शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

सांसद पटेल ने पर्यावरण के उच्चाधिकारियों से की वार्ता



सांसद पटेल ने पर्यावरण के उच्चाधिकारियों से की वार्ता
माउण्ट आबू में निर्माण कार्य करने की अनुमति प्रदान करने की रखी मांग

क्षेत्रीय सांसद पटेल देवजी पटेल ने शुक्रवार को नईदिल्ली में पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय के अपर सचिव एच.के पांडे एवं उपनिदेशक अमित लव से वार्ता कर माउंट आबू में निर्माण कार्य करने की अनुमति प्रदान करने के मांग रखी।

चर्चा के दौरान सांसद पटेल ने बताया कि माउंट आबू प्रदेश की ग्रीष्मकालिन राजधानी हैं। राज्यभवन एवं पुरा सचिवालय माउंट आबू से संचालित होता हैं। पर्यटन की दृष्टि से देखने लायक स्थल तथा वातावरण के अनुरूप घुमने लायक स्थान है। यहां प्राचीन काल के बगले तथा छुट्टी बिताने के लिए आवास हैं। परन्तु यहां निमार्ण कार्य पर पुर्णतः प्रतिबंध हैं। जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। माउंट आबू को 2009 में संवेदनशील पर्यावरण क्षेत्र घोषित किया गया है। जनरल मास्टर प्लान दो साल में बनाना था, परन्तु 6 साल के बाद भी नहीं बना हैं। जिससे स्थानीय जनता अपने मौलिक अधिकारांे से लम्बे समय से वंचित हैं। जबकि संवेदनशील पर्यावरण समिति ने निमार्ण सबंधी पत्रावलियों का निस्तारण करने के निर्देश दिये हैं, लेकिन निस्तारण नहीं करने की वजह से जन सेवा समीति ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन लगा कर दोनों मास्टर प्लान फाइनल करने एवं निर्माण संबंधी पत्रावलियों निस्तारण करने हेतु प्रस्तुत किया, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने 19 अगस्त 2011 को आदेश दिया कि दो महिने के अदंर जोनल मास्टर प्लान फाइनल किया जावे एवं छः सप्ताह के अंदर निर्माण संबंधी सभी पत्रावलियों का निस्तारण किया जाए। लेकिन आज दिन तक सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालन नहीं हुई। माउंट आबू में लोग पीढियों से रह रहे है उनके परिवार बढ़ने के बाद न अपने घर में कोई निमार्ण कर सकते है एवं न ही अपने घर पर शौचालय बना सकते। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा लोग संविधान में दिये गए मुलभूत अधिकारांे से लम्बे समय से वंचित है। इसलिए लोगों की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए जनहित में निमार्ण कार्य की अनुमति प्रदान करवाने की मांग की।

जालोर 28 अगस्त तम्बाकू मुक्त रक्षा बन्धन मनाया गया

जालोर 28 अगस्त तम्बाकू मुक्त रक्षा बन्धन मनाया गया

जालोर 28 अगस्त - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट कक्ष में तम्बाकू मुक्त रक्षा बन्धन मनाया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों ने अपनी बहिन को साक्षी मानकर तम्बाकू का किसी उत्पाद के रूप मंे सेवन नहीं करने की शपथ ली। इस अवसर पर कार्मिकों ने तम्बाकू मुक्त शपथ युक्त राखी बांधकर तम्बाकू को जीवन से दूर रखने का संकल्प लिया। कार्मिकों ने अपने नाम के शपथ पत्रा भरे और शपथ लेकर परिवार और सेहत की रक्षा के लिए तम्बाकू से दूर रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशारावम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी सहित कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

जैसलमेर,समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज खबरें

जैसलमेर,समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज  खबरें 

जैसलमेर,एसडीएम और विधायक एक साथ होंगे आमजन से रूबरू
सांसद-विधायकों को भी मिलेंगे लाॅगिन-पासवर्ड, कलक्टर शर्मा ने ली एडोप्टर्स की बैठक, कहा- आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर सरकार गंभीर, राज-संपर्क पोर्टल पर दर्ज हुए निस्तारण का करें समुचित सत्यापन

जैसलमेर, 28 अगस्त। हर माह के चैथे शुक्रवार को अब विधायक और एसडीएम मिलकर क्षेत्र की किसी ग्राम पंचायत पर जन-सुनवाई करेंगे। इस दौरान विकास अधिकारी, एडोप्टर, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं सरपंच आदि भी मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित एडोप्टर्स की बैठक में जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी। उन्होंने मौजूद एडोप्टर्स से कहा कि वे षिकायतों के निस्तारण के सत्यापन और पुनः सत्यापन में गंभीरता बरतें। यदि मौके पर उनकी सत्यापन टिप्पणी को गलत पाया जाता है तो इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। आमजन को सरकार की मंषा के अनुसार समुचित लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान देष का पहला राज्य है, जिसमें इस प्रकार पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का सत्यापन और पुनः सत्यापन कर आमजन को राहत दी जा रही है। गुड गवर्नेंस की दिषा में यह बहुत बड़ी पहल है कि समस्याओं के संबंध में सारी बातें पब्लिक डोमेन पर हैं।

कलक्टर ने जन सुनवाई कार्यक्रमों के संबंध में नए सर्कुलर का हवाला देते हुए बताया कि उपखंड मुख्यालय पर माह के प्रथम गुरुवार को एसडीएम द्वारा की जाने वाली जन सुनवाई में अब क्षेत्र के विधायक भी भाग लेंगे। इसी प्रकार माह के दूसरे गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली जन सुनवाई में क्षेत्र के विधायक व जिला प्रमुख भी भाग लेंगे। माह के चैथे गुरुवार को विधायक व एसडीएम द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संयुक्त जन सुनवाई की जाएगी, जिसमें दूसरे अधिकारी भी भाग लेंगे। इस जन सुनवाई में जिला प्रमुख, प्रधान आदि जनप्रतिनिधि भी भाग ले सकेंगे। चैथे शुक्रवार को ग्राम पंचायत कलस्टर स्तर पर शुरू की जा रही इस जन सुनवाई की नई व्यवस्था में प्राप्त होने वाले परिवादों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर समाधान मीटिंग माॅड्यूल में दर्ज किया जाएगा। इन परिवादों को पृथक इवेंट में दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित विधायक के विधानसभा क्षेत्र का नाम भी चयन कर अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के लिए सांसद व विधायकों को भी लाॅगिन आईडी व पासवर्ड दिए जा रहे हैं, जिससे वे अपने क्षेत्र से संबंधित बिंदू सीधे ही दर्ज कर सकते हैं।

दूसरे गुरुवार को जिला मुख्यालय पर होने वाली जन सुनवाई में परिवादियों की संख्या को देखते हुए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास व स्थानीय निकाय, समाज कल्याण, कृषि, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, कोष व सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणों को प्राथमिकता से लिया जा सकेगा। अन्य विभागों के प्रकरण इसके बाद रखे जा सकेंगे। व्यक्तिगत प्रकृति के प्रकरणों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। सामान्य जन सुनवाई के बाद ऐसे प्रकरणों की भी समीक्षा की जा सकेगी, जिसमें समाधान के बावजूद षिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो या जिन्हें जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति द्वारा विषेष तौर पर चिन्हित किया जाए। जिले के सभी डीएलओ इस जन सुनवाई में मौजूद रहेंगे तथा एसडीएम भी वीसी के जरिए इस जन सुनवाई से जुड़े रहेंगे। जिले के किसी भी क्षेत्र और किसी भी विभाग से परिवादी के आने की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विभाग अपने अधीन दर्ज परिवादों के लिए प्राथमिक तौर पर उत्तरदायी है। प्रत्येक विभाग को नियमित रूप से इन प्रकरणों की समीक्षा करनी चाहिए।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर जयश्री ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के जरिए नए दिषा-निर्देषों की जानकारी दी। इस दौरान एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल, एसडीएम जयसिंह व नरेंद्र पाल सिंह, डीएसओ आंेकार सिंह कविया सहित समस्त एडोप्टर मौजूद थे।

---

बैठक में भाग लें पंजीकृत मदरसों के सदर, सचिव व षिक्षा सहयोगी
जैसलमेर, 28 अगस्त। जैसलमेर जिले के समस्त पंजीकृत मदरसों के सदर, सचिव व षिक्षा सहयोगियों की बैठक 08 सितम्बर को प्रातः 9 से 5 बजे तक मदरसा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उ.प्रा.वि. मदरसा रोड जैसलमेर में आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि पंजीकृत मदरसों के मासिक कार्य सत्यापन रिपोर्ट, बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र, मदरसे में अध्ययनरत विद्यार्थी संख्या, डाटा कैप्चर की सूचना, पदस्थापन, संस्थापन, एसपीक्यूईएम, मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना, कक्षा कक्ष, मदरसा क्रमोन्नति, प्रस्तुति अवकाष, टीएलएम/एसएफजी, पोषाहार एवं अन्य किसी योजनाआंे की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पर एक ब्लाॅक मदरसा षिक्षा सहयोगी नियुक्त किया जाना है। जिस मदरसे में षिक्षा सहयोगी नहीं हंै, वहां के सदर व सचिव एवं जिस मदरसे में सदर /सचिव व षिक्षा सहयोगी तीनों हैं उस मदरसे के दो व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

---

संभागीय आयुक्त लाहोटी 31 को लेंगे बैठक
जैसलमेर, 28 अगस्त। रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी 31 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्व बैठक में दिए गए निर्देषों की पालना रिपोर्ट सहित बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए हैं।

---

समाज कल्याण छात्रावासों में सामान्य श्रेणी के छात्रों का प्रवेष प्रारंभ
जैसलमेर, 28 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए प्रवेष प्रक्रिया चालू है, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी के साथ ही अब सामान्य श्रेणी के छात्रों को प्रवेष दिया जाएगा। इसके लिए बस आवेदक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि रामगढ, रामदेवरा, अनुसूचित जनजाति छात्रावास जैसलमेर शहर, नाचना प्रथम व द्वितीय एवं काॅलेज स्तरीय कन्या महाविद्यालय में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रा अपना आवेदन पत्र 31 अगस्त तक आॅनलाईन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रावास में राज्य सरकार द्वारा भोजन, नाष्ता, स्पेषियल डाईट, तेल, साबून, ड्रेस, बूट, जुराब, टावल आदि सुविधाएं दी जाएंगी।

---

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें 
रविवार को डिस्काॅम द्वारा 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन
जालोर 28 अगस्त - जिले में आमजन को अधिक से अधिक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के लिए जोधपुर विद्युत वितरण लिमिटेड जालोर द्वारा 30 अगस्त रविवार से 13 स्थानों पर ‘‘हर घर बिजली -डिस्काॅम आपके द्वार’’ शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि डिस्काॅम द्वारा जिले में आम जन की सुविधा के लिए अधिक से अधिक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के लिए विभिन्न स्थानों पर 30 अगस्त रविवार को प्रातः 9.30 बजे से ‘‘हर घर बिजली -डिस्काॅम आपके द्वार’’ शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार को देबावास, सरनाऊ, झाब व बडगांव के अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए जायेगे वही बागरा, आहोर, उम्मेदपुर, उम्मेदाबाद, सायला, धुम्बडिया, रामसीन व जसवन्तपुरा में सहायक अभियन्ता कार्यालयों में ‘‘हर घर बिजली -डिस्काॅम आपके द्वार’’ शिविर लगाये जायेगें। उन्होनें बताया कि अभियासन के तहत सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रों के गांवों के आबादी क्षेत्रा में विद्युत से वंचित घरेलू आवासों को विद्युत कनेक्शन जारी करने, सर्विस लाईन कनेक्शन को प्राथमिकता से जारी करने, मांग पत्रा राशि जमा वाले आवेदकों के लम्बित कनेक्शनों को जारी करने, वितरण तंत्रा उपलब्ध होने पर विद्युत से वंचित आवासों को कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करने, बन्द व खराब मीटरों को बदलने, दो वर्ष की समय सीमा से अधिक अवधि के कटे हुए घरेलू विद्युत कनेक्शनों की बकाया राशि जमा कर कनेक्शन पुनः जोडने इत्यादि कार्य किये जायेंगे।

---000---

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को
जालोर 28 अगस्त - जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 11 जनवरी, 2016 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 सितम्बर को किया जायेगा तदुपरान्त ईसीआई द्वारा निर्धारित तिथियों में दावे व आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी तथा 20 सितम्बर व 4 अक्टूबर रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रत्येक बीएलओ की उपस्थिति एवं कार्यो पर सम्बन्धित ईआरओ, एईआरओ, अतिरिक्त एईआरओ प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे। उक्त कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, युवतियों व नवविवाहित युवतियों के नाम जोडे जायेंगे।

उन्होंने उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

---000---

जिला प्रमुख ने प्रधानों को बीमा सुरक्षा योजनाओं से लोगों को जोडने का आग्रह किया
जालोर 28 अगस्त - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने जिले के समस्त प्रधानों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रा में प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभाविन्त करें।

जिला प्रमुख वन्नेसिंह ने जिले के प्रधानों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष तक का कोई व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकता हैं इसके लिए उसे 12 रूपये प्रति वर्ष यानि एक माह का 1 रूपया देना होगा। इस योजना के अन्तर्गत किसी दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा पूर्ण रूप से शारीरिक विकलांगता होने पर दो लाख व आंशिक विकलांगता होने पर एक लाख रूपये की बीमा राशि दी जायेगी जो परिवार को भविष्य में आर्थिक सम्बल प्रदान करेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रीमियम की राशि 330 रूपये प्रति वर्ष हैं। इस योजना में 18 से 50 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्ति सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को अपना स्प्रमाणित स्वास्थ्य प्रमाण पत्रा व आधार कार्ड देना होगा तथा व्यक्ति अपने उत्तराधिकारी का नाम भी प्रस्तावित कर सकता हैं। इस योजना के अन्तर्गत बीमा धारक की मृत्यु होने पर चाहे वह मृत्यु दुर्घटना से हुई हो या स्वाभाविक उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रूपये की राशि दी जायेगी।

उन्होंने जिले के समस्त प्रधानों से अनुरोध किया हैं कि वे उक्त दोनो योजनाओं को जनसाधारण से जोडने के लिए अपने क्षेत्रा में पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों से परामर्श करें तथा विकास अधिकारियों व ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ ग्रामसेवकों, रोजगार सहायकों व ग्राम पंचायत के कार्मिकों तथा अध्यापकों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार के प्रेरणा का उत्तरदायित्व निर्वहन करने के लिए निर्देशित करें।

---000---

अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानियाँ वितरित की जायेगी
जालोर 28 अगस्त - जिला प्रशासन के प्रयासों से बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानियाँ वितरित की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की बताया कि जिला प्रशाासन के प्रयासों से भामाशाह खेमराज ने प्रेरित होकर बाढ एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में वितरण के लिए मच्छरदानियाँ उपलब्ध करवाई हैं। जिले के सांचैर, चितलवाना, रानीवाडा, भीनमाल व बागोडा उपखण्ड क्षेत्रों में मच्छर एवं मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरित की जायेगी।

---000---

पीसीपीएनडीटी की बैठक 31 को

जालोर 28 अगस्त - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को

जालोर 28 अगस्त - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

---000---

राजस्व राज्य मंत्री आज बालोतरा मंे कई कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



राजस्व राज्य मंत्री आज बालोतरा मंे कई कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 28 अगस्त। राजस्व, उपनिवेशन,पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी शनिवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होकर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री चैधरी 29, 30 एवं 31 अगस्त को बालोतरा मंे होने वाले स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। वे एक सितंबर को राउमावि कोरना मंे खेलकूद कार्यक्रम के समापन समारोह मंे भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे पाटोदी मंे जन सुनवाई करने के बाद 2 बजे पाटोदी उप तहसील भवन का शिलान्यास करेंगे। राज्य मंत्री चैधरी इसी दिन 3.30 बजे वन महोत्सव कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। साथ ही बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के बाद दो सितंबर को शाम 7.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राज्य मंत्री के बालोतरा प्रवास के दौरान पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान उपखंड अधिकारी बालोतरा की प्रोटोकाल मंे डयूटी लगाई गई है।

बाड़मेर, कर्मचारियांे की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित



बाड़मेर, कर्मचारियांे की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित

बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशांे की पालना मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे स्थित राजकीय कार्यालयांे, निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाआंे के कार्यालयांे मंे कार्यरत सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की उपस्थिति का निरीक्षण करने के लिए दलांे का गठन किया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर, शिव एवं गडरारोड़ के लिए उपखंड अधिकारी शिव, चैहटन के लिए उपखंड अधिकारी चैहटन, रामसर के लिए तहसीलदार रामसर, गुड़ामालानी के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, सिणधरी के लिए तहसीलदार सिणधरी, बायतू एवं गिड़ा के लिए उपखंड अधिकारी बायतू, पचपदरा के लिए उपखंड अधिकारी बालोतरा, सिवाना एवं समदड़ी के लिए उपखंड अधिकारी सिवाना, धोरीमन्ना के लिए उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना एवं सेड़वा के लिए तहसीलदार सेड़वा को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्हांेने बताया कि इन अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि उनको आवंटित तहसील क्षेत्र मंे स्थित राजकीय कार्यालयांे, निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाआंे के कार्यालयांे मंे कार्यरत सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की उपस्थिति की सप्ताह मंे एक बार प्रत्येक सोमवार को जांच करेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियांे के नामों की सूची निर्धारित प्रपत्र मंे जिले की बेवसाइट पर जारी करने के लिए उसी दिन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने पर निलंबित होगा पंजीयन

बाड़मेर,प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने पर निलंबित होगा पंजीयन

बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर संबंधित वाहनांे का पंजीयन प्रमाण पत्र मोटर वाहन नियम 116 (7) के तहत निलंबित किया जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघाणी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने आदेश पारित किया है कि बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के संचालित होने वाले वाहनांे के चालान मौके पर बनाकर जुर्माना वसूलने के बजाय सात दिन का समय दिया जाए। सात दिन की अवधि के भीतर वाहन मालिक द्वारा वाहन के प्रदूषण स्तर की जांच करवाकर वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पेश करने पर ही उक्त चालान कम्पाउंड किया जाए। उन्हांेने बताया कि अगर सात दिन की अवधि के भीतर मालिक वाहन के प्रदूषण की जांच करवाकर प्रमाण पत्र पेश नहीं करेंगे तो उनके वाहनांे के पंजीयन प्रमाण पत्र मोटर वाहन नियम 116 (7) के तहत निलंबित किए जाएंगे। उन्हांेने वाहन मालिकांे से अपील की है कि वे कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश की पालना मंे अपने वाहन के प्रदूषण की जांच करवाकर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र प्राप्त करें अन्यथा वाहनांे के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

-0-

अब जन सुनवाई के साथ होगी सतर्कता समिति की बैठक



अब जन सुनवाई के साथ होगी सतर्कता समिति की बैठक
बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई की बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। अब तक सतर्कता समिति की बैठक का अलग से आयोजन होता था।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक को जन सुनवाई मंे शामिल कर दिया गया है। यह जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे जिला प्रमुख, विधायकगण, समस्त प्रधान को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा।

-0-

बाड़मेर, नाला निर्माण की फाइल तलब, फर्जीवाडे़ की होगी जांच



बाड़मेर, नाला निर्माण की फाइल तलब, फर्जीवाडे़ की होगी जांच

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक मंे प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए कहा कि सतर्कता समिति के निर्णयांे की पालना सुनिश्चित की जाए।

बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक के दौरान विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए गांधी नगर नाला निर्माण की फाइल पेश करने के निर्देश दिए। ताकि इसके निर्माण मंे कौताही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्हांेने इस दौरान गांधी नगर के बाशिंदांे को गंदे नाले की समस्या से अंतरिम राहत दिलाने के लिए इसकी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सतर्कता समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि समिति की समक्ष पेश होने वाली शिकायतांे की विस्तृत जांच करने के साथ पूरे दस्तावेजांे के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्हांेने कहा कि गंभीर अनियमितता वाले प्रकरणांे मंे एफआईआर दर्ज कराई जाए।

बैठक के दौरान गांधी नगर स्थित नाले की गंदगी से निजात दिलाने के मामले मंे जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को समिति की आगामी बैठक से पूर्व इसके स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। नगरपरिषद के अधिकारियांे ने बताया कि इस समस्या के निदान के लिए मूलसिंह भाटी के घर से पूर्व पार्षद नवलाराम चैधरी के घर तक भूमिगत बड़ी पाइप लाइन के जरिए नाले को डायवर्ट किया जाएगा। जिला कलक्टर ने इसके लिए टेंडर निकालकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व मंे निर्मित नाले के निर्माण के दौरान लेवल एवं अन्य तकनीकी पहलूआंे को नजरदांज करने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस समस्या के स्थाई समाधान होने तक इस नाले की साप्ताहिक रूप से नियमित सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरान चेतरोड़ी निवासी देशलाराम की ओर से प्रस्तुत नरेगा योजना मंे फर्जीवाड़ा कर भुगतान नहीं देने एवं मृत व्यक्ति का भुगतान उठाने के मामले मंे बताया गया कि इसको लेकर पुलिस थाना गिराब मंे तत्कालीन सरपंच, ग्रामसेवक मोहम्मद इदरीश एवं मेट जगमालसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इस मामले की नियमित मोनेटरिंग कर जांच की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उपखंड अधिकारी शिव को मनरेगा योजना मंे मृतकांे के नाम से भुगतान उठाने के मामले मंे पुनः जांच कर तथ्यांे के साथ रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध मंे असाड़ी निवासी भूरसिंह ने ग्राम पंचायत गिराब मंे मजदूरांे के फर्जी जोब कार्ड बनाकर एवं मृतकांे के नाम से भुगतान उठाने संबंधित शिकायत पेश की थी। इस मामले में समस्त पक्षांे के बयान लेकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

बैठक मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं चैहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि समिति की निर्णयांे की पालना सुनिश्चित की जाए। साथ ही गंभीर प्रवृति के मामलांे में निष्पक्ष एवं गहनता से पूर्ण जांच की जाए। नांद निवासी करनाराम के मामले मंे जिला कलक्टर ने आगामी बैठक 10 सितंबर से पहले विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डिस्काम के अधिकारियांे की ओर से पेश किए गए जबाव पर

-2-

असंतुष्टि जाहिर करते हुए जिला कलक्टर एवं विधायकगण ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि सतर्कता समिति की बैठक मंे प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्णय के बावजूद ऐसा नहीं किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी बैठक मंे विद्युत कनेक्शन जारी करने के साथ इसकी पालना रिपोर्ट पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जाएगा। इस संबंध मंे नांद निवासी करनाराम ने शिकायत की थी कि उनके नाम से जारी विद्युत कनेक्शन डिस्काम के कार्मिक की तथाकथित मिलीभगत से अन्य व्यक्ति पन्नाराम को दे दिया गया है।

इस दौरान ग्राम पंचायत जसाई मंे पाइप लाइन बिछाने के उपरांत भी जलापूर्ति नहीं होने के मामले मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नेमाराम परिहार का संयुक्त भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कर वस्तुस्थिति से अवगत कराना तय किया गया। इस संबंध मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सतर्कता समिति मंे प्रकरण पेश किया था। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री के अलावा डिस्काम, जलदाय विभाग, नगर परिषद समेत संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

बाड़मेर समाचार डायरी। . बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरें

बाड़मेर समाचार डायरी। . बाड़मेर जिले की आज की सरकारी खबरें 

उच्च कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए आवेदन 31 तक
बाड़मेर, 28 अगस्त। गैर शिक्षण संस्थाएं कक्षा 6 के साथ कक्षा 7 एवं 8 एक साथ प्रारंभ करना चाहती है तो वे 25 हजार रूपए के डीडी के साथ 31 अगस्त तक आवेदन कर सकती है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशानुसार सत्र 2015-16 मंे जो गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं आधारभूत सुविधाएं, शैक्षणिक स्टाफ, संसाधन एवं निर्धारित मापदंडांे की पूर्ति करती हो वे इसके लिए आवेदन कर सकती है। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं उच्च कक्षाआंे का संचालन कर सकेगी।

-0-

जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 को
बाड़मेर, 28 अगस्त। आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए पटटे जारी करने एवं अनापति प्रमाण पत्रांे की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता मंे 31 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक का आयोजन होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने बताया कि पंचायत एवं सरकारी विभाग की भूमि जो प्राथमिक स्कूल के पास है को प्राथमिकता देते हुए स्कूल भवन मंे उपलब्ध भूमि मंे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए पटटा एवं अनापति प्रमाा पत्र की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे समिति का गठन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को सदस्य तथा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को सदस्य सचिव बनाया गया है।

-0-

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 31 अगस्त से
बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2015-16 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 31 अगस्त से रखे गए है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 31 अगस्त को बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 1 सितंबर को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हाल मंे पचपदरा, सिवाना, समदड़ी, गिड़ा एवं सिणधरी तहसील तथा 2 सितंबर को पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चैहटन एवं सेड़वा तहसील क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।

उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे जिला सांख्यिकी कार्यालय के समस्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

भारत पाकिस्तान 1965 युद्ध ,बाड़मेर खेमकरण और मुनाबाओ पर पाकिस्तान का कब्जा




भारत पाकिस्तान 1965 युद्ध ,बाड़मेर खेमकरण और मुनाबाओ पर पाकिस्तान का कब्जा

8 दिसंबर को पाकिस्तान ने मुनाबाओ पर हमला कर दिया। दरअसल पाकिस्तान लाहौर में हमला करने को तैयार भारतीय सेना का ध्यान बंटाना चाहता था। मुनाबाओ में पाकिस्तान को रोकने के लिए मराठा रेजिमेंट भेजी गई। मराठा सैनिकों ने जमकर पाक का मुकाबला किया लेकिन रसद की कमी और कम सैनिक होने के चलते मराठा सैनिक शहीद हो गए। फलस्वरूप 10 दिसंबर को पाकिस्तान ने मुनाबाओ पर कब्जा कर लिया। खेमकरण पर कब्जे के बाद पाकिस्तान अमृतसर पर कब्जा करना चाहता था लेकिन अपने देश में भारतीय सेना की बढ़त देखकर उसे कदम रोकने पड़े। 12 सितंबर तक जंग में कुछ ठहराव आया। दोनों ही देशों की सेना जीते हुए हिस्से पर ध्यान दे रही थी।[

Exclusive foto.1965 में भारत और पाकिस्‍तान युद्ध। कुछ जानकारिया

1965 में भारत और पाकिस्‍तान युद्ध। कुछ जानकारिया 



























आजादी के बाद वर्ष 1965 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच जो कुछ भी हुआ वह, कई पीढ़‍ियों को आज भी याद है। दोनों देशों के बीच युद्ध ने दोनों देशों की दिशा और दशा बदलकर रख दी। इस युद्ध को 28 अगस्‍त को 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस जंग के 50वें वर्ष पूरे होने पर एक नजर डालिए जंग से जुड़ी कुछ एतिहासिक बातों पर। कच्‍छ सीमा की वजह से पाक था परेशान भारत और पाकिस्‍तान के बीच 65 की जंग की आधारशिला शायद 1947 में आजादी के समय ही तैयार हो गई थी। उस समय कई मुद्दों के बीच ही कश्‍मीर भी दोनों देशों के बीच बड़ा मुद्दा था, जो इस युद्ध के विवाद की वजह था। कश्‍मीर विवाद से अलग गुजरात में मौजूद कच्‍छ के रण की सीमा भी उस समय विवादित थी। इस सीमा पर पाक ने जनवरी 65 से गश्‍त शुरू की थी। इसके बाद यहां पर एक के बाद एक दोनों देशों के बीच आठ अप्रैल से पोस्‍ट्स को विवाद शुरू हो गया। उस समय के ब्रिटिश पीएम हैरॉल्‍ड विल्‍सन ने दोनों देशों के बीच इस विवाद को सुलझाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। इस विवाद को खत्म करने के लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन किया गया था। विवाद सन 68 में जाकर सुलझा लेकिन उससे पहले ही दोनों देशों के बीच जंग हो गई। अति आत्‍मविश्‍वास का शिकार पाक पाक को लगने लगा था कि उसके सेना प्रमुख जनरल अयूब खान ने जब कच्‍छ सीमा के विवाद को हल तक पहुंचाने में मदद की है तो फिर वह भारत से कुछ भी हासिल कर सकते हैं। कच्‍छ के बाद पाक ने कश्‍मीर को अपने कब्‍जे में लेने के उसने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी। इस रणनीति की दम पर उसने भारतीय सेना को कश्‍मीर में घेरने की योजना बनाई। लेकिन उसकी एक नहीं चली और भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया। जब पार की एलओसी पांच अगस्त 1965 को भारत के 26,000 और पाकिस्तान 33,000 सैनिकों ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया था। कश्मीरी लोकल्स के अंदाज में यह सैनिक कश्मीर के कई इलाकों में पहुंच गए। 15 अगस्त को भारतीय सैनिकों ने उस समय तय की हुई सीजफायर लाइन को पार कर डाला। जम्मू पर थी कब्जे की ख्‍वाहिश पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी और पुंछ जैसे इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया था तो वहीं भारत ने पीआके से करीब आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित हाजी पीर पास को अपने कब्जे में कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने एक सितंबर 1965 को ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम के नाम से एक खास मिशन शुरू किया। इसका मकसद जम्मू के अखनूर सेक्टर को अपने कब्जे में लेना था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना को खासा नुकसान पहुंचाया और कई सप्लाई रूट्स को क्षतिग्रस्त कर दिया। पाक को दिखाया आइना पाक की ओर से हो रहे हमलों के बाद भी भारतीय सेनाओं ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया और हाजी पीर पास को अपने कब्‍जे में कर लिया। पाक की ओर से चलाया गया ऑपरेयान ग्रैंड स्लैम बुरी तरह से फेल हो गया था। अपने ऊपर हमले बढ़ते देखकर पाक ने कश्मीर के साथ ही पंजाब को निशाना बनाना शुरू किया लेकिन इस बार भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी। छह सितंबर को भारत की ओर से इस युद्ध की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की गई। यह युद्ध 23 सितंबर 1965 को खत्म हुआ था। पाक के पास थे कई अमेरिकी टैंक्स विशेषज्ञों की मानें तो भारत और पाक के बीच हुई इस जंग में टैंकों का प्रयोग सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे ज्यादा हुआ था। पाक के पास उस समय अमेरिका में बने कई बेहतरीन टैंक्स थे जिनमें पैटन एम-47, एक-48 और एम-4 शैरमैन टैंक्स खासतौर पर शामिल थे। इन टैंक्स की वजह से पाक ने शुरुआत में भारत पर हावी होने की कोशिशें कीं थीं। दुनिया में भारत का दबदबा यह युद्ध भारत और पाक दोनों के लिए ही इंटेलीजेंस असफलता का सबसे बड़ा उदाहरण था। लेकिन इस युद्ध के बाद दुनिया और एशिया में भारत की एक नई पहचान बनी थी। उस समय टाइम मैगजीन ने लिखा था कि साफ हो गया है कि भारत अब दुनिया में नई एशियन ताकत बनकर उभर रहा है। 17 दिन तक चला युद्ध भारत और पाकिस्‍तान के बीच यह युद्ध 17 दिनों तक चला। दोनों ही पक्षों को जानमाल का काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं दूसरी ओर उस कई पश्चिमी देश मानने लगगे थे कि इस युद्ध में पाक पूरे समय भारतीय सेना पर हावी रहा। जबकि असल बात कुछ और थी। हालांकि आज तक इस युद्ध को लेकर कई तरह के विवादों का जिक्र होता रहता है।

मरने एक दिन बाद जिंदा हो गई महिला, कब्र तोड़कर निकाला बाहर

मरने एक दिन बाद जिंदा हो गई महिला, कब्र तोड़कर निकाला बाहर


सेंटियागो। चीली में एक महिला की अचानक मौत हो गई जो गर्भवती थी। परिजनों ने उसके मृत शरीर को शादी के जोड़े में दफना दिया।

दफनाने के एक दिन बाद जब उसका पति सीमेंट से बनी उसकी कब्र पर फूल चढ़ाने गया तो उसे कब्र से कुछ अवाजे सुनाई दी। इसके बारे में उसने फौरन लोगों और रिश्तेदारों को बताया। जब सब ने कब्र से आती हुई अवाजें सुनी तो कब्र तोड़कर महिला को बाहर निकाला।



परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर महिला को बचा नहीं पाए। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार 16 वर्षीय नेयसी परेज जो कि तीन माह की गर्भवती थी उसकी एक रात अचानक तबियत खराब हो गई। परिजनों को लगा उस पर किसी रूह का साया है और तांत्रिक को बुलाया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नेयसी को ला-इंट्राडा कब्रिस्‍तान में दफना दिया गया। जब दूसर दिन महिला का पति कब्र पर फूल चढ़ाने गया तो उसने कब्र से ठोकने और चीखने की आवाज सुनी। यह बात उसने फौरन अपने रिश्तदारों से बताया। जब लोगों ने सीमेंट की कब्र तोड़ कर देखा तो कॉफिन में मुंह की और लगे कांच में यह साफ नजर आ रहा था कि महिला ने उसे तोड़ने की कोशिश की है। परिजन जब उसे डॉक्टर के पास ले कर पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिवार वालों ने दूबारा महिला को कब्र में दफना दिया। पति ने बताया की उसे कब्र से आ रही अवाज सुनकर जरा भी यकीन नहीं हुआ। डॉक्‍टर्स के अनुसार हमने सारी जांचे की लेकिन उसके जिंदा होने की पुष्टि नहीं हुई। एक अन्‍य डॉक्‍टर के अनुसार संभव है कि महिला को गहरा पेनिक अटैक हुआ हो जिससे उसकी हृदय गति कुछ समय के लिए रूक गई हो और बाद में कब्र में ऑक्सिजन की कमी से उसकी मौत हुई हो।
women
महिला की कजिन कैरोलिना ने बताया कि जब उसे कब्र से बाहर निकाला गया तो उसने उसे छू कर देखा था उसके दिल की धड़कन चल रही थी और उसका शरीर गर्म था। उसके हांथों और सर पे चोट के निशान थे। उसने शायद बाहर निकलने की कोशिश की हो ये चोट के निशान उसी दौरान लगी हो। नेयास की मां के अनुसार डॉक्‍टरों ने उनकी जिंदा बेटी को मृत बता दिया। महिला की मौत के एक दिन बाद तक उसका शरीर नर्म था। उसके शरीर को देख कर ऐसा नहीं लग रहा था कि एक दिन पहले उसकी मौत हुई है। इतने घंटों के बाद भी उसके शरीर से कोई बदबू नहीं आ रही थी। यह असंभव था अगर वो वाकई में एक दिन पहले मर चुकी होती

वॉशिंगटन, अमेरिका चंद्रमा पर भी दफनाए जाएंगे शव! एक बेटे ने मां को सम्मान देने के लिए कराई बुकिंग



वॉशिंगटन, अमेरिका चंद्रमा पर भी दफनाए जाएंगे शव! एक बेटे ने मां को सम्मान देने के लिए कराई बुकिंग

एक अमेरिकी कंपनी ने चंद्रमा की धरती पर शवों को दफनाने की सेवा शुरू की है। 'एलिसियम' नाम की कंपनी ने ये सेवा शुरू की है और इसके लिए उन्‍होंने मेटलिक कैप्‍स्‍यूल्‍स भी बनाए हैं, जिसमें शवों को रखकर चंद्रमा की जमीन तक पहुंचाए जाएंगे।



एलिसियम कंपनी शवों को चंद्रमा तक पहुंचाने के लिए स्‍पेसएक्‍स फैल्‍कन 9 यान का इस्‍तेमाल करेगी। इसके लिए कंपनी ने एस्‍ट्रोबॉटिक कंपनी से भी साझेदारी की है। इस यान में मेटलिक कैप्‍स्‍यूल को रखकर चंद्रमा पर भेजा जाएगा। कंपनी ने पहले 50 आवेदकों के लिए 10000 डॉलर की फीस घोषित की है।





इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की ओर से शामिल हो चुके इंफेंट्री मैन स्‍टीव जेन्‍क्‍स ने एक कब्र के लिए बुकिंग भी करवाई है। वो चाहते हैं कि उनकी मां के शव को चंद्रमा की जमीन पर दफना दिया जाए।इनकी मां की मृत्‍यु कैंसर की वजह से हो गई थी। वो अपनी मां को सम्‍मान देने के लिए चंद्रमा पर दफनाना चाहते हैं।



दरअसल, जब स्‍टीव इराक युद्ध में तैनात थे, उसी दौरान उनकी मां की मृत्‍यु हो गई थी। अपने आखिरी खते में उनकी मां ने कहा था- 'कभी ये मत सोचना कि तुम अकेले या फिर मुझसे दूर हो। जब भी मुझे देखना चाहो तो चांद की ओर देख लेना।'





वो अपनी मां के इन्हीं आखिरी शब्‍दों को सच बनाना चाहते हैं।

दो गुटों ने उठाई एक-दूसरे की बेटियां, गांव छोड़ भागी बहुएं

दो गुटों ने उठाई एक-दूसरे की बेटियां, गांव छोड़ भागी बहुएं


करौली जिले में 500 की आबादी वाले ससेड़ी गांव में पांच दिन से पहरे पर बैठे 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी गांव की बहू-बेटियों में सुरक्षा का भरोसा पैदा नहीं कर पाए।
खौफजदा बहुएं अपनी बेटियों के साथ गांव छोड़ नाते-रिश्तेदारों के यहां चली गई हैं। गांव में सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं ही हैं और वो भी डरी सहमी हैं। डर की वजह है-दो पक्षों में जातिगत विवाद।
दरअसल, 17 अगस्त को कुछ लोग एक किशोरी को अगवा कर ले गए। दूसरे पक्ष ने बदला लेने की नीयत से 23 अगस्त को बंदूक के दम पर 11 वर्षीया बालिका को उठा लिया।
तभी से गांव में दो जातियों में तनाव है। अपहरण के भय से सभी जाति के लोगों ने अपनी बहू-बेटियों को गांव से बाहर भेज दिया है। करौली के एएसपी विश्नाराम विश्नोई ने कहा-गांव में पुलिस तैनात है, मैं भी दो बार गया था। आरोपित जल्द गिरफ्तार होंगे।
घरों पर ताले
गांव के अधिकतर घरों पर ताले लगे हैं। चार दिन बाद भी पुलिस अगवा बच्ची और गुनहगारों को ढूंढ़ नहीं पाई है। लोग इस कदर डरे हैं कि न पलायन पर कुछ बोल रहे न अपहरण पर।
स्कूल वीरान
गांव के स्कूल में 533 छात्र हैं, लेकिन गुरुवार को मात्र 40 ही आए। पोषाहार पकाने वाली महिला भी गांव छोड़ गई है। राखी पर लोगों ने अपनी बहन-बेटियों को घर आने से मना कर दिया है।

जम्मू।पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल



जम्मू।पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल


पाकिस्तान की बिना उकसावे की गई कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में तीन नागरिक की मौत हो गई है जबकि कम से कम आठ घायल हो गए हैं।

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम भारतीय चौकियों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर आधी रात से फायरिंग शुरू कर दी।

पाकिस्तानी रेंजरों ने पहले तो छोटे हथियारों से फायरिंग की बाद में मोर्टार दागने भी शुरू कर दिए। फायरिंग में तीन नागिरक की मौत हो गई जबकि कम से कम आठ अन्य घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड जवाब दिया। अंतिम समाचार मिलने तक रूक -रूककर फायरिंग जारी थी ।

जैसलमेर राजशाही तरीकों से मनाया जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस










जैसलमेर  राजशाही तरीकों से मनाया जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस

जैसलमेरके 860वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह पूर्व महारावल बृजराजसिंह द्वारा भाटियों की कुलदेवी मां स्वांगीया का पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। उसके पश्चात दुर्ग स्थित महल के स्वांगीय चौक में जिले में अमन, चैन खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात राजमहल स्थित छत पर ध्वज पूजन किया गया। जिसके उपरांत शहर के विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जैसलमेर का रियासत कालीन ध्वज राज चिन्ह शीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता में मनमोहक चित्र उकेरे गए। जैसलमेर विकास समिति और इंटेक के तत्वाधान में विद्यार्थियों ने जैसलमेर के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। दुर्ग की तलहटी अखे प्रोल में शाम को मंचासीन अतिथियों ने जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया। वरिष्ठ प्रबंधक रघुवीरसिंह ने पिछले 35 सालों के समारोहों का प्रतिवेदन पढ़ा।

उत्कृष्ठकार्यों के लिए 20 सम्मानित

जैसलमेरके 860 वें स्थापना दिवस पर सांयकालीन कार्यक्रमों में अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रबंधन पर ग्यारह पुस्तकें प्रकाशित डॉ. गौरव बिस्सा को महारावल जैसल पुरस्कार, ललिता छंगाणी को राजकुमारी रत्नावती पुरस्कार, कैप्टन गोरधनसिंह तंवर को अदम्य साहस एवं वीरता के लिए महारावल घड़सी वीरता पुरस्कार, रतनसिंह भाटी बडोड़ा गांव को महारावल हरिराज साहित्य पुरस्कार, कमल स्वामी को महारावल अमरसिंह कला पुरस्कार, मनीष तंवर को अव्वल खिलाड़ी होने के लिए महारावल शालिवाहनसिंह पुरस्कार, मनोहरलाल केला का महारावल जवाहिरसिंह पुरस्कार, मोहन खान को महारावल गिरधरसिंह संगीत पुरस्कार, राजपरिवार के पारिवारिक, सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए धोंकलसिंह भाटी को महारावल रघुनाथसिंह पुरस्कार, राजपरिवार के धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन के लिए गिरधरलाल पुरोहित को एवं स्थापना दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए इश्वरदान कविया को महारावल विशेष पुरस्कार, पर्यटन विकास में सराहनीय योगदान के लिए भंवरलाल बल्लाणी को जैसलमेर पर्यटन पुरस्कार, रम्मत कला में मेकपमैन के तौर पर निपूण नत्थूसिंह को कवि तेज रम्मत कला पुरस्कार और जिले की अव्वल छात्र के रूप में केंद्रीय विद्यालय डाबला जैसलमेर की कनिका खंत्री को पं. हरिदत्त व्यास पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में शरद व्यास, मनीष रामदेव, सूर्यवीरसिंह तंवर, समाज सेवा के लिए जितेंद्र थानवी, अशोक भाटी मूसे खान को भी सम्मानित किया गया।

37प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कड़ीमेहनत से जिन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उन्हें भी जैसलमेर के 860 वें स्थापना दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में पुरस्कृत किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों में कनिका खत्री, वीना भूतड़ा, तमन्ना, अश्वथी एस, राजल, महेंद्र, रविंद्रदान, खुशबू भाटी, किशनलाल, घनश्याम, कुसुम शर्मा, अशोक सारस्वत, भूपेश पुरोहित, अस्मिता आचार्य, राखी, भागसिंह, सौरभ भाटी, योगेश कुमार, भगवानसिंह, घनश्याम, मनमोहनसिंह, स्वरूपाराम, अमृता, भावना भाटी, सुस्मिता पुरोहित, संजू कुमारी, लीला, प्रियंका, मुकेशसिंह, बरखा, पीयूष तंवर ललिता भाटी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रमों में पूर्व महारावल बृजराजसिंह, चैतन्यराजसिंह, विधायक छोटूसिंह भाटी शैतानसिंह राठौड़, एयर कमोडोर चंद्रमौली, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, सभापति कविता कैलाश खत्री, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्रसिंह जाम, दुष्यंतसिंह, विक्रमसिंह, कंवराजसिंह चौहान, दाउदयाला, चंद्रशेखर, रघुवीरसिंह, उपसभापति रमेश जीनगर, पार्षद सहित कई लोग मौजूद थे।