उदयपुर.उदयपुर में अन्नपूर्णा रसोई योजना, एटीएम वॉटर कूलर और स्मार्ट ऑटो की शुरुआत, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
प्रदेश की मुख्यमंत्री ने उदयपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन गुरूवार को कई योजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम ने होटल इन्दर रेजीडेंसी में पहुंचकर अन्नपूर्णा रसोई योजना, एटीएम वाटर कूलर और स्मार्ट ऑटो की शुरुआत की।
इस अवसर पर सीएम ने अन्नपूर्णा रसोई वैन और स्मार्ट ऑटो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत 8 वैन उदयपुर शहर में संचालित की जाएगी ।
इसके अलावा 5 एटीएम वाटर कूलर का उद्घाटन भी किया। ये शहर के विभिन्न टूरिस्ट पॉइंट पर स्थापित किए जाएंगे। इसमें लोग सिक्का डालकर न्यूनतम दर पर शुद्ध पानी खरीद सकेंगे। वहीं, नगर निगम और पर्यटन विभाग की और संचालित किए जा रहे स्मार्ट ऑटो भी पर्यटकों को शहर के साइट सीन कराने में सहायक साबित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें