रविवार, 29 दिसंबर 2013

नरेंद्र मोदी की रैली में जन सैलाब उमड़ा

रांची। नरेन्द्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार रैली करने आ रहे हैं। मोदी को सुनने के लिए यहां जन सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। बीती रात से लोग मोदी को सुनने के लिए बसों और अपने वाहनों से यहां आ रहे हैं। मोदी यहां सिर्फ तीन घंटे ही रूकेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां विमान से दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे पहुंचेंगे। यहां धुर्वा इलाके में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

मोदी को सुनने के लिए यहां लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है। बीती रात से ही यहां लोग दूर दराज के इलाकों से आना शुरू हो गए हैं। बसों और अन्य वाहनों से लोग यहां आ रहे हैं।

रैली की सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी खासा सतर्क है और रात को पुलिस के आला अधिकारी क्षेत्र और शहर में स्वयं भ्रमण करते रहे। हजारों की संख्या में तैनात पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि रैली स्थल पर बिना सुरक्षा जांच के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाए।

मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और केन्द्रीय नेता सौदान सिंह भी यहां आएंगे।

शादी के दिन दुल्हन बनी मोटियारी अपने दूल्हे को गोदी में उठाकर मंडप तक लाती है।

शादी के दिन दुल्हन बनी मोटियारी अपने दूल्हे को गोदी में उठाकर मंडप तक लाती है।
अंगूठी पहनाने की मशक्कत


वैसे तो दूल्हे को गोदी में उठाकर मंडप तक पहुंचाने की परम्परा कई जगह है, लेकिन मुरिया जनजाति में यह काम दुल्हन को ही करना होता है। दुल्हन अपने दूल्हे को कमर में उठाकर मंडप से कुछ दूरी पर बने एक शिविर में लाती है। शिविर में पहुंचने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने ससुर की गोद में बैठ जाते हैं। यहां कोई लड़की दुल्हन के हाथ पर तेल लगा देती है और फिर दूल्हा उसे स्वनिर्मित अंगूठी पहनाने की चेष्टा करता है। दुल्हन के हाथ पर तेल के कारण अच्छा संघर्ष चलता है। हंसी-ठिठोली के बीच जब लड़का अंगूठी पहना देता है तो एक मासूम बच्चे की तरह दुल्हन की गोद में जाकर छिप जाता है मानो शरमा रहा हो।

प्रेम गीत : विवाह समारोह में प्रेमगीत भी सुनने को मिलते हैं। वर पक्ष की ओर से कोई लड़का कहता है- "मक्के के दाने-सी सुंदर लड़की तुम कौन हो यह तो बताओ..।" वधु पक्ष की ओर से भी जवाब मिलता है- "सिवाड़ी (एक लता) के पत्तों में रखे मीठे शहद तुम कौन हो, अपना ठिकाना तो बताओ..।"

भाभी की गोद में मीठी थपकियां
दूल्हे को जब दुल्हन के शिविर से वापस लाया जाता है तो उसे भाभी की गोद में बैठना होता है। यहां उसे मुकुट पहनाया जाता है। इस दौरान झिड़कियां और मीठी थपकियां चलती रहती हैं।

यहां प्रेम कभी हारता नहीं
मुरिया समाज के युवक और युवतियों के बीच जब प्रेम पनपता है तो उसकी जानकारी गांव के हर घर को होती है। गांववालों को प्रेमी और प्रेमिका से हंसी-ठिठोली का मौका मिल जाता है। भले दुनिया में अधिकतर प्रेम कहानियों का अंत दुखद होता है, लेकिन मुरिया जनजाति में लड़के और लड़कियों का प्रेम कभी नहीं हारता।
निरंजन महावर, आदिवासी संस्कृति के जानकार

नरमुंड मामला: जीजा ने रंजिशवश की थी हत्या!



जयपुर। राजधानी जयपुर के अजमेर पुलिया के पास फेंके गए नरमुंड की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान कटेवा नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले नीरज के रूप में हुई। इस मामले में मृतक के जीजा भवानीसिंह शेखावत पर शक है। 24 दिसंबर को भवानी उसे घर से लेकर गया था। वहीं घटना के बाद से ही भवानी फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तफ्तीश शुरू कर दी है। नरमुंड मामला: जीजा ने रंजिशवश की थी हत्या!
मिली जानकारी के अनुसार भवानी की अपनी पत्नी से अनबन थी। इसके चलते दोनों के बीच कई बार झगड़ा होता था। माना जा रहा है कि बदला लेने की नीयत से उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। वहीं पुलिस को भवानी के घर से कुल्हाड़ी और खून से सने हुए कपड़े मिले हैं। इसके अलावा फर्श पर भी खून बिखरा हुआ मिला।

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सिविल लाइंस के पास अजमेर पुलिया के नीचे बोरे में एक नरमुंड मिला था। घटना की जानकारी पर राजकीय रेलवे पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने बताया कि हत्या बड़े धारदार हथियार से की गई थी। युवक के गाल पर भी 13 इंच का घाव मिला था। कान पर गहरी चोट है।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

डोडा पोस्त के बन्धानियो कि सुनी मुख्यमंत्री वसुंधरा ने पुकार ,समुचित आपूर्ति के निर्देश


डोडा पोस्त के बन्धानियो कि सुनी मुख्यमंत्री वसुंधरा ने पुकार ,समुचित आपूर्ति के निर्देश


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पिछले समय से डोडा पोस्त कि कमी से जूझ रहे बन्धानियो के लिए सुखद समाचार हें कि राज्य कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी इस समस्या के समाधान के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियो को ख़ास निर्देश दिए हें। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ध्यान ने बाड़मेर जिले में डोडा पोस्ट कि कमी से बंधानियो को हो रही परेशानी कि और ध्यान आकर्षित कराया। वसुंधरा राजे ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आबकारी विभाग के आला अधिकारियो से डोडा पोस्ट कि आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश जारी किये उन्होंने इसे गम्भीरता से लेते हुए डोडा पोस्ट कि उचित मात्र सप्लाई करने कि व्यवस्था कि कठोरता से पलना के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी स्तर पर डोडो के स्टॉक करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के आदेश भी दिए।

घर रहेंगे रोशन,24 घंटे मिलेगी बिजली

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि उनकी प्रथम प्राथमिकता है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कृषि उपभोक्ताओं को दिन में 6.30 घंटे ब्लॉक में और रात्रि को 7 घंटे ब्लॉक में बिजली की आपूर्ति करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शनिवार शाम ऊर्जा विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान बोल रही थी। उन्होंने प्रस्तुतीकरण में आगामी 60 दिनों की कार्य योजना के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने विभाग की 5 वर्षीय योजना के प्रस्तुतीकरण को भी देखा। राजे ने कहा कि बिजली की गुणवत्ता बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोडें जिससे उपभोक्ताओं को बिना व्यवधान के विद्युत की सप्लाई हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत सप्लाई की प्रति सप्ताह समीक्षा हो।

राजे ने कहा कि उत्पादन निगम की इकाइयों में जहां उत्पादन कम हो रहा है वहां सुधार करें, जिससे उत्पादन और बढ़ सके। प्रस्तुतीकरण में ऊर्जा विभाग ने ग्रामीण घारेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने 60 नए केवी जी.एस.एस. स्थापित करने, कृषि उपभोक्ताओं से गलत वीसीआर के प्रकरणों की ऑडिटिंग तथा ऎसे प्रकरणों में अधिक राशि को सम्बन्घित उपभोक्ता की राशि समायोजित करने के बिन्दु शामिल किए हैं।

मुख्यमंत्री सबके लिए विद्युत योजना के अन्तर्गत 100 से कम आबादी की ढाणी में 20 हजार कनेक्शन दिए जाएंगे, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को 60 हजार विद्युत कनेक्शन तथा 15 हजार नए कृषि कनेक्शन दिए जाने जैसे बिन्दु शामिल हैं। बैठक में ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मुख्य सचिव राजीवमहर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस. राजन, प्रमुख शासन सचिव वित्त सुभाष गर्ग, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एस.के. अग्रवाल, जे.वी.वी.एन.एल. के सीएमडी कुंजी लाल मीणा, आयोजना सचिव अखिल अरोरा सहित विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

2013 में भारत की सबसे चर्चित घटनाएं

2013 में भारत की सबसे चर्चित घटनाएं

दिल्ली गैंग रेप केस में मृत्युदंड<




दिल्ली में निर्भया नाम की एक लड़की के साथ हुए गैंग रेप व उसके बाद लगी उसकी चोटों से मृत्यु के बाद अभियुक्तों को पकड़ कर और उन पर साल भर से भी ज्यादा समय तक चले मुकदमें के बाद जब फैसले की घड़ी आई तो लगा जैसे देश की लड़कियों को एक आवाज मिल गई। चारों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई गई। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और महिला सुरक्षा को लेकर एक नई जागृति को जन्म दिया।


आसाराम: एक योगी बना भोगी



आसाराम को एक संत के रूप में पूजा जाता रहा था। लेकिन जब उनकी ही एक महिला भक्त ने जब उन पर बलात्कार करने का आरोप लगाया तो जैसे भूचाल ही आ गया। एक के बाद एक खुलासे होने लगे और नित नए राज उजागर हुए जिनसे पता चला कि असल में जिस को लोग योगी मान कर उसकी पूजा कर रहे थे वो तो भोगी था। और तो और इस योगी का बेटा तो उससे भी एक कदम आगे निकला और खुले आम पुलिस को चकमा देता रहा। पकड़े जाने के बाद जब उसने अपने सारे जुर्म कबूले तो लगा जैसे जेल से भागा कोई शातिर अपराधी पकड़ा गया हो।

आरूषि मर्डर केस में तलवार दंपति को उम्रकैद




इस केस ने तो जैसे मानवीय रिश्तों की परिभाषा ही बदल कर रख दी। एक नृशंस हत्या में मां-बाप ने अपनी ही बेटी को मार डाला। हत्या का कारण बेटी के नौकर के साथ नाजायज संबंधों का होना था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था। हत्या के बाद मां-बाप दोनों ने ही इस हत्या पर पर्दा डालने की बहुत कोशिश की लेकिन कानून ने आखिरकार दोनों को सजा देकर ही दम लिया।

स्टिंग मास्टर पर यौन उत्पीड़न का केस






तहलका के चीफ एडिटर और मालिक तरूण तेजपाल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन से महत्वपूर्ण खुलासे कर कुछ साल पहले खोजी पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। क्रिकेट में सट्टाबाजी को लेकर किए गए उनके खुलासों की वजह से कई नामी क्रिकेटरों का कैरियर ही चौपट हो गया। उनके द्वारा किए गए गोधरा कांड से संबंधित खुलासों ने गुजरात में मोदी सरकार की मुशकिलों को काफी बढ़ा दिया था।
तेजपाल पर उन्हीं के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने सेक्सुअल प्रताड़ना का आरेाप लगाया। काफी दिनों तक तो तेजपाल छिपते रहे और बयान ही देते रहे लेकिन समर्पण का अल्टीमेटम मिलने के बाद वे सामने आए जिसके बाद उनको गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


लालू प्रसाद को जेल फिर बेल






राजग नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 940 करोड़ के चर्चित चारा घोटाले के लिए कोर्ट ने 5 साल के लिए जेल भेज दिया। घोटाले में काल्पनिक मवेशियों के लिए फर्जी चारा, दवाइयां, और जानवरों के व्यापार से जुड़ी मशीनों की खरीद की गई।
यह घोटाला हालांकि 1996 में सामने आया था लेकिन हर साल इस में शामिल रकम की संख्या बढ़ती ही गई। हालांकि बाद में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।

उत्तराखंड त्रासदी




जून के महीने में उत्तराखंड में कुदरत ने जो कहर बरपाया उसमें हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ऎसा माना जाता है कि 2004 की सुनामी के बाद की यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा थी। इस दौरान तेज भूस्खलन, बाढ़ जैसी विभिçष्ाकाओं ने सारा जन जीवन तहस नहस कर के रख दिया। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने उस महाविनाश में से तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लोगों को सही सलामत बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

मध्यप्रदेश: मंदिर में मची भगदड़






मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पास सिंध नदी पर स्थित रतनगढ़ मंदिर में मची भगदड़ में 120 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। इस भयानक हादसे के लिए प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया। हर साल नवरात्री के मौके पर लाखों लोग यहां दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए जमा होते हैं।

तेलांगना राज्य को कैबिनेट की मंजूरी






आंध्रप्रदेश को दो हिस्सों में विभाजित करने के फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। तेलांगना नाम के इस राज्य में आंध्र के 23 जिलों में से 10 जिलों को शामिल किया गया है। तेलांगना देश का 29वां राज्य होगा।






2013 की 10 चर्चित मौतें

दक्षिण अफ्रीका का गांधी नेल्सन मंडेला


रंगभेद विरोधी आंदोलन चलाने के लिए 27 साल तक जेल में रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने वाले इस गांधीवादी नेता ने कहा था कि आत्मिक शांति और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए दिल से नफरत को निकालना एक बेहतरीन और कारगर उपाय है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दुनिया के करीब 100 वैश्विक नेताओं ने इन्हें इतिहास का पुरोधा बताया।

दक्षिण अफ्रिका के पूर्व राष्ट्रपति व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इस युग पुरूष को इस देश में भगवान की तरह पूजा जाता है। दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी आंदोलन के इस नायक ने
गत 5 दिसंबर 2013 को लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली। वे 95 वर्ष के थे।

फास्ट एण्ड फ्यूरिअस एक्टर पॉल वॉकर

इस हॉलीवुड एक्टर ने फास्ट एण्ड फ्यूरियस फिल्म सीरीज से ख्याति पाई थी। इस से पहले उन्हें वरसिटी ब्लू नामक एक हॉलीवुड फिल्म से भी काफी नाम मिला था। तेज गति के शौकीन इस सितारे की एक कार दुर्घटना में 30 नवंबर को दर्दनाक मौत हो गई। वे केवल 40 वर्ष के थे।

पॉल एक संवेदनशील इंसान थे और इसीलिए उन्होंने रीच आउट वर्ल्डवाइड नामक एक संस्था बना रखी थी। इस संस्था के द्वारा वे जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद देने को तैयार रहते थे।

आइरन लेडी मार्ग्रेट थैचर

ब्रिटेन की इस पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री को आइरन लेडी के नाम से जाना जाता है। अपने 11 वर्ष के शासनकाल में इन्होंने ब्रिटेन की पॉलिटिक्स और इकॉनामी को पारदर्शक बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अपनी विलक्षण नेतृत्व क्षमता के दम पर उन्होंने फ्री मार्केट इकॉनामी का पक्ष लिया और ब्रिटेन को और भी धनवान देश बना दिया।

हालांकि उनके देश में उनके कार्यों की आलोचना करने वालों की कमी नहीं थी लेकिन सारे विश्व से उनके नेतृत्व के लिए उन्हें प्रशंसा ही मिली। अप्रेल में अपने निधन के समय वे 87 वर्ष्ा की थीं।

प्राण

एक समय था जब भारत में प्राण का इतना खौफ था कि मांओं ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना ही बंद कर दिया था। विलेन के रोल से आगाज अपने 60 वर्ष के फिल्मी जीवन में प्राण ने विलेन के अविस्मरणीय रोल किए लेकिन इन्होंने इसके बाद चरित्र भूमिकाओं में भी खूब झंडे गाड़े ।

12 जुलाई को जब इनकी मौत हुई तो वे 93 वर्ष्ा के थे। इनकी मौत का कारण निमोनिया था।




रितुपर्णा घोष

बंगाली फिल्मों के इस प्रतिभाशाली निर्देश्क की दूसरी फिल्म उनीशे अप्रेल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस फिल्म को 1994 में रिलीज किया गया था। रितुपर्णा ने अपने 20 वर्ष लंबे कैरियर के दौरान 12 राष्ट्रीय और कई अंत्तराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

30 मई को जब उनकी दिल के दौरे से मृत्यु हुई तब वे 50 वर्ष के थे।

डॉल्बी साउंड का जनक अमर बोस

आज अगर हम पिक्चर हॉलों में कानों को भाने वाला और मदहोश करने वाला डॉल्बी साउंड सुनते हैं तो इसका श्रेय अमर बोस को ही जाता है। अमर बोस को एक ऎसी तकनीक को विकसित करने के लिए जाना जाता है जिससे कि साउंड तकनीक में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आ गया। इससे पहले तो साउंड के साथ में अजीब सी ध्वनि भी सुनाई देतीे थी। बोस के टेबलटॉप रेडियो का साउंड और नायज कैंसिल करने वाले हैडफोन ने म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव पैदा कर दिया।

आज बोस कॉरपोरेशन साउंड तकनीक की एक विश्व स्तरीय कंपनी है। 12 जुलाई को अंतिम सांस लेने वाले अमर बोस 83 वर्ष्ा के थे।



रामदेवरा विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरूक ता अभियान 


राणीदान सिंह तंवर

रामदेवरा मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नवमतदाताओं से मतदाता सूचियों में अपने नाम जुड़वाने के लिए प्रचार प्रसार व परिषद् के बारां शहर में आयोजित होने वाले 49वें अधिवेशन को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से गणेश मन्दिर के आगे पोस्टर का विमोचन किया। श्री पोकरण राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष रघुवीसिंह तंवर की अध्यक्षता,भाजपा सांकड़ा मण्डल अध्यक्ष नारायणङ सिंह के मुख्य आतिथ्यि, राणीदान सिंह तंवर,प्रकाशसिंह व जिला सहसंयोजक कंवराजसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रेमसिंह तंवर,भवानीसिंह सहित क ई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नगरमन्त्री राणीदान सिंह तंवर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् द्वारा मतदाता जागरूक ता अभियान में नये मतदाताओं को मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक किया जाएगा ।
इस अवसर पर युवा नेता प्रेमसिंह तंवर,भवानीसिंह,आसुसिंह तंवर,स्वरूपचन्द,कोजाराम,हिम्मतसिंह तंवर,राहुलसिंह,सवाईसिंह तंवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

खुलासा। बाड़मेर कौन खा रहा हें गायो का पैसा ?नगर परिषद् में गायो के नाम पर लाखो का घोटाला

 खुलासा। बाड़मेर कौन खा रहा हें गायो का पैसा ?नगर परिषद् में गायो के नाम पर लाखो का घोटाला




बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद् बाड़मेर में गत सालो से भर्ष्टाचार के नए आयाम सामने आये हें चाहे वो स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना हो या मुख्यमंत्री आवास योजना या बी पील को माकन कि योजना या बिजली सामन कि खरी हर स्तर पर बड़े घोटालर हुए हें। मगर एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया हें कि नगर परिषद् बदमरर में गायो के चारे के नाम पर प्रतिमाह लाखो रुपये फर्जी तरीके से एक पारिषद द्वारा उठाए जा रहे हें। सूत्रानुसार आवारा गायो के चारे कि व्यवस्था के लिए परिषद् द्वारा निविदाये आमंत्रित कि गयी थी जिसमे परिषद् के एक पार्षद जो विधायक और पालिका अध्यक्षा के ख़ास आदमी थे के नाम निविदा जारी हुई। पिछले कई सालो से गायो को चारा खिलने के नाम पर लाखो रुपयो का बजट उठाया जा रहा हें। सूत्रानुसार पुरे प्रकरण में परिषद् के कर्मचारियो कि भी मिली भगत हें। गायो के नाम पर लाखो रुपये हड़पने का पहला मामला सामने आया हें जिसकी विस्तृत जांच जरुरी हें इस आशय का ज्ञापन सामाजिक संगठनो ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजा हें।