीटर की दूरी तक के क्षेत्रा को नो वैण्डिंग जोन बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सावित्राी चैराहा तथा जवाहर रंगमंच के चारो तरफ स्थित भवनों की नपती की जाएगी। भवनों के लिए आंवटित एवं स्वीकृत भूमि के अतिरिक्त जमीन पर निर्मित निर्माण कार्य को अतिक्रमण माना जाएगा। जिले की बहुमंजिला ईमारतों के लिए स्वीकृत नक्शे को नोटिस बोर्ड पर लगाना आवश्यक होगा। ईमारतों में पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थान आरक्षित किया जाना आवश्यक है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा उसके परिक्षेत्रा में आने वाली समस्त बहुमंजिला ईमारतों के स्वीकृत नक्शों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। विवाह समारोह स्थलों के मालिकों द्वारा सड़क पर पार्किंग करवाने पर नोटिस देकर स्थल को सीज करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक जनवरी से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करने के समय में कटौति की जाएगी तथा इसे 6 घण्टे तक सिमित किया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में आंवटित भूमि पर एक अप्रेल तक व्यवसाय आरम्भ नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टर्स का आंवटन रद्ध किया जाएगा। साथ ही नगर निगम सीमा में ट्रांसपोर्टर्स की व्यवसाय गतिविधियांे को प्रतिबंधित किया जाएगा। शहर में 15 वर्ष से पूराने आॅटो रिक्शा के संचालन पर पाबंदी रहेगी। पूराने आॅटो रिक्शा के परमिट को सरेंडर करने पर उसके स्थान पर ई-रिक्शा का परमिट जारी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के पहियों पर लाॅक लगाने के लिए जिला यातायात पुलिस द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक लाॅक लगे वाहन पर पुलिस द्वारा नो पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करने की सूचना के साथ स्टीकर लगाए जाने की कार्यवाही भी की जाएगी। इंडिया मोटर तिराह तथा बीकानेर मिष्ठान तिराह वैशाली नगर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ट्रेफिक लाईट लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर के प्रवेश द्वार से लीला सेवड़ी की तरफ 2 किलोमीटर की दूरी तक शहरी गौरव पथ के माध्यम से फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार नौसर घाटी को चैड़ा करने के प्रस्ताव भी बनाए जाएंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी द्वारा बीना हैल्मेट दुपहिया वाहन चलाने पर चालन के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, यातायात पुलिस अधीक्षक अदिति कांवट तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




संभागीय उपभोक्ता जाग्रति सम्मेलन में होगा उपभोक्ता संरक्षण पर मंथन

अजमेर, 22 दिसम्बर। संभागीय उपभोक्ता जाग्रति सम्मेलन में शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सूचना केन्द्र में उपभोक्ताओं के हितों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 की क्रियान्विती सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसमें उपभोक्ता आंदोलन को गति प्रदान करने, राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण व उपभोक्ता कल्याण क्षेत्रों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने, जन भागीदारी बढ़ाने, खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने, भ्रामक विज्ञापन रोकने, उपभोक्ता मंचों का योगदान, अन्नपूर्णा भण्डारों की प्रासंगिकता पर भी चर्चा होगी।




जिला कोषाधिकारी ने किया कार्यग्रहण

अजमेर, 22 दिसम्बर। अजमेर जिले के कोषाधिकारी के रूप में मनोज कुमार शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वित्तीय सलाहकार निदेशालय आयुर्वेद विभाग के पद पर कार्यरत श्री शर्मा 1998 बेच के राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी है।




राजस्व अधिकारियों की बैठक अब 28 दिसम्बर को
अजमेर, 22 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियों की पूर्व निर्धारित 24 दिसम्बर को होने वाली बैठक अब बुधवार 28 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार ने दी।




अधिस्वीकरण कार्डो का होगा नवीनीकरण
अजमेर, 22 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जारी प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा।

सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि अधिस्वीकरण नियम के अन्तर्गत राज्य, संभाग तथा जिला स्तरीय मीडिया संस्थानों में कार्यरत एवं स्वतंत्रा पत्राकारों के डिजीटल एवं सामान्य अधिस्वीकरण कार्डो का नवीनीकरण निदेशालय द्वारा किया जाएगा। नवीनीकरण के लिए निर्धारित परिपत्रा में 28 दिसम्बर तक आवेदन करना होगा। नवीनीकरण के लिए समाचार पत्रा का नियमित प्रकाशन आवश्यक है। स्थायी अधिस्वीकरण एक जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2018 तक दो वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किए जा सकते है। अस्थायी अधिस्वीकरण 6 माह के लिए 30 जून तक के लिए नवीनीकृत होंगे। संवाददाताओ के कार्डों का नवीनीकरण संबंधित समाचार पत्रा के सम्पादक अथवा प्रबंधक की अनुशंषा पर किया जाएगा। आवेदन पत्रा के साथ पत्राकार को अपनी आजीविका का शपथ पत्रा भी संलग्न करना होगा। इसी प्रकार स्वतंत्रा पत्राकार किसी समाचार पत्रा, इलेक्ट्रानिक मीडिया, एजेंसी एवं संस्थान से सम्बद्ध नहीं होने का शपथ पत्रा देंगे। नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्रा के साथ डिजीटल कार्ड का अंग्रेजी में भरा गया आवेदन पत्रा भी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के माध्यम से अग्रेषित किए जाएंगे। नवीनीकरण के प्रपत्रा विभाग की वैबसाइट पर डाउनलोड के अन्तर्गत फाॅर्म से भी प्राप्त किए जा सकते है।




जिले के 24 गांव बनेंगे कैशलेस

अजमेर, 22 दिसम्बर। कैशलेस इकाॅनोमी की तरफ अजमेर जिला तेजी से अग्रसर हो रहा है। पूर्व में नयागांव को जिले का प्रथम कैशलेस गांव बनाने से आगे बढ़ते हुए अब जिले के 24 गांवों तथा अजमेर शहर के 12 वार्डों को कैशलेस किया जाएगा। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले के बैंकिंग अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश प्रदान किए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के समस्त बैंकिंग संस्थान अपने कार्यक्षेत्रा में कम से कम एक गांव को कैशलेस अर्थव्यवस्था वाले गांव के रूप में विकसित करेंगे। गुरूवार को आयोजित बैंकिंग अधिकारियों ने 10 दिनों में लक्षित क्षेत्रा को कैशलेस करने पर सहमति जताई। बैंकिंग संस्थानों द्वारा अपनी शाखा के निकटवर्ती क्षेत्रों को नगदी आधारित अर्थव्यवस्था से कैशलेस इकाॅनोमी की तरफ मोडा जाएगा। इससे नागरिकों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक राशि हस्तांतरण का लाभ प्राप्त होगा। बैंकिंग परिसर में गए बीना तथा बीना लाइन में खड़े हुए बैंक की सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा।

अजमेर शहर होगा कलस्टर मोड पर कैशलेस

अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों को कलस्टर मोड पर कैशलेस किया जाएगा। शहर के 3-3 वार्डों को मिलाकर एक कलस्टर का निर्माण किया जाएगा। एक कलस्टर को कैशलेस करने का जिम्मा एक बैंक को प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण में शहर के 12 वार्डों के 4 कलस्टर कैशलेस किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रा में संबंधित व्यापारिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को डिजीटल पैमेंट द्वारा कैशलेस पद्धति से सम्पादित करवाया जाएगा। गांवों में डिजीटल वित्तीय साक्षरता विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नाबार्ड के माध्यम से जागरूकता अभियान के लिए वित्तीय सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार जिले के 5 से 10 हजार तक की आबादी वाले गांवों में व्यापारियों को दो-दो पोश मशीन भी उपलब्ध करवायी जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ओ.पी.कविया, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक बी.बी.खरबंदा, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर.के.जांगिड़ सहित जिले की समस्त बैंकों के प्रतिनिधि एवं प्रबंधक उपस्थित थे।

जालोर गोदन की आंगनवाडी कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

जालोर सांस्कृतिक समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियाँ
जालोर 22 दिसम्बर - वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘ जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को स्थानीय वीरम मंच पर सांस्कृतिक समारोह का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गीत, कव्वाली एवं देश भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली एवं उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी की उपस्थिति में बुधवार को सांयकाल वीरम मंच पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम ज्योतिबा फूले विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारभ्भ किया तत्पश्चात राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर की बालिकाओं ने राजस्थानी गीत गोरबन्द नखरालों पर सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी। वही आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेटा की बालिकाओं ने वृक्षारोपण पर आधारित थीम पर राजस्थानी लोक नृत्य, तेरहताली व कालबेलिया आदि की संयुक्त प्रस्तुतियों पर सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम को सर्वाधिक ऊॅचाई दी। उल्लेखनीय है कि लेटा की बालिकाओं ने राजस्थान उत्सव में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बेहत्तर प्रस्तुतियाॅं दी है।

सांस्कृतिक समारोह में विद्या भारती की बालिकाओं ने बालिका बचाओं-बालिका पढाओं पर आधारित हिन्दी गीत ओ री चिरैया प्रस्तुत किया जबकि विवेकानन्द सैकण्डरी स्कूल की बालिका नयना ने सरगम तराना, महिला महाविद्यालय की बालिका नीतू ने मोहे रंग दे नंदलाला गीत पर एकल नृत्य, सेन्ट ऐन्स स्कूल की बालिकाओं ने लुक छुप ना जाओ जी....... राजस्थानी गीत, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर की बालिकाओं ने कव्वाली एवं सेन्ट पोल स्कूल की बालिका प्रतिभा विश्नोई ने केसीओं पर आकर्षक अच्चुतम केशवम् रामनारायणम् की बेहत्तर प्रस्तुती दी। समारोह में जालोर के कलाकार मीहिर राजपुरोहित ने देश भक्ति गीत पर एकल नृत्य किया वही फारूख शेख दीवाना ने हिन्दी गीत एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल...... पर गीत प्रस्तुत कर वाहवाही अर्जित की जबकि राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक की बालिका कोमल व अनिता ने राजस्थानी गीत होलिया मंें उडे गुलाल......राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा गोतम चैहान ने बांसुरी पर हिन्दी गीत तथा केन्द्रीय विद्यालय जालोर की बालिकाओं ने मराठी नृत्य, आदर्श विद्या मंदिर की बालिका झलक सेन ने घुघरा जडा दे पायल में एकल नृत्य पर सर्वाधिक तालिया प्राप्त की जबकि आयर्न पब्लिक स्कूल की बालिकका आयुषी ने बेटियों पर आधारित एकल गीत प्रस्तुत किया वही शहरी स्कूल केवी के बालकों ने चक दे इंिडया पर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह के अन्त में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर फ्लैगशीप योजनाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलकूद प्रतियाओं के विजेता छात्रा-छात्राओं तथा अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। समारोह के अन्त में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने सांस्कृतिक समारोह के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव व मुकेश सोलंकी, नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण एवं भामाशाह व उद्यमी विक्रम जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थें। समारोेह का संचालन अनिल शर्मा, शैलजा माथुर एवं नरपत आर्य ने संयुक्त रूप से किया।

----000---

जालोर महोत्सव के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न


जालोर 22 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जालोर विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी फरवरी माह में जालोर महोत्सव के आयोजनार्थ किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किये जाने के साथ ही गत वर्ष महोत्सव पर हुए आय-व्यय की भी समीक्षा की गई ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में फरवरी माह में 15-17 को आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव को व्यापक रूप दिया जाये वही सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करने वाले गरिमामय एवं आकर्षक कार्यक्रमों का चयन किया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि गत वर्षो के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बेहत्तर कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सभी लोगों की सामूहिक सहभागिता से सम्पादित किये जाये। उन्होनें कहा कि जालोर के ऐतिहासिक सुन्देलाव तालाब पर दीप आरती एवं भजन व सूफी गायकी के कार्यक्रमों का समावेशन किया जाना चाहिए।

बैठक के प्रारभ्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने गत वर्ष हुए जालोर महोत्सव के आय व्यय की विस्तार से जानकारी देते हुए काॅफी टेबल बुक की प्रतियों की ब्रिकी पर जोर दिया वही पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग ने उपस्थित समन्वयकों से गत वर्ष के अनुभवों को सांझा करने तथा प्रवासी सम्मेलन को बडे स्तर पर आयोजित किये जाने की आवश्यकता जताई । बैठक में मदनराज बोहरा, कालूराज मेहता, ईश्वरलाल शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, मोहनलाल परमार, नारायणलाल भटृ, परमानन्द भटृ, रानीवाडा के समन्यक मुकेश खण्डेलवाल, चितलवाना के समन्वयक तखतमल एवं भीनमाल के मीठालाल जांगिड ने भी अपने-अपने सुझाव दियें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भेराराम चैधरी, बंशीलाल सोनी, पदमाराम चैधरी, ललित कुमार दवे, देवीलाल माली, केशव व्यास, श्रीमती सपना बजाज, श्रीमती दयावन्ती चारण, श्रीमती पदमा नागर, सुरेश सोलंकी, निशा एम. कुट्ी, शांतिलाल दवे एवं रतन सुथार सहित बडी संख्या में जालोर विकास समिति के सदस्य एवं कार्यकत्र्ता आदि उपस्थित थें।

----000----

शिविर में हुई पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच
जालोर 22 दिसम्बर - भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल द्वारा बुधवार को सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित 51 श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि श्रम आयुक्त राजस्थान व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को रिहेब की तर्ज पर लाभ दिलवाने के उद्देश्य से 21 दिसम्बर बुधवार को सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में शिविर आयोजित किया गया जिसमें मण्डल जयुपर के सलाहकार (व्यावसायिक स्वास्थ्य)े डाॅ. प्रहलाद कुमार सिसोदिया के साथ सार्वजनिक चिकित्सालय के डाॅ. सुरेश कुमार, डाॅ. हेमन्त जैन व डाॅ.टी.सी.खींची की टीम द्वारा 51 पंजीकृत श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहही श्रमिकों को शिविर में एक्स-रे तथा आने-जाने व भोजन व्यय के लिए 200 रूपयों की पुनर्भरण राशि प्रदान की गई।

शिविर मंे श्रम निरीक्षक सुनिल सक्सेना, मोहित, भागलचन्द, मनोज तथा मण्डल यूनियन के ईश्वरसिंह ने शिविर सम्बन्धी प्रबन्ध व्यवस्था का संपादन किया।

---000---




शीतकालीन अवकाश में होगा एसआईक्यूई व विषय आधारित प्रशिक्षण
जालोर 22 दिसम्बर - जिले में शीतकालीन अवकाश के दौरान एसआईक्यूई एवं विषय आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।

रमसा के जिला परियोजना समन्वयक दिनेश्वर राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार शीतकालीन अवकाश में सआईक्यूई एवं विषय आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा जिसकी कार्ययोजना अनुसार छः दिवसीय एसआईक्यूई प्रशिक्षण 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक राबाउमावि, प्रताप चैक जालोर में आहोर, जालोर व सायला ब्लाॅक तथा 2 से 7 जनवरी तक रामावि रेबारियों का गोलिया सांचैर में सांचैर व चितलवाना ब्लाॅकएवं राउमावि भीनमाल में जसवन्तपुरा, भीनमाल व रानीवाडा ब्लाॅक के समस्त पहली से पांचवी कक्षाओं को पढ़ाने वाले माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक भाग लेंगे जिन्होंने पूर्व में इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण नहीं लिया है । इसी प्रकार विषय आधारित वरिष्ष्ठ अध्यापकों के प्रशिक्षण सीटीई केन्द्र काबरा काॅलेज जोधपुर आयोजित होंगे । उन्होंने संस्था प्रधानों को ऐसे पात्रा प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक रूप से प्रशिक्षण स्थल के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये है।

अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि 26 दिसम्बर से 4 जनवरी तक पूर्णकालिक आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए गणित व अंग्रेजी विषयों के वरिष्ठ अध्यापकों को संस्था प्रधान समय पर कार्यमुक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले से अन्तर्राज्य शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में जिले के 11 वीं अध्ययनरत 7 विद्यार्थी अहमदाबाद के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए 25 दिसम्बर को जिले के प्रभारी आहोर के व्याख्याता अरूण बोहरा के नेतृत्व में रवाना होंगे।

---000----

गोदन की आंगनवाडी कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

जालोर 22 दिसम्बर - केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती मेनका गांधी ने जिले के गोदन आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नरपती को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया।

जालोर बाल विकास परियोजना अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान में उत्कृष्ठ कार्य करने पर जालोर जिले के गोदन आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती नरपती को केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती मेनका गांधी ने 22 दिसम्बर को नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया।

----000---

राजस्व ग्रामों होगी मंे पे-पोईन्ट बी.सी. की नियुक्ति
जालोर 22 दिसम्बर -सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले के 422 राजस्व ग्रामों में पे-पोईन्ट बी.सी. की नियुक्ति की जायेगी।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उपनिदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि जिले में भामाशाह योजनान्तर्गत लाभार्थियों को घर के निकट बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 242 बैकिंग संवादकर्ता (बी.सी.) एवं 500 से अधिक माइक्रो एटीएम स्थापित किये जा चुके है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले में ग्राम पंचायत से नीचे के स्तर राजस्व ग्रामों मंे पे-पोईन्ट स्थापित किये जा रहे है जिसके लिए जिले के 422 राजस्व ग्रामों को चिन्हित किया गया है। इन राजस्व ग्रामों में पे-पोईन्ट बी.सी. नियुक्त करने के लिए आवेदन लिए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि ऐसे युवा या व्यापारी जो न्यूनतम निवेश के साथ बैकिंग सेवाओं को करना चाहते है वे सम्बन्धित पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है। पे-पोईन्ट बी.सी. को नियुक्ति उपरान्त आरआईएसएल जयपुर द्वारा पाॅस मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी । इन पाॅस मशीन की विशेषता यह है कि इसमें रूपे कार्ड के साथ-साथ आधार बेसड बैकिंग ट्रांजेक्शन भी किये जा सकेंगे तथा ग्रामीणों द्वारा आधार कार्ड पर आधारित अंगुलियों के बायो मेट्रिक सत्यापन पर बैकिंग ट्रांजेक्शन किये जा सकेंगे।

---000---

 

मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना 31 दिसम्बर तक अब गैर आबादी क्षेत्र के खेतों व ढाणियों के आवासों को मिलेगा घरेलू कनेक्षन



मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना 31 दिसम्बर तक

अब गैर आबादी क्षेत्र के खेतों व ढाणियों के आवासों को मिलेगा घरेलू कनेक्षन

31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है

जोधपुर, 22 दिसम्बर। ग्रामीण क्षेत्रों में गैर आबादी क्षेत्र में स्थित खेतों व छितरायी ढाणियांे के आवासों को विद्युत कनेक्षन देने के लिए राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना“ आरम्भ की है। योजना की अंतिम तिथी 31 दिसम्बर है।




प्रबंध निदेषक आरती डोगरा ने बताया कि समय समय पर फील्ड अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा यह ध्यान में लाया गया कि वर्तमान में गैर आबादी क्षेत्र में स्थित आवासों मे विद्युत कनेक्षन के लिए कोई योजना नहीे है। ऐसे आवासों को कनेक्षन देने के लिए राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्षन योजना“ आरम्भ की है। इसके तहत ग्रामीण गैर आबादी क्षेत्र में खेतों एवं अविद्युतिकृत ढाणियों में स्थित आवासों में घरेलू विद्युत कनेक्षन लेने के इच्छुक सभी रहवासी आवेदन कनेक्षन 31 दिसम्बर तक पंजीकृत करा सकते हैं। आवेदन 100 रूपये पंजीकरण शुल्क के साथ सम्बंिधंत सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करा सकेंगे। पंजीकरण में किसी प्रकार की वरियता निर्धारित नहीं होगी।

इन्हें मिलेगा कनेक्षन

प्रबंध निदेषक ने बताया कि आवेदक स्थापित 11 केवी तंत्र से 650 मीटर के दायरे में स्थित होंगे। उन्हीं के आवेदनों पर विचार होगा। उन्होंने बताया कि 11 केवी लाईन से 150 मीटर की सीमा में नया सिंगल फेज ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायेगा। लोड सेन्टर निर्धारण करने समय यह तय किया जायेगा कि एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर पर कम से कम चार या उससे अधिक आवेदकों को कनेक्षन दिये जा सके। आवेदन अनुरूप लोड सेन्टर पर 5 या 10 केवीए क्षमता के सिंगल फेज ट्रांसफार्मर स्थापित कर कनेक्षन दिये जायेंगे व आवष्यकता होने पर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि एलटी लाईन का विस्तार कर योजना में कनेक्षन नहीं दिए जायेंगे।

यह रहेगा कनेक्षन शुल्क

प्रबंध निदेषक ने बताया कि 11 केवी ट्रांसफार्मर 150 मीटर तक स्थापित किए जाने की स्थिति में 10 हजार रूपये प्रति कनेक्षन मांग राषि ली जायेगी। जिसमें आवेदन शुल्क, मीटर व अमानत राषि शामिल होगी। उन्होंने बताया कि 150 मीटर से अधिक 500 मीटर तक 11 केवी लाईन स्थापित करने पर 100 रूपये प्रति मीटर सर्वे में चिन्हित आवेदन गु्रप से लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर पोल टाॅप के नजदीक लगेेगा व उस पर बाॅक्स स्थापित कर पोल पर ही एलपीआर, मीटर लगाकर कनेक्षन देंगे। जिससे ंमीटर रिडिंग के लिए पोल पर चढने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पोल पर स्थापित मीटर से आर्मड सर्विस लाईन आवास तक उपभोक्ता द्वारा स्वयं के खर्च पर स्थापित की जायेगी। सर्विस लाईन सामान्यः 500 मीटर से अधिक नहीं होगी।

बाड़मेर पुलिस सम्पति सम्बधी अपराधो की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान वांछित अपराधी सुरेष गिरफ्तार

     

बाड़मेर पुलिस सम्पति सम्बधी अपराधो की रोकथाम व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान वांछित अपराधी सुरेष गिरफ्तार
बाड़मेर वर्ष 2016 की समाप्ति से पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिगंला के निर्देषन में सम्पति सम्बधी अपराधो की रोकथाम व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाषदान रतनू व वृताधिकारी बालोतरा श्री राजेष माथुर के निर्देषन मे थानाधिकारी भंवरसिह उ0नि0 मय पुलिस पार्टी द्वारा थाना हाजा के प्रकरण संख्या 150 दिनांक 07.10.2016 धारा 454, 380 भादस मे मुलजिम सुरेष पुत्र रावताराम उम्र 25 साल जाति मेघवाल निवासी गोल (उम्मेदाबाद) पुलिस थाना कोतवाली जालोर को गिरफ्तार किया गया है। जिससे प्रकरण हाजा मे चोरी गया माल 40 ग्राम सोने व करीब 1.5 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामदगी के प्रयास जारी है।



बाड़मेर, यातायात सलाहकार समिति की बैठक जवाहर चैक से हनुमानजी मंदिर तक होगा वन वे, अवैध वाहनों के संचालन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश



बाड़मेर, यातायात सलाहकार समिति की बैठक

जवाहर चैक से हनुमानजी मंदिर तक होगा वन वे,

अवैध वाहनों के संचालन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश


बाड़मेर, 22 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर जवाहर चैक से हनुमानजी मंदिर तक प्रायोगिक तौर पर एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह निर्णय लिए गए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था में बाधक बनने वाले अतिक्रमणों को प्रभावी कार्यवाही करते हुए हटाया जाए। साथ ही नियमित रूप से माॅनिटरिंग कीे जाए ताकि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो। बैठक के दौरान उन्होने अवैध वाहनों संचालन पर सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए। उन्होने सडक सुरक्षा की दृष्टि से निर्माणाधीन सडक पर साईन बोर्ड लगाने तथा स्पीड ब्रेकर पर रेडीयम पेन्ट कलर करवाने तथा लगाए गए साईन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर पर रेडीयम पेन्ट कलर का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ट्राजिट होस्टल रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले पं0 दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविरों में नियमित सडक सुरक्षा (प्रचार प्रसार) की जानकारी देकर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। उन्होने आगामी 26 जनवरी से प्रिपेड सेवा हेतु बूथ प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने शहर के मुख्य स्थानों पर आॅटो किराया संबंधी बोर्ड लगाने को कहा।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिगला ने चैहटन, धोरीमना सहित विभिन्न स्थानों पर बिना परमिट चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने अवैध वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से नियमित एवं प्रभावी कार्यवाही करने को कहा ताकि अवैध वाहनों के संचालन पर अंकुश लग सके। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में रोडवेज बस स्टेण्ड के अन्दर सुलभ शौचालय का निर्माण करवाने, रेल्वे स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटवाने, जिला सीमा प्रारम्भ होने पर स्तम्भ लगवाने, यातायात व्यवस्था में सुधार करने हेतु नो स्टोपेज के बोर्ड लगाने, बाल वाहिनियों की जांच एवं विद्यालयों में सडक सुरक्षा की जानकारी देने, बिना पंजीयन, बिना नम्बर प्लेट के वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने, टेम्पों को शहर में प्रवेश नहीं दिये जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार के साथ चर्चा की गई।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति एवं यातायात से जुडे अन्य मुद्दो पर विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने बताया कि जुलाई से अगस्त, 2016 तक बिना नम्बर प्लेट, बिना पंजीयन के संचालित कुल 65 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर 1.75 लाख प्रशमन राशि वसूल की गई है। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा अचलाराम, अधिशाषी अभियन्ता आरयूआईपी बंशीलाल पुरोहित, अधिशाषी अभियन्ता नगर परिषद ओ.पी. ढीढवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




बाडमेर उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक दिनांक कल



बाडमेर राज्य सरकार के महत्वटपूर्ण 3 साल

वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में श्रीमान जिला कलक्ट र बाडमेर के निर्देशानुसार विभिन्नत विभागो द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी दिनांक 14ध्12ध्2016 से दिनांक 22ध्12ध्2016 तक आदर्श स्टेओडियम बाडमेर में लगाई गईए जिसमें इस कार्यालय द्वारा अन्ननपूर्णा योजना एवं पोश मशीन से राशन वितरण सहित अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयीा इस दौरान प्रदर्शनी में लगभग 1600 उपभोक्ता ओं द्वारा अवलोकन करते हुए अन्नीपूर्णा योजना की सराहना की गयी तथा 945 उपभोक्ता‍ओं द्वारा 32470 रूपये की दैनिक उपभोग की वस्तु्ओं की खरीद अन्नीपूर्णा भण्डापर से की गयीा




बाडमेर उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक दिनांक कल



उपभोक्ता1 संरक्षण परिषद के सदस्यों् की बैठक श्रीमान जिला कलक्टनर महोदय की अध्यकक्षता में दिनांक 23ध्12ध्2016 को प्रात 11ण्30 बजे कलेक्टेयट कॉन्फ्रें स हॉल में आयोजित की जायेगीए जिसमें उपभोक्ता संरक्षण परिषद से जुडे हुए विभाग भाग लेंगे ा बैठक में उपभोक्ताी संरक्षण संबंधी समस्यातओं के निस्ताडरण की चर्चा की जायेगी एवं दिनांक 24ध्12ध्2016 को राष्टीबय उपभोक्ताय दिवस आयोजन की समीक्षा भी की जायेगी ा
























































जैसलमेर, इण्डोर स्टेडियम में मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर, इण्डोर स्टेडियम में मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करावें-जिला कलक्टर

खेल गतिविधियों के विकास पर जिला क्रीडा परिषद की बैठक में विस्तार से समीक्षा


जैसलमेर, 22 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे इण्डोर स्टेडियम में मरम्मत के कार्य प्राथमिकता से करावें। उन्होंनंे शहीद पूनम स्टेडियम, डेडानसर मैदान, इण्डोर स्टेडियम की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंनंे पूनम स्टेडियम में नलकूप को चालू करने एवं स्टेडियम के रखरखाव पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला क्रीडा परिषद की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद सुभाषचन्द्र अग्रवाल, समिति सदस्य श्रीमती करूणा कवंर राठौड, महेन्द्र तंवर, मुकेष सांवल, शरद भाटिया, उम्मेद इणखिया, रिलांयस पांवर के प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी, कोच राकेष विष्नोई भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जैसलमेर बास्केट बाॅल अकादमी के 4 खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उन्होंनें कहा कि खेल गतिविधियांे के विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंनें खेल अधिकारी को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक प्रतिष्ठिनों को स्टेडियम को विकसित करने के संबंध में प्लान बनाकर उन्हें प्रेषित करें एवं साथ ही उनकों सहयोग के लिए विषेष आग्रह करें। उन्होंनें फतेहगढ एवं पोकरण स्टेडियम को भी विकसित करने के लिए विषेष कार्य करावें। उन्होंनंे उपखंड अधिकारी फतेहगढ को अपने स्तर पर समिति सदस्यांे की बैठक लेकर स्टेडियम विकास के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए एवं साथ ही खेल अधिकारी को कहा कि जिन स्टेडियमों के लिए सदस्य मनोनीत किए गए है उनकी 15 दिवस के अन्दर बैठक करवाकर विकास गतिविधियांे की कार्यवाही करावें।

उन्होंेनंे अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिए कि वे डेडानसर मैदान से टेªक्टरों द्वारा ले जाई जा रही मिट्टी की जांच कर ऐसे ट्रेक्टरों को जब्त करें। उन्होंनें डेडानसर मैदान में भी विकास कार्य करानें के निर्देष दिए। समिति सदस्यों ने डेडानसर मैदान से ट्रेक्टरों से ले जाई रही मिट्टी की रोकथाम करानें, पूनम स्टेडियम के मुख्य गेट बंद रखने एवं वहां पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने, इण्डोर स्टेडियम में मीठे पानी की आपूर्ति करानें की आवष्कता जताई।

खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तवंर ने बैठक में एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा एवं बताया कि नगरपरिषद के माध्यम से स्टेडियम की छत एवं अन्य मरम्मत कार्य शीघ्र करवाएं जाये ताकि बजट घोषणा स्वीकृत 1 करोड रूपये की लागत के 2 अत्याध्ुनिक सिन्थेटिक बास्केट बाॅल कोर्ट व इण्डारे के पूर्व टेराफ्लेक्स का कार्य किया जा सके। उन्होंनंे डेजर्ट क्लब में भी खेल गतिविधियांे की भी विकसित करने की भी आवष्यकता जताई

----000----

ग्राम पंचायत खुहडी में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 22 दिसम्बर। ग्राम पंचायत खुहडी में रात्रि चैपाल का आयोजन 23 दिसंबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने खुहडी पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होेवें।

----000----

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों के अधिकार विषय पर

जेल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


जैसलमेर, 22 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर पूर्णिमा गौड़ द्वारा बंदियों के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 जी के तहत विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है जिसका तात्पर्य है किसी भी प्रकार के विवाद में निःशुल्क रूप से विधिक सलाह, न्यायालय की आदेशिकाओं, निर्णयों आदि की प्रतिलिपियां प्राप्त करना, निःशुल्क अधिवक्ता की, किसी विचाराधीन मामले अथवा अपील/मामला दायर किये जाने अथवा बचाव करने हेतु पैरवी हेतु सेवा प्राप्त करने से है। बंदीयों को वांछित चिकित्सा उपचार, निर्धारित मात्रा व गुणवता का नाश्ता व भोजन एवं बिस्तर-बर्तन प्राप्त करने का अधिकार है। बंदी परिजनों से 15 दिवस में एक बार मुलाकात कर सकते हैं। खेलकूद एवं मनोरंजन के साधनों का हक है। बंदी को आपात पैरोल का भी अधिकार है।

शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर द्वारा बंदियों की जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई एवं बताया कि बंदियों को जेल नियमों व अधिकारियों के आदेशों की पालना करना चाहिए, साफ - स्वच्छ रहना अर्थात अपने शरीर, कपड़ों, बिस्तरों, रहने के स्थान यथा बैरिक व वार्ड को स्वच्छ रखना चाहिए। जेल में शांतिपूर्ण रहते हुए जेल की सम्पति को क्षति न पंहुचाना व गंदा नहीं करना चाहिए। यदि बंदी का व्यवहार शालीन व नियमानुकूल रहता है तो ऐसे बंदी को उसके व्यवहार को देखते हुए पैरोल एवं अन्य लाभ जेल प्रशासन द्वारा दिये जा सकते हैं।

शिविर में सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग हिम्मतसिंह कविया, सहायक निदेशक अभियोजन राणामल परमार, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दवे ने भाग लिया।

बंदियों के अधिकार एव कर्तव्य संबंधी साहित्य, पेम्पलेट, लीफलेट एवं कानून की जानकारी पुस्तके बांट कर बंदियों को विषयक जानकारी देकर जागृत किया गया।

----000----

बाड़मेर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम मार्च 2017 से रोटा वायरस वैक्सीन टीकाकरण में होगा शामिल



बाड़मेर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम

मार्च 2017 से रोटा वायरस वैक्सीन टीकाकरण में होगा शामिल


बाड़मेर, 22 दिसंबर। प्रदेश में राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी में आगामी मार्च माह से दस्त रोग प्रतिरक्षक रोटा वायरस टीका शामिल कर बच्चों को यह वैक्सीन लगाना प्रारंभ किया जाएगा। रोटा वायरस वैक्सीन की 5 गुलाबी रंग की बूंदे 6, 10 और 14 सप्ताह की उम्र में नियमित टीकाकरण के साथ पिलाई जाएगी।

केन्द्र सरकार ने दो वर्ष तक की उम्र बच्चों की अकाल मृत्यु में दस्त के मुख्य कारण को ध्यान मंे रखते हुए रोटा वायरस वैक्सीन को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा एवं आंध्रप्रदेश में यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल है। भारत में 13 प्रतिशत बच्चों की डायरिया से मौत होती है एवं 40 प्रतिशत बच्चों को दस्त होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार की आवश्यकता होती है। विश्व में 81 देशों में पहले से पूर्ण सुरक्षित एवं मीठे स्वाद वाला यह रोटा वायरस वैक्सीन बच्चों को लगाया जाता है। आगामी मार्च माह से प्रदेश में भी समस्त बच्चों को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार लगाने प्रारंभ हो जाएंगे। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि रोटा वायरस वैक्सीन के बारे में समस्त जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों, पीएचसी-सीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों एवं जिला आईईसी समन्वयकों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक वैक्सीन वायल में 10 खुराकें होंगी एवं इनका वायल खोलने के बाद अधिकतम चार घंटे तक ही उपयोग किया जा सकेगा। इन्हें ़2 डिग्री से ़8 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर सतर्कतापूर्वक रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वाहनों में बकाया कर पर ब्याज में मिलेगी छूट

बाड़मेर, 22 दिसंबर। विभिन्न श्रेणी के वाहनों में बकाया कर पर शास्ति अथवा ब्याज में छूट की एमेनेस्टी योजना लागू की गई है। यह योजना 31 दिसंबर 2016 तक प्रभावी रहेगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि जोधपुर रीजन में संचालित संविदा वाहन, स्टेज कैरिज, भार वाहन एवं गैर परिवहन वाहनों जे सी बी, क्रेन लोडर व हाइड्रो आदि के वाहन स्वामियों को सूचित किया गया है कि जिनके वाहन खुदबुर्द अथवा टूट चुके हैं उन वाहनों को वाहन टूटने की तिथि तक कर जमा कराने पर इस योजना में टूटने अथवा खुर्दबुर्द होने की तिथि से वाहन का पंजीयन निरस्त करवाकर योजना का लाभ उठा सकते है। इसके अलावा जो वाहन संचालन में है तथा जिनका 31 मार्च 2015 के पूर्व का कर बकाया है उनको 31 दिसंबर 2016 तक पूर्व का कर जमा करवाने पर देय शास्ती व ब्याज में छूट होंगी।

ये दस्तावेज आवेदन के साथ देने होंगेः बकाया कर जमा कराने के लिए अंतिम टैक्स रसीद,कबाड़ी को बेचने की रसीद, वाहन स्वामी का शपथ पत्र, स्टेज कैरिज में कर स्वामियों का घोषणा पत्र,नो फीस या टैक्स रिपोर्ट(नष्ट होने की तिथि के पश्चात),नो चालान रिपोर्ट(नष्ट होने की तिथि के पश्चात), परिवहन निरीक्षक, उप निरीक्षक की रिपोर्ट साथ लानी होगी।

ऋणी कृषकों को फसल बीमा के लिए आधार एवं मोबाइल नंबर बैंक को देना होगा




बाड़मेर, 22 दिसंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए ऋणी कृषकों को आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा।

मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2016-17 के लिए सभी ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया जाना अनिवार्य हैं जिसके लिए सभी बैंक शाखाओं द्वारा ऋणी कृषकों का डाटा फसल बीमा करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि फसल बीमा के लिए पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के लिए ऋणी कृषकों को अपना आधार कार्ड नंबर एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा तथा आधार नंबर नहीं होने की स्थिति में ऋणी कृषक को ईआईडी नंबर प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवाना होगा। आधार नंबर या ईआईडी संख्या एवं मोबाईल नंबर के अभाव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषकों का फसल बीमा किया नहीं जा सकेगा।

उन्होंने जिले के सभी ऋणी कृषकों से अनुरोध किया है कि जिन कृषको ने अभी तक बैंक शाखा को आधार नंबर या ईआईडी उपलब्ध नहीं करवाई हैं वे शीघ्र ही बैंक शाखा को आधार नंबर या ईआईडी उपलब्ध कराए। जिन ऋणी कृषकों ने आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं किया है वे शीघ्र ही ई-मित्र या आधार रजिस्टेªशन केन्द्र पर आधार रजिस्ट्रेशन करवाकर ईआईडी संख्या प्राप्त कर बैंक शाखा को उपलब्ध करवा सकते है।

34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 22 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मूंगड़ा एवं मंडापुरा, गुड़ामालानी तहसील की बेरीगांव एवं गांधवकला, सिणधरी पंचायत समिति की सड़ा एवं नेहरो की ढाणी, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काठाड़ी एवं भागवा, चौहटन पंचायत समिति की भोजारिया एवं रतासर, शिव पंचायत समिति की स्वामी का गांव एवं झाफली कला, धोरीमन्ना पंचायत समिति की बोर चारणान एवं डबोई, गडरारोड़ पंचायत समिति की गिराब एवं रतरेड़ी कला, धनाउ की बिसारणिया एवं नेहरो की नाडी, बायतू पंचायत समिति की झाक एवं लूनाड़ा, पाटोदी की चिलानाडी एवं भगवानपुरा, कल्याणपुर की रोड़वाकला एवं गंगावास, गिड़ा की सवाउ मूलराज एवं सवाउ पदमसिंह, रामसर की कंटल का पार एवं गागरिया, समदड़ी पंचायत समिति की भलरो का वाड़ा एवं रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

जैसलमेर नवजीवन योजना का कार्य सभी विभागों के समन्वय के साथ संपादित करें - जिला कलक्टर



जैसलमेर नवजीवन योजना का कार्य सभी विभागों के समन्वय के साथ संपादित करें - जिला कलक्टर

अवैध शराब से लिप्त चिन्ह्ति व्यक्तियों को बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार से जोडने के दिए निर्दे


जैसलमेर, 22 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देष दिए कि वे अवैध शराब में लिप्त चिन्ह्ति किए गए लोगो को अन्य व्यवसाय से जोडने के लिए बैंको से ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें ताकि उन परिवारों का अन्य व्यवसाय में पूर्नवास हो। उन्होंनें नवजीवन योजना से जुडें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य सम्पादित कर इस धंधें मंे लिप्त परिवारों का पूर्नवास करने के साथ ही ऐसी बस्तियों में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करें वहीं चिन्ह्ति किए गए बच्चों को विद्यालय षिक्षा से जोडने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नव जीवन योजना की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में पंचायत समिति के प्रधान अमरदीन, पुलिस उप अधीक्षक(एससीएसटी सेल) वीरेन्द्रसिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक , जिला आबकारी अधिकारी बुद्धि प्रकाष मीणा ,षिक्षा विभाग के अधिकारी कानसिंह भाटी , श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जन कल्याण संस्थान के प्रतिनिधि चतुर्भज पालीवाल, कौषल विकास के रूपेष मुनि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक कविया को निर्देष दिए कि वे संस्था द्वारा शराब के धंधें में लिप्त परिवारों के जो बच्चें ड्रापआउट है या षिक्षा से वंचित है उनकी सूची षिक्षा विभाग को शीघ्र उपलब्ध करावें ताकि वे ऐसे बच्चांे को षिक्षा से जोड दें। उन्होंनें यह भी निर्देष कि जिन बस्तियों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के प्रस्ताव भी तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त कर उसमें भी योजना के तहत कार्यो की स्वीकृति करावें।

उन्होंनें पुलिस विभाग को अवैध शराब के संबंध मंे जो मुकदमें दर्ज होते है उसकी मासिक सूचना समय पर सूची सहित पेष करे ताकि ऐसे परिवारों का भी सर्वें कर उनको नवजीवन योजना से जोडकर शराब के धंधें से मुक्ति दिलाई जा सकें। बैठक में जनकल्याण संस्था नाथुसर द्वारा सर्वे कार्य सुचारू रूप से करने पर 50 हजार रूपये का पारिश्रमिक एवं सीमान्त किसान सहयोग संस्थान जैसलमेर को 25 हजार रूपये की पारिश्रमिक राषि स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने नवजीवन योजना के अन्तर्गत अवैध शराब के धंधे में लिप्त परिवारों के पुर्नवास के लिए की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे बताया कि संस्था द्वारा सर्वे के बाद प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों को बैंको में भेजकर उनको स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाकर उनका पूर्नवास किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि आधारभूत सुविधाओं के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर भी तकनीकी रिपोर्ट बनाकर आवष्यक कार्यवाही की जाएगी।

-----000-----

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक में

विचाराधीन प्रकरणों पर निर्धारित दर के अनुसार राषि स्वीकृत

जैसलमेर, 22 दिसंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं माॅनेटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें पुलिस उप अधीक्षक(एससीएसटी सेल) वीरेन्द्रसिंहं, समिति सदस्य एवं अधिवक्ता मदनसिंह सोढा, सदस्य नारायणसिंह तंवर, देवाराम अवाय,केवलराम पोकरण , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0एन.आर.नायक, अतिरिक्त कोषाधिकारी देवकृष्ण पंवार,सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,भूजल वैज्ञानिक डाॅ.एन.डी.ईणखिया उपस्थित थे।

बैठक में जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति/जनजाति के 13 प्रकरणों पर विचार विमर्ष किया जाकर नियमों के प्रावधानों के अनुरूप सहायता राषि की स्वीेकृति की अनुषंसा की गई। इसमें नवीन नियमों के प्रावधानो के अनुरूप अनुसूचित जाति के 11 व अनुसूचित जनजाति के 2 व्यक्तियों के विरूद्व अत्याचार पीडित दर्ज मुकदमों में प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर राषि स्वीकृति की अनुषंसा की गई तथा शेष राषि के संबंध में न्यायालय में पत्रावली संख्या प्राप्त होने पर तुरन्त नियमानुसार राषि स्वीकृति के निर्देष दिए।

बैठक में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों को विस्तार से रखा।

----000----



जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के प्रवेश-पत्रों का वितरण

जैसलमेर, 22 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय मोहनगढ़ , जैसलमेर में कक्षा 6 में 80 रिक्त स्थानों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 का आयोजन 8 जनवरी 2017 को प्रातः 11.30 बजे से निम्नलिखित 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी । परीक्षा में सम्मिलित योग्य अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र ब्लाॅंक शिक्षा अधिकारी जैसलमेर, ब्लाॅंक शिक्षा अधिकारी सम एवं ब्लाॅंक शिक्षा अधिकारी सांकड़ा पोकरण से प्राप्त कर सकते है।

प्राचार्य सी.एम.सिंह ने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा0 उ0मा0 विद्यालय जैसलमेर, रा0 उ0 मा0 विद्यालय, मोहनगढ़, राजकीय रा.उ.मा.विद्यालय नाचना, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण पूर्वी भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण उत्तरी भाग होगें।