सोमवार, 6 जुलाई 2015

बाड़मेर भारत-पाक सीमा के गांव भभूतें की ढाणी बना तस्करी का केन्द्र



बाड़मेर भारत-पाक सीमा के गांव भभूतें की ढाणी बना तस्करी का केन्द्र
सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शंकरलाल गोली ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से एक किलोमीटर की दूरी आया संवेदनषील भूभूते की ढाणी पिछले 25 वर्षो से तस्करी का केन्द्र बना हुआ है।

गोली ने बताया कि सन् 2009 में आरडीएक्स एवं हथियारों की खेप इसी सीमा क्षेत्र से आयी थी, जो बाड़मेर के निकट मारूड़ी गांव के पास पकड़ी गयी जो पंजाब के आतंकवादी गुट तक पहुचानी थी।

गोली ने बताया कि हाल ही में आये अवैध रूप से पाक तस्कर को पकड़ा गया। यह घुसपैठ की वारदात भी इसी गांव भूभते की ढाणी के पास से हुई है। तस्करी के केन्द्र गांव भभूते की ढाणी में तस्करों की दावते होती रहती है। भंयकर आंधी का लाभ उठाकर तस्कर घुसपैठ का प्रयास कर रहे है। गोली ने बताया कि इस क्षेत्र तारबंदी भी आधी के कारण रेतीले धोरो से दबी जा रही है। गोली ने बताया कि ऐसे संवेदनषील क्षेत्र में पूरी निगरानी की आवष्यकता है। उन्होने बताया कि क्षेत्र के वांटेड तस्कर खुले में घूम रहे है।

गोली ने आंषका जताया है कि इस क्षेत्र में विदेषी हथियार हेरोईन की खेप रेतीलें धोरो में छिपाई हुई है। गोली ने शांत कही जाने वाली पष्चिमी राजस्थान की भारत-पाक सीमा पर चैकसी बढ़ाने की मांग की।

जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव

जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव
जैसलमेर। जिले के किसानों ने सोमवार ने जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी के नेतृत्व में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव कर नहर के पानी की आवक नहीं होने के कारण अपना रोष प्रकट किया।

परेषान किसानों का नेतृत्व करते हुए किसान नेता पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने नहर विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहर विभाग ने मई महिने के अन्त में नहरी पानी के वितरण हेतु चार्ट घोषित कर दिया था। जिसके अनुसार किसानों ने अपने मुरबों में बींजाई कर दी है, अब पानी के अभाव में किसानों की फसले बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।

चैधरी ने बताया कि जून महिने की 10-11 तारीख के बाद से नहर में पानी की एकदम कमी हो गई है। नहर क्षैत्रों में पेयजल की भंयकर समस्या उत्पन हो गई है। किसानों के आक्रोष को शान्त कराने का प्रयास करते हुए अति. मुख्य अभियन्ता ने कहा कि नहर में केली घास ज्यादा मात्रा में आ जाने से पानी की आवक अवरूध हो गयी है। अब नहर में पंजाब से पानी छोड़ दिया है आगामी तीन-चार दिनों में जिले में नहर के पानी की समस्या समाप्त हो जायेगी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने जोर देकर कहा कि नहर में पंजाब से छोड़े जाने वाले पानी की कमी की स्थिति में प्रदेष के सभी जिलों में पानी की आनुपातिक कमी की जावे न कि केवल जैसलमेर के हिस्से के पानी की कटौति की जावे।

इस अवसर पर बलवीर सिंह पूनिया, विजय सिंह, विजय बिस्सा, चेतनराम, ठाकराराम, जगदीष जांदू, रामेष्वर विष्नोई इत्यादि सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और कृषक उपस्थित थे।

अति. मुख्य अभियन्ता के आष्वासनों के बावजूद किसानों को इस बात की आषंका है कि उनके खेतों को तय समय चक्र के अनुसार सिंचाई हेतु पूरा पानी मिलेगा या नहीं। इसी असमंजस की स्थिति में किसान अपने मुरबों में बीजाई करने या नहीं करने की अधरझूल स्थिति के षिकार बने हुुए हैं।

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई 

बालोतरा कस्बे में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते राह चलती युवतियों,लड़कियो व् छात्राओ से छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ रही है। सोमवार को शहर के गांधीपुरा इलाके में लड़कियो से छेड़छाड़ कर रहा एक मनचला लोगो की भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगो ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर तक मनचले पाए आक्रोशित लोगो ने हाथ साफ किये। बाद में पुलिस को बुलाकर लोगो ने मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक पाली का रहने वाला बताया जा रहा है।

जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!



जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!


जयपुर में विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर ऐतराज जताने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभावित दिक्कतों में आने वाले नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी शामिल हैं।

दरअसल, प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मुल्कराज ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित करीब आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर करने का मन बनाया है।

मुल्कराज नेइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि परनामी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर अपनी आपत्ति जताकर अदालत की अवमानना की है।

अवमानना याचिका दायर करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन की सेवाएं ली जा रही हैं। मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में इन सभी नेताओं के विरुद्ध अदालत की अवमानना की याचिका लगाई जाएगी।

आप पार्टी नेता के अनुसार याचिका में परनामी के अलावा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित कुछ मंत्रियों और विधायकों को भी पक्षकार बनाया गया है। मुल्कराज को पूरी उम्मीद है की अदालत इस याचिका को स्वीकार करेगी जिससे इन सभी नेताओं को मुश्किलों से गुज़रना पद सकता है।

मुल्कराज की दलील है कि इन सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रास्ते में बाधा बने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने का विरोध जताया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है।

आप पार्टी नेता का कहना है कि संसद के दोनों सदनों में भाजपा को बहुमत हासिल है, लिहाज़ा यदि भाजपा नेता धार्मिक स्थलों पर कार्यवाई नहीं चाहते तो उनको संसद में इस सम्बन्ध में कानून पास करवाना चाहिए।

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

अजमेर प्रेम विवाह में नाकाम एक विवाहिता ने रविवार रात विषाक्त सेवन कर लिया। उसको सोमवार तड़के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अलवर गेट थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार कुन्दन नगर कालू की ढाणी निवासी पूजा पत्नी शिवराज ने रविवार रात को घरेलू कलेश में विषाक्त सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे सोमवार सुबह 4 बजे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को चीरघर में रखवाया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पूजा ने 2-3 साल पहले शिवराज से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने पूजा के पीहर कीर्ति नगर परिजन को सूचना दे दी। पुलिस विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी।

जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार



जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार


जयपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री चंदवाजी थाना क्षेत्र के लखेर गाँव के पास खेत में बने एक खंडहरनुमा कोठरी से मिली है।

दरअसल, जयपुर ग्रामीण पुलिस को मुखबीर के हवाले से खबर मिली थी कि जमवारामगढ़ वृत्त के चंदवाजी थाना इलाके में एक व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ पहुंचा हुआ है।

इसपर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। यहां पुलिस को आता देख एक शख्स भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस जब इस संदिग्ध नज़र आ रहे शख्स के पास गई तब वो भागने की कोशिश करने लगा।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लग्गन के अनुसार मौके पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के जखीरा छोडकर भागने की फिराक में एक शख्स से कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। मदन लाल उर्फ राजकुमार उर्फ राजू नाम का आरोपी शख्स झुंझुनू के माधोगढ का रहने वाला है।

ये बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

पुलिस के अनुसार मौके पर मिले विस्फोटक पदार्थ में अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 550 किलोग्राम (11 कट्टे), जिलेटिल एक्सप्लोजिव क्लास-2 की 800 जिलेटिन (चार कार्टून) और सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 2 हज़ार 891 मीटर (साढे पन्द्रह बण्डल सेफ्टी फ्यूज के प्रत्येक बण्डल में 183-183मीटर), डेटोनेटर फ्यूज 625मीटर और डेटोनेटर कुल 900 डेटोनेटर राड (9 पैकेट) मिले है।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी मदन लाल ने काफी समय से अवैध विस्फोटक पदार्थ का धन्धा करना कबूल किया। बयानों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर बालाजी स्टोन क्रेशर पर दबिश दी। यहां पर भी अवैध विस्फोटक पदार्थ का जखीरा मिला।

बालाजी स्टोन क्रेशर पर अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 150 किलोग्राम (तीन कट्टे), सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 457मीटर (बडे-बडे साढे पाँच कार्टून प्रत्येक कार्टून में तीन-तीन बण्डल), जिलेटिन जैल 90 एक्सप्लोजिव क्लास-2 की कुल 700 जिलेटिन राड (साढे तीन कार्टून प्रत्येक कार्टून में 200-200 जिलेटिन) और कुल 11 डेटोनेटर (एक पैकेट) मिले।

इसी तरह से पुलिस की एक अन्य टीम ने लखेर स्थित आशीष स्टोन क्रेशर में पहाडी के पास से अरनिया निवासी कैलाष चन्द को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार इलाके में अवैध विस्फोटक रखने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान जारी है। इन प्रकरणों का अनुसंधान तीन विशेष पुलिस दलों द्वारा गहनता से जारी है।

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे 

बाड़मेर

बीएसएफ के हत्थे चढ़ा एक पाक नागरिक

बॉर्डर पार करते समय चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

चार लोग बॉर्डर पार करने की थे फिराक में

बीएसएफ के ललकारने पर 3लोग भागे पाक की सीमा में

वहीं एक व्यक्ति चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

गिरफ्तार व्यक्ति सिकंदर निवासी सोनरानी पाकिस्तान

बीएसएफ ने बीजरार थाना पुलिस के किया हवाले

चौहटन इलाके बीकेडी से पाक नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ और अन्य एजेंसियां कर रही पाक नागरिक से पूछताछ

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

केंद्र और कई राज्योंं में सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अब धन की कमी से जूझ रही है। पार्टी का खजाना खाली होते देख अब आलाकमान ने कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई है। इसके तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 250 रुपए पार्टी फंड में देने होंगे।
पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का कहना है कि पार्टी फंड के मामले मेें खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, इसलिए उसने सभी कार्यकर्ताओं से हर साल 250 रुपए का योगदान देने को कहा गया है। पार्टी नेता कहना है कि 75 फीसदी राशि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और 25 फीसदी राशि का इंतजाम प्रदेश ईकाईयों के माध्यम से एकत्र किया जाएग्रा।
बताया जा रहा है कि फंड जुटाने का अभियान पार्टी के सदस्यता अभियान के समाप्त होने के बाद शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा बीते माह होने वाले संगठन चनावों को भी अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इसके अलावा पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से एक माह का वेतन पार्टी कोष में जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से 600 रुपए और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से 300 रुपए सालाना जमा कराने को कहा गया है।

अजमेर बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से



अजमेर  बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी की पूरक परीक्षाएं (सैद्धांतिक) 20 से 22 अगस्त तक चलेगी जबकि प्रायोगिक परीक्षा 10 अगस्त से ली जाएगी।



सचिव मेघना चौधरी के अनुसार पूरक परीक्षा-2015 के तहत 20 जुलाई तक विद्यालय/केंद्र पर सामान्य परीक्षा शुल्क से आवेदन किया जा सकेगा। बैंक में शुल्क 7 से 21 जुलाई तक जमा कराया जा सकेगा। इसी तरह 27 जुलाई तक एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ विद्यालय/केंद्र और बैंक में 28 जुलाई तक शुल्क जमा होगा।



एक हजार रुपए असाधारण परीक्षा शुल्क सहित 20 अगस्त तक विद्यालय/केंद्र में आवेदन शुल्क और 21 अगस्त तक बैंक में जमा कराना होगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए 450 और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 500 रुपए परीक्षा शुल्क हेागा। नियमित विद्यार्थी स्कूल और स्वयंपाठी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा केंद्र पर शुल्क जमा करा सकेंगे।



पूरक परीक्षा के लिए पृथक से कोई आवदेन-पत्र नहीं भरना होगा। पूरक परीक्षा के निर्देश, तिथियां और चालान फार्म बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा शुल्क आईसीआईसीआई बैंक की राज्य में स्थित किसी भी शाखा में चालान से जमा कराना होगा।

दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए



दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए


मोहब्बत में ठग जाना, किसी को ठग लेना कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है, लेकिन जब मामला उच्च शिक्षित लोगों से जुड़ा हो तो माथे पर बल पर ही पड़ जाते हैं। ठगी के एक मामले में ऐसा ही हुआ।

यूनाइटेड किंगडम का चिकित्सक बताते हुए एक युवक ने एक महिला चिकित्सक को झांसे में लिया और 48 लाख की रकम ठग ली। महिला चिकित्सक और उस ठग की मुलाकात इंटरनेट के जरिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर हुई थी।

हैदराबाद निवासी चिकित्सक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अप्रैल में वह अभिषेक मोहन से वेबसाइट के जरिए मिली थी। साइट के पर्सनल मैसेज सिस्टम के जरिए दोनों के बीच काफी निजी बातचीत शुरू हो गई। दोनों ने तय कर लिया कि वे शादी करेंगे।

महिला चिकित्सक के मुताबिक कुछ महीनों बाद उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। अभिषेक ने बताया था कि वह भारतीय मूल का है और ब्रिटिश सेना में चिकित्सक है जो इन दिनों इराक में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में आया हुआ है।

महिला चिकित्सक के अनुसार अभिषेक मोहन ने वादा किया कि जल्द ही वह परिवार से मिलकर दोनों के रिश्ते की बात करेगा, लेकिन इस बीच अभिषेक ने महंगे मेडिकल उपकरण के नाम पर उससे 48 लाख रुपए ठग लिए।

महिला चिकित्सक ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने के लिए अपने मित्रों से कर्ज भी लिया। पुलिस ने गुड़गांव में एक महिला समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक ने इस साइट पर लगभग 196 लड़कियों से बात करने की मंशा जताई थी।

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला


मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की बेटी ने कार से दो जनों को कुचल दिया। दोनों मृतकों में एक अधिवक्ता भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात संभल जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह की बेटी सोनाली सिंह की कार ने कंकरखेड़ा इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गयासपुर गांव के पास स्कूटर सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों में बागपत के सरकारी वकील राजेश कुमार भी शामिल हैं। पुलिस ने सोनाली को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

सोनाली सिंह गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करती है। शनिवार रात अवकाश होने कारण सोनाली मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित घर के लिए अपनी कार लेकर निकली थी और कंकरखेड़ा इलाके में यह हादसा हो गया।

रविवार, 5 जुलाई 2015

जैसलमेर होटल व शहर की रहवासी काॅलोनियो व मन्दिरो मे चोरी करने वाला चोर गिरफतार:-


जैसलमेर होटल व शहर की रहवासी काॅलोनियो व मन्दिरो मे चोरी करने वाला चोर गिरफतार:-

जैसलमेर शहर मे स्थित होटल अपोलो के मालिक  असगरखाॅ ने पुलिस थाना कोतवाली मे एक लिखित रिर्पोट दर्ज करवायी गयी की मेरी होटल में से दिनांक 01.07.2015 को रात्रि मे कोई अझात चोर 2 रंगीन टेलिविजन व मोबाईल फोन चुराकर ले गया जिस पर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन श्री राणाराम सउनि0 के नेतृत्व मे कानि0 तुलछाराम,कानि0 जुगताराम का किया जाकर तफतिश शुरु कि गयी तो जरिये मुखबिर के विशेष ईत्तला मिलने पर टीम द्वारा मुलजिम छोटुसिंह उर्फ रतनसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा मोहनगढ को गिरफतार किया गया जाकर पुछताछ की गयी तो मुलज्मि के कब्जा से होटल अपोलो से चुराये गये 2 टी.वी व मोबाईल सेट बरामद किये गये मुलजिम आर्ले दर्ज का चोर व नकबजन है।तथा सख्ति से पुछताछ करने पर मुल्जिम द्वारा शहर के कालिका माता मन्दिर व शहर कि कई काॅलोनियो के रहवासी घरो से चोरियाॅ करना स्वीकारा । जिसे आज  न्यायालय मे पेश करने पर श्रीमान न्यायाधीश महोदय द्वारा कारागृह अभिरक्षा में भिजवाया गया।

मंदिर हटाने के विरोध में संघ परिवार चक्का जाम के फैसले पर अडिग

मंदिर हटाने के विरोध में संघ परिवार चक्का जाम के फैसले पर अडिग


जयपुर में मंदिरो तोडे जाने के विरोध में संघ परिवार से जुडे संगठन 9 जुलाई को चक्काजाम के निर्णय पर अडिग है। सूबे की भाजपा सरकार की मंदिर हटाने की नीति से नाराज संघ परिवार के सहयोगी संगठन हिन्दू जागरण मंच आैर मंदिर बचाआे संघर्ष समिति के बैनर तले 9 जुलाई को जयपुर में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चक्काजाम कर सरकार की नीति के खिलाफ नाराजगी जतायेगें।

गौरतलब है संघ ने शनिवार को शहर के भाजपा विधायकों को भारती भवन में तलब कर इस मामले पर जोरदार खिंचाई की थी। इस मसले पर संघ के सख्त रवैये और चक्काजाम को मिल रहे जनसमर्थन के कारण सरकार भी पशोपेश में हैं। बताया जा रहा है संघ पदाधिकारियो ने मंदिर हटाये जाने के मामले में काफी तल्ख शब्दो में नाराजगी जतार्इ थी।

संघ कार्यालय जाने वालो में शहर के तीनो केबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी,राजपाल सिंह शेखावत,कालीचरण सराफ,प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,सांसद रामचरण बोहरा आदि शामिल थे। उधर बैठक के दौरान विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वे तो विधानसभा में भी मंदिर हटाये जाने का विरोध कर चुके है। इसके बाद मंत्रियों आैर विधायकों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर उन्हे वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

सरकार की टकराव टालने की कवायद,संघ परिवार चक्का जाम पर अडिग

इस बीच राज्य सरकार के स्तर पर इस मसले पर सीधे टकराव के बजाय बीच का रास्ता निकालने की कवायद तेज हो गर्इ है। उधर हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले संघ परिवार से जुडे संगठन 9 जुलार्इ के प्रदर्शन को लेकर अडिग नजर अा रहे है। प्रस्तावित चक्का जाम को सफल बनाने के लिये संघ परिवार से जुडे संगठनो के कार्यकर्ताआें की बैठको का दौर रविवार को भी जारी रहा।

त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास जी ने भी दिया समर्थन

उधर जयपुर शहर के मंदिरो को बचाने के लिये संघर्ष कर रही मंदिर बचाआे संघर्ष समिति आैर हिन्दू जागरण मंच के इस आंदोलन को संतो का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। समिति के संयोजक बद्री नारायण चौधरी ने बताया कि त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास महाराज ने समिति में संरक्षक के रूप में शामिल होने की स्वीकृति देते हुए जरूरत पडने पर धरना प्रदर्शन में शामिल हाेने की भी बात कही है। वहीं विश्व हिन्दू संगठन के प्रांत अध्यक्ष आैर क्षेत्रीय मंत्री नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि जेडीए आैर मेट्रो प्रशासन के मंदिरो को हटाये जाने की नीति के विरोध में प्रस्तावित चक्का जाम में सभी विहिप के साथ सभी हिन्दू संगठन शामिल होगें। शेखावत ने बताया कि प्रस्तावित चक्का जाम को सम्पूर्ण समाज का भी समर्थन मिल रहा है।

जयपुर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने वाले होंगे पुरस्कृत



जयपुर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने वाले होंगे पुरस्कृत


मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने आैर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आईटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। तीन श्रेणी में दिए जाने वाले ये पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

ये होगें पुरस्कृत

प्रथम श्रेणी में 4 पुरस्कार जिला कलेक्टर आैर वरिष्ठ विभागीय अधिकारी को प्रदान किये जायेंगे। यह पुरस्कार हनुमानगढ़ के पूर्व जिला कलक्टर पीसी किशन, जालोर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी,कॉलेज शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक नवीन जैन आैर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता (आईटी) डीके शर्मा को प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप आईपेड दिया जायेगा।

द्वितीय श्रेणी के तहत ई-गवर्नेंस परियोजना में कार्यरत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी आैर जिले के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस श्रेणी में 15 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट फोन दिया जायेगा।

तीसरी श्रेणी में ग्रामीण आैर शहरी क्षेत्र के 66 ई-मित्र कियोस्क धारकों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

गौरतलब है कि राज्य में आम नागरिकों को बेहतर आैर पारदर्शी सेवाएं देने के उद्देश्य से राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ई-मित्र, भामाशाह, राजस्थान सम्पर्क आैर वित्तीय समावेशन आदि को ई-गवर्नेंस से जोड़ा गया है।

नई दिल्ली।ब्लैक मनी वापस लाने के मुद्दे पर मोदी की वादाखिलाफी, PMO को कॉशन नोटिस



नई दिल्ली।ब्लैक मनी वापस लाने के मुद्दे पर मोदी की वादाखिलाफी, PMO को कॉशन नोटिस 


विदेशी बैंकों में जमा काले धन को 100 दिन में वापस लाने और प्रत्येक परिवार के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वादा न पूरा होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक 'कॉशन नोटिस' भेजा गया है।

PMO को किया आगाह

कॉशन नोटिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने से पहले की प्रक्रिया है। कांग्रेस पार्टी के समर्थक एवं राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने अपने वकील जितेन्द्र गुप्ता के माध्यम से पीएमओ को आगाह किया है कि यदि नोटिस प्राप्त होने के 15 दिन के भीतर इसका जवाब नहीं दिया गया तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

जेटली-शाह को भी भेजी गई नोटिस की कॉपी

नोटिस की प्रतियां केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी भेजी गई हैं।

संदीय चुनाव में किए झूठे वादे

नोटिस में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय ने चुनाव में बहलाने-फुसलाने वाले वादे करके वोट बटोरने को गलत बताया था। इसके बावजूद भाजपा ने 2014 के संसदीय चुनाव में झूठे वायदे किए। तहसीन ने मोदी सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी, धोखाधड़ी, वोट बटोरने के लिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भिजवाया है।

अलवर लड़के से बचने के लिए लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, मौत



अलवर लड़के से बचने के लिए लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, मौत


शहर के सदर थाना अंतर्गत गांव झाड़ौली में दुष्कर्म के प्रयास की 15 वर्षीय पीडि़ता ने शनिवार को कुआं में कूद कर जान दी।

सदर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को पीडि़ता लकड़ी लेने के लिए अपने खेत पर गई थी। लड़की को अकेला देखकर इसी गांव का युवक काला कुम्हार लड़की के पीछे-पीछे खेत पर आ गया और मौका देखकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। किसी तरह लड़की ने अपने आप को बचाकर वहां से भागी तो लड़का भी उसके पीछे- पीछे भागा। लड़की ने जब देखा कि युवक उसका पीछा कर रहा है तो उसने कुआं में छलांग लगा दी।

इसी दौरान लड़की के परिजनों ने इस युवक को देख लिया तो युवक वहां से भाग लिया। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लड़की को कुआं से बाहर निकाला और उपचार के लिए अलवर अस्पताल लेकर आए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया, लेकिन लड़की ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

एसएचओ देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि लड़की का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने एवं आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस लड़के की तलाश कर रही है।

तंत्र विद्या के नाम पर की थी बहू की हत्या, ससुर को आजीवन कारावास

तंत्र विद्या के नाम पर की थी बहू की हत्या, ससुर को आजीवन कारावास

हनुमानगढ़ भूत निकालने के नाम पर विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में शनिवार को एडीजे द्वितीय दयाराम गोदारा ने मृतका के ससुर को दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई। उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया, जो अदा नहीं करने पर उसे दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

न्यायालय ने मृतका के ससुर को साक्ष्य मिटाने का दोषी भी माना है। राज्य सरकार की ओर से मामले की पैरवी एपीपी द्वितीय सुमन झोरड़ ने की। प्रकरण के अनुसार रोशनलाल निवासी खैरुवाला ने 18 सितम्बर 2011 को पीलीबंगा थाने में मामला दर्ज कराया कि उसकी बहन विमला देवी की 16 सितम्बर को ससुर रामस्वरूप पुत्र नंदराम बावरी निवासी माणक थेड़ी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपी ससुर से जब मृतका के पीहर पक्ष ने घटना का कारण पूछा तो बताया कि वह तंत्र विद्या से विमला का भूत निकाल रहा था। इसलिए उसकी पिटाई की।

पिटाई, भूख-प्यास आदि यातनाओं से विमला की मौत हो गई। आरोपी ने घटना के बाद मौके से साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच कर न्यायालय में चालान पेश किया। प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायालय ने रामस्वरूप को आईपीसी की धारा 302 तथा 201 का दोषी माना। धारा 302 के तहत उसे आजीवन कारावास, पांच हजार रुपए जुर्माना तथा जुर्माना अदा नहीं करने पर दो माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई। जबकि धारा 201 के तहत पांच वर्ष के कठोर करावास, दो हजार रुपए जुर्माने तथा जुर्माना अदा नहीं करने पर एक माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। महावीर सिंह से विमला देवी का विवाह एक सितम्बर 2011 को हुआ था। शादी के महज 15 दिन बाद ही ससुर ने तंत्र विद्या के नाम पर उसकी हत्या कर दी। मृतका के पीहर पक्ष ने केवल ससुर रामस्वरूप के खिलाफ ही हत्या का मामला दर्ज करवाया।

न्यायालय ने भी यह माना कि पीहर पक्ष अगर रंजिशवश मामला दर्ज कराता तो ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर भी आरोप लगा सकता था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इससे मामले की जांच की दिशा नहीं भटकी।

BSNL का ग्राहकों को तोहफा, बिना अकाउंट करो पैसा ट्रांसफर

BSNL का ग्राहकों को तोहफा, बिना अकाउंट करो पैसा ट्रांसफर

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को मनी ट्रांसफर के लिए प्रीपेड कार्ड आधारित माेबाइल वॉलेट सेवा की शुरूआत की।



वॉलेट सेवा के जरिए उपभोक्ता एक लाख रुपए तक की रकम लोड करके देश के दूर दराज के किसी भी हिस्से में भेज सकेंगे। स्पीड पे से वे इतनी ही रकम की सेवा या प्रोडक्ट का देश में कहीं पर भी भुगतान कर सकेंगे।



इसके लिए बैंक अकाउंट की बाध्यता भी नहीं होगी। यह पैसा वह बीएसएनएल के आउटलेट्स के जरिए निकाल सकेंगे। अगर उनके पास बैंक खाता होगा तो वह खाते के जरिए निकासी कर सकेंगे।



साधारण उपभोक्ता रोजाना 5 हजार रुपए तक की रकम की निकासी कर सकेंगे जबकि केवार्इसी उपभोक्ताआें के लिए यह लिमिट एक लाख तक की होगी।



दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में यह सेवा शुक्रवार को लांच की गई। यह सेवा कर्नाटक, केरल आैर तमिलनाडू में सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी।



कैसे काम करेगी वाॅलेट सेवा?



वाॅलेट सेवा में पैसे भेजने वाले उपभोक्ता को बीएसएनएल के आउटलेट पर जाकर मोबाइल पर रीचार्ज कराना होगा।



उपभोक्ता इसे किसी खाते पर भी अपलोड करा सकता है। अगर खाता नहीं है तो वह जहां पैसे भेजे जाने हैं वहां की बीएसएनएल शाखा या बीएसएनएल आउटलेट से इस पैसे को हासिल किया जा सकता है।



बीएसएनएल ने इसके लिए आईटी कंपनी पिरो के साथ करार किया है। फिलहाल ट्रांजेक्शन चार्ज के रूप में एक फीसदी की रकम देनी होगी।







पिरो ने स्पीड पे के लिए वीजा के साथ साझेदारी की है। इसके जरिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह वस्तु और सेवा की खरीददारी तेजी से की जा सकेगी।



यह सेवा देने के लिए पिरो ने आंध्रा और कॉरपोरेशन बैंक के साथ करार किया है। जबकि पीएनबी और बैंक आफ इंडिया से उनकी बातचीत चल रही है।



बीएसएनएल बज के जरिए करिये मनोरंजन



बीएसएनएल ने मनोरंजन सेवा बीएसएनएल बज की भी शुरूआत की। इसके तहत उपभोक्ता महज दस रुपए में स्मार्ट फोन पर न्यूज, जोक्स आदि सेवाओं का आनंद ले सकेंगे।



यह सेवा हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, मलयालम, कन्नड़, और तेलुगू में मौजूद होगी।







अब मिलेगी फ्री रोमिंग सुविधा



दूरसंचार कंपनियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुरू किए जाने के बाद देश के टेलीकॉम सेक्टर में अगला बड़ा बदलाव पूरे ग्राहकों को देश में मुफ्त रोमिंग की सुविधा दिए जाने का हो सकता है।



फ्री रोमिंग में दूसरे टेलीकॉम सेक्टर में होने पर फ्री इनकमिंग और बिना किसी अतिरिक्त लागत के कॉल करने (आउट गोइंग) की सुविधा मिलने लगेगी।



इस साल दिसंबर से सेवाएं शुरू करने की तैयारी में जुटी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के बाजार में उतरने साथ ही टेलीकॉम सेक्टर के कदम फ्री रोमिंग की ओर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।



माना जा रहा है कि रिलायंस जिओ के मैदान में उतरने के साथ ही देश के टेलीकॉम बाजार में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इस सेक्टर की दशा-दिशा को बदल कर रख देंगे।



बाजार के बदले हुए समीकरणों के बीच कई छोटी टेलीकॉम कंपनियों के मैदान से बाहर हो जाने की आशंका भी जताई जा रही है।

बधाई हो ! मुन्ना हुआ मगर फुटपाथ पर....

बधाई हो ! मुन्ना हुआ मगर फुटपाथ पर....

हरदोई केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार कोई भी जनकल्याण की योजना लागू कर दे मगर वह लोगों को मिलेगी इसकी हमारे देश में गारंटी नहीं है और न कोई गारंटी लेने वाला है।

खासतौर से स्वास्थ विभाग तो खुद अपने जिम्मेदारों की करतूतों से बीमार है। यहां कर्मचारी सरकारी नौकरी करते हुए निजी अस्पतालों के लिए काम करते हैं। जननी सुरक्षा योजना के लिए अस्पतालों को दी गई 102 एम्बुलेंस का लाभ अधिकतर गर्भवती महिलाओं को मिल ही नहीं रहा है।

ज्यादातर आशाओं के जरिये आने वाली 102 एम्बुलेंस प्रसव पीडि़त तक पहुंचती ही नहीं या पहुंचने से पहले ही प्रसव के दौरान सरकारी अस्पताल में होने वाली तमाम दुश्वारियां को गिनाते हुए इतना भयभीत कर दिया जाता है कि प्रसव पीडि़त 102 पर बैठने की हिम्मत नहीं जुटा पाती इसके बाद उसे निजी नर्सिंग होम की खूबियों का बखान किया जाता है, ऐेसे में दर्द से करा रही महिला के परिजन नर्सिंग होम का रुख करने को मजबूर हो जाते हैं।

हरदोई की तहसील संडीला में सड़क किनारे फुटपाथ पर हुए प्रसव का सामने आया एक मामला है। दरअसल उन्नाव जनपद के बांगरमऊ इलाके के शीतल गंज के रहने वाले हनीफ की पत्नी खुशबू को शनिवार भोर में जबरदस्त प्रसव पीड़ा हुई तमाम फोन और प्रयासों के बाद भी न कोई आशा न ही 102 उसके घर पहुंची। काफी इंतजार के बाद महिला को तड़पता देख परिजन आनन फानन में उसे लेकर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे।

वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया आशा और एनम ने बताया कि प्रसव सामान्य नहीं हो पाएगा। गर्भस्थ शिशु फंसा हुआ है तथा महिला की भी हालत ठीक नहीं है। कर्मचारियों की बात से परिजन भयभीत हो उठे तब कर्मचारियों ने स्थानीय नर्सिंग होम ले जाने की नेक सलाह दे डाली। प्रसव पीडि़ता की चिंता में डूबे भयभीत परिवार वाले आनन फानन में वाहन से उसे संडीला ले आए।

एक नर्सिंग होम के पास ही प्रसव पीड़ा इस कदर बढ़ गई कि साथ में आई महिलाओं ने सड़क किनारे फुटपाथ पर ही चादर तान दी। आखिरकार थोड़ी मशक्कत के बाद सड़क किनारे ही फुटपाथ पर मुन्ने की किलकारी गूंज गई। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और स्वास्थ्य सेवाओं को कोसते हुए चंद मिनट बाद ही खुशी-खुशी वापस लौट गए।

ट्विटर बम: राष्ट्रपति भवन ने दर्ज कराई ललित मोदी के खिलाफ शिकायत

ट्विटर बम: राष्ट्रपति भवन ने दर्ज कराई ललित मोदी के खिलाफ शिकायत

ट्विटर पर एक के बाद एक नए खुलासे कर नेताओं के लिए परेशानी खड़ी करने वाले आईपीएल के पूर्व कमिश्रर ललित मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि अब एक ट्वीट को लेकर राष्ट्रपति भवन ने ललित मोदी केे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति भवन ने 23 जून के ललित मोदी के उस ट्वीट को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के सेक्रटरी ओमिता पॉल का जिक्र किया था।

इस संबंध में राष्ट्रपति भवन ने उस ट्वीट की एक कॉपी अटैच कर दिल्ली पुलिस को औपचारिक शिकायत भेज दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत पर राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के दस्तख्त है। जिसमें दिल्ली पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इससे पहले भी राष्ट्रपति भवन ने ललित मोदी के ट्वीट को आधारहीन और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने भी राष्ट्रपति भवन की ओर से की गई शिकायत की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि यूके के अधिकारियों के समक्ष ललित मोदी ने आरोप लगाया था कि वित्त मंत्री रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने उनके पीछे ईडी को लगा दिया था, क्योंकि आईपीएल की कोच्चि टीम में सुनंदा पुष्कर की हिस्सेदारी को लेकर ललित मोदी के खुलासे के के बाद शशि थरूर को अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था।

अब उमड़ा RSS का मुस्लिम प्रेम, पहली बार दी इफ्तार पार्टी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिमों को करीब लाने के बाद अब मुस्लिमों के बीच अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रमजान के मौके पर पहली बार इफ्तार पार्टी कर सभी चौका दिया।

आरएसएस के अग्रिम संगठन 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' की ओर से शनिवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में 70 मुस्लिम देशों के राजदूतों के साथ ही बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को भी न्योता दिया गया था।

पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित इस कार्यक्रम राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदू संगठन केे मुस्लिम विंग के जरिए लोगों के बीच ये संदेश दिया जा रहा है कि हमारे लिए सभी धर्म समान महत्व रखते हैं।

इंद्रेश ने कहा कि किसी भी धर्म के लोगोंं को दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और अलगाववाद का रास्ता बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए। इंद्रेश कुमार ने कुरान में लिखे शांति और सदभावना के संदेश को भी दोहराया।

भगवान जगन्नाथ की मूर्ति के इस रहस्य से आप भी हैं अनजान!



भगवान जगन्नाथ जगतपति हैं। संपूर्ण सृष्टि का संचालन उनकी शक्ति से होता है। आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया (वर्ष 2015 में 18 जुलाई-शनिवार) भगवान की रथयात्रा निकाली जाती है।

इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अपने रथों पर भ्रमण करते हैं। यह बहुत प्राचीन परंपरा है। उल्लेखनीय है कि एक निश्चित अंतराल के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमाएं भी बदली जाती हैं।

इस बार भी ये प्रतिमाएं बदली गई हैं। नए प्रतिमाआें की विधिवत रूप से पूजा कर उन्हें भ्रमण करवाया जाएगा। इन प्रतिमाओं को तैयार करने की विधि और उससे जुड़ी परंपराएं न केवल बहुत पुरानी हैं बल्कि वे अनोखी भी हैं।




ये प्रतिमाएं नीम की लकड़ी से तैयार की जाती हैं। चूंकि भगवान जगन्नाथ श्याम वर्ण के हैं। अतः लकड़ी का रंग भी उन्हीं के अनुकूल होना चाहिए। वहीं बलभद्र और सुभद्रा का रंग गोरा है इसलिए उनकी प्रतिमाओं का रंग उन्हीं के जैसा होना जरूरी है। तभी उस लकड़ी का चयन मूर्ति निर्माण के लिए होता है।

मूर्ति के लिए जिस पेड़ का चयन किया जाता है उसके भी विशेष नियम हैं। अगर इनमें से एक भी बात पूरी नहीं होती तो उससे भगवान की मूर्ति का निर्माण नहीं किया जाता।

पेड़ में होनी चाहिए इतनी खूबियां

मूर्ति निर्माण के लिए उस पेड़ में चार प्रमुख शाखाएं होनी चाहिए। चूंकि भगवान शेष शैया पर शयन करते हैं। अतः उस पेड़ की जड़ में सांप का बिल भी होना चाहिए। पेड़ के पास कोई तालाब, चींटियों की बांबी और श्मशान भी होना जरूरी है।

वह पेड़ किसी तिराहे के पास होना चाहिए। अगर तिराहे के पास नहीं है तो उसका तीन ओर से पहाड़ों से घिरा होना जरूरी है। उसके पास सहौदा, बेल आदि का पेड़ होना चाहिए। इतनी शर्तें पूरी होने के बाद ही उस वृक्ष से प्रतिमाएं बनाई जाती हैं।

ये प्रतिमाएं निश्चित अंतराल के बाद बदली जाती हैं। हिंदू पंचांग पद्धति के अनुसार जिस वर्ष दो आषाढ़ आते हैं उसी वर्ष प्रतिमाओं को बदला जाता है।

तिथियों के अनुसार यह संयोग 14 वर्ष बाद भी आ सकता है और 19 वर्ष बाद भी। इस साल दो आषाढ़ होने के कारण ये प्रतिमाएं बदली गई हैं। इससे पहले 1996 में प्रतिमाएं परिवर्तित की गई थीं।

शनिवार, 4 जुलाई 2015

मुख्यमंत्री ने जालोर कलेटर डॉ सोनी को ई-शासन पुरस्कार घोषित किया

मुख्यमंत्री ने जालोर कलेटर डॉ सोनी को  ई-शासन पुरस्कार घोषित किया 


जयपुर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज जालोर जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी को ई -शासन पुरुस्कार देने की घोषणा की। . 
कलेक्टर, जालौर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को जबरो जालौर मोबाइल निगरानी प्रणाली के लिए 'राज्य ई-शासन पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा।
इस नवाचार जीपीएस और फोटो विभिन्न ग्रामीण विकास और नरेगा कार्यों की निगरानी टैगिंग से संबंधित है। एक मैं-पैड उसे करने के लिए दिया जाएगा।

अभी अभी बाड़मेर- वैन- ट्रक में भिड़ंत 4 की मौत हुई ,



अभी अभी बाड़मेर- वैन- ट्रक में भिड़ंत 4 की मौत हुई ,

सिणधरी इलाके के पायलां के पास सड़क हादसा

वैन- ट्रक में भिड़ंत

4 की मौत हुई , सड़क पर जाम लगा

गुड़ामालानी सीओ ओमप्रकाश उज्जवल मौके पर पहुंचे

बाड़मेर आबकारी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही

बाड़मेर

आबकारी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाही


टापरा गांव की सरहद में अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा निर्मित अलग अलग ब्रांड की बताई जा रही शराब

ट्रक से शराब उतार कर की जा रही गिनती

जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया ने दी जानकारी

बाड़मेर ट्रेक्टर ट्राली पलटी 1 की मौत 2 गंभीर घायल....


बाड़मेर ट्रेक्टर ट्राली पलटी 1 की मौत 2 गंभीर घायल....




सेड़वा तहसील मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर धूड़ावा गांव के पास ट्रेक्टर ट्राली के पलट जाने से 3 लोग घायल हो गए।

घटना की सुचना के बाद सेड़वा से 108 एम्बुलेंस के स्टाफ राजुराम विश्नोई और रमेश पारीक ने घायल वागाराम पुत्र करनाराम जाती मेघवाल उम्र 35,केशराराम पुत्र तोगाराम उम्र 45 और वालाराम पुत्र कालूराम उम्र 22 निवासी-भाड़ा को सेड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरो ने वागाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद डीसा रेफर किया गया।

आईएएस में मीणा बंधुओ का परचम।।।आईएएस परीक्षा और परिणाम पर संशय।।

आईएएस में मीणा बंधुओ का परचम।।।आईएएस परीक्षा और परिणाम पर संशय।।


आज आईएएस के घोषित परीक्षा परिणाम में ठीक वैसी धांधली नज़र आई जौसि दशवी बोर्ड में एक की स्कूल के छात्रो का चयन हुआ था।इस बार फर्क जाति विशेष का हे।।मीणा जाती के युवाओ का जिस कदर चयन हुआ वो आश्चर्य चकित करने वाला हे ।एक की कम्युनिटी के थोक बन्ध छात्र चयनित हुए ।हालांकि यह नही कह सकते की मीणा प्रतिभावान नही हे।प्रतिभा के बल पर चार पांच उम्मीदवार तो चयनित हो सकरे गए मगर इतनी बड़ी तादाद में चयन आईएएस परीक्षा और परिणाम पद्धति पर संशय पैदा करती हे। परीक्षा परिणाम में उच्च स्तर पर भारी गड़बड़ हुई हे सूचि संलग्न हे आप खुद देखे।रिजल्ट के एक घण्टे के अंदर मीणा कम्युनिटी के सफल उम्मीदवारो की अलग से सूचि भी जारी हो गयी।।हम यह नही कहते की मीणा प्रतिभावान नही हे।मगर गड़बड़ हे किस स्तर पर हे यह जांच का विषय हो सकता हे।।परिणाम जे एक घण्टे के भीतर सूचि bnt को मिल गयी।।अभी और चोंकाने वाले तथ्य भी आने हे।

जोधपुर ACB TRAP: एडीसीपी को 50 हजार की रिश्वत देते रंगेहाथों दो गिरफ्तार



जोधपुर ACB TRAP: एडीसीपी को 50 हजार की रिश्वत देते रंगेहाथों दो गिरफ्तार


एक मामले को रफा-दफा करने के लिए एडीसीपी को रिश्वत देने पहुंचे दो लोगों को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी शनिवार दोपहर में एडीसीपी के घर पर उन्हें 50 हजार रुपए की रिश्वत देने पहुंचे थे। एडीसीपी ने एसीबी को सूचना दी, जिस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।

दरअसल करवड़ा थाना पुलिस ने राशन की दुकान में सप्लाई किए जाने वाले गेहूं से भरा एक ट्रैक्टर जब्त कर ट्रैक्टर मालिक गंगाराम विश्नोई सहित चालक को गिरफ्तार किया। इस पर महेन्द्र नामक एक व्यक्ति ने गंगाराम के पुत्र से संपर्क साधा और ट्रैक्टर छुड़वाने की बात कहकर करवड़ा थाने जा पहुंचा। वहां उसने काफी पंचायती की। काफी देर बातचीत के बाद एसएचओ ने उसे एडीसीपी कैलाश सिंह सांदू से बातचीत करने को कहा।

एेसा सुनने के बाद भवाद गांव निवासी गंगाराम का पुत्र पे्रमाराम विश्नोई और उसका एक रिश्तेदार रणवीर विश्नोई एडीसीपी के गौरव पथ स्थित सरकारी आवास पर पहुंच गए और उन्हें 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की बात कही। एडीसीपी ने उन्हें अपने घर में बैठाकर एसीबी ग्रामीण प्रभारी चन्द्रप्रकाश शर्मा को सूचना दी, जिसके बाद एसीबी ग्रामीण प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पास खड़ी आरोपियों की बोलेरो से 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एसीबी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

जैसलमेर,समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

प्राथमिकता से समस्याओं को निस्तारित करने के दिये निर्देष

विघुत वोल्टेज सुधार करावें, आर ओ प्लांट को सुचारु संचालन करे


जैसलमेर, 4 जुलाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को सांय ग्राम पंचायत रुपसी के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी एवं एक -एक प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबधित विभागों के अधिकारियों को पेष किये एवं उन्हे निस्तारण करने के निर्देष दिये। अधिकारियों ने चैपाल में प्रार्थना पत्रों को प्राप्त किया एवं उसमें कितने दिन में कार्यवाही होगी उसकी परिवादी को मौके पर जानकारी दी।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रात्रि चैपाल का मुख्य उद्वेष्य ग्रामीणों व जिला अधिकारियों को एक मंच उपलब्ध करवाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं ग्राम पंचायत पर ही उनका समाधान करना है इसके साथ ही ग्रामीणों को छोटी मोटी समस्या के लिए जिला मुख्यालय नही आना पडे यह भी एक उद्वेष्य है। उन्होने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया की जो भी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने पेष किये है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल मे दर्ज करके सबंधित विभाग को भेजी जायेगी एवं उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जायेगी साथ ही जब समस्या निस्तारित होगी तब उनसे सहमति पत्र भी प्राप्त किया जायेगा। रात्रि चैपाल मे जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिह उज्जवल, उपखण्ड अधिकारी जयसिह, उपवन सरंक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, सरपंच रुपसी आम्बसिह भाटी के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष सरपंच भाटी ने गांव में मीठे पानी के लिये लगाये गये आर ओ प्लांट जो बीच -बीच में खराब हो जाता है उसका सुचारु संचालन कराने, विघुत वाॅल्टेज की समस्या के समाधान के लिये एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, लाईनमेन लगाने, गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, रुपसी मे जो पुराने जीएलआर है उसमे पानी कम ठहरता है उसकी जगह मगरे के उपर नई बडी जीएलआर का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आर ओ प्लांट का संचालन करने, विघुत वाॅल्टेज की जांच करने के निर्देष सहायक अभियंता विघुत को दिये साथ ही गौरव पथ के बारे में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी से जानकारी ली तो उन्होने बताया की दूसरे चरण मे रुपसी में गौरव पथ के निर्माण की स्वीकृति जारी करवा दी जायेगी।

रात्रि चैपाल के दौरान लोद्रवा के अर्जुनसिह ने लौद्रवा में ट्रांसफार्मर की षिफ्टींग कराने, आबादी भूमि का विस्तार कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध मे जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता विघुत को ट्रांसफार्मर की जांच कर उसकों षिफ्टींग कराने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में चूंधी के उगाराम भील की ढाणी के रमेष ने जीएलआर में पानी नही आने के संबंध में अवगत कराया इस संबंध मे जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को जांच करके पानी आपूर्ति के निर्देष दिये। चूंधी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में चार कमरे ही बने हुए है जो कम पड रहे है इस संबंध मे उन्होने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये की वे सर्व षिक्षा अभियंान के माध्यम से और कमरे का निर्माण कराने के निर्देष दिये।

चैपाल मे रतनाराम भील ने भीलों की ढाणी में पानी का टैंकर डलवाने की मांग की इस सबंध में जलदाय विभाग के अधिकारी को लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए टैकर डालने के निर्देष दिये। चैपाल में रुपसी के ग्रामीणों ने आम रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच व उपखण्ड अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसकी जांच करके अतिक्रमण होने पर एक सप्ताह में पुलिस का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

रात्रि चैपाल मे चूंधी के ग्रामीणों ने पाबू जी के मंदिर के रास्ते का कटाण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध में जिला कलक्टर ने पखण्ड अधिकारी को निर्देष दिये की वे सात दिवस में ग्राम पंचायत से रास्ते कटाण का प्रस्ताव प्राप्त करके आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे। रात्रि चैपाल में चूंधी के ग्रामीणों ने ईट भटटों के खनन से हो रहे गढढों को भरवाने, क्रेषर से निकल रही डस्ट की डंपिग कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया इस संबंध मे जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को निर्देष दिये की वे सहायक खनिज अभियंता को निर्देष देकर इसमे आवष्यक कार्यवाही करावें।

रात्रि चैपाल के दौरान विकास अधिकारी विष्नोई, सहायक निदेषक हिम्मतसिह कविया, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ पी व्यास, पीडब्ल्यूडी सी एस कल्ला, उपनिदेषक कृषि विस्तार रणजीतसिह सर्वा, जिला रसद अधिकारी औकारसिह कविया, सयुक्त निदेषक पशुपालन डाॅ. हरीसिह बारहठ, लीड बैंक अधिकारी आर के भंवरायक, राजस्थान आजीविका कौषल के ऋषि दत्त थानवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा चारण ने अपने - अपने विभागीय गतिविधियों एवं जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल में अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुवे एवं उन्होने अपनी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को खुले मन से जिला कलक्टर के समक्ष पेष की वही समस्याओं का निराकरण हुआ।

-----------------------------------------

जिला कलक्टर शर्मा ने महानरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया

कार्यस्थल पर ड्राईग नक्षा उपलब्ध रखने के निर्देष दिये, श्रमिकों से भुगतान की जानकारी ली


जैसलमेर, 4 जुलाई। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने शनिवार को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत चांधन में चल रहे महानरेगा कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने श्रमिको से भुगतान की जानकारी ली वही छाया-पानी इत्यादि की व्यवस्था व मेडिकल किट को भी देखा। उन्होने कार्य स्थल पर मस्टररोल से श्रमिको की मौके पर हाजरी भी ली।

जिला कलक्टर शर्मा ने चांधन में महानरेगा के तहत चल रहे कुम्हार नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया यहां स्वीकृत 70 श्रमिकों में से ली गई हाजरी के समय 56 श्रमिक उपस्थित पाये गये। उन्होने कार्य स्थल पर कार्य का ड्राईंग नक्षा नही पाये जाने पर विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे सभी जेटीए को पाबन्द कर दे कि कार्य का नक्षा बनाकर मेट को उपलब्ध करवाये ताकि उसके अनुरूप कार्य किया जा सकें। उन्होने 5-5 के गु्रप में कार्य को सही माप देकर कार्य कराने के मेट को निर्देष दिये एवं उसे हिदायत दी की वे कार्य समाप्ति पर श्रमिको बताऐगें कि उनके द्वारा आवंटित टास्क के अनुरूप कार्य किया गया है या नहीं। यदि कार्य कम किया गया है तो उन्हे यह बताये कि उन्हे पूरी मजदूरी नही मिलेगी इसलिए वे अतिरिक्त समय देकर कार्य को पूरा करे ताकि उन्हे पूरी मजदूरी मिले। उन्होने चूने से मार्किंग करके प्रतिदिन कार्य का माप तोल करके श्रमिको को देने के निर्देष दिये। उन्होने श्रमिको से भी कहा कि वे टास्क के अनुरूप कार्य करे ताकि उन्हे 173 रूपये मजदूरी मिले।

उन्होने चांदसर नाडी खुदाई कार्य का भी अवलोकन किया यहां पर स्वीकृत 55 श्रमिकों में से मौके पर 46 श्रमिक उपस्थित पाये गये एवं बाकि श्रमिको की मस्टररोल अनुपस्थिति दर्ज थी। उन्होने मेट को निर्देष दिये कि वे नाडी खुदाई के कार्य इस प्रकार से कराये कि उस नाडी में अधिक से अधिक बरसाती पानी की आवक रहे। उन्होने यहां पर भी मेडिकल किट का भी अवलोकन किया एवं मेट को निर्देष दिये कि अवधिपार दवाई किसी भी सुरत में यहां नही रखें। वही एएनएम से सम्पर्क करके उसे भी कहें कि वे श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कार्य स्थल पर करें। उन्होने पानी की व्यवस्था को भी देखा। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई, जेटीए भूपेन्द्रसिंह एवं मीणा भी साथ में थें।

----------

जिला कलक्टर शर्मा ने चांधन में किया पौधारोपण

जैसलमेर 04 जुलाई। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत चांधन में कुम्हार नाडी की पाल पर पौधारोपण किया। उन्होने पीपल का पौधा अपने हाथो से लगाया एवं चांधन में वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया। उन्होने विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई को निर्देष दिये कि वे आज जो पाल पर 20-25 पौधे लगाये है उनपर टीगार्ड लगाये ताकि वे पौधे सुरक्षित रहे एवं साथ मेट को पाबन्द करे कि इन पौधो को नियमित रूप से पानी पिलायें।

नाडी की पाल पर विकास अधिकारी विष्नोई ने बड़, पूर्व उपप्रधान लखसिंह ने नीम का पौधा लगाया। इसके साथ ही इस पाल पर नीम, बड़, पीपल, शीषम, गुलमोहर, आवंला, गुन्दी, गुन्दा, अरण्डु आदि के पौधे लगाये गये। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे नाडी के पालो पर वर्षा के समय अधिक से अधिक पौधारोपण करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने चांधन में माॅडल तालाब की जानकारी ली तो विकास अधिकारी ने बताया कि कुम्हार नाडी को ही माॅडल तालाब के रूप में लिया गया है। जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वे माॅडल तालाब को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करें एवं उसके आगोर में जो भी अतिक्रमण है उससे हटाने की कार्यवाही करे ताकि इस माॅडल तालाब में अधिक से अधिक बरसाती पानी संग्रहित हो एवं लम्बे समय तक रहें। उन्होने माॅडल तालाब का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देष दियें।

150 किसानों को 30 लाख के चैक वितरित

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर व्यास बगीची में ऋण मेला, जिला प्रमुख व विधायकों ने बांटे चेक

जैसलमेर, 4 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर दी जैसलमेर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की ओर से हुए व्यास बगीची में आयोजित एक दिवसीय ऋण मेला समारोह में 150 किसानों को अल्पकालीन फसल ऋण के तौर पर 30 लाख रुपए के चैक वितरित किए गए। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी तथा पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने किसानों को ये चैक प्रदान किए।

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों व किसानों को संबोधित करते हुए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सहकारिता के जरिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाते हुए किसान स्वयं को समृद्ध बनाएं तथा सहकारिता को भी मजबूत करें। उन्होंने कृषि अधिकारियों से कहा कि वे किसानों का मार्गदर्शन करें ताकि किसान कम पानी में अधिक उत्पादन वाली फसलों की बुआई कर सके। उन्होंने कहा कि किसान द्वारा उगाई जाने वाली फसल में प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति और प्रत्येक प्राणिमात्र का हिस्सा होता है, इसलिए हम सभी को यही कामना करनी चाहिए कि जल्दी से जल्दी अच्छी बरसात हो और खेतों में लहलहाती फसल देखने को मिले।

पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने कहा कि बैंक की ओर से किसानों को इस सोच के साथ ऋण दिए जा रहे हैं कि बरसात से पूर्व ही किसान अपनी खेती के लिए अच्छी तैयारी कर लें और बरसात होते हुए बुआई शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है, इसलिए किसान भी इसे अपना बैंक मानते हुए सुदृढ बनाने के लिए समय पर ऋण चुकाएं। बैंक समृद्ध रहेगा तो हमें भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केवल लेना ही सहकारिता नहीं है, लेना और देना ही सहकारिता है। आवश्यकता इस बात की है कि सहकारिता का काम शुचिता और पवित्रता के साथ चले।

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी मौजूदगी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों वाले जैसलमेर जिले में किसानों को खेती में सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि किसान जागरुक हों और सहकारिता के माध्यम से मिले इस सहयोग का बेहतरीन उपयोग करते हुए अच्छा उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश में विकास में किसानों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।

बैंक के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश मीणा ने स्वागत उद्बोधन के दौरान जिले में बैंक की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक जिले में किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। संचालन अभिषेक व्यास ने किया।

इस दौरान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने किसानों को कृषि विभाग की ओर से दिए जाने वाले मिनिकिट भी प्रदान किए। इस दौरान संयुक्त निदेशक (कृषि) रणजीत सिंह सहित बड़ी में में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य मौजूद थे।

---

मतदाता सूची को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा - जयसिंह

जैसलमेर, 04 जुलाई। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने हेतु उपखण्ड अधिकारी जयसिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

बैठक में उन्होंने उपस्थित बीएलओ को स्प्ष्ट निर्देश दिए कि शीघ्र ही मतदाताओं के घर-घर जाकर आधार की फोटो प्रति प्राप्त कर आधार से लिंक करने से सम्बन्धित प्रपत्र संख्या 1 में आवश्यक सूचना भरवाकर कार्यालय निर्वाचक तथा रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी, जैसलमेर में निश्चित रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। जिन बीएलओ के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

दक्ष प्रशिक्षक सहायक निदेशक (सांख्यिकी) डाॅ. बृजलाल मीना ने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को आधार को मतदाता सूची से जोड़ने के तरीके के बारे में बताया एवं अब तक हुए आधार नामांकन की वस्तुस्थिति से ग्राम पंचायत वाईज अवगत कराया। उपस्थित बी.एल.ओ. को यह अवगत कराया कि जिन मतदाताओं ने अब तक आधार नामांकन नहीं करवाया, वे भामाशाह शिविर में अथवा नजदीकी ई-मित्र केन्द्रों पर पंहुच कर आधार नामांकन करवा सकते है। प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार पीताम्बरदास राठी ने कहा कि फार्म संख्या 6, 7, 8 के सम्बन्ध में भरकर कार्यालय में जमा करावे तथा उसमें स्पष्ट नाम जोडने, हटाने, एवं नाम में संशोधन हेतु स्पष्ट रूप से अपनी टिप्पणी अंकित करना सुनिश्चित करें। राठी ने यह भी बताया कि 12 जुलाई को एक विशेष अभियान है, उस दिन अपने बूथ केन्द्र पर उपस्थित रहकर ये फार्म प्राप्त करेंगे तथा शेष मतदाताओं से आधार कार्ड की फोटोप्रति लेना भी सुनिश्चित करेंगे।

--



अभिभावकों की बैठक के लिए निर्देश

जैसलमेर, 4 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने नव क्रमोन्नत विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे 6 जुलाई को अभिभावकों की बैठक आयोजित कर संकाय परिवर्तन पर चर्चा करें।

उन्होंने इस ंसबंध में लिए जाने वाले प्रस्ताव 7 जुलाई को होने वाली नोडल बैठक में भिजवाने के लिए कहा है। उन्होंने इस सिलसिले में विद्यार्थियों की इच्छा, अभिभावकों की राय तथा नजदीकी विद्यालयों में संकाय की उपलब्धता का ध्यान रखने के लिए भी कहा है।

--

नोडल संस्था प्रधानों की बैठक 7 को

जैसलमेर, 4 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के अधीन संचालित विद्यालयों के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक 7 जुलाई को राउमावि चांधन में आयोजित की जाएगी। एडीईओ कमल किशोर व्यास ने बताया कि सवेरे 11 बजे होने वाली बैठक में संबंधित संस्थाप्रधानों को चाही गई सूचना के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

--डडडडडडडडड

मुख्य सचिव लेंगे वीसी

जैसलमेर, 4 जुलाई। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण के लिए ग्राम स्तर से लेकर ब्लाॅक, जिला एवं राज्य स्तर पर परामर्श की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्ष में 9 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की ओर से वीसी के लिए सुझाव मांगे हैं ताकि जिले की ओर से समेकित प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जा सकें।

---

4 पीढ़ियों के बाद हुआ विभाजन

जैसलमेर, 4 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को डांगरी में आयोजित राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार अभियान शिविर में आए एक प्रकरण में चार पीढ़ियों के बाद विभाजन हुआ।

प्रकरण के मुताबिक एक परिवार की चार पीढियों की खातेदारी भूमि राजस्व ग्राम डांगरी व पाबनासर में स्थित है। इस पर चार पीढियां काबिज-काष्त हंै। ग्राम डांगरी में 2 खसरों में 196.11 बीघा व पाबनासर में 13 खसरों में 209 बीघा कुल 405.11 बीघा भूमि स्थित है। इसमें खातेदार भगवानाराम, सालूराम, कालूराम, डांवराराम, तोगाराम, पिता जगरूपाराम का 1/6 हिस्सा, किसना, मोडा, धना पुत्र पूनीया का 2/3 हिस्सा, लेहरों देवी पत्नी भगवानाराम कौम मेघवाल का 1/6 हिस्सा है, इस प्रकार कुल 10 खातेदारों की भूमि है। इसका आपस में बंटवारा नहीं होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वर्षा के समय खेत जोतने के समय भी समस्या का सामना करना पड़ता है।

डांगरी में आयोजित राजस्व लोक अदालत में सभी काष्तकारों ने उपस्थित होकर अपने-अपने हिस्से का बटवारा करने हेतु आवेदन पत्र फतेहगढ तहसीलदार तुलसाराम विष्नोई के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर तहसीलदार ने भू अभिलेख निरीक्षक प्रेमचन्द शेरा व पटवारी प्रागदान को प्रकरण हाथोंहाथ निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया। इस प्रकार कैम्प स्थल पर ही प्रकरण में बंटवारा करने के आदेष पारित किए गए। 4 पीढ़ियों का एक साथ बंटवारा किया गया। सभी काष्तकार अपने-अपने हिस्से का हक पाकर अत्यन्त खुष हुए।

---

आखिर 5 पीढ़ी बाद हुआ बंटवारा

जैसलमेर, 4 जुलाई। जिले की ग्राम पंचायत डांगरी में गुरुवार को आयोजित लोक अदालत गांव डांगरी के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुआ।

प्रकरण के मुताबिक ग्राम डांगरी में लिछमणाराम सेन की 6 खसरों की 140.10 बीघा भूमि आयी हुई है। लिछमणाराम के फौत होने से यह भूमि उसके पुत्रों गजाराम, काछबाराम के नाम दर्ज हुई। गजाराम, काछबाराम के फौत होने से उनके वारिसान सागराराम, भीयाराम, पूनमाराम व पुरखाराम के नाम खाते में दर्ज हुए। इन सभी के फौत होने से उनके वारिसान के नाम दर्ज हुए। सगराराम के फौत होने से इन्द्रचंद एवं इन्द्रचंद के फौत होने से उनके वारिस भगवती प्रसाद वगैरह खातेदार दर्ज हुए। इस प्रकार वर्तमान में कुल 29 खातेदारों के नाम जमाबन्दी में हंै। इन परिवारों का वर्तमान में निवास विभिन्न जगहों पर होने व खातेदारान में सहमति नहीं होने से इनको केसीसी कार्य, काष्त कार्य में बड़ी असुविधा हो रही थी। हल्का पटवारी प्रागदान व भू अभिलेख निरीक्षक प्रेमचन्द्र शेरा द्वारा षिविर से पूर्व इनको आपसी बंटवारे के लिए समझाईष की गई तथा सभी 29 सह खातेदारान ने उपस्थित होकर आपसी सहमति के विभाजन हेतु प्रार्थना पत्र तहसीलदार फतेहगढ तुलसाराम विष्नोई के समक्ष पेष किया। तहसीलदार द्वारा पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक से जांच करवाकर सभी सहखातेदारान की सहमति से खाते का विभाजन स्वीकार किया गया। खाते का बंटवारा होने पर सैन परिवार की खुषी देखते ही बनती थी। राजस्व लोक अदालत में उपस्थित लोगों ने भी इस प्रकार का बंटवारा होने पर खुषी जाहिर की व ऐसे षिविर आयोजित करने हेतु राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

---

चूरू. आनंदपाल को कड़ी सुरक्षा में किया पेश, अगली पेशी 12 को



चूरू. आनंदपाल को कड़ी सुरक्षा में किया पेश, अगली पेशी 12 को


चार वर्ष पहले सुजानगढ़ के भौजलाई चौराहे पर हुई फायरिंग के आरोपित आनंदपाल सिंह को पुलिस ने शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया।

पुलिस उप अधीक्षक सीताराम माहिच के अनुसार अजमेर सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी आनंदपाल सिंह को पुलिस अजमेर से पुलिस कड़ी सुरक्षा में चूरू लेकर आई। चूरू पुलिस ने सुरक्षा के बीच आरोपित को जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया।

प्रकरण में पूछताछ एवं सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आगामी तारीख पेशी 12 अगस्त तय की। पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में उप पुलिस अधीक्षक माहिच के अलावा कोतवाली थानाप्रभारी मुकुट बिहारी, चूरू एवं अजमेर पुलिस के दो दर्जन से अधिक हथियारबंद जवान तैनात थे।

यह है मामला

जून 2011 को गांव चरला निवासी नानूराम, गांव तुनवा निवासी श्रवण रेवाड़ भौजलाई चौराहे पर चाय की दुकान पर बैठे थे। दोपहर 1.15 बजे नागौर जिले के गांव सांवराद निवासी आनंदपाल सिंह,मंजीतपाल सिंह, गांव परावा निवासी रामसिंह, महावीर सिंह, दो अन्य गाड़ी में सवार होकर आए।

आरोप है कि इस दौरान फायरिंग की गई, जिससे नानूराम, श्रवण रेवाड़ व दीपाराम घायल हो गए। नानूराम के पर्चा बयान पर पुलिस ने 30 जून को आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

सिवाना। अलग अलग हादसों में दो की मृत्यु, दो घायल

सिवाना। अलग अलग हादसों में दो की मृत्यु, दो घायल

रिपोर्ट :- जीत जाँगिड़ / सिवाणा 
सिवाना! शहर में शनिवार का दिन काल का पैगाम लेकर आया! पहले मिली लाश और बाद में एक के बाद एक हादसे में एक और मौत और दो घायल हो गये! सुर्योदय के साथ ही खबर मिली कि ऐतिहासिक दुर्ग के जलाशय में एक शव तैर रहा हैं! शहर के लोग अभी जगे ही थे कि ये सुबह की पहली अपशकुनी खबर उन्हें मिली! कुछ ही देर में पुलिस और बड़ी संख्या में शहरवासी दुर्ग पर पहुँचे! लोगों की सहायता से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया! प्रथम दृष्टया शव पुराना प्रतित हो रहा हैं! पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया गया हालांकि शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई हैं! 


दूसरा हादसा बस स्टैण्ट पर हुआ जहाँ पर सुबह स्कुल जाने के लिये घर से निकले एक छात्र को रोडवेज बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई! छात्र प्रविण कुमार पुत्र माणकचंद जीनगर सुबह स्कुल के लिये तैयार होकर घर से निकला था किंतु तहसिल के आगे एक रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया! आसपास के लोग तत्काल उसे राजकीय अस्पताल ले गये! जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई! 

इस प्रकार एक के बाद एक बुरी खबर मिलने से शहर के लोग हतप्रभ थे! तभी बालोतरा रोड़ पर आमने सामने आ रहे दो दुपहिया वाहन आपस में टकरा गये! आसपास के लोग किसी अनिष्ट की आशंका को मन में लियें हुए भागे और उन्हें संभाला! गनीमत यह रही कि दोनो मोटरसाईकिल चालकों को मामूली चोटे ही आई!

छत्तीसगढ़: '36 हजार करोड का धान घोटाला, CM समेत पत्नी और साली शामिल'



नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 36 हजार करोड़ रुपए के धान घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे और मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

CM समेत पत्नी और साली शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि घोटाले में सिर्फ डा़ॅ सिंह ही शामिल नहीं हैं बल्कि उनकी पत्नी, उनकी साली और उनके रसोइया का नाम भी शामिल है। इस घोटाले के पुख्ता सबूत हैं और इसमें शामिल लोगों के नाम डायरी, पेन ड्राइव तथा अन्य दस्तावेजों में मौजूद हैं।

फसल की तैयारी से लेकर ब्रिक्री तक में घोटाला

माकन ने कहा कि धान की फसल की तैयारी से लेकर उसकी ब्रिक्री तक में घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मिली एक डायरी में स्पष्ट खुलासा हुआ है कि घोटाले में मुख्यमंत्री और उनके परिवार के लोग के नाम शामिल है। ब्यूरो पहले ही स्वीकार कर चुका है कि उसकी अपनी सीमाएं हैं और वह दायरे में रहकर ही कार्रवाई करने की स्थिति में है।

मुख्य आरोपी से 113 पेजों का दस्तावेज बरामद

कांग्रेस नेता ने कहा कि घोटाले के मुख्य आरोपी से 113 पेजों का दस्तावेज हासिल हुए हैं लेकिन इनमें से सिर्फ छह पेज ही चालान के रूप में पेश किए गए। उनका कहना था कि जो आरोपी हैं उनके नाम गवाह के रूप में पेश किए गए हैं इसलिए चालान में किसी का नाम नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच

माकन ने कहा कि इस घोटाले में खुद मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक विशेष जांच दल द्वारा की जानी चाहिए।

आरएसएस तक पहुंचा घोटाले का पैसा

उनका यह भी आरोप है कि इस घोटाले का पैसा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय नागपुर, भाजपा मुख्यालय नयी दिल्ली और लखनऊ तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब तक भाजपा शासित राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में घोटाले हुए हैं लेकिन छत्तीसगढ का यह घोटाला इन सबसे बड़ा है और कांग्रेस इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करती है।

नई दिल्ली।सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित, टॉप 5 में चार लड़कियां



नई दिल्ली।सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित, टॉप 5 में चार लड़कियां


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शनिवार दोपहर सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा अगस्त 2014 में आयोजित हुई थी। टॉप 5 लिस्ट में चार लड़कियां हैं, टॉपर इरा सिंघल, रेणु राज, निधि गुप्ता, वंदना राव औऱ सुहर्ष भगत हैं। परीक्षा में कुल 1364 उम्मीदवार पास हुए हैं।



इस बार आय़ोग ने ये रिजल्ट इंटरव्‍यू होने के महज चार दिन के अंदर जारी किया है। देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी।

करीब 9.45 लाख उम्‍मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 4.51 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16,933 उम्‍मीदवार मेन एग्‍जाम के लिए सफल हो सके।

आपको बता दें कि UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होता है।

आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), समूह ए और बी के लिए केंद्रीय सेवाओं के लिए गत वर्ष दिसम्बर में हुई परीक्षा और इस वर्ष अप्रैल-मई में हुए साक्षात्कार में सफल हुए 1236 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।



इन सफल उम्मीदवारों में 590 सामान्य वर्ग के, 354 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) के 194 और 98 अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं। प्रतीक्षा सूची में 127 सामान्य, 105 ओबीसी, 19 एससी और तीन एसटी के उम्मीदवार हैं।

जोधपुर अवैध शराब के गढ़ में पुलिस का छापा, तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार



जोधपुर  अवैध शराब के गढ़ में पुलिस का छापा, तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार
police
अवैध शराब निर्माण का गढ़ माने जाने वाले मसूरिया स्थित नट बस्ती में पुलिस ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले वॉश और वहां बनी भट्टियों को भी नष्ट किया। करीब 2 घंटे चली कार्रवाई के दौरान 100 घरों की तलाशी ली गई। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ चल रही है।

एसीपी दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी चन्द्रप्रकाश पारीक, प्रताप नगर थानाधिकारी अमित सिहाग, सूरसागर थानाधिकारी नीतिन दवे और उपनिरीक्षक सोमकरण सहित 100 पुलिसकर्मियों ने सुबह करीब पांच बजे नटबस्ती में दबिश दी। पुलिस टीम ने बस्ती में बने कुल 100 के आसपास घरों में जांच की। यहां टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली लगभग एक हजार लीटर वॉश बरामद की, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया।सके अलावा शराब बनाने के लिए बनी हुई सभी भट्टियों को भी नष्ट किया। मौके से पुलिस ने 80 बीयर की बोतलें, 60 लीटर अंग्रेजी शराब, 15 लीटर हथकड़ी शराब भी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान नट बस्ती से तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नट बस्ती में कार्रवाई के बाद पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण और वारंटियों की मौजूदगी की सूचना पर पास की गवारिया बस्ती में भी छापा मारा। यहां से एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को प्रताप नगर थाने लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है।

शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

हेमामालिनी व घायलों से मिली सीएम राजे,घायल परिवार नहीं लेगा सरकार से मुआवज़ा

हेमामालिनी व घायलों से मिली सीएम राजे,घायल परिवार नहीं लेगा सरकार से मुआवज़ा


जयपुर। कल रात दौसा के समीप सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी के हुए एक्सिडेंट के बाद आज प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ट्रोमा अस्पताल में इस एक्सिडेंट में घायल हुए अन्य लोगों से मिलने पहुंची, कल रात दौसा के पास हेमामालिनी की मर्सिडीज और एक ऑल्टो के बीच टक्कर हो गई थी जिसके बाद ऑल्टो में सवार एक बच्ची की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए.. घायलों को एसएमएस अस्पताल स्थित ट्रोम सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

cm-raje-mets-with-accident-victims-and-hema-malini-02074

आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ट्रोमा अस्पताल में घायलों के हालचाल जानने पहुंची। घायलों का नाम हनुमान,शिखा,सीमा और सोमिल है। डॉक्टर्स का कहना है कि फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर है और अगले 24 घंटे तक इन सभी को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद सीएम राजे फोर्टिस अस्पताल में सासंद हेमा मालिनी से मिलने पहुंची, जहां उन्होने हेमा मालिनी के स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों से ली और उनकी कुशलक्षेम पूछी।



यह एक दुर्घटना थी जिसमें हमनें बच्ची को खो दिया:घायल परिवार
सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी की कार के साथ हुए एक्सिडेंट में घायल मरीज़ों के परिजनों ने सरकार से किसी भी तरह के मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया है। परिजनों का कहना है कि यह एक दुर्घटना थी और हमने एक बच्ची को खो दिया है, लेकिन हम किसी भी तरह के मुआवजे की मांग नहीं कर रहे है। हम सरकार से ​सिर्फ यही मांग कर रहे है कि हमारे घायल लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिले। हालांकि चिकित्सा विभाग ने इन सभी मरीजों के निशुल्क उपचार के आदेश दे दिए है।

15 बच्चों के झुलस जाने के बाद प्रशासन की खुली नींद,बसेड़ी हादसे पर जांच कमेटी गठित

15 बच्चों के झुलस जाने के बाद प्रशासन की खुली नींद,बसेड़ी हादसे पर जांच कमेटी गठित


— घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
— जेईएन और लाइनमैन निंलबित, एईएन को चार्जशीट
— उर्जा राज्यमंत्री और डिस्कॉम सीएमडी घटनास्थल पर
— झूलते तारों से लगातार हो रहे हादसे
— लगातार हो रहे हादसों के बावजूद झूलते तारों को ठीक करने का नहीं चलाया अभियान
— और कितने हादसों के इंतजार में है डिस्कॉम प्रशासन
—झूलते तारों पर डिस्कॉम प्रशासन का रवैया सवालों के घेरे में




जयपुर/धौलपुर। राजस्थान में झूलते तारों से लगातार हो रहे हादसों के बावजूद जयपुर डिस्कॉम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। बसेडी में बस के झूलते तारों की चपेट में आकर करंट की चपेट में आने की घटना के बाद मंत्री और सीएमडी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर डिस्कॉम सीएमडी ने बसेडी के जूनियर इंजीनियर हरिओम शर्मा और लाइनमैन नरेश को तत्काल निंलबित ​कर दिया है।

15-children-scorched-after-electric-current-ran-in-bus-03075

तत्कालीन एईएन केएल बोरदिया को चार्जशीट देने का फेसला किया है। जयुपर डिस्कॉम सीएमडी ने घटना की जांच के लिए जयुपर जोन के चीफ इंजीनियर नवीन अरोडा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जांच कमेटी में विजिलेंस के एडीशनल एसपी सरिता बडगुजर और भरतपुर के एसई पीके मित्तल को शामिल किया है।



जांच कमेटी पूरे मामले की ​जांच कर ​सीएमडी को रिपोर्ट सौंपेगी। बसेडी की घटना के बाद डिस्कॉम् प्रशासन ने छोटे स्तर के कर्मचारियों पर कर्रवाई कर दी है लेकिन बिजली के झूलते तारों को ठीक करने की दिशा में अभी तक कुछ नहीं किया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगातार हो रहे हादसों के बावजूद डिस्कॉम झूलते तारों को ठीक करने के लिए अभियान क्यों नहीं चला रहा।

क्या था पूरा मामला

पूरा प्रदेश अभी टोंक जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हादसे को भूला नहीं था वही आज धौलपुर जिले के बसेड़ी कस्बे में भी एक बार हादसे की पुनरावृत्ति हो गई।
दरअसल बसेड़ी कस्बे के जारगा गाँव में संचालित सनब्राइट पब्लिक स्कूल की सुबह बच्चो को स्कूल के लिए लेने गयी थी तभी भगवान सिंह का पूरा के पास झूलती हाईटेंशन लाइन से छू गई जिससे बस में करंट आ गया।



अचानक आए करंट से बस में सवार 13 बच्चे झुलस गए वहीं एक बच्चे को छोड़ने आयी एक गर्भवती महिला भी उसकी चपेट में आ गयी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलो को उपचार के लिए बसेड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से 4 बच्चो को गंभीर हालत के चलते रैफर कर दिया है।



वैसे तो सरकार की ओर से बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनियों का प्रयोग किया जाता है, लेकिन जारगा के इस निजी स्कूल की बात करे तो संचालक के द्वारा यात्री बस से छात्रों को लाने ले जाने में काम में ली जा रही है इस हादसे में जहां विद्युत विभाग की लापरवाही तो साफ़ उजागर है लेकिन स्कूल संचालक की लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, रेगिस्तानी इलाके से हथियार पहुंचाने की कोशिश

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, रेगिस्तानी इलाके से हथियार पहुंचाने की कोशिश


पाकिस्तान अपने हरकतों से बाहर आ नही रहा है| राजस्थान के रेगिस्तान इलाके से हथियारों की तस्करी करने की कोशिश की जा रही है| बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब एक हार्ड कोर अपराधी के कब्जे पाकिस्तान से लाये गए हथियार बरामद किए गए|

pakistani-criminal-possession-of-4-foreign-pistol-and-65-cartridges-21447

इनके पास से 4 विदेशी पिस्टल, 65 कारतूस बरामद किए गए हैं| अब राजस्थान ATS और बाड़मेर पुलिस इस मामले में हार्ड कोर आरोपी से पूछताछ में जुटी है|गौरतलब है कि पिछले कई साल से रेगिस्तान इलाको के बॉर्डर से तस्करी बंद सी हो गई थी| पिछले कुछ समय से नकली नोट भेजे जाने की भी शिकायतें मिली थी|

बाडमेर । बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को जत्था होगा रवाना

बाडमेर । बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को जत्था होगा रवाना

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाडमेर । अमरनाथ यात्री ग्रुप के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा को करीब 50 शिवभक्तों का जत्था बसों से 6 जुलाई को रवाना होगा। सुभाष चैक से रवाना होने वाली अमरनाथ यात्रा को हमीरपुरा मंठ के संत श्री नारायणपूरी जी महाराज हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। धुडाराम सोनी ने बताया की हमारा ग्रुप बाडमेर से पिछले 12 वर्षो से अमरनाथ की यात्रा कर रहा है। पिछले वर्षो जाने वाले शिवभक्तों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। कमलकिशोर गौड ने बताया की यह यात्रा देशनोक, वैष्णोदेवी,अमृतसर, ऋषिकेश,मथुरा,हरिद्वार, पुष्कर सहित कई धार्मिक स्थानो की यात्रा कर 18 जुलाई को बाडमेर लौटेगे।

बालोतरा। प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए प्रोत्साहन राषि के चेक

बालोतरा। प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए प्रोत्साहन राषि के चेक


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। निकटवर्ती आसोतरा गांव में स्थित महाराजेष्वर विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास विभाग की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक का वितरण किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर पंवार ने बताया कि समारोह में नोडल अधिकारी जयप्रकाष शर्मा सहित मौजिज ग्रामीणों द्वारा छात्रा गायत्री व छात्र भावेषकुमार को पांच-पांच हजार राषि के चेक दिए गए। इस दौरान सरपंच लूंगोदेवी चौधरी, समाजसेवी खेताराम चौधरी, भगाराम चौधरी, रामरतन सोनी,बाबुलाल दर्जी, ओमसिंह राजपुरोहित, हीरालाल माली व विद्यालय के अध्यापक इषाराम गहलोत, डूंगरराम, जसराज गर्ग, कुमारी सपना आदि उपस्थित थे।

foto 02_asotra.jpg दिखाया जा रहा है

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण 



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। निकटवर्ती ढाणी सांखला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालयों की सहभागिता से प्रवेषोत्सव रेली का आयोजन किया गया।रेली को शुक्रवार सवेरे साढ़े सात बजे सरपंच पोकरराम पटेल, नोडल प्रभारी कानाराम बंजारा, संस्थाप्रधान अजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रेली के दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गली-मौहल्लों में शिक्षा की अलख जगाते हुए अभिभावकों से अपने लड़के-लड़कियों को अधिकाधिक स्कूल भेजने का संदेश दिया। 

foto 01_dhani sankhala.jpg दिखाया जा रहा है

रेली गांव के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर पहुंची। प्रधानाध्यापक यादव ने बताया कि रेली के दौरान राज्य सरकार की ओर निर्धारित प्रवेषोत्सव का लक्ष्य हासिल कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रतनलाल पालीवाल, चेनाराम सोनी, लक्ष्मीनारायण, हीरालाल, वक्तवरसिंह, विषनसिंह, इंद्राराम गर्ग, श्रीमती ललिता छीपा, सुनिता माठ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।

गुरुवार, 2 जुलाई 2015

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

रिपोर्ट : जीत जांगिड़ /सिवाना 

सिवाना! भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी महासंपर्क अभियान की मंडल स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को दोपहर बारह होगी! कार्यकर्ता जीत जाँगिड़ सिवाणा ने बताया कि भाजपा मंडल सिवाना व समदड़ी की संयुक्त रूप से कार्यशाला कस्बे के पादरू की वास स्थित हुण्डिया कृषि फॉर्म पर रखी गई हैं जिसमें क्षेत्रभर से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे!

जैसलमेर। सम प्रधान राठौर ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

जैसलमेर। सम प्रधान राठौर ने किया विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण


जैसलमेर। सम पंचायत समिति प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह राठौर ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत देवडा, चेलक एवं नरसिंगों की ढाणी के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वर्तमान में चल रहे प्रवेषोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों, विषेषकर बालिकाओं को नामांकित करने एवं विद्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देष दिए। श्रीमती राठौर ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पृथक-पृथक विषय का अध्यापन कार्य भी करवाया एवं मिड-डे-मील की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्यालय से वंचित बच्चों को भी विद्यालय से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में षिक्षा की महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीण महिलाओं से बालिका षिक्षा के प्रति रूझान लाने एवं अपने बच्चों केा विद्यालय में अध्ययन के प्रयोजनार्थ प्रवेष दिलाने की विषेष अपील भी की।

जैसलमेर । डाॅक्टर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जैसलमेर ।  डाॅक्टर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 


जैसलमेर । डाॅक्टर डे के अवसर लायन्सः क्लब ईंटरनेशनल जैसलमेर द्वारा गांधी काॅलोनी स्थित जैसल क्लब में एक भंव्य डाॅक्टर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल और नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता खत्र्री थी। जिला प्रमुख ने कहा कि डाॅक्टर स्वस्थ व्यक्ति के जीवन के निर्माण में सशक्त भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि मेरा यह जीवन भी जो आपके सामने खड़ी हूं यह सब डाॅक्टरों कि देन है और डाॅक्टर मेरेे लिए भगवान का प्रत्यक्ष रूप है। इस अवसर अंजना मेघवाल ने डां विहानी, डां बी.डी. जेठा, एवं डां. एस. के. दुबे खींची को प्रशास्ति पत्र व स्मृति चिन्ह तथा शाल भेट कर सम्मान से नवाजा।




इस अवसर पर नगर परिषद चैयरमेन कविता खत्र्री ने कहा कि जैसलमेर जैसे पिछड़े जिले में उन दिनों में अपने घर बार छोड़ कर यहां की जनता के बीच पारिवारीक सम्बन्ध बनाकर चिकित्सा के क्षेत्र में जो सेवा की सराहानीय है और लायन्स क्लब ने जो डाॅक्टर्स का समान किया है इस सोच पर क्लब को धन्यवाद दिया। अध्यक्षा खत्र्री ने डाॅ. डी. डी. खींची और डाॅ. परमार को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सम्मान किया।

लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन अर्जुनदास चाण्डक ने इस अवसर पर कहा कि लायन्स क्लब द्वारा जनहित में किए गए कार्यों में डाॅक्टरों की भूमिका अग्रणिय रही। क्लब द्वारा शहर और गांवों मेें लगाए गए चिकित्सा कैम्पों में सहयोग रहा है।

लायन्स क्लब सचिव लायन अशोक नाथ ने वित वर्ष क्लब द्वारा की गई गतिविधियों से अवगत करवाया।

लायन दिलीप सिंह भाटी राजावत एवं लायन ब्रजमोहन रामदेव द्वारा डाॅक्टरों के जीवन पर प्रकाश ड़ाला।

आयोजन समारोह में लायन्स क्लब द्वारा जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगरपरिषद अध्यक्षा कविता खत्र्री का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीपती चाण्डक श्रीमती गीता पुरोहित और श्रीमती दाधीच द्वारा अतिथियों का मालापर्ण कर स्वागत किया गया। और लायन दिलीप सिंह भाटी राजावत और जमनारायण भाटिया द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व ध्वज एवं वाचन कर विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन एम एन टावरी ने किया।

इस अवसर लायन गजेन्द्र शर्मा, डाॅ. खींची गर्ग, ओमप्रकास मोहता, चन्द्रशेखर पुरोहित दामोदर चैहान, डी. पी. दाधीच, अशोक तंवर ऋषि तेजवानी, दिलीप मोटवानी, बजरंग सिंह भाटी संहित लायन्स क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।

जैसलमेर। रात्रि चैपाल कल रूपसी गाँव में

जैसलमेर। रात्रि चैपाल कल रूपसी गाँव में 

जैसलमेर। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा शुक्रवार को जिले के रूपसी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को चैपाल में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।

बाड़मेर। रोड़वेज की अव्यवस्था से यात्री परेशान , आम जनता में भारी रोष

बाड़मेर। रोड़वेज की अव्यवस्था से यात्री परेशान , आम जनता में भारी रोष

रिपोर्ट :- इंद्र बारुपाल / बाड़मेर 

बाड़मेर। जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आमजनता की यातायात सुविधा हेतु बाड़मेर में सिणधरी चैराहा पर स्थित रोड़वेज नये बस स्टेण्ड के साथ ही शहर के बीचों बीच मध्य में स्थित तिलक बस स्टेण्ड पर भी यात्री सुविधा हेतु टिकट खिड़की व्यवस्था स्थापित थी। परन्तु रोड़वेज द्वारा यात्री सुविधा को बिलकुल ही अनदेखा कर उक्त टिकट खिड़की व्यवस्था को बिलकुल ही हटा दिया गया है। जिस कारण आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।



वर्तमान में तिलक बस स्टेण्ड मौके पर बिलकुल ही अनुपयोगी रुप में खाली पड़ा है। उक्त स्थान पर नगर परिषद बाड़मेर द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य कब किया जायेगा, यह भी एक संचय की स्थिति है। तिलक बस स्टेण्ड पर गरीब वर्ग के बेरोजगार लोगों की लगभग 114 दूकानें बनी हुई है। यह निर्धन लोग उक्त स्थान पर रोड़वेज की टिकट खिड़की व्यवस्था पर आने वाले यात्रियो पर ही निर्भर होकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे, परन्तु वर्तमान में उक्त स्थान पर टिकट खिड़की व्यवस्था बिलकुल ही हटाने से इनके सामने गुजारे हेतु रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। आम जनता की यातायात सुविधा के साथ इन गरीब लोगों के परिवार का भी भरण पोषण होकर उन्हें राहत मिल रही थी। नगर परिषद द्वारा उक्त स्थान पर काम्पलेक्स का निर्माण किया जाकर, उक्त काम्पलेक्स की दुकाने इन गरीब लोगों को मिलने की भी कोई गारटी नही है।

रोड़वेज प्रबंधन का कथन है कि तिलक बस स्टेण्ड से टिकट खिड़की व्यवस्था हटाने के पश्चात शहर के अन्दर यात्रियों की सुविधा हेतु अन्य स्थान पर टिकट खिड़की व्यवस्था की गई है।

परन्तु चैहटन मार्ग के यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन पर सब्जी मण्ड़ी के पास लगाई गई टिकट खिड़की पर टिकट देने वाला रोड़वेज का कोई कर्मचारी ही मौजुद नहीं होना पाया गया। यात्री उक्त टिकट खिड़की के चारों और खड़े होकर रोड़वेज बसों का इन्तजार करते रहते है। यात्रीगण रोड़वेज की अव्यवस्था से भंयकर परेशान हो रहे है। रोड़वेज की बसें यात्रियों को मुख्य शहर के अन्दर छोड़ने की बजाय शहर के बाहर स्थित नये बस स्टेण्ड पर छोड़ रही है जिस कारण यात्रियों को टेक्सी आदि से किराया देकर शहर के अन्दर आना पड़ रहा है। जिस कारण इस मंहगाई में यात्रियों पर किराये की दोहरी मार पड़ रही है।

उक्त व्यवस्था से लोग बहुत ही परेशान हो रहे थे। तथा रोड़वेज के नये बस स्टेण्ड तक पहंुचने के लिए अपनी यात्रा हेतु जितना किराया जानें वाले स्थान का लगता है, उससे भी अधिक दुगुना-चैगुना किराया टैक्सी आदि वाहन को देकर रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टेण्ट तक पहंुचकर अथवा मुख्य शहर के बहार स्थित चैराहों पर जाकर यात्रियों को बस में बैठना पड़ रहा है। रोड़वेज की उक्त अव्यवस्था से यात्रियों को मजबूरन अवैध वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है।