मंगलवार, 25 अक्तूबर 2016

जैसलमेर दीपावली के अवसर अस्थाई अग्निकोतुक विक्रेता अनुज्ञापत्रों के लिए आवेदक 26 अक्टूबर तक शुल्क अवष्य जमा कराएं



जैसलमेर दीपावली के अवसर अस्थाई अग्निकोतुक विक्रेता अनुज्ञापत्रों के लिए

आवेदक 26 अक्टूबर तक शुल्क अवष्य जमा कराएं




जैसलमेर 24 अक्टूबर । अतिरिक्त जिला मजिस्टेªेट कन्हैयालाल स्वामी ने एक सूचना जारी कर बताया कि जैसलमेर नगर के जिन-जिन आवेदकों के द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थायी अग्निकोतुक विक्रय के लिए अनुज्ञापत्रों के लिए जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में आवेदन कर रखा है।

अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट श्री स्वामी ने द्वारा जारी सूचनानुसार उसमें से जिन आवेदकों को अनुज्ञप्ति दिए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। वे जिला कार्यालय के न्यायिक-अनुभाग के बाहर चष्पा की सूची में अपना नाम अवष्यक देख कर इस संबंध में निर्धारित शुल्क 26 अक्टूबर बुधवार तक आवष्यक रुप से राजकोष में (रोकड़पाल ) के यहां तत्काल जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावें, ताकि उन्हें अस्थायी अनुज्ञप्ति समय पर जारी की जा सकें।

--000---

बाड़मेर, पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे रिक्त सीटांे के लिए आवेदन आमंत्रित



बाड़मेर, पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे रिक्त सीटांे के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर मंे प्रथम वर्ष मंे रिक्त 24 सीटांे पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक जमा करवा सकते है।

राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे प्रथम वर्ष मंे इलेक्ट्रोनिक्स की 16, केमिकल की 1, यांत्रिकी की 5 एवं विद्युत की 2 सीटांे पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान जोधपुर की प्रेस विज्ञप्ति 21 अक्टूबर 2016 के अनुसार अपने प्रवेश आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन पत्र मय 300 रूपए के साथ राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के कार्यालय मंे 26 अक्टूबर को सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते है। उन्हांेने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थियांे को 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अपने मूल दस्तावेजांे एवं निर्धारित फीस 12500 रूपए के साथ महाविद्यालय मंे उपस्थित होना होगा। प्रवेश विवरणिका एवं अन्य सूचनाआंे के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट http://dte.rajasthan.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।

सोमवार, 24 अक्तूबर 2016

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच









बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान

युवा आच्छो बाढ़ाणो अभियान से जुड़कर

स्वच्छता की अलख जगाएंः दाधीच


बाड़मेर, 24 अक्टूबर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का क्रम जारी है। अभियान के तहत गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर, जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्थान, किरण सेवा संस्थान, जय अंबे युवा गु्रप और हमीर पुरा मौहल्ला, विकास समिति के सहयोग से हमीरपुरा चौक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, तारातरा मठ के स्वामी नारायणपुरी,नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, हरचंद माली, मोहनलाल जैन, प्रकाश माली, रमेशसिंह इंदा और महेश पनपालिया के आतिथ्य मंे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह मंे मौहल्ला द्वारा अतिथियांे का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। बड़ी तादाद मंे उपस्थित महिलाआंे ने जागरूकता अभियान को सार्थक कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि स्वच्छता जैसे मुददांे पर आधारित कार्यक्रमांे मंे महिलाआंे की बड़ी उपस्थिति इस अभियान को सार्थक कर रही है। उन्हांेने कहा कि महिलाएं अपना स्वच्छता संबंधित कार्य बखूबी करती है। पुरूषांे तथा युवाआंे को आगे आकर मौहल्ले मंे माह मंे दो बार श्रमदान का बीड़ा उठाना चाहिए। एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए। स्वामी नारायणपुरी ने कहा कि हमीरपुरा मंे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाकर पूरे मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से गु्रप फोर पीपुल्स के साथ मिलकर इसे साकार करेगा। उन्हांेने उपस्थित बड़ी तादाद मंे जनता को महात्मा मोहनपुरी के नाम पर पोलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्हांेने कहा कि पोलीथिन का उपयोग अगर हम बंद कर दें तो गदंगी की आधी समस्या से यूं ही निजात मिल जाएगी। अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने परिषद द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान योजना, एनयूएलएम की पूर्ण जानकारी दी। उन्हांेने आमजनता की ओर से बताई गई समस्याआंे के समाधान का भरोसा दिलाया।

इस अवसर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि आप मौहल्ले के लोग आगे आए,गु्रप आपके साथ मिलकर क्लीन बाड़मेर,ग्रीन बाड़मेर को चरितार्थ करेगा। प्रकाश माली ने कहा कि गु्रप हमारे सहयोग मंे आगे आए हम तन,मन,धन से साथ रहेंगे। महेश पनपालिया ने कहा कि महिलाआंे एवं पुरूषांे को समय को पहचानना होगा। आने वाले दिनांे मंे सफाईकर्मी नहीं मिलेंगे। रमेशसिंह इंदा ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता को जिस तरह शहरवासियांे का समर्थन मिल रहा है इससे स्पष्ट है बाड़मेर के लोग नया करना चाहते है। मोहनलाल जैन ने हमीरपुरा की समस्याआंे को रखा तथा नगर परिषद से शीघ्र समाधान की मांग रखी तो वरिष्ठ नागरिक हरचंद माली ने नगर परिषद, गु्रप फोर पीपुल्स को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने पर साधुवाद दिया। इस अवसर पर आदिल भाई, छगनसिंह चौहान, जय अंबे युवा गु्रप के जगदीश परमार, अमरसिंह चौधरी, ललित छाजेड़, हितेश मूंदड़ा, चंदू खत्री,राजाराम, धीरज गोठी, जय परमार, पार्षद दीपक माली, दिनेश जैन, ठाकराराम मेघवाल, दयालचंद माली सहित वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। नारी शक्ति के रूप मंे संतोष भार्गव ने आहवान किया कि नगर परिषद डस्टबीन उपलब्ध कराए, बाकी काम हम कर लेंगे। उन्हांेने मौहल्ले की समस्याआंे को सलीखे से देखा। कार्यक्रम के अंत मंे हरचंद माली ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर जिले मंे आज से लागू होगी धारा 144



बाड़मेर जिले मंे आज से लागू होगी धारा 144
-दीपावली के अवसर पर बाड़मेर जिले मंे सांय 6 से रात्रि 10 बजे तक आतिशबाजी की जा सकेगी। रात्रि 10 बजे के पश्चात प्रातः 6 बजे तक आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक रासायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मंे लेकर विचरण नहीं कर सकेगा।

बाड़मेर, 24 अक्टूबर। दीपावली के पर्व पर जिले मंे कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोक शांति भंग होने की आशंका के मददेनजर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक की अवधि के लिए धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक आगामी दीपावली के अवसर असामाजिक तत्वांे की ओर से बाड़मेर जिले मंे एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पंप, भूमिगत केरोसीन डिपोज, पेट्रोल के भंडार एवं अन्य स्थानांे पर आगजनी एवं अन्य दुर्घटनाआंे की आशंका रहेगी। इस दौरान जन सामान्य द्वारा अग्निवाहक पटाखे, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी कर लोक शांति भंग करने की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा जान माल की सुरक्षा किए जाने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए गए है। इसके तहत दीपावली के अवसर पर बाड़मेर जिले मंे आतिशबाजी सांय 6 से रात्रि 10 बजे तक ही की जाएगी। रात्रि 10 बजे के पश्चात प्रातः 6 बजे तक पटाखे नहीं छोड़े जा सकेंगे एवं अन्य किसी तरह की आतिशबाजी करने पर रोक रहेगी।

आदेश के अनुसार जिले मंे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानांे पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रांे का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। लेकिन यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधित एवं थाने मंे जमा कराने के लिए विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियांे पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियांे को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमानुसार कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबंध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियांे पर जो कि कानून व्यवस्था के संबंध मंे हथियार रखने को अधिकृत किए गए है, उन पर लागू नहीं होगा।

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार का घातक रासायनिक, विस्फोटक एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मंे लेकर विचरण नहीं कर सकेगा। इसी तरह बाड़मेर जिले मंे भी कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रांे का उपयोग बिना संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति नहीं कर सकेगा। अग्निवाहक पटाखे यथा राकेट, चिडि़या, हवाई जहाज, सिटी पटाखे एवं सूतली बम का प्रयोग सार्वजनिक स्थलांे यथा घास डिपो, बस स्टेंड, सिनेमा, रेलवे स्टेशन, विद्यालयांे, पेट्रोल पंपांे, गैस गोदामांे, अस्पतालांे, पोस्ट आफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर के दायर ेमंे नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने बताया कि इस आदेश की अहवेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानांे के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 25 अक्टूबर को सांय 6 बजे से लागू होकर 5 नवंबर को सांय 6 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो प्रभावशील रहेगा।

दिशा की बैठक 27 को
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। डिस्ट्रिक डेवलोपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी दिशा की बैठक मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करंेगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 27 को
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 27 अक्टूबर को सांय 4 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि एवं महत्वपूर्ण निर्णयांे की अनुपालना तथा विभिन्न लंबित प्रकरणांे के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाडमेर पंचायतीराज कार्मिकांे के वेतन का आनलाइन भुगतान होगा



बाडमेर पंचायतीराज कार्मिकांे के वेतन का आनलाइन भुगतान होगा
बाडमेर,24 अक्टूबर। वित विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अन्तर्गत पंचायतीराज कार्यालयांे एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालयांे के पंचायतीराज कार्मिकांे के माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान कोषालय के माध्यम से नवीन प्रक्रिया के तहत आनलाइन आहरित होगा। इसके लिए संबंधित लेखा कार्मिकांे को प्रशिक्षण दिया गया है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि वित विभाग के निर्देशानुसार पंचायतीराज कार्मिकांे को चालू माह अक्टूबर 2016 के वेतन का भुगतान पीडी चैक के स्थान पर कोषालय के मार्फत आनलाइन बिल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सिस्टम पर पीआरआई पे मैनेजर मंे अपने विभाग के कार्मिकांे का मास्टर डाटा संबंधित कार्मिक की ओर से उलपब्ध कराई गई सूचना एवं कार्मिक के सेवा अभिलेख से सत्यापित कर इसकी पूर्ण शुद्वता सुनिश्चित करते हुए इन्द्राज करनी होगी। उन्हांेने बताया कि इसके लिए सिस्टम मंे एम्पलोई आईडी इंटर कर एसआईपीएफ पोर्टल पर उपलब्ध डाटा का उपयोग किया जा सकता है। कार्मिकांे के वेतन, कटौतियांे एवं बैंक खाते की पूर्ण शुद्वता सुनिश्चित करते हुए फीड करनी होगी। उन्हांेने बताया कि 25 अक्टूबर तक पीडी पास बुक का कोषालय से सत्यापन करवाकर विभगा के पीडी खाता मंे संवेतन के लिए उपलब्ध बजट राशि की सूचना से कोषालय एवं संबंधित उप कोषालय को पत्र के जरिए अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि गलत बैंक खाते मंे भुगतान जमा होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित पीडी खाता प्रशासक, संचालक की होगी।

कटौती पत्रांे मंे सही सूचनाएं अंकित करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोकड़ मद पंचायतीराज कार्मिकांे के संवेतन बिल माह अक्टूबर देय नवंबर कोष कार्यालय से पारित किए जाएंगे।

राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि कटौती पत्रांे मंे एनपीएस नंबर, एम्पलोई आईडी, राज्य बीमा पालिसी नंबर, जीपीएफ नंबर, डीडीओ रजिस्ट्रेशन नंबर सही अंकित करें। साथ ही एनपीएस के कटौती पत्र पर भी समस्त विवरण जांच करने संबंधित प्रमाण पत्र भी अंकित करने के निर्देश दिए गए है। इसमंे किसी भी प्रकार की ऋृटि होने पर वित्तीय दायित्व उत्पन्न होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी मय ब्याज संबंधित अधिकारी की होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के ग्रामसेवकांे की बैठक आज
बाडमेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति के समस्त ग्रामसेवकांे की बैठक मंगलवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे आयोजित होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इसमंे समस्त ग्रामसेवकांे को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया समायोजन के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, श्रमिकांे के आधार सहमति पत्र, विकास योजनाआंे की मासिक प्रगति रिपोर्ट, जीपीडीपी संपूर्ण कार्य योजना, एसबीएम प्रगति, भामाशाह सीडिंग प्रगति, आवास योजना की बकाया यूसी,सीसी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उन्हांेने बताया कि समस्त बकाया सूचनाआंे सहित उपस्थित नहीं होने वाले ग्रामसेवकांे के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बालोतरा में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाडमेर,24 अक्टूबर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति परिसर बालोतरा में मंगलवार को कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेटमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं तथा प्रशिक्षण की जानकारी दी जाकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनीयों के भाग लेने की संभावना है। इसके अतिरिक्त आरएसएलडीसी भी शिविर में अपनी स्टॉल लगाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छूक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एसं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

मिड-डे-मील कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि खातांे मंे जमा
बाडमेर,24 अक्टूबर। मिड-डे-मील कार्यक्रम अन्तर्गत कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि एसएमसी के खातांे मंे जमा करा दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी ने बताया कि मिड-डे-मील कार्यक्रम अन्तर्गत कुकिंग कन्वर्जन की राशि 16 करोड़ 25 लाख 53 हजार रूपए एवं कुक कम हेल्पर मद मंे 5 करोड़ 91 लाख 6 हजार रूपए जिला स्तर से एसएमसी के खातों मंे जमा करा दी गई है।

बाडमेर, शहर मंे तीन अनुज्ञापत्रधारी कर सकेंगे आतिशबाजी का होलसेल व्यापार



बाडमेर, शहर मंे तीन अनुज्ञापत्रधारी कर सकेंगे आतिशबाजी का होलसेल व्यापार
बाडमेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे तीन अनुज्ञापत्रधारी आतिशबाजी का होलसेल व्यापार कर सकेंगे। इनकी ओर से विस्फोटक नियम 2008 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे दिनेश कुमार पुत्र सुर्यप्रकाश शर्मा संग्रहण विक्रय स्थल बापू कालोनी, मैसर्स करमचंद आसनदास स्टेशन रोड़ एवं मैसर्स रामदेव फैंसी स्टोर कृषि मंडी रोड़ बाड़मेर तीन होलसेल आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारी है। उन्हांेने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर एवं तहसीलदार बाड़मेर को इन होलसेल आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियांे की दुकानांे का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। अनुज्ञापत्रधारियांे आतिशबाजी का होलसेल व्यापार कराने की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यदि इनके द्वारा विस्फोटक नियम 2008 का उल्लंघन करना पाया गया तो इनके विरूद्व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अजमेर शहर में जलापूर्ति सुधारने के निर्देश साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न



अजमेर शहर में जलापूर्ति सुधारने के निर्देश

साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न


अजमेर, 24 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्य©हार¨ं क¨ देखते हुए शहर में जलापूर्ति सुचारू की जाए। अजमेर में प्रतिदिन पानी देने संबंधी योजना के तहत भी काम तेज किया जाए। उन्होंने पर्याप्त विद्युत आपू£त, म©समी बीमारिय¨ं की प्रभावी र¨कथाम तथा सफाई के लिए भी विशेष इन्तजाम करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने आज कलेक्ट्रेट म­ आय¨जित साप्ताहिक बैठक म­ विभिन्न विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की। उन्ह¨ंने कहा कि आगामी दिनों म­ लगातार त्य©हार ह®। ऐसे म­ आमजन की सहूलयित क¨ देखते हुए शहरी क्षेत्रा¨ं तथा गांव¨ं म­ भी बिजली की उपलब्धता पर्याप्त रख­। जलदाय विभाग जलापूर्ति पर्याप्त रख­। अजमेर म­ 24 घंट­ म­ जलापूर्ति के लिए य¨जना का काम तेज किया जाए। विभाग गांव¨ं और शहर¨ं म­ अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही कर­। अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर­ कि पानी की टंकिय¨ं की नियमित सफाई ह¨ती रहे।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि म©समी बीमारियों की र¨कथाम के लिए पूरी गंभीरता से काम कर­। म©सम बदल रहा है, ऐसे म­ नए र¨ग फैल सकते ह®। विभाग पूर्व तैयारी रख­ ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा य¨जना म­ भर्ती ह¨ने वाले मरीज¨ं के क्लेम से संबधित कार्यवाही भी तत्परता से की जाए।

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण जनता क¨ राहत देने के लिए शुरू किया गया पंंिडत दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी उपखंड अधिकारी और संबंधित विभाग इसके क्रियान्वयन म­ गंभीरता बरत­।

उन्ह¨ंने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय¨ं क¨ निर्देश दिए कि त्य©हार¨ं के द©रान शहरी क्षेत्रा¨ं म­ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी उपखंड अधिकारी व स्थानीय निकाय अतिक्रमण के विरुð सख्त कार्यवाही कर­। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




दीपावली पर रहेगी सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
अजमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अजमेर नगर निगम सहित जिले के सभी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी त्यौहारों के मध्यनजर 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक उनसे संबंधित क्षेत्रों में सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। इन क्षेत्रों में 24 घण्टे अग्निशमन यंत्रा भी तैनात रहेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि नगर निगम अजमेर, नगर परिषद ब्यावर एवं किशनगढ़, नगर पालिका विजयनगर, सरवाड़, केकड़ी एवं पुष्कर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि दीपावली पर्व के मध्यनजर सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखें। उन्होंने 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक सम्पूर्ण रोशनी व्यवस्था रखने तथा इस अवधि के लिए सफाई व रोशनी आदि की समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए।



जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 28 अक्टूबर को
अजमेर, 24 अक्टूबर। जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी 28 अक्टूबर को जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलैट्रेट के सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।




संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 26 अक्टूबर को
अजमेर, 24 अक्टूबर। संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आगामी 26 अक्टूबर को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागर में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

जैसलमेर,दीपावली पर्व को ध्यान रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर



जैसलमेर,दीपावली पर्व को ध्यान रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर
मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी ढंग से कीटनाषक स्प्रे एवं एण्टीलार्वा की गतिविधि करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर बनावें। उन्होंनंे शहर में पेयजल की आपूर्ति सुचारू कराने के साथ ही यह ध्यान रखें कि किसी भी सूरत में कोई भी नाला ओवरफ्लों होकर सडकों पर गंदा पानी नहीं बहें इसके लिए कर्मचारी तैनात रखें। उन्होंनंे शहर को पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए विषेष अभियान चलाकर पोलिथीन जब्ती की कार्यवाही करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली, चिकित्सा एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कन्हैयालाल स्वामी, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करें एवं साथ ही कहीं पर भी गंदे पानी की सप्लाई न हों इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंनें गांधी काॅलोनी में सुभाष मार्ग पर दो-तीन माह से पानी सप्लाई सुचारू नहीं हो रही है इसलिए इसकी जांच करके पानी आपूर्ति सुचारू करने के निर्देष दिए।

उन्होंनंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए कीटनाषक स्प्रे सही ढंग से करावें वहीं एंटीलार्वा की गतिविधि भी सुचारू करें तथा शहरी क्षेत्रों में फोगिंग स्प्रे की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनें दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए श्रीजवाहिर चिकित्सालय एवं जिले में स्थित अन्य चिकित्सालयों में बर्न केसेज के प्रति विषेष उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए एवं इसके लिए नीचे के स्टाॅफ को भी पांबद करने की हिदायत दी। उन्होंनंे खाद्य सेम्पल की जांच भी प्रभावी ढंग से करावें के निर्देष दिए। उन्होंनें जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे सभी आयुर्वेद औषधालयों में मलेरिया रोधी काढा लोगों को पिलाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें।

उन्होंनें संयुक्त निदेषक पशुपालन को निर्देष दिए कि वे जिले में बर्ड फ्लू के प्रति विषेष सतर्कता बरतें एवं पाॅल्ट्री फाॅर्म एवं जहां पर मुर्गी बिक्री हो रही है ऐसी दुकानों की पशु चिकित्सा टीम को भेजकर जांच करावें एवं उपचार की समुचित व्यवस्था रखें।

जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाएं रखें वहीं अपने कनिष्ठ अभियंताओं को पाबंद कर दें कि वे बडे कस्बों में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें एवं मुख्यालय पधारें।

उन्होंनें अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए विषेष सजगता बरतेगें एवं अपने फील्ड स्टाॅफ को भी पाबंद करेगें। उन्होंनंे विषेष रूप से पानी बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी हिदायत दी कि कोई भी अधिकारी उनकी बिना अनुमति के मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें।

----000----

षिल्प ग्राम औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति एसआर से 10 दिवस में करावें-जिला कलक्टर
औद्योगिक सलाहकार समिति में जिले में औद्योगिक विकास पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र में 10 दिवस में एसआर से पानी आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करावें वहीं रीकों एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए रीको द्वारा आवंटित की गई धनराषि से अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर से 15 दिवस में टेण्डर जारी करानंे की कार्यवाही शीघ्र करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें औद्योगिक क्षेत्र रणधा एवं धनुवा में पेयजल की स्कीम स्वीकृत कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक मे समिति सदस्य जुगल बोहरा, गिरीष व्यास, राजेन्द्र अवस्थी, रमेष टावरी के साथ ही संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में मार्च 2017 तक जी.एस.एस निर्माण की कार्यवाही पूरी करें एवं इसके लिए जी.एस.एस का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करावें।

बैठक के दौरान समिति सदस्य जुगल बोहरा एवं गिरीष व्यास ने औद्योगिक क्षेत्र जैसलमेर में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करानें, पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करनें, पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पाईप लाईन लगानें एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत करानें, जैसलमेर-बाडमेर रोड पर वृहत् औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की आवष्यकता जताई वहीं रमेष टावरी ने पोकरण औद्योगिक क्षेत्र मंे सडक निर्माण एवं रोडलाईट की व्यवस्था कराने की बात कहीं।

जिला कलक्टर ने रीको के सहायक क्षैत्रीय प्रबंधक को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनें जिले में औद्योगिक संगठनों से जुडें पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण कर उसके विकास को आयाम दें एवं पानी बिजली की व्यवस्था समय पर करावें।

बैठक में जिला उद्योग अधिकारी खेताराम ने एक-एक बिन्दु कों विस्तार से रखा। बैठक में अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी ने औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया। वहीं अधिषाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि किषनघाट एंव षिल्पग्राम में जी.एस.एस निर्माण का कार्य चालू करा दिया जाएगा। बैठक में खनिज अभियंता मूलसिंह देवडा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.सोनी, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता भी उपस्थित थें।

----000----

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिषा) बैठक स्थगित-अब 3 नवंबर को होगी बैठक
जैसलमेर, 24 अक्टूबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिषा) की बैठक बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे रखी गई बैठक अपिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि अब यह बैठक बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 3 नवंबर को प्रातः11ः30 बजे कलेक्ट्रट सभागार में रखी गई है।

----000----



ग्राम पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल बुधवार को
जैसलमेर, 24 अक्टूबर। ग्राम पंचायत रूपसी में रात्रि चैपाल का आयोजन बुधवार, 26 अक्टूबर को होगा जिसमे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें एवं उनका निराकरण करेगंे। इस रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेगें एवं वे विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देंगंे तथा विभागीय समस्याओं को सुनकर उस संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराएगंे। ग्रामीणों से आहवान् है कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या मे पंहुचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगें।

रविवार, 23 अक्तूबर 2016

बाड़मेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान पहला सुख निरोगी काया ,इसके लिए स्वच्छता को आदत बनाना होगा। उज्जवल

विशेष स्वच्छ नगर अभियान

पहला सुख निरोगी काया ,इसके लिए स्वच्छता को आदत बनाना होगा। उज्जवल




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा नगर परिषद बाड़मेर के तत्वाधान में धारा संसथान ,महिला मण्डल आगोर ,कृष्ना संस्थान ,किरण सेवा संसथान ,बेरियो का बॉस मोहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत बेरियो का बॉस में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल,आयुक्त श्रवण विश्नोई ,पार्षद रोचामल सिंधी,वार्ड के सर्वाधिक बुजुर्ग व्यक्ति मोब्बतराम   माली ,यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,मेजर पर्वत सिंह ,वीणा पनपालिया ,महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,रमेश सिंह इंदा की ख़ास आतिथ्य में आयोजित किया गया ,बड़ी तादाद में उपस्थित मोहल्लेवासियो ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया ,लोककलाकार जमाल खान ने गणेश वंदना और केसरिया बालम गाकर सबको भावविभोर कर दिया ,
 कार्यक्रम को ठेठ राजस्थानी भाषा में संबोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ने कहा की “मनुष्य जाति के लिए साधारणतः स्वास्थ्य का पहला नियम यह है कि पहला सुख निरोगी काया निरोगी काया  है। निरोग शरीर में निर्विकार मन का वास होता है, यह एक स्वयं सिद्ध सत्य है। मन और शरीर के बीच अटूट सम्बन्ध है। अगर हमारे मन निर्विकार यानी निरोग हों, तो वे हर तरह से हिंसा से मुक्त हो जाए, फिर हमारे हाथों तंदुरूस्ती के नियमों का सहज भाव से पालन होने लगे और किसी तरह की खास कोशिश के बिना ही हमारे शरीर तन्दुरुस्त रहने लगे।”उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर, 2014 को देश के प्रधानमंत्री ने जिस स्वच्छ भारत की परिकल्पना को देश के सामने रखा है, यह परिकल्पना वैसे नयी नहीं है लेकिन जिस अंदाज व मुस्तैदी के साथ इस बार भारत सरकार ने स्वच्छता के मसले को उठाया है, उसके परिणाम बहुत ही सार्थक दिख रहे हैं। उन्होंने कहा की हम अपनी मान्यताओ संस्कृति परम्पराओ को  आगे बढ़ जरूर रहे हैं मगर हमने नैतिकता खो दी ,हमारे संस्कार खो गए ,स्वच्छता हमारे संस्कारो में शामिल थी ,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा की  साफ-सफाई मानव स्वास्थ्य पर सीध असर डालती है। जिन बीमारियों के मामले ज्यादातर सामने आते हैं और जिनसे ज्यादा मौतें होती हैं, अगर उनके आंकड़ों पर गौर करें तो कहा जा सकता है कि शरीर की तथा परिवेश की वह अचूक मांग है जिसके माध्यम से न सिर्फ स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है बल्कि बीमारियों से लड़ने पर देश भर में हो रहा अरबों का सालाना खर्च बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा की दुर्भाग्य पूर्ण हैं की हमे साफ़ सफाई के लिए अभियान चलने पद रहे हैं ,उन्होंने कहा की स्वच्छता हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व हैं ,जिसे हमे निभाकर देश के विकास में योगदान देना होगा ,पार्षद रोचामल ने वार्ड की समस्याओ और विकास कार्यो पर अपनी बात कही ,तो कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया। वीणा पनपालिया ,आदिल भाई ,ने भी स्वच्छता पर अपनी बात राखी ,इस अवसर पर टीकमचंद राठी ,मुरलीधर वासु ,अमरचन्द सिंघल ,राजाराम ,छगन सिंह चौहान ,हितेश मूंदड़ा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,जय परमार ,हितेश दवे ,धन्वंतरि दवे ,कालू माली ,जसपाल सिंह डाभी ,स्वरुप वासु ,रजनीश छंगाणी ,सहित मोजिज लोग उपस्थित थे ,बड़ी तादाद में महिलाए भी कार्यक्रम में मौजूद थी ,इस दौरान नन्ही बालिकाओ द्वारा समूह गान और बालको की तरफ से आकर्षक स्वच्छता नृत्य आयोजित कर वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में रमेश सिंह इन्दा ने आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया