डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला
मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की बेटी ने कार से दो जनों को कुचल दिया। दोनों मृतकों में एक अधिवक्ता भी शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात संभल जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह की बेटी सोनाली सिंह की कार ने कंकरखेड़ा इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गयासपुर गांव के पास स्कूटर सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मृतकों में बागपत के सरकारी वकील राजेश कुमार भी शामिल हैं। पुलिस ने सोनाली को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
सोनाली सिंह गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करती है। शनिवार रात अवकाश होने कारण सोनाली मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित घर के लिए अपनी कार लेकर निकली थी और कंकरखेड़ा इलाके में यह हादसा हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें