शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

बाड़मेर, कर्मचारियांे की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित



बाड़मेर, कर्मचारियांे की उपस्थिति जांच के लिए दल गठित

बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशांे की पालना मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बाड़मेर जिले मंे स्थित राजकीय कार्यालयांे, निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाआंे के कार्यालयांे मंे कार्यरत सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की उपस्थिति का निरीक्षण करने के लिए दलांे का गठन किया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर, शिव एवं गडरारोड़ के लिए उपखंड अधिकारी शिव, चैहटन के लिए उपखंड अधिकारी चैहटन, रामसर के लिए तहसीलदार रामसर, गुड़ामालानी के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, सिणधरी के लिए तहसीलदार सिणधरी, बायतू एवं गिड़ा के लिए उपखंड अधिकारी बायतू, पचपदरा के लिए उपखंड अधिकारी बालोतरा, सिवाना एवं समदड़ी के लिए उपखंड अधिकारी सिवाना, धोरीमन्ना के लिए उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना एवं सेड़वा के लिए तहसीलदार सेड़वा को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्हांेने बताया कि इन अधिकारियांे को निर्देश दिए गए है कि उनको आवंटित तहसील क्षेत्र मंे स्थित राजकीय कार्यालयांे, निगम बोर्ड, स्वायतशाषी संस्थाआंे के कार्यालयांे मंे कार्यरत सभी अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे की उपस्थिति की सप्ताह मंे एक बार प्रत्येक सोमवार को जांच करेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियांे के नामों की सूची निर्धारित प्रपत्र मंे जिले की बेवसाइट पर जारी करने के लिए उसी दिन जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें