रविवार, 31 अगस्त 2014

डेट पर रेप से बचाएगी ये नेल पॉलिश, जाने कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। नेल पॉलिस अब लड़किओं के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही उनकी सुरक्षा भी करेगी। चौंकिए नहीं, जी हां एक ऎसी खास नेल पॉलिश ईजाद की गई है, जो डेट रेप ड्रग्स के संपर्क में आते ही रंग बदल लेगी। इस तरह लड़कियों को पता चल जाएगा कि पार्टी में जो ड्रिंक उन्हें पीने के लिए दी गया है, उसमें कोई नशीली दवा मिली हुई है और वह ड्रिंक पिलाकर कोई गलत नीयत से उनकी आबरू लूट सकता है । Nail polish to prevent sexual assault
भारतीय मूल के एक छात्र और अमेरिका के कुछ छात्रों ने मिलकर एक ऎसी नेल पॉलिस बनाई है, जो यौन हमलों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। जिन यौन उत्पीड़न या यौन हमलों के दौरान पीडिताओं को धोखे से नशीली दवा (डेट रेप ड्रग्स) पिलाई जाती है उन्हें रोकने में यह खासा कारगर होगा। किसी ड्रिंक में यदि नशीली दवा होगी तो ड्रिंक की कुछ बूंदे इस नेल पॉलिस पर छिड़कने के बाद इसका रंग बदल जाएगा । इससे महिला को पहले ही पता चल जाएगा कि उसके खिलाफ कोई साजिश रची गई है और वह सतर्क हो जाएगी। अमेरिकी-भारतीय छात्र अंकेश मदान इस दल का हिस्सा हैं जिसने "अंडरकवर कलर्स" नाम की इस नेल पॉलिश का अविष्कार किया है।

नेल पॉलिश के असर की जांच के लिए महिला को अपनी उंगली से पेय पदार्थ को हिलाना होगा। पेय पदार्थ में रोहिप्नोल, जानक्स या जीएचबी (गामा-हाइड्रोक्सीबुटिरिक एसिड) जैसे डेट रेप ड्रग्स के मौजूद होने पर उनके संपर्क में आने पर नेल पॉलिश का रंग बदल जाएगा । अंडरकवर कलर्स के चारों संस्थापकों ने कहा कि वह ऎसे किसी ना किसी इंसान को जानते हैं जो यौन शोषण का शिकार रहा है।

मदन ने कहा कि हम अपने समाज में मौजूद बड़ी समस्याओं के बारे में सोच रहे थे और मादक पदाथरें की मदद से किए जाने से यौन अपराध का विषय हमारे सामने आया । उन्होंने कहा कि इसके बाद डेट रेप ड्रग्स का पता लगाने वाली नेल पॉलिश के निर्माण का विचार हमारे मन में आया । डेट रेप ड्रग्स वे होती हैं, जिन्हें लेने के बाद इंसान नींद जैसी स्थिति में पहुंच जाता है। वैसे तो इन्हें डॉक्टरों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, लेकिन अक्सर इनके दुरूपयोग की खबरें आती रहती हैं। पार्टी या अन्य जगहों पर ड्रिंक्स में इन्हें मिलाकर लड़कियों से रेप या छेड़छाड़ किए जाने के कारण ही इन्हें डेट रेप ड्रग्स कहा जाता है।

इनका न तो रंग होता है, न गंध और न ही अपना कोई स्वाद। इस वजह से इनकी आसानी से पहचान नहीं होती। भारत में भी रेप के लिए डेट रेप ड्रग यूज किए जाने के मामले सामने आ रहा हैं। पिछले दिनों जयपुर में भी बड़ी मात्रा में ऎसे ड्रग्स को पकड़ा गया था ।  

पाकिस्तान में 6 तीव्रता का भूकंप



इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में रविवार की शाम जोरदार भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 आंकी गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिमी प्रांत ख्ौबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबायली इलाकों में स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4:48 बजे भूकंप महसूस किया गया।
Earthquake measuring 6 on richter scale rocks Pakistan

खबरों में बताया गया है कि भूकंप के झटके उत्तर पश्चिमी प्रांत की राजधानी पेशावर, स्वात, मलकंद, चित्राल, स्वात और निचले दीर एवं अफगानिस्तान से सटे इलाकों में महसूस किया गया।

भूकंप के कारण घबराहट फैल गई और लोग अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर खुली जगह की ओर भाग निकले। क्षेत्र से हालांकि अभी तक किसी किस्म के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

भूाकंप का केंद्र हिंदू कुश पर्वत में 200 किलोमीटर की गहराई में माना जा रहा है। यह पर्वत संघीय राजधानी इस्लामाबाद से करीब 214 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा पर स्थिता है।

पाकिस्तान दुनिया में भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील माना जाता है। अक्टूबर 2005 में 7.5 की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आने से बड़े पैमाने पर तबही मची थी। करीब 80,000 लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघरबार हो गए थे। - 

बाड़मेर करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत एक अन्य घायल

बाड़मेर करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत एक अन्य घायल

न्यूज़ रिपोर्टर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना


बाड़मेर धोरीमन्ना न्यूज़ धोरीमन्ना थानांतर्गत बामणोर ग्रिडसबस्टेशन में
कार्यरत कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगता के राजस्व गांव दूधिया में बिजली लाइन
ठीक करते वक्त लाइनमेन गोपीराम पुत्र जोधाराम निवासी कल्याणपुर की मौके
पर ही मौत हो गयी एवं उसकी मदद कर रहे ग्रामीण खेताराम पुत्र भेराराम
घायल हो गया जिसको धोरीमन्ना चिकित्सालय में लाया गया गंभीर घायल होने के
कारण जोधपुर रेफर किया गया इस सम्बन्ध में जब घटनास्थल से लेकर
ग्रिडसबस्टेशन तक पड़ताल की गई तो बिजली विभाग के अधिकारियो व् कार्यरत
कर्मचारियों की लापरवाई सामने आई कार्यरत कर्मचारी ने शटडाउन होते हुए भी
उसने बिजली सप्लाई चालू कर दी गई एवं घटना के तीन चार घंटो तक कोई
अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा धोरीमन्ना चिकित्सालय के बाहर ग्रामीणो की
जमा हुई भीड़ ने संबंधित विभागीय कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की
है

कब्र से निकाला महिला का शव, काट ले गए सिर

सीकर। सीकर जिले के खण्डेला के कब्रिस्तान से अज्ञात लोग कब्र से महिला के शव की गर्दन काटकर ले गए तथा घटना से क्षुब्ध लोगों ने बाद में जाम लगा दिया। woman body pulled from the grave and took off head
पुलिस ने कब्र को फिर से खुदाई की जांच करने का आश्वासन दिया लेकिन बारिश के कारण कब्र की खुदाई नहीं हो पा रही है।

सूत्रों के अनुसार कब्रिस्तान में कुछ दिन पूर्व ईंट भट्टे पर काम करने वाली महिला को दफनाया गया था। उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला के परिजन इस घटना के बाद यहां से चले गए।

किसी अन्य को दफनाने आए लोगों ने कब्र को अस्त व्यस्त देखा और वहां पर चाकू एवं बालों के गुच्छे देखे तो माजरा कुछ संदिग्ध लगा और समाज के लोगों ने कब्रिस्तान से लगती सड़क पर बाद में जाम लगा दिया।

पुलिस ने आकर मामले की जांच का आश्वासन दिया तथा इस बारे में मामला भी दर्ज किया गया है।

प्रेम प्रसंग के चलते पत्थर से कुचलकर की युवक की हत्या

चितौडगढ़। राजस्थान में चितौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा में बीती रात प्रेम प्रकरण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगडे में एक युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई तथा आरोपी फरार हो गए।

youth killed because of the love affair

कोतवाली थानाधिकारी शिवप्रकाश टेलर ने बताया कि बीती रात करीब बारह बजे नगर के प्रतापगढ़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक पत्थर कारखाने पर झगड़ा होने की सूचना मिलने पर मौके पर गई पुलिस को एक व्यक्ति मेहबूब खां रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला।

जिसे उपचार के लिए निम्बाहेडा अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर चितौडगढ़ रैफर कर दिया गया जहां रविवार सवेरे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पत्नी ने थाने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका पति उक्त कारखाने पर चौकीदारी का काम करते है और रात को बारह बजे वहां कच्ची बस्ती निवासी दिनेश व नाना भील नामक युवक अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और उसके पति के साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान उन्होंने उसके पति को नीचे पटककर उस पर वहां पडे पत्थर पटकने शुरू कर दिए जिससे वे गंभीर रूप से घाायल हो गया। हल्ला करने पर पास ही बस्ती में रहने वाला उसका भाई व अन्य वहां आए तो हमलावर भाग निकले।

पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग व आत्महत्या का मामला जुड़ा हुआ है। बताया गया कि मृतक के पडौस में ही रहने वाली मंजू भील के बस्ती के ही एक मुस्लिम युवक के साथ प्रेम संबंध थे जिसकी भनक उसके पति गोपाल को लग गई थी और दोनों के बीच झगड़े होते थे।

इसी दरम्यान सात अगस्त को गोपाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और उसके मरने के पीछे मृतक के भाई एवं परिजन मेहबूब खां व उसकी पत्नी जेबुनिशां को जिम्मेदार मान रहे थे और इसी कारण रात को दोनों पति पत्नी पर हमला किया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 जातरूओं की मौत

पाली। राजस्थान के पाली जिले के समीप मंडिया बाईपास पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसे में नौ जातरूओं की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए। tuck and bus accident in pali many people killed
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को बागड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के शिकार ये सभी लोग उदयपुर जिले के सम्लुंबर तहसील के उथादा गांव के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करके लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे मेडिया बाईपास पर सामने आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल के आस-पास खून ही खून बिखर गया। हादसे में बस में सवार एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

घायलों को जिले के बागड़ अस्पताल में चल रहा है। जहां से दस गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर रैफर कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। घायलों से मिलने के लिए स्थानीय विधायक ज्ञानचंद पारख अस्पताल पहुंचे है।

भाई ने बहन का 5 लाख में किया सौदा, कई बार हुआ रेप

बांसवाड़ा। पाटन थाना पुलिस ने शनिवार को तलाकशुदा महिला को पांच लाख में बेचने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उसके भाई-भाभी सहित 12 जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। brother and bhabhi sold sister at five lakh in rajasthan
पुलिस के अनुसार विवाहिता का 7 अगस्त को तलाक हुआ और उसी दिन भाई-भाभी ने उसका सौदा कर दिया। पुलिस उप निरीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला का मई 2014 में मोटापाड़ा निवासी सुदेश से विवाह हुआ।

इसके आठ दिन बाद ही चरित्र शंका को लेकर सुदेश पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडित करने लगा और सात अगस्त को विवाहिता को तलाक दे दिया।

पीडिता घर आई तो उसी दिन उसके भाई चतर सिंह और उसकी पत्नी ने मिलकर तलाकशुदा का पांच लाख में पाटन क्षेत्र के लक्ष्मण कटारा, अमरा निनामा और रामेंग कटारा को बेच दिया।

कई बार दुष्कर्म का आरोप
पुलिस के अनुसार पहले तो अमरा और लक्ष्मण ने पीडिता से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों ने महिला को मध्यप्रदेश के माखनपुरा, अमरपुरा, बहरपाड़ा, जानकरा, महिमाता क्षेत्र के अज्ञात लोगों को बेचा। इन्होंने पीडिता को खेड़ी गांव में दो दिन तक रखा।

यहां से पीडिता मौका देखकर भाई की ससुराल आई तो बहन के ससुर ने आरोपित अमरा और लक्ष्मण को फोन कर दिया। इस पर आरोपित वहां पहुंचे और उसको मारपीट कर वापस ले गए।

पुलिस के अनुसार इसके बाद भी आरोपितों ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया इसके लिए उसको कई जगह रखा गया। कई दिनों के बाद पीडिता 19 अगस्त को मौका देखकर जंगलों में होकर बाजना पहुंची। वहां से बांसवाड़ा अपने परिचित से रूपए लेकर गांव पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया।

मुंबई से आकर अजमेर में करने लगीं देह व्यापार

अजमेर। भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव यादव ने शनिवार को क्लार्क टॉवर सिनेमा के पास एक गेस्ट हाउस में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त तीन युतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया। ajmer police busts a sex racket in guest house
यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपराह्न बाद गेस्ट हाउस में कार्रवाई कर वैश्यावृत्ति में लिप्त तीन युवतियों, दलाल, दो ग्राहक और गेस्ट हाउस के मालिक तथा प्रबंधक को दबोच लिया।

पुलिस पांचों आरोपितों समेत होटल मालिक चूल्हाराम, मैनेजर रमेश कुमार, दलाल सूरज निवासी माधव कॉलोनी को लेकर थाने आ गई। पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम खतीजा, नीला तथा गुलशन बताया। इनमें खतीजा व नीला मुम्बई के कांदीवाली इलाके की तथा गुलशन मलाड़ की रहने वाली है। जो दलाल के मार्फत देह व्यापार के लिये यहां आई हैं। उन्होंने बताया कि युवतियां यहां अलवर गेट थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहीं थीं।

पुलिस ने ऎसे घेरा

प्लाजा सिनेमा के निकट स्थित सी.आर. गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार की सूचना क्लॉक टावर थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा को मिली। उन्होंने इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को दी। यादव के निर्देश पर थाने के सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक ने देह व्यापार चलने की पुष्टि की। यादव ने मय जाप्ता गेस्ट हाउस में दबिश दी। दबिश के दौरान तीन युवतियां व दो ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

सुबह पकड़ा, फिर छोड़ दिया

जिन युवतियों को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के आरोप में शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया। उन्हीं तीन युवतियों को सुबह अलवर गेट थाना पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। आम का तालाब क्षेत्र के लोगों ने सुबह एकत्र होकर अलवर गेट थाना पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का आरोप था कि पुलिस ने तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। लेकिन उन्हें छोड़ दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर क्षेत्रवासी शांत होकर लौटे। एएसपी यादव ने बताया कि तीन युवतियों के सम्बंध में सुबह अलवरगेट थाने पर सूचना मिली थी।

आम का तालाब क्षेत्र के लोगों ने इत्तला की थी कि एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। अलवर गेट थाना पुलिस ने दबिश देकर तीन युवतियों तथा एक युवक को पकड़ा। युवतियों व युवक ने पुलिस को बताया कि वह मुम्बई के रहने वाले हैं और काम की तलाश में अजमेर आए हैं। पुलिस ने उनके पहचान पत्र की जांच के बाद युवतियों व युवक को छोड़ दिया। बाद में वह क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में पकड़े गए। यादव ने बताया कि अलवर गेट थाना पुलिस ने मकान की जांच भी की थी। लेकिन वहां कोई संदिग्ध बात नजर नहीं आई।

आपत्तिजनक सामान मिला

पुलिस को मौके पर शक्तिवर्घक दवाएं तथा अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। एसएचओ रमेन्द्र सिंह ने बताया कि सामान जब्त कर लिया गया है।

दो हजार में सौदा

आरोपी दलाल सूरज ने पूछताछ में बताया कि एक ग्राहक से वह दो हजार रूपए लेते हैं। इनमें पांच सौ रूपए युवती, पांच सौ दलाल तथा एक हजार रूपए मैनेजर व मालिक के होते हैं।

इनका कहना है

क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीन युवतियों, दलाल, ग्राहक, गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह सही है कि तीन युवतियों को आम का तालाब स्थित एक मकान से पकड़ा था। लेकिन वहां पुलिस को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई, इसलिए युवतियों के पहचान पत्र की जांच करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
महेन्द्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक

खास खबर, सेना भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव

अलवर। सेना भर्ती में दौड़ और मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन अगले माह से लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल होगा।इससे अभ्यर्थियों के मेडिकल का भार कम होगा। यह बात सेना के डीजी (रिक्रूट) लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर पामा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही।पामा यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के दौरान आए हुए थे।Career in Indian Armyउन्होंने बताया कि एक पद के लिए दस अभ्यर्थियों का मेडिकल होता है, लेकिन अब दो ही अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा।कोई अभ्यर्थी किसी बीमारी के कारण मेडिकल में अनफिट हो जाता है तो वह दोबारा सेना भर्ती रैली में भाग नहीं ले सकेगा। -

8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

जयपुर। 8वीं पास बेरोजगार युवकों के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
High Court Of Judicature At Allahabad Notified Recruitment to 1060 Various Posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप डी के 1060 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक कर सकते हैं।पदों में टयूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशयन, प्रोसेर सर्वर, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पद शामिल हैं।इन पदों के लिए आठवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा से होगा।चपरासी के लिए फिक्स 20 हजार वहीं बाकी पदों के लिए 1800 रूपए ग्रेड पे के साथ 5200 से 20200 रूपये वेतनमान निर्धारित  किया गया है।आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मदीवारों के लिए 500 रूपये तथा अन्य वर्ग के लिए 350 रूपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबवाइट लॉग ऑन करें। -

1 सितम्बर से बदलेगा सरकारी स्कूलों का समय


बीकानेर। राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में एक सितम्बर से समय में परिवर्तन करते हुए 10 बजे से चार बजे तक संचालित किए जाने के आदेश दिए हैं।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक ओंकार सिंह ने शनिवार को बताया कि सितम्बर और अक्टूबर के लिए जारी शिविरा पंचाग के अनुसार एक सितम्बर से एक पारी विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुबह दस से अपराह्न चार बजे तक और दो पारी विद्यालयों में सुबह साढ़े सात से शाम साढे पांच बजे तक पढ़ाई होगी। 
govt schools of rajasthan to change timing  from september 1

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पारी पांच घंटे की होगी। उन्होंने बताया कि एक और दो सितम्बर को विद्यालय स्तर परतथा 17 से 20 सितम्बर तक जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या विकास शिक्षा मेला आयोजित किया जाएगा।

प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिये 11 से 14 सितम्बर तक खंड स्तर पर तथा 16 से 20 सितम्बर तक जिलास्तर पर विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। सितम्बर में ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की जिला और राज्य स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिताएं होंगी।

उन्होंने बताया कि 26 और 27 सितम्बर को शिक्षकों के जिलास्तरीय सम्मेलन होंगे जबकि 15 से 20 सितम्बर के दौरान विशेष अभियान सम्बलन का आयोजित किया जाएगा।

केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014 जोधपुर में हुआ आयोजित , चन्दन सिंह भाटी हुए सम्मानित

केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014 जोधपुर में हुआ आयोजित ,  चन्दन सिंह भाटी हुए सम्मानित 
 
सभी दिल से  जुट जाएं तो राजस्थानी को मान्यता मिलकर रहेगी : जस्टिस भंडारी


अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश ने राना के मंच से उठाई मान्यता की मांग, 




जोधपुर राजस्थानसे आप 25 सांसद हैं और सारे एक ही दल से भी। आप एक सुर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए मांग तो रखाे। आपके प्रधानमंत्री भी कार्यान्वयन के लिए जाने जाते हैं। मेरा भरोसा है कि 10 करोड़ लोगों की मातृभाषा यह सम्मान हासिल कर ही लेगी। राना कनाडा और कैलगिरी के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस दलबीर भंडारी ने मंच पर बैठे पाली सांसद पीपी चौधरी को इस अंदाज में राजस्थानी की मान्यता के संघर्ष में जुटने को कहा। धारा प्रवाह राजस्थानी बोलते हुए जस्टिस भंडारी ने कहा कि भाषा की मान्यता का संघर्ष राजस्थान, देश और दुनिया में बैठे हर राजस्थानी का संघर्ष है। राना अपने स्तर पर तो यह लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सबको साथ आना होगा। भंडारी ने राजस्थानी के सशक्त हस्ताक्षर कन्हैयालाल सेठिया और सीताराम लालस के योगदान को भी याद किया। राजस्थानी माहौल से अभिभूत विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी ने कहा कि वे एक महीने पहले ही राजस्थान आए हैं और राजस्थानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि लोकायुक्त सज्जनसिंह कोठारी ने शास्त्रोक्त श्लोकों के माध्यम से मातृभूमि और मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया। पाली सांसद पीपी चौधरी ने राजस्थानी की मान्यता के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का संघर्ष मान्यता मिलने तक चलता रहे, लेकिन राज्य सरकार इसे प्राथमिक शिक्षा में तो शामिल कर ही सकती है। यह काम जितनी जल्दी हो जाए, मान्यता की राह भी उतनी जल्दी खुलेगी। राना के मीडिया सलाहकार प्रेम भंडारी ने जय राजस्थान, जय राजस्थानी के नारे के साथ आभार व्यक्त किया। समारोह में दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर के चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम नागौर के चीफ रिपोर्टर इरशाद खान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) के मनोज कुमार स्वामी को 2014 का पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया स्मृति भाषा-साहित्य सेवा सम्मान के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा पदम मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड रोहित परिहार, चंदनसिंह भाटी,को राजस्थान पत्रकारिता सेवा सम्मान प्रदान किया गया। सउदी अरब में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईपीएस गिरिराज मीणा, डॉ. एमएम आेबराॅय, संजय त्यागी पुलिस निरीक्षक विद्याधर सिंह को स्व. पुखराज माथुर स्मृति अवाॅर्ड से नवाजा गया। समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास, डॉ. विनीत कोठारी, एमएन भंडारी, आरएस चौहान, अरुण भंसाली भी उपस्थित थे।
पाली सांसद पीपी चौधरी राजस्थानी में अपना भाषण लिखकर लाए थे। पढ़ने के दौरान बार-बार अटक रहे थे। फिर लिखा हुआ भाषण पूरा हुआ। सहज भाषण शुरू किया तब अपने अटकने पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर भाषा लिखित प्रयोग में नहीं आती, इसलिए वे भी अटक रहे थे। जब मान्यता मिलेगी और शिक्षा का माध्यम बनेगी तब यह समस्या नहीं रहेगी।

कार्यक्रममें इनका भी हुआ सम्मान

इसअवसर पर पत्रकार डॉ. कृष्ण कल्पित, महेश शर्मा, राजीव गौड़, संदीप मिश्रा, वीरेंद्र परिहार, डॉ. नरेंद्र लालस, एमआई जाहिर, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल रणजीत कपूर भाटी, प्रो. कल्याणसिंह शेखावत, एलएन जालानी, मख्तूरमल गांग, नीतेश शर्मा, दिनेश शिवनानी, लक्ष्मीदान कविया, रोहित परिहार, राजेंद्र बारहठ, आेम पुरोहित,  अनिल जांदू, चैनसिंह महेचा, हबीब खान गौरान, जफर खान सिंधी, नवलकिशोर पुरोहित, देवेंद्र बोहरा, एलएन जालानी, अंशु हर्ष, रविंद्र को भी सम्मानित किया गया।
समारोह पूरी तरह ाजस्थानी रंग में रंगा था। दीप प्रज्जवलन किया गया तो वहां पद्मश्री सीताराम लालस रचित राजस्थानी शब्दकोश की पूरी श्रंखला सम्मान सहित रखी गई थी। समारोह में जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस अंबवानी पूर्व नरेश गजसिंह ने दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर भास्कर चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम और नागौर भास्कर के चीफ रिपोर्टर इंशाद खान को सम्मानित किया गया। आईपीएस गिर्राज मीणा ने अवार्ड लेने से पहले सैल्यूट किया

बंक हॉउस फेक्ट्री में लगी भयंकर आग, समय पर नहीं पहुंची दमकल


बाड़मेर - बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बाड़मेर गादान में स्थित किरी एंड कंपनी की बंक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी। मिली जानकारी मुताबिक स्टोर रूम में सॉर्ट सिरकेट होने से आग लग गई और आग लगने के एक घटे तक फायरब्रिगेड नहीं पहुचने से आग ने विकराल रूप ले लिया और तब एयर फ़ोर्स की फायरब्रिगेड और केयर्न इंडिया एनर्जी की फायरब्रिगेड पहुचने पर आग पर काबू पाया गया और आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई। और मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मोके पर बाड़मेर एडीएम, एसडीएम राकेश शर्मा और सदर थाना अधिकारी ने पहुंच कर मौका देख कर वयवस्था संभाली। एक अनुमान के मुताबिक करीब करोडो का नुकसान हो गया।

कोहरा प्रकरण- झुझनू से बरामद विवाहिता ने परिजनों के साथ जाने से किया इंकार, पुलिस ने उसे नारी निकेतन भिजवाया

जैसलमेर जिले में पिछले लंबे समय से चल रहे युवती की गुमशुदगी के मामले का पटापेक्ष शनिवार को हुआ। पुलिस ने युवती उसके साथ भागे युवक को झुझनू से पकड़ लिया। युवक युवती को जैसलमेर लाया गया। पुलिस ने युवती के एसडीएम के समक्ष बनाया करवाए। इस मामले को लेकर जिले का माहौल गत 15 दिनों से खराब हो रहा था। पुलिस प्रशासन पर लगातार युवती की बरामदगी का दबाव था। वहीं जिले की शांति कानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी खतरा था। लेकिन पुलिस के प्रयासों के बाद युवक युवती को झुंझुनूं में पकड़ा गया।

गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर जिले के कई कस्बे बंद रहे। वहीं कोहरा गांव में तनाव भी बढ़ गया था। कुछ लोगों के कच्चे झौंपे भी जला दिए थे। जैसलमेर में विशाल जुलूस भी निकाला गया था।


ये था मामला

लड़कीके पिता अर्जुन सिंह ने 16 अगस्त पुलिस थाना झिझनियाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी पुत्री 19 वर्षीय है। उसकी शादी करीब 4 माह हुई थी। वह रक्षाबंधन तीज पर पीहर आई थी। 15 अगस्त की शाम को खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। आधी रात बाद में उठा तब चारपाई पर मेरी बेटी नहीं दिखी घंटा भर इंतजार किया। वह वापस नहीं आई। ससुराल वालों से संपर्क किया तो वह उनके यहां पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज की जाकर तलाश शुरू कर थी।

अगले दिन से ही बिगड़ा माहौल

मामलेमें तब बिगड़ गया जब पता चला की युवती के साथ एक युवक भी है। कोहरा में ग्रामीणों की पंचायत हुई। कलेक्टर, एसपी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोहरा पहुंचे। कोहरा में कुछ लोगों ने कच्चे झूपों में आग लगा दी। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। म्याजालार, रामगढ़, चांधन, झिनझिनयाली, फतेहगढ़, देवीकोट मामले को लेकर बंद रहे। जैसलमेर में भी विशाल सभा का आयोजन हुआ था। मामले का असर पड़ोसी जिले बाड़मेर पर भी पड़ा। बाड़मेर के हरसाणी, शिव कस्बे बंद रहे। बालोतरा में भी ज्ञापन दिया गया था।

35हजार लेकर भागे

लड़कीयुवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास कुछ गहने थे। युवक के पास करीब 35 हजार रुपए थे। जैसलमेर से बाड़मेर, पालनपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर होते हुए कई शहरों में घूमे। इस दौरान किसी ने भी उनका सहयोग नहीं किया।

खाटूश्याम से मांगी मन्नत

इसमामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। स्पेशल टीम ने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए तथा 101 का प्रसाद चढ़ाने के बाद मन्नत मांगी।

प्रधानमंत्री जन धन योजना - जानें इस योजना से जुड़े नियम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना की उम्मीद से बेहतर शुरुआत हुई है। फाइनेंशियल इन्क्लूजन की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले दिन 28 अगस्त को देश भर में 1.84 करोड़ बैंक खाते खोले गए। इस बीच गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि वह गुजरात सरकार की ऐसी योजनाओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना के साथ संबद्ध कर देंगी, जिनके जरिए गरीबों की आर्थिक मदद की जाती है।
जन धन योजना- पहले दिन खुले 1.84 करोड़ खाते, जानें इस खाते से जुड़े नियम
इस योजना के तहत 26 जनवरी 2015 तक देश भर के 7.5 करोड़ परिवारों को बैंकिंग सुविधा देने का लक्ष्य बनाया गया है। इससे पहले इस लक्ष्य को पाने के लिए 15 अगस्त 2015 तक की सीमा तय की गई थी।

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर उस व्यक्ति को 30 हजार रुपए का जीवन बीमा दिए जाने की बात कही है, जो 26 जनवरी 2015 से पहले खाता खुलवाता है। इसके अलावा ग्राहक को रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपए का एक्सिडेंट बीमा दिया जा रहा है। यही नहीं, छह महीने तक सुचारु तौर पर चलने पर खाते के साथ 5,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाएगी।

इस योजना का विस्तार से विवरण देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'इस योजना की लागत का बोझ बैंकों को नहीं सहना होगा और इस परियोजना के लिए एक बिल्कुल अलग फाइनेंशियल मैकेनिज्म बनाया गया है।' जेटली ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना का दूसरा चरण साल 2018 तक चलेगा, जिसके तहत माइक्रो इंश्योरेंस और पेंशन स्कीम शामिल किए जाएंगे।

क्या हैं इस खाते की खासियतें
पैसों की सुरक्षा के साथ उस पर ब्याज भी
डेबिट कार्ड की सुविधा
30,000 रुपए की जीवन बीमा
एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं
देश में कहीं भी पैसे भेजने की सुविधा
डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए पैसे पाने की सुविधा
खाता खुलने के छह महीने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा
कौन से डॉक्युमेंट हैं जरूरीजन धन योजना- पहले दिन खुले 1.84 करोड़ खाते, जानें इस खाते से जुड़े नियम

अगर खाता खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास आधार नंबर या आधार कार्ड है, तो फिर उसे किसी भी अन्य प्रमाण की जरूरत नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है, तो अपने मौजूदा पते को खुद से प्रमाणित करके दे सकते हैं।

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो ऐसी स्थिति में इनमें से किसी एक को इस्तेमाल किया जा सकता है- मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच या लोकसेवक या उचित अधिकारी की ओर से जारी किया गया पत्र।

पहचान पत्र (आइडेंटिटी प्रूफ) के तौर पर नरेगा में जारी किया गया जॉब कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र भी लगाया जा सकता है। एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल या टेलीफोन का बिल या फिर जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र लगाया जा सकता है।