वॉशिंगटन। एक मुर्दे का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने वाले उस समय चौंक उठे जब वह फिर से जी उठा और उसकी सांसे चलने लगी।
यह घटना अमरीका के मिसीसिपी राज्य की है जहां विलियम्स नाम के इस 78 वर्षीय शख्स की नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद पॉर्टर एंड संस फ्यूनरल होम के कर्मचारी इसके शव पर लेप लगा रहे थे। उसी दौरान इनके शरीर के हरकत हुई और वो जी उठे।
हालांकी इस बारे में बताया गया है कि विलियम्स के पेसमेकर ने अस्थाई रूप से काम करना बंद कर दिया होगा और उनकी सांसे बंद हो गई, जिसकी वजह से उनकी नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया था।
लेकिन जिस वक्त उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी उसी समय पेसमेकर ने काम करना शुरू कर दिया और वो जी उठे तथा सांसे लेना शुरू कर दिया। इस वाकये को देख वहां उपस्थित लोग सकते में आ गए और ये नहीं समझ पा रहे थे कि क्या ऎसा भी हो सकता है!
यह घटना अमरीका के मिसीसिपी राज्य की है जहां विलियम्स नाम के इस 78 वर्षीय शख्स की नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद पॉर्टर एंड संस फ्यूनरल होम के कर्मचारी इसके शव पर लेप लगा रहे थे। उसी दौरान इनके शरीर के हरकत हुई और वो जी उठे।
हालांकी इस बारे में बताया गया है कि विलियम्स के पेसमेकर ने अस्थाई रूप से काम करना बंद कर दिया होगा और उनकी सांसे बंद हो गई, जिसकी वजह से उनकी नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया था।
लेकिन जिस वक्त उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी उसी समय पेसमेकर ने काम करना शुरू कर दिया और वो जी उठे तथा सांसे लेना शुरू कर दिया। इस वाकये को देख वहां उपस्थित लोग सकते में आ गए और ये नहीं समझ पा रहे थे कि क्या ऎसा भी हो सकता है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें