प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिमों को करीब लाने के बाद अब मुस्लिमों के बीच अपनी छवि सुधारने की कोशिशों में जुटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रमजान के मौके पर पहली बार इफ्तार पार्टी कर सभी चौका दिया।
आरएसएस के अग्रिम संगठन 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' की ओर से शनिवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में 70 मुस्लिम देशों के राजदूतों के साथ ही बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं को भी न्योता दिया गया था।
पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित इस कार्यक्रम राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदू संगठन केे मुस्लिम विंग के जरिए लोगों के बीच ये संदेश दिया जा रहा है कि हमारे लिए सभी धर्म समान महत्व रखते हैं।
इंद्रेश ने कहा कि किसी भी धर्म के लोगोंं को दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और अलगाववाद का रास्ता बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए। इंद्रेश कुमार ने कुरान में लिखे शांति और सदभावना के संदेश को भी दोहराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें