रविवार, 31 मई 2015

झुंझुनूंबीएसएफ के सहायक कमांडेंट को इस जुर्म में दस साल की सजा

झुंझुनूंबीएसएफ के सहायक कमांडेंट को इस जुर्म में दस साल की सजा

गांधीनगर (गुजरात) के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोप में बीएसएफ के सहायक कमांडेट को दस साल के कारावास व आर्थिक दंड से दंडित किया है।
प्रकरण के अनुसार झुंझुनूं के इंदिरा नगर निवासी सुशीला ढाका की बेटी प्रीति दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थी। उसकी शादी 30 नवंबर 2012 को बीएसएफ में सहायक कमांडेंट पद पर कार्यरत जिले के फिरास का बास निवासी सुनिल कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद सुनिल व उसके परिजनों ने प्रीति को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया।
सुनिल ने प्रिती के पीहर पक्ष से गाड़ी व फ्लैट की मांग करते हुए नहीं देने पर प्रीति को मारने की धमकी दी। इसके बाद सुनिल बाड़मेर से प्रशिक्षण के लिए गांधीनगर गया। इस पर उसने छह जनवरी 2013 को प्रीति को भी अपने पास बुला लिया। इसके बाद गांधीनगर के सेफावाड़ा में बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र में बने कमरे में 12 जनवरी 2013 को प्रीति ने दहेज के लिए परेशान करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस पर उसकी मां सुशीला ढाका ने गांधीनगर के चिलोड़ा पुलिस थाने में मृतका के पति सुनिल कुमार, सास विमला देवी, ननद अनिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। गांधीनगर के अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश आरके धोधारी ने मामले की सुनवाई करते हुए मृतका के पति सुनिल कुमार को दस साल की सजा व आर्थिक दंड से दंडित करते हुए मृतका की सास विमला व ननद अनिता को बरी करने का आदेश दिया। मृतका के परिजनों की ओर से पैरवी एडवोकेट सुनिल पंड्या ने की।

अजमेर।भरतपुर से भागे प्रेमी युगल को अजमेर में पकड़ा



अजमेर।भरतपुर से भागे प्रेमी युगल को अजमेर में पकड़ा


प्रेमी के साथ भरतपुर से भागी विवाहिता गहने बेचने के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर आई थी। वह चोरी की ज्वैलरी बेचने के शक में पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पड़ताल में सामने आया कि प्रेम युवगल भरतपुर से भागकर आए थे।

थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे मुखबीर की सूचना पर दीवान तेजाराम ने चूड़ी बाजार से प्रेमी युगल को पकड़ा। दोनों ज्वैलर्स को ज्वैलरी बेचने के लिए आए थे। थाने में लाकर पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान भरतपुर पहाड़ी कटोल निवासी ऐजाज अहमद(19) पुत्र इमरान खान दी। जबकि युवती हरियाणा नूह की रहने वाली है। दोनों शुक्रवार रात भागकर अजमेर आ गए।




एक माह पहले विवाह

गंगवानी ने बताया कि युवती की शादी एक माह पहले हुई थी। वह शुक्रवार रात अपने प्रेमी के संग भागकर अजमेर आ गई। रविवार सुबह अपने शादी के गहने बेचने के इरादे से वह ज्वैलर्स के यहां पहुंची तो पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

बीस साल पहले युवती के परिजन कटोल में रहने लगे। वह बचपन से ऐजाज को जानती है। दोनो एक दूजे से प्रेम करते हैं लेकिन एक माह पहले उसका विवाह अन्यत्र कर दिया। भरतपुर के पहाड़ी थाने में उसके पति ने रविवार को अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

उदयपुर सोमवार को उदयपुर आएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

उदयपुर सोमवार को उदयपुर आएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 

केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित जनकल्याण पर्व सप्ताह के तहत विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज सोमवार को उदयपुर आएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक वर्ष के कार्यकाल का हिसाब किताब देने के लिए केन्द्र सरकार के मंत्री परिषद के सदस्य देश के विभिन्न राज्यों में जाकर जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं तथा एक वर्ष का हिसाब दे रहे है।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि स्वराज विशेष विमान से नई दिल्ली से सोमवार दोपहर 1.30 पर रवाना होकर 2.30 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। जहां पर पार्टीजनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद वे चार बजे होटल रॉयल इन पहुंच कर मीडियाकर्मियों से वार्ता करेंगी। बाद में स्वराज पौने पांच बजे नगर निगम परिसर स्थित टाउनहाल में आयोजित जनभा को सम्बोधित करेंगी तथा पुन: डबोक हवाई अड्डे पहुंच कर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

आरएएस 2012 के अंतिम साक्षात्कार 23 जून से



आरएएस 2012 के अंतिम साक्षात्कार 23 जून से



अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले पांच माह से चल रही आरएएस 2012 की साक्षात्कार प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। मौजूदा चौथे चरण के साक्षात्कार 19 जून तक चलेंगे। इसमें 630 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। अंतिम व पांचवे चरण के साक्षात्कार संभवत: 23 जून से शुरू हो जाएंगे।

इसमें लगभग 625 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। आयोग इसका विस्तृत कार्यक्रम इसी सप्ताह घोषित करेगा। आरएएस साक्षात्कार की प्रक्रिया मार्च माह से शुरू हुई थी जो जुलाई माह में पूरी होगी। इसके फौरन बाद आरएएस 2012 परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

मुश्किलें और परेशानियां

वर्ष 2012 की आरएएस परीक्षा आयोग के लिए प्रारंभ से ही सरदर्द साबित हुईं। यह आखिरी परीक्षा थी जो पुराने पैटर्न से होनी थी। आगामी परीक्षाएं नए पैटर्न से कराया जाने का निर्णय प्रस्तावित किया गया। आयोग के लिए पुराने पैटर्न से ली जाने वाली यह परीक्षा परिणाम 27 जनवरी 2014 को घोषित होने के साथ ही मुसीबतें लेकर आईं।

परिणाम में स्केलिंग अंकों के साथ रॉ अंकों के डाले जाने के बाद अभ्यर्थियों में असंतोष फैल गया। आयोग की स्केलिंग व मॉड्रेशन प्रणाली को लेकर सवालिया निशान उठे और मामला हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। हालाकि अंतिम निर्णय आयोग के पक्ष में हुआ लेकिन कानूनी दावपेच में आयोग को एक वर्ष तक माथा पच्ची करनी पडी।

सीमित सदस्यों के कारण हुई लंबी प्रक्रिया

आरएएस साक्षात्कार के लिए आयोग में सदस्यों की सीमित संख्या से भी साक्षात्कार प्रक्रिया लंबी चली। आयोग में गत वर्ष सितम्बर माह में पर्चा लीक प्रकरण होने के बाद आरएएस प्री 2013 की परीक्षा निरस्त कर दी गई। इसके बाद विवादों में आए आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डा. हबीब खां गौरान को इस्तीफा देना पड़ गया। सितम्बर 2014 से यह पद रिक्त हो गया।

इस बीच आयोग के सदस्यों के कार्यकाल पूरे हो जाने के बाद चार पद रिक्त हो गए। कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ सदस्य डा. आर.डी. सैनी ने कार्यभार संभाला। अन्य सदस्यों एस. एल. मीणा व के. आर बगडि़या वर्तमान में कामकाज देख रहे हैं। आयोग में साक्षात्कार प्रक्रिया मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू हुई। प्रतिदिन दो बैच में 30 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। प्रक्रिया जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूरी होंगे और जुलाई में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है

अजमेर। 100 रूपए के लिए पत्नी को ज़िंदा जलाया फिर चार महीने तक कैद में रखा,पीड़िता की मौत

अजमेर। 100 रूपए के लिए पत्नी को ज़िंदा जलाया फिर चार महीने तक कैद में रखा,पीड़िता की मौत
अजमेर। अजमेर में पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है जहां एक पति से 100 रूपए मांगने पर उसने केरोसीन डालकर पत्नी को जला डाला। पीहर पक्ष का आरोप है कि पीड़िता को जलने के बाद उसे चार माह तक घर में कैद रखा गया था। यहां तक की पीहर पक्ष के लोगों को उससे मिलने भी नही दिया गया। यह सनसनीखेज मामला है अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र का है। चार माह के बाद सुसराल के चुंगल से छुड़ाने के बाद पीड़िता 8 दिन से पीहर मसूदा में अपना इलाज करवा रही थी और जहां रविवार को आज उसने दम तोड़ दिया।

husband-burned-wife-alive-then-kept-her-in-captivity-for-four-months-victim-died-37173

क्या था मामला
पति पत्नी के 15 साल के रिश्ते के बीच में ऐसा क्या हो गया कि महज पत्नी के 100 रूपए मांगने पर पति ने उसे जला दिया। यह आरोप मृतका के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर लगाए है। अजमेर के सुभाष नगर निवासी धर्मेन्द्र सेन का विवाह 2001 में मसूदा निवासी दीपा सेन से हुई थी। शादी के पंद्रह साल तक पति पत्नी में कुछ अनबन भी रही। 23 जनवरी 2015 को दीपा घर में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। मृतका की माँ सीता देवी का आरोप है कि बेटी के सुसरालवालो ने घटना के पांच दिन तक उन्हें कोई सुचना नही दी। जब उन्हें सुचना मिली तब वह उसके अजमेर सुभाष नगर स्थित सुसराल गए तो सुसरालवालो ने उन्हें दीपा से मिलने नही दिया। मृतका की माँ का यह भी आरोप है कि चार माह तक पीड़िता को घर में कैद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सात दिन पहले दीपा का फोन आया और उसने सुसरालवालो पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उसे पीहर ले जाने के लिए कहा। मसूदा से अजमेर आकर सीता देवी अपने परिजन के साथ दीपा को अपने घर ले आई और उसे जेएलएन अस्पताल भर्ती करवा दिया। जहा उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।



मौत के बाद अंतिम संस्कार में भी नही आया ससुराल पक्ष
इधर मृतका की मौत के बाद सुसराल पक्ष से अस्पताल कोई नही आया। हालांकि सुसराल के पडौसी दीपा की मौत की खबर सुनकर जरूर अस्पताल पहुचे। पड़ौसियों का कहना है कि दीपा मिलनसार स्वभाव की थी। घटना के दिन उसके साड़ी के पल्लू में आग लग गई थी। उस दौरान पडौसियों ने आग बुझा कर झुलसी अवस्था में दीपा को अस्पताल पहुचाया था। उनका यह भी कहना है कि दीपा के साथ इतनी बढ़ी घटना होने के चार माह तक पीहर पक्ष कोई भी व्यक्ति उससे मिलने नही आया। जबकि सुसराल पक्ष ने दीपा के झुलसने पर उसकी बहुत सेवा की है।



 मामला हुआ  दर्ज
करीब सात दिन पहले मामला सामने आने के बावजूद दो थानों के क्षेत्राधिकार में उलझ चूका था। रामगंज थाना पुलिस ने पीहर पक्ष की और से दीपा के पति धर्मेन्द्र के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया गया। मरने से पहले दीपा के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अस्पताल में बयान भी हो चुके है। रामगंज थाना पुलिस ने दीपा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया है।



थाने के दीवान ने करी पोस्टमार्टम की कार्रवाई

महिला अत्याचार के मामले में पुलिस कितनी बेपरवाह है यह बात थानो के क्षेत्राधिकार के मामले से सामने आ गई। वही महिला अत्याचार के संवेदनशील मामला जिसमे पीड़िता की मौत हो चुकी है। उसके बावजूद पोस्टमार्टम की कार्रवाई थाना प्रभारी स्तर का अधिकारी नही कर के थाने का एक दीवान कर रहा है। ऐसे में जाहिर है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद मामले की जांच कैसी होगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते है। बहरहाल मृतका की माँ सीता देवी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाईं है।

जयपुर। आरपीएससी की एलडीसी भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में



— टाइप टेस्ट में फेल अभ्यर्थी को रिवाइज्ड रिजल्ट में बिना परीक्षा दिए पास दिखाया
— आरपीएएसी ने अपने स्तर पर ही दे दी शैक्षणिक योग्यता में छूट
— टाइप टेस्ट में जिसके 2.63 अंक उसे संशोध्ति रिजल्ट में दे दिए 87.03 अंक
— 2011 में हुई थी एलडीसी भर्ती परीक्षा
— 2013 में कोर्ट के आदेश पर निकाला संशोधित परिणाम, संशोधित परिणाम में आरपीएससी ने की कई गडबडियां
— 2.5 साल से नौकरी कर रहे 42 एलडीसी के बाहर होने का खतरा
— सचिवालय से 9, अधीनस्थ सेवा से 33 अभ्यर्थी होंगे बाहर

जयपुर। आरपीएससी की एलडीसी भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्तियों में सामने आने वाली गड़बड़ियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब 2011 में हुई एलडीसी भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में है। एलडीसी भर्ती परीक्षा के संशोधित परिणाम में ऐसे उम्मीदवारों को भी पास कर दिया जिनके पास शैक्षणिक योग्यता तक पूरी नहीं थी। संशोधित परिणाम के नाम पर आरपीएससी ने और भी कई गड़बड़ियां है। आरपीएससी के मनमाने रवैये के चलते अब पिछले 2.5 साल से नौकरी कर रहे 42 युवाओं के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जबकि वे योग्यता पूरी कर रहे हैं और मेरिट में है।

rpsc-ldc-examination-in-several-questions-10007

एलडीसी भर्ती का 3 सितंबर 2012 को रिजल्ट आया लेकिन 25 सितंबर 2013 को को संशोधित रिजल्ट निकाला जिसमें कई अभ्यर्थियों के नंबर कम कर दिए। संशोधित परिणम में कोर्ट के आदेशो का हवाला देकर आरपीएएसी 150 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी, इन अभ्यर्थियों के मेरिट से कम अंक हैं। अब आरपीएससी 42 अभ्यर्थियों को बाहर कर रही है, आरपीएससी का तर्क है कि जो कोर्ट गए थे उन्हें राहत दे दी गई है अब चूंकि ये 42 अभ्यर्थी कोर्ट से आदेश नहीं लाए इसलिए इनहें योग्य होते हुए भी बाहर ​िकया जा रहा है। ये 42 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में हैं, इन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया।



शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं फिर भी कर दिया गया पास

आरपीएससी ने ऐसे अभ्यर्थियों को भी पास कर दिया जो परिणम आने तक शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं कर रहे थे। जबकि भर्ती के विज्ञापन में साफ लिखा हुआ था कि परिणाम आने तक शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी वरना आवेदक को अपात्र माना जाएगा। आरपीएससी ने आरटीआई के जवाब में कहा है कि आयोग के स्तर पर शैक्षणिक योग्यता में छूट दी है, जबकि छूट देने का अधिकार सरकार को है आयोग को नहीं। एलडीसी भर्ती की एक और धांधली देखिए, एक अभ्यर्थी जिसके रोल नंबर 705654 है, टाइप टेस्ट में जिसके 2.63 नंबर थे, लेकिन संशोधित परिणाम में उसके 87.03 नंबर हो गए। इस तरह जो फेल था उसे संशोध्ति परिणाम में पास कर दिया। टाइप टेस्ट जब दुबारा हुआ ही नहीं हो तो नंबर कैसे बढ गए, इससे साफ जाहिर होता है कि किस पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं में जिस तरह में गड़बड़ियां एक के बाद एक करके सामने आ रही हैं उससे योग्य युवाओं के भविष्य को ही खतरे में डाल दिया है।

अलवर। गर्भवती महिला ने ट्रेन में दिया एक बच्चे को जन्म,दूसरा बच्चा अस्पताल में जन्मा

अलवर। गर्भवती महिला ने ट्रेन में दिया एक बच्चे को जन्म,दूसरा बच्चा अस्पताल में जन्मा


अलवर। अलवर के रामगढ में एक गर्भवति महिला ने मथुरा-भिवानी शटल ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया जबकि दूसरे बच्चे को अलवर में जन्म दिया। रेवाडी क्षेत्र निवासी सतवीर अपनी गर्भवति पत्नी मुन्नी के साथ नगर से ट्रेन में बैठा। गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन निकलने के बाद अचानक उसकी पत्नी को दर्द हुआ और ट्रेन में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

pregnant-woman-gave-birth-to-a-child-in-the-train-the-second-child-born-in-hospital-28318

जन्म देते ही ट्रेन को अगले स्टेशन रामगढ़ में रोका गया और महिला को रामगढ के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पता चला कि महिला के पेट में दूसरा बच्चा भी है। डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे की डिलेवरी करानी चाही लेकिन पेट में बच्चा आडा होने के कारण रामगढ अस्पताल में दूसरे बच्चे की डिलेवरी नहीं हुई।



डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए तुरन्त अलवर के महिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया। रामगढ़ के डॉक्टरों के अनुसार महिला की तबियत ज्यादा खराब हो गई थी और उसके शरीर में सूजन होने के कारण किसी भी तरीके का जोखिम नहीं उठाया जा सकता था।

नागौर। 100 गायों के मृत मिलने से ग्रामीणों में रोष

नागौर। 100 गायों के मृत मिलने से ग्रामीणों में रोष




नागौर। खबर नागौर से है जहां मृत पशुओ को गांव के बाहर फैकने को लेकर विवाद होने हुआ है । सदर थाने के कुम्हारी गांव का ये मामला जहां ग्रामीणों ने शनिवार सुबह गाँव के बाहर मृत पशुओं को देखा। इसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण भारी तादाद में पहुँच गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया । गाँव के लोगो के विरोध करने की खबर जब पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा । लोगों का कहना था की मृत पशु जिस जमीन पर है उसके मालिक को गिरफ्तार किया जाए । इसी बात पर पुलिस और ग्रामीण आमने सामने भी होते नज़र आये। आकोशित लोगो ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

hundred-cows-found-dead-judicial-inquiry-demanded-12425

नागौर डीएसपी और एसडीएम सहित कई अधिकारी समझाइश में जूटे लेकिन ग्रामीणों पर इसका असर नहीं हुआ हालांकि उनकी मांग पर मेडिकल बोर्ड के जरिये मेडिकल बोर्ड से मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया ।



गाँव के लोगों का कहना है की ये किसी की साज़िश है और पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए की आखिर बड़ी तादाद मे मृत गायें किसने और क्यों डाली। जिस जमीन पर मृत गायें मिली है उसके मालिक को गिरफ्तार किया जाए वहीं प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का कहना है की मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर किसी तरह का तनाव नहीं है । समझाईश के जरिये ग्रामीणों को मनाया गया है उनकी तरफ से रिपोर्ट ली गयी है और मामले में किसी का दोष नज़र आएगा तो उसके साथ कार्रवाई की जाएगी।



फ़िलहाल पूरे गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है ग्रामीण मामले की जांच SOG से कराने की मांग कर रहे हैं वहीँ अब तक इस मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चूका है | 18 थाना क्षैत्र की पुलिस व अजमेर बीकानेर जोधपुर की आरएसी को पुरे क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है जिसकी वजह से कुम्हारी और आस पास के इलाके पुलिस छावनी मे तब्दील हो गए हैं। नागौर जिला कलेक्टर राजन विशाल भी कुम्हारी पहुंच गए हैं और ग्रामीणों से समझाईश में जुटे हुए हैं। पुरे प्रकरण की जांच SOG को सौंपी गई है।



नागौर एसपी राघवेन्द्र सुहासा भी घटनास्थल पर हैं और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। वहीं नागौर SP सुहासा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया

बाड़मेर तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया


बाड़मेर 
जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में आशा सहयोगिनी की मासिक बैठक के दोरान
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया | बैठक में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने
अपने विचार रखते हुए बताया की आशा सहयोगिनी अपने अपने वार्ड में
स्वास्थ्य सेवाए दे रही है, और आशा द्वारा रोज घरो का सर्वे किया जा रहा
है, इस दोरान आपके क्षेत्र में तम्बाकू का सेवन करने वाले पुरुष,
महिलाए, एवं किशोरों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे,
अगर कोई महिला इसका सेवन करती है तो गर्भावस्था के दोरान काफी खतरा हो
सकता है | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुस्वंत खत्री ने
बताया की आशा सहयोगिनी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाए
दे और जटिल बीमारी से ग्रसित महिलाओ को आवश्यकतानुसार रेफर करने की सलाह
दे | एनसीडी सेल के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया की आज
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है इसको रोकने में आशा की महत्वपूर्ण
भूमिका है, तम्बाकू से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी, ओर बताया
की यह दिवस हर माह की अंतिम तिथि को मनाया जायेगा | बैठक के दोरान जिला
आशा समन्वयक राकेश भाटी ने राष्ट्रिय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से
जानकारी एवं इसमें आशा की भूमिका के बारे में बताया, भाटी ने बताया की
आशा रोज घरो का सर्वे करती है, जिसमे आशा द्वारा प्रसव पश्चात् माँ और
नवजात शिशु की देखभाल हेतु फॉर्म भरा जाता है जिसमे माँ एवं शिशु के
स्वास्थ्य की जानकारी भरी जाती है, और बीमार होने पर आवश्यकतानुसार माँ
एवं शिशु को अस्पताल में रेफर किया जाता है, इस हेतु आशा सहयोगिनी को
विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है |
कार्यक्रम के दोरान जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल कुमार झा एवं डॉ मुकेश
गर्ग मोसमी बीमारियों एवं मलेरिया डेंगू की जानकारी दी | बैठक में एनसीडी
सेल से राजेश मिश्रा, मुकेश, तनुसिंह एवं बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त
आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा उपस्थित रही |

विधायक जैन को ज़िला कलेक्टर ने दिया आश्वाशन

विधायक जैन को ज़िला कलेक्टर ने दिया आश्वाशन,आगामी 10 जून तक सर्वे कराकर वंचित गरीब परिवारो को खाद्य सुरक्षा में जोड़ दिया जायेगा।

बाड़मेर 31 मई 2015
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में हजारों गरीब परिवारों के नाम काटने के कारण ज़िला प्रशाशन को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया।
विधायक जैन पूर्व में नगरपरिसद क्षेत्र एवम् ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के साथ में भी प्रशाशन को अवगत कराया गया।अभी कुछ दिन पूर्व विधायक जैन ने ज़िलाधीश को पत्र लिखकर गरीब परिवारो को पुनः खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करने की मांग की एवम् नहीं करने पर 1 जून को भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी।29 मई को ज़िला सतर्कता समिति की बैठक में ज़िला क्लेक्टर द्वारा विधायक जैन को ये आश्वाशन दिया गया कि आगामी 10 जून तक इस योजना में पुनःसर्वे करवाकर वंचित गरीब परिवारो को इस योजना में शामिल कर दिया जायेगा।ज़िला कलेक्टर महोदय के सकारात्मक आश्वाशन पर विधायक जैन ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है की आपके सकारात्मक आश्वाशन के बाद मैंने 10 जून तक धरना एवम् अनशन स्थगित किया है और कहा कि अगर 10 जून तक गरीबो के नाम इस योजना में जोड़ दिए जायेगे तो अच्छी बात होगी अन्यथा 10 जून के बाद आम जनता के साथ मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा।

कोलकाता: अस्पताल में मरीज से मिलने आई महिला से गैंग रेप

कोलकाता: कोलकाता के एक अस्पताल में दो स्टाफ कर्मियों द्वारा एक महिला से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना शुक्रवार देर शाम आर.जी. कर अस्पताल में हुई.


पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर निवासी महिला अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिचित से मिलने आई थी. उसी दौरान अस्पताल के दो लिफ्टमैन कर्मियों ने उसे अपना शिकार बनाया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शनिवार को पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हमने दोनों आरोपियों-मासूम अली खान एवं हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार है."

इस घटना के बाद अस्पताल में महिला स्टाफ एवं मरीजों की तीमारदारी में लगी महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर असुरक्षा की भावना है. एक मरीज की महिला परिचित ने कहा, "मुझे देर रात दवा खरीदने जाना पड़ता है, लेकिन इस घटना के बाद मुझे रात में अकेले बाहर निकलने में डर लगेगा."

नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!



नई दिल्ली।देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी!


160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' जल्द ही ट्रैक पर उतरने वाली है। इस सेवा को जून के दूसरे सप्ताह में दिल्ली-आगरा रूट पर शुरू करने की तैयारी है।

एक अंग्रेजी टीवी चैनल के मुताबिक जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस संबंध में अनुमति मिल जाएगी।

गतिमान एक्सप्रेस देश में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी। इसका ट्रायल रन सफल रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से आगरा के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सात बार ट्रायल रन हुआ, जो कि सफल रहा।

दिल्ली-चंड़ीगढ़ और कानपुर रूट पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन

दिल्ली-आगरा ट्रैक पर गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद जल्द ही दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से कानपुर के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन तीन रेलवे ट्रैक सहित कुल नौ कॉरीडोर तय किए हैं, जिन पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाई जानी है।

गतिमान एक्सप्रेस की खासियत

- 5400 हॉर्स पॉवर का ट्रेन में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन

- 160 km/h की रफ्तार

- ट्रेन में हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन

- सभी कोचों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह ओटोमेटिक शटर सिस्टम वाले होंगे

- करीब 90 मिनट में तय करेगी दिल्ली से आगरा तक की दूरी

- एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर क्लास की श्रेणी के कोच

- ऑटोमेटिक फायर अलार्म और इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम

- स्क्रीन के जरिए पैसेंजर इंफॉरमेशन सिस्टम की सुविधा

शनिवार, 30 मई 2015

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण

जैसलमेर मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण 

जैसलमेर जिले की चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में शनिवार सुबह मल्टी बेरल रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 का सफल परीक्षण किया गया। सूत्रों के मुताबिक सैन्य अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में काल्पनिक ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

पिनाका एमके-2 ने अपनी निर्धारित क्षमता 65 किमी की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सफलता हासिल की, वहीं लक्ष्य के 4 किमी की परिधि के क्षेत्र को भी अपने दायरे में ले लिया। परीक्षण सफल रहने के बाद अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। मल्टी रॉकेट लांचर पिनाका एमके-2 डीआरडीओ द्वारा निर्मित स्वदेशी रक्षा संयंत्र है। कारगिल युद्ध में पिनाका रॉकेट लांचर का प्रयोग काफी कारगर रहा था। इससे पहले पिनाका एमके-1 की मारक क्षमता 40 किमी थी। यह उसका नवीनतम संस्करण है। इससे पहले इसका परीक्षण 21 दिसम्बर 2013 को किया गया था।

गुरुवार, 28 मई 2015

गुर्जर आंदोलन : ट्रैक व हाइवे खाली कराएगा बीएसएफ



जोधपुर आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे और रेलवे ट्रैक व हाइवे पर जमे बैठे गुर्जरों को हटाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ट्रैक व हाईवे खाली कराएगा। सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान सीमान्त मुख्यालय जोधपुर को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

एेसे में यहां से बीएसएफ की करीब 12 कम्पनियां आरक्षण प्रभावित क्षेत्रों में रवाना की जाएंगी। सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि आरक्षण प्रभावित जयपुर, करौली व भरतपुर क्षेत्रों के लिए कम्पनियां आज या कल रवाना कर दी जाएंगी।

गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण भरतपुर-कोटा के बीच का रेल व सड़क मार्ग और जयपुर-आगरा हाइवे भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। इसके कारण रेल व बस संचालन बुरी तरह से चरमराया हुआ है। उधर, आंदोलन की वजह से चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च न्यायालय भी सख्त हो गया है।

जयुपर गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 5 फीसदी आरक्षण पर सरकार राजी!



जयुपर गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 5 फीसदी आरक्षण पर सरकार राजी! 


तमाम सियासी उठापटक और रेल से सड़क तक प्रदर्शन के बीच गुर्जर आंदोलन मामले में नया ट्वि‍स्ट आ गया है। सूत्रों के अनुसार, सरकार गुर्जरों को नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण को लेकर राजी हो गई है। गुर्जर नेताओं और सरकार की गुरुवार को 5 बजे से बातचीत जारी है।

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण देने को राजी है और इसके लिए सरकार विधेयक ला सकती है। हाइकोर्ट की फटकार के बाद एक ओर सरकार को इस मामले से पार पाना था वहीं गुर्जर नेता भी हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने से बचने का रास्ता ढूंढ रहे थे। गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचने के बाद कहा था कि कोर्ट के आदेश की पालना की जाएगी।

सचिवालय में शाम 5 बजे से जारी वार्ता में सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भड़ाना

सहित पंचायती राज के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडेय गुर्जर नेताओं से मामले को सुलझाने में जुटे हुए है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को आरक्षण की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों से बुधवार शाम तक रेलवे ट्रेक और जयपुर-आगरा राजमार्ग को खाली कराने के आदेश दिए थे। गुर्जर नेता इस बात पर अड़े रहे थे कि राजस्थान सरकार पचास फीसदी के अंदर गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण दिलवाए, वहीं राजस्थान सरकार यह कहती रही कि ओबीसी कोटे में बंटवारे से राज्य में सामाजिक समरसता बिगड़ेगी।