जैसलमेर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज विभिन्न विभाग के अधिकारियो के साथ शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाए देखी .उन्होंने शहर का पैदल भ्रमण कर गदिसर चौराहे से किले तक सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया साथ ही शहर में चल रहे विकास कार्यो को भी देखा .मंगलवार को जिला कलेक्टर सूचि त्यागी .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई .नगर परिषद् आयुक्त राम किशोर माहेश्वरी सहित जिले के विभिन्न विभागों आर यु डी पी के अधिकारी भी भ्रमण में शामिल थे .इन्होने सबसे पहले गर्ल्स स्कूल के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा तथा कार्य गति को बढाने के निर्देश समबन्धित अधिकारियो को दिए इसके बाद गदिसर चौराहे से आसानी रोड गोपा चौक तक की व्यव्ष्ठाओ कप देखा साथ ही यातायात व्यवस्था को भी देखा.इस दौरान इस दल ने किले तक पैदल मार्च कर व्यस्थाओ को परखा .
मंगलवार, 26 जून 2012
कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने शहरी क्षेत्र की व्यवस्थाये देखी
जैसलमेर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आज विभिन्न विभाग के अधिकारियो के साथ शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाए देखी .उन्होंने शहर का पैदल भ्रमण कर गदिसर चौराहे से किले तक सफाई और अतिक्रमण का जायजा लिया साथ ही शहर में चल रहे विकास कार्यो को भी देखा .मंगलवार को जिला कलेक्टर सूचि त्यागी .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई .नगर परिषद् आयुक्त राम किशोर माहेश्वरी सहित जिले के विभिन्न विभागों आर यु डी पी के अधिकारी भी भ्रमण में शामिल थे .इन्होने सबसे पहले गर्ल्स स्कूल के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा तथा कार्य गति को बढाने के निर्देश समबन्धित अधिकारियो को दिए इसके बाद गदिसर चौराहे से आसानी रोड गोपा चौक तक की व्यव्ष्ठाओ कप देखा साथ ही यातायात व्यवस्था को भी देखा.इस दौरान इस दल ने किले तक पैदल मार्च कर व्यस्थाओ को परखा .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें