रविवार, 2 मार्च 2014

देश के लिए महंगा पड़ेगा तीसरे मोर्चे का प्रयोग: मोदी

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज तीसरे मोर्चे की कवायद पर सीधा हमले करते हुए कहा कि यह प्रयोग देश के लिए महंगा पड़ेगा तथा इस समय भारत को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो निर्णय ले सके और जनता की आशाओं पर खरी उतर सके।
Image Loading
मोदी ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि देश ऐसे निर्णायक मोड़ पर खड़ा है कि एक्सपेरीमेंट (प्रयोग) महंगा पड़ेगा। देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो निर्णय ले सके और लोगों की आशाओं पर खरी उतर सके।

उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की वकालत करने वाले सभी दलों का इतिहास देखिए। सभी दल कांग्रेस विरोध पर उभरे और स्थापित हुए, लेकिन अवसरवाद ने उन्हें कई बार कांग्रेस से हाथ मिलाने पर मजबूर कर दिया।

गुजरात के मुख्यमंत्री न कहा, आज जब कांग्रेस के खिलाफ देश में आक्रोश है तो तीसरे मोर्चे की मदद करने वाले लोग परोक्ष रूप से कांग्रेस की मदद कर रहे हैं। मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर को जीरो टॉलरेंस (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना) की नीति अपनाने का वादा करे हुए देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अगर शीर्ष नेतत्व खुद भ्रष्ट हो या अपनी राजनीतिक कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार को मौन स्वीकृति दे रहा है तो इसे कौन रोकेगा।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 53 रुपये घटे

विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में मामूली एक प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। वहीं दूसरी तरफ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) के मूल्य में 53.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है।
Image Loading
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का दाम 753.34 रुपये प्रति किलोलीटर या एक प्रतिशत बढ़कर 74,825.54 रुपये प्रति किलो हो गया।

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम होने से एक फरवरी को एटीएफ में 3 प्रतिशत की कटौती की गयी थी। हालांकि उसके बाद से कीमत मजबूत हुई है और डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर कम होने से आयात महंगा हुआ है।

आईओसी के अनुसार मुंबई में विमान ईंधन की लागत बढ़कर 77,322.6 रुपये प्रति किलो हो गयी जो इससे पहले 76,524.33 रुपये किलो थी। स्थानीय बिक्री कर या वैट के कारण विभिन्न हवाईअडडों पर एटीएफ की दरें अलग-अलग होती हैं।

विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में जेट ईंधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है। वहीं दूसरी तरफ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 53.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी है। फरवरी के बाद यह लगातार दूसरा मौका है जब दाम में कटौती की गयी।

सब्सिडी पर मिलने वाले 14.2 किलो के साल में 12 सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद ग्राहक को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेना पड़ता है। इसकी लागत अब दिल्ली में 1,080.50 रुपये किलो होगी, जो पहले 1,134 रुपये थी। इससे पहले, एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर में 107 रुपये की कटौती की गयी थी।

जेडीयू का "बिहार बंद",ट्रेनों पर व्यापक प्रभाव

पटना। बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर बीजेपी के रेल रोको आंदोलन के बाद अब सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड ने आज बिहार बंद का ऎलान किया हुआ है। बंद के कारण रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर देखा जा रहा है। जद यू के बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने रेल और सड़क यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश का सत्याग्रह शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विशेष राज्य की दर्जे की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान अपने सरकारी आवास से गांधी मैदान तक पदयात्रा की और बापू की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह शुरू किया है। कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से अपराह्न 11 बजे पदयात्रा शुरू की और करीब सवा बारह बजे गांधी मैदान पहुंचे। उनके साथ पदयात्रा में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और फिल्म निर्माता प्रकाश झा समेत जद यू के मंत्री एवं विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
जदयू की छात्र इकाई सड़कों पर उतरी
जद यू छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल के निकट रेल पटरी पर प्रदर्शन कर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों को रोक दिया। राजधानी पटना के मीठापुर स्थित मुख्य बस अड्डा से एक भी बस का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पटना के डाकबंगला चौराहा समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह से ही जद यू के कार्यकर्ता झंडा और बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी ओर बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। डाकबंगला चौराहा समेत कई चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस के जवान बंद को लेकर उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
राज्य के कई जिलों में जद यू कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशनों पर धरना देकर सुबह से ट्रेनों का परिचालन ठप करा दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, बरौनी और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में जद यू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया।
जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, प्रदेशउपाध्यक्ष प्रो. शाहीद अहमद, प्रो. युनूस हकीम के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और अलग अलग स्थानों पर सड़क यातायात को बाधित कर दिया। मोकामा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सुपौल, आरा, बाढ़ समेत कई जिलों में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता सुबह से ही स्टेशनों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोक दिया। वहीं इन जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन के कारण वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप है।

जेडीयू का "बिहार बंद",ट्रेनों पर व्यापक प्रभाव

पटना। बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर बीजेपी के रेल रोको आंदोलन के बाद अब सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड ने आज बिहार बंद का ऎलान किया हुआ है। बंद के कारण रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर देखा जा रहा है। जद यू के बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने रेल और सड़क यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश का सत्याग्रह शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विशेष राज्य की दर्जे की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान अपने सरकारी आवास से गांधी मैदान तक पदयात्रा की और बापू की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह शुरू किया है। कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से अपराह्न 11 बजे पदयात्रा शुरू की और करीब सवा बारह बजे गांधी मैदान पहुंचे। उनके साथ पदयात्रा में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और फिल्म निर्माता प्रकाश झा समेत जद यू के मंत्री एवं विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
जदयू की छात्र इकाई सड़कों पर उतरी
जद यू छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल के निकट रेल पटरी पर प्रदर्शन कर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों को रोक दिया। राजधानी पटना के मीठापुर स्थित मुख्य बस अड्डा से एक भी बस का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पटना के डाकबंगला चौराहा समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह से ही जद यू के कार्यकर्ता झंडा और बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी ओर बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। डाकबंगला चौराहा समेत कई चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस के जवान बंद को लेकर उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
राज्य के कई जिलों में जद यू कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशनों पर धरना देकर सुबह से ट्रेनों का परिचालन ठप करा दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, बरौनी और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में जद यू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया।
जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, प्रदेशउपाध्यक्ष प्रो. शाहीद अहमद, प्रो. युनूस हकीम के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और अलग अलग स्थानों पर सड़क यातायात को बाधित कर दिया। मोकामा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सुपौल, आरा, बाढ़ समेत कई जिलों में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता सुबह से ही स्टेशनों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोक दिया। वहीं इन जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन के कारण वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप है।

साली से रेप करता रहा जीजा, हो गई प्रेगनेंट

नई दिल्ली। अपनी नाबालिग साली का रेप कर उसे प्रेगनेंट करने वाले जीजा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी जेएनयू में पीएचडी स्कालर बताया जा रहा है। वह बीते कई महीनों से पत्नी की बहन जो रिश्ते में साली लगती है के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बना रहा था। इसी दौरान साली प्रेगनेंट हो गई। फिलहाल पीडिता दो माह की गर्भवति है।
पुलिस के अनुसार सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा करीब दो साल से अपनी बहन के मुनीरका स्थित वसंत विहार स्थित घर पर जीजा के साथ रह रही थी। रेप का राज तब खुला जब पीडिता के पेट में दर्द की शिकायत हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने बताया कि वह प्रेगनेंट है। पीडिता से पूछताछ के बाद डाक्टरों ने ही पुलिस को सूचना कर दी।

बताया जा रहा है कि पढ़ाई के लिए ही उसे परिवार वालों ने बहन के पास दिल्ली भेजा था। तब उसके जीजा ने भी उसकी अच्छी देखभल का वादा करा था। जब वह दिल्ली आ गई तो उसके जीजा ने उसके साथ यौन संबंध बना लिए। पीडिता तब चाह कर किसी को भी नहीं बता सकी क्योंकि जीजा ने उसे धमकी दे रखी थी। फिलहाल पीडिता की बहन अपने सास-ससुर के साथ यूपी में रह रही है। पुलिस ने पीडिता की मेडिकल रिपोर्ट तथा बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसके जीजा को पाकसो एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया।

भाजपा में फिर शामिल हुए कल्याण सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व एटा से सांसद कल्याण सिंह रविवार को विविधवत रूप से भाजपा की सदस्यता फिर ग्रहण कर ली। उन्होंने शनिवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
लखनऊ में मोदी की विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए कल्याण सिंह ने कटाक्ष किया है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए मंुगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिनके पास एक भी सांसद नहीं है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती भी प्रधानमंत्री बनने की सपने देख रही हैं जिन्हें क्रमश: सर्वे में 12 और नौ सीटें दिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के अश्वमेघ का घोड़ा छूटा है। उसे रोकने की हिम्मत लोगों में नहीं है।

कांग्रेस सपा और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं मोदी रोको, पाकिस्तान कहता है मोदी रोको, हो सकता है अमरीका भी कहता हो कि मोदी रोको लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी को ही बनाना है। सिंह ने थर्ड फ्रन्ट को फेल फ्र न्ट बताया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में इस बार केन्द्र में मजबूत सरकार बनेगी।

बाड़मेर के चौदह ग्राम सेवक प्रसार अधिकारी बने

बाड़मेर के चौदह ग्राम सेवक प्रसार अधिकारी बने

बाड़मेर जिले के विभिन पंचायत समितियो में कार्यरत चौदह ग्राम सेवकों को पंचायत राज विभाग ने पदोनती देकर प्रसार अधिकारी बनाया हें। बायातु से गोमाराम ,खेताराम ,पूर्ण सिंह और चन्द्र प्रकाश ,बालोतरा के ओम प्रकाश सोनी ,गणपत सिंह ,नारायण सिंह ,दीपा राम ,सिणधरी से तुलसा राम ,भंवर सिंह धोरीमना मनोज सिणधरी ,नाहर सिंह ,महावीर प्रसाद को प्रसार अधिकारी लगाया हें। देखिये सूचि

चमत्कार! अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो उठा मुर्दा!

वॉशिंगटन। एक मुर्दे का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने वाले उस समय चौंक उठे जब वह फिर से जी उठा और उसकी सांसे चलने लगी।
यह घटना अमरीका के मिसीसिपी राज्य की है जहां विलियम्स नाम के इस 78 वर्षीय शख्स की नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद पॉर्टर एंड संस फ्यूनरल होम के कर्मचारी इसके शव पर लेप लगा रहे थे। उसी दौरान इनके शरीर के हरकत हुई और वो जी उठे।

हालांकी इस बारे में बताया गया है कि विलियम्स के पेसमेकर ने अस्थाई रूप से काम करना बंद कर दिया होगा और उनकी सांसे बंद हो गई, जिसकी वजह से उनकी नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया था।

लेकिन जिस वक्त उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी उसी समय पेसमेकर ने काम करना शुरू कर दिया और वो जी उठे तथा सांसे लेना शुरू कर दिया। इस वाकये को देख वहां उपस्थित लोग सकते में आ गए और ये नहीं समझ पा रहे थे कि क्या ऎसा भी हो सकता है!

पूर्व मिस स्कॉटलैंड के साथ डेटिंग कर रहे हैं लारा

लंदन। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेट खिलाड़ी ब्रायन लारा कथित तौर पर इन दिनों पूर्व मिस स्कॉटलैंड जेमी बोअर्स के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
मैनचेस्टर युनाइटेड और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी ड्वाइट यार्क ने बोअर्स और लारा के बीच दोस्ती कराई थी। समाचार पत्र डेली न्यूज ने बोअर्स के हवाले से लिखा है, यह हमारी दोस्ती के शुरूआती दिन हैं।

मैं किसी को इसके बारे में बताना नहीं चाहती, लेकिन ब्रायन इसे लेकर सबके बीच चर्चा कर रहे हैं। बोअर्स ने कहा कि लारा रोमांटिक, मजाकिया और अच्छे दिखने वाले इनसान हैं। 44 साल के लारा को विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

लारा के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे बड़ी (501) और टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (नाबाद 400) दर्ज हैं।

राजस्थानः सज-धज के निकलती हैं ऊंट हसीनाएं


राजस्थानः सज-धज के निकलती हैं ऊंट हसीनाएं

रईस खां, जो जैसलमेर से 40 किलोमीटर दूर एक गाँव की एक ढाणी में रहते हैं, वो गोरी को अल्हड़ युवती की तरह सजाएँगे.पहले होगा विशेष केश विन्यास, फिर सोलह श्रृंगार. बोरला, नथ, घुंघरू, लूम्बी बाँधने के बाद चमचम करते शीशे की कारीगरी के वस्त्र धारण करवाए जाएंगे और इसका खर्चा बैठेगा मात्र 15-20 हज़ार रुपए.

आप सोचेंगे कि साज-श्रृंगार की कथा में नया क्या है, यह तो घर-घर की कहानी है? है जनाब, ये गोरी किसी गाँव की सामान्य युवती नहीं है, बल्कि एक ऊँटनी है!

गोरी थार रेगिस्तान में अकेली श्रृंगार-प्रेमी ऊंटनी नहीं है. राजस्थान के मरू प्रदेश के दर्ज़नों ऊँट मेलों के अवसर पर ब्यूटीशियन के पास करीने से संवरने जाते हैं.

इसे शहरीकरण का असर कहें या व्यावसायिक मजबूरी, ऊँट-साज ख़ुद को ब्यूटीशियन और अपने घर, झोंपड़े, टेंट को पार्लर कहलाना ज़्यादा पसंद करते हैं.
क्यूँ होती है सज्जा?


आज से कुछ वर्ष पहले ऊँटों का श्रृंगार करने वाले लोग जैसलमेर और बाड़मेर के गाँव-गाँव में हुआ करते थे. ये सामान्यतः ऊँट-पालक प्रजातियों जैसे रेबारी और देवासी परिवारों के सदस्य थे.

पर ऊंटों की घटती संख्या के साथ ऐसे लोग भी कम होते गए. इसका असर ये हुआ की ऊंटों की श्रृंगार कला, इसे खांटी मारवाड़ी में ‘लव’ करना कहा जाता है, अब सिर्फ कुछ विशेषज्ञों के पास सिमट कर रह गई है.

बीकानेर विश्वविद्यालय के पर्वायवरण विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर अनिल छंगाणी कहते हैं, “ऊंटों का लव करना पहले एक सामान्य ग्रामीण कला थी. प्रतिष्ठित और धनाढ्य परिवारों के लोग खाली समय में अपने ऊँट की सज्जा रेबारी और देवासी लोगों से करवाते थे, बदले में कुछ अन्न, धान दे देते थे.”

वे कहते हैं, “चूँकि अब लोग कम रह गए तो यह कला अब व्यवसाय के रूप में परिवर्तित हो गई है. बचे-खुचे ब्यूटीशियन अब पैसा बना लेते हैं, अपनी मांग ज़्यादा और आपूर्ति कम होने के कारण.”
आजीविका


आज से कुछ वर्ष पहले तक ऊंटों का श्रृंगार दो कारणों से किया जाता था.

पहला उन्हें अलग पहचान देने के लिए, दूसरा मालिक का सामाजिक रसूख जताने के लिए. जितना रईस मालिक, उतना सजा-धजा उसका ऊँट. पर अब यह काम मेलों में आने वाले सैलानियों के लिए होता है.

जैसलमेर और बाड़मेर में ऊंटों के लिए सालाना तीन जलसे होते हैं. इनमें सबसे मशहूर जैसलमेर का मरू उत्सव माघ पूर्णिमा से तीन दिन पहले शुरू हो कर ख़त्म होता है.

इसमें मेले में करीब 50,000 पर्यटक और 300-400 ऊंट आते हैं. इसके अलावा बाड़मेर का उत्सव और एक लूनी नदी के पेटे में लगने वाला मेला भी थार के रेगिस्तान में ऊंट और पर्यटक आकर्षित करते हैं.

रईस खां और उनके ब्यूटीशियन भाइयों का पार्लर इन्हीं दिनों चलता है और कारोबार भी.

वह कहते हैं, “हम लोगों को बीकानेर और पुष्कर के मेलों में भी बुलाया जाता है,”

कुल मिला कर एक साल में चार-पांच जगह अपनी कला के प्रदर्शन से ये परिवार अपना पेट पाल लेते है. रईस के अनुसार “कभी-कभी मेले-ठेले में प्रतियोगिता जीत कर कुछ पैसा मिला जाता है.”
भविष्य असुरक्षित


प्रोफेसर छंगाणी के अनुसार राजस्थान में ऊंटों की संख्या हर साल 10 प्रतिशत की दर से घट रही है. इसके कई कारण हैं, जैसे कि सड़कों का फैलाव, गाड़ियों का चलन और चरागाहों का अभ्यारण्यों में शामिल हो जाना.

जैसलमेर के बाशिंदे और मीडियाकर्मी अनिल रामदेव कहते हैं पहले हर घर के आगे ऊंटों की संख्या गृहस्वामी की संपन्नता का प्रतीक होती थी. पर अब समय बदल गया है. उनके खुद के परिवार में भी पहले ऊँट हुआ करते थे, पर अब उनकी जगह वाहन खड़े होते हैं.

रामदेव कहते हैं, “जजमान कम होने से कारीगर भी विलुप्त होते जा रहे है. अगर ये मेले नहीं होते तो 'लव' करना ख़त्म हो गया होता.”

कुछ लोगों ने 'लव' करने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने का प्रयास किया था, पर हाथ के हुनर जैसा मज़ा नहीं आया. घूम-फिर कर लोग रईस जैसे लोगों के पास ही वापस आ गए.



विलुप्त होती इस कला को बचाने में मेलों से मदद मिली है. ऊंट प्रेमी और विशेषज्ञ कहते हैं ऐसे आयोजन और होंगे तो कारीगर बचे रहेंगे और गाँव की गोरियां भी सजती रहेंगी.

आईदान सिंह बने रहेंगे विकास अधिकारी बाड़मेर ,बाबल चौहटन बी डी ओ

आईदान सिंह बने रहेंगे विकास अधिकारी बाड़मेर ,बाबल चौहटन बी डी ओ 

बाड़मेर पंचायत राज विभाग जयपुर ने शनिवार देर रात  आदेश निकाल बाड़मेर विकास अधिकारी आईदान सिंह का रानीवाड़ा किया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें बाड़मेर विकास अधिकारी पद पर बने रहने को कहा हें वाही ,बाड़मेर लगाये गए विकास अधिकारी राम निवास बाबल को चौतन विकास अधिकारी लगाया हें। 

217 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले

किशन सिंह भाटी को चौहटन, हेमचंद मीणा को गुढ़ामलानी, ओमप्रकाश उज्ज्वल को सीआईडी यूनिट बाड़मेर में लगाया

जयपुर. पुलिस महानिदेशक ने शनिवार रात को आदेश जारी कर 217 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए है। आदेश के अनुसार राजेश मीना को अजमेर उत्तर, शिव भगवान गोदारा को किशनगढ़ अजमेर, घनश्याम शर्मा को ब्यावर अजमेर, शाहना खानम को केकडी अजमेर, वैभव शर्मा को दरगाह अजमेर, हरिप्रसाद शर्मा को नसीराबाद, पूरण सिंह भाटी को मांडल भीलवाड़ा, छगन सिंह को गुलाबपुरा भीलवाड़ा, सायर सिंह को गंगापुर भीलवाड़ा, प्रहलाद सिंह जाट को जहाजपुर भीलवाड़ा, नरसीलाल मीणा को नागौर, रामस्वरूप मीणा को मांडलगढ़ भीलवाड़ा, सुभाष मिश्रा को मकराना नागौर, बुद्धपुरी स्वामी को जायल नागौर, रामनिवास यादव को डेगाना नागौर, रिछपाल सिंह जाखड को मालपुरा टोंक, सहदेव कविया को उनियारा टोंक, हरिमोहन शर्मा को देवली टोंक, देशराज यादव को सीआईडी एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ जयपुर, राजपाल सिंह सैनी को बयाना भरतपुर, राजपाल गोदारा को कामा भरतपुर, रामचन्द्र चौधरी को बाडी धौलपुर, ताराचंद को सरमथुरा धौलपुर, आवडदान रत्नू को सवाईमाधोपुर ग्रामीण, राजेन्द्र सिंह को गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, अमित आल्हा को बामवास सवाई माधोपुर, प्रदीप मोगा को कैला देवी करौली, नाहर सिंह को बीकानेर शहर,बनवारीलाल मीणा को बीकानेर उत्तर, नसीमुल्लाह खां को सदर बीकानेर, दिलीप कुमार सैनी को खाजुवाला बीकानेर, नानगराम मीणा को नोहर हनुमानगढ़, गोपाल लाल को कोलायत बीकानेर, रामेश्वर दयाल स्वामी को संगरिया हनुमानगढ़, दामोदर लाल मीणा को श्रीगंगानगर ग्रामीण, मुकेश कुमार सांखला को रायसिंह नगर श्रीगंगानगर, राजेन्द्र सिंह को श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर, देवकिशन शर्मा को चुरू, प्रेम सिंह देवल को रतनगढ़ चुरू, ज्ञान प्रकाश नवल को राजगढ़ चुरू, महेन्द्र कुमार सैनी को सरदार शहर चुरू, राजेन्द्र कुमार ओझा को मालवीयनगर जयपुर, विष्णु देव सामतानी को आदर्श नगर, कमिश्नरेट जयपुर, नरेंद्र सिंह राठौड़ को सदर, कमिश्नरेट जयपुर, धमेंद्र कुमार यादव को झोटवाड़ा, कमिश्नरेट जयपुर,महेश हुक्कू को चौमू,कमिश्नरेट जयपुर,शंकर लाल ओझा को रामगंज, कमिश्नरेट जयपुर, अनिल सिंह चौहान को आमेर, कमिश्नरेट जयपुर ,द्वारका प्रसाद शर्मा को शास्त्री नगर, कमिश्नरेट जयपुर ,प्रेमदान को सोडाला, कमिश्नरेट जयपुर, राजकमल मीणा को मानसरोवर, कमिश्नरेट जयपुर, गोविंद सिंह देवडा को चाकसू, कमिश्नरेट जयपुर, बन्ने सिंह मीणा को यातायात उत्तर, जयपुर, बाबू लाल जोशी को यातायात दक्षिण, जयपुर ,परमाल सिंह को ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कमिश्नरेट जयपुर, जयसिंह नाथावत को बर्गलरी थेफ्ट कमिश्नरेट जयपुर, दीप्ति जोशी को इंनवेस्टिगेशन कमिश्नरेट जयपुर,वनिता शर्मा को दूदू, जयपुर ग्रामीण, दुर्ग सिंह राजपुरोहित को कोटपूतली, जयपुर, सोहन राम विश्नोई को गोविंदगढ़, जयपुर ग्रामीण, शालिनी राज को अलवर, ग्रामीण, दीनाराम खटाना को बहरोड अलवर, विपिन शर्मा को भिवाडी, अलवर, महावीर प्रसाद को किशनगढ़बास, अलवर, सुखवीर सिंह को राजगढ़, अलवर रामदेव जलवानियां को दौसा, सज्जन सिंह को महुआ, दौसा, दिनेश सिंह रोहिड़ा को झुंझुनूं, छोटे लाल मीणा को खेतड़ी, झुंझुनूं, पूनम चंद विश्नोई को नवलगढ़ झुंझुनूं, सुरेंद्र कुमार दीक्षित को सीकर शहर,वंदना भाटी को सीकर ग्रामीण, चंदनदान बारेठ को रींगस, सीकर, शिवलाल बैरवा को नीमकाथाना सीकर, महेंद्र सिंह भाटी एसीपी (सेंट्रल) कमिश्नरेट जोधपुर, जया सिंह एसीपी प्रताप नगर, कमिश्नरेट जोधपुर हिम्मत सिंह को यातायात कमिश्नरेट जोधपुर, पूनाराम डूडी को यातायात जोधपुर कमिश्नरेट मोहल लाल वर्मा को प्रोटोकाल कमिश्नरेट जोधपुर, भंवर सिंह भाटी को बालेसर जोधुपर ग्रामीण, सुरेंद्र सिंह कटेवा को बिलाडा़, जोधपुर ग्रामीण, हरफूल सिंह को फलौदी , जोधपुर ग्रामीण ,किशन सिंह भाटी को चौहटन,बाड़मेर, हेमचंद मीणा को गुढ़ामलानी बाड़मेर, अशोक कुमार मीणा को जैसलमेर, धर्माराम मेघवाल को पोकरण , जैसलमेर
बंशीलाल स्वामी को नाचना जैसलमेर, राजेंद्र सिंह राठौड़ को जालौर, स्वाति शर्मा को बाली, पाली अंजना सुखवाल को पाली ग्रामीण, वीर सिंह शेखावत को जैतारण पाली, प्रकाश चंद को सिरोही, हिम्मत सिंह देवल को रेवदर सिरोही, सुरेन्द्र सिंह सागर को सेंट्रल कोटा शहर, तेज सिंह राठौड़ को कोटा शहर, तृप्ति विजयवर्गीय को यातायात कोटा शहर, जयसिंह चारण को बारां, कल्याण मल बंजारा को शाहबाद बारां, सीताराम माहिच को छबड़ा बारां, गौतम भास्कर को अंता बारा, राजेन्द्र सिंह गोगावत को अटरू बारां, खेमराज खोलिया को इटावा कोटा ग्रामीण, नरपत सिंह राठौड़ को रामगंजमंडी कोटा ग्रामीण, बृजलाल जाट को कोटा ग्रामीण,गोपाल सिंह को बूंदी, रामकिशन सोनगरा को लाखेरी बूंदी, वीरेंद्र कुमार जाखड़ को नैनवा बूंदी, रानू शर्मा को केशोरायपाटन बूंदी, खुशाल सिंह राजपुरोहित को झालावाड़, अमर सिंह लोधा को अकलेरा झालावाड़, हिमांशु शर्मा को भवानीमंडी झालावाड़, भोपाल सिंह लखावत को खानपुर झालावाड़ और भागचंद मीणा को गंगधार झालावाड़ लगाया गया है। इसी तरह से जगदीश प्रसाद को मनोहरथाना झालावाड, मुरलीधर किराडू को उदयपुर पश्चिम, गणपतलाल चौबे को झाडोल, उदयपुर, वीराराम चौधरी को बल्लभनगर उदयपुर, शैतान सिंह को कोटडा उदयपुर, ओम कुमार को राजसमंद, गणेशनाथ सिद्व को चित्तौडगढ़, गोपीसिंह शेखावत को निबाहेडा चित्तौडगढ, खेताराम विश्नोई को कपासन चित्तौडगढ़, रामनिवास गुर्जर को गंगरार चित्तौडगढ़, भरत लाल मीणा को बडी सादडी चित्तौडगढ़, नारायण सिंह राठौड को रावतभाटा चित्तौडगढ़, गोपालदास रामावत को भदेसर चित्तौडगढ़, सत्यनारायण धोबी को छोटी सादडी प्रतापगढ़, नरेश कुमार चीता को पीपलखूंट प्रतापगढ़, सीताराम मिश्रा को घाटोल बांसवाडा, ताराराम को जीआरपी जोधपुर, मिताली गर्ग को जीआरपी कोटा, मंसूर अली खां को जीआरपी अजमेर, अजीत सिंह चौहान को प्रॉटोकाल जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार सांवरिया को कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, फतेह राज सिंह को कंट्रोल रुम जयपुर कमिश्नरेट, अशोक कुमार चौहान को कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, प्रताम मल केडिया को पुलिस लाइन जयपुर, सुरेन्द्र सिंह तंवर को मेट्रो जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार महरानिया को मुख्यालय जयपुर कमिश्नरेट, नगेन्द्र सिंह को एससी, एसटी सेल जयपुर कमिश्नरेट, जगदीश सिंह राव को एससी, एसटी सेल जयपुर ग्रामीण, हजारीलाल मीणा को एससी, एसटी सेल सीकर, गोपाल लाल शर्मा को एससी एसटी सेल झुंझुनूं, मोहम्मद अयूब खां को एससी, एसटी सेल अलवर, हुमायू कबीर को एससी, एसटी सेल टोंक, रामदेव सिंह को एससी एसटी सेल अजमेर, महेन्द्र सिंह को एससी, एसटी सेल भीलवाड़ा, हीरालाल धोबी को एससी, एसटी सेल नागौर, वेद प्रकाश शर्मा को एससी, एसटी सेल पाली, रामदेव सिंह डूकिया को एससी, एसटी सेल जैसलमेर, ओमप्रकाश उपाध्याय को एससी, एसटी सेल बूंदी, सीमा हिंगोनिया को एससी, एसटी सेल बूंदी, लल्लूराम बैरवा को एससी, एसटी सेल बारा, रतन सिंह शेखावत को एससी, एसटी सेल उदयपुर, मोतीलाल मीणा को एससी एसटी सेल चित्तौडग़ढ़, ढगलाराम चौधरी को एससी एसटी सेल राजसमंद, अमर सिंह को एससी एसटी सेल डूंगरपुर, भोजराज सिंह को एसटी एससी सेल प्रतापगढ़, चेतराम को एससी एसटी सेल चुरू, प्यारा सिंह को एससी एसटी सेल श्रीगंगानगर और सेठाराम को एससी एसटी सेल हनुमानगढ़ लगाया गया है। इसी तरह से रामकृष्ण मीणा को एससी एसटी सैल कोटा शहर, त्रिलोक नाथ शर्मा को डिस्कॉम अलवर, कंवरपाल सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर, अताउर्रहमान को लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, मोहन सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर, प्रताप सिंह डूडी को सीआईडी सीबी जयपुर, राहुल वशिष्ठ को को सीआईडी सीबी जयपुर, विजय कुमार को सीआईडी सीबी जयपुर, संपत सिंह चारण को एसओजी जयपुर, कुशाल सिंह खिंची को एटीएस जयपुर , सुरेश चंद जांगिड को एटीएस जयपुर, वीरेन्द्र पाल सिंह को एटीएस जयपुर, ओम प्रकाश उज्जवल को सीआईडी यूनिट बाडमेर, गोविंद नारायण पारीक को सीआईडी एसएसबी जयपुर, कुमारी शशि जैन को को एसएसबी जयपुर(मुख्यमंत्री कार्यालय, निवास)धीमाराम को एसएसबी सीआईडी युनिट अजमेर, यादराम को एसएसबी सीआईडी यूनिट कोटा, मोहन लाल वर्मा को एसएसबी जोन जयपुर शहर, महेश कुमार शर्मा को एसएसबी जोन अजमेर, राजेन्द्र सिंह चुडावत को एसएसबी जोन उदयपुर, शंभुसिंह राठौड आरपीटीसी जोधपुर, जगमोहन शर्मा को पीटीएस किशनगढ़, हरेन्द्र सिंह नेगी को आरएसी जोधपुर विनोद कंवर को सहायक कमाडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, नरेंद्र कुमार देव को सहायक कमाडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर,दिनेश कुमार मीणा को सहायक कमाडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा ,कमल राम मीणा को सहायक कमान्डेंड तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर ,राम प्रकाश मीणा को आरएसी चतुर्थ बटालियन जयपुर, कजोड़ मल को आरएसी जयपुर, विकास कुमार को आरएसी जयपुर, विजयपाल सिंह को आरएसी धौलपुर, चंदन सिंह को आरएसी भरतपुर, सीताराम मीणा को आरएसी भरतपुर, नीलम चौधरी को आरएसी नई दिल्ली, हुकम सिंह को आरएसी टोंक, हजारी राम चौहान को आरएसी बीकानेर, नाथूराम महरानियां को आरएसी नई दिल्ली, मोहन लाल दादरवाल को आरएसी नई दिल्ली , भोमाराम को आरएसी नई दिल्ली ,रामजीलाल चौधरी को जेल सुरक्षा जयपुर, परबत सिंह को एमबीसी खेरवाड़ा, नरपत चंद को हाडीरानी महिला बटालियन अजमेर, रामप्रकाश शर्मा को एसीबी, सहीराम विश्नोई को एसीबी, मंगलराम कलवी को एसीबी, निर्मल शर्मा को एसीबी, परबत सिंह को एसीबी, महावीर प्रसाद जोशी को एसीबी, अब्दुल अजीज को एसीबी, रविशेखर मिश्रा को एसीबी, लगाया हें

शनिवार, 1 मार्च 2014

दिल्ली के सरकारी फ्लैट में मिली 4 लाशें, पंखे से झूलता मिला रॉ अफसर



दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर इलाके में शनिवार को एक सरकारी फ्लैट में चार लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. घर में रहने वाले अधिकारी आनंद चक्रवर्ती की लाश पंखे से लटकी मिली, जबकि पत्नी जयश्री (43) और दो बच्चों (17 वर्षीय अर्नब और 12 वर्षीय दिशा) की लाशें बेड पर पड़ी थीं.
फ्लैट, जहां हुई वारदात
पत्नी और बच्चों के सिर पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया था. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. करीब पौने चार बजे शाम को घटना की जानकारी मिली और तभी पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

आनंद चक्रवर्ती रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में अधिकारी थे. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है.

राजस्थान सरकार ने दौ सौ तहसीलदार बदले


राजस्थान सरकार ने दौ सौ तहसीलदार बदले


बाड़मेर राजस्थान सरकार के रेवेन्यू बोर्ड ने एक आदेश निकाल कर 200 सौ तहसीलदारो का तबादला किया हें। वाही नायब तहसीलदारो को भी बदला हें। सरकार ने बड़ा फेरबदल करते तहसील दर और नायब तहसीलदारो को इधर उधर किया हें देखिये सूचि इस लिंक पर
--


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन

जयपुर। लंबे समय से बीमार चल रहे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का शनिवार की शाम निधन हो गया।
उन्हें पिछले सप्ताह सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अपने जीवन के 75वें पड़ाव में थे।

कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से हैदराबाद स्थित उनके निवास पर लाया गया था। उनकी मौत से पूरे हैदराबाद और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।

बंगारू लक्ष्मण का राजनीतिक करियर तहलका स्टिंग ऑपरेशन में रक्षा सौदों को लेकर घूस लेने के बाद हाशिए पर चला गया था। इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें चार साल की सजा सुनाई गई थी।

बंगारू मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। इनका जन्म 17 मार्च 1939 को हुआ था। 1999 से 2000 तक रेल राज्य मंत्री रहे थे।