नई दिल्ली।सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित, टॉप 5 में चार लड़कियां
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शनिवार दोपहर सिविल सर्विसेज एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा अगस्त 2014 में आयोजित हुई थी। टॉप 5 लिस्ट में चार लड़कियां हैं, टॉपर इरा सिंघल, रेणु राज, निधि गुप्ता, वंदना राव औऱ सुहर्ष भगत हैं। परीक्षा में कुल 1364 उम्मीदवार पास हुए हैं।
इस बार आय़ोग ने ये रिजल्ट इंटरव्यू होने के महज चार दिन के अंदर जारी किया है। देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी।
करीब 9.45 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 4.51 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16,933 उम्मीदवार मेन एग्जाम के लिए सफल हो सके।
आपको बता दें कि UPSC सिविल सर्विस एग्जाम तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में आयोजित होता है।
आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), समूह ए और बी के लिए केंद्रीय सेवाओं के लिए गत वर्ष दिसम्बर में हुई परीक्षा और इस वर्ष अप्रैल-मई में हुए साक्षात्कार में सफल हुए 1236 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
इन सफल उम्मीदवारों में 590 सामान्य वर्ग के, 354 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) के 194 और 98 अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हैं। प्रतीक्षा सूची में 127 सामान्य, 105 ओबीसी, 19 एससी और तीन एसटी के उम्मीदवार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें