शनिवार, 28 दिसंबर 2013

2013 में भारत की सबसे चर्चित घटनाएं

2013 में भारत की सबसे चर्चित घटनाएं

दिल्ली गैंग रेप केस में मृत्युदंड<




दिल्ली में निर्भया नाम की एक लड़की के साथ हुए गैंग रेप व उसके बाद लगी उसकी चोटों से मृत्यु के बाद अभियुक्तों को पकड़ कर और उन पर साल भर से भी ज्यादा समय तक चले मुकदमें के बाद जब फैसले की घड़ी आई तो लगा जैसे देश की लड़कियों को एक आवाज मिल गई। चारों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई गई। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और महिला सुरक्षा को लेकर एक नई जागृति को जन्म दिया।


आसाराम: एक योगी बना भोगी



आसाराम को एक संत के रूप में पूजा जाता रहा था। लेकिन जब उनकी ही एक महिला भक्त ने जब उन पर बलात्कार करने का आरोप लगाया तो जैसे भूचाल ही आ गया। एक के बाद एक खुलासे होने लगे और नित नए राज उजागर हुए जिनसे पता चला कि असल में जिस को लोग योगी मान कर उसकी पूजा कर रहे थे वो तो भोगी था। और तो और इस योगी का बेटा तो उससे भी एक कदम आगे निकला और खुले आम पुलिस को चकमा देता रहा। पकड़े जाने के बाद जब उसने अपने सारे जुर्म कबूले तो लगा जैसे जेल से भागा कोई शातिर अपराधी पकड़ा गया हो।

आरूषि मर्डर केस में तलवार दंपति को उम्रकैद




इस केस ने तो जैसे मानवीय रिश्तों की परिभाषा ही बदल कर रख दी। एक नृशंस हत्या में मां-बाप ने अपनी ही बेटी को मार डाला। हत्या का कारण बेटी के नौकर के साथ नाजायज संबंधों का होना था। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था। हत्या के बाद मां-बाप दोनों ने ही इस हत्या पर पर्दा डालने की बहुत कोशिश की लेकिन कानून ने आखिरकार दोनों को सजा देकर ही दम लिया।

स्टिंग मास्टर पर यौन उत्पीड़न का केस






तहलका के चीफ एडिटर और मालिक तरूण तेजपाल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन से महत्वपूर्ण खुलासे कर कुछ साल पहले खोजी पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। क्रिकेट में सट्टाबाजी को लेकर किए गए उनके खुलासों की वजह से कई नामी क्रिकेटरों का कैरियर ही चौपट हो गया। उनके द्वारा किए गए गोधरा कांड से संबंधित खुलासों ने गुजरात में मोदी सरकार की मुशकिलों को काफी बढ़ा दिया था।
तेजपाल पर उन्हीं के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला पत्रकार ने सेक्सुअल प्रताड़ना का आरेाप लगाया। काफी दिनों तक तो तेजपाल छिपते रहे और बयान ही देते रहे लेकिन समर्पण का अल्टीमेटम मिलने के बाद वे सामने आए जिसके बाद उनको गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


लालू प्रसाद को जेल फिर बेल






राजग नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को 940 करोड़ के चर्चित चारा घोटाले के लिए कोर्ट ने 5 साल के लिए जेल भेज दिया। घोटाले में काल्पनिक मवेशियों के लिए फर्जी चारा, दवाइयां, और जानवरों के व्यापार से जुड़ी मशीनों की खरीद की गई।
यह घोटाला हालांकि 1996 में सामने आया था लेकिन हर साल इस में शामिल रकम की संख्या बढ़ती ही गई। हालांकि बाद में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।

उत्तराखंड त्रासदी




जून के महीने में उत्तराखंड में कुदरत ने जो कहर बरपाया उसमें हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ऎसा माना जाता है कि 2004 की सुनामी के बाद की यह सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा थी। इस दौरान तेज भूस्खलन, बाढ़ जैसी विभिçष्ाकाओं ने सारा जन जीवन तहस नहस कर के रख दिया। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने उस महाविनाश में से तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लोगों को सही सलामत बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

मध्यप्रदेश: मंदिर में मची भगदड़






मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पास सिंध नदी पर स्थित रतनगढ़ मंदिर में मची भगदड़ में 120 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। इस भयानक हादसे के लिए प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया। हर साल नवरात्री के मौके पर लाखों लोग यहां दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए जमा होते हैं।

तेलांगना राज्य को कैबिनेट की मंजूरी






आंध्रप्रदेश को दो हिस्सों में विभाजित करने के फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। तेलांगना नाम के इस राज्य में आंध्र के 23 जिलों में से 10 जिलों को शामिल किया गया है। तेलांगना देश का 29वां राज्य होगा।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें