गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

अजमेर।लाखों स्टूडेंट्स के लिए खबर, पीटीईटी-2017 के ऑनलाइन फार्म जनवरी से



अजमेर।लाखों स्टूडेंट्स के लिए खबर, पीटीईटी-2017 के ऑनलाइन फार्म जनवरी से
लाखों स्टूडेंट्स के लिए खबर, पीटीईटी-2017 के ऑनलाइन फार्म जनवरी से

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय प्री-टीचर्स एज्यूकेशन टेस्ट-2017 के ऑनलाइन आवेदन जनवरी में भरवाना शुरू करेगा। परीक्षा तिथि और विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा।

परीक्षा समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि पीटीईटी-2017 के फार्म, फीस और अन्य प्रक्रिया फिलहाल तय की जा रही है।

ऑनलाइन आवेदन 9 या 10 जनवरी या इसके बाद शुरू किए जाएंगे। परीक्षा अप्रेल या मई में कराई जाएगी।

कैशलैस फीस पर विचार

विश्वविद्यालय पीटीईटी में कैशलैस फीस पर विचार कर रहा है। इसके लिए विवि राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। इससे अभ्यर्थी एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर सीधे फीस जमा करा सकेंगे।

मौजूदा वक्त पीटीईटी, बीएसटीसी, मेडिकल, जेईई मेन्स, जेईई एडवांस और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की फीस ई-चालान अथवा नकद जमा होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें