बाड़मेर - बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बाड़मेर गादान में स्थित किरी एंड कंपनी की बंक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी। मिली जानकारी मुताबिक स्टोर रूम में सॉर्ट सिरकेट होने से आग लग गई और आग लगने के एक घटे तक फायरब्रिगेड नहीं पहुचने से आग ने विकराल रूप ले लिया और तब एयर फ़ोर्स की फायरब्रिगेड और केयर्न इंडिया एनर्जी की फायरब्रिगेड पहुचने पर आग पर काबू पाया गया और आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई। और मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मोके पर बाड़मेर एडीएम, एसडीएम राकेश शर्मा और सदर थाना अधिकारी ने पहुंच कर मौका देख कर वयवस्था संभाली। एक अनुमान के मुताबिक करीब करोडो का नुकसान हो गया।
रविवार, 31 अगस्त 2014
बंक हॉउस फेक्ट्री में लगी भयंकर आग, समय पर नहीं पहुंची दमकल
बाड़मेर - बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बाड़मेर गादान में स्थित किरी एंड कंपनी की बंक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी। मिली जानकारी मुताबिक स्टोर रूम में सॉर्ट सिरकेट होने से आग लग गई और आग लगने के एक घटे तक फायरब्रिगेड नहीं पहुचने से आग ने विकराल रूप ले लिया और तब एयर फ़ोर्स की फायरब्रिगेड और केयर्न इंडिया एनर्जी की फायरब्रिगेड पहुचने पर आग पर काबू पाया गया और आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई। और मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मोके पर बाड़मेर एडीएम, एसडीएम राकेश शर्मा और सदर थाना अधिकारी ने पहुंच कर मौका देख कर वयवस्था संभाली। एक अनुमान के मुताबिक करीब करोडो का नुकसान हो गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें