बुधवार, 27 जून 2012

कांग्रेस का हमला, चिश्ती के बदले सरबजीत को छोड़ने की 'डील' थी



नई दिल्ली/इस्लामाबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने सनसनीखेज दावा किया है कि जब अप्रैल में आसिफ अली जरदारी भारत आए थे, तो दोनों देशों के बीच एक डील हुई थी। इस डील के तहत भारत ने डॉ. खलील चिश्ती को रिहा करने और पाकिस्तान ने सरबजीत को रिहा करने पर सहमति जाहिर की थी। पुनिया ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया है। पुनिया के मुताबिक राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने आकर खुद इस बात पर सहमति जताई थी कि सरबजीत को रिहा कर दिया जाएगा।
कांग्रेस का हमला, चिश्ती के बदले सरबजीत को छोड़ने की 'डील' थी 


दूसरी ओर, जबीउद्दीन उर्फ अबू जुंदाल उर्फ अबू हमजा को लेकर पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि जबीउद्दीन भारत का नागरिक है और उसने भारत पर हमला किया है। मलिक का कहना है कि इस मामले में पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है। मलिक ने अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई का बचाव करते हुए कहा कि यह एजेंसी भारत पर हुए किसी भी हमले में शामिल नहीं है। मलिक ने कहा कि अगर जुंदाल पाकिस्तान में कभी आया भी है तो वह गैरकानूनी ढंग से आया होगा। मलिक का कहना है कि सरकारी रिकॉर्ड में जबीउद्दीन के पाकिस्तान आने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ऐसे किसी सुबूत पर भरोसा नहीं कर सकता जो भारत उसे दे रहा है। मलिक ने कहा कि भारत जुंदाल से जुड़़े सुबूत और बयान पाकिस्तान को मुहैया कराए। रहमान मलिक ने सरबजीत के मुद्दे पर भी कहा है कि उनकी सरकार की ओर से कोई गलती नहीं हुई है। मलिक ने कहा कि सेना या किसी और के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।
इससे पहले भारत के गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 26/11 के मुंबई हमले में पाकिस्तान के लोगों का हाथ था। उन्होंने कहा कि जबीउद्दीन के खुलासों से यह बात साबित होती है।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की जेल में 22 सालों से बंद सरबजीत सिंह की रिहाई पर पाकिस्तान के यू-टर्न को लेकर अब पड़ोसी देश में ही आवाज़ उठ रही है। पाकिस्तान मीडिया ने अपनी सरकार की इस हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पाकिस्तान के मशूहर अख़बार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पहले पेज पर छपी रिपोर्ट में इस मामले को अंतरराष्ट्रीय शर्म करार दिया है। अखबार ने लिखा है जो मौका हमारे लिए गर्व का हो सकता था, उसे शर्म में तब्दील कर दिया गया। पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने भी पूरे मामले पर संदेह जताते हुए सरबजीत सिंह की रिहाई पर यू-टर्न और उनकी जगह सुरजीत की रिहाई को लेकर देर रात दी गई सफाई को 'असामान्य' करार दिया है।

इस बीच, सरबजीत सिंह के परिवार ने इस मामले में यू-टर्न लिए जाने पर कहा है कि पाकिस्तान ने उनके साथ भद्दा मजाक किया है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने मंगलवार की देर रात कहा था कि यह भ्रम की स्थिति है और सरबजीत की जगह सुरजीत सिंह को रिहा किया जाएगा। बाबर ने जरदारी को पूरे मामले से अलग करने की कोशिश की थी। लेकिन पाकिस्तान में सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा गर्म रही कि पाकिस्तान सरकार ने किस दबाव में आकर सरबजीत पर यू-टर्न लिया। इस बाबत आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने आईएसआई और कट्टरपंथी तत्वों के दबाव में यह फैसला लिया।

बाड़मेर तृतीय श्रेणी (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2012 का परिणाम


दिनांक 02.06.2012 को प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के लिये आयोजित तृतीय श्रेणी (प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2012 का परिणाम एवं विज्ञापित पदों के दुगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु उनके प्राप्तांकों की श्रेणीवार कटऑफ दिनांक 26.06.2012 को विभागीय वेबसाईट ूण्तंरचंदबींलंजण्हवअण्पद पर अपलोड करवा दी गई है। दस्तावेज सत्यापन के योग्य अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शौक्षणिक एवं प्रशौक्षिक योग्यता आदि की सत्यापित प्रतियां एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेज के साथ व्यक्तिशः जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 3 एवं 4 जुलाई 2012 को प्रातः 9.30 बजे उपस्थित होंवे। 




मुख्य कार्यकारी अधिकारी 
एवं अति. परीक्षा नियन्त्रक 
जिला परिषद, बाड़मेर 




इस कार्यालय द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012, की लिखित परीक्षा जो दिनांक 02.06.2012 को आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में विज्ञापित रिक्तियों के दुगुने अभ्यार्थियों को निम्नलिखित कट ऑफ के अनुसार अपने मूल अभिलेखों के परीक्षण हेतु बुलाने के लिए चयन किया जाता है। 
मूल अभिलेख परीक्षण हेतु इन अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) रुप से चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का विस्तृत आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट ॅण्तंरचंदबींलंजण्हवअण्पद से डाउनलोड कर, उसे पूर्ण रुप से भरकर, अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता, शौक्षणिक एवं प्रशौक्षिक योग्यता आदि दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ व्यक्तिशः जिला परिषद कार्यालय में दिनांक 03.07.2012 एवं 04.07.2012 को प्रातः 9.30 बजे आवश्यक रुप से उपस्थित होवें। अभिलेखों के परीक्षण एवं अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची निर्धारित की जाकर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रकि्रया अपनाई जाएगी। 

कट ऑफ माक्र्स 
वर्गसामान्य शिक्षकविशोष शिक्षक 
डत्टप्भ्प 
सामान्य 




सामान्य132.6786.9374.53 
महिला117.00--69.27 
विधवा85.33--- 
परित्यक्ता80.67--- 
अजा 




सामान्य100.27--- 
महिला84.67--- 
विधवा101.20--- 
परित्यक्ता---- 
अजजा 




सामान्य94.80--- 
महिला90.93--- 
विधवा---- 
परित्यक्ता---- 
अपिजा 




सामान्य119.40-110.47- 
महिला107.13--- 
विधवा57.73--- 
परित्यक्ता88.47--- 
विशेष पि. व.सामान्य122.33-- 
महिला111.60--- 
विधवा---- 
परित्यक्ता---- 


दण्डवत आरक्षण 
पुरुषमहिला 

उत्कृष्ट खिलाडी77.0077.00 
भूतपूर्व सैनिक- 
निशक्तजन ठसपदसकध्स्ट65.9387.20 
निशक्त जन भ्प्- 
निशक्त जन स्क्ध्ब्च्100.67112.53 


परिणाम रोका गया निम्नांकित अभ्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया है 55100760, 55104363, 55106207, 
55109820, 55109508 


उपरोक्त कटऑफ अंक रिक्तियों के दुगुने अभ्यर्थियों के बराबर जारी किये गये है। कटऑफ अंकों के समान अथवा अधिक अंक प्राप्त करने का आशय अंतिम रुप से चयन नहीं है। अभ्यिर्थियों को विदित रहे कि उनकी अभ्यर्थिता बिलकुल अस्थाई (च्तवअपेपवदंस) है तथा इसका निर्णय अभ्यर्थी के शौक्षणिक, वर्ग एवं अन्य मूल अभिलेखों के परीक्षण उपरान्त ही निर्धारित होगा। 


कृते जिला कलक्टर एवं 
परीक्षा नियन्त्रक 

ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण



ग्रीन बाडमेर अभियान के तहत वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण 


बाडमेर, 27 जून। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने वशार ऋतु के मद्दे नजर जिले में ग्रीन बाडमेर अभियान चलाया जाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर रेगिस्तान में नखलिस्तान के सपने की सार्थक पहल की जाए। बुधवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उन्होने अभियान के लिए वन विभाग को व्यापक तैयारियां के निर्दो दिए। 
उन्होने अभियान के दौरान जिले में सरकारी तथा निजी िक्षण संस्थाओं, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, नरेगा के तहत निर्मित टांकों, उचित मुल्य की दुकानों तथा नगर पालिका बाडमेर तथा बालोतरा क्षेत्र में प्रत्येक घर के आगे एकएक पौधा लगाने के निर्दो दिए। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा में प्रत्येक फैक्ट्री में 5050 पौधे लगाकर उनके संरक्षण की हिदायत दी ताकि औद्योगिक प्रदूशर्ण से निजात मिल सकें। उन्होने बाड़मेर में ठोस कचरा निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि जिले के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने बाड़मेर में होटलों व अस्पतालों से निस्तारित ठोस कचरे के संबंध में उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेहू रोंड पर ठोस कचरा के निस्तारण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा तथा समस्त शहर का कचरा संग्रहित कर यहां लाने के निर्देश दिए। 
उन्होने बताया कि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियां पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने चाय की दुकानों पर प्लास्टिक के कपों को भी सीधे नालों या नालियों में नहीं डालकर वहां कचरा पात्रों में संग्रहित करने के लिए संचालकों को पाबंद करने की हिदायत दी। उन्होंने केन्द्र सरकार गुटखों के पाउच पर रोक लगाने सम्बन्धी निर्णयों को भी कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी दिनों में विद्यालय खुलने पर प्रार्थना सभाओं में बालकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के निर्दो दिए। 
डॉ. प्रधान ने हरित बाडमेर के तहत व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग तथा अन्य विभागों की मांग के अनुरूप जिले की पारिस्थिति के अनुसार पौधे तैयार करने को कहा। साथ ही पूर्व में हरित राजस्थान के तहत किए गए पौधारोपण की जीवितता पर चर्चा की। 
बैठक में उपवन संरक्षक बी.आर. भादू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बैठक स्थगित 
बाडमेर, 27 जून। गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने दी। 
0- 


-2- 
छतीसग के महामहिम राज्यपाल 
श्री भोखर दत्त आज बाडमेर आएगें 
बाडमेर, 27 जून। छतीसग के महामहिम राज्यपाल श्री भोखर दत्त अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आज बाडमेर आएगें। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल श्री भोखर दत्त राजकीय वायुयान से प्रातः 7.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पहुंचेगे। वे प्रातः 7.15 बजे उतरलाई से प्रस्थान कर प्रातः 9.45 बजे मुनाबाव पहुंचेगे। मुनाबाव से 11.30 बजे प्रस्थान कर वे 13.30 बजे जसाई जाएगें। जहां से 15.30 बजे प्रस्थान कर 16.00 बजे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन पहुंचेगे। इसके बाद वे उतरलाई एयरफोर्स स्टोन से 16.15 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 
दिनो तरवाडी कल समदडी आएगें 
बाडमेर, 27 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनो तरवाडी भाुक्रवार को समदडी आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तरवाडी 29 जून को दोपहर 12.00 बजे आबूरोड से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे भांखरीवास, नया वास समदडी पहुंचेगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भारीक होने के बाद सायं 5.00 बजे रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

जाटो के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं

जाटो के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं




बाड़मेर बायतु विधायक और मुख्यमंत्री खेमे के विरोधी विधायक कर्नल सोनाराम ने कहा की राज्य सरकार जाटो के आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करे वरना पुरे राजस्थान में जाट आन्दोलन पर उतारू हो जायेंगे ,कर्नल ने आज बाड़मेर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया की हम गुर्जर आरक्षण के खिलाफ नहीं हें मगर यह आरक्षण जाटो की किम्मत पर दिया तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा की आयोग के अध्यक्ष के डी इसरानी को तत्काल हटाया जाए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जाटो के दो फाड़ करना चाहते हें मगर जाट गहलोत की मंशा को भांप चुके हें उन्हें इस इरादे में सफल नहीं होने देंगे ,कर्नल ने स्पष्ट किया की गुर्जरों को जाटों की किम्मत पर आरक्षण नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता हें तो जाट चुप नहीं बैठेंगे पुरे राजस्थान में जाट आन्दोलन करेंगे

वायु सेना स्टेशन का चेनल गेट गिराने से एक की मौत दो घायल

 वायु सेना स्टेशन का चेनल गेट गिराने से एक की मौत दो घायल 

बाड़मेर एयर फ़ोर्स उतर्लाई में चेनल गेट के गिराने से एक युवक की मौत हो गयी दो जाने घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बाड़मेर लाया गया हें .सूत्रानुसार सरहदी जिले के एक मात्र वायु सेना स्टेशन उत्तरलाई के मुख्य गेट का चेनल गेट गिर जाने से एक युवाक जो लुनादा का निवासी था की मौके पर मौत हो गयी दो जाने अन्य घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भरती कराया गया हें

मंगलवार, 26 जून 2012

नहीं रूका गैस का रिसाव,लोग दहशत में



नहीं रूका गैस का रिसाव,लोग दहशत में


जयपुर। सिरसी रोड पर 200 फीट बायपास के निकट पांच्यावाला में आइसक्रीम फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। गैस के रिसाव से इलाके में रहने वाले लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्थिति काबू में होने का दावा किया है। मंगलवार सुबह 6 दमकलें मौके पर भेजी गई हैं। इलाके को एक बार फिर खाली करा लिया गया। घटना के बाद से फैक्ट्री मालिक ओम प्रकाश गोस्वामी (वैशाली नगर निवासी)फरार है।




पांच्यावाला में पूनम मार्केट के पास संगम फूड प्रोडक्ट (आइस फैक्ट्री) में सोमवार शाम सिलेंडर का वाल्व टूटने से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया था।

सिलेंडर में करीब पांच सौ लीटर अमोनिया गैस थी। खतरे के मद्देनजर क्षेत्र के करीब दो सौ मकानों को खाली करवा लिया गया। रात्रि करीब साढ़े बारह बजे रिसाव कम होने पर लकड़ी का गुटका लगा कर वाल्व बंद कर दिया गया और क्षेत्रवासियों को घर लौटने की इजाजत दे दी गई।




दहशत में रात, हवा में दुर्गध

रिसाव की सूचना के साथ ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही प्रशासन ने आस-पास के मकान खाली करने के निर्देश दिए लोगों में दहशत और फैल गई। लोग घरों से दूर तो चले गए लेकिन उनके दिमाग से यह खतरा दूर नहीं हो सका। देर रात स्थिति काबू में देख प्रशासन ने लोगों को घर में आने को कह तो दिया, डर के साए में उन्होंने रात गुजारी। मौके पर मौजूद सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गैस के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस अजीब गंध से जी मचलाने जैसी परेशानी भी हो रही है। इलाके के अन्य लोगों ने भी इस प्रकार की शिकायत की है।


मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

रिहायसी इलाके में लापरवाही पूर्वक फैक्ट्री संचालन के मामले में पुलिस ने मालिक ओम प्रकाश गोस्वामी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। रात्रि में घटना के बाद से वह मौके पर नहीं पहुंचा।







खराब हो सकता है श्वसन तंत्र

सवाई मानसिंह अस्पताल के आचार्य सीएल नवल के अनुसार अमोनिया गैस के संपर्क में रहने से श्वसन तंत्र पूरी तरह खराब हो सकता है। नर्वस सिस्टम पर असर पड़ने से शरीर के किसी भी अंग में लकवा तक हो सकता है।




अवैध है फैक्ट्री!

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से बनी हुई है। रिहायशी इलाके में फैक्ट्री का निर्माण गैरकानूनी है साथ ही यह हाईटेंशन लाइन के नीचे है। जानकारी यह भी है कि सिर्फ पचास गज की जमीन पर फैक्ट्री बनाई हुई और इसी दीवार से रिहायशी मकान सटे हैं।

न्यांगली के भाई ने दी हत्या की सुपारी

न्यांगली के भाई ने दी हत्या की सुपारी
चूरू/सादुलपुर. चूरू में वर्चस्व की जंग थम नहीं रही है। अब वीरेन्द्र न्यांगली हत्याकांड के आरोपी श्यामसुंदर उर्फ श्यामलाल की हत्या की सुपारी दी गई है।

सुपारी वीरेन्द्र न्यांगली के सगे भाई नेपू सिंह व परिवार के उम्मेद सिंह ने दी। पुलिस ने रविवार रात हत्या की फिराक में घूम रहे तीन जनोंं ढिगारला निवासी देवेन्द्र सिंह राजपूत, हरियाणा निवासी शशि प्रताप उर्फ समरजीत उर्फ राहुल तथा रायल बास दादरी निवासी नरेश उर्फ अजय यादव को रेलवे स्टेशन के सामने से गिरफ्तार कर लिया। तीनों पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। पुलिस फरार उम्मेद सिंह की तलाश कर रही है।

हथियारों से लैस थे
तलाशी में आरोपी देवीसिंह के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, शशि प्रताप के कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 18 जिन्दा कारतूस, नरेश यादव के कब्जे से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, दो मैग्जीन,12 जिन्दा कारतूस तथा गाड़ी के टूल बॉक्स में रखे 65 हजार रूपए मिले। बरामद किए गए रूपए हत्या की सुपारी के बतौर पेशगी लिए गए थे।

डकैती की साजिश रचते छह धरे
अजमेर. पुलिस ने रविवार रात को कोटा की कुख्यात गैंग के छह जनों कोटा निवासी इनायत, साजिद, रहीस उर्फ रिंकू, शेफ उर्फ सोयब, आसिफ तथा आशिक को डकैती की वारदात अंजाम देने से पहले दबोच लिया। यह लोग अजमेर जेल में विचाराधीन बंदी कोटा के सुपारी किलर शहजाद के इशारे पर वारदात को अंजाम देने अजमेर आए थे।

अज्ञात बीमारी से एक पखवाड़े में बीस मोरों की मौत!

अज्ञात बीमारी से एक पखवाड़े में बीस मोरों की मौत!
बालोतरा। जसोल-तिलवाड़ा मार्ग पर मालाजाल इलाके में बीते एक पखवाड़े में अज्ञात बीमारी से करीब बीस मोरों की मौत हो गई है। इसको लेकर श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल ने बीमारी का पता करवाने के लिए जसोल के पशु चिकित्सक डॉ. थानेश्वर सैनी को अवगत करवाया है।

जसोल-तिलवाड़ा मार्ग स्थित मालाजाल इलाके के गोचर-ओरण क्षेत्र मे बड़ी संख्या में मोर संरक्षित है। पिछले करीब एक पखवाड़े से मोरों में अज्ञात बीमारी का प्रकोप बताया जा रहा है। एक पखवाड़े में करीब बीस मोरों की मौत हो चुकी है। बीमार मोर में अकड़न व कम्पन के बाद पक्षी की मौत हो जाती है। सोमवार को बीमारी के चलते एक मोरनी की मौत हो गई।

स्मैक की लत ने छीनी खुशियां

स्मैक की लत ने छीनी खुशियां
बालोतरा। शहर के एक निजी विद्यालय की कक्षा ग्यारहवी में पढ़ने वाला रवि (परिवर्तित नाम) बीते कुछ माह तक परिवार व पड़ौस की नजर में काफी सभ्य व संजीदा लड़का गिना जाता था। पिता सरकारी नौकर, इकलौता पुत्र और घर परिवार में हर बात की फजल।

पिता ने अपने इकलौते पुत्र के रहन-सहन, पढ़ाई व सुविधाओं को हर लिहाज से तवज्जों दी। सपना यही था कि रवि अपना कॅरियर बना ले, घर का नाम रोशन करें और उनके बुढ़ापे की लाठी बनें। चंद महीनों पहले माता-पिता सहित परिजनों के पांवों तले की जमीन उस समय खिसक गई जब यह असलियत सामने आई कि उनका लाडला स्मैक के नशे का आदी बन चुका है। सारे सपने चंद ही पलों मे चूर-चूर हो गए। जो उम्मीदें उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े से पाल रखी थी, उन पर जैसे घड़ों पानी फिर गया।

लगातार स्मैक के नशे के चलते लाल सुर्ख रहने वाला रवि का चेहरा अब पीला पड़ चुका है। शरीर में कम्पन व मलीनता के साथ ही उसकी याददाश्त कमजोर हो गई है। जानलेवा लत उसे धीरे-धीरे अपने आगोश में निगल रही है। यह हालत देख गम के मारे अंदर ही अंदर घुल रहे माता-पिता अब सदमे में है। रवि की फिक्र के साथ ही उन्हे इज्जत का भी डर है। आस पड़ौस व समाज बिरादरी में अगर यह हकीकत सामने आ गई तो दिक्कत हो जाएगी। परिवार की खुशियों को जैसे ग्रहण लग गया है। यह दास्तां सिर्फ एक परिवार की ही नहीं है, जो इस स्थिति से रूबरू है। शहर में ऎसे युवाओं की संख्या लगभग सौ से ज्यादा है जो स्मैक की लत के शिकार है।

महंगा शौक-मौत को बुलावा
स्मैक का महंगा शौक मौत को बुलावे से कम नहीं है। जानकारों की माने तो इस लत के शिकार युवा को अपनी तलब मिटाने के लिए हर दिन 600-1200 रूपए खर्च करने पड़ते हंै। यह खर्च डोज के लिहाज से है। आधा ग्राम स्मैक की पुडिया की कीमत 600 रूपए तथा एक ग्राम की कीमत इससे दुगुनी है। जेब खर्ची से तलब का चुकता नहीं होने पर युवा अपराध की राह बढ़ रहे हैं।

जानलेवा है लत
यह जानलेवा नशा है। इस लत का शिकार नशेड़ी दिनभर मदहोश सा रहता है। शारीरिक दुर्बलता के साथ ही उसका स्नायु तंत्र भी धीरे-धीरे कमजोर हो जाता है। याददाश्त भी धीरे-धीरे कम हो जाती है। एक स्थिति ऎसी आती है जब नशेड़ी बिल्कुल पंगु सा हो जाता है।-डॉ. आर.आर. सुथार, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा

करेंगे पड़ताल
स्मैक का नशा युवा पीढ़ी के लिए घातक है। फिलवक्त ऎसा कोई मामला जानकारी में नहीं आया है। पुलिस की ओर से संसाधनों के साथ पूरी निगरानी रखी जा रही है। पड़ताल की जाएगी। अगर ऎसा कोई मामला पकड़ा गया तो एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करेंगे।
-रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक

फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने दे दी अस्मत

फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने दे दी अस्मत

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों की "कैटरीना कैफ"ट्यूलिप सिंह उर्फ पूनम सिंह कथित रूप से कास्टिंग काउच का शिकार हुई है। पूनम सिंह ने एक समाचार पत्र से बातचीत में यह खुलासा किया है। पूनम ने बताया कि गुजरात के एक बिजनेस मैन से उसके शारीरिक संबंध थे। उसका दो बार गर्भपात भी हो चुका है। पूनम के मुताबिक जिस बिजनेसमैन के साथ उसके शारीरिक संबंध थे उसने दो फिल्मों में पैसा लगाया था।

पूनम के मुताबिक बिजनेस मैन ने जब यूनिट की अन्य लड़कियां लाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद बिजनेसमैन ने फिल्म में पैसा लगाने से मना कर दिया। अब वह उसे झूठे केस में फंसा रहा है। पूनम सिंह और उसके लिव इन पार्टनर रमन नायर पर अहमदाबाद के केके ज्वैलर्स के मालिक को 2.5 करोड़ का चूना लगाने का आरोप है। दोनों के खिलाफ पिछले महीने केस दर्ज किया गया था। दोनों ने ज्वैलर से 2.5 करोड़ का सोना और डायमंड खरीदे थे लेकिन पैसे नहीं चुकाए। दोनों ने ज्वैलर को फर्जी चेक पकाड़ाया था। गुजरात पुलिस पूनम को काफी समय से तलाश कर रही है। वह फिलहाल फरार है।

मुंबई के ओशिवारा इलाके में रहने वाली पूनम ने बताया कि अहमदाबाद के व्यापारी ने उसके और उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया है। पूनम को डर है कि व्यापारी उसकी हत्या करवा सकता है। पूनम ने आरोप लगाया कि व्यापारी उससे कंपनी का ब्लैंक चेक देने का दबाव बना रहा है। पूनम ने कहा कि वह अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करना चाहती है।

पति रात को घर में घुसा,किया बीवी से रेप

पति रात को घर में घुसा,किया बीवी से रेप

इंदौर। इंदौर में एक पति को पत्नी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इंदौर का यह पहला मामला है जब पत्नी ने पति के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई और पति को गिरफ्तार कर लिया। परदेशीपुरा के सीएसपी देवेन्द्र पीएस राजपूत ने बताया कि 30 साल की रेशमा(बदला हुआ नाम) के साथ उसके पति ने शुक्रवार और शनिवार को बिना मर्जी के सेक्स किया।

पीडिता नंद नगर में अपनी बेटी के साथ रहती है। बकौल रेशमा उसका पति रमेश यादव रात को 1.30 बजे घर में घुसा और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीडिता परेदेशीपुरा पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। रेशमा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीएसी की धारा 377 के तहत पति को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी ने बताया कि रमेश यादव की दूसरी पत्नी भी है। पांच साल पहले रमेश और रेशमा की शादी हुई थी।

पांच साल के बाद दोनों अलग हो गए। रमेश अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है। जांच के दौरान पता चला कि रेशमा ने रेप के वक्त इसलिए शोर नहीं मचाया क्योंकि उसे बेटी के जागने का डर था। अगर बेटी जाग जाती तो उस पर गलत असर पड़ता। साइक्रेटिस्ट पाली रस्तोगी ने कहा कि यह समझना कठिन है क्योंकि रमेश अपनी दूसरी बीवी के साथ रह रहा था। अगर उसने जबरन सेक्स संबंध बनाए हैं तो यह रेप की श्रेणी में आता है।

कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाये देखी



--   अधिकारियो को व्यवस्थाये सुधारने के निर्देश दिए 

जैसलमेर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज विभिन्न विभाग के अधिकारियो के साथ शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाए देखी .उन्होंने शहर का पैदल भ्रमण कर गदिसर चौराहे से किले तक सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया साथ ही शहर में चल रहे विकास कार्यो को भी देखा .मंगलवार को जिला कलेक्टर सूचि त्यागी .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई .नगर परिषद् आयुक्त राम किशोर माहेश्वरी सहित जिले के विभिन्न विभागों आर यु डी पी के अधिकारी भी भ्रमण में शामिल थे .इन्होने सबसे पहले गर्ल्स स्कूल के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा तथा कार्य गति को बढाने के निर्देश समबन्धित अधिकारियो को दिए इसके बाद गदिसर चौराहे से आसानी रोड गोपा चौक तक की व्यव्ष्ठाओ कप देखा साथ ही यातायात व्यवस्था को भी देखा.इस दौरान इस दल ने किले तक पैदल मार्च कर व्यस्थाओ को परखा .

सोमवार, 25 जून 2012

श्रीनगर में 'कर्फ्यू' का विरोध करने पर पब्लिक और पुलिस में भिड़ंत

श्रीनगर. श्रीनगर की ऐतिहासिक दो सौ बरस पुरानी पीर दस्तगीर साहिब दरगाह में सोमवार को जबर्दस्त आग लग गई। आग से दरगाह को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन 11वीं शताब्दी के मुस्लिम संत दस्तगीर साहिब के अवशेष पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन आग के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।PHOTOS : श्रीनगर में 'कर्फ्यू' का विरोध करने पर पब्लिक और पुलिस में भिड़ंत 

श्रीनगर के खानयार इलाके के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची। हालांकि, फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि लोगों ने ही उनके कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया और उनकी गाड़ियां वगैरह तोड़ दीं।


दरगाह में आग लगने से नाराज लोगों ने आसपास से गुजर रहे वाहनों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी। लेकिन इससे हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ गए और कर्फ्यू जैसे हालात से नाराज लोग सुरक्षा बलों से ही भिड़ गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां बरसाईं। इस दौरान 24 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। राज्‍य सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जम्‍मू व कश्‍मीर के कुछ अलगाववादी संगठनों ने विरोध जताते हुए मंगलवार को बंद का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍लाह ने भी पीर दस्तगीर साहिब दरगाह के खाक होने पर दुख जताते हुए कहा कि वक्‍फ बोर्ड दरगाह का जल्‍दी से जल्‍दी निर्माण करवाएगा।

कराची के कंट्रोल रूम में बैठकर भारत में फैला रहा था तबाही!

नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुलिस के हत्थे चढ़े मुंबई हमले के आरोपी सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जुंदल ने पूछताछ में माना है कि है उसकी 26/11 के हमले में अहम भूमिका थी। पुलिस से पूछताछ में उसने माना है कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी के साथ उसने काम किया था। सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जुंदल ने यह भी माना है कि मुंबई हमले के समय वह कराची में लश्कर के कंट्रोल रूम में मौजूद था और हमले को अंजाम दे रहे आतंकियों को निर्देश दे रहा था। कोर्ट ने जबीउद्दीन को पांच जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
 
महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले इस आतंकी का पूरा नाम सईद जबीउद्दीन उर्फ जबी अंसारी है। यह मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का आरोपी है। इस पर कसाब को हिन्दी सिखाने का भी आरोप है। इसे हथियारों का सौदागर भी बताया जाता है। इसके हथियार पूरे देश में सप्‍लाई किए जाते थे। जब पुलिस इसके पीछे पड़ी तो यह बांग्लादेश भाग गया था।

इस पर भारतीय लोगों को पाकिस्तान आतंकी ट्रेनिंग के लिए भेजने का आरोप भी है। जानकारी के मुताबिक, इसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया था।
बताते चलें कि मुंबई हमले के दौरान वह पाकिस्तान में था। उस समय वह मुंबई में मौजूद कसाब और उनके साथियों को निर्देश दे रहा था। उसने पाकिस्तान में बैठकर ही मुंबई हमलेकी पूरी तैयारी की थी।

गौरतलब है कि 26/11 के अलावा इसकी कई और आतंकवादी वारदातों में तलाश थी। फरवरी 2010 में पुणे की जर्मन बेकरी में हुए ब्लास्ट में भी वह आरोपी है। इस धमाके में 11 लोग मारे गए थे और 59 लोग घायल हुए थे। सितंबर 2010 में दिल्ली की जामा मस्जिद के पास बम प्लांट करने के मामले में भी उसका नाम आया था।

मई 2006 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 10 एके 47 राइफलें बरामद हुईं थी, हमजा का नाम इस मामले में भी आया था। 2002 के गुजरात दंगों के बाद प्रतिबंधित सिमी ने उसका ब्रेन वाश कर दिया और यह वर्ष 2005 से लश्कर ए तैयबा का चहेता बन गया।

इसने बीड में आईटीआई से प्रशिक्षण लिया था। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जबीउद्दीन के मामले का अध्ययन करने के लिए बहुत से गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ की थी जिसमें पता चला कि वह पाकिस्तान के कराची और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी शिविरों में है तथा वह महाराष्ट्र में हमले करने की आतंकी समूह की योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

बच्ची से बलात्कार का प्रयास करने के आरोपी को 7 साल की सजा

मां-बाप खेत में गए थे पीछे आरोपी ने घर में घुस कर 8 वर्षीय बालिका के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया 
जोधपुर।
डिस्ट्रिक कोर्ट में एक मासूम के साथ ज्यादती का प्रयास करने के आरोपी को 7 वर्ष के कठोर कारावास तथा 1 हजार के जुर्माना की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला सुश्री अनुराधा शर्मा ने यह सजा सुनाई है। मामले के अनुसार बिलाड़ा तहसील के तहत हर्ष गांव निवासी मनोहरी देवी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर 2011 को पति पत्नी दोनों खेत गए हुए थे। उसकी 8 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। दोपहर में आरोपी सुमेर उर्फ सूर्यप्रकाश उसके घर में घुस गया व आरोपी ने बच्ची के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया तो बच्ची चिल्लाई तब बच्ची के चाचा दौड़ कर घर में आए तथा आरोपी को घर से भगाया। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उस पर मुकदमा चलाया।

बिशनाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया
भंवरी मामले के प्रमुख आरोपी बिशनाराम विश्नोई को महामंदिर पुलिस थाने से संबंधित एक जमीन के मामले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच निचली अदालत में पेश किया गया। इस दौरान जहां मिर्धा सर्किल की ओर से यातायात बंद कर दिया गया वहीं एसबीआई की तरफ भी बेरिकेट्स लगा दिए गए। गौरतलब है कि 14 जून को जिला अदालत में पेशी के दौरान उसकी गैंग के साथियों ने कोर्ट में फायरिंग कर उसके साथ आए कैलाश जाखड़ को छुड़ा लिया था। बिशनाराम के खिलाफ 40 से अधिक मामले लंबित हैं।