रविवार, 2 मार्च 2014

217 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले

किशन सिंह भाटी को चौहटन, हेमचंद मीणा को गुढ़ामलानी, ओमप्रकाश उज्ज्वल को सीआईडी यूनिट बाड़मेर में लगाया

जयपुर. पुलिस महानिदेशक ने शनिवार रात को आदेश जारी कर 217 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए है। आदेश के अनुसार राजेश मीना को अजमेर उत्तर, शिव भगवान गोदारा को किशनगढ़ अजमेर, घनश्याम शर्मा को ब्यावर अजमेर, शाहना खानम को केकडी अजमेर, वैभव शर्मा को दरगाह अजमेर, हरिप्रसाद शर्मा को नसीराबाद, पूरण सिंह भाटी को मांडल भीलवाड़ा, छगन सिंह को गुलाबपुरा भीलवाड़ा, सायर सिंह को गंगापुर भीलवाड़ा, प्रहलाद सिंह जाट को जहाजपुर भीलवाड़ा, नरसीलाल मीणा को नागौर, रामस्वरूप मीणा को मांडलगढ़ भीलवाड़ा, सुभाष मिश्रा को मकराना नागौर, बुद्धपुरी स्वामी को जायल नागौर, रामनिवास यादव को डेगाना नागौर, रिछपाल सिंह जाखड को मालपुरा टोंक, सहदेव कविया को उनियारा टोंक, हरिमोहन शर्मा को देवली टोंक, देशराज यादव को सीआईडी एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ जयपुर, राजपाल सिंह सैनी को बयाना भरतपुर, राजपाल गोदारा को कामा भरतपुर, रामचन्द्र चौधरी को बाडी धौलपुर, ताराचंद को सरमथुरा धौलपुर, आवडदान रत्नू को सवाईमाधोपुर ग्रामीण, राजेन्द्र सिंह को गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, अमित आल्हा को बामवास सवाई माधोपुर, प्रदीप मोगा को कैला देवी करौली, नाहर सिंह को बीकानेर शहर,बनवारीलाल मीणा को बीकानेर उत्तर, नसीमुल्लाह खां को सदर बीकानेर, दिलीप कुमार सैनी को खाजुवाला बीकानेर, नानगराम मीणा को नोहर हनुमानगढ़, गोपाल लाल को कोलायत बीकानेर, रामेश्वर दयाल स्वामी को संगरिया हनुमानगढ़, दामोदर लाल मीणा को श्रीगंगानगर ग्रामीण, मुकेश कुमार सांखला को रायसिंह नगर श्रीगंगानगर, राजेन्द्र सिंह को श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर, देवकिशन शर्मा को चुरू, प्रेम सिंह देवल को रतनगढ़ चुरू, ज्ञान प्रकाश नवल को राजगढ़ चुरू, महेन्द्र कुमार सैनी को सरदार शहर चुरू, राजेन्द्र कुमार ओझा को मालवीयनगर जयपुर, विष्णु देव सामतानी को आदर्श नगर, कमिश्नरेट जयपुर, नरेंद्र सिंह राठौड़ को सदर, कमिश्नरेट जयपुर, धमेंद्र कुमार यादव को झोटवाड़ा, कमिश्नरेट जयपुर,महेश हुक्कू को चौमू,कमिश्नरेट जयपुर,शंकर लाल ओझा को रामगंज, कमिश्नरेट जयपुर, अनिल सिंह चौहान को आमेर, कमिश्नरेट जयपुर ,द्वारका प्रसाद शर्मा को शास्त्री नगर, कमिश्नरेट जयपुर ,प्रेमदान को सोडाला, कमिश्नरेट जयपुर, राजकमल मीणा को मानसरोवर, कमिश्नरेट जयपुर, गोविंद सिंह देवडा को चाकसू, कमिश्नरेट जयपुर, बन्ने सिंह मीणा को यातायात उत्तर, जयपुर, बाबू लाल जोशी को यातायात दक्षिण, जयपुर ,परमाल सिंह को ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कमिश्नरेट जयपुर, जयसिंह नाथावत को बर्गलरी थेफ्ट कमिश्नरेट जयपुर, दीप्ति जोशी को इंनवेस्टिगेशन कमिश्नरेट जयपुर,वनिता शर्मा को दूदू, जयपुर ग्रामीण, दुर्ग सिंह राजपुरोहित को कोटपूतली, जयपुर, सोहन राम विश्नोई को गोविंदगढ़, जयपुर ग्रामीण, शालिनी राज को अलवर, ग्रामीण, दीनाराम खटाना को बहरोड अलवर, विपिन शर्मा को भिवाडी, अलवर, महावीर प्रसाद को किशनगढ़बास, अलवर, सुखवीर सिंह को राजगढ़, अलवर रामदेव जलवानियां को दौसा, सज्जन सिंह को महुआ, दौसा, दिनेश सिंह रोहिड़ा को झुंझुनूं, छोटे लाल मीणा को खेतड़ी, झुंझुनूं, पूनम चंद विश्नोई को नवलगढ़ झुंझुनूं, सुरेंद्र कुमार दीक्षित को सीकर शहर,वंदना भाटी को सीकर ग्रामीण, चंदनदान बारेठ को रींगस, सीकर, शिवलाल बैरवा को नीमकाथाना सीकर, महेंद्र सिंह भाटी एसीपी (सेंट्रल) कमिश्नरेट जोधपुर, जया सिंह एसीपी प्रताप नगर, कमिश्नरेट जोधपुर हिम्मत सिंह को यातायात कमिश्नरेट जोधपुर, पूनाराम डूडी को यातायात जोधपुर कमिश्नरेट मोहल लाल वर्मा को प्रोटोकाल कमिश्नरेट जोधपुर, भंवर सिंह भाटी को बालेसर जोधुपर ग्रामीण, सुरेंद्र सिंह कटेवा को बिलाडा़, जोधपुर ग्रामीण, हरफूल सिंह को फलौदी , जोधपुर ग्रामीण ,किशन सिंह भाटी को चौहटन,बाड़मेर, हेमचंद मीणा को गुढ़ामलानी बाड़मेर, अशोक कुमार मीणा को जैसलमेर, धर्माराम मेघवाल को पोकरण , जैसलमेर
बंशीलाल स्वामी को नाचना जैसलमेर, राजेंद्र सिंह राठौड़ को जालौर, स्वाति शर्मा को बाली, पाली अंजना सुखवाल को पाली ग्रामीण, वीर सिंह शेखावत को जैतारण पाली, प्रकाश चंद को सिरोही, हिम्मत सिंह देवल को रेवदर सिरोही, सुरेन्द्र सिंह सागर को सेंट्रल कोटा शहर, तेज सिंह राठौड़ को कोटा शहर, तृप्ति विजयवर्गीय को यातायात कोटा शहर, जयसिंह चारण को बारां, कल्याण मल बंजारा को शाहबाद बारां, सीताराम माहिच को छबड़ा बारां, गौतम भास्कर को अंता बारा, राजेन्द्र सिंह गोगावत को अटरू बारां, खेमराज खोलिया को इटावा कोटा ग्रामीण, नरपत सिंह राठौड़ को रामगंजमंडी कोटा ग्रामीण, बृजलाल जाट को कोटा ग्रामीण,गोपाल सिंह को बूंदी, रामकिशन सोनगरा को लाखेरी बूंदी, वीरेंद्र कुमार जाखड़ को नैनवा बूंदी, रानू शर्मा को केशोरायपाटन बूंदी, खुशाल सिंह राजपुरोहित को झालावाड़, अमर सिंह लोधा को अकलेरा झालावाड़, हिमांशु शर्मा को भवानीमंडी झालावाड़, भोपाल सिंह लखावत को खानपुर झालावाड़ और भागचंद मीणा को गंगधार झालावाड़ लगाया गया है। इसी तरह से जगदीश प्रसाद को मनोहरथाना झालावाड, मुरलीधर किराडू को उदयपुर पश्चिम, गणपतलाल चौबे को झाडोल, उदयपुर, वीराराम चौधरी को बल्लभनगर उदयपुर, शैतान सिंह को कोटडा उदयपुर, ओम कुमार को राजसमंद, गणेशनाथ सिद्व को चित्तौडगढ़, गोपीसिंह शेखावत को निबाहेडा चित्तौडगढ, खेताराम विश्नोई को कपासन चित्तौडगढ़, रामनिवास गुर्जर को गंगरार चित्तौडगढ़, भरत लाल मीणा को बडी सादडी चित्तौडगढ़, नारायण सिंह राठौड को रावतभाटा चित्तौडगढ़, गोपालदास रामावत को भदेसर चित्तौडगढ़, सत्यनारायण धोबी को छोटी सादडी प्रतापगढ़, नरेश कुमार चीता को पीपलखूंट प्रतापगढ़, सीताराम मिश्रा को घाटोल बांसवाडा, ताराराम को जीआरपी जोधपुर, मिताली गर्ग को जीआरपी कोटा, मंसूर अली खां को जीआरपी अजमेर, अजीत सिंह चौहान को प्रॉटोकाल जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार सांवरिया को कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, फतेह राज सिंह को कंट्रोल रुम जयपुर कमिश्नरेट, अशोक कुमार चौहान को कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, प्रताम मल केडिया को पुलिस लाइन जयपुर, सुरेन्द्र सिंह तंवर को मेट्रो जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार महरानिया को मुख्यालय जयपुर कमिश्नरेट, नगेन्द्र सिंह को एससी, एसटी सेल जयपुर कमिश्नरेट, जगदीश सिंह राव को एससी, एसटी सेल जयपुर ग्रामीण, हजारीलाल मीणा को एससी, एसटी सेल सीकर, गोपाल लाल शर्मा को एससी एसटी सेल झुंझुनूं, मोहम्मद अयूब खां को एससी, एसटी सेल अलवर, हुमायू कबीर को एससी, एसटी सेल टोंक, रामदेव सिंह को एससी एसटी सेल अजमेर, महेन्द्र सिंह को एससी, एसटी सेल भीलवाड़ा, हीरालाल धोबी को एससी, एसटी सेल नागौर, वेद प्रकाश शर्मा को एससी, एसटी सेल पाली, रामदेव सिंह डूकिया को एससी, एसटी सेल जैसलमेर, ओमप्रकाश उपाध्याय को एससी, एसटी सेल बूंदी, सीमा हिंगोनिया को एससी, एसटी सेल बूंदी, लल्लूराम बैरवा को एससी, एसटी सेल बारा, रतन सिंह शेखावत को एससी, एसटी सेल उदयपुर, मोतीलाल मीणा को एससी एसटी सेल चित्तौडग़ढ़, ढगलाराम चौधरी को एससी एसटी सेल राजसमंद, अमर सिंह को एससी एसटी सेल डूंगरपुर, भोजराज सिंह को एसटी एससी सेल प्रतापगढ़, चेतराम को एससी एसटी सेल चुरू, प्यारा सिंह को एससी एसटी सेल श्रीगंगानगर और सेठाराम को एससी एसटी सेल हनुमानगढ़ लगाया गया है। इसी तरह से रामकृष्ण मीणा को एससी एसटी सैल कोटा शहर, त्रिलोक नाथ शर्मा को डिस्कॉम अलवर, कंवरपाल सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर, अताउर्रहमान को लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, मोहन सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर, प्रताप सिंह डूडी को सीआईडी सीबी जयपुर, राहुल वशिष्ठ को को सीआईडी सीबी जयपुर, विजय कुमार को सीआईडी सीबी जयपुर, संपत सिंह चारण को एसओजी जयपुर, कुशाल सिंह खिंची को एटीएस जयपुर , सुरेश चंद जांगिड को एटीएस जयपुर, वीरेन्द्र पाल सिंह को एटीएस जयपुर, ओम प्रकाश उज्जवल को सीआईडी यूनिट बाडमेर, गोविंद नारायण पारीक को सीआईडी एसएसबी जयपुर, कुमारी शशि जैन को को एसएसबी जयपुर(मुख्यमंत्री कार्यालय, निवास)धीमाराम को एसएसबी सीआईडी युनिट अजमेर, यादराम को एसएसबी सीआईडी यूनिट कोटा, मोहन लाल वर्मा को एसएसबी जोन जयपुर शहर, महेश कुमार शर्मा को एसएसबी जोन अजमेर, राजेन्द्र सिंह चुडावत को एसएसबी जोन उदयपुर, शंभुसिंह राठौड आरपीटीसी जोधपुर, जगमोहन शर्मा को पीटीएस किशनगढ़, हरेन्द्र सिंह नेगी को आरएसी जोधपुर विनोद कंवर को सहायक कमाडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, नरेंद्र कुमार देव को सहायक कमाडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर,दिनेश कुमार मीणा को सहायक कमाडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा ,कमल राम मीणा को सहायक कमान्डेंड तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर ,राम प्रकाश मीणा को आरएसी चतुर्थ बटालियन जयपुर, कजोड़ मल को आरएसी जयपुर, विकास कुमार को आरएसी जयपुर, विजयपाल सिंह को आरएसी धौलपुर, चंदन सिंह को आरएसी भरतपुर, सीताराम मीणा को आरएसी भरतपुर, नीलम चौधरी को आरएसी नई दिल्ली, हुकम सिंह को आरएसी टोंक, हजारी राम चौहान को आरएसी बीकानेर, नाथूराम महरानियां को आरएसी नई दिल्ली, मोहन लाल दादरवाल को आरएसी नई दिल्ली , भोमाराम को आरएसी नई दिल्ली ,रामजीलाल चौधरी को जेल सुरक्षा जयपुर, परबत सिंह को एमबीसी खेरवाड़ा, नरपत चंद को हाडीरानी महिला बटालियन अजमेर, रामप्रकाश शर्मा को एसीबी, सहीराम विश्नोई को एसीबी, मंगलराम कलवी को एसीबी, निर्मल शर्मा को एसीबी, परबत सिंह को एसीबी, महावीर प्रसाद जोशी को एसीबी, अब्दुल अजीज को एसीबी, रविशेखर मिश्रा को एसीबी, लगाया हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें