मंगलवार, 30 अगस्त 2016

मेरठ 16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो



मेरठ 16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो
16 साल के लड़के का 22 साल की युवती ने किया यौन शोषण, बनाया वीडियो

यौन उत्पीडऩ के मामले में अभी तक पुरूषों के नाम सामने आते रहे हैं बाल यौन उत्पीडऩ के मामले भी सामान्यत पुरूषों के खिलाफ ही दर्ज होते हैं लेकिन उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक युवती के खिलाफ अदालत ने पाक्सो की धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि पाक्सो में किसी युवती के खिलाफ दर्ज होने वाला देश का पहला मामला हैं।

प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फॉर सेक्सयूल ऑफेंसेज एक्ट में बच्चों को यौन अपराधों से बचाव के लिए बनाया गया है पुलिस 18 वर्ष से कम आयु वाली बालिकाओं से बलात्कार के मामले में इस धारा में मामला दर्ज करती है अभी तक देखने में आया है कि इस मामले में आरोपी पुरूष होते हैं लेकिन मेरठ जिले के सहारनपुर थाने 16 वर्षीय किशोर की ओर से अदालत में दायर परिवाद पर सहारनपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इसमें किशोर ने अदालत को बताया था कि 22 वर्षीय युवती ने कुछ वीडियो क्लिीप के आधार पर उसका शोषण किया और जबरन शादी के लिए दवाब बना रही है।







अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है और दोनों के बीच ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग सामने आई है जिसमें युवती किशोर पर शादी के लिए दवाब बना रही है।

बालोतरा। आंगनवाड़ी में यूनिफार्म पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे

बालोतरा। आंगनवाड़ी में यूनिफार्म पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे
रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा
बालोतरा। निकटवर्ती जेठन्त्री गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में 21 नोनिहालो को आज भामाशाह सुरेश दास वैष्णव की और से यूनिफार्म का वितरण किया गया। आगनवाड़ी कार्यकर्ता भगुदेवी ने बताया कि आंगनवाड़ी में नामांकित नोनिहालो के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग सुपरवाइजर अशोक कुमार गुप्ता, सरपंच मंजू देवी चोधरी, जगदीश भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Displaying IMG_20160830_152320.jpg

बाड़मेर मैसर्स विजयश्री एचपी गैस ग्रामीण वितरण पारलू का अनुज्ञा पत्र निलम्बित

बाड़मेर मैसर्स विजयश्री एचपी गैस ग्रामीण वितरण पारलू का अनुज्ञा पत्र निलम्बित


बाड़मेर विगत दिनों  को जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर मय जाॅच दल द्वारा मैसर्स विजयश्री एच.पी. गैस ग्रामीण वितरक, पारलू का निरीक्षण किया गया। जांच में एजेंसी द्वारा   प्रधानमंत्री उज्जवला जैसी महत्वपूर्ण योजना के रेकर्ड संधारण नही करना एवं अन्य गम्भीर अनियमितताऐं बरतना पाया गया, जो राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 एवं द्रवीकृत पैट्रोलियम गैस आदेष 2000 के विभिन्न प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः फर्म को जारी अनुज्ञा पत्र संख्या 231/2012 को राजस्थान पैट्रोलियम उत्पाद (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1990 के खण्ड 11 के तहत तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर को निर्देषित किया जाता है कि मैसर्स विजयश्री एच.पी. गैस ग्रामीण वितरक, पारलू को उसके द्वारा बरती गयी अनियमितताओं के संबंध में विधिपूर्वक नोटिस जारी कर गैस एजेंसी को सुनवाई का अवसर दिया जाकर प्रकरण 30 दिवस में आवष्यक रूप से निस्तारित करें।   

सोमवार, 29 अगस्त 2016

जैसलमेर नीम महोत्सव सकारात्मक पहल जिला प्रमुख

जैसलमेर नीम महोत्सव सकारात्मक पहल जिला प्रमुख


जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार की प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मारवाड़ी महासभा के तत्वाधान में सोमवार को गुलाब सागर ठिकाने नीम महोत्सव का आगाज़ मठाधीश ब्रह्मपुरी जी महाराज के पावन सानिध्यय में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल नगर परिषद् सभापति कबिता कैलाश खत्री,विक्रम सिंह नाचना,डॉ अशोक तंवर,उप सभापति रमेश जीनगर,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा के सानिध्य में नीम के पोधे लगाकर आगाज़ किया।


प्रति दिन ब दिन जागरूकता बढाती जा रही हैं ,शुक्रवार को नीम अभियान से शिव गुलाब सागर में आयोजित नीम महोत्सव में नीम लगाकर अभियान को गति दी ,अतिथियों ने अपने हाथो से नीम के पौधे रोपित किये ,पुरे परिसर में नीम लगाने का मशवरा अध्यक्ष को दिया।अभियान में हरिद्वार अखाड़े से आये नागा बाबा साधुओ ने भी नीम के। पोधे लगाये।

आयोजित नीम महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स ,मारवाड़ी महासभा को लखदाद हैं की उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम लगाने के लिए नीम महोत्सव का आगाज़ किया ,निसंदेह नीम एक औषधीय पौधा हैं जिसमे गुणों की खान मौजूद हैं ,रेगिस्तान में सर्वाधिक और आसानी से पनपने वाला नीम ही हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप के एक व्यक्ति एक नीम अभियान पुरे राजस्थान को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगो को जागरूक कर नई इबादत लिख रहा हैं ,उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच के साथ इस इलाके में बहुत बदलाव लाया जा सकता हैं ,उन्होंने कहा की नीम महोत्सव से जुड़ कर मुझे आत्मसंतुष्टि मिली ,इस हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया ,समारोह को संबोधित करते हुए सभापति कविता खत्री ने ग्रुप के कार्यक्रमो की रूप रेखा तथा नीम महोत्सव के सफल क्रियान्विति की योजना पर चर्चा की ,उन्हों कहा की नीम महोत्सव के जरिये आज जन को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।कार्यक्रम म को संबोधित करते हुए विक्रम सिंह नाचना ने कहा की ग्रुप जिले में हरीतिमा के लिए सतत प्रयास करेगा ,नीम महोत्सव लगातार चलेगा ,इन्होंने ने कहा की नीम का अपना महत्व हैं लोगो की जागरूकता नीम के प्रति लगातार बढ़ रही हैं ,पर जिले में पौधे ही उपलब्ध नही ,वन विभाग को नीम के पौधे तैयार कर इस सहयोग करना चाहिए ,कार्यक्रम में भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,आनंद व्यास,अनिल शर्मा,देवेन्द्र परिहार,जितेंद्र खत्री,पर्वत सिंह भाटी,डॉ हितेश चौधरी ,सुभान चनिया ,संजय सिंह राहड़,राजेन्द्र सिंह चौहान,अविनाश बिस्सा,जितेंद्र सिंह सेम,सनोफर अली,अमरसागर सरपंच लता माली,अमित व्यास,गजेन्द्र सिंह,नवीन वाधवानी,सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे!

बाड़मेर पुलिस 8 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 8 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता

पुलिस थाना कल्याणपुरः- डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे स्थायी वारंटियों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना कल्याणपुर मंे पिछलें 08 वर्षों से फरार एकमात्र स्थायी वारंटी गजेसिंह उर्फ राजुसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी घडसी का बाडा की तलाष एवं दस्तयाबी हेतु थाना कल्याणपुर से एक टीम गठित कर संभावित स्थानों पर भेजी गई जिनके द्वारा भरसक प्रयास कर फरार स्थायी वारंटी को आज दिनांक 29.08.2016 को पाली से दस्तयाब करनेे में सफलता हासिल की गई। उक्त गिरफ्तार सुदा स्थायी वारंटी गजेसिंह उर्फ राजुसिंह को आज न्यायालय में पेष किया गया।

हाईकोर्ट से फरार चल रहे दो स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमना:- इसी अभियान के अन्तर्गत हाईकोर्ट के डी.बी. रिट नम्बर 773/13 मेे फरार स्थाई वारन्टी किषनाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पनल की बेरी व भगारा पुत्र गेनाराम जाति मेगवाल निवासी पुरावा की गिरफतारी हेतु पुलिस थाना धोरीमना से एक विषेष टीम का गठन कर सम्भावित स्थानो पर भेजी गई जिनके विषेष प्रयास कर धोरीमना से दोनों को आज दिनांक 29.8.16 को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई।

झालावाड़ मीडिया दल ने देखे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य अन्य प्रदेश भी एमजेएसए से लें सीख - ज्योथी प्रसाद



झालावाड़  मीडिया दल ने देखे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य

अन्य प्रदेश भी एमजेएसए से लें सीख - ज्योथी प्रसाद

झालावाड़ 29 अगस्त। आन्ध्र प्रदेश एवं तेलांगना से आये मीडिया दल के सदस्य सोमवार को जिले की पंचायत समिति अकलेरा के ग्राम रोज्या, आसलपुर एवं तहसील असनावर के रूपपुरा बालदिया में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बनी जल संरचनाओं एवं वृक्षारोपण के कार्यों को देखकर अभिभूत हो उठे। दैनिक इनाडू के वरिष्ठ मुख्य संवाददाता बी.एन. ज्योथी प्रसाद ने कहा कि राजस्थान की छवि सूखे एवं रेगिस्तानी प्रदेश की थी। यहां पर आकर लगता है कि इतने कम समय में जल संरक्षण के क्षेत्र में इतना बड़ा परिवर्तन किया गया है जिसे प्रदेशों को भी इस प्रकार का अभियान शुरू करने की पहल कर देनी चाहिए।

राजस्थान नदी बेसिन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे के साथ 16 सदस्य पत्रकार दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बने जल स्रोतों एवं पौधरोपण कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से रूबरू भी हुए। दल के सदस्य आन्ध्र प्रदेश के दैनिक साक्षी समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता के मल्लिकार्जुन रेड्डी ने कहा कि इस प्रकार की जल संरचनाओं की आवश्यकता तेलांगना में भी है। वे राजस्थान में हुए परिवर्तन की जानकारी तेलांगना सरकार तक पहुंचायेंगे ताकि तेलांगना में भी सूखे व अकाल की समस्या से स्थाई निजात मिल सके। उन्होंने जल संरचनाओं में मछली पालन करने का सुझाव भी दिया। इनाडू समाचार पत्र के संवाददाता ने कहा कि इतने कम समय में जनता की सक्रिय भागीदारी एवं जल सरंक्षण के प्रयास अब तक कहीं और देखने को नहीं मिले। उन्होंने राजस्थान की पंरपरागत छवि को बदलने वाले इस कार्य की प्रत्येक राज्य में महति आवश्यकता भी बताई।

गंगाधर प्रसाद ने कर्नाटक महाराष्ट्र की तर्ज पर बड़े बांधों के निर्माण का सुझाव दिया तो अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने बताया कि परवन नदी पर बड़ा बांध निर्माण का कार्य प्रस्तावित है तथा राजस्थान में भी नदियों को जोड़ने हेतु पूर्वी राजस्थान केनाल के माध्यम से धौलपुर तक पार्वती-कालिसिंध का पानी पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

समय राजस्थान के झालावाड़ संवाददाता महेश परिहार ने भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में झालावाड़ जिले में हुए कार्यों की प्रशंसा की तथा जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ग का सहयोग, मॉनिटरिंग सिस्टम के कारण गुणवत्तापूर्ण एवं जनउपयोगी कार्यों को प्रत्येक गांवों में करने का सुझाव दिया। उन्होंने मीडिया भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से संवाद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण गदगद हैं।

---00---

एमजेएसए के सुखद परिणाम-हैंडपम्प में लगातार उत्सर्जित हो रहा पानी
झालावाड़ 29 अगस्त। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सुखद परिणाम आसलपुर के ग्रामीण देखकर प्रफुल्लित हैं। सोमवार को आन्ध्र प्रदेश एवं तेलांगना से आये मीडिया दल के सदस्यों को गांव के हैंडपम्प से ऑवरफ्लो होकर लगातार उत्सर्जित हो रहे पानी को दिखाकर गांव की गिरधारी, बद्रीलाल व भैरू राज्य सरकार एवं अभियान का गुणगान करते नहीं थके।

अकलेरा पंचायत समिति के ग्राम आसलपुर में जलदाय विभाग द्वारा स्थापित हैंडपम्प में इन दिनों मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की सफलता को स्वतः ही प्रदर्शित कर रहा है। हैंडपम्प से लगातार पानी उत्सर्जित हो रहा है जिससे लगभग 500 की आबादी लाभान्वित हो रही है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में आसलपुर गांव में जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरचनाओं का निर्माण पहाड़ के ऊपर करवाया गया है। इससे वर्षा पानी का भूमिगत जल में रिचार्ज होने से आस-पास के भू-भाग में जल स्तर ऊँचा आया है। आसलपुर निवासी श्रीमती गीता देवी ने बताया कि हैंडपम्प में पानी तो था लेकिन पहाड़ी पर जल स्वावलम्बन अभियान में एनिकट बनने से अब स्वतः ही पानी उत्सर्जित हो रहा है।

हैंडपम्प में स्वतः ही निर्बाध रूप से पानी उत्सर्जित होता देख आन्ध्र प्रदेश व तेलांगना से आये मीडिया दल भी अचंभित हो गये। राजस्थान में सूखे व अकाल की स्थिति की छवि के वितरित हैंडपम्प से स्वतः ही पानी का उत्सर्जन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सफलता को दर्शा रहा था।

असनावर तहसील के ग्राम रूपपुरा बालदिया में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए कार्यों के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया दल को काफी उत्साह के साथ बताया कि अब हम स्थानीय स्तर पर सिंघाड़े की खेती से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे तथा पशुपालन एवं अन्य फसल उत्पादन में भी बढोतरी होगी। उन्होंने बताया कि पहले यहां धूल उड़ती रहती थी अब चारों ओर हरितमा चादर चढ़ी हुई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्यों में श्रमदान के साथ-साथ महानरेगा में काम करने से रोजगार भी प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं ग्रामीणों ने आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगना से आये मीडिया दल के सदस्यों का रूपपुरा बालदिया में माला पहनाकर भावभीना स्वागत किया।

इस मौके पर मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, अधिशाषी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, विकास अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

---00---

एमजेएसए प्रथम चरण में 1 लाख 868 कार्य - वेदिरे
झालावाड़ 29 अगस्त। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन आयोजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में राजस्थान में प्रथम चरण में 1 लाख 868 कार्य कर 41 लाख लोगों एवं 45 लाख पशु-पक्षियों को पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।

श्री वेदिरे सोमवार को झालावाड़ में आन्ध्र प्रदेश व तेलांगना तथा स्थानीय मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसा कार्य देश के किसी भी प्रदेश में नहीं किया गया है। नौ विभागों के समन्वय से सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर जल संरक्षण हेतु शुरू किये गये इस अभियान में प्रत्येक वर्ग की भागीदारी एवं वर्तमान में अथा जलराशि अभियान की सफलता को बयां करती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में प्रथम चरण में 60.5 लाख हैक्टेयर केचमेन्ट एरिया तैयार किया गया है एवं 25 लाख पौधे लगाकर 5 साल तक देखभाल व सुरक्षा का रोडमेप भी तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में राजस्थान के प्रत्येक ब्लॉक से गांव का चयन कर सेटेलाईट के माध्यम से जल संरचनाओं को अंतिम रूप दिया है एवं जियोटेगिंग का उपयोग कर गुणवत्ता एवं पारदर्शिता से कार्य पूर्ण किये गये हैं। उन्होंने बताया कि माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से 53 करोड़ नकद अथवा श्रम के रूप में जनसहयोग मिला है। यह अभियान अब प्रदेशभर में जनआंदोलन का रूप ले चुका है।

श्री वेदिरे ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 5200 गांव को सम्मिलित करने एवं 70 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिला प्रदेशभर में रोलमॉडल बना है। यहां पर फोर वाटर कोन्सेप्ट, जल स्वावलम्बन अभियान, पौधारोपण में विशेष कार्य सम्पन्न हुए हैं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में प्रत्येक साईट का जीपीएस लॉकेशन, लागत, जनसहयोग, कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण होने का बोर्ड प्रदर्शित कर पारदर्शिता से कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यों की गुणवत्ता हेतु प्रत्येक साईट पर निरीक्षण पंजिका एवं मीडिया जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण व भागीदारी की गई है। उन्होंने जल स्रोतों पर मछली पालन, सिंघाडे़ की खेती को भी शुरू करने के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर श्री वेदिरे ने झालावाड़ जिले में अभियान के दूसरे चरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर को कार्यों का चयन कर 15 सितम्बर तक विस्तृत कार्ययोजना बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, प्राधिकरण के सदस्य राकेश रेड्डी, जलग्रहण विशेषज्ञ राजेश भण्डारी, अधिशाषी अभियंता इन्द्रजीत निमेश, आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगना से आये मीडिया दल के सदस्य तथा स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---00---

अजमेर विद्यालयों में लगेंगे बुक बैंक के शिविर



अजमेर  विद्यालयों में लगेंगे बुक बैंक के शिविर

अजमेर 29 अगस्त। बुक बैंक के अन्तर्गत विद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित कर लगाकर पढ़ने की आदत विकसित करने, देने का भाव जागृत करने तथा पुस्तकों का अधिकतम उपयोग करके वृक्ष बचाने का कार्य किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुक बैंक की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें बुक बैंक से विद्यालयों को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्री कुमार ने बताया कि विद्यालयों के द्वारा छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा कार्यक्षेत्रा में निवासरत नागरिकों के माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों का संग्रहण तथा वितरण करवाया जाएगा। विद्यालय द्वारा संग्रहित की गई पाठ्य पुस्तकें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। बाल साहित्य निकटवर्ती विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित पुस्तकें बुक बैंक के माध्यम से जारी की जाएगी। इन्हें निश्चित समयावधि पश्चात पुनः जमा कराना होगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर में गंाधी भवन पुस्तकालय को मुख्य संग्रहण केन्द्र बनाया जाएगा। विद्यालयों द्वारा संग्रहित की गई पुस्तकें प्रथम चरण में स्थानीय जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके पश्चात शेष बची पुस्तकों को मुख्य संग्रहण केन्द्र में भेजा जाएगा।

एप के माध्यम से होगा बुक बैंक में पुस्तकों का संग्रहण एवं वितरण

बुक बैंक के लिए पुस्तकों का संग्रहण एवं वितरण मोबाईल एप के माध्यम से किया जाएगा। इससे पुस्तकों के संग्रहण एवं वितरण पर केन्द्रीकृत माॅनिटरिंग की जा सकेगी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल ने एन्ड्रायड मोबाईल एप सोशयलकाॅप्स कलेक्ट के द्वारा पुस्तकों के वितरण एवं संग्रहण पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग में लिया जा सकता है। प्रत्येक विद्यालय को लाॅगिन आई.डी. और पासवर्ड जारी किए जाएंगे। इससे संबंधित विद्यालय का पेज खुल जाएगा। बुक बैंक आप्शन पर क्लिक करके पूरी जानकारी के साथ पुस्तक प्रदान की जा सकेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, सावित्रि राजकीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या लीलामणी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


दिव्यांगों के युनिवर्सल आईडी बनाने का प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर 29 अगस्त। दिव्यागों के युनिवर्सल आई.डी. बनाने के संबंध में सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में दिव्यांगों की युनिवर्सल आई.डी. बनाने के संबध में आयोजितक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र यादव ने प्रोजक्टर के जरिये दिव्यांगों की आई.डी. बनाने के बारे में विस्तापूर्वक बताया। इस आई.डी को बनाते समय आने वाली चुनौतियों तथा उनके निराकरण के बारे में विशेष सत्रा रखा गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग के समस्त जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं निदेशालय के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजमेर, भीलवाडा, नागौर तथा टोंक के जिला स्तरीय अधिकारियों, संभाग के सभी प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों , प्रमुख मेडिकल आॅफिसर्स, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सामाजिक न्यय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालयों के कार्यरत सूचना सहायक अथवा समकक्ष कार्मिक, एनालिस्ट कम कम्प्यूटर प्रोगामर जिला कार्यालय सूचना प्रोद्योगिक विभाग तथा निदेशालय विशेष योग्यजन के उपनिदेशक श्री संजय सावलानी ने भाग लिया।

बाड़मेर 142दिनों से खोये बालक को बाल कल्याणसमिति के प्रयास से उनके मातापिता से मिलवाया



बाड़मेर 142दिनों से खोये बालक को बाल कल्याणसमिति के प्रयास से उनके मातापिता से मिलवाया
बाड़मेर । बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने झारखंड राज्य के गुमषुदा बालक केा जो पिछले 9 अप्रेल 2016 से अपने घर से गया हुआ था स्कूल जाने के लिये और उसके बाद लौट कर घर नहीं आया जो बाड़मेर के बालगृह में पिछली 27 जुलाइ्र से रेल्वे पुलिस के जरिए चाईल्ड लाइन 1098 बाड़मेर मार्फत आया हुआ है। बच्चे के मातापिता को ढुढ़ने के लिए बाड़मेर बाल कल्याण समिति ने चाईल्ड लाइन के समन्वयक सोनाराम के मार्फत उनके माता पिता से सम्पर्क साधने के लिए प्रयास किये गए। आखिर चार पांच दिन पूर्व बालक के परिवार वालों से गुमला झारखंड की बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाइन से पता लगा ।

बाल कल्याण समिति बाड़मेर के अध्यक्ष नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ ने सोमवार को झारखण्ड राज्य के गुमला जिले के 13 वर्शीय बालक को उसके माता पिता को मिलान करवाने में चाईल्ड लाइन 1098 बाड़मेर के समन्वयक सोनाराम के प्रयास से झारखण्ड राजय के गुमला जिले में सम्पर्क साधा तो माता पिता एकदम अपने बच्चे से मिलने को उतावले हो गए और बाड़मेर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेष होकर बच्चे के माता पिता होने के प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत किये। बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने बालक के माता पिता के दसतावेजों की जांच करके बच्चे की कान्सलिंग करवा कर कि बालक अपने माता पिता के साथ जाना चाहता है या नहीं और बालक से उसके माता पिता होने की तस्दीक करने के पष्चात बालक को षपथ पत्र लेते हुए उसके माता पिता को सुपुद्र किया। बालक ने अपने माता पिता को देख कर खुषी जाहिर की। क्योंकि बालक अपने माता के बिना 142 दिन निकाले है।

जैसलमेर रोजगार मेले का आई.टी.आई में हुआ आयोजन विभिन्न योजनाओं के तहत 18 आवेदन-पत्रों का किया गया वितरण



जैसलमेर रोजगार मेले का आई.टी.आई में हुआ आयोजन विभिन्न योजनाओं के तहत 18 आवेदन-पत्रों का किया गया वितरण



जैसलमेर, 29 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान सोमवार को जिला मुख्यालय पर गांधी काॅलौनी स्थित आई.टी.आई कार्यालय में बैरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान की दृष्टि से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के दौरान कई बैरोजगार आषार्थियों ने बढ़चढ़ कर बड़ी रुचि के साथ भागीदारी निभाई।

रोजगार मेले के अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण , श्रम कल्याण विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टाक , टाटा मोटर्स के एच.आर. मैनेजर विजय भव्या, जीयुएस सिक्युरिटी कंपनी के एच.आर. बी.एल.शर्मा के साथ ही आई.टी.आई के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने रोजगार मेले के बारे में यह जानकारी देते हुए बताया कि टाटा मोटर्स साणंद(गुजरात) द्वारा 9 बेरोजगारी युवको में मेकेनिकल मे चयन किया गया तथा सिक्यूरिटी सर्विसेज गुडगांॅव द्वारा 15 सुरक्षा गार्ड में चयन किया गया। आरएसएडीसी द्वारा विभिन्न टेªड मंे प्रषिक्षण के लिए 9 युवकों का पंजीयन किया गया इसी प्रकार 95 निर्माण श्रमिको का पंजीयन एवं 10 का नवीनीकरण किया गया । षिक्षा छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 6 आवेदन पत्र भरवाए गए तथा विभिन्न योजनाओं में 18 लोगों के आवेदन पत्रों का वितरण किया गया।

----000----

आरटीई के तहत निजी विद्यालयों की भौतिक सत्यापन की जांच हेतु दलों का गठन, प्रशिक्षण संपन्न

जैसलमेर, 29 अगस्त। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों को फीस पुर्नभरण सत्र 2016-17 का भौतिक सत्यापन करवाने हेतु दलों को आज दिनांक 22.8.2016 को पंचायत समिति सम के सभागार में भौतिक सत्यापन दल के अध्यक्ष का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वां ने भौतिक सत्यापन करने वाले दल अध्यक्ष से सत्यापन के दौरान सतर्कता बरतने के साथ ही विभागीय नियमानुसार संपूर्ण रेकर्ड की जांच समय पर (दिनांक 23.8.2016 से 10.9.2016) कर भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन रिपोर्ट संबंधित ब्लाॅक कार्यालय में जमा करावें। उन्होंने पंचायत समिति जैसलमेर के अधीन संचालित सभी निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया है कि वे भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन रिपोर्ट सत्र 2016-17 की प्रति आरटीई वेबपोर्टल से दो प्रति में डाउनलोड कर रखें। ताकि जांच दल जांच कर सकें। इसके अभाव में जांच नहीं होती है तो संपूर्ण जिम्मेवारी संबंधित संस्था की होगी।

जिन विद्यालयों ने सत्र 2015-16 के द्वितीय किश्त हेतु क्लेम बिल जनरेट कर रजिस्र्टड डाक से प्रेषित कर रजिस्र्टड नम्बर पोर्टल पर नहीं चढाये है वे दिनांक 25 अगस्त से पूर्व पूर्ण कर लें। अन्यथा इसके अभाव में सत्र 2015-16 की द्वितीय किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी संबंधित संस्थाप्रधान की होगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री कमलकिशोर व्यास ने दलों के अध्यक्षों को सख्त हिदायत दी कि वे बिना पक्षपात के अपना काम ईमानदारी व निष्ठा के साथ सम्पादित करें। ताकि इस योजना का लाभ दुर्बल वर्ग के विद्यार्थियों को मिल सकें। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर उम्मेदसिंह भाटी, एबीईईओ बसंत कुमार छंगाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।