बाड़मेर,राजस्थान एकाउन्टेन्टस् एसोसिाएषन लेखा सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग
बाडमेर । राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएषन जिला शाखा बाड़मेर द्वारा कोषाधिकारी बाड़मेर दिनेष बारहट को अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग करते हुए प्रमुख शासन सचिव वित्त राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।जिला महामंत्री श्री महिपाल सिंह रोहड़िया ने बताया कि वेतन विसंगति विचार समिति से निर्धारित तिथि 27.12.2016 से पूर्व अधीनस्थ लेखा संवर्ग की मांगों को प्रक्रिया मे शामिल करने की मांग की गई है।कोषाधिकारी महोदय ने वेतन विसंगति दूर कराने के मांगपत्र को सक्षम कमेटी के समक्ष विचारार्थ रखवाने का आष्वासन दिया। इस मौके पर श्री गोरधनराम सोनी , श्री चन्द्रमोहन कुलरिया ,श्री ललित कुमार जोषी, श्री चन्द्रप्रकाष अग्रवाल,श्री देवपाल मीणा ,श्री यषकुमार जोरम ,श्री मदन षर्मा ,श्री भंवर लाल, श्री सुरेष गोलेच्छा, श्री सुरेश डाबी ,श्री महेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
बाडमेर । राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएषन जिला शाखा बाड़मेर द्वारा कोषाधिकारी बाड़मेर दिनेष बारहट को अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराने की मांग करते हुए प्रमुख शासन सचिव वित्त राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।जिला महामंत्री श्री महिपाल सिंह रोहड़िया ने बताया कि वेतन विसंगति विचार समिति से निर्धारित तिथि 27.12.2016 से पूर्व अधीनस्थ लेखा संवर्ग की मांगों को प्रक्रिया मे शामिल करने की मांग की गई है।कोषाधिकारी महोदय ने वेतन विसंगति दूर कराने के मांगपत्र को सक्षम कमेटी के समक्ष विचारार्थ रखवाने का आष्वासन दिया। इस मौके पर श्री गोरधनराम सोनी , श्री चन्द्रमोहन कुलरिया ,श्री ललित कुमार जोषी, श्री चन्द्रप्रकाष अग्रवाल,श्री देवपाल मीणा ,श्री यषकुमार जोरम ,श्री मदन षर्मा ,श्री भंवर लाल, श्री सुरेष गोलेच्छा, श्री सुरेश डाबी ,श्री महेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें